आगामी छह माह में दिखाई देंगे भरतपुर में विकास के कार्य

भरतपुर. तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सोमवार को नगर विकास न्यास की ओर से पुष्पवाटिका कॉलोनी से गोपाल नगला मोड तक बनने वाली करीब तीन करोड़ 27 लाख रुपए की लागत के सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़क के बनने के बाद करीब आठ कॉलोनियों सहित कई गांवों के लिए आवागमन सुलभ हो सकेगा और आमजन को हो रही परेशानियों से राहत मिल सकेगी। शिलान्यास के बाद हुए समारोह को संबोधित करते हुए तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से भरतपुर के विकास के लिए स्वीकृत किए गए कार्यों के परिणाम आगामी छह माह बाद दिखाई देंगे।
उन्होंने कहा कि स्वीकृत सभी कार्यों को तेज गति से कराने और इनमें गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अभियंताओं को चाहिए कि वे निर्माण कार्यों का समय-समय पर पर्यवेक्षण करें ताकि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता बनी रह सके। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि निर्माण कार्यों में कहीं अनियमितता मिली तो संबंधित अधिकारी एवं संवेदक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखें और कहीं कोई परेशानी अथवा गुणवत्ता में कमी मिले तो नगर विकास न्यास के अधिकारियों को सूचित करें। डॉ. गर्ग ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग के आधार पर सड़क की चौड़ाई सात मीटर के स्थान पर 10 मीटर की जाए। चौड़ाई बढने से आवागमन में सुविधा मिलेगी वहीं वाहनों का दबाव की कम होगा। डॉ. गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार ने पहली बार शहरी क्षेत्र के निवासियों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने और उनके आवासों के पट्टा जारी करने के लिए प्रशासन शहरों के संग व गांवों के संग अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का हम सबको अधिकतम लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि नगर विकास न्यास भरतपुर के सुव्यवस्थित विकास के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए नई योजनाओं के निर्माण के साथ ही आवासीय कॉलोनियों का भी विकास करने के लिए योजना बना ली है जिनका लोकार्पण शीघ्र किया जाएगा। राज्य सरकार ने पट्टेधारियों से ली जाने वाली राशि में 82 प्रतिशत तक की छूट दी है। उन्होंने उदाहरण के तौर पर बताया कि जो पट्टे पहले लगभग तीन लाख 19 हजार रुपए राशि जमा कराने पर दिए जा रहे थे वो अब इस छूट के बाद लगभग 60 हजार रुपए राशि जमा कराने पर मिल सकेंगे। कार्यक्रम में नगर विकास न्यास के सचिव केके गोयल ने बताया कि पुष्पवाटिका कॉलोनी से ईश्वर वाटिका होते हुए गोपाल नगला मोड तक लगभग तीन करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से डामरीकरण सड़क का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले शहर में बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास हो चुका है। इस अवसर पर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, नगर निगम के आयुक्त कमलराम मीणा, उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, ईश्वर सिंह, मोहन सिंह, राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार, विनोद गुप्ता, डॉ. सुरेश यादव आदि उपस्थित थे।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/development-works-will-be-seen-in-bharatpur-in-the-next-six-months-7199554/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख