सावधान...नहीं छोड़ें सूना मकान, गए थे इलाज कराने, लौटे तो सूने मकान से लाखों रुपए का माल पार

भरतपुर. शहर के मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित प्रिंस नगर कॉलोनी में एक परिवार को सूना मकान छोड़कर जाना उस वक्त भारी पड़ गया, जब बदमाशों ने इसका फायदा उठाकर सूने मकान से लाखों रुपए का माल गायब कर लिया। घटना गुरुवार शाम सात बजे से रात नौ बजे के बीच की है। चूंकि इसी दिन सुबह ही परिवार महिला का इलाज कराने के लिए दिल्ली गया था। जहां से वापस आने पर उन्हें चोरी का पता चला।
जानकारी के अनुसार प्रिंसनगर कॉलोनी में अनिल कुमार मीणा का मकान है। वह सुबह अपनी मां को लेकर इलाज कराने के लिए दिल्ली लेकर गए हुए थे। जहां से वह रात करीब नौ बजे घर लौटे। मुख्य गेट का दरवाजा खोल अंदर घुसे तो एक अन्य गेट की कुन्दी टूटी पड़ी थी। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में देखा तो आलमारी खुली थी और सामान चोरी था। अनिल ने बताया कि बदमाशों ने एक आलमारी तोड़कर उसमें रखे करीब सवा लाख रुपए और जेवरात चोरी कर ले गए। करीब तीन लाख रुपए की चोरी होना बताया जा रहा है। चोरों ने दूसरी अलमारी भी खोली थी। पीडि़त ने बाद में मथुरा गेट पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। रात को ही घटना का मामला दर्ज कराया गया है।

अब बढ़ रही चोरियां, गर्मी का उठा रहे फायदा

पिछले कुछ दिन से शहर में चोरी की वारदातों के बढऩे के पीछे सबसे बड़ा कारण है भीषण गर्मी। क्योंकि गिरोह के बदमाश अधिक सर्दी और अधिक गर्मी में ही अधिक वारदात करते हैं। चूंकि इस मौसम में कहीं लोग घरों की छत पर सोते हैं तो कहीं कोई मकान सूना होता है तो पड़ोस के लोग भी घर से कम निकलते हैं। ऐसे में चोरों को चोरी करने का समय मिल जाता है। इस घटना से भी साफ है कि शाम सात बजे से रात नौ बजे तक का समय भी बदमाशों ने इसलिए ही चुना था।

घर छोडऩे व रात को सोने से पहले करें ये उपाय

घर से बाहर जाने पर सोने-चांदी व अधिक मात्रा में रुपये नहीं छोड़ें, हो सके तो यह कीमती सामान बैंक लॉकर में जमा करा दें या फिर अपने साथ ले जाएं. कहीं जाने से पहले पड़ोसी को बताकर जाएं, ताकि वह आपके मकान पर हर पल नजर रखें। कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जाएं तो स्थानीय थाना पुलिस और बीट कांस्टेबल को भी इसकी जानकारी देकर जाएं, गश्त के दौरान वे उस मकान पर विशेष नजर रखें।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/goods-worth-lakhs-of-rupees-crossed-from-a-deserted-house-7498055/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख