Posts

Showing posts from December, 2021

सात समन्दर पार से दुल्हन लेने पहुंचा विदेशी दूल्हा, हिन्दू रीति रिवाज से किया विवाह, देखें वीडियो

Image
बयाना (भरतपुर)। सात समंदर पार से एक दूल्हा गुरुवार को अपनी दुल्हन लेने पहुंचा। यहां उसने देशी दुल्हन के साथ सात फेरे हुए और हाथ थामकर ताउम्र साथ रहने के वचन दिए। कस्बे के एक मैरिज होम में विदेशी दूल्हा शादी करने बयाना पहुंचा। यहां हिन्दू रीति रिवाजों के साथ पहले सगाई-लग्न की रस्में की। इसके बाद विदेशी दूल्हे ने दुल्हन के साथ मण्डप में हिन्दू रीति रिवाजों से फेरे लिए। वेयर हाउस के पास स्थित एक मैरिज होम में कस्बा निवासी विदेश में वैज्ञानिक डॉ. करिश्मा ने अमेरिका निवासी वैज्ञानिक डॉ. केलव मिशेल डगंलस के साथ हिन्दू रीति रिवाजों से सप्तपति के फेरे लिए। दूल्हन डॉ. करिश्मा बंसल ने बताया कि वह अमेरिका में अंतरिक्ष खगोल वैज्ञानिक है, जहां उसकी अमेरिका निवासी वैज्ञानिक डॉ. केलव मिशेल डगंलस से मुकालात हुई। प्रेम के बाद दोनों ने ही शादी करने का निर्णय लिया। डॉ. करिश्मा के अनुसार दोनों में हिन्दुस्तान आकर दुल्हन के पैतृक कस्बे बयाना में शादी करने पर सहमति बनी। इस पर गुरुवार को पहले सगाई लग्न की रस्म हिन्दू रीति-रिवाजों से हुई। इसके बाद अग्नि के फेरे लेकर दोनों ने एक दूसरे का जीवन भर के लिए

शनि अमावस्या पर चार को लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण

Image
भरतपुर. मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अमावस्या पर चार दिसंबर को साल का आखिरी खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा। सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, लेकिन दक्षिण अमरीका, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, अटलांटिक के दक्षिणी भाग और दक्षिण अफ्रीका में देखा जा सकेगा। भारत में नहीं दिखने के कारण सूतककाल भी मान्य नहीं होगा। इससे पूर्व 19 नवंबर को साल का आखिरी चंदग्रहण लगा था, जो कि सबसे लंबा चंद्रग्रहण भी था। इसका भी सूतक काल मान्य नहीं था। पं. राममोहन शर्मा के अनुसार शनि अमावस्या को सूर्य ग्रहण के समय ब्राहणों को पंच दान लाभदायक माने गए हैं। ये पांच वस्तुएं अनाज, काला तिल, उड़द दाल, सरसों तेल होती है। इन वस्तुओं के दान का महत्व है। इनके दान से परिवार की समृद्धि में वृद्धि होती है। इस संयोग में सरसों तेल दान करने से शनि का प्रभाव सदैव के लिए समाप्त होता है। जिन जातकों पर शनि की साढ़े-साती या ढैया चल रही है। उनके लिए जरूरी है कि वे शनि अमावस्या पर दान करें। उन्होंने बताया कि आंशिक सूर्यग्रहण को खंडग्रास ग्रहण भी कहते हैं। आंशिक ग्रहण होता है, जब सूर्य सूर्य और चंद्रमा एक सीधी रेखा में नहीं होते और चंद्रमा सूर्य के एक

क्लेम बुक नहीं करने पर मिलेगी संबंधित अस्पताल प्रभारी को चार्जशीट

Image
भरतपुर. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। कोविड-19, परिवार कल्याण, टीकाकरण, नि:शुल्क दवा योजना, जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, मौसमी बीमारी, पीसीपीएनडीटी, आशा आदि की समीक्षा की गई। अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में चिकित्सा विभाग की अहम भूमिका है। उन्होंने तीसरी वेब की संभावित सम्भावना को देखते हुए कहा कि इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण रखें। उन्होंने कहा कि खण्ड स्तर पर प्रतिदिन कुछ-कुछ ग्राम पंचायत वाइज प्लान बनाकर सभी कोविड हैल्थ सहायक, कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर एवं अन्य चिकित्सा कर्मीयों को लगाकर घर-घर जाकर टीकाकरण करवा कर लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित कराएं। कोई भी लाभार्थी टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करते हुए प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करें। साथ ही चिकित्सा संस्थान पर आने वाले आईएलआई मरीजों की शत-प्रतिशत कोविड सैम्पलिंग करें एवं फ ील्ड में से रेण्डम सैम्पलिंग करना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने मुख्यमंत्री

सावधान: सूना नहीं छोड़ें मकान, क्योंकि गए थे ससुराल, पीछे लाखों का माल पार

Image
भरतपुर. शादी-ब्याह का सीजन फिर शुरू हो गया है। जाहिर है, आप भी किसी रिश्तेदार, परिचित के शादी समारोह में जरूर शामिल होना चाहेंगे। जरूरी काम आने पर उसे भी निपटाएंगे। हालांकि ऐसी दशा आने पर अपना मकान सूना न छोड़ें तो बेहतर रहेगा। कहीं ऐसा न हो कि शातिर चोर आपके मकान की रैकी करने के बाद भीतर आलमारी में रखी गाढ़ी कमाई की रकम और जेवरात समेत कर भाग निकलें। ऐसा इसलिए कि शहर में एक बार फिर चोरी की घटनाएं बढऩे लगी हैं। शहर की सबसे पॉश व गेटबंद कॉलोनियों में शामिल सूर्या सिटी में बीती रात्रि बदमाशों ने सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए का माल पार कर लिया। मकान मालिक डीग स्थित ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित गया हुआ था। घटना की रिपोर्ट परिवादी ने चिकसाना थाने में दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार कामेश्वर प्रसाद गोस्वामी हाल निवासी 95 सूर्या सिटी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 26 नवंबर को वह साले की शादी में भाग लेने के लिए डीग स्थित ससुराल परिवार सहित गए थे। 30 नवंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे घर पहुंचा तो देखा कि घर के अंदर का मुख्य दरवाजा की कुंडी टूटी पड़ी हुई

अब पुलिसकर्मियों से ज्यादा पकड़े जा रहे घूसखोर पुलिस अधिकारी...

Image
भरतपुर. जिस पुलिस अधिकारी पर प्रकरण में जांच कर कार्रवाई का जिम्मा था, वो ही कार्रवाई करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। मथुरा गेट थाने की आरबीएम अस्पताल चौकी के प्रभारी एएसआई रामवीर सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार इंदु देवी नामक महिला के साथ उसका पति पिटाई करता था और उसको छोड़ दिया था। इसके बाद पीडि़त महिला इंदु ने पति और जेठ के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसकी जांच एएसआई उपनिरीक्षक रामवीर सिंह के पास थी। परिवादी महिला इंदु देवी ने बताया कि पति उसके साथ मारपीट करता है और उसको अपने साथ नहीं रखता है। साथ ही पति और जेठ मिलकर उसकी पिटाई करते हैं और दोनों के खिलाफ मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, मगर कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी और जांच अधिकारी रामवीर सिंह कार्यवाही करने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था और नहीं देने पर मामला उल्टा करने की धमकी दे रहा था। रिश्वत देने के लिए 20 हजार रुपए का इंतजाम किया था। एसीबी के इंस्पेक्टर श्रवण कुमार ने बताया कि एक महिला ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी क