भरतपुर निवासी सैनिक श्रीनगर में शहीद, आज पहुंचेगी पार्थिव देह

भरतपुर. श्रीनगर में 3 राजपूताना राइफल्स में तैनात गांव हथैनी निवासी हवलदार राकेश कुमार फौजदार ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। उनके निधन की खबर लिने से गांव में शोक की लहर छा गई। राकेश कुमार की पार्थिव देह शुक्रवार को उनके पैतृक गांव हथैनी पहुंचेगा। जहां सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। यहां तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग पहुंच कर उन्हें पुष्प चक्र अर्पित करेंगे। सैनिक राकेश रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर वापस ड्यूटी पर लौटे थे।
जानकारी के अनुसार गांव हथैनी निवासी सैनिक राकेश कुमार श्रीनगर में 3 आरआर में तैनात थे। 25 अगस्त को छोटे भाई मुकेश के पास सैन्य अधिकारियों का फोन आया। उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान राकेश की तबीयत खराब हो गई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं। इसके कुछ देर बाद राकेश के निधन की सूचना मिली। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी कर्नल केवीएस ठेंनुआ ने बताया कि सैनिक राकेश कुमार श्रीनगर में तैनात थे, जहां पेट्रोलिंग के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, बाद में उनका निधन हो गया। गुरुवार सुबह बटालियन की तरफ से परिजनों को सूचना दी गई। राकेश की पार्थिव देह गुरुवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी, जहां से शुक्रवार सुबह सेना के विशेष वाहन से उनकी देह गांव हथैनी लाया जाएगा। जहां सुबह करीब 10 बजे सैनिक सम्मान के साथ दाह-संस्कार होगा।


ग्रामीणों ने परिजनों को बंधाया ढांढ़स

राकेश की मौत की खबर सुनकर गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया और सांत्वना दी। वहीं, परिवार महिला समेत कई सदस्यों को उनके निधन की सूचना नहीं दी गई है। बताया कि राकेश साल 1999 में 3 आरआर सेना में भर्ती हुए थे। उनके दो पुत्र और एक पुत्री है। साल 2003 में उनकी शादी हुई थी।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/bharatpur-resident-soldier-martyred-in-srinagar-body-will-reach-today-7031396/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख