रीट परीक्षा: दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते मुन्ना भाई पकड़ा

भरतपुर. रूपवास कस्बे में रीट परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक के संदेह होने पर पहुंची पुलिस की जांच करने पर एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है। पकड़ा आरोपी धौलपुर जिले का निवासी है। वह सवाईमाधोपुर जिले के मूल परीक्षार्थी के स्थान पर पेपर देने आया था। एक घंटे में पेपर कर लेने पर केन्द्राधीक्षक को उस पर शक हुआ, जिससे भेद खुल गया।

थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया कि कस्बे के नवीन शिक्षण संस्थान में रीट के परीक्षा केन्द्र पर द्वितीय पारी की परीक्षा का 2 बजकर 30 मिनट से आयोजन हुआ। परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक प्रधानाचार्य महेश बाबू को एक घंटे में ही पेपर कर लेने के बाद आराम से बैठे हुए परीक्षार्थी पर संदेह हुआ। जिस पर केन्द्राधीक्षक ने परीक्षार्थी से उसके पास मौजूद दस्तावेजों का निरीक्षण किया। जिस पर उसका संदेह बढ़ गया। शक गहराने पर केन्द्राधीक्षक ने इसकी जानकारी सीबीईओ सुरेश परमार को दी। जिन्हौने इसके बारे में उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा व थानाधिकारी भोजाराम को अवगत करवाया। जिस पर थानाधिकारी जाप्ते के साथ परीक्षा केन्द्र पर पहुंच गए। पुलिस ने सख्ती से परीक्षार्थी से पूछताछ की। जिस पर उसने अपना नाम गुड्डू गुर्जर पुत्र कमलसिंह निवासी बिछिया थाना धौलपुर होना बताया। फर्जी परीक्षार्थी गुड्डू संतोष पुत्र जगरूप गुर्जर निवासी श्यामोली मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जिस पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर पुलिस थाने पर ले आई। जहां मामला दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।


एसओजी जयपुर की सूचना पर देर रात पकड़ा एक आरोपी

भरतपुर. एसओजी जयपुर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार रात रीट परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने की सूचना एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर टीम को सुपुर्द किया है। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार ने बताया कि एसओजी जयपुर से सूचना मिली कि एक शख्स रीट परीक्षा का पेपर उपलब्ध का झांसा दे रहा है। जिस पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई कर देर रात आरोपी प्रमोद कुमार पुत्र डूंगर सिंह लोधा निवासी भैंसीना थाना कोतवाली जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को एसओजी जयपुर टीम के सुपुर्द कर दिया।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/reet-exam-munna-bhai-caught-giving-exam-instead-of-second-7090594/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख