रेलवे लाइन के पास खड़ी ट्रॉलियों से नहीं दिखी ट्रेन, फुटेज आया सामने !

भरतपुर. नदबई कस्बे के बंद पड़े खांगरी फाटक पर सोमवार सुबह छात्रावास से विद्यालय पढऩे के लिए जाते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आने से हुई राजकीय आवासीय छात्रावास की दो छात्राओं की मौत के मामले में संबंधित हॉस्टल प्रशासन एवं विभाग के आला अधिकारियों द्वारा बताई बातों के अगले ही दिन मंगलवार को घटना के समय की लगभग 8 मिनट का वायरल सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में केवल दोनों छात्राएं प्रतिबंधित क्षेत्र रेलवे लाइन को पार कर जाती हुई दिखाई दे रही हैं। जबकि उनके साथ संबंधित छात्रावास प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद नहीं है। साथ ही रेलवे लाइन के समीप खड़े हुए बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन प्रतिबंधित होने के बाद भी रोजाना खड़े रहते हैं जो कि घटना के समय उक्त स्थान पर खड़े हुए थे। जिनके कारण ही छात्राएं पटरी पर आने वाली ट्रेन का आभास नहीं कर पाई और हादसे का शिकार हो गई। सवाल यह उठता है कि इस हादसे के लिए संबंधित प्रशासन किसे दोषी मानकर कार्रवाई करता है।


कस्बे में चारों तरफ खड़े रहते हैं बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली

कस्बे के चारों तरफ रोड पर खड़े हुए बजरी से भरे हुए ट्रेक्टर ट्रॉली प्रतिबंधित खनन की बात को मुंह चिढ़ाते हुए नजर आते हैं। अगर घटना के समय मौजूद कारणों की बात की जाए तो मृतक दोनों छात्राओं द्वारा की गई जल्दबाजी में लापरवाही के साथ ही संबंधित छात्रावास प्रशासन के साथ ही सबसे महत्वपूर्ण है कस्बे के चारों तरफ रोड़ पर रोजाना आकर खड़े होने वाले बजरी से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली जब सरकार द्वारा बजरी खनन को अवैध एवं प्रतिबंधित घोषित किया जा चुका है तो रोजाना हर सड़क चौराहे पर खड़े बजरी से भरी ट्रॉली कहां से आ रही हैं। मंगलवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी साहब सिंह वर्मा के आदेश अनुसार तीन सदस्यीय जांच कमेटी के प्रमुख सहाब सिंह देशवाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना से संबंधित सभी पहलुओं की जांच देर शाम तक की जा रही थी। संबंधित टीम द्वारा छात्रावास से संबंधित सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करने के साथ ही छात्रावास कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ की गई।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/train-was-not-visible-from-the-trolleys-parked-near-the-railway-line-7080886/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख