बजरी माफिया ने पुलिसकर्मियों पर की फायरिंग, पुलिस की जीप को मारी टक्कर

रूपवास (भरतपुर)। धौलपुर-रूपवास मार्ग पर घाटौली बॉर्डर पर बुधवार सुबह नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों पर भरतपुर की ओर से चंबल की बजरी खाली कर वापस आ रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली सवार बजरी माफिया ने फायरिंग कर दी। सड़क किनारे खड़ी पुलिस जीप को भी ट्रेक्टर टक्कर मारते हुए भाग निकले। इसमें गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार बजरी परिवहन को रोकने के लिए घाटौली पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान धौलपुर-भरतपुर मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। अलसुबह भरतपुर की ओर बजरी खाली कर ट्रेक्टर-ट्रॉली सवार धौलपुर जा रहे थे। जिस पर नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों ने सड़क पर लगाए गए कांटों को खीचकर ट्रेक्टरों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन चार ट्रेक्टर निकल गए।

पुलिस ने पीछे आ रहे दो ट्रेक्टर ट्रॉली को पकडऩे का प्रयास किया। लेकिन वह बेरीकेड्स को टक्कर मार नाकाबंदी से भाग निकले।वापस लौटे बजरी माफिया, मारी टक्करपुलिस द्वारा ट्रेक्टर ट्रॉली पकडऩे की कोशिश किए जाने की जानकारी मिलने पर नाकांबंदी तोड कर धौलपुर की ओर जाने वाले सभी बजरी माफिया यूपी की तरफ से घाटौली की ओर वापस आ गए। इन्होंने आते ही पुलिस जीप को टक्कर मार दी जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। जिस पर करीब आधा दर्जन ट्रेक्टरों पर आए बजरी माफिया ने पुलिस पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा फायर कर कर भाग निकले।

इनका कहना है
नाकाबंदी के दौरान भरतपुर की ओर से वापस भरतपुर जा रहे बजरी माफिया ने पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही जान से मारने की नीयत से करीब 8-9 फायर किए। घटना के पश्चात पुलिस को घटना स्थल से 315 बोर के दो कारतूसों के खाली खोके बरामद हुए। जिस पर घाटौली चौकी प्रभारी एएसआई पुष्पेन्द्र सिंह ने मामला दर्ज कराया है।
- भोजाराम, थाना प्रभारी रूपवास



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/gravel-mafia-firing-on-policemen-in-bharatpur-7145028/

Comments

Popular posts from this blog

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

बाइक समेत कुएं में जा गिरे ममेरे भाई, मौत