अब बैडमिंटन में भी लोहागढ़ का नाम रोशन कर सकेंगे खिलाड़ी

भरतपुर. अब लोहागढ़ के खिलाड़ी बैडमिंटन में भी नाम रोशन कर सकेंगे। जिला क्लब संस्थान के परिसर के बैडमिंटन हॉल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दो बुडन पीवीसी मैटिंग कोर्टों का लोकार्पण जिला कलक्टर एवं जिला क्लब संस्थान के अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में रविवार को किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार के मध्य मैत्री मैच खेला गया।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण से क्षेत्रीय खिलाडिय़ों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धा के मानकों के अनुसार खेलने का मौका मिलेगा। इससे भरतपुर जिले का नाम राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन होगा। उन्होंने खिलाडिय़ों से आग्रह किया कि वे खेलने के साथ ही इस धरोहर के रख-रखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने भरतपुर जिला क्लब संस्थान में स्क्वैश कोर्ट के आधुनिकीकरण एवं पुनर्निमाण के लिए 10 लाख रुपए की सहयोग राशि नगर विकास न्यास के माध्यम से स्वीकृत करने की घोषणा की। इसके साथ ही अन्य विकास कार्यों के लिए भी उन्होंने शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला क्लब संस्थान के सचिव एवं उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन संस्थान के खेल सचिव भानुप्रताप ने करते हुए कहा कि जिला क्लब संस्थान की स्थापना के जनवरी 2022 में 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस पर संस्था के सदस्यों की ओर से शताब्दी वर्ष मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि संस्थान में वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर के दो बैडमिंटन कोर्ट एवं दो टेनिस कोर्ट, एक स्क्वैश कोर्ट, एक टेबिल टेनिस कक्ष, एक शतरंज कक्ष, वातानुकूलित अत्याधुनिक मशीनों से युक्त जिम, 100 वर्ष पुराना इंग्लिश बिलियर्ड खेल की सुविधा उपलब्ध है जो सदस्यों को वार्षिक सदस्यता ग्रहण करने पर उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त कमलराम मीणा, डीआईजी स्टाम्प उत्तम सिंह मदेरणा, डॉ. पदमेश शर्मा, डॉ. हेमेन्द्र राजोरिया, दीपक गुप्ता, पूर्व पार्षद प्रेमपाल सिंह, प्रवीण फौजदार, आलोक सिंघल, विवेक गोयल, भानुप्रताप शर्मा, अंशुल सिंघल, डॉ. मनीष शर्मा, बलवीर सिंह, डॉ. जगवीर सिंह, सुधीर गुप्ता, डॉ. कुमार गौरव, सुनील अग्रवाल, मोहनलाल, नेम सिंह आदि उपस्थित थे।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/now-players-will-be-able-to-illuminate-the-name-of-lohagarh-in-badmint-7079913/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख