12 लाख 91 हजार वोटर चुनेंगे 37 जिला परिषद् सदस्य

भरतपुर. पंचायती राज (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) आम चुनाव 2021 के तहत जिला परिषद सदस्य के लिए होने वाले निर्वाचन में 12 लाख 91 हजार 406 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 37 जिला परिषद् सदस्यों का चुनाव करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में जिला परिषद सदस्यों के मतदान में 6 लाख 92 हजार 746 पुरुष, पांच लाख 98 हजार 657 महिलाएं एवं तीन तृतीय ***** के मतदाता मतदान में भाग लेंगे। प्रथम चरण में 4 लाख 41 हजार 351 मतदाता मतदान करेंगे।पंचायती राज (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) आम चुनाव 2021 के तहत पंचायत समिति सदस्य के लिए होने वाले निर्वाचन के प्रथम चरण में 4 लाख 41 हजार 351 मतदाता हैं। इनमें पंचायत समिति बयाना में एक लाख 57 हजार 632 मतदाताओं में से 85 हजार 487 पुरुष, 72 हजार 143 महिलाएं एवं दो तृतीय ***** मतदाता हैं। पंचायत समिति भुसावर में 88 हजार 736 मतदाताओं में से 47 हजार 445 पुरुष एवं 41 हजार 291 महिला मतदाता हैं। पंचायत समिति वैर में 84 हजार 983 मतदाताओं में से 45 हजार 384 पुरुष, 39 हजार 599 महिला मतदाता हैं। पंचायत समिति रूपवास में एक लाख 10 हजार मतदाताओं में से 58 हजार 493 पुरुष, 51 हजार 507 महिला मतदाता 26 अगस्त को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

आज एमएसजे कॉलेज से रवाना होंगे मतदान दल

प्रथम चरण के 26 अगस्त को होने वाले मतदान के लिए 25 अगस्त को मतदान दल अंतिम प्रशिक्षण लेकर मतदान केन्द्रों के लिए जिला मुख्यालय स्थित एमएसजे कॉलेज परिसर से सुबह 11 बजे रवाना होंगे। मतदान के लिए पंचायत समिति बयाना एवं भुसावर के मतदान दलों के कर्मी सुबह आठ बजे एमएसजे कॉलेज परिसर में अपनी उपस्थिति देकर अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा मतदान काउंटरों से ईवीएम एवं मतदान सामग्री लेकर सुबह 11 बजे अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे। इसी प्रकार पंचायत समिति रूपवास एवं वैर के मतदान दलों के कर्मी सुबह 11 बजे एमएसजे कॉलेज परिसर में अपनी उपस्थिति देकर अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा मतदान काउंटरों से ईवीएम मशीन एवं मतदान सामग्री लेकर दोपहर दो बजे अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे।

समस्या के समाधान के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के प्रथम चरण के मतदान के लिए निर्वाचन पर्यवेक्षण के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मोहनलाल यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी यादव स्थानीय सर्किट हाउस के कमरा नंबर 111 में ठहरे हैं। उन्होंने आम मतदाताओं से अपील की है कि चुनाव सम्बंधी किसी भी समस्या के लिए पर्यवेक्षक यादव से सर्किट हाउस के कमरा नंबर 111 एवं उनके कार्यालय कक्ष कमरा नंबर 112 में व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष नम्बर 05644-235795 से सम्पर्क कर सकते हैं।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/will-choose-37-zilla-parishad-members-7028714/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख