Posts

Showing posts from May, 2022

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

Image
भरतपुर/सीकरी. जिले के सीकरी थाने के गांव गुलपाड़ा में मंगलवार सुबह उस समय कम्प्रेशर की टंकी फट गई, जब दुकानदार एक वाहन के टायर में हवा भर रहा था। हादसा इतना भीषण था कि दुकानदार व कम्प्रेशर की टंकी हवा में उछलकर करीब 60 फीट दूर जाकर गिरी। इससे दुकानदार की मौत हो गई व उसका एक साथी बुरी तरह से घायल हो गया। हादसा इतना खतरनाक था कि कम्प्रेशर की टंकी 50 फीट दूरी पर स्थित एक मकान की छत पर गिरी। इससे मकान की छत की तीन पट्टियां गिर गई। वहां एक कमरे में सो रहा दंपती बाल-बाल बचा। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचे। जहां लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार गुलपाड़ा गांव में कम्प्रेशर से हवा भरने के दौरान टंकी फट गई। इससे साजिद पुत्र जुलफ्कार निवासी सीकरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शहजाद पुत्र दायल निवासी सीकरी घायल हो गया। टंकी फटने की आवाज से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। लोग भूकंप या विस्फोट की आशंका से घरों से बाहर निकल आए। दंपती बोला...जाको राखे साइयां, मार सके न कोय जिस मकान की छत पर जाकर टंकी गिरी थी, उसी मकान के एक कमरे में द

जगत की जुगत ने बढ़ाया सियासी पारा, यह है बड़ा राज...

Image
भरतपुर . मौसम की तल्खी के बीच अब सियासी पारा भी चढ़ा नजर आ रहा है। जिलाप्रमुख जगत की जुगत भरतपुर विधानसभा में खूब सुर्खियां बटोर रही है। सत्ता में काबिज कांग्रेस एंटी इनकमबेंसी का खतरा नहीं मान रही है, लेकिन भाजपा ने तख्ता पलट की टाल ठोक दी है। संभाग में सिरमौर कांग्रेस सत्ता की साख के सहारे वैतरणी पार करने का ख्वाब संजो रही है। वहीं भाजपा बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भगवा फहराने की फिराक में है। भरतपुर विधानसभा में जिलाप्रमुख जगत सिंह की एंट्री ने अब सियासत में नई चर्चा छेड़ दी है। जगत सिंह के दौरे भरतपुर विधानसभा में उनकी दौड़ को मजबूत करते नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि भरतपुर विधानसभा के दावेदारों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। हालांकि अभी चुनावी सरगर्मियों में अच्छा-खासा वक्त है, लेकिन जगत सिंह की सक्रियता को सही समय पर राजनतिक एंट्री माना जा रहा है। हालांकि अभी तक भाजपा ने जातिगत लिहाज से किसी भी जाट प्रत्याशी पर दांव नहीं खेला है। भाजपा ने अब तक वैश्य-ब्राह्मण को ही तवज्जो दी है। ऐसे में सियासत का ऊंट किस करवट बैठेगा, अभी तय नहीं है। दोनों ही दल जातिगत आंकड़ों के लिहाज से मजबूत प्र

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

Image
भरतपुर. पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह की फर्जी डिजायर बनाकर विद्युत निगम में स्थानांतरण करवाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मंत्री के विशिष्ट सहायक संजय शर्मा ने सोडाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों मंत्री के वॉट्सअप पर जितेन्द्र अग्रवाल ने डिजायर की प्रतिलिपि भेजी थी। कार्यालय में जांच की तो पता चला कि उक्त डिजायर कभी भेजी ही नहीं गई और न ही उस पर मंत्री ने हस्ताक्षर किए। डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने बताया कि डिजायर में विद्युत निगम के सहायक अभियंता शैलेन्द्र कुमार शर्मा का जीएसएस जोधपुर से जीएसएस नदबई (भरतपुर) स्थानांतरण के लिए लिखा गया था। सहायक अभियंता का भरतपुर स्थानांतरण भी हुआ है। डीसीपी ने बताया कि मंगलवार शाम को ही रिपोर्ट दर्ज हुई है। तफ्तीश के बाद ही पता चल सकेगा कि मंत्री की फर्जी डिजायर किसने तैयार की और इस डिजायर से ही तबादला हुआ है या नहीं। उल्लेखनीय है कि यह मामला सामने आने के बाद इसलिए भी भरतपुर की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है, क्योंकि सोशल मीडिया पर कैबीनेट मंत्री के ही विधानसभा क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि को निशाना बनाया जा रहा

शादी के माहौल के बीच झगड़ा, दो जनों की मौत

Image
भरतपुर. कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव बावैन में गुरुवार रात शादी समारोह में एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साएं मृतक के परिजन व अन्य लोगों ने हमलावर को घेर लिया और उसकी लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे कुम्हेर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे कुम्हेर अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पर कुम्हेर समेत आसपास के थानों की पुलिस और सहायक पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। गांव में ऐतियातन के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। जानकारी के अनुसार बावैन निवासी बिजेन्द्र ठाकुर (48) पुत्र रामभरोसी का पुत्र शाम के समय तेज बाइक चला रहा था। यहां मौजूद दूसरे पक्ष मृतक सुरेश (30) पुत्र खैम सिंह लोधा निवासी बावैन ने उसे टोका और थप्पड़ दिया। बताया जा रहा है कि बाइक चला रहे सुनील ने पिता बिजेन्द्र को जानकारी दी। जिस पर बिजेन्द्र कुछ लोगों के साथ सुरेश की भतीजी के शादी समारोह में पहुंच गया। आरोप है कि यहां हुई फायरि

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख

Image
भरतपुर. बूथों पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए भाजपा पन्ना प्रमुख बना रही है। मतदाता सूची के एक पेज पर जितने वोटर होंगे, उन्हें बूथों तक पहुंचाने की की जिम्मेदारी पन्ना प्रमुख की होगी। एक मतदाता सूची में जितने पेज होंगे, उतने पन्ना प्रमुख होंगे। ये पन्ना प्रमुख पार्टी के वोटरों के साथ विरोधी दलों के मतदाताओं की भी सूची तैयार करेंगे। उन्हें अपने पाले में करने का प्रयास करेंगे। इससे पहले भी भाजपा ने पन्ना प्रमुख बनाए थे। अब आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दुबारा से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्षों व मण्डल प्रभारियों की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को एक होटल में की गई। जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह ने मां भारती, पंडित दीनदयाल व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के छायाचित्रों पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलन कर बैठक की शुरूआत की। डॉ. सिंह ने कहा कि जिले के प्रत्येक मंडल पर लगाए गए मंडल प्रभारी मंडलों में प्रवास कर सशक्त मण्डल अभियान के तहत बूथ समिति की फोटोयुक्त रचना, शक्ति केन्द्र संयोजकों की रचना व पन्ना प्रमुख तैयार कराकर उनका सत्यापन करेंगे। बैठक में डॉ

तेज बाइक चलाने पर टोका तो फायरिंग, दुल्हन के चाचा की मौत, हमलावर भी पीट-पीटकर मारा

Image
भरतपुर/कुम्हेर . थाना क्षेत्र के गांव बावैन में गुरुवार रात शादी समारोह में एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। इसमें दुल्हन के चाचा की मौत हो गई। घटना से गुस्साए मृतक के परिजन व अन्य लोगों ने हमलावर को घेर लिया और उसकी लाठी-डंडों से मारपीट कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे कुम्हेर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे कुम्हेर अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पर कुम्हेर समेत आसपास के थानों की पुलिस और सहायक पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। जानकारी के अनुसार बावैन निवासी बिजेन्द्र ठाकुर (48 ) पुत्र रामभरोसी का पुत्र शाम के समय तेज बाइक चला रहा था। यहां मौजूद दूसरे पक्ष के मृतक सुरेश (30) पुत्र खैम सिंह लोधा निवासी बावैन ने उसे टोका और उसे थप्पड़ जड़ दिया। बाइक चला रहे सुनील ने इसकी जानकारी पिता बिजेन्द्र को जानकारी दी। इस पर बिजेन्द्र कुछ लोगों के साथ सुरेश की भतीजी के शादी समारोह में पहुंच गया। आरोप है कि यहां हुई

बाइक समेत कुएं में जा गिरे ममेरे भाई, मौत

Image
भरतपुर. सीकरी थाना अंतर्गत मूडिया-कुरकैन मार्ग स्थित चौराहे के पास कुएं में गुरुवार सुबह दो जनों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक आपस में ममेरे भाई बताए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। शवों को बाद में ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। दोनों मृतक नाबालिग थे। कुएं में एक बाइक भी पड़ी मिली। अंदेशा है कि दोनों बाइक पर थे, अनियंत्रिक बाइक कुएं में जा गिरी। घटना के समय चौराहे के पास किसी के मौजूद नहीं होने से इसकी जानकारी नहीं हो पाई। मृतक में एक अलवर जिले के रामगढ़ तहसील का है। जानकारी के अनुसार सीकरी थाने के गांव कुरकैन में गत 8 मई को एक कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने अलवर के रामगढ़ के गांव अलावडा अजय पुत्र राजेन्द्र से यहां आया हुआ था। बताया जा रहा है कि रामगढ़ निवासी किशोर व अपने रिश्तेदार मूडिया निवासी सुमित पुत्र नैमचंद्र के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर रात में लौट गए। आशंका है कि रास्ते में चौराहे के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी। जिसमें दोनों की मौत हो गई। एसडीएम व अन्य अधिकारी पहुंचे मौके पर घटना की स

मुख्य आरोपी और पत्नी के बाद अब पुत्र गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Image
भरतपुर. डीग पुलिस ने गांव इकलहरा में डीग कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाठक व कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह पर फायरिंग मामले में बुधवार को मुख्य आरोपी के पुत्र अमित ठाकुर को मथुरा जिले से गिरफ्तार किया है। अभी तक प्रकरण में दो महिला समेत पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसमें मुख्य आरोपी की पत्नी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने अब पुत्र को भी धरदबोचा। सीओ आशीष प्रजापत ने बताया कि प्रकरण में फरार पांचवा आरोपी अमित ठाकुर निवासी इकलहरा को मथुरा जिले के थाना छाता के गांव अकबरपुर में कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया है। सीओ ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को पूर्व में गिरफ्तार आरोपी चेतराम शर्मा से मिली सूचना पर उसके गांव सुनहरा थाना कामां स्थित उसके घर से पुलिस पर फायरिंग करने में उसके द्वारा उपयोग में लाया गया एक अवैध कट्टा 315 बोर बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी अमित पुलिस पार्टी पर हमले के मुख्य आरोपी सुनहरी ठाकुर का पुत्र है। जो कि हमले के बाद समीपवर्ती उत्तर प्रदेश सीमा में भाग गया था। पुलिस मामले में अभी तक मुख्य आरोपी सुनहरी ठाकुर, चेतराम शर्मा, गुड्डी पत्नी सुनहरी, रीना पत्नी वीरेंद्र स

बदमाश बोला... अंकल शादी में खर्चा कुछ ज्यादा कर दिया, पीछे से दूसरा तीन लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार

Image
भरतपुर. शहर के सारस चौराहा स्थित एक मैरिज होम में दो बदमाश दुल्हन के पिता को बातों में उलझा कर करीब तीन लाख रुपए की नकदी व आभूषणों से भरा बैग पार कर ले गए। हालांकि सीसीटीवी कैमरे में दोनों बदमाशों की फुटेज आ गई है। परंतु फुटेज साफ नहीं होने के कारण बदमाशों की पहचान नहीं हो पा रही है। घटना का मुकदमा मथुरा गेट थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार बच्चू सिंह पुत्र बाबू सिंह जाट निवासी चौमा शाहपुर तहसील किरावली थाना फतेहपुर सीकरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 10 मई को उसकी पुत्री गौरा कुमारी की शादी गौरव पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी इकराम नगर जैंगारा तहसील किरावली आगरा के साथ मेहताब वाटिका में हो रही थी। शादी में इतना व्यस्त था कि रुपए व सामान के दो बैग मित्र फत्ते सिंह पुत्र फौंदी सिंह निवासी अभोर्रा तहसील कुम्हेर के लिए संभला रखे थे। रात करीब नौ बजे फत्ते ने बैग हाथों में टांग रखे थे। अचानक पीछे से अनजान व्यक्ति ने फत्ते के पीठ पर सब्जी फैला दी। इस पर फत्ते बाथरूम में दोनों बैग टांगकर कुर्ता उतारकर साफ कर रहा था कि पीछे से एक व्यक्ति ने आकर कहा कि तुम्हारे पैसे जूतों में रख

राजस्थान में शर्मनाक घटना: दहेज की खातिर सात फेरे लेकर 2 दुल्हनों को छोड़ा

Image
राकेश सैन/ भरतपुर जिले के बयाना थाने में सिकंदरा में दहेज की खातिर सात फेरे लेने के बाद दो दुल्हनों को छोडऩे का मामला सामने आया है। ससुरालीजन सात फेरों के बाद दुल्हनों को छोड़कर बारात को वापस ले गए। घटना को लेकर पीडि़त दोनों दुल्हनों के साथ परिजन पुलिस थाने पहुंचे, जहां उन्होंने एसएचओ को तहरीर पेश की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। प्रकरण की जांच की जा रही है। शिकायत लेकर दोनों दुल्हन शादी के जोड़े में ही थाने पहुंचे। जहां उन्हें देखकर हर कोई आश्चर्य में पड़ गया। जानकारी के अनुसार शिवशंकर व हरीशंकर पुत्रान बिहारीलाला जाटव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उनकी पुत्री सुषमा भारती व भाई शिवशंकर की पुत्री राजकुमारी की शादी 10 मई 2022 को ग्राम रामपुरा थाना गढ़ी बाजना निवासी गौरव पुत्र उदयसिंह से सुषमा की शादी व राजकुमारी की शादी पवन से करने के लिए बारात सिकंदरा आई थी। हरीशंकर ने सामथ्र्य के अनुसार पूरी बारात की आवभगत की व शानदार दावत का आयोजन किया। विवाह की सभी रस्में हो चुकी थी एवं फेरे भी रात को हो गए। दोनों दुल्हों को मिलकर एक बाइक, सोने

भरतपुर में दो गुटों के बीच पथराव का सामने आया बड़ा सच...

Image
भरतपुर. शहर के बुध की हाट स्थित कसाई गली में दो गुटों के बीच हुई पथराव की घटना के बाद अब शांति है। मंगलवार सुबह से ही यहां पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। साथ ही धार्मिक स्थल व जहां जिन मकानों में पथराव हुआ है। वहां किसी को भी भीड़ एकत्रित करने व खड़ा रहने से रोका जा रहा है। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। इधर, राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भरतपुर में पथराव की सूचना पाकर सुबह ही पथराव वाले स्थानों पर पहुंचे। जहां उन्होंने दोनों गुटों के लोगों से शांति बनाए रखने को कहा। साथ ही पथराव से जिनका नुकसान अधिक हुआ है, उन्हें हरसंभव मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया। इसके अलावा पथराव वाले इलाके में दुकानों को भी बंद रखा गया है। वहीं बीती रात पथराव के बाद पुलिस की टीमों ने दोनों ही गुटों के मकानों की छत पर जाकर तलाशी अभियान चलाया। जहां कुछ मकानों की छत से कांच की बोतलें व पत्थर भी बरामद किए हैं। उल्लेखनीय है कि सितंबर 2013 में बुध की हाट में दो समुदायों के बीच झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में उस समय पथराव में काफी नुकसान हुआ था। दोनों की ओर से मथुरा गेट थाने

रसूख का दबाव...लॉकडाउन में भी दौड़ी बीडीओ की गाड़ी, चालक भी बिना थके-रुके चलता रहा

Image
भरतपुर . रसूख के प्रभाव में सेवर विकास अधिकारी का सरकारी वाहन सरपट दौड़ता नजर आ रहा है। इस वाहन का चालक भी थकने-रुकने का नाम नहीं ले रहा। वह प्रतिदिन 12 घंटे से अधिक गाड़ी दौड़ाकर रिकॉर्ड बनाने में लगा है। आलम यह है कि यह वाहन राज्य सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन में भी फुर्सत में नहीं आया। पंचायत समिति चुनाव के बाद तो वाहन की स्पीड और भी बढ़ गई है। पहले यह महज 17 हजार का डीजल फूंक रहा था, लेकिन चुनाव के बाद यह 40 से 50 हजार तक का डीजल उड़ा रहा है। इसको लेकर लोहागढ़ आर्मी के संयोजक मनुदेव सिनसिनी ने लोकायुक्त और राज्यपाल को शिकायत भेजने की बात कही है। पंचायत समिति सेवर में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए मनुदेव ने जिले के एक मंत्री पर भी संगीन आरोप लगाए हैं। मनुदेव ने दावा किया है कि पंचायत समिति सेवर के विकास अधिकारी का वाहन नंबर आरजे-05यूबी-1100 की लॉग बुक साक्षी है कि सत्यापित सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार पंचायत समिति सेवर में गत दो साल में लाखों रुपए का तेल घोटाला, सरकारी धन का गबन एवं भ्रष्टाचार का खेल हुआ है। मनुदेव का आरोप है कि दो साल में केवल इस वाहन से भ्रष्टाचार का आंकड़ा 3

रास्ता कठिन था, हौसलों की डगर से हरा दिया डर

Image
भरतपुर . पति की मौत ने मुझे झकझोर दिया। कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। दो बेटियों की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर थी। सामाजिक ताने-बाने में एकबारगी बेटे की कमी जरूर खली, लेकिन मैं और मेरी दोनों बेटियां एक-दूसरे का हौसला बन गई। बेटियों के सिर से पिता का साया उठने के बाद यह डगर कतई आसान नहीं थाी, लेकिन हौसलों ने डर को हराकर आगे के सफर को आसान बना दिया। यह कहानी है महारानी श्री जया महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुनीता कुलश्रेष्ठ का। डॉ. कुलश्रेष्ठ बताती हैं कि वर्ष 2017 में उनके पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस समय बड़ी बेटी प्रेक्ष्या (23) एवं छोटी बेटी समृद्धि (18) वर्ष की थीं। पति की मौत ने मुझे घनघोर अंधेरी दुनिया की ओर धकेल दिया, जिससे बाहर निकलना बेहद मुश्किल लग रहा था, लेकिन इस बीच हम मां-बेटी एक-दूसरे की ताकत बनीं। डॉ. सुनीता बताती हैं कि मेरे डिप्रेशन में आने के बाद बड़ी बेटी ने मुझे हौसला दिया कि मम्मा आप चिंता नहीं करें, पापा ने हमें बहुत स्ट्रांग बनाया है। यह शब्द मेरे ताकत बने। उस समय प्रेक्ष्या लॉ कर रही थी, जबकि समृद्धि बीटेक की पढ़ाई में जुटी थी। आगे की पढ़ाई के लिए भी

घरौंदों में घोटाला: 266 बैंक खाते किए फ्रीज, दिल्ली भेजी रिपोर्ट

Image
भरतपुर . घरौंदों में हुए घोटालों को लेकर अब जिला परिषद भी एक्शन मोड में है। पंचायत समिति कामां एवं पहाड़ी में स्वीकृत आवासों में से अपात्र पाए गए लोगों के बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं। साथ ही उनसे वसूली की प्रक्रिया भी अमल में लाई जा रही है। राज्य स्तरीय जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय कमेटी के भौतिक सत्यापन में पहाड़ी में 594 एवं कामां में 104 कुल 698 अपात्र लाभार्थियों केा हस्तांतरित राशि 128.70 लाख रुपए वसूली योग्य माने हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलक्टर ने संंबंधित बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र लिखा। इसके बाद अपात्र लाभार्थियों के खाते में से 7 लाख 31 हजार 589 रुपए राज्य के नोडल खाता संख्या में जमा कराई गई। उल्लेखनीय है कि गरीबों को आवास उपलब्ध कराने की आड़ में जिले के पहाड़ी और कामां क्षेत्र में बड़ा घोटाला हुआ। यहां ग्राम विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने मिलीभगत कर पहाड़ी और कामां के 6 98 अपात्र लोगोंं को आवास योजना की 1.28 करोड़ की राशि जारी कर दी। इस प्रकरण को सांसद रंजीता कोली ने प्रधानमंत्री तक पहुंचाया था। कामां विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी और कामां क्षे

45 घंटे चलाया एयर लिफ्ट ऑपरेशन, 46 लोगों की बचाई जिंदगी

Image
भरतपुर . हादसा हद से गुजर रहा था। ऊंचाई देखकर ही लोगों के हाथ-पैर फूल रहे थे। रेस्क्यू भी कतई आसान नहीं था। अंधेरा बाधा बन रहा था, लेकिन सेना की हिम्मत, हौसला और जुनून का नतीजा था कि जोखिम के बीच जद्दोजहद कर रहीं 46 जिंदगी फिर से मुस्कुरा उठी। झारखंड के देव घर में 10 अप्रेल को हुए रोपवे हादसे में एनडीएफआईटी बीपी एवं एयरफोर्स की मदद से इन लोगों को बचाया गया। यहां शाम करीब 4.30 बजे रोपवे की दो केबल कारों के आपस में टकरा जाने से करीब 80 फंस गए थे। चीख-पुकार के बीच एनडीआरएफ एवं स्थानीय लोगों की मदद से 15 से 20 लोग जो नीचे की ट्रॉली में फेसे थे, उन्हें तो निकाल लिया गया, लेकिन अधिक ऊंचाई पर फंसे लोगों को मदद नहीं मिल सकी। इस पर देवघर के डीसी मंजू नाथ ने केन्द्र सरकार से मदद मांगी। इस पर केन्द्र सरकार ने तुरंत भारतीय वायुसेना को रेस्क्यू करने का आदेश दिया। भारतीय वायु सेना का एमआई-17-वीएस हेलीकॉप्टर तड़के 4 बजे घटनास्थल पर पहुंच गया और प्लानिंग के तहत 11.30 बजे से रोपवे में फंसे लोगों को रेस्क्यू करना शुरू कर कर दिया। शाम 6 बजे तक 30 लोगों को हेलीकॉप्टर से लिफ्ट कर सुरक्षित निकाल लिया गया

हाल ए मेडिकल कॉलेज...बगैर एसी जले पर नमक सरीखा हो रहा वार्ड

Image
भरतपुर . झुलसकर एवं जली हुई अवस्था में आरबीएम अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए नाकाफी व्यवस्थाएं जले हुए नमक छिड़कने सरीखा काम कर रही हैं। झुलसाती गर्मी के बीच बर्न वार्ड में भर्ती मरीज पंखे के भरोसे हैं। पंखा की धीमी रफ्तार भी मरीजों का मुंह चिढ़ाती नजर आती है। ऐसे में मरीज यहां मुश्किल झेलते नजर आ रहे हैं। अब उमस भरी गर्मी के बीच यहां भर्ती मरीज व्याकुल नजर आ रहे हैं। आरबीएम अस्पताल की छठवीं मंजिल पर अब अलग से बर्न वार्ड तो बना दिया है, लेकिन अभी पूरी सुविधाएं यहां विकसित नहीं की गई हैं। मरीजों ने बताया कि सुविधाओं के नाम पर वार्ड में केवल बेड बिछा दिए हैं। झुलसे मरीजों के लिए एसी की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में गर्मी के बीच मरीज यहां राहत पाते नजर नहीं आ रहे हैं। एसी के अभाव में मरीज यहां पसीने से तरबतर हैं। खास बात यह है कि वार्ड में दरवाजा तक नहीं है। ऐसे में यहां बेरोकटोक लोग घुस जाते हैं। इसके चलते संक्रमण का खतरा भी यहां बना रहता है। हालांकि अलग वार्ड होने से जले हुए मरीज अब यहां पहुंच रहे हैं, जबकि इससे पहले उन्हें अन्य मरीजों के साथ भर्ती किया जा रहा था। नहीं बना अलग वार्ड, मर

सवा करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपियों को ऐसे बचा रहे अफसर...

Image
भरतपुर. अनुजा (अनुसूचित जाति) निगम कार्यालय में करीब एक साल पहले सामने आए करीब सवा करोड़ रुपए से अधिक का घोटाले का मामला अब तक पहेली बना हुआ है। क्योंकि जहां पहले भी दोषियों को बचाने की कोशिश की जाती रही है तो अब गबन की राशि वसूल करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ीराम बैरवा के सामने यह मामला सामने आया तो उन्होंने अधिकारियों को लताड़ लगाई। साथ ही निर्देश दिए कि दोषियों के मकान, दुकान जो भी प्रोपर्टी हो, उन्हें कुर्क करने की कार्रवाई की जाए। ताकि गबन की राशि वसूल की जा सके। उन्होंने अनुजा निगम भरतपुर में हुए राजकीय धन के गबन के प्रकरण में राशि वसूली के लिए कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अध्यक्ष बैरवा ने कहा कि आयोग राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अनुसूचित जाति के लोगों पर होने वाले अत्याचारों को रोकने, न्याय दिलाने एवं उनके हितों की सुरक्षा के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि जिस दिन अनुसूचित जाति के व्यक्ति पर अत्याचार संबंधी प्राथमिकी दर्ज हो तो उस

भांजी ने किया प्रेम विवाह, मामा ने बदमाशों के साथ की फायरिंग

Image
राकेश सैन भरतपुर/बयाना . भांजी के प्रेम विवाह करने से गुस्साए मामा ने हथियारों से लैस बदमाशों के साथ रविवार रात्रि को भांजी के आवास पर जाकर फायरिंग कर दी और कुल्हाड़ी से दरवाजे को तोडऩे का प्रयास किया। पुलिस आने की भनक लगते ही मामा और बदमाश अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गए, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। वारदात को लेकर पीडि़त पति-पत्नी ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्र के गांव दमदमा निवासी पीडि़त मनीष कुमार ने बताया कि उसने अहमदाबाद (गुजरात) में रहने वाली अपने दूर की रिश्तेदार किंजल से प्रेम विवाह कर जनवरी 2022 में गुजरात के अहमदाबाद में कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के बाद पति-पत्नी किंजल एवं मनीष ने अहमदाबाद से आकर गांव दमदमा में रहना शुरू कर दिया। इस शादी से किंजल के परिजन नाराज थे। शादी के बाद किंजल के परिजनों ने इसकी जानकारी किंजल के भरतपुर के सेवर निवासी मामा महेश उर्फ बंटी को दी। रविवार रात करीब 8 बजे किंजल का मामा महेश उर्फ बंटी एक गाड़ी में अपने साथ आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों को लेकर दमादमा में किंजल के आवास पर पहुंचा। यहां किंजल व उसका पति मनीष दूसरी मंजिल पर थ

मुफ्त की दवा बढ़ा रही अस्पताल का दर्द

Image
भरतपुर . पर्चा, जांच, इलाज और दवा अब सब कुछ फ्री होगा। सरकारी मंशा के अनुरूप अप्रेल में इसका ड्राय रन करीब-करीब हो गया है। अब रविवार से सरकारी अस्पताल सब कुछ मुफ्त की राह पर चल पड़े हैं, लेकिन मुफ्त की दवा अब अस्पतालों को दर्द देती नजर आ सकती है। वजह, अस्पताल पहले से ही स्टाफ के टोटे से जूझ रहे हैं। अब भीड़ का तोड़ अस्पतालों के पास भी नहीं है। अस्पताल में दवा लेने को लगती कतारें इस कमी को बखूबी बयां करती हैं। मरीजों को पूरी दवा देने और कतारें थामने में अस्पतालों का पसीना छूटता नजर आ रहा है। वर्तमान की बात करें तो आरबीएम चिकित्सालय में छह दवा काउंटर हैं, जबकि जनाना अस्पताल में तीन काउंटर बने हुए हैं, लेकिन इन पर भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। अब सब कुछ फ्री की उम्मीद में भीड़ बढऩे की पूरी संभावना है। अब आरबीएम अस्पताल प्रशासन ने स्टाफ के साथ आठ और दवा काउंटर बढ़ाने की बात कही है। दवा की उपलब्धता की बात करें तो अभी आरबीएम में दवा का पर्याप्त स्टॉक है, लेकिन इस कवायद से दवाओं की और जरूरत पड़ेगी। ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने डिमांड भेज दी है। साथ ही अन्य दवाएं खरीदने के लिए टेंडर प्रक्

नलकूप पर पानी भरने को लेकर विवाद, फायरिंग में एक की मौत

Image
भरतपुर. खोह थाना क्षेत्र के गांव जटेरी में मंदिर पर लगे नलकूप से पानी भरने को लेकर रविवार को हुए विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान फायरिंग होने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि मृतक के परिवार के ही दो महिला सहित सात जने घायल हो गए। जिनमे से गंभीर रुप से घायल 5 जनों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल रैफर किया है। वहीं, घटना के बाद से आरोपी पक्ष फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। उधर, पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव किया परिजनों को सौंप दिया। खोह थाना प्रभारी धारा सिंह ने बताया कि गांव जटेरी में गांव के मंदिर पर लगे नलकूप से पानी भरने के दौरान मंदिर पर रह रहे साधु ने छत्रपाल गुर्जर पक्ष की सह पर हरभान गुर्जर पक्ष की महिलाओं को रोका। जिस पर कहासुनी हो गई। इस मामले को लेकर रविवार सुबह गांव जटेरी में पंचायत भी हुई। लेकिन दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनी। इसके बाद गांव के पहाड़ के पास दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया आरोप है कि झगड़े के दौरान छत्रपाल गुर्जर पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी। जिसमें सीने में गो