प्लीज ऐसा मत करो, मर जाएगी मानवता

भरतपुर. कोरोना काल में प्राणवायु की कमी ने देश को झकझोर दिया है। लोग इस संकट काल में मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं, लेकिन इसके उलट कुछ मानवता को शर्मशार करने से नहीं चूक रहे। जिंदगी बचाने की जद्दोजहद में एम्बुलेंस में आसरा पा रहे मरीजों से भी लोग धंधा करने से नहीं चूक रहे। आलम यह है कि पहले तीन से साढ़े हजार में जयपुर जा रही एम्बुलेंस इन दिनों मरीजों से 8 से 10 हजार वसूल कर रही है। इससे भी शर्मनाक स्थिति यह है कि मृत देह को ले जाने के लिए 50 किलोमीटर तक के 5 हजार रुपए वसूले जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पहले सामान्य एवं गंभीर मरीजों को ले जाने के लिए प्राइवेट एम्बुलेंस संचालक साढ़े तीन से चार हजार रुपए जयपुर जाने तक लेते थे, लेकिन कोरोना काल में मरीजों की भरमार के बीच इन्होंने यकायक दामों में दोगुने से ज्यादा इजाफा कर दिया है। यह दाम बिना ऑक्सीजन वाली छोटी एम्बुलेंस का होता था। ऑक्सीजन सिलेंडर समेत एम्बुलेंस साढ़े चार से पांच हजार रुपए तक में हो जाती थी, लेकिन अब ऑक्सीजन की कमी के बीच एम्बुलेंस संचालक मनमाने दाम मरीजों से वसूल रहे हैं। कुछ परिजनों ने बताया कि एम्बुलेंस संचालक मरीजों की बेबसी के बीच भी मनमाने दाम ले रहे हैं। ऑक्सीजन को मरीज पर जयपुर ले जाने के लिए अब 8 से 10 हजार रुपए वसूल किए जा रहे हैं।

50 किमी के 5 हजार

मरीजों के परिजनों ने बताया कि एम्बुलेंस संचालक अब मृत देह को ले जाने में भी कोई रहम नहीं दिखा रहे हैं। संचालक अब 50 किलोमीटर के 5 हजार रुपए वसूल कर रहे हैं। मंगलवार को भरतपुर से एक मृत देह को कामां पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस संचालक ने मनमाने दाम वसूल किए।

क्वॉरंटीन के लिए तीन संस्थानों का अधिग्रहण

भरतपुर. जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आदेश जारी कर पंचायत समिति बयाना के तीन संस्थानों का अधिग्रहण कर लिया है। आदेशों के तहत जिले में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए कोरोना रोगियों के संस्थानिक क्वॉरंटीन एवं उपचार की व्यवस्था के लिए उपखण्ड अधिकारी की अनुशंषा पर पंचायत समिति वैर के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजकीय अंबेडकर छात्रावास, हलैना रोड स्थित आरआर कॉलेज एवं आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मय सम्पूर्ण परिसर, समस्त मानव संसाधन एवं उपलब्ध संसाधनों सहित आगामी आदेशों तक अधिग्रहण किया है।

गाइडलाइन में संशोधन कर विभिन्न सेवाओं के समय में बदलाव

भरतपुर. गृह विभाग की ओर से जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान जारी गाइडलाइन में संशोधन आदेश जारी किए गए हैं। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 के बढते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए जारी गाइडलाइन में संशोधन कर सब्जियां एवं फलों को ठेले, साईकिल, रिक्शा, ऑटोरिक्शा, मोबाईल वैन से विक्रय करने का समय प्रतिदिन सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक एवं सार्वजनिक परिवहन, माल ढुलाई वाहन, अत्यावश्यक सेवा में लगे वाहन, सरकारी वाहनों में डीजल, पेट्रोल पम्प, सीएनजी, पेट्रोलियम एवं गैस से संबंधित खुदरा एवं थोक आउटलेट पूर्व की भांति खोलने की अनुमति होगी तथा निजी वाहनों से पेट्रोल एवं डीजल सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक भरवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि एलपीजी वितरण सेवाएं ग्राहकों के लिए सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक अनुमत रहेंगे।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/please-do-not-do-this-humanity-will-die-6822817/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख