सांसद को पता नहीं कि भाजपा शासन का है घोटाला, सीधे पूर्व विधायक को जाता था पैसा

भरतपुर. पिछले दिनों सुर्खियों में आए प्रधानमंत्री आवास घोटाले को लेकर वहां की क्षेत्रीय विधायक व शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान ने भाजपा सांसद के साथ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घोटाला भाजपा सरकार के काल का है। इसमें सीधा पैसा पूर्व विधायक के पास जाता था। उल्लेखनीय है कि हाल में ही भाजपा सांसद ने दावा किया था कि उनकी शिकायत पर ही कामां-पहाड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
सर्किट हाउस में हुई जनसुनवाई के बाद जाहिदा खान ने कहा कि सभी धर्म समान हैं। सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए। चाहे अजान की बात हो या फिर हनुमान चालीसा की। उन्होंने कहा कि यह फिजूल की लड़ाई है। किसी को किसी से कम्पेयर नहीं करना चाहिए। खुद के रमजान में बिजली सप्लाई बाधित नहीं करने के ऊर्जा मंत्री को लिखे पत्र पर सफाई देते हुए कहा कि मैं जब से विधायक हूं तब से हर बार माइनॉरिटी की नेता होने के नाते पत्र लिखती आई हूं। इस बार रामनवमी भी रमजान के साथ आई। मुझे पत्र में इस त्योहार का भी जिक्र करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सांसद को शायद यह जानकारी नहीं कि यह घोटाला भाजपा राज में उनकी ही पार्टी के तत्कालीन विधायक की शह पर हुआ था। किसी ने सांसद को शायद इसकी जानकारी नहीं दी कि उन्होंने अपनी पार्टी, अपनी सरकार व अपने तत्कालीन विधायक के खिलाफ संसद में शिकायत की है। मंत्री जाहिदा खान ने कामां से पूर्व विधायक जगत सिंह का नाम लिए बिना कहा कि प्रधानमंत्री आवास घोटाले का सीधा पैसा तत्कालीन विधायक को जाता था। कर्मचारियों पर की गई कार्रवाई गलत है, उनकी कोई गलती नही थी और न ही उनका कोई लेना देना था। उन्होंने नगर विधायक वाजिब अली को अपरिपक्व राजनेता बताते हुए कहा की पंचायत चुनाव में मैंने उनके व्यक्ति को टिकट दिया, लेकिन उन्होंने मेरे क्षेत्र में दो भाजपा के लोगों को टिकट दे दिया, जो की गलत था।

बोलीं: अधिकारी योजनाओं को धरातल पर लाएं

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने कहा कि मुख्यमंत्री बजट प्रावधानों को पूर्ण करने के प्रति गंभीर रहें बजट में की गई घोषणाओं को शीघ्र धरातल पर लाएं। इससे आमजन को इनका लाभ मिल सके। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री खान सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस में शिक्षा एवं अन्य विभागीय अधिकारियों से विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित कर रही थी। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्र में उर्दू विषय को अनिवार्य विषय के रूप में तथा अन्य क्षेत्रों में वैकल्पिक विषय के रूप में रखें। उन्होंने कहा कि जिले में पांच हजार से अधिक की आबादी वाले कस्बों में महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव शीघ्र भिजवाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पहाड़ी में कृषि महाविद्यालय वर्तमान बजट में खोला गया है लेकिन इसका फायदा बच्चों को तभी होगा जब क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कृषि विषय खोले जाएं तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें। इससे शिक्षण व्यवस्था में सुधार हो सके।

इनका कहना है

-प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले को लेकर जाहिदा खान मंत्री बिल्कुल झूठ बोल रही है कि यह घोटाला भाजपा सरकार में हुआ था यह घोटाला मैसर्स ज्योति के साथ सन् 2019-2020 और 2020-2021 रिपोर्ट के आधार पर उजागर हुआ है और 95 प्रतिशत यह घोटाला कांग्रेस कि सरकार के अंदर हुआ है और जाहिदा खान इन अधिकारियों को बचाने का प्रयास कर रही थी जो कि मेरे प्रधानमंत्री से मिलने के बाद उन पर कार्रवाई हुई और यह 12 अधिकारी सस्पेंड हुए। यह घोटाला साफ कांग्रेस की सत्ता के राज में हुआ।

रंजीता कोली
सांसद, भरतपुर



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/money-used-to-go-directly-to-former-mla-7476011/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख