Posts

Showing posts from July, 2021

वाह री शहरी सरकार...जिन्हें पार्षद चुना वो चंडीगढ़ घूम रहे और सिस्टम पानी में डूब रहा

Image
भरतपुर. पिछले तीन दिन से शहर में हो रही बारिश का असर निचले इलाकों में स्थित कॉलोनियों में देखा जा रहा है। यह समस्या ही बल्कि बड़ा सवाल भी है कि जब जनता के चुने पार्षद चंडीगढ़ भ्रमण कर रहे हैं, उसी समय आमजन जलभराव की समस्या का सामना करता रहा। जहां सड़कें और नालियां तक नहीं बनी है उन कॉलोनियों में तो स्थिति और भी खराब है। पत्रिका ने शनिवार को शहर की कुछ कॉलोनियों में खुद जाकर हालात देखे और आमजन की राय जानी तो उनका दर्द सामने आया। शहर की तिलक नगर, जसवंत नगर, विजयनगर, राजेंद्र नगर, जवाहर नगर, सुभाष नगर, बापू नगर, आनंद नगर, इंद्रा कॉलोनी, पुष्पवाटिका कॉलोनी, विजय नगर, राधिका नगर, गणेश नगर, पैराडाइज कॉलोनी, शिवनगर समेत अन्य कॉलोनियों में जलभराव के कारण स्थिति खराब होती जा रही है। लगातार हो रही बरसात ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है क्योंकि शहर की कई कॉलोनी जलमग्न हो गई है। लिहाजा लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया है। साथ ही सभी गली और रास्तों में भारी पानी भर गया है जो लोगों के लिए किसी संकट से कम नहीं है। जलभराव के दौरान न केवल पानी घरों में घुसने की समस्या है बल्कि लोगों को सर्प बिच्

छह वर्ष पहले अपनों से बिछड़े, फिर असहायों को ही बनाया परिवार

Image
भरतपुर. छह साल पहले जो व्यवसाई अपनो बिछडऩे के बाद दो महीने तक स्टेशन पर पड़ा रहा, उसे खुद के बारे में कुछ पता नहीं था। क्योंकि वह सबकुछ भूल चुका था। जिस संस्था ने उसे असहाय मानकर आसरा दिया। उसने फिर उसी संस्था को अपना परिवार बना लिया। अब वह अपने परिवार के पासही नहीं जाना चाहते हैं। यह कहानी है अम्बू ज्योति आश्रम से जुड़े टैक्सटाइल व्यवसाई गुजरात के रहने वाले 56 वर्षीय विमल की। उन्होंने बताया कि वह खुद आज से छह वर्ष पूर्व अपने परिजनों से बिछड़कर वल्लीपुरम स्टेशन पहुंचकर ट्रेन नहीं मिलने के कारण स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही सो गए थे। जब वहां उनकी नींद खुली तो उन्हें कुछ भी याद नहीं आ रहा था और न उनके हाथ-पांव कार्य कर रहे थे। करीब दो माह तक वह स्टेशन पर ही पड़े रहे। उसके बाद किसी ने उनकी सूचना अम्बू ज्योति आश्रम को दी जहां से आश्रम के निदेशक जुबिन ने उन्हें अपने आश्रम में रखा और पूरी देखभाल की। तब वह चल-फिर भी नहीं सकता था लेकिन आश्रम के माहौल और वहां की लोगों के प्यार एवं सेवा भावना की बदौलत वह स्वस्थ हुए और तब से इसी आश्रम में रहकर उनके प्रेरणा लेकर असहाय लोगों की सेवा में जुटा हुए ह

लॉक नहीं खुला तो दरवाजा खटखटाया और चोरों ने की फायरिंग

Image
भरतपुर. बयाना कस्बे में बाइक चोर गिरोह अब फायरिंग करने से भी नहीं चूक रहा है। शुक्रवार रात दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। आदर्श नगर में घर में रखी बाइक को चोरी कर ले गए तो रीको क्षेत्र में गैंगसा में खड़ी बाइक को चुराने के प्रयास के दौरान फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। फायरिंग की घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस ने मौके से चले कारतूस व छर्रे बरामद किए हंै। आदर्श नगर निवासी भूरीसिंह पुत्र सौराजसिंह ठाकुर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने घर में बाइक को खड़ी कर दवा लेने अंदर गया था। करीब 20 मिनट बाद वापस आया तो बाइक चोरी थी। सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें तीन अज्ञात चोर बाइक चोरी करते दिखाई दिए है। इसी तरह भगवानसिंह पुत्र रामजीलाल गुर्जर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि रीको क्षेत्र में स्थित कृष्णा पटैल गैंगसा पर बने कार्यालय में शुक्रवार रात को भगवानसिंह गुर्जर सो रहा था। करीब पौने 12 बजे तीन जने अज्ञात चोर गैंगसा में आए और कार्यालय के पास बने छप्पर पोस में खड़ी बाइक का लॉक तोडऩे लगे। लॉक नही टूटने पर चोरों ने ना

100% टैलेंट: 10वीं का परिणाम 99.76 प्रतिशत, 200 से ज्यादा शत प्रतिशत

Image
भरतपुर. जिले में 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम इस बार पिछले 14 साल की तुलना ऐतिहासिक रहा है। क्योंकि इस बार कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते परीक्षा नहीं हुई थी। ऐसे में विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है। ऐसे में जिले का परिणाम 99.76 प्रतिशत रहा है। इस बार 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 51105 में से 29295 छात्र व 21810 छात्राओं ने आवेदन किया था। प्रथम श्रेणी से 50006, द्वितीय श्रेणी से 961, तृतीय श्रेणी से पांच व कुल 50972 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परिणाम 99.76 प्रतिशत रहा। 29283 छात्र व 21810 छात्राओं ने परीक्षा दी। छात्रों का परिणाम प्रथम श्रेणी से 28688, द्वितीय श्रेणी से 519, तृतीय श्रेणी से चार व कुल 29211 छात्र उत्तीर्ण हुए। परिणाम प्रतिशत 99.75 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार छात्राओं का परिणाम प्रथम श्रेणी से 21318, द्वितीय श्रेणी से 442, तृतीय श्रेणी से एक व कुल 21761 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। परिणाम 99.78 प्रतिशत रहा। वर्ष 2020 में प्रदेश में 10वीं बोर्ड के परिणाम में भरतपुर का स्थान 21वां रहा। वर्ष 2019 में प्रदेश में 17वां स्थान रहा था। 2017 में 14वां, 2018 में 16वां स्थान रहा था

पुलिस जिसे तलाश रही उसका खेत में मिला कंकाल

Image
भरतपुर. डीग पुलिस ने करीब ढाई माह पहले पैसों का तगादा करने गए गुम हुए गांव दांतलोठी निवासी भूरी सिंह जाट की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी कलुआ पुत्र रामजीत जाट निवासी गांव सरकोरिया थाना इंगलास जिला अलीगढ़ तथा बंटू पुत्र रामवीर जाट निवासी सरकोरिया थाना इंगलास को गिरफ्तार किया है। मृतक कलुआ के पास उधार ली राशि मंगाने गया था, जहां पर उसने गांव के एक व्यक्ति के साथ मिलकर हत्या कर दी और शव खेत में गाड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के पहने हुए कपड़े व मृत शरीर के अवशेष बरामद किए हैं। थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि गत 29 जून को सुखवीर पुत्र परभाती जाट निवासी गांव दांतलोठी ने तहरीर दी। जिसमें बताया कि गत 11 मई को उसका बड़ा भाई भूरी सिंह पुत्र परभाती घर से कलुआ, विजेंद्र एवं सत्येंद्र पुत्र कलुआ जाट निवासी सरकोरिया तहसील व थाना इंगलास जिला अलीगढ़ के पास उन्हें उधार दी राशि का तगादा करने गया था। भूरी सिंह ने उन्हें 15 हजार रुपए शादी कराने के लिए करीब 3 साल पहले दिए थे। भाई की शादी कराने के बहाने से राशि ली थी। लेकिन शादी नहीं कराई। गत 11 मई को

विरोधी गुट: मेयर चंडीगढ़ से कर रहे भरतपुर की तुलना, ये मजाक

Image
भरतपुर. शहर में नई सफाई को लेकर चल रही खींचतान अभी तक समाप्त नहीं हो सकी है। खंडेलवाल धर्मशाला में नगर निगम के इस प्रस्ताव का विरोध कर रहे पार्षदों ने प्रेस वार्ता कर आरोप लगाए। पार्षदों ने कहा कि मेयर अभिजीत कुमार की ओर से भरतपुर शहर में इंट्रीग्रेटेट सफाई व्यवस्था को जबरन लागू करने पर आमादा है। इसमें इस सफाई व्यवस्था का विरोध करने वाले पार्षदों के दल के अध्यक्ष हरभान सिंह ने कहा कि मेयर अपनी हठधर्मिता और निजी आर्थिक स्वार्थों के चलते निगम व आमजन पर बहुत बड़ा आर्थिक भार डालना चाह रहे हैं। क्योंकि जब यह मशीन से शहर की सफाई का प्रस्ताव संख्या 69 साधारण सभा की बैठक में सदन के सामने प्रस्तुत किया गया तो अधिकतर पार्षद इसके विरोध में थे क्योंकि इस तरह के प्रस्ताव को न तो पहले किसी पार्षद के संज्ञान लाकर इस व्यवस्था पर चर्चा की गई न ही किसी पार्षद ने इस तरह के प्रस्ताव की कल्पना की थी। मेयर ने न जाने किस दबाव से या अपने आर्थिक हितों के कारण बिना किसी सदस्य से पूछे भारी भरकम सफाई कार्य की डीपीआर बनवाकर सदन के समक्ष स्वीकृति के लिए रखी। सदन में उपस्थित पार्षदों में से लगभग 40से अधिक पार्षदों

चंडीगढ़ में पार्षद डोर टू डोर पूछ रहे कंपनी की सफाई व्यवस्था कैसी...

Image
भरतपुर. नगर निगम के पार्षदों के दल ने बुधवार को चंडीगढ़ में डोर टू डोर जाकर कंपनी की सफाई व्यवस्था के बारे में पूछा। एक पार्षद ने वहां से सोशल मीडिया पर लाइव भी किया। इस पर आमजन ने रोचक कमेंट्स भी किए। हालांकि इसके बाद पार्षदों ने चंडीगढ़ नगर निगम जाकर बैठक में भाग लिया। जहां कंपनी की सफाई व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इधर, विरोधी गुट के पार्षदों ने बैठक में विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि शैक्षणिक भ्रमण पर नगर निगम के 22 पार्षद महापौर के नेतृत्व में चंडीगढ़ जाने का मामला सवालिया निशान खड़ा कर रहा है कि पार्षदों का शैक्षणिक भ्रमण सरकारी यात्रा है या निजी यात्रा। आज दिनांक तक कोई भी स्वीकृति जारी नहीं की गई है। इसके अतिरिक्त जिस वाहन से यात्रा करने के लिए पार्षद गए हुए हैं उस उस वाहन बस का नगर निगम स्तर पर कोई भी टेंडर या कोटेशन की कार्यवाही नहीं की गई, न किसी प्रकार का कोई कार्य आदेश जारी किया गया पार्षदों की यात्रा ठहरने खाने-पीने आदि के खर्चे के लिए नगर निगम से किसी प्रकार की राशि का आहरण नहीं किया गया न किसी प्रकार का अग्रिम भुगतान किया गया पार्षदों को चंडीगढ़ की या

विवाहिता को मैसेज कर ऑफिस में बुलाया, छेडख़ानी करने परिजनों ने धुना

Image
भरतपुर. जिले के डीग कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड स्थित संचालित एक ई-लाइब्रेरी के संचालक के विवाहिता से छेड़छाड़ करने पर उसके परिजन और अन्य छात्रों ने संचालक की जमकर धुनाई कर दी। आरोपी को बाद में पुलिस को सौंप दिया। उधर, पीडि़ता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने पर पुलिस ने ई-लाइब्रेरी संचालक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बतया कि एक विवाहिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह कस्बे के बस स्टैंड स्थित एक ई-लाइब्रेरी पर रीट की तैयारी के लिए जाती है। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जब वह लाइब्रेरी में ऊपर बैठी हुई थी। आरोप है कि तभी लाइब्रेरी संचालक अमरजीत सिंह ने उसके मोबाइल पर मैसेज करके पासवर्ड देने के बहाने अपने ऑफिस में बुलाया। उसके आने के बाद ऑफिस का दरवाजा बंद कर उससे छेड़छाड़ करने लगा। हरकत को भांपते हुए पीडि़ता जैसे तैसे बच कर ऑफिस से बाहर निकल आई और घर आकर परिजनों बताया। जिस पर उसके परिजन ई लाइब्रेरी पहुंचे और वहां मौजूद अन्य छात्रों के साथ आरोपी ई-लाइब्रेरी संचालक को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी और पुलिस बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया। मधुम

जिन दो बेटों को लायक बनाया, उन्होंने ने ही छोड़ा मां का साथ

Image
भरतपुर. यह कहानी है हलैना थाने के गांव हिसामड़ा की उस महिला की, जिसने जिन दो बेटों को पढ़ा लिखाकर काबिल बनाया, उन्होंने ही उसका साथ छोड़ दिया। महिला अपनी पीड़ा लेकर संभागीय आयुक्त प्रेमचंद बेरवाल की जनसुनवाई में पहुंची तो वहां मौजूद सभी अधिकारी भी सकते में आए गए। हुआ यूं कि महिला महादेवी (68) के पति की मृत्यु 31 मार्च 2020 को हो गई। पति ने मृत्यु से पहले एक कागज पर पत्नी के लिए लिखा था कि दोनों बेटे प्रतिमाह आपस में प्यास से रहेंगे। पत्नियों की बात पर ध्यान नहीं देंगे। हर महीने मां को तीन-तीन हजार रुपए देंगे। मां जहां भी इच्छा से रहना चाहती है, उसे वहां रहने देंगे। महिला ने बताया कि दोनों बेटे वायु सेना में कार्यरत हैं और उनकी पत्नियां सरकारी नौकरी में है। बेटे उसे भूल चुके हैं और उसका ध्यान भी नहीं रख रहे हैं। खुद का पेट भरने के लिए दर-दर की ठोकर खानी पड़ रही है। पीडि़ता महादेवी ने बताया कि जब बेटा और बहू ने दो वक्त की रोटी देने से मना कर दिया तो गांव में ही रह रही है। महादेव की बहन ने उसे सहारा दिया। अब महादेवी अपनी बहन के घर रहकर गुजर बसर कर रही है। संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने

ऐनवक्त तक पार्षदों से मनुहार, लेकिन विरोधी गुट ने नहीं मानी हार

Image
भरतपुर. शहर में निजी कंपनी को सफाई व्यवस्था सौंपने से पहले पार्षदों का चंडीगढ़ भ्रमण कार्यक्रम में विवादों से जुड़ता जा रहा है। मंगलवार को ऐनवक्त तक मेयर गुट ने विरोधी पार्षदों से खूब मनुहार की, लेकिन विरोधी गुट के पार्षदों ने हार मानने से इंकार कर दिया। यहां तक कि विरोधी गुट के तीन पार्षदों को किसी दूसरे स्थान से बस में बैठाने के लिए भी मना लिया, परंतु इसकी जानकारी विरोधी गुट को मिलने पर उन्हें रोक लिया। करीब 22 पार्षद नगर निगम के सामने से बस में बैठकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। मेयर बुधवार सुबह जयपुर से फ्लाइट से चंडीगढ़ जाएंगे। उनके साथ और भी पार्षद व डिप्टी मेयर जा सकते हैं, यह भी संभव है। हालांकि मेयर गुट ने 25 पार्षदों के भ्रमण पर जाने का दावा किया है। एक पार्षद ने मां की तबियत खराब होने की बात कहकर बीच में ही सफर अधूरा छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार 25 जून को हुई साधारण सभा की बैठक में प्रस्ताव संख्या 69 पर भरतपुर शहर की चयनित मुख्य सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग, डोर टू डोर कचरा संग्रह और परिवहन कार्य एवं 40 वार्डों की मैनुअल स्वीपिंग की डीपीआर स्वीकृति करने एवं उक्त कार्य पर तीन

सियासत या विरासत: हर मकान से 100 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से सात करोड़ 20 लाख रुपए वसूल करेगी कंपनी

Image
भरतपुर. पिछले एक महीने से विवाद का कारण बना तीन साल का साढ़े 60 करोड़ रुपए का सफाई ठेका सियासी मायने में भी खास है, नगर निगम के मेयर से लेकर राज्यमंत्री तक पार्षदों से वार्ता कर चुके हैं, लेकिन हल अभी तक नहीं निकला है। सवाल ठेका की बजट राशि को लेकर ही नहीं बल्कि डीपीआर की कुछ कथित खामियों को लेकर भी हैं। हाल-फिलहाल न तो पार्षदों ने खामियों पर चर्चा की है न डीपीआर पर मंथन। जानकारी के अनुसार 24 जून को हुई नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव संख्या 69 पर भरतपुर शहर की चयनित मुख्य सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग, डोर टू डोर कचरा संग्रह और परिवहन कार्य एवं 40 वार्डों की मैनुअल स्वीपिंग की डीपीआर स्वीकृति करने एवं उक्त कार्य पर तीन वर्षों में होने वाले 60.46 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार को शामिल किया गया था। पार्षदों के विरोध के बाद निर्णय लिया गया था कि 21 सदस्यीय कमेटी गठित कर किसी दूसरे शहर में संबंधित कंपनी की सफाई व्यवस्था का अवलोकन कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई होगी। अभी तक न तो कमेटी गठित की गई है न पार्षदों का विरोध थमा है। ऐसे समझिए ड

विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, घर के बाहर मिला शव

Image
भरतपुर. उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव हरीनगर में विवाहिता राजवती (26) पत्नी गजेन्द्रसिंह की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। सूचना पर रविवार रात करीब 12 बजे मौके पुलिस गांव पहुंची तो मृतका का शव घर के बाहर मिला। उसे कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया। उधर, पीहर पक्ष ने पति समेत चार जनों के खिलाफ हत्या करने का आरेाप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। इसमें विवाहिता को पीट-पीटकर भागने और पेड़ से फांसी लगा कर हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने सोमवार को मृतका का पोस्टमार्टम करा शव पीहर पक्ष को सौंप दिया। मौके पर ससुराल पक्ष मौजूद नहीं था। थाना प्रभारी श्रवण पाठक ने बताया कि मृतका की मां वेबा शीलावती पत्नी स्व. मवासी जाटव निवासी नगला खान सूरजापुर थाना रूपवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि पुत्री का पति गजेन्द्र, दोस्त इन्दर, सत्तो, संजय के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि आठ वर्ष पूर्व उसकी पुत्री की शादी गजेन्द्र जाटव निवासी हरीनगर के साथ हुई थी। आरोप है कि उसकी समय से वह पुत्री को दहेज के लिए प्रताडि़त कर मारपीट करता था। कई बार पुत्री को ससुराल भेज दिया जाता था। आएदिन उसके साथ मारपीट व अमा

सेक्टर नंबर 13: हक के लिए यूआईटी पर तालाबंदी, घंटों तक प्रदर्शन

Image
भरतपुर. नगर सुधार न्यास की ओर से प्रस्तावित संभाग की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी सेक्टर नंबर 13 के खातेदार गुस्से में आ गए हैं। कारण भी स्पष्ट है कि पिछले 12 साल से सैकड़ों खातेदार नगर सुधार न्यास, जिला प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। खुद जमीनों के मुआवजे के रूप में अभी तक 25 प्रतिशत भूखंड के पट्टे तक नहीं मिल सके हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 13 जुलाई के अंक में सेक्टर नंबर 13: खातेदारों से 12 साल पहले खेती का हक छीना, मुआवजे का अब तक इंतजार शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले का खुलासा किया था। उसके बाद से ही लगातार खातेदारों का दर्द बयां किया जा रहा है। आंदोलन को गांव बरसो का नगला में हुई बैठक में खातेदारों ने कहा कि नगर सुधार न्यास व जिला प्रशासन की ओर से पिछले 12 साल से किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो झूठे अफसरों के कारण परिवार के भूखे मरने की नौबत आ जाएगी। जमीनों के अधिगृहण के कारण पहले से ही परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। अगर और झूठे आश्वासनों को स्वीकार करते रहे तो स्थितियां औ

यूपी पुलिस का एसआई 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

Image
भरतपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रविवार शाम भुसावर थाना क्षेत्र के गांव तरगवां में यूपी के मथुरा जिले के मर्गोरा थाने के एसआई को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसआई ने मर्गोरा थाने में दर्ज दहेज प्रकरण मामले में धारा हटाने की एवज में एक लाख रुपए की मांग थी। जबकि परिवादी की पत्नी ने बाद में मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने का प्रार्थना पत्र एसआई को दिया था लेकिन वह रिश्वत राशि नहीं देने पर कार्रवाई पर अड़ गया। खास बात ये कि शिकायत कर्ता भीलवाडा जिले में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। उसकी पत्नी दहेज प्रकरण का मामला दर्ज कराया था। एसीबी के सीओ परमेश्वरलाल ने बताया कि परिवादी राजवीर सिंह पुत्र मुरारी लाल जाट निवासी गांव तरगवां भुसावर ने एसीबी चौकी पर परिवाद दिया था। इसमें बताया कि उसकी पत्नी मिथलेश ने मथुरा जिले के मर्गोरा थाने इस साल दहेज प्रकरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा भादसं. की धारा 498ए, 323, 504 व 307 के तहत दर्ज किया था। बाद में परिवादी की पत्नी ने अपने पति राजवीर व ससुरालीजनों के खिलाफ दर्ज कराए मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं करने

तेज रफ्तार कार ने रौंदा, महिला समेत दो की मौत

Image
कुम्हेर। भरतपुर-कुम्हेर मार्ग स्थित गांव बाबूला के पास रविवार को किनारे पर खड़े लोगों को तेज रफ्तार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति व महिला की मौत हो गई। जबकि एक बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला आरबीएम अस्पताल रैफर किया है। उधर, घटना के बाद मौके से भाग निकली कार को पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी हवासिंह ने बताया कि गांव बैलारा कला निवासी (70) वर्षीय रामखिलाड़ी उर्फ खिल्ला पुत्र तोताराम जाट और निर्मला (45) पत्नी स्व.समय सिंह उर्फ सम्मन एवं उसका 14 वर्षीय देवेंद्र गांव बाबूला के पास किनारे जामुन के पेड़ के पास खड़े हुए थे। इस दौरान भरतपुर की ओर से आ रही कार रौंदते हुए निकल गई। जिसमें तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सको ने रामखिलाड़ी और निर्मला को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल देवेन्द्र का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बाद में मृतकों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को

परंपरा जीवंत रखने को 40 साल से पढ़ा रहे वेद

Image
भरतपुर. परंपराओं को जीवंत रखने के पुरजोर प्रयास होते आए हैं और हमेशा होते रहेेगे। सामूहिक प्रयासों से इनमें रंग भरता है। समय के अनुसार इनकी पात्रता बदलती रहती है, लेकिन इसके लिए सतत प्रयास जरूरी हैं। यह कहना है पिछले 40 साल से वेद पढ़ाने वाले धरणीधर शास्त्री की। शहर की राज बहादुर गली में निवासी धरणीधर शास्त्री शहर में वर्ष 1968 से वेद पढ़ाने का काम कर रहे हैं। वर्तमान में उनके शिष्य नेपाल, उत्तरप्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में लोगों को वेद सिखाने का काम कर रहे हैं। उनके शिष्य मुख्य रूप से वेद की संगिता, क्रम पाठ, पद पाठ, कर्मकांड, रुद्रि, गृह शांति, प्रतिष्ठा महोदधि, यज्ञ एवं मद्य संग्रह आदि की शिक्षा दे रहे हैं। पंडित धरणीधर शास्त्री ने बुलंदशहर में गंगा किनारे स्थित महाविद्यालय से वेद की शिक्षा ग्रहण की। आज उनके शिष्य देश-विदेश में वेदों का स्वाध्याय करा रहे हैं। शर्मा कहते हैं कि भरतपुर से वेद पठन के बाद उनके विद्यार्थी इस परंपरा को फैला रहे हैं। बदलती रहती है पात्रता पंडित धरणीधर शास्त्री बताते हैं कि शास्त्रों का निर्माण

सर्वाधिक सीवरेज कनेक्शन कराने पर मिलेगी वार्ड को अतिरिक्त राशि

Image
भरतपुर. राजस्थान इन्फ्रास्ट्रेक्चर डवलपमेंट प्रोजेक्ट (आरयूआईडीपी) की ओर से भरतपुर में सीवरेज के चौथे चरण के तहत कराए जाने वाले कार्यों की सिटी लेवल कमेटी की बैठक शनिवार को तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से चौथे चरण को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि तीसरे चरण में रही कमियों को दूर करते हुये चौथे चरण के कार्य को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें। इसके लिए आरयूआईडीपी भरतपुर में अपना ऑफिस खोले और नगर निगम सीवरेज की मॉनिटरिंग करे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सीवरेज लाइन डालते समय जो सड़कें क्षतिग्रस्त होती हैं उनकी मरम्मत नहीं करके नए सिरे से निर्माण कराएं। उन्होंने कहा कि सीवरेज कनेक्शन कार्य में गति लाएं। इसमें संबंधित पार्षदों का सहयोग लें और जो पार्षद सर्वाधिक कनेक्शन कराएं उसे प्रोत्साहन स्वरूप विकास के लिए नगर निगम उस वार्ड के लिए अतिरिक्त राशि स्वीकृत करें। डॉ. गर्ग ने कहा कि चौथा चरण डेढ़ साल की अवधि में पूरा करें और सभी को सीव

इतिहास में पहली बार ऐसा परिणाम...परीक्षा दिए बिना 35 हजार विद्यार्थियों की खुशियां अनलॉक

Image
भरतपुर. राजस्थान बोर्ड के इतिहास में पहली बार कक्षा 12वीं का कोरोना की वजह से अनूठा बोर्ड परिणाम शनिवार शाम जारी हुआ। खास बात यह है कि इस बार के परीक्षा परिणाम का विद्यार्थियों से लेकर अभिभावक व स्कूल संचालकों को पता था, लेकिन परिणाम की फिर भी सभी उत्सुकता रही। दरअसल तीनों संकाय के परिणाम आने के साथ जिले के 35 हजार 96 विद्यार्थियों की खुशियां भी अनलॉक हुई। वाणिज्य संकाय में 389 में से 236 छात्र व 154 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। दोनों ही वर्गों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इसी प्रकार विज्ञान संकाय में 8883 में से 6772 छात्र व 2094 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। छात्र वर्ग का परिणाम 99.78 प्रतिशत व छात्रा वर्ग का 99395 प्रतिशत रहा। कुल परिणाम 99.82 प्रतिशत रहा है। इसी तरह कला संकाय में 25824 में से 13045 छात्र व 12591 छात्रा उत्तीर्ण हुईं। छात्र वर्ग का परिणाम 99.18 प्रतिशत व छात्रा वर्ग का 99.43 प्रतिशत रहा है। कुल परिणाम 99.30 प्रतिशत रहा है। इसी माह जारी हो सकता है 10वीं का परिणाम कोरोना की वजह से इस बार 10वीं की परीक्षा नहीं हो सकी हैं। ऐसे में बोर्ड की ओर से फॉर्मूला जारी किया गया था। इसक

मनमर्जी के निशाना छोड़ गए बर्बादी के निशां

Image
भरतपुर . नक्शे में नुक्स है। ले-आउट समझ से परे। जमीन अधिग्रहित करने के न मापदंड नजर आते हैं और न ही जमीन को छोडऩे की वजह। धरातल पर कुछ है तो बस भू माफियाओं की सांठ-गांठ। संभाग की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी का तमगा लेने वाली सेक्टर 13 की कहानी की स्क्रिप्ट भूमाफियाओं की ओर से लिखी नजर आती है। यही वजह है कि असल खातेदारों की तकदीर में सिर्फ बेबसी ही नजर आ रही है। यूआईटी ने अपना घरौंदा बनाने का ख्वाब संजोने वालों के लिए सेक्टर-13 योजना बनाई। इसके लिए बड़े पैमाने पर कार्य शुरू किया गया। इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए कुछ सेवानिवृत पटवारियों की सेवाएं ली गईं। यहीं से इसमें खामियाों की नींव डल गई। सूत्रों का दावा है कि ऐसे कार्मिकों ने मनमर्जी से जमीनों पर निशान लगाकर उन्हें अधिग्रहित करने का काम शुरू कर दिया। खास बात यह है कि इसमें बड़े पैमानों पर जमीन का अधिग्रहण हुआ। इस दौरान ऐसी निशान लगी जमीनों पर भूमाफियाओं की नजर पड़ गई। यहां से इसमें सांठ-गांठ का खेल शुरू हो गया। कार्मिकों की ओर से जिन जमीनों पर निशान लगाए गए, उन जमीनों के मालिकों के पास भू माफिया पहुंचे और जमीन अधिग्रहण में पैसा

मेयर बोले: 27 को चंडीगढ़ जाएंगे पार्षद, इधर पार्षदों का इंकार

Image
भरतपुर. करीब साढ़े 18 करोड़ रुपए से शहर की सफाई व्यवस्था का ठेका एक निजी कंपनी को देने का विवाद अब नए मोड पर आ गया है। जहां नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने दावा किया है कि 27 जुलाई को पार्षद चंडीगढ़ जाएंगे। ज्यादातर पार्षद स्वीकृति दे चुके हैं और महिला पार्षद नहीं जाएंगी। जब इस बारे में विरोध कर रहे पांच पार्षदों से बात की तो उन्होंने इंकार कर दिया। जानकारी के अनुसार 25 जून को हुई नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में प्रस्ताव संख्या 69 पर भरतपुर शहर की चयनित मुख्य सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग, डोर टू डोर कचरा संग्रह और परिवहन कार्य एवं 40 वार्डों की मैनुअल स्वीपिंग की डीपीआर स्वीकृति करने एवं उक्त कार्य पर तीन वर्षों में होने वाले 60.46 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार को शामिल किया गया था। इसमें तय हुआ था कि 21 सदस्यीय कमेटी बनाकर जल्द ही कंपनी का काम देखने जाएंगे। उसके बाद रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। विरोध कर रहे पार्षदों का कहना है कि जब कमेटी का ही गठन नहीं हुआ है तो वह किसी भी कीमत पर चंडीगढ़ नहीं जाएंगे। वहीं नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कपिल फौजदार

पहले पत्नी और फिर पति ने फंदा लगा की खुदकुशी, मचा कोहराम

Image
भरतपुर. थाना उद्योगनगर के गांव सांतरूक में शुक्रवार सुबह घर में दंपती के फंदे से झूलते शव मिलने से सनसनी फैल गई। पत्नी का शव घर के अंदर और पति का बाहर बरामदे में शव लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया। प्रारम्भिक जांच में दंपती के खुदकुशी करने की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि गृह क्लेश के चलते हुए विवाद के बाद पहले पत्नी ने खुदकुशी कर ली। पति को मालूम हुआ तो उसने भी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के समय परिजन खेत पर थे जिससे जानकारी सुबह के समय हुई। दंपती की शादी करीब दो साल पहले हुई थी और कोई संतान नहीं थी। उधर, मृतका के पिता ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। अचानक हुई घटना से परिजन सदमे में हैं। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह राठी ने बताया कि सुबह दंपती के खुदकुशी करने की सूचना मिली। जिस पर गांव सांतरुक पहुंचे तो यहां जितेन्द्र (27) पुत्र वीरेन्द्र जाट और उसकी पत्नी गायत्री (25) पुत्री जगराम निवासी मवई थाना डीग के शव फंदे से झूलते मिले। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर जांच कराई और शवों को उतरवा जिला अस्पताल की मोर्

हादसे में ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटी, दो बच्चे समेत 3 की मौत

Image
भरतपुर. सेवर थाना अंतर्गत सेवर फोर्ट के पास शुक्रवार सुबह ट्रेक्टर-ट्रॉली में पीछे से आ रही एक पिकअप साइड से जा टकराई। जिससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। लोगों की मदद से ट्रॉली में दबे घायलों को मशक्कत कर बाहर निकाला। और जिला आरबीएम अस्पताल भिजवाया। हादसे में दो बालक समेत तीन जने की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। ट्रेक्टर-ट्रॉली सवार लोग मथुरा जिले के गांव नौगाया में भण्डारा कार्यक्रम शामिल होने जा रहे थे। अचानक हुई घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार लखनपुर थाने के गांव अलीपुर से एक ही परिवार के करीब 25 से अधिक लोग ट्रेक्टर-ट्रॉली से मथुरा जिले के नौगाया में परिवार में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के भण्डारे में शामिल होने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि सेवर थाना इलाके में सेवर फोर्ट के पास ट्रेक्टर-ट्रॉली में पीछे से एक पिकअप ने पुच्ची मार दी जिससे ट्रेक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होने पर चीख-पुकार मच ग

नगर निगम के भाजपा के 22 पार्षद, लेकिन प्रदर्शन में अकेले नजर आ रहे नेता प्रतिपक्ष

Image
भरतपुर. नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का चयन होने के बाद से ही भाजपा के पार्षदों के बीच खींचतान चल रही है। इसका एक और नजारा गुरुवार को उस समय देखने को मिला। जब सफाई कर्मियों के साथ कपिल फौजदार नेता प्रतिपक्ष नगर निगम की ओर से सफाई कर्मियों की लंबे समय से चली आ रही स्थायीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे। कहने को नगर निगम में भाजपा के 22 पार्षद हैं, लेकिन प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष को छोड़कर एक भी पार्षद नजर नहीं आया। प्रदर्शन में निगम के स्थायीकरण नहीं किए जाने पर नगर निगम कार्यालय गेट की तालाबंदी एवं प्रदर्शन किया गया। करीब 30 मिनट तक उसके उपरांत मथुरा गेट थाना अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर गेट को खुलवाया। कपिल फौजदार ने बताया कि नगर निगम में वर्ष 2018 में सफाई कर्मियों की भर्ती की गई। करीब 350 सफाई कर्मियों की सफाई कर्मियों को तीन वर्ष हो चुके हैं लेकिन इनका स्थायीकरण नहीं किया गया है। इनका परिवीक्षाकाल पूरा चुका है। स्थायीकरण की मांग को लेकर महापौर एवं आयुक्त से कई बार लिखित एवं मौखिक ज्ञापन एवं निवेदन किया जा चुका है लेकिन अभी तक स्थायीकरण नहीं किया गया है। सफाईकर्मी जो

खातेदार बोले: कलक्टर साहब धैर्य की न ले परीक्षा, सड़कों पर उतर आएंगे

Image
भरतपुर. 12 साल से 25 प्रतिशत विकसित भूखंड व पट्टा मिलने का सपना देख रहे खातेदारों के सब्र का बांध गुरुवार को टूट गया। खातेदारों ने कलक्ट्रेट कार्यालय आकर प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान नहीं होने पर सोमवार को नगर सुधार न्यास के कार्यालय पर तालाबंदी की चेतावनी दी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 13 जुलाई के अंक में सेक्टर नंबर 13: खातेदारों से 12 साल पहले खेती का हक छीना, मुआवजे का अब तक इंतजार शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले का खुलासा किया था। उसके बाद से ही लगातार खातेदारों का दर्द बयां किया जा रहा है। खातेदारों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि पीडि़त किसानों की ओर से नौ जुलाई को एक ज्ञापन एसडीएम व कार्यकारी सचिव यूआईटी को दिया था। इसमें नगर सुधार न्यास की स्कीम नंबर 13 में पूर्व के 12 साल से किसानों को आर्थिक व मानसिक प्रताडि़त करने की शिकायत करते हुए समाधान की मांग की गई थी। उसको लेकर सात दिन का समय नगर सुधार न्यास को 25 प्रतिशत विकसित भूखंड व पट्टे देने के लिए दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। ऐसे में मजबू

तेज रफ्तार ट्रेलर से घसीटता ले गया बाइक, दो जने घायल

Image
भरतपुर. हलैना कस्बे में जयपुर-आगरा हाइवे पर बस स्टैण्ड के पास गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे जयपुर से भरतपुर की तरफ जा रहे ट्रेलर से बाइक जा भिड़ी। ट्रेलर की रफ्तार होने से बाइक घसीटते चली गई, जिसमें बाइक सवार एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि एक किशोर उचट कर दूर जा गिरा। जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद ट्रेलर चालक व खलासी गाड़ी छोड़कर भाग निकले। घायल दोनों चाचा-भतीजे हैं। जानकारी के अनुसार जयपुर की तरफ से एक माल लदा ट्रेलर भरतपुर की ओर जा रहा था। यहां बस स्टैण्ड के पास दुकान बंद कर गांव जा रहे बाइक सवार चाचा-भतीजे ट्रेलर से भिड़े। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक ट्रेलर के नीचे जा फंसी और बाइक चला रहे रोहिताश पुत्र नरायण जांगिड निवासी नसवारा उसमें नीचे जा फंसा। ट्रेलर उसे करीब 500 फीट तक घसीटते हुए ले गया। जबकि भतीजा साहिल पुत्र राजेन्द्र टक्कर के दौरान दूर जा गिरा, जिसमें वह घायल हो गया। ट्रेलर रुकने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल रोहिताश को बाहर निकाल कर उसे जिला अस्पताल भिजवाया। भुसावर व वैर नगर पालिका में पार्षद मनोनीत भरतपुर. स्वायत्

सेक्टर नंबर 13: अब यूआईटी के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में खातेदार

Image
भरतपुर. हाईवे पर प्रस्तावित संभाग की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी सेक्टर नंबर १३ मजाक बनकर रह गई है। यही कारण है कि १२ साल गुजरने के बाद भी इसको लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका की ओर से १३ जुलाई से अभियान चलाया जा रहा है। इधर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता गिरधारी तिवारी ने बताया कि संभाग की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी की योजना स्थानीय प्रशासन व राजनेताओं की अनदेखी के के कारण फेल हो गई है तो वहीं दूसरी ओर अपने जीवनभर की कमाई से बनाई खेती की भूमि का उचित मुआवजा न मिलने के कारण अन्नदाता किसान भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसे में अब आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है। इसकी शुरुआत शुक्रवार से की जाएगी। खातेदार बोले: -हमारी 14 बीघा जमीन है। 12 साल से खेती तक नहीं कर पा रहे हैं। बाजार से गेहूं की बोरियां लानी पड़ रही हैं। सरकार अगर हमारी भूमि को नहीं ले सकती तो हमें लौटा दे। हम दोबारा से उस पर खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकते हैं। अनीता सिंह पत्नी ओंकार सिंह, ओमविहार सेवर -हम भाइयों की 18 बीघा जमीन है न तो पैसा मिला न जमीन मिली। जमीन पर

फीता कटे, तालियां बजी लेकिन लाखों की एडवांस एम्बुलेंस अभी नहीं चल पाई

Image
भरतपुर. सड़क हादसों के समय उपचार के लिए एक-एक सेकेण्ड बेशकीमती होता है। इसको देखते हुए गत दिनों जिले में कई अस्पतालों को विधायक कोटे से एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन करीब एक माह होने के बाद भी अभी तक संबंधित अस्पताल ये तय नहीं कर पाए हैं कि इनका संचालन किस तरह करना है। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते तीन दिन पहले वैर इलाके में हुए भीषण हादसे के दौरान जब इस एम्बुलेंस को भेजने के लिए कहा गया तो अस्पताल प्रशासन ने यह कहते हैं मना कर दिया कि अभी एम्बुलेंस संचालन की स्वीकृति नहीं मिली है। एम्बुलेंस पहुंची लेकिन चालक नहीं आया सीएचसी वैर में गत दिनों राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने विधायक कोटे से अस्पताल को एडवांस एम्बुलेंस उपलब्ध कराई। राज्यमंत्री ने करीब 25 लाख रुपए कीमत की एम्बुलेंस का गत 24 जून को फीता काटकर उद्घाटन किया। लेकिन उस दिन से अभी तक यह हादसे के समय लोगों को मुहैया नहीं हो पाई है। एम्बुलेंस अस्पताल परिसर में ही खड़ी है। सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि नई एम्बुलेन्स के संचालन के लिए चिकित्सा विभाग को पत्र लिखा है। जिसमे

सेक्टर नंबर 13: खातेदार बोले: खुद की जमीन के लिए ही मांग रहे भीख

Image
भरतपुर. संभाग की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी सेक्टर नंबर 13 की हकीकत अब शहर की जनता के सामने आ चुकी हैं, लेकिन नगर सुधार न्यास संबंधित विभाग की चुप्पी बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। हालांकि अब एक गुट स्कीम नंबर 13 को लेकर विरोध का निर्णय ले चुका है। बुधवार को यह दल इस स्कीम में आने वाले गांवों में जाकर खातेदारों के साथ वार्ता करेगा। इसके बाद आंदोलन की भूमिका तय की जाएगी। अगर प्रशासन व यूआईटी का रुख सकारात्मक नजर नहीं आता है तो तालाबंदी का भी निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका की ओर से 13 जुलाई के अंक में सेक्टर नंबर 13: खातेदारों से 12 साल पहले खेती का हक छीना, मुआवजे का अब तक इंतजार शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर नगर सुधार न्यास की बड़ी लापरवाही व जनप्रतिनिधियों की खानापूर्ति के विकास की हकीकत का खुलासा किया था। तब से ही पत्रिका इसमें आने वाले गांवों में जाकर खातेदारों का दर्द बयां कर रहा है। किसानों ने बताया कि 2010 में किसानों के खेती करने पर रोक लगा दीउ गई थी। कुछ किसानों ने फसल की थी तो प्रशासन ने ट्रेक्टर चलवा कर फसल को नष्ट कर दिया। उसका मुआवजा आज तक नहीं मिला है। इसके

बेटी की शादी को 15 साल में रेहड़ी वाले ने जोड़ी रकम, बदमाश ले उड़े एक लाख रुपए

Image
भरतपुर. शहर के सुभाष नगर कॉलोनी में रहने वाले रमनलाल प्रजापति पिछले चार दिन कोतवाली थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिस का हर बार एक ही जवाब मिलता है कि जांच...जारी है...। अब पुलिस से यह पूछा कि जांच कब तक चलेगी तो आंख दिखाकर भगा दिया। बेटी की शादी के लिए जोड़ी रकम गंवाने के बाद रेहड़ी से फल बेचने वाला यह पिता दर-दर की ठोकर खा रहा है। बदमाश ने इनकी जोड़ी रकम करीब एक लाख सात हजार रुपए झांसा देकर एटीएम से निकाल ले गए। कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज करा दिया, परंतु अभी तक पुलिस ने बैंक प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज तक प्राप्त नहीं किए हैं। पुलिस की लापरवाही व गैर जिम्मेदारी का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस तरह के खुलासे होते रहे हैं। रमनलाल पुत्र गिर्राजप्रसाद प्रजापति (53) निवासी शंभू वाले हनुमान के पास सुभाष नगर कॉलोनी ने बताया कि 17 जुलाई की सुबह करीब आठ बजकर 24 मिनट पर कुम्हेर गेट आईडीबीआई के एटीएम पर पत्नी के खाते से रुपए निकालने गया। उसमें 10 हजार रुपए निकले, जैसे ही पर्ची एटीएम से पैसे निकल रहे थे, तभी तीन व्यक्ति आए। उन्होंने बातों के झांसे में लेकर कहा कि अभी ट्रांजेक्

मन्दिर दर्शन करने जा रहे युवकों की बाइक खाई में गिरी, एक की मौत

Image
भरतपुर. डीग उपखण्ड के जडखोड़ मन्दिर पर मंगलवार को हनुमान जी दर्शन करने जा रहे बाइक सवार तीन युवकों की बाइक फिसलने से एक खाई में गिर गई। जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य युवकों का उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार गोपालगढ़ कस्बा निवासी कृष्णा पुत्र राजेन्द्र, रवि पुत्र हरनाम, शंकर पुत्र समुन्दर गुर्जर बाइक पर सवार होकर जडख़ोड़ हनुमान जी मन्दिर पर दर्शन व भोग प्रसाद चढ़ाने जा रहे थे। जडख़ोर के पहाड़ी रास्ते पर फिसलने होने के चलते उनकी बाइक फिसल गई। बाइक एक खाई में जा गिरी। बाइक चला रहे कृष्णा के सिर में पहाड़ की एक चट्टान लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। शंकर व रवि भी गंभीर रूप से चोटिल हो गए। मन्दिर जा रहे अन्य श्रद्धालुओं ने घटना की जानकारी लेते हुए १०८ की मदद से कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने २० वर्षीय कृष्णा पुत्र राजेन्द्र गुर्जर को मृत घोषित कर दिया। दौड़ लगा रहे युवक फिसलने से घायल, इलाज के दौरान मौत कामां. क्षेत्र के गा

हालात नपा से भी खराब, बनाना चाहते हैं भरतपुर को चंडीगढ़

Image
भरतपुर. पिछले करीब एक महीने से करीब 19 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित सफाई ठेका का विवाद अभी थमा नहीं है। नगर निगम ने पार्षदों को चंडीगढ़ में सफाई व्यवस्था दिखाने का कार्यक्रम बनाया तो अब पार्षदों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया है। ऐसे में तय है कि अब यह विवाद बढ़ता जा रहा है। पार्षदों के एक गुट की बैठक पार्षद हरभानसिंह की अध्यक्षता में ब्राह्मण धर्मशाला में हुई। इसमें सफाई की डीपीआर पर 25 जून 2021 को हुई निगम की साधारण सभा की बैठक में प्रस्ताव संख्या 69 पर निर्णय 21 सदस्यीय पार्षद कमेटी के गठन पर विस्तारपूर्वक विचार किया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि मेयर की ओर से आज तक 21 सदस्यों की कमेटी के नामों का खुलासा नहीं किया गया है जबकि साधारण सभा की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से हुआ था कि सफाई की डीपीआर की व्यवस्था 21 सदस्यीय कमेटी की ओर से देखी जाएगी। जबकि ढुलमुल नीति एजेंडा को पास कराने के लिए भ्रम मेयर रोज फैला रहे हैं। असहमत पार्षदों की संख्या लगभग 40 है, उसमें से वरिष्ठ 16 पार्षदों का चयन किया जाए। इससे कि इस सफाई डीपीआर व्यवस्था पर पारदर्शिता बनी रहे। न्याय के सिद्धान्त दू

शर्मनाक: वोटों के लिए सेक्टर नंबर 13, अब पूछने तक नहीं आए नेताजी

Image
भरतपुर. यह कहना मुश्किल नहीं होगा कि संभाग की सबसे बड़ी आवासीय योजना सेक्टर नंबर 13 यहां के नेताओं के लिए किसी वोट बैंक के साधन से कम नहीं है। पत्रिका लगातार सेक्टर नंबर 13 के मुद्दे को उठा रहा है। क्योंकि नगर सुधार न्यास की ओर से जितनी भी आवासीय योजनाओं की लांचिंग आज तक की गई है, उनमें से हरेक योजना में कोई न कोई बड़ी खामी अब तक सामने आती रही है। क्योंकि सही प्लानिंग व देखरेख के अभाव यूआईटी की योजना सालों तक कागजों में ही चलती रहती है। इस बार पिछले 12 साल से चल रही सेक्टर नंबर 13 की आवासीय योजना कागजों में ही दम तोड़ती नजर आ रही है। पत्रिका ने जब इस स्कीम में आने वाले गांवों के ग्रामीण व खातेदारों से बात की तो उनका दर्द निकलकर सामने आया। उन्होंने कहा कि यहां किसी नेता को चिंता है न अफसर को। चुनाव के समय तो एक भी पार्टी का नेता यहां आने से नहीं चूकता है। अब जब सालों से समस्या का सामना कर रहे हैं तो विधायक, पूर्व विधायक, मंत्री, एसडीएम, यूआईटी सचिव, जिला कलक्टर में से एक भी नहीं आया। अगर ये अब आते भी हैं तो इन्हें बताया जाएगा कि हमारी समस्या पर ध्यान नहीं देने का मतलब क्या होता है। क्