Posts

Showing posts from October, 2021

सप्ताह में एक दिन प्रत्येक ब्लॉक में एंबुलेंस का करना होगा निरीक्षण

Image
भरतपुर. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला परिषद् सीईओ सुशील कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभाग की समस्त योजनाओं की प्रगति समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ सुशील ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में चिकित्सा विभाग की अहम भूमिका है। उन्होंने तीसरी वेव की संभावना को देखते हुए कहा कि इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण रखें। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सभी अलर्ट मोड पर रहें। उन्होंने सभी से कहा कि सभी कार्यक्रमों की ऐसी कार्य योजना बनाएं कि सभी विभागीय कार्यक्रमों में प्रगति शत-प्रतिशत उपलब्ध हो। नि:शुल्क दवा योजना की समीक्षा करते हुए सभी को निर्देशित किया गया कि सभी चिकित्सा संस्थानों एवं सभी नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्रों पर सभी दवाइयां उपलब्ध हों। इससे मरीजों को सभी दवाइयां आसानी से उपलब्ध हों। किसी भी स्थिति में दवाओं की अनुपलब्धता नहीं होनी चाहिए। प्रशासन गांवों के संग अभियान में भी सभी दिन दवाइयां उपलब्ध हों। उन्होंने लाइन लिस्टिंग, टीकाकरण एवं योजनाओं में कम प्रगति रिपोर्ट पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रगति में सुधार लाकर समय पर लाभार्थियों को प्रोत्साहन रा

दलाली के दलदल में ड्राइवरी की दीक्षा

Image
भरतपुर . परिवहन विभाग से कुशल चालक का प्रशिक्षण दलाली के दलदल में नजर आ रहा है। स्टेयरिंग भले ही दूसरे वाहन की हो, लेकिन कागजों में प्रशिक्षण दूसरा वाहन दे रहा है। ऐसे ड्राइविंग स्कूलों पर साहब की मेहरबानियां होने से यह नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। वीरभूमि स्कूल भी ऐसी ही मेहरबानियों के चलते बेधड़क कायदों को दरकिनार कर रहा है, लेकिन अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद अब अधिकारी इसमें गली ढूंढते नजर आ रहे हैं। पूर्व में भरतपुर में निरीक्षक रहे पीआर मीना ने पत्नी के नाम यहां ड्राइविंग स्कूल खोला। इसमें शुरुआत में तो भारी वाहन यदा-कदा विभाग में जाता रहा, लेकिन इसके बाद वह कागजों में ही लोगों को प्रशिक्षण देता रहा। खास बात यह है कि वाहन कंडम होने के दौरान भी इससे सैकड़ों प्रमाण पत्र बांट दिए गए। वर्तमान में यह निरीक्षक दौसा जिले में जिला परिवहन अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। हालांकि विभाग इस मामले की जांच में जुट गया है। चहेते पिता-पुत्र लगा रहे चूना सूत्र बताते हैं वीरभूमि ड्राइविंग स्कूल मीना की पत्नी सुनीता के नाम से है, जो वर्तमान

डरा-धमका नाबालिग से शारीरिक शोषण, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

Image
भरतपुर. नाबालिग का शारीरिक शोषण करने के मामले में पोस्को कोर्ट (संख्या 2) के न्यायाधीश गजेन्द्र सिंह मोघा ने पोस्को एक्ट की अलग-अलग धाराओं में आरोपी को दो दफा आजीवन कारावास और 30.30 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। आरोपी नाबालिग का परिचित था और पहले भी शारीरिक शोषण कर चुका था। दूसरी घटना पर उसने पीडि़ता को हथियार दिखा माता.पिता की हत्या करने की धमकी दी। विशिष्ट लोक अभियोजक महाराज सिंह सिनसिनवार ने बताया कि एक महिला ने गत 22 नवम्बर 2016 को पुलिस अधीक्षक को एक परिवाद दिया। जिसमें बताया कि जिले के एक गांव का निवासी परिवार के लोग परिचित थे और उनका घर पर आना.जाना था। उक्त व्यक्ति की पत्नी ने फोन कर उन्हें गांव में आने के लिए बुलाया। जिस पर महिला अपनी दो बच्चियों के साथ गत 19 नवम्बर 2016 को गांव पहुंच गई। यहां उसी शाम बेटी रोती हुई आई। उसके कपड़े खराब हो रहे थे। पूछने पर उसने परिचित के पुत्र द्वारा घिनौनी हरकत करना बताया। जिस पर वह गाड़ी लेकर गांव से जाने लगी। जानकारी होने पर उसके पिता आ गए और रोकने का प्रयास किया और गाड़ी के टायरों की हवा निकाल दी। लेकिन महिला अपनी बच्चियों को लेक

बैंक कर्मी बन ठगे 2.50 लाख रुपए, हरियाणा पुलिस ने पकड़ा आरोपी

Image
भरतपुर. हरियाणा के कुरुक्षेत्र की साइबर क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ऑनलाइन ठगी के मामले में गांव लुहेसर में दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बैंक कर्मचारी बनकर ओटीपी नंबर लेते हुए ढाई लाख रुपए की ठगी की थी। थाना प्रभारी दौलत साहू ने बताया कि कुरुक्षेत्र के साइबर क्राइम ब्रांच के एसआई विजेंदर सिंह ने शनिवार देर शाम को थाने पहुंचकर ऑनलाइन ठगी के मामले की जानकारी दी गई। जिस पर कामां पुलिस ने सहयोग करते हुए थाने के गांव लुहेसर निवासी साबिर पुत्र मोहम्मद खान को दबिश देकर गांव से गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब रहे कि जिले मे मेवात इलाके में ऑनलाइन ठगी की वारदात करने वाले कई गैंग सक्रिय हैं और यहां कई गांवों में ठगी की वारदातों में शामिल आरोपी छिपे हुए हैं। आएदिए विभिन्न प्रदेशों की पुलिस कार्रवाई आरोपियों की धरपकड़ करती है। हथियार दिखा 10 हजार रुपए छीनने का आरोप बयाना पुलिस में एक व्यक्ति ने नामजद आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार रात रास्ते में एक कार में सवार 8.10 लोगों ने बाइक रोककर कट्टा दिखाकर 10 हजार रुपए छीन ले जाने का मामला दर्ज कराया है। कोतवाल पूरनसिंह मीणा ने

26 हजार कर्मचारियों के बोनस से रोशन होगा बाजार

Image
भरतपुर. राज्य सरकार की ओर से जिले के करीब 26 हजार कर्मचारियों को इस बार दीपावली पर बोनस दिया जा रहा है। कोरोनाकाल के बाद इस बार दीपावली पर बाजार गुलजार होंगे। धनतेरस से बाजार की उम्मीद अब परवान चढ़ गई है। इस बार बोनस के साथ वेतन भी मिलेगा तो संभव है कि हर कर्मचारी डिमांड के अनुसार व्यय करेगा। इससे बाजार को भी मजबूती मिलेगी। इस बार सरकार ने कर्मचारियों को 50 प्रतिशत राशि नगद यानि वेतन के साथ देने की घोषणा की। जबकि पिछले साल दीपावली पर कर्मचारियों को 25 प्रतिशत राशि नकद दी गई थी। इसके अलावा सरकार ने पिछले दिनों महंगाई भत्ते के तौर पर भी उपहार दिया था। ऐसे में कर्मचारियों के त्योहारी सीजन में निवेश की पूरी तैयारी कर ली है। कर्मचारियों के हाथ में त्योहारी सीजन में पैसा आने से व्यापारियों ने उनके हिसाब से कई तरह की योजनाएं शुरू की है। वित्त विभाग के अनुसार बोनस का यह लाभ राज्य सेवा के अधिकारियों (राजपत्रित) को छोड़कर पे-मैट्रिक्स लेवल-12 अथवा ग्रेड पे-4800 और इससे नीचे के लेवल का वेतन ले रहे राज्य कर्मचारियों को मिलेगा। बोनस पंचायत समिति व जिला परिषद् के कर्मचारियों को भी मिलेगा। इस बार प

जिस वाहन में टायर तक नहीं, वह सिखा रहा ड्राइवरी

Image
भरतपुर. परिवहन विभाग के पास ओवरलोड का तोड़ भले ही नहीं हो, लेकिन कागजों में वाहन दौड़ाने में विभाग अव्वल नजर आ रहा है। विभाग के कागजों में ऐसा भारी वाहन दौड़ रहा है, जो जमींदोज होने के कगार पर है। वाहन में टायर तक नहीं हैं। इसके बाद भी इस वाहन से प्रशिक्षण पत्र बांटे जा रहे हैं। इस ड्राइविंग स्कूल की संचालक विभाग के एक अधिकारी की पत्नी हैं। खास बात यह है कि यह सब विभाग के आला अधिकारियों की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सब मौन साधे हुए हैं। शहर में राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास वीरभूमि के नाम से ड्राइविंग स्कूल संचालित है। इस ड्राइविंग स्कूल का एक भारी वाहन परिवहन विभाग के रिकॉर्ड में ड्राइवरी का प्रशिक्षण दे रहा है। खास बात यह है कि इस भारी वाहन का सड़क पर चलना तो दूर इसमें टायर तक नहीं है। वर्तमान में यह जमींदोज होने के कगार पर पहुंच गया है। इसके बाद भी इस वाहन को ड्राइविंग स्कूल में प्रशिक्षण के लिए दिखा रखा है। इतना ही नहीं इस वाहन पर प्रशिक्षण दिखाकर अब तक सैकड़ों लोगों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र बांटे जा चुके हैं। यह प्रमाण पत्र अधिकारियों के हस्ताक्षर से जारी हुए

किसानों से मारपीट कर लूटा ट्रेक्टर, नाकाबंदी पर जंगल में छोड़ गए बदमाश

Image
भरतपुर. बयाना थाना क्षेत्र के गांव हरनगर में बुधवार रात अपने खेतों की ट्रेक्टर से जुताई कर रहे किसानों से नाकाबपोश हथियारबन्द बदमाश मारपीट कर ट्रेक्टर व तीन मोबाइल फोन और तीन हजार रुपए लूट लिए। बदमाश जाते समय किसानों के हाथ पैर बांधकर भाग गए। किसानों ने स्वयं को मुक्त कराया और सड़क किनारे पहुंच रहे डेरा डाले लोगों ने मोबाइल लेकर पुलिस को वारदात की सूचना दी। इसके बाद पीडि़त किसान पुलिस उपाधीक्षक अजय शर्मा के निवास पर पहुंचे और घटना के बारे में बताया। सीओ ने पीडि़तों को गाड़ी बैठाकर इलाके में बदमाशों की तलाश की। उधरए दूसरी टीमों ने भी तलाश शुरू कर दी। बदमाशो का पीछा करते करते मासलपुर डांग क्षेत्र के बीहड़ों में पहुंच गए। पुलिस से घिरा देख अज्ञात बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रेक्टर को डांग क्षेत्र की पत्थर की खान में छोड़कर भाग गए। सीओ शर्मा ने बताया कि वारदात की सूचना पर इलाके में नाकाबंदी की गई। रात्रि को मासलपुर डांग क्षेत्र में पुलिस ने ट्रेक्टर और बदमाशों की तलाश में कई ग्रामीणों से पूछताछ की। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नही लगा। इसके बाद आगे एक पत्थर की खान के पास पहुंचने पर ट्रेक्ट

ससुराली जनों से बदला लेने के लिए युवती का शारीरिक शोषण, दो जने पकड़े

Image
भरतपुर. पुलिस ने झांसा देकर बुलाने और फिर होटल में ले जाकर बलात्कार के मामले में पुलिस ने आरोपी दो जनों को गिरफ्तार किया है। घटना की वजह एक आरोपी की बहन को ससुराली जनों द्वारा प्रताडि़त करने से नाखुश चल रहा था। इसका बदला लेने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि एक युवती गत 19 अक्टूबर को जिला अस्पताल में भर्ती बड़ी बहन के पुत्र को देखने आई थी। इस बीच ननद के भाई ने ननद द्वारा बुलाने का बहाना बनाकर उसे शहर में एक चौराहे पर बुला लिया और धमका कर होटल में ले जाकर बलात्कार किया। प्रकरण में गत 21 अक्टूबर को दो नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। जांच में सामने आया कि एक आरोपी की बहन को ससुरालीजन परेशान करते थे। करीब 8.10 दिन पहले उसकी बहन से मारपीट की जिस पर वह अपनी बहन को घर ले गया। वह ससुरालीजनों से बदला लेने का षड्यंत्र रचने लगा। उसने बहन की ननद का मोबाइल नम्बर लेकर मौसी के लड़के को दे दिया। आरोपी ने फोन पर बात करते हुए उससे दोस्ती कर ली और उसे भरतपुर आकर मिलने को तैयार कर लिया। भरतपुर आने पर उसने पीडि़ता को बुलाया और होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए और उसकी अ

दीपावली से पहले आज गुरू पुष्य नक्षत्र, तीन महायोग होंगे फलदायी

Image
भरतपुर. अब घर-घर दीपावली उत्सव मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। घरों का रंग-रोगन कराने के साथ ही इस बात पर भी घर-घर में मंथन हो रहा है कि इस दीपावली पर क्या-क्या खरीदना है। सब अपने-अपने बजट के हिसाब से प्लान बना रहे हैं। जाहिर सी बात है कि लोगों में नई वस्तु, कोई प्रोपर्टी बुक कराने या खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त का बेसब्री से इंतजार होता ही है। ज्योतिषियों की मानें तो इस बार धनतेरस से पहले गुरू पुष्य नक्षत्र बहुत ही खास है, क्योंकि इस दिन अहोई अष्टमी माता की पूजा है। खासियत ये है कि इस बार गुरू पुष्य नक्षत्र में तीन महासंयोग बनने जा रहे हैं। जब अमृत योग, सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग एक साथ होंगे। जो कि बहुत ही फलदायी है। पांच दिवसीय दीपावली महोत्सव के पहले 28 अक्टूबर को गुरू पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है। ज्योतिषी बताते हैं कि जिस प्रकार तीन महायोग का संयोग बन रहा है। ऐसा कभी-कभार ही होता है। ऐसे शुभ मुहूर्त का खरीदारी के लिए लोगों को इंतजार रहता है, उतना ही कारोबार जगत को भी रहता है। सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त गुरू पुष्य नक्षत्र, क्योंकि गुरुवार लक्ष्मी का दिन पं. मनु मुदगल ने बताया क

बजरी माफिया ने पुलिसकर्मियों पर की फायरिंग, पुलिस की जीप को मारी टक्कर

Image
रूपवास (भरतपुर)। धौलपुर-रूपवास मार्ग पर घाटौली बॉर्डर पर बुधवार सुबह नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों पर भरतपुर की ओर से चंबल की बजरी खाली कर वापस आ रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली सवार बजरी माफिया ने फायरिंग कर दी। सड़क किनारे खड़ी पुलिस जीप को भी ट्रेक्टर टक्कर मारते हुए भाग निकले। इसमें गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार बजरी परिवहन को रोकने के लिए घाटौली पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान धौलपुर-भरतपुर मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। अलसुबह भरतपुर की ओर बजरी खाली कर ट्रेक्टर-ट्रॉली सवार धौलपुर जा रहे थे। जिस पर नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों ने सड़क पर लगाए गए कांटों को खीचकर ट्रेक्टरों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन चार ट्रेक्टर निकल गए। पुलिस ने पीछे आ रहे दो ट्रेक्टर ट्रॉली को पकडऩे का प्रयास किया। लेकिन वह बेरीकेड्स को टक्कर मार नाकाबंदी से भाग निकले।वापस लौटे बजरी माफिया, मारी टक्करपुलिस द्वारा ट्रेक्टर ट्रॉली पकडऩे की कोशिश किए जाने की जानकारी मिलने पर नाकांबंदी तोड कर धौलपुर की ओर जाने वाले सभी बजरी माफिया यूपी की तरफ से घाटौली की ओर वापस आ गए। इन्होंने आते ही पुल

एक ही दिन में एक साल पुरानी तारीख में बना दी एफडी, डकारा ब्याज

Image
भरतपुर. पिछले लंबे समय से विवादों में घिरी दी भरतपुर सैंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में अब सवा करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर घमासान मचा हुआ है। मंगलवार को भी अपेक्स मुख्यालय से महाप्रबंधक सीएम भारद्वाज के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच की। उल्लेखनीय है कि अप्रेल से जून माह तक की त्रैमासिक रिपोर्ट तैयार की गई तो इसमें सामने आया कि ऋण वितरण 78 से 80 करोड़ रुपए का किया गया था, जबकि बैलेंस शीट में 105 करोड़ रुपए बोल रहे थे। करीब 26 करोड़ रुपए के ऋण वितरण पर सवाल खड़ा हुआ तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। हालांकि यह घोटालों बैंक के साथ हुआ है। इसमें किसी भी उपभोक्ता के साथ कोई धोखाधड़ी नहीं है। चूंकि घोटाले को लेकर उपभोक्ताओं में भी हलचल तेज हो गई थी। बताते हैं कि बैंक के सॉफ्टवेयर के माध्यम से जितनी भी एफडी बनाई गई, वे सभी एक साल पुरानी तारीख में बनाई गई। सॉफ्टवेयर में इसका पता तक नहीं चला। जिस तारीख में एफडी खोली गई, उसी दिन उसे बंद कर दिया गया और एक साल का ब्याज खाते में जमा कर डकार लिया गया। जांच के लिए गठित टीम सदस्य डीजीएम आरके शर्मा, एजीएम अमित शर्मा, मैनेजर राजेंद्र मीणा, एमएल स्वामी

स्कूली बच्चों से भरी वैन पानी से भरे गड्ढे में गिरी, शीशे तोड़ निकाले बच्चे

Image
भरतपुर. यहां भरतपुर मार्ग स्थित रूपवास थाना अंतर्गत जंगी का नगला स्थित मनीष पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के १५ बच्चों से भरी वैन मंगलवार सुबह कड़बी भरे ट्रेक्टर ट्रॉली से ओवरटेक करने के दौरान यहां यूपी के आगरा जिले के बॉर्डर से लगे गांव उत्तू के पास एक १० फीट गंदे पानी के गड्ढे में जा गिरी। हादसे की जानकारी पर खेतों में कार्य कर रहे ग्रामीण पहुंचे और वैन के शीशे तोड़ कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अचानक हुई घटना से बच्चे भयभीत हो गए। घटना की जानकारी पर उत्तर प्रदेश व गहनौली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। रूपवास उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर सीबीईओ को जांच के आदेश दे दिए है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब ८ बजे जंगी का नगला स्थित मनीष पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय की बस बच्चों को लेने के लिए आस-पास के कई गांवों में गई थी। वैन का चालक में १५ स्कूली बच्चों को लेकर गांव उत्तू होते हुए जंगी का नगला स्थित विद्यालय जा रहा था। इसी दौरान कड़बी भरे एक ट्रेक्टर ट्रॉली से ओवरटेक करने के दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया और वैन सड़क किनारे करीब १० फीट गहरे पानी स

अब जयपुर-आगरा हाईवे बना मादक पदार्थों की तस्करी का अड्डा

Image
भरतपुर. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत के बाद अब सुपर स्टार शाहरुख खान के पुत्र आर्यन के बीच समुद्र में रेव पार्टी में पकड़े जाने के बाद से नशा का खेल एक बार फिर सुर्खियों में है। इन मादक पदार्थ की तस्करी की बड़ी खेप पिछले कुछ समय से जिले में पकड़ी गई हैं। इसमें स्थानीय पुलिस के साथ एसओजी, राजस्व खुफिया निदेशालय विभाग व एनसीबी ने मिलकर हाल में मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़कर ड्रग माफिया में हलचल कर दी है। माफिया ड्रग की तस्करी के लिए जिले के उत्तरप्रदेश बॉर्डर से लगे मथुरा व आगरा का इस्तमाल कर रहा है। उत्तरप्रदेश के अलावा झारखण्ड, उड़ीसा व छत्तीसगढ़ इलाके से लाई मादक पदार्थ की बड़ी खेप आगरा-जयपुर हाईवे के रास्ते की राजस्थान में बड़े तस्करों को भेजी जा रही है। हालांकि, भरतपुर संभाग में अगर मादक पदार्थ पकड़े जाने के ज्यादातर मामले में करौली व सवाईमाधोपुर में सामने आए हैं। इसकी बड़ी वजह कोटा व मध्यप्रदेश के रतलाम इलाके में हो रही मादक पदार्थ की खेती है। तस्कर यहां से मादक पदार्थ की चोरी-छिपे खैप को कोटा के रास्ते रेंज करौली, सवाईमाधोपुर समेत आसपास के जिलों में सप्लाई करते हैं। यही

एनसीबी ने यूपी बॉर्डर से पकड़ी मादक पदार्थ की बड़ी खैप

Image
भरतपुर. आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ऊंचा नगला के पास सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर जोधपुर एनसीबी टीम ने कार्रवाई एक केन्ट्रा गाड़ी से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है टीम ने दो जनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गाड़ी से करीब 3 से 4 क्विंटल से अधिक मात्रा में गांजा बरामद होना बताया जा रहा है। हालांकि, मामले में एनसीबी टीम कुछ भी बताने से कतरा रही है। एनसीबी टीम को इत्तला मिली कि आगरा की तरफ से एक वाहन में मादक पदार्थ लाया जा रहा है। जिस पर एनसीबी की टीम यहां आगरा रोड पर ऊंचा नगला बॉर्डर के पास पहुंच गई। यहां उसे एक संदिग्ध वाहन आता दिखा, जिसे एनसीबी टीम ने रोक लिया। जांच करने पर केन्ट्रा गाड़ी में नीचे की तरफ मादक पदार्थ गांजा मिला, जिस पर टीम ने गाड़ी को जब्त चालक व एक अन्य को हिरासत में ले लिया। पकड़ी गाड़ी को टीम सेवर पुलिस थाने ले गई, जहां रात तक कार्रवाई जारी थी। भरतपुर का आज झुंझुनू से होगा पहला मुकाबला भरतपुर. यहां भीलवाडा में हो रहे राजस्थान स्टेड वोमैन फुटबॉल चैम्पियनशिप में सोमवार को भरतपुर की टीम का पहला मुकाबला झुंझूनू की टीम से होगा। प्रतियोगित

लालच में आकर युवक ने गंवाए खुद के पैसे, ठग थमा गए कागजों का बण्डल

Image
भरतपुर. उच्चैन कस्बे में सोमवार दोपहर दो अनजान व्यक्ति गांव बसैरी निवासी योगेश पुत्र हरीश जाटव को बातों में उलझाकर 22 हजार रुपए लेकर चंपत हो गए। पीडि़त युवक योगेश ने बताया कि वह पीएनबी उच्चैन से कृषि कार्य के लिए 22 हजार रुपए निकाले थे। उस समय बैक परिसर में अज्ञात दो अज्ञात भी थे जो गतिविधियों को देख रहा था। नकदी लेकर मैं बैक से बाहर ही निकला था अनजान दो युवक उसके पास आए। झांसे में लेकर कहा कि उसके रुपए की सख्त जरुरत है और बैंक में भीड़ है। वह बोला उनके पास एक लाख अस्सी हजार रुपए हंै जिसे उसके खाते में जमा करा देना और 22 हजार रुपए उसे दे दो। उसके साथ दूसरे युवक ने ठग को सात हजार रुपए दे दिए और उससे भी 22 हजार रुपए ले लिए। ठग ने युवक को पांच सौ रुपयों की गड्डी रूमाल में बंधी दिखाकर उससे 22 हजार रुपए ले लिए। उसके साथी ने पीडि़त को विश्वास में लेने के लिए दूसरे व्यक्ति को सात हजार रुपए दे दिए। अनजान व्यक्ति ने उसे कागजों का बंडल थमाकर कहा कि दोनों अपने खाते में एक लाख अस्सी हजार रुपए जमा करा दो। पीडि़त ने बाद में आगे चल रूमाल खोलकर देखा तो उसमें मात्र एक पांच सौ रुपए का नोट कागजों के बण्

सिमटे अरमानों के बाद फिर सरसों से सहारा

Image
भरतपुर . सितम्बर माह तक मानसून की मेहरबानी ने किसानों की बांछें खिला दी थीं, लेकिन अक्टूबर की बारिश ने अन्नदाता के अरमानों पर पानी फेर दिया। बारिश से पहले इस बार सरसों रिकॉर्ड की बुवाई की ओर अग्रसर थी, लेकिन बारिश ने इस पर ब्रेक लगा दिया। हालांकि खराब हुई सरसों की फसल की बुवाई में किसान दोबारा जुट गया है। कृषि विभाग का मानना है कि तय किया गया लक्ष्य हासिल हो जाएगा। विभागीय अनुमान के मुताबिक इस बार जिले में करीब 50 हजार हैैक्टेयर सरसों की अधिक बुवाई होनी है। जिले में इस बार सितम्बर माह के अंत तक हुई अच्छी बारिश से खेतों में नमी बनी रही। ऐसे में किसानों ने खेतों के जल्दी ही बुवाई के लिए तैयार कर दिया। इस बार सरसों के भाव बेहतर होने के कारण भी किसान ने सरसों की अच्छी बुवाई की, लेकिन बारिश ने इस बुवाई का गणित बिगाड़ दिया। विभाग ने इस बार जिले में 2 लाख 60 हजार हैक्टेयर में सरसों की बुवाई होने की बात कही है, जो पिछले साल की तुलना में करीब 50 हजार हैक्टेयर अधिक है। इससे पहले पिछले सीजन में जिले में करीब 2 लाख 15 हजार हैक्टेयर में सरसों की बुवाई हुई थी। अब यदि बारिश नहीं होती है तो बुवाई का

सीएम ने उच्चैन व नदबई ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ, मरीज की नहीं टूटेंगी सांसें

Image
भरतपुर. उच्चैन सीएचसी परिसर में स्थापित आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन रविवार को शाम छह बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल कांफ्रेंस आयोजित कर किया। नदबई विधायक जोगिन्दरसिंह अवाना ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना पीडितों को ऑक्सीजन के लिए परेशान होना पड़ा था जबकि चिकित्सा विषेशज्ञों का कहना था कि कोरोना की तीसरी लहर कभी आ सकती है और बहुत घातक होगी। इसलिए राज सरकारी ने राजस्थान में 147 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की घोषणा की गई। विधायक अवाना के प्रयासों से जिले में स्वीकृत तीन में से दो आक्सीजन प्लांट को नदबई और उच्चैन सीएचसी पर स्वीकृत करवाया गया था जहां रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्घाटन किया। विधायक अवाना ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद आमजन की जान बचाने के लिए पूर्व में तैयारियां शुरू कर दी गई और चिकित्सालयों में उक्त महामारी से लडऩे के लिए संसाधन जुटाना शुरू कर दिया गया। विधायक अवाना ने सरकार में पैरवी करते हुए नदबई विधानसभा में उच्चैन सीएचसी पर40 लाख रुपए की लागत से 52 सिलेण्डर का एवं नदबई सीएचसी पर 82 सिलेण्डर ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत करवाकर और तेजी से निर्

बिहार का युवक दूसरे के स्थान पर परीक्षा से देते पकड़ा, असली भी गिरफ्त में

Image
भरतपुर. शहर में किला स्थित आरडी गल्र्स कॉलेज स्थित परीक्षा केन्द्र पर रविवार को जांच के दौरान पुलिस ने एक मुन्ना भाई समेत मूल अभ्यर्थी को पकड़ा है। उक्त आरोपी बिहार का निवासी है जो करौली जिले के टोडाभीड निवासी परीक्षार्थी के स्थान पर पटवारी भर्ती परीक्षा दे रहा था। थाना मथुरा गेट पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर मामले में परीक्षा केन्द्र की ओर से मुकदमा दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार फर्जी परीक्षार्थी के सेंटर पर आने की सूचना कोटा से मिली थी। बताया जा रहा है कि कोटा में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा था जिसने उक्त फर्जी परीक्षार्थी के भरतपुर में परीक्षा देने की जानकारी दी थी। जिस पर स्थानीय पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि फर्जी परीक्षार्थी दलाल के जरिए यहां सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचा था और परीक्षा देने के लिए लाखों रुपए का सौदा हुआ था। थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि साइबर सेल यूनिट व अन्य स्रोतों से सूचना मिली कि एक परीक्षार्थी किसी दूसरे के स्थान पर आरडी गल्र्स कॉलेज में परीक्षा देने आया है। जिस पर एक टीम परीक्षा केन्द्र पहुंची और प्रभारी को जानका

इनके त्याग से रोशन उनकी जिंदगानी

Image
भरतपुर. करवा चौथ का व्रत पौराणिक कथाओं के अनुसार पति की लंबी आयु के लिए पत्नियों की ओर से रखा जाता है। आज भी ऐसी कई महिलाएं हैं जो अपने पति की लंबी आयु के लिए अपना जीवन भी दांव पर लगा देती हैं। ये दंपती के आपसी सामंजस्य और सहयोग को भी दर्शाता है, पढि़ए ऐसी ही कुछ कहानियां... सात साल से पत्नी बन रही पति का साया कमला रोड बासन गेट निवासी लोकेश मदान की कहानी भी किसी प्रेरणा से कम नहीं है। वर्ष 2004 में ललिता मदान के साथ उनकी शादी हुई। करीब सात साल पहले वह मां गीता, भाई राकेश मदान व भाभी मधु मदान के साथ ग्वालियर से गुरुजी के दर्शन कर लौट रहे थे। रास्ते में भीषण एक्सीडेंट हुआ। इसमें मां का निधन हो गया। इसके बाद खुद लोकेश मदान भी सुध-बुध खो बैठे। उन्होंने बीमारी के चलते बेड पकड़ लिया। शरीर में खून का संचार रुक गया। दिमाग की नस में भी खून सूख गया। ऐसे में करीब एक साल तक दिल्ली, जयपुर के अलावा देश के कई नामी अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन सभी ने घर पर ही रखने की सलाह दी। वह तभी से घर पर ही हैं। सुबह से लेकर उनके सोने तक उनकी पत्नी ललिता मदान ही जिम्मा संभाल रही है। घर का खर्च उनके भाई सब्ज

आरएएस प्री: अभ्यर्थी को एक घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र

Image
भरतपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2021 का आयोजन 27 अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय व नदबई व कुम्हेर के 79 केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा के दिन प्रारंभ होने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व केंद्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा, ताकि सुरक्षा जांच व पहचान का कार्य समय पर पूरा हो सके। देरी से आने पर परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है। एडीएम प्रशासन बीना महावर ने बताया कि परीक्षा में कुल 15 हजार 661 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अजमेर के 1504, अलवर के 557, बांसवाड़ा के 263, बारां के 141, बाड़मेर के 405, भीलवाड़ा के 362, बीकानेर के 565, बूंदी के 163, चितौडगढ़़ के 231, चूरू के 43, दौसा के 151, धौलपुर के 68, डूंगरपुर के 567, हनुमानगढ़ के 789, जयपुर के 2065, जैसलमेर के 147, जालौर के 370, झालावाड़ के 140, झुंझनूं के 1246, जोधपुर के 1583, कोटा के 500, नागौर के 33, पाली के 379, प्रतापगढ़ के 411, राजसमंद के 371, सीकर के 118, सिरोही के 128, श्रीगंगानगर के 620, टोंक के 79, उदयपुर के 1047 अ

पुलिस ने चप्पे-चप्पे को खंगाला, अपह्रत व्यवसायी को छोड़ भागे बदमाश

Image
भरतपुर. लाखों रुपए की फिरौती के लिए महलपुर चूरा क्षेत्र से अपह्रत किए पत्थर खान मालिक को रुदावल पुलिस ने धौलपुर पुलिस के सहयोग से देर रात कॉम्बिंग कर २३ घण्टे में डांग क्षेत्र से दस्तयाब कर लिया। अपह्रत व्यवसायी को छुड़ाने के लिए पुलिस की काम्बिंग होने और घिरने पर बदमाश अपह्रत व्यवसायी को धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना इलाके के जंगलों में छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने व्यवसायी को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। अपह्रत व्यवसायी के शनिवार को रुदावल थाने पर आने की सूचना मिलते ही परिजन थाने पर पहुंच गए और परिजन को देखकर भावुक हो गए। इस मौके पर परिजनों ने कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम का सम्मान किया। उधर, रेंज आईजी प्रसन्न कुमार ने रुदावल थाना प्रभारी मनीष शर्मा, बाड़ी थाना प्रभारी व डीएसटी टीम धौलपुर प्रभारी को एक-एक हजार रुपए के रिवार्ड देने की घोषणा की है। इसमें धौलपुर डीएसटी प्रभारी ने रुदावल पुलिस ने भेजी वॉयल रिकॉर्डिंग को पहचान लिया और उसके बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ की। जिसके बाद बदमाश अपह्रत को छोड़ भागे। थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि गांव महलपुर चूर

अभ्यर्थियों को हिण्डौन ले जा रही बस पलटी, एक युवती की मौत, कई घायल

Image
भरतपुर. बयाना-हिण्डौन मार्ग पर समोगर पुल के पास शनिवार रात भरतपुर से अभ्यर्थियों को लेकर करौली के जिले हिण्डौन जा रही निजी बस यहां समोगर पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि तीस से अधिक परीक्षार्थी व अन्य घायल हो गए। इन्हें बयाना सीएचसी पर भर्ती कराया है। इसमें तीन-चार गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया है। उधर, रात करीब दस बजे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता घायलों को हाल जानने बयाना अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार भरतपुर में पटवारी परीक्षा देकर अभ्यर्थियों को लेकर एक निजी बस रात में बयाना होते हुए हिण्डौन जा रही थी। बयाना कस्बे से करीब करीब आठ किलोमीटर आगे समोगर पुल के पास सामने से आ रहे वाहन के चलते चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 20 फुट गड्ढे में जा पलटी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर बयाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से फंसे लोगों को बाहर निकालकर बयाना अस्पताल भिजवाया। इसमें नेहा उर्फ डौली (27) पुत्री नरेश शर्मा निवासी चौबेपाडा हिण्डौन जि

डेंगू हुआ डरावना, स्क्रब टायफस ले चुका जान

Image
भरतपुर . डरावने हुए डेंगू के बीच अब चिकनगुनिया और स्क्रब टायफस खौफ बनकर उभर रहे हैं। डेंगू के केसों में कमी नहीं आने से चिकित्सा विभाग की नींद भी उड़ी हुई है। खास बात यह है कि स्क्रब टायफस एक जान भी ले चुका है। हालांकि यह मौत मार्च माह की बताई जा रही है, लेकिन इसके केस मिलने का सिलसिला जारी है। डेंगू के सर्वाधिक मरीज भरतपुर शहर में मिले हैं, जहां नगर निगम सफाई में अपनी पूरी ताकत झोंकने की बात कह रही है। इससे इतर शहर में मिले बहुतेरे केसों के चलते विभाग और निगम की फोगिंग के तमाम दावों की पोल भी खुलती नजर आ रही है। जिले में अब तक डेंगू भी कई जान ले चुका है, लेकिन विभाग के आंकड़ों में यह मौत दर्ज नहीं की जा रही हैं। कई निजी अस्पतालों के साथ गांव-कस्बों में डेंगू के मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन विभाग इनकी मौत डेंगू से मानने को तैयार नजर नहीं आ रहा है। यही वजह है कि विभाग के आंकड़ों में अभी तक जिले में एक भी मौत डेंगू से नहीं दर्शाई गई है। सेवर क्षेत्र के गांव मुरवारा एवं गुंडवा में डेंगू की दहशत से हर कोई आहत है। ग्रामीणों का दावा है कि अब तक यहां करीब आधा दर्जन बच्चों की मौत मौसम

पुरातत्व विभाग: काम कुछ नहीं करते, लेकिन आपत्ति करने में आगे

Image
भरतपुर. ऐतिहासिक सुजानगंगा नहर की सफाई की लंबे समय से हो रही मांग अब पूरी होने जा रही है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की योजना के तहत अजमेर नगर निगम से किराए पर डिवाइडिंग मशीन ली गई है, जो कि शुक्रवार सुबह भरतपुर पहुंची। इस मशीन से सफाई कार्य भी शुरू कर दिया गया है। अब जल्द ही सुजान गंगा नहर में शहरवासी बोटिंग का आनंद उठा सकेंगे। इससे पहले नहर के प्रदूषित पानी को पूरी तरह से साफ किया जाएगा। इस पूरी योजना की देखरेख नगर निगम से ही होगी। सफाई का सारा कार्य मैकेनिकल तरीके से किया जाएगा। मशीन को चलाने पर रोज 15 हजार रुपए खर्च आएगा। इसके अलावा यूआईटी की ओर से करीब दो लाख रुपए से खरीदी गई दो नावें भरतपुर आ गई है। हालांकि काम शुरू होते ही पुरातत्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने बगैर स्वीकृति काम करने पर आपत्ति दर्ज कराई। बताते हैं कि मशीन फ्लोटिंग मैटेरियल को क्लीन सिस्टम से खींचती है। मशीन की आगे की बूम पानी में दो फीट तक कचरा ले सकती है। इसके दोनों ओर पैदल व्हील होते हैं जो गियर एवं मशीन को मोडऩे का काम करते हैं। इस मशीन को सुजान गंगा में दो क्रेनों की मदद से उतारा गया। इस

पटवार परीक्षा...नकल पर विशेष नजर

Image
भरतपुर. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से दो दिन 23 व 24 अक्टूबर को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा चार पारियों में होगी। भरतपुर में सिर्फ महिला अभ्यर्थियों को ही प्राथमिकता दी गई है। हालांकि पुरुष अभ्यर्थियों को परीक्षा देने अलवर जाना होगा। सभी परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय पर ही हैं। पटवार परीक्षा की पहली पारी सुबह साढ़े आठ बजे से सुबह 11.30 बजे तक होगी। दूसरी पारी दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे होगी। दो पारियों के बीच तीन घंटे का अंतराल होगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से आई सूची के अनुसार 23 अक्टूबर को प्रथम चरण में सुबह साढ़े आठ बजे से 11.30 बजे तक भरतपुर के 6825, करौली के 9320 अभ्यर्थी, द्वितीय चरण में दोपहर ढ़ाई बजे से शाम पांच बजे तक भरतपुर के 7820, करौली के 8330 अभ्यर्थी, 24 अक्टूबर को तृतीय चरण में सुबह साढ़े आठ बजे से 11.30 बजे तक भरतपुर के 136, करौली के 7649, धौलपुर के 8367 अभ्यर्थी, चतुर्थ चरण में दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक भरतपुर के 142, करौली के 11190, धौलपुर के 4818 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परिवहन विभाग ने नुमाइश मैदान में अस्थायी बस स्टैंड बनाया है

दंपती में विवाद, एसपी कार्यालय में पति से भिड़े ससुरालीजन

Image
भरतपुर. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार अचानक तीन कार फिल्मी स्टाइल में घुसी और लेखा शाखा कक्ष में कुछ लोग जा घुसे और एक व्यक्ति मारपीट कर दी। अचानक हुई घटना से कर्मचारी व अधिकारी कुछ समझ नहीं पाए। बाद में कर्मचारियों ने मारपीट कर रहे लोगों को पकड़ लिया और मथुरा गेट पुलिस को बुलाया। बाद में माजरा दंपती में विवाद का निकला। पुलिस गेट पुलिस ने मामले में जीजा.साले तीन जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। दंपती सरकारी जॉब में हैं। जानकारी के अनुसार मालीपुरा थाना सेवर निवासी अरुण सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह जाट का पत्नी मोनिका के साथ विवाद चल रहा है। अरुण के पिता का आरोप है कि सुबह अरुण के कार्यालय जाने पर पीछे से ससुरालीजन घर आ गए और पुत्रवधू मोनिका व नाती को साथ कार में ले गए। जानकारी होने पर अरुण जो संभागीय वन कार्यालय में सूचना सहायक है, वह कार लेकर रास्ते में आ पहुंचा। बताया जा रहा है कि यहां दोनों की गाड़ी एक बार टकराई। इसके बाद अरुण की कार को रोकने के लिए ससुरालीजन दो कार व एक बाइक से पीछे करते तेजी से एसपी कार्यालय में घुस गए। कार इतनी रफ्तार में थी कि एक बारगी हादसा होने

ससुरालीजन व बिचौलियों पर लगे आरोप, घटना के 23 दिन बाद मां ने ेकराई रिपोर्ट

Image
भरतपुर. जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव जुरहरी निवासी एक विवाहित युवक ने टपूकडा निवासी अपने ससुरालीजन व जुरहरी व टपूकडा निवासी बिचौलियो से तंग आकर गत 29 सितम्बर कोअपनी जीवन लीला खुदकुशी कर ली थी। मृतक ने पहले खुद के मोबाइल में वीडियो बना पीड़ा बताई। जिसके आधार पर मृतका की मां ने गुरुवार रात रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी सन्तोष कुमार ने बताया कि गांव जुरहरी निवासी सीमा पत्नी वासुदेव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि करीब डेढ़ साल पूर्व उसके पुत्र मन्नू उर्फ छंगा की शादी थाना टपूकडा निवासी पूरन की पुत्री सोनिया के साथ बिचौलिया जुरहरी निवासी मौसम पुत्र फययाज व टपूकडा निवासी शकील तथा उसकी पत्नी सन्नो ने कराई थी। शादी के बाद से ही मौसमए सन्नोए शकीलए ससुर पूरनए सास कृष्णा ने उसके पुत्र से पैसों की मांग कर परेशान व धमकी देना शुरू कर दिया। इस दौरान पता चला कि बिचौलियो ने एक साजिश के तहत पहले से शादीशुदा सोनिया के साथ उसके पुत्र की शादी कराई है। शादी के एक माह बाद सोनिया अपने पीहर चली गई। वहां जाकर भी फोन पर उसके पुत्र को धमकाते रहे। कुछ दिन बाद सोनिया बिचौलियो व परिजनों के साथ आई और उसके प

बड़ी प्रतिभाओं को मिल रहा मौका, छोटी को हुनर दिखाने का इंतजार

Image
भरतपुर. दो साल लंबे इंतजार के बाद माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में तो खेल प्रतिभाओं को मौका मिल रहा है, लेकिन प्राथमिक शिक्षा में अब तक खेल कैलेंडर जारी नहीं हुआ है। ऐसे में हजारों बाल प्रतिभाएं अभी भी खेलकूद में अपना हुनर दिखाने से वंचित हैं। पिछले दो साल से कोरोना का कहर था इसके कारण विद्यालय लंबे समय तक बंद रहे। इससे पढ़ाई के साथ ही विद्यालयों में खेल गतिविधियां भी अवरुद्ध हो गई। इसके कारण हजारों खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को आगे लाने व खेल प्रमाण पत्र प्राप्त करने से वंचित रह गए। अब जब विद्यालय पूर्ण रूप से खुल गए तो माध्यमिक विद्यालयों की विभिन्न खेल गतिविधियों के आयोजन का कार्यक्रम घोषित कर दिया जबकि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए खेल के आयोजन का कार्यक्रम घोषित ही नहीं किया गया है। ऐसे में इन बच्चों को अभी भी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पा रहा है। जिले में प्राथमिक शिक्षा विभाग के तहत करीब 1800 से अधिक प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में करीब साढ़े चार लाख बच्चे अध्ययनरत हैं जो सह शैक्षणिक गतिविधियों के तहत खेलकूद प्रतिय

पहले जो किया भूल जाओ, अब आपका नाटक नहीं चलेगा

Image
भरतपुर. लोकसभा सांसद रंजीता कोली ने गुरुवार को जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक में पहली बार अधिकारियों को तीखे तेवर दिखाए। बैठक में विकास के मुद्दों के बीच हर कार्य में भ्रष्टाचार की जांच का सवाल आता रहा, हालांकि अधिकारी भी इससे बचते नजर आए। सांसद कोटे से दी 18 लाख की राशि से मास्क क्रय का मामला हो या नदबई में 33 करोड़ रुपए से बन रहे बाइपास की सड़क का। सांसद कोली ने अधिकारियों को हरेक प्रकरण में घेरा। सांसद कोली ने कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में कहा कि अब तक जो हुआ और किया, उसे भूलकर आगे से नाटक करना बंद करें। अब किसी भी कीमत पर झूठ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरएसएलडीसी के प्रबंधक को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि नदबई बाइपास एवं ओवरब्रिज निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए समिति गठित करें तथा उनकी उपस्थिति में निर्माण कार्य की सैंपलिंग भी कराए। उन्होंने वैर स्थित राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में चिकित्सकों के स

हम जान की भीख मांगते रहे और पुलिस जानवरों की तरह पीटती रही

Image
भरतपुर. हमें तो पता ही नहीं था कि उत्तरप्रदेश पुलिस व अटलबंध थाना पुलिस हमें लेने क्यों आए हैं। काफी संख्या में पुलिस वाले साहब आए थे। बेटी, बेटा, दो भतीजे व मुझे आकर उठाया और गाड़ी में डाल लिया। उसके बाद यहां से आगरा लेकर गए। जहां एक थाने में सभी को रखा गया। जीवन में वह पल कभी नहीं भुला सकता कि पुलिस की पिटाई से इतना दर्द होता रहा कि ईश्वर से मौत मांगने लगा। कोई भी पुलिसकर्मी आता तो दो-चार-पांच थप्पड़ और पैर पर डंडे मार जाता। मैं बार-बार जान की भीख मांगता रहा। अगर दामाद पर कोई आरोप था तो इसमें मेरे परिवार का क्या कसूर था। इस पूरे प्रकरण से मेरी और मेरे परिवार की बदनामी हुई। दामाद को जान से हाथ धोना पड़ा है। इसका जिम्मेदारी कौन लेगा। यह कहना था उत्तरप्रदेश के आगरा में थाना जगदीशपुरा में जिस सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि की मौत हुई है, उसके ससुर अनिल वाल्मीकि का। मृतक अरुण की ससुराल भरतपुर शहर के अनाह गेट वाल्मीकि बस्ती में है। उसकी पत्नी सोनम भी छह अक्टूबर को दादी गुलकंदी का निधन होने के कारण पीहर में ही रह रही थी। उत्तरप्रदेश पुलिस ने अटलबंध थाना पुलिस के सहयोग से 17 अक्टूबर की रात 1

मोबाइल की दुकान का ताला तोड़, पार कर ले गए 10 लाख का माल

Image
भरतपुर. कामां कस्बें के बस स्टैण्ड स्थित रवि टेलीकोम पाटर््स की दुकान से अज्ञात चोर बुधवार रात को शटर को तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। चोरी की जानकारी बगल के दुकान मालिक ने दी। जिस पर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। दुकान मालिक रवि कुमार उर्फ रब्बा जैन पुत्र अभिनंदन जैन ने बताया कि बीती रात को अज्ञात चोरों ने दुकान के बाहर लग रहे सीसीटीवी कैमरे को तोडऩे के बाद शटर को तोड?र दुकान के अन्दर प्रवेश किया। दुकान को बाहर से एक त्रिपाल से ढ? दिया। और दुकान के अन्दर से मोबाइल की 350 डिस्पलेए ग्राहकों के 20 रिपेरिंग मोबाइलए पांच पीस नेट पेड़ आदि सामान को चोरी कर ले गए। इन सामानो की कीमत करीब दस लाख रुपए बताई गई है। अज्ञात चोर जाते जाते समय सीसीटीवीे कैमरे की डीबीआर को भी चोरी कर ले गए। चोरी होने की जानकारी गुरुवार सुबह करीब आठ बजे पड़ोसी दुकानदार ने फोन पर दी। जिसपर दुकान पर पहुंचने पर देखा तो सामान पूरी तरह से फैला हुआ था। चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई। जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। टैम्पो चालक के साथ मारपीट कर नकदी

शव रख प्रदर्शन कर रही भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा, किया पथराव

Image
भरतपुर. शहर के बिजलीघर चौराहे पर गुरुवार रात आरबीएम अस्पताल की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रोला ने एक युवक को कुचल दिया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उधरए घटना को लेकर गुस्साए लोगों ने मृतक का शव रखकर चौराहे पर जाम लगा दिया। मौके पर सीओ व एडीएम सिटी पहुंचे और समझाइश की लेकिन बात नहीं बनी। पुलिस ने बाद में भीड़ को खदेड़ा जिस पर पथराव हो गया। हालांकि, पुलिस भीड़ को खदेड़ कर शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार सुपर बाजार के सामने नई बस्ती निवासी जॉनी पुत्र हरभान सिंह अपने परिजन शंभू पुत्र मोहनलाल के साथ रंग-रौगन करके पैदल घर लौट रहे थे। इस दौरान बिजली घर चौराहे के पास एक अनियंत्रित ट्रोला टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे में जौनी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शंभू चोटिल हो गया। राहगीरों ने घायल को तुरंत अस्तपाल भिजवाया। उधर, गुस्साएं लोग व परिजन मौके पर पहुंच गए और सड़क पर शव रख प्रदर्शन किया और जाम लिया। बाइक सवार ने किया पीछाए भाग निकला ट्रोला उधरए घटना स्थल से भागे ट्रोला का एक बाइक सव

बारात में आए गाड़िया लुहार को डंपर ने कुचला, सड़क पर पड़े शव को जानवरों ने नोंच खाया

Image
पहाड़ी (भरतपुर)। कामां-पहाड़ी मार्ग पर वाहनों से आए दिन हादसे सामने आ रहे हैं। बुधवार देर रात एक हादसे ने अमानवीयता की हद पार कर दी। कामां रोड स्थित केनरा बैंक के समीप अज्ञात डंपर ने देर रात बारात में आए एक गाडिय़ा लुहार परिवार के युवक को कुचल दिया। हादसे के बाद वाहन फरार हो गया। घटना के करीब डेढ़-दो घण्टे बाद हादसे की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस देर से पहुंची। परिजन पोटली में शव के शेष हिस्सों को लेकर अस्पताल पहुंचे। गुरुवार को मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है। कस्बे में केनरा बैक के पीछे रह रहे गाडिय़ा लुहार बालम की पुत्री की बुधवार को शादी थी। जिसकी बारात अलवर से आई थी। बारात में जुरेहरा निवासी मुकेश (30) पुत्र लीडर भी परिवार के साथ आया था। निकासी के दौरान मुकेश पीछे रह गया, जिसे अज्ञात डंपर कुचल कर फरार हो गया। घटना का जब तक परिजनों को पता चला तब तक सड़क पर पड़े मुकेश के शव के लोथड़े हो चुके थे। आशंका है कि अन्य वाहन भी उसके ऊपर से गुजरे और जंगली जानवरों ने भी शव को क्षत विक्षत कर दिया। मुकेश अपने परिवार का इकलौता कमाऊ

खेलकूद प्रतियोगिताओं ने बेटियों ने मनवाया लोहा

Image
भरतपुर. कुम्हेर के गांव हेलक में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 65वीं क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिति विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर खिलाडिय़ों को शपथ दिलाई। अध्यक्षता श्यामवीर ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रेमसिंह कुंतल जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व विशाल चौधरी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त निदेशक थे। कार्यक्रम में विधायक सिंह ने कहा कि बच्चों को खेल की भावना से खेलकर आपसी भाई चारे का सौहार्द बनता है। प्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है। विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में विज्ञान व कृषि विषय के अतिरिक्त संकाय खोले गए हैं इससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी अपने गांव में ही शिक्षा प्राप्त कर सके। संयोजक प्रधानाचार्य राजकुमार सिनसिनवार ने विधायक सिंह का चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक ने नवर्निमित बरामदा व हाल में ही स्वीकृत नवीन संकायों का भी उद्घाटन किया। इस दौरान दिनेश सरपंच, मनोज, राजवीर, लोटनसिंह, प्रेमसिह गुर्जर, सत्यवीर सिंह, कुसुम शर्मा, कलुआ सहित अन्य व्यक्ति मौजूद थे।

छेड़छाड़ पर ऐसा...

Image
भरतपुर. शहर के कोतवाली थाना इलाके में सब्जी मंडी के पास एक युवती ने मनचले से परेशान होकर हिम्मत का परिचय दिया। साथ ही मनचले को भी अहसास नहीं होने दिया कि उसके परिजन आ रहे हैं। युवती ने मैसेज कर परिजनों को बुलाया और परिजनों ने युवत की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि देर शाम तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं होने के कारण पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में युवक की गिरफ्तारी दिखाई। आश्चर्य की बात यह है कि शहर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए लगाई गई महिला स्क्वाइड भी कहीं देखने को नहीं मिलती है। कुम्हेर गेट पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला सामने आया है कि एक लड़की स्कूटी से पढऩे के बाद अपने घर जा रही थी तभी मथुरा जिले के मगोर्रा के रहने वाले मनोज नामक एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती ने मौके की नजाकत को देखते हुए भाई व चाचा को मोबाइल से मैसेज कर घटना के बारे में बताया। क्योंकि युवक फोन करते ही भाग सकता था। ऐसे में परिजनों ने भी आने में देरी नहीं की। समय पर आकर उस युवक को पकड़ लिया है और उसकी पिटाई की। प्रकरण की जानकारी पा

एटीएम मशीन को खोला तो इंजीनियर के उड़े होश, मशीन में से निकला...

Image
भरतपुर. पहाड़ी कस्बे में टेलीफोन एक्सचेंज स्थित दुकान में लगे पीएनबीकी एटीएम मशीन से बदमाशों ने छेड़छाड़ कर नकदी निकालने का प्रयास किया। नकदी नहीं निकलने पर बदमाश छोड?र चले गए। एटीएम के ठप होने पर मंगलवार को इंजीनियर जांच करने पहुंचे तो उसमें एक पत्तीनुमा उपकरण पड़ा मिला। जिससे एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करने की जानकारी हुई। फिलहाल में मामले में बैंक की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। जानकारी के अनुसार कस्बे में योगेश तिवारी की दुकान में पीएनबी की एटीएम मशीन लगी है। बताया जा रहा है कि करीब चार से पांच पहले मशीन में से नकदी निकालने के लिए बदमाशों ने उससे छेड़छाड़ की। लेकिन सफल नहीं हो पाए। इस दौरान एटीएम बंद हो गया। लेकिन किसी का ध्यान नहीं गया। मंगलवार को बैंक के आईटी शाखा से इंजीनियर यहां पहुंचे और मशीन की जांच की। जिसमें अंदर एक लोहे की पत्ती चाबीनुमा उपकरण फंसा मिला। जिसके अगले हिस्से में कुछ चिपकने वाला पदार्थ लगा था। अंदेशा है कि लोहे की पत्ती के जरिए मशीन में से नोट निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन पत्ती मशीन में फंसने से बदमाशा छोड?र निकल गए। इससे मशीन बंद हो गई। इंजीनियर