सप्ताह में एक दिन प्रत्येक ब्लॉक में एंबुलेंस का करना होगा निरीक्षण
भरतपुर. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला परिषद् सीईओ सुशील कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभाग की समस्त योजनाओं की प्रगति समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ सुशील ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में चिकित्सा विभाग की अहम भूमिका है। उन्होंने तीसरी वेव की संभावना को देखते हुए कहा कि इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण रखें। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सभी अलर्ट मोड पर रहें। उन्होंने सभी से कहा कि सभी कार्यक्रमों की ऐसी कार्य योजना बनाएं कि सभी विभागीय कार्यक्रमों में प्रगति शत-प्रतिशत उपलब्ध हो। नि:शुल्क दवा योजना की समीक्षा करते हुए सभी को निर्देशित किया गया कि सभी चिकित्सा संस्थानों एवं सभी नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्रों पर सभी दवाइयां उपलब्ध हों। इससे मरीजों को सभी दवाइयां आसानी से उपलब्ध हों। किसी भी स्थिति में दवाओं की अनुपलब्धता नहीं होनी चाहिए। प्रशासन गांवों के संग अभियान में भी सभी दिन दवाइयां उपलब्ध हों। उन्होंने लाइन लिस्टिंग, टीकाकरण एवं योजनाओं में कम प्रगति रिपोर्ट पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रगति में सुधार लाकर समय पर लाभार्थियों को प्रोत्साहन रा