बाजरे के खेत में मिला महिला का शव, सिर और धड़ अलग-अलग पड़े थे

भरतपुर। जिले के बयाना थाना क्षेत्र में बाजरे के खेत में एक महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई। खेत में मृतका का सिर और धड़ अलग-अलग जगह व कपड़े इधर-उधर पड़े थे।

मृतका की पहचान भुसावर थाने के दीवली गांव निवासी अंगूरी के रूप में हुई है। बृहस्पतिवार सुबह भरतपुर स्टेट हाईवे पर सालाबाद-अगावली गांव के बीच स्थित खेत में बाजरा काटने पहुंचे लोगों ने शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां लोगों की भीड़ जमा थी।

पुलिस ने खेत में जाकर देखा तो एक महिला का शव पड़ा था जो कि पूरी तरह खराब हो चुका था। उसका शव और धड़ अलग-अलग था। जांच के दौरान पुलिस को महिला के शव के पास कपड़ों में एक बैंक पासबुक मिली, जिसमें अंगूरी निवासी दीवली, पति का नाम कुंदन लिखा हुआ था। उसी के आधार पर महिला की पहचान हुई।

पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला की किसी दूसरी जगह हत्या कर शव यहां फेंका गया है। पुलिस ने बताया कि मृतका की तीन लड़कियों का विवाह बयाना थाना क्षेत्र के गांव मिलकपुर में हुआ है। करीब 7 से 8 दिन पहले महिला अपनी बेटियों के यहां मिलने आई थी।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/women-murder-in-bayana-bharatpur-6419222/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख