भजनलाल की केबिनेट में एंट्री, जिले से अब मंत्रिमण्डल में चार मंत्री

भरतपुर. आखिरकार प्रदेश सरकार के मंत्रिमण्डल का पुनर्गठन हो गया है। जिले से अब इतिहास में पहली बार सरकार में एक साथ चार मंत्री शामिल हुए हैं। इस पुनर्गठन में वैर विधायक और राज्यमंत्री रहे भजनलाल जाटव को पदोन्नति मिली है जबकि मेवात इलाके के कामां से विधायक जाहिदा खान की मंत्रिमण्डल में वापस एंट्री हुई है। वह पिछली अशोक गहलोत सरकार में संसदीय मंत्री रह चुकी हैं। वहीं, डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह मंत्रिमण्डल में वापस बहाली हुई है और उन्हें केबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई है। जबकि डॉ.सुभाष गर्ग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने हुए हैं। जिले में वर्तमान में डॉ.सुभाष गर्ग को छोड़कर सभी अन्य विधायक कांग्रेस के हैं। जिसमें बसपा से आए नदबई से जोगिन्दर सिंह अवाना व नगर से वाजिब अली शामिल भी शामिल हैं। पुनर्गठन में वैर विधायक भजनलाल जाटव के लिए उनका कद बढ़ाने वाला साबित हुआ है। केबिनेट में एंट्री से उन्हें गहलोत का खासा करीब माना जा रहा है। उधर, मंत्रिमण्डल के नवीन गठन के बाद जिले में समर्थकों में खासा उत्साह है और विकास की सुस्त पड़ी गतिविविधियों के वापस पटरी पर लौटने की उम्मीद है। कोरोना काल के चलते विकास की गति मंद पड़ गई थी।

नाकाबंदी तोड़कर भागते समय तस्करों की पलटी गाड़ी, हथियार के दो जने पकड़े

भरतपुर. खोह थाना इलाके में नाकाबंदी तोड़कर भागे तस्करों की गाड़ी रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गई। पीछा कर रही पुलिस ने गाड़ी में फंसे दो तस्करों को गिरफ्तार कर तीन गोवंशों को मुक्त कराया है। पुलिस ने तलाशी में तस्करों के कब्जे से एक बारह बोर कट्टा और बेल्ट मय पांच जिन्दा कारतूस बरामद कर गाड़ी को जब्त किया है। खोह थाना प्रभारी धारा सिंह मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार देर रात्रि में पुलिस चौकी धमारी मोड पर नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी को लोहे के अवरोधक लगाकर रोकने का प्रयास किया। जिस पर गाड़ी सवार गोतस्कर नाकाबंदी को तोड़कर भागने लगे लेकिन गाड़ी पंचर हो जाने से वह रास्ते मे पलट गई। पीछा कर रही पुलिस ने सवार दो गोतस्करों को गाड़ी में से निकाल कर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान गो तस्करों के कब्जे से एक कट्टा 12 बोर लोडेड, एक बेल्ट जिसमे 5 जिंदा कारतूस को जब्त कर गोतस्कर याहया पुत्र अजरुद्दीन मेव और जैकम पुत्र मुहोहसन मेव निवासियान गांव उटावड जिला नूंह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया है। स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर उससे 2 गोवंश जीवित एक गोवंश मृत कुल 3 गोवंश बरामद किए हैं। पुलिस ने जीवित दो गोवंश को जडख़ौर गौशाला छुड़वाया एवं मृत गोवंश का पोस्टमार्टम करा दफना दिया गया। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि पुलिस अब तक गो तस्करों के खिलाफ 14 कार्रवाई करते हुए 12 वाहनों को जब्त कर 8 मुलजिम गिरफ्तार कर चुकी है।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/bhajan-lal-s-entry-in-the-cabinet-7184821/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख