जाम में फंसी प्रसूता, सड़क पर हुई डिलेवरी

भरतपुर. भुसावर कस्बे में भुसावर-हिंडौन सड़क मार्ग पर पथकर नाके पर कुछ ग्रामीणों ने अधिक कर राशि वसूलने के विरोध में जाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि एक ट्रेक्टर चालक और नाके पर बैठे व्यक्ति के बीच पथकर टैक्स को लेकर विवाद हो गया। नाके पर बैठे व्यक्तियों ने पशुओं का चारा ले जा रहे युवक की लाठी डंडों से मारपीट कर दी। घटना की सूचना ग्रामीण व पीडि़त युवक के परिजनों ने नाके पर जाम विरोध जताया। उधर, जाम के दौरान एक प्रसूता फंस गई और तबीयत बिगडऩे पर उसकी सड़क पर ही डिलेवरी हो गई। बाद में जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया है।


गौरतलब रहे कि भुसावर नगर पालिका खनिज सामग्री लेकर जाने वाले वाहनों से पथकर वसलूती है। जिसके लिए नगर पालिका ठेका दे रखा है। आरोप है कि नवीन ठेकेदार के लोग मनमर्जी से अधिक पथकर वसूल रहे हैं। इसमें दूसरे वाहनों से भी पथकर ले रहे हैं। जबकि यह ठेका केवल खनिज सामग्री के लिए है। गुरुवार को कारवान निवासी युवक सुरेश पशुओं का चारा लेकर भुसावर की तरफ जा रहा था। यहां पथकर नाके पर उसे रोक लिया और कर मांगा। सुरेश ने बताया की पशुओं के चारे पर कोई टैक्स नहीं दिया जाता। इस पर नाके पर बैठे लोगों से विवाद हो गया। आरोप है कि नाके वालों ने उससे 900 रुपए मांगे, जिस पर उसने मना कर दिया। इसको लेकर आपस में झगड़ा हो गया। नाके पर बैठे लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद उसने गांव में लोगों को बताया। जिस पर ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंच गए और विरोध जताते हुए जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच समझाइश कर मामला शांत कराया। ग्रामीण ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।


अस्पताल से दिखाकर लौट रही थी प्रसूता

उधर, जाम के दौरान एक प्रसूता फंस गई और उसकी तबीयत बिगड़ गई। प्रसूता ने बाद में सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया। मौके पर मौके लोगों ने जच्चा-बच्चा को बाद में अस्पताल भिजवाया। फिलहाल दोनों की हालत सही बताई जा रही है। गांव गोविंदपुरा गांव निवासी पिंकी अपनी देवरानी के साथ अस्पताल में दिखाने जा रही थी। अस्पताल में पिंकी को कहा कि अभी प्रसव में समय है। जिस पर पिंकी अपनी देवरानी के साथ अस्पताल से निकली लेकिन कोई साधन नहीं होने पर पैदल चल दी। यहां रास्ते में नाके के पास जाम लगने पर दोनों फंस गई। अचानक प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई औ वह सड़क पर बैठ गई। इतने में निठार निवाीस शिक्षक चित्रलेखा वहां से निकल रही थी, उसने हालत देख वह रुक गई और उसे संभाला। लोगों से मदद लेकर शिक्षक ने प्रसूता की डिलेवरी कराई। बाद में लोगों ने जच्चा-बच्चा को अस्पताल भिजवाया।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/maternity-stuck-in-jam-delivery-on-road-7098213/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख