सैन्यकर्मी समेत कई के साथ की ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने दबोचा

भरतपुर. कैथवाडा थाना पुलिस ने बुधवार को ऑनलाइन सामान बेचने का विज्ञापन देकर ठगी करने के मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। कब्जे से एक बाइक भी जब्त की है। उसके मोबाइल से फर्जी तरीके से गए सामान की फोटो और अन्य कागजात मिले। आरोपी दो सैन्य कर्मियों को झांसा देकर सामान बेच चुका है।


थानाधिकारी राम नरेश मीणा ने बताया कि ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। बुधवार को एएसआई विश्वामित्र के नेतृत्व में पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति कैथवाडा की तरफ से बाइक पर आ रहा है जो कि ऑनलाइन ठगी का काम करता है। सूचना पर थाने के सामने नाकाबंदी की गई तो एक व्यक्ति बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया जो कि पुलिस को देखकर भागने लगा इस पर पुलिस ने उसे भाग कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सप्पी पुत्र लल्लू मेव निवासी लाडलाका थाना कामां होना बताया। उस व्यक्ति से जब बाइक के बारे में पूछताछ की गई तो उसने कागजात नहीं मिले। इसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब में एक मोबाइल मिला। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह मोबाइल उसने किसी अनजान आदमी से खरीदा है तथा उसके अंदर सिम भी उसके नाम पर नहीं है। इस पर उसके मोबाइल की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि उसकी व्हाट्सएप डीपी पर सेना के जवान की फोटो तथा मोबाइल के अंदर फर्नीचर, टेबल, कुर्सी, आईफोन, मोबाइल फोन, कूलर फ्रिज, वाशिंग मशीन, साइकिल, स्कूटी, वीडियो कैमरा के फोटो मिले। इसके अलावा अनिल कुमार नाम से पैन कार्ड की फोटो दुधमल भगवान महाराष्ट्र के नाम से आधार कार्ड की फोटो, लैपटॉप बेचने की फोटो तथा उससे संबंधित चैटिंग मिली। इसके अलावा सचिन श्रीवास्तव तथा चंदन सिंह नामक दो सेना के जवानों से पैसे ट्रांसफर करने के साक्ष्य एवं अन्य कई सामान बेचकर फर्जकारी कर पैसे डलवाने की चैटिंग पाई गई। इस पर उक्त व्यक्ति से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह विभिन्न लोगों से ऑनलाइन सामान की डिलीवरी के बहाने ठगी करने का कार्य करता है।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/online-fraud-with-many-including-military-personnel-police-caught-7096358/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख