एनसीबी ने यूपी बॉर्डर से पकड़ी मादक पदार्थ की बड़ी खैप
भरतपुर. आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ऊंचा नगला के पास सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर जोधपुर एनसीबी टीम ने कार्रवाई एक केन्ट्रा गाड़ी से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है टीम ने दो जनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गाड़ी से करीब 3 से 4 क्विंटल से अधिक मात्रा में गांजा बरामद होना बताया जा रहा है। हालांकि, मामले में एनसीबी टीम कुछ भी बताने से कतरा रही है। एनसीबी टीम को इत्तला मिली कि आगरा की तरफ से एक वाहन में मादक पदार्थ लाया जा रहा है। जिस पर एनसीबी की टीम यहां आगरा रोड पर ऊंचा नगला बॉर्डर के पास पहुंच गई। यहां उसे एक संदिग्ध वाहन आता दिखा, जिसे एनसीबी टीम ने रोक लिया। जांच करने पर केन्ट्रा गाड़ी में नीचे की तरफ मादक पदार्थ गांजा मिला, जिस पर टीम ने गाड़ी को जब्त चालक व एक अन्य को हिरासत में ले लिया। पकड़ी गाड़ी को टीम सेवर पुलिस थाने ले गई, जहां रात तक कार्रवाई जारी थी।
भरतपुर का आज झुंझुनू से होगा पहला मुकाबला
भरतपुर. यहां भीलवाडा में हो रहे राजस्थान स्टेड वोमैन फुटबॉल चैम्पियनशिप में सोमवार को भरतपुर की टीम का पहला मुकाबला झुंझूनू की टीम से होगा। प्रतियोगिता में 26 से 28 अक्टूबर तक आयोजित होगी। जिसमें दिन-रात मैच के आयोजन होंगे। इसी प्रतियोगिता के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले मुकाबले के लिए भी खिलाडिय़ों का चयन होगा। इसमें सलेक्शन के चेयरमैन अरविंद पाल सिंह, कमेटी के सदस्य कृपाल सिंह ठेंनुआ, डॉ.सुधा सिंह टूर्नामेंट में उपस्थित रहेंगे। इससे पहले टीम के भीलवाडा रवाना होने पर यहां मैदान पर जीत की कामना करते हुए खिलाडिय़ों का स्वागत किया गया। इस मौके पर टीम की कप्तान पिंकी फौजदार, उप कप्तान पूजा सोगरवाल, दिव्यांशी, कामिनी, खुशी, दीक्षा, हेमलता, नेहा, रूबी, हर्षिता, करीन, हेमलता, ज्योति, अनुराधा, टीम प्रभारी कोच हीरेन्द्र सिंह, मैनेजर आदि मौजूद थे। भरतपुर की टीम में चार राष्ट्रीय स्तर और 8 स्टेट चैम्पियन टीम के खिलाड़ी शामिल हैं। अभी तक टूर्नामेंट में भरतपुर की टीम का दबदबा रहा है।
source https://www.patrika.com/bharatpur-news/ncb-caught-large-consignment-of-narcotics-from-up-border-7142128/
Comments
Post a Comment