ओवर टेक कर रुकवाया ट्रक, चालक को बांध बदमाश ले गए ट्रक

भरतपुऱ. कामां.जुरहरा का मार्ग पर जुरहा थाना इलाके में गांव पाई के निकट हथियारबंद बदमाशों ने एक ट्रक को रोककर उसके चालक के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया और उसे गांव नोनेरा स्थित गुडगावा कैनाल के समीप किरावता के जंगल में बंाध कर पटक गए। बदमाश ट्रक व नकदी, मोबाइल को भी लूट कर ले गए। वारदात को लेकर पीडि़त ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जुरहरा थाने में मामला दर्ज कराया है। वहीं, जुरहरा पुलिस को प्रारम्भिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

एएसआई मुकुट सिंह ने बताया कि हरियाणा के पलवल जिले के थाना मुड़कटी के गांव सौध निवासी रविंद्र कुमार पुत्र धर्मवीर जाट मंगलवार रात हरियाणा के सोहना से कोरियन प्लास्टिक वारदाना ट्रक में लादकर जिले के कस्बा डीग की ओर जा रहा था। यहां जुरहरा थाना के गांव पाई के निकट हथियारबन्द बदमाशों ने अपनी कार लगाकर चालक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। बादमाशों ने ट्रक व 1500 रुपए की नकदी, एटीएम कार्ड व मोबाइल लूट लिए और चालक को अपनी नीले रंग की कार में पटक कर गांव नोनेरा के निकट गुडगांवा कैनाल के किरावता के जंगल में पटक कर भाग गए। बुधवार सुबह घूमने जा रहे ग्रामीणों ने उसे देखा तो उसके हाथ-पैर खोलकर ग्राम पंचायत नौनेरा के सरपंच वीरेंद्र चौधरी के आवास पर ले गए। जहां पीडि़त ने आपबीती बताई। जिस पर पुलिस ने मौके पर पुलिस चालक को थाने ले गई, जहां उससे जानकारी ली। चालक रवि कुमार ने बताया कि वह ट्रक में संचित इन्टरप्राईजेज राजपुरा पंजाब से सामान भर कर अग्रवाल पैकेजिंग भरतपुर के लिए जा रहा था।


3 लाख की फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

रुदावल थाना क्षेत्र के गांव महलपुर चूरा निवासी पत्थर व्यवसायी शिशुपालसिंह परमार का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार सुबह क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि आरोपी रामवीर पुत्र बिजेन्द्र गुर्जर निवासी गुमट पुलिस चौकी के पास बाड़ी जिला धौलपुर एवं उसके साथियों ने २१ अक्टूबर को पत्थर व्यवसायी शिशुपालसिंह का अपहरण कर तीस लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। जिस पर थाना पुलिस ने पत्थर व्यवसायी को पड़ोसी जिले धौलपुर के सरमथुरा इलाके के डांग इलाके से मुक्त कराकर परिजनों के सुपुर्द किया था। पुलिस ने मामले में पहचान कर तीन आरोपी कैलाशी, हेमसिंह एवं सोना गुर्जर को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था।
रुदावल. फिरौती मामले में पकड़ा आरोपी।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/the-truck-stopped-by-overtaking-the-dam-crooks-took-the-truck-to-the-7189992/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख