तबादलों के बाद डीपीसी हुई तो फिर खाली रह जाएंगे शिक्षकों के पद

भरतपुर. करीब 10 साल बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले करने के राज्य सरकार के फैसले से शिक्षकों में खुशी है। इसके साथ ही दूसरी समस्या भी है कि अभी तक डीपीसी नहीं की गई है। ऐसे में अगर तबादलों के बाद डीपीसी होती है तो पदोन्नत शिक्षकों के संबंधित स्कूलों से जाने के बाद फिर पद खाली रह जाएंगे। भरतपुर समेत छह जिलों में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव होने की वजह से सरकार ने अब 15 सितंबर तक तबादलों को छूट देने का निर्णय लिया है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों की मांग को देखते हुए शिक्षा विभाग ने तबादले करने की पूरी तैयारी कर ली है। ज्ञात रहे कि शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी की ओर से इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें बताया कि 18 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तृतीय श्रेणी शिक्षक 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। ऑफलाइन आवेदन किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

नेताओं के यहां तबादला अर्जी का दरबार

जिले में ज्यादातर विधायक व मंत्रियों के क्षेत्र में आने की सूचना मिलते ही उनके यहां तबादला कराने के इच्छुक शिक्षक आ जाते हैं। हालांकि बड़ी परेशानी यह भी है कि ज्यादातर विधायकों के रिश्तेदार जिला परिषद् सदस्य व पंचायत समिति सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए नेताओं का ध्यान भी चुनाव पर है। ऐसे में तबादला अर्जी लेकर आ रहे शिक्षकों को भी सिफारिश में परेशानी आ रही है। बताते हैं कि अंदरुनी बात यह भी है कि इस बार तय किया गया है कि जिस क्षेत्र में शिक्षक तबादला कराना चाहता है वहां के विधायक की डिजायर जरूर मांगी जा रही है। हालांकि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में ऐसा नहीं है, लेकिन डिजायर को ही तबादला की स्वीकृति के रूप में देखा जा रहा है। इसलिए भी शिक्षक जनप्रतिनिधियों के यहां चक्कर ज्यादा काट रहे हैं।

इनका कहना है

-पौने दो साल पहले मिडिल स्कूल से सेकंडरी में स्कूल क्रमोन्नत हुए थे। नियम अनुसार प्रारंभिक शिक्षा के कर्मचारी माध्यम में नहीं जाते हैं। उन्हें वापस से पुराने वाले प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों को अधिशेष मान लेते हैं, उनको प्रारंभिक के दूसरे विद्यालय दिए जाते हैं। अभी तक उनको काउंसलिंग के जरिए दूसरे विद्यालय आवंटित नहीं किए गए। इसी बीच तबादले खोल दिए। जितने भी स्थान होंगे, उनको बाहर जाना पड़ेगा। इनमें काफी महिला शिक्षक भी हैं। डीपीसी अभी तक नहीं की गई है। डीपीसी करने के बाद फिर से पद खाली होंगे। इससे शिक्षा कार्य और बाधित होगा।

पवन शर्मा

प्रदेश संयुक्त सचिव शिक्षक संघ शेखावत



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/then-the-posts-of-teachers-will-remain-vacant-7017696/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख