ग्रामीणों के शोर मचाने पर भाग निकले बदमाश, जाते समय छोड़ गए कार

भरतपुर. पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव गाजूका में शनिवार रात उमर नामक व्यक्ति के घर वारदात की फिराक में कुछ हथियारबंद बदमाश घुस आए। लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह भाग निकले। सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से भागे अज्ञात जनों में से एक को धरदबोचा। पकड़े शख्स से पुलिस ने एक अवैध ३१५ बोर का कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किए है। वहीं, बदमाश भागते समय अपनी कार को भी छोड़ गए जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है। पकड़े आरोपी ने बकरी चोरी करने के लिए आना बताया है।


जानकारी के अनुसार चालक सहित पांच हथियारबंद बदमाश बीती रात कार से गाजूका मार्ग स्थित उमर के घर में वारदात करने की फिराक में थे। इस दौरान गांव के कुछ लोग कटी लकडिय़ां घर ला रहे थे। उनके शोर मचाने पर बदमाश कार में बैठ गंगोरा की ओर भाग निकले। ग्रामीणों ने पीछा कर बदमाशों को गंगोरा में घेर लिया। ग्रामीणों की पूछताछ में बदमाशों ने अपने आस-पास के गांवों में रिश्तेदारी होने का विश्वास दिलाया। इस बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले चार बदमाश चकमा देकर भाग निकले। जबकि पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से खोह थाने के गांव करमूका भियाडी निवासी सदीक पुत्र सुबुद्दी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से एक अवैध ३१५ बोर का कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किए हैें। मौके से कार भी जब्त की है। आशंका जताई है बदमाश बकरी चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। सूत्रों के अनुसार गत दिनों खोह थाना क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हो गई थी। जिनमे इन बदमाशों के होने की आशंका जताई जा रही है। भागे बदमाशों के रूंध इलाके के होने की संभावना जताई जा रही है। थाना प्रभारी नेकीराम ने बताया कि बदमाशों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बकरी चोरी करने के लिए आना बताया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/the-miscreants-escaped-after-the-villagers-made-noise-6412648/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख