भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दंपती व छह माह के बच्चे की हादसे में मौत

रूपवास (भरतपुर)। कस्बे में भरतपुर-धौलपुर मार्ग स्थित बाइपास पर रविवार शाम भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती व छह माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार कार से हुआ। दुर्घटना के समय बाइक कुछ दूरी तक घसीटते हुए चली गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार का बंपर व बोनट टूट गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर रूपवास अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल था और लोग उन्हें सांत्वना दे रहे थे।

पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में बबलू (26) पुत्र कमल सिंह, पत्नी आरती (24) एवं छह माह का पुत्र कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बबलू अपनी ससुराल मोतीराम का नगला थाना सैंपऊ जिला धौलपुर से शाम को करीब चार बजे बाइक से पत्नी आरती व पुत्र कार्तिक के साथ गांव बंदरौली थाना फतेहपुर सीकरी जिला आगरा लौट रहा था। यहां कस्बे के पास भरतपुर-धौलपुर बाइपास मार्ग पर भरतपुर की की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी।

दुर्घटना के बाद बाइक बंपर से कुछ दूरी तक घसीटतेह हुए चली गई। हादसे के बाद कार सवार मौके से भाग निकले। घटना देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवारों को रूपवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंच गए और मौत की खबर सुनकर माहौल गमगीन हो गया।

जिस पर लोगों ने उन्हें ढांढ़स बंधाया। एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक बबलू के पिता कमल सिंह ने मामला दर्ज करया। इसमें बताया कि उसका पुत्र बबलू अपनी पत्नी आरती व पुत्र कार्तिक के साथ ससुराल से वापस गांव बंदरोली आ रहा था। भरतपुर की ओर से तेज गति से लहराती हुई आ रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

त्योहार मनाकर वापस घर लौट रहा था परिवार
बताया जा रहा है कि बबलू अपनी पत्नी व छोटे पुत्र को लेकर बाइक से धौलपुर के गांव मोतीराम का नगला अपनी ससुराली रखाबंधन के त्योहार पर गया था। आरती अपने भाई को राखी बांध और परिजनों से मिलकर तीनों शाम को वापस हाइवे से घर लौट रहे थे। यहां कस्बे के पास रास्ते में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और त्योहार का दिन गम में बदल गया।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/road-accident-in-bharatpur-1-7023885/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख