शहीद राकेश की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब, हरेक आंख हुई नम

भरतपुर. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव हथैनी निवासी राकेश कुमार फौजदार की पार्थिव देह शुक्रवार को गांव पहुंची। यहां अंतिम विदाई देने के लिए भारी संख्या जनसमूह उमड़ पड़ा और हरेक की आंखें नम दिखीं। शहीद हवलदार राकेश तीन राजपूताना राइफल्स में श्रीनगर में तैनात थे। गांव में सैनिक सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई। बड़े पुत्र तस्यम ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी।

इस मौके पर पुलिस व सेना के जवानों ने सलामी गारद व मातमी धुन बजा सलामी दी। इससे पहले शहीद राकेश गुर्जर की अंतिम यात्रा में आसपास के कई गांवों के सैकड़ों की तादाद में लोग, सैनिक व अधिकारी शामिल हुए। भीड़ अंतिम विदाई में लोग जब तक सूरज चांद रहेगा राकेश तेरा नाम रहेगा जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इससे पहले शहीद राकेश की पार्थिव देह दिल्ली से पैतृक गांव हथैनी पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। शहीद की वीरांगना सूरजमुखी, बच्चे और परिजन बिलख पड़े और परिजन शहीद की देह से लिपट कर गए। यह दृश्य देख आसपास लोगों की आंखे नम हो गई और ग्रामीणों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया। शहीद को चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ.सुभाष गर्ग, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी कर्नल केवीएस ठेनुआ समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं, सेना और राजस्थान पुलिस के सिपाहियों ने सलामी दी और बड़े बेटे तस्यम ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी। शहीद फौजदार के परिवार में उनकी वीरांगना सूरजमुखी, बड़ा बेटा तस्स्यम (17), बेटी भारती (15) और सबसे छोटा बेटा वौदेश (13) हैं।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/the-crowd-gathered-in-the-last-farewell-of-martyr-rakesh-7032844/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख