प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ व जेईएन 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े

भरतपुर. भ्र्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने शुक्रवार शाम यहां मुखर्जीनगर कॉलोनी स्थित राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के कार्यालय में क्षेत्रीय अधिकारी एचआर कसाना को 35 हजार और जेईएन को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। रिश्वत पहाड़ी इलाके में बंद पड़ी खान के रिन्यूअल एनओजी जारी करने की एवज ली थी। बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय अधिकारी एनओसी देने के लिए कई दिनों से परिवादी को टकरा रहे थे। अचानक हुई कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के समय कार्यालय में गिने-चुने कर्मचारी ही मौजूद थे। एसीबी इससे पहले करीब चार माह पहले भी कार्रवाई कर चुकी है। उसमें क्षेत्रीय अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ था।

जयपुर एसीबी के एएसपी निरोत्तम वर्मा ने बताया कि भरतपुर निवासी त्रिलोकीनाथ शर्मा की पहाड़ी उपखण्ड की ग्राम पंचायत छपरा में खान है। जो बंद पड़ी थी। खान को पुन: चालू करने के लिए परिवादी शर्मा की ओर से करीब दो माह पहले राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय कार्यालय में रिन्यूअल एनओसी के लिए फाइल लगाई थी। जिस पर क्षेत्रीय अधिकारी एचआर कसाना लगातार परिवादी को टकरा रहे थे। बाद में अधिकारी की ओर से एनओसी के लिए रिश्वत की मांग की गई। जिसकी परिवादी ने जयपुर एसीबी मुख्यालय पर शिकायत की। क्षेत्रीय अधिकारी ने परिवादी को शाम के समय कार्यालय बुलाया। परिवादी शाम करीब साढ़े छह बजे कार्यालय पहुंचा और क्षेत्रीय अधिकारी कसाना को 35 हजार और मौजूद जेईएन राजेश सैन को 10 हजार रुपए दे दिए। मौका देख एसीबी ने कार्रवाई कर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।


मोबाइल चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर. अटलबंध थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार को किया है। पुलिस ने बताया कि पुष्पवाटिका निवासी भरोसी पुत्र जगनलाल ने गत 19 अप्रेल को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सैटेलाइट अस्पताल से उसके मोबाइल को चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था। प्रकरण की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी गिरीश पुत्र लेखराज कोली निवासी नमक कटरा को गिरफ्तार किया है।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/ro-and-jen-caught-taking-bribe-of-45-thousand-rupees-7193520/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख