जामताड़ा के बाद मेवात ऑनलाइन ठगी का बना नया हॉट स्पॉट

भरतपुर. जिले के मेवात इलाके में बढ़ती साइबर अपराध घटनाओं को लेकर बुधवार को जयपुर एसओजी के डीआइजी डॉ.शरद कविराज कामां पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी में जामताड़ा के बाद देश में मेवात को ठगी की वारदात का हॉट स्पॉट गढ़ के रूप में चिह्नित किया है। मेवात क्षेत्र का कुछ हिस्सा राजस्थान, हरियाणा तथा उत्तरप्रदेश से जुड़ा है। इसको लेकर संयुक्त टीमों का गठन किया गया है। बढ़ते इस अपराध पर रोक के लिए जरुरी ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान उनके साथ एसपी देवेंद्र विश्नोई समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीआइजी ने पहाड़ी व जुरहरा थाने का भी जायजा लिया।
डीआइजी डॉ. कविराज ने कहा कि मेवात इलाके में साइबर क्राइम को रोकने में जो भी पुलिस के समक्ष समस्याएं आ रही हैं उनके बारे में जानकारी की जा रही है। साथ ही साइबर अपराध को रोकने के लिए मजबूत कदम उठाने को लेकर योजना बना रहे हैं। साइबर क्राइम पर लगात लगाने के लिए भरतपुर पुलिस जल्द ही प्रभावी कदम उठाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही जिले में साइबर क्राइम को रोकने के लिए यहां साइबर थाना स्थापित किया जाएगा। पुलिस के लिए जो भी तकनीकी समस्या आ रही है उसे जल्द दूर किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ डीग एएसपी बुगलाल मीणा, कामां सीओ प्रदीप यादव, थाना प्रभारी दौलत सिंह, कैथवाडा थाना प्रभारी रामनरेश मीणा, पहाड़ी थाना प्रभारी हरनारायाण मीण, आदि मौजूद थे।


प्रदेश की हो रही बदनामी

डीआइजी ने कहा कि दौरे का मूल उद्देश्य धरातल पर चीजों का समझना है। उन्होंने कहा कि राजस्थान कभी भी अपराध के लिए नहीं जाना जाता था। वर्तमान में साइबर अपराध राज्य के लिए नई बदनामी है। इस पूरे मिशन में एसओजी नोडल की भूमिका में है और अब ठोस कदम उठाए जाएंगे।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/after-jamtara-mewat-becomes-a-new-hot-spot-of-online-fraud-7096348/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख