हाइवे पर भिड़े तीन वाहन, कार सवार दंपती बची

भरतपुर. जयपुर-आगरा हाइवे-21 स्थित गांव हन्तरा के पास आवारा जानवरों के बचाव में एक साथ तीन वापस आपस में भिड़ गए। हादसे में कार सवार एक दंपती बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद चल रहे वाहन को लेकर चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार सांय करीब 4 बजे तेज गति से जाते हुए ट्रेलर के सामने गायों का झुंड आने से अचानक उनको बचाने के प्रयास में ट्रेलर के पीछे से आ रही कार ट्रेलर में घुस गई। पीछे से डंपर ने कार में टक्कर मार दी। जिसमें कार व डंपर क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं ट्रेलर का चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। डहरा मोड चौकी पुलिस मौके पर पहुचंी औ क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया। वही ग्रामीणों की सूचना पर एनएचएआई की सुरक्षा टीम घटना के दो घन्टे बाद भी नहीं पहुंची। जिसको लेकर वाहन के चालक एवं ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।

पुलिस के अनुसार जयपुर हाइवे के गांव हन्तरा के पास हादसे की सूचना मिली। जिस पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची जहां दो वाहन क्षतिग्रस्त मिले। हादसा आवारा जानवर के बचाव में हुआ और एक साथ तीन वाहन टकराए। सबसे आगे चल रहे अज्ञात वाहन को उसका चालक लेकर भाग गया। हादसे में कार सवार एक दम्पती बाल-बाल बच गई। पुलिस ने बताया कि भरतपुर की ओर से मथुरा जिले के कस्बा मांट निवासी तथा बांसवाडा जिले के कस्बा कुशलगढ़ स्थित एसबीआई शाखा के वरिष्ठ प्रबन्धक वीरपाल एवं उनकी पत्नी आशा कुमारी कार से जा रहे थे।


घायल युवक की 29 दिन बाद मौत


बयाना. खेत में चारा लेने गत दिनों गए एक युवक को सियार ने काटकर घायल कर दिया। घायल युवक का पहले बयाना, भरतपुर और फिर जयपुर अस्पताल में इलाज चला। रविवार को 29 दिन बाद तबीयत बिगडऩे पर उसकी मौत हो गई। ग्रामीण व परिजनों के अनुसार घायल युवक में रैबीज संक्रमण फैलने से उसकी तबीयत खराब हो गई थी। मामले में मृतक के भाई हरिप्रकाश जाटव ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/three-vehicles-collided-on-the-highway-7037271/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख