बहन को लेने जा रहे सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत

भरतपुर. स्टेट मेगा हाइवे 45 पर गांव समराया के पास रविवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से सीआरपीएफ निरीक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। सीआरपीएफ की टुकड़ी की मौजूदगी में पैतृक गांव गांगरौली में सम्मान के साथ अंत्येष्टि हुई। थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि रविवार रात सूचना मिली कि गांव समराया पेट्रोल पंप के पास एक जने के साथ दुर्घटना हुई है। घायल मौके पर पड़ा है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी वैर पर ले गए पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गंगाराम शर्मा (58) पुत्र प्रभुदयाल निवासी गांगरौली थाना वैर हाल निवासी मकान नंबर 8 7 राजेंद्र नगर थाना मथुरागेट भरतपुर के रूप में हुई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। मृतक के पुत्र नरेश शर्मा ने बताया कि उनके पिताजी गंगाराम शर्मा प्लॉट के मुहूर्त करवाने को लेकर अपनी बहन को लेने गांव किशन बगभ जा रहे थे। जहां उनकी स्कूटी में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। शर्मा 117 बटालियन सीआरपीएफ श्रीनगर में तैनात थे जो छुट्टियों पर गांव आए हुए थे। वहीं, मथुरा से पहुंची सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जेपी मीना की मौजूदगी में सम्मान के साथ सोमवार को अंत्येष्टि हुई।


बारात से लौट रहे बाइक सवार की हादसे में मौत

उच्चैन-बयाना मार्ग पर गांव कैमासी के पास रविवार रात एक अज्ञात गाड़ी बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग निकली। हादसे में घायल बाइक सवार घनश्याम पुत्र मोतीराम कुशवाह निवासी चकसहना को ग्रामीणों ने अस्पताल भिजवाया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का सोमवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/crpf-inspector-going-to-pick-up-sister-dies-in-road-accident-7186371/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख