नहाते समय पैर फिसलने से दो युवकों की डूबने से मौत

भरतपुर. डीग क्षेत्र के ब्रज के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल आदि बद्री धाम में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित मेले पर कुण्ड में स्नान करते समय पैर फिसलने दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना से दोनों परिवारों में हाहाकर मच गया। जन्माष्टमी पर्व खुशियां मातम में बदल गई।
पुलिस के अनुसार कुण्ड में डूबने से मृतक दीपक (18) वर्ष पुत्र स्व. गंगाराम कुम्हार और विष्णु (17) पुत्र स्व. मदन लाल कुम्हार निवासी कुम्हार मोहल्ला खोह हैं। दोनों सोमवार सुबह करीब 11 बजे जन्माष्टमी के अवसर पर बद्रीनाथ के दर्शन करने आदि बद्री धाम गए थे। उनके साथ गए पड़ोसी तीसरे युवक वीरू सक्सेना ने बताया कि वह तीनों बद्री नारायण के दर्शन करने के बाद कुण्ड में स्नान करने लगे। कई और लोग भी कुण्ड पर थे। विष्णु और दीपक को तैरना नहीं आता था। नहाने के के दौरान कुण्ड में बनी सीढिय़ों पर से पैर फिसल से दोनों कुंड के गहरे पानी में डूब गए। उसके शोर मचाने पर मौजूद लोगों ने मशक्कत कर दोनों युवकों बाहर निकाला। तब तक दीपक ने दम तोड़ दिया जबकि विष्णु को गंभीर हालत में परिजन उपचार के लिए डीग अस्पताल लेकर आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। हैड कांस्टेबल हंसराज ने बताया कि मृतक के भाइयों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए दोनों के शवों को घर लेकर रवाना हो गए।


कस्बे में छाई शोक की लहर

जन्माष्टमी के अवसर पर ब्रज के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल आदि बद्री धाम में मेला लगता है। जिसमें दूरदराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान बद्री नारायण के दर्शन करने आदि बद्री धाम पहुंचते हैं। घटना के समय भी सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर और कुंड पर मौजूद थे। लेकिन दो युवकों की मौत के बाद आदि बद्री धाम और कस्बा खोह में भगवान श्री कृष्ण के जन्म की खुशियां को ग्रहण लग गया। समूचे खोह कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/two-youths-died-due-to-drowning-due-to-slipping-while-taking-bath-7039274/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख