अब खाकी के खौफ को अपराधियों की खुली चुनौती

भरतपुर . अपराधियों में भय, आमजन में विश्वास की टैग लाइन पुलिस महकमे की जुबानी शान बढ़ाती नजर आ रही है। वारदातों में लगातार इजाफे से अपराधियों में भय कतई नजर नहीं आ रहा है। इसी का नतीजा है कि खाकी के खौफ को चोर खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। इसकी बानगी हर रोज होती वारदातों में साफ नजर आ रही है। इसके चलते आमजन में विश्वास भी कमजोर पड़ता जा रहा है। चोरी के बाद पुलिस के सवालों की लंबी फेहरिस्त के चलते आमजन थाने-चौकियों में जाने से भी कतराता है। वारदात के बाद खुलासा नहीं होना भी आमजन के विश्वास को खूब डगमगा रहा है। इसके बाद भी खाकी सबक लेती नजर नहीं आ रही। जिले में अपराधों का ग्राफ रफ्ता-रफ्ता बढ़ता जा रह है। मेवात में ठगी के मामले हों या शहर में चोरी की वारदात। फायरिंग की घटना हों या मर्डर के केस। पुलिस पर इनका अंकुश नजर नहीं आ रहा है। अपराधियों की निरंकुशता का आलम यह है कि वह पुलिस पर भी फायरिंग करने से नहीं चूक रहे। ऐसे में अपराधों के ग्राफ में गिरावट नहीं आ रही। शहर में हाल ही में हुई मोबाइल चोरी की घटना ने पुलिस के तमाम इंतजामों और गश्त व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। पत्रिका ने हाल ही में इस व्यवस्था की हकीकत को समाचार के माध्यम से उजागर किया था, लेकिन पुलिस सबक लेती नजर नहीं आई। ऐसे में एक ही रात में दो मकान फिर चोरों का निशाना बन गए और हर बार की तरह फिर से जांच-पड़ताल की औपचारिकता शुरू हो गई, लेकिन वारदात का खुलासा जल्द होगा। इस पर संशय बरकरार है।

चोरी कर दूसरे रास्ते से निकले दोनों बदमाश, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

पाई बाग स्थित आदर्श कॉलोनी में एक मकान में से चोरी हुए लाखों रुपए के मोबाइल चोरी मामले में दूसरे दिन भी पुलिस को खास सफलता हाथ नहीं मिली। प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि चोर वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरे रास्ते से निकल गए। पुलिस ने सोमवार को अभय कमाण्ड सेंटर समेत आसपास के लगे निजी संस्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगाला। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। उधर, मोबाइल कंपनी के स्थानीय डिस्टीब्यूटर्स ने कोतवाली थाने में सोमवार को रिपोर्ट दर्जकराई है। जिसमें करीब 15 लाख रुपए के मोबाइल चोरी होना बताया है। उधर, चोरी की वारदात को लेकर पुलिस ने आसपास के जिलों में भी सूचना दी है। जांच में सामने आया कि दो संदिग्ध युवक जो फुटेज में दिखे, उस कदकाठी के चांदपोल गेट अंदर की तरफ आते दिख रहे हैं। लेकिन दोनों युवक चांदपोल गेट के बाहर की तरफ जाते नजर नहीं आए। माना जा रहा है कि युवकों ने जाने के लिए दूसरा रास्ता अपनाया है।

शनिवार को पहली बार बाहर से लगाया ताला

यहां मकान में अमूमन मोबाइल कंपनी के डिस्टीब्यूटर्स व कर्मचारी पहले अंदर से कमरे का ताला व कुंदी लगाकर जाते थे। लेकिन शनिवार को पहली बार बाहर गेट पर ताला लगाया। डिस्टीब्यूटर्स मैनेजर कृष्णानगर निवासी सुखदेव ने बताया कि अभी तक उनके कर्मचारी अंदर से ही कुंदी लगाकर जाते थे। उन्होंने अंदेशा जताया कि जो लोग रैकी कर रहे थे, उन्हें बाहर से ताला लटका दिखा, जिस पर वारदात को अंजाम दिया।उधर, मालूम हुआ कि देर रात श्वानों के काफी तेज भौंकने की आवाज सुनाई दी थी। स्थानीय लोगों ने शादी-समारोह का दौर होने की वजह से श्वानों के भौंकने पर ध्यान नहीं दिया।

ईएमआई नंबर बदलकर विदेश जा सकते हैं मोबाइल

पिछली कुछ घटनाओं के बाद सामने आया था कि ईएमआई नंबर भी बदल देते हैं। मेवात में एक ऐसा गिरोह नंबर तक बदल देता था। इसके बाद चोरी गए मोबाइल को तलाश करना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि उन वारदातों में गिरोह ने मोबाइल नेपाल जाकर बेच दिए थे। 27 नवम्बर 2018 को कृष्णा इंटर प्राइजेज मोबाइल शोरूम से अज्ञात गिरोह करीब 40 लाख रुपए कीमत के 197 मोबाइल चोरी कर ले गए थे। मामले में पुलिस ने एक आरोपित मोहम्मद अमन पुत्र समशुद्दीन निवासी घोड़सहन जिला पूर्वी चंपारन बिहार को गिरफïतार किया था। जांच में मालूम हुआ कि चोरी के मोबाइल खरीदने वाला संतोष नामक व्यक्ति नेपाल में छिपा था। जिस पर पुलिस ने खरीदार आरोपी संतोष कुमार उर्फ छोटू पुत्र पशुपति नाथ गुप्ता निवासी वीरता चौक घोडासहन जिला पूर्वी चंपारन बिहार को धरदबोचा था। जांच में सामने आया कि नेपाल में भरतपुर से चोरी हुए करीब 14 मोबाइल एक्टिव थे।

इनका कहना है

- मोबाइल चोरी मामले में जांच चल रही है। पुलिस फुटेज समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर अनुसंधान कर रही है। आरोपियों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है।

- सतीश वर्मा, सीओ शहर



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/now-open-challenge-of-criminals-to-the-fear-of-khaki-7199536/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख