लालच में गवाए 1.10 लाख रुपए, थमा गए कागजी नोट

भरतपुर. कोतवाली थाना अंतर्गत रणजीतनगर स्थित जिंदल हॉस्पिटल के पास गुरुवार दोपहर दो बाइक सवार बदमाशों के हथियार दिखाकर एक युवक से 1 लाख 10 हजार रुपए लूटने की घटना जांच के बाद देर शाम को झूठी निकली। युवक को दो जने लालच देकर उससे 1.10 लाख रुपए ले गए और छह लाख के कागजी नोट थमा गए। जिसमें केवल ऊपर व नीचे ही दो हजार रुपए का असली नोट लगा हुआ था। जिसके के साथ ठगी हुई वह युवक मथुरा बाइपास स्थित एक होटल में मुनीम का कार्य करता है।

जानकारी के अनुसार दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि जिंदल हॉस्पिटल के पास लूट की घटना हुई है। जिस पर कोतवाली पुलिस व सीओ सतीश वर्मा मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। यहां मिले युवक रिंकेश ने दो बाइक सवारों के उसकी बाइक को रोक उससे 1.10 लाख रुपए लूट कर ले जाना बताया। वह होटल मालिक अनिल सिंह के कहने पर नई मण्डी स्थित पीएनबी शाखा से नकदी निकाल कर ला रहा था। सूचना पर एएसपी (मुख्यालय) चंद्रप्रकाश शर्मा व सीओ शहर ने घटना स्थल पर जांच की। पुलिस ने बैंक और अन्य स्थानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें मुनीम रिंकेश पीएनबी से पैसों का लेन-देन करता नजर आ रहा है। लेकिन उसके साथ कोई घटना घटित होने की जानकारी नहीं मिली। जिस पर रिंकेश पर सदेह हुआ। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने लूट नहीं होना स्वीकार किया। उसने बताया कि बैंक में उसे दो व्यक्ति मिले थे। जिहोंने उसे लालच देते हुए छह लाख रुपए दे दिए और कहा कि यह एक खाते में जमा करा देना। जबकि उससे 1.10 लाख रुपए ले लिए। उनके जाने के बाद नोटों की जांच की तो वह कागज के निकले। केवल ऊपर नीचे असली नोट लगे हुए थे।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/1-10-lakh-rupees-wasted-in-greed-paper-notes-were-handed-over-7482609/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख