गोवंश ले जाते पिकअप पलटी, भाग निकले तस्कर

भरतपुर. कैथवाडा थाना पुलिस ने दो पिकअप गाडिय़ों में चोरीछिपे ले जा रहे गोवंश को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। पुलिस को देख भागने के दौरान एक पिकअप पलट गई। इस दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि मुखबिर से 29 अप्रेल को सूचना मिली कि गोतस्कर नांगल के कच्चे रास्ते से भुआपुर गढ़ी होते हरियाणा की ओर से दो पिकअप गाडिय़ों में गोवंश लादकर तस्कर ले जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने अलघानी का बास खोहरा के पास पुलिस जीप को देख कर पिकअप चालक ब्रेकर से भागने लगा। इस बीच एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया। इस दौरान पिकअप सवार तस्कर निकल कर भाग निकले। पुलिस ने दोनों गाडिय़ों से निर्दयतापूर्ण तरके से बंधे जीवित 9 गोवंश व एक मृत गाय को मुक्त कराया। पुलिस ने जयश्री गोशाला छुड़वाया जबकि वाहनों को जब्त किया है।


लालच देकर विद्यार्थियों के अपहरण करने का प्रयास

कामां क्षेत्र के गांव धिलावटी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बाहर लगे हैडपम्प पर पानी पी रहे कुछ स्कूली बच्चों को साधु संतों के वेशभूषा में आए पैसों को प्रलोभन देकर अपहरण करने का प्रयास किया। लेकिन विद्यालय की पोषाहार बनाने वाली महिला की सजगता से बड़ी घटना टल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेकर कार में सवार होकर आए महिला पुरुषों का पीछा भी किया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। एएसआई जगराम सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि गांव धिलावटी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के छोटे बच्चों को एक कार में सवार होकर साधु संतों की वेशभूषा में आए महिला पुरुषों ने सौ व पांच सौ के नोट दिखाकर प्रलोभन देकर अपहरण कर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन विद्यालय में पोषाहार बनाने वाली महिला विमलेश की सजगता से ये लोग भाग निकले। सूचना पाकर धिलावटी चौकी के मदन सिंह व थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने कार की नाकेबंदी कराकर पीछा किया। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/pickup-carrying-cows-overturned-smugglers-escaped-7501737/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख