मालगोदाम यार्ड में प्रदूषण को लेकर सुधार करने का दिया भरोसा

भरतपुर. जबलपुर जोन के रेल महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को मथुरा-कोटा लाइन का विण्डो ट्रेलरिंग निरीक्षण किया। जीएम भरतपुर स्टेशन पहुंचे और रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था और पुराने माल गोदाम का निरीक्षण किया। यहां पर सीमेंट रैक की लोडिंग व अनलोडिंग के दौरान होने वाले प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। इसको लेकर सुधार किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को इससे परेशानी नहीं हो।


जीएम सिंह सुबह करीब नौ बजे स्पेशल ट्रेन से मथुरा की तरफ से भरतपुर पहुंचे। यहां पर उनका करीब चालीस मिनट का निरीक्षण था। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक ओपी मीणा समेत अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने स्टेशन की सफाई व्यवस्था और बाहर सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान रेलवे व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद वह पुराने माल गोदाम यार्ड में पहुंचे और लोडिंग समेत अन्य की जानकारी ली। यहां पर क्लिंकर संबंधित लोडिंग-अनलोडिंग को लेकर हुई शिकायतों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। गौरतलब रहे कि सिमको के पास माल गोदाम में क्लिंकर की लोडिंग व अनलोडिंग के दौरान यहां पर सीमेंट की धूल उड़ती है। इसको लेकर गत दिनों स्थानीय लोगों ने कोटा मण्डल के अधिकारियों से शिकायत की थी। इस मौके पर कोटा डीआरएम पंकज शर्मा, सीनियर डीओएम तुषार सारस्वत, सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल, सीनियर डीईएन मनोज गर्ग, सीनियर डीईई टीआरडी अभिषेक सेठ, सीनियर डीएसटी राजाराम मीणा समेत कौटा के कई अधिकारी व आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संतोष कुमार आदि मौजूद थे।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/trust-given-to-improve-pollution-in-warehouse-yard-6353629/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख