बसपा के कुछ मुनीम समाज में मांगते फिरते हैं चंदा...

भरतपुर. नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी को लेकर बयान देकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। चूंकि जिले के नदबई व नगर से बसपा की टिकट पर ही विधायक चुने गए थे। बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे। मेयर ने कार्यक्रम में कहा कि राजस्थान में जो हमारी शक्ति है, राजनैतिक शक्ति है उसे छीनने के लिए बसपा के यहां पर कुछ मुनीम छोड़ दिए जाते हैं जो कि पूरे समाज में घूमते रहते हैं। कभी किसी के नाम पर पैसा दो तो कभी किसी के नाम पर पैसा दो, मेरी सभी से गुजारिश है मुझे यह बात कहनी तो नहीं चाहिए, क्योंकि इसे राजनीतिक मंच बनाना नहीं चाहता। याद रखिए यह विचाराधारा आप में से बहुत सारे लोगों की है। विकास के लिए पैसे के आवश्यकता होती है। पैसा खजाने में होता है। खजाने की पूंजी सरकार के पास होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर तुम सरकार नहीं बना सकते, सरकार में हिस्सेदारी तय नहीं कर सकते तो यही होगा कि लोगों को चुनाव जिताएं और वो बाद में कांग्रेस के दामन में आ जाएं। इस काम को बाद में करते हैं तो आप पहले ही कर दो। हमें इन्हें यहां प्रस्ताव पूर्वक बाहर फेंकना होगा। ताकि हमारा विकास हो, राजनीतिक सशक्तिकरण हो। बसपा नाम के कंटक को, जो हाथी उसे बड़ी विनम्रता के साथ में अम्बेडकर पार्क में बांधकर रखें। वह खुद ही खत्म हो जाएगा।

इधर, अभद्र टिप्पणी को लेकर महापौर के खिलाफ प्रदर्शन

भरतपुर. कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर कलक्ट्रेट के सामने कार्यकर्ताओं ने महापौर के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिला प्रभारी पार्षद मोतीसिंह ने कहा कि महापौर पहले भी कई बार इस तरह के बयान दे चुके हैं। इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से पार्टी के कार्यकर्ताओं से माफी मांगनी चाहिए। कार्यकर्ताओं ने ऐसा नहीं होने पर बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान महापौर का पुतला भी फूंका गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनूप कोरवाल, युवा नेता रामवीर जाटौलिया, एडवोकेट राजेन्द्र सोना, साीपी गौतम, जितेन्द्र कुमार, मोनू होडलिया, जीतेन्द्र कुमार मेहरा, पवन बंशीवाल, राजकुमार, अरविन्द, भूपेश और रविन्द्र मौजूद रहे।

इनका कहना है

-मेयर को भाषा पर संयम रखना चाहिए। किसी के भी बारे में कुछ भी बयान देने से पहले कुछ सोचना चाहिए। अगर बसपा सुप्रीमो राजस्थान में समर्थन नहीं देती तो सरकार नहीं बनती। इसलिए किसी भी दल या नेता को लेकर टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए। हमने समाज में हर वर्ग का साथ दिया है।
जोगिन्दर सिंह अवाना
विधायक नदबई


-मुझे नहीं लगता कि उन्होंने ऐसा कुछ गलत कहा है। उनसे बात हुई है। भरतपुर जिले के किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए उन्होंने ऐसा नहीं कहा है। वास्तव में इस पार्टी के कुछ लोग किसी न किसी के नाम इस तरह के गलत काम करते हैं। इससे छवि धूमिल होती है। मेयर ने बिल्कुल सही कहा है। इसमें किसी के लिए कुछ भी व्यक्तिगत नहीं कहा गया है।
वाजिब अली
विधायक नगर



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/some-accountants-of-bsp-roam-in-the-society-asking-for-donations-7200979/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख