Posts

Showing posts from November, 2020

पिकअप में टक्कर मार भाग निकले तस्कर, पशुपालक में घायल

Image
भरतपुर. चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव बझेरा में शनिवार पशु तस्कर एक मकान में से भैंस खोलकर ले जा रहे थे। जगार होने पर पशु पालिक ने विरोध किया जिस पर उस पर डण्डा से हमला कर भैंस को गाड़ी में डालकर भाग गए। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन तस्कर पिकअप में टक्कर मारकर अछनेरा-कांगारौल होते हुए मथुरा की तरफ भाग गए। पुलिस ने यूपी सीमा तक पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं लगे। जानकारी के अनुसार गांव बझेरा में पशु तस्कर एक मकान से भैंस खोल रहे थे। आवाज सुनकर पशु मालिक रघुवीर लोधा ने शोर मचाया। विरोध करने पर बदमाशों ने पहले उसे गोली मारने की धमकी दी लेकिन वह बाद में सिर पर डण्डा मारकर गिरा दिया। बदमाश भैंस को गाड़ी पटककर भाग गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई है। पुलिस ने चिकसाना रोड पर रोकने के प्रयास किए एक पिअअप आड़ी लगा रखी थी लेकिन तस्कर पिकअप में टक्कर मारकर अछनेरा की तरफ भाग गए। पुलिस ने बाद में तस्करों की गाड़ी का पीछा किया लेकिन वह आगरा होते हुए मथुरा की तरफ भाग निकले। थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर ने बताया कि सूचना पर नाकाबंदी कराई लेकिन तस्कर भाग निकले। वहीं, शुक्रवार रात

ट्रक-पिकअप भिड़ंत में महिला समेत चार जनों की मौत, 7 जने घायल

Image
भरतपुर. डीग-नगर सड़क मार्ग पर रविवार सुबह करीब सवा 6 बजे गांव नारायना कटता और पान्हौरी के बीच काईका मंदिर के पास गिट्टी से भरे ट्रक और पिकअप में हो गई। हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए। इनमें 5 जनों की हालत गंभीर है। दो घायलों को जिला अस्पताल से जयपुर रैफर किया है। अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे का शिकार एक ही परिवार के सदस्य हैं। घायल उत्तरप्रदेश के झांसी जिले से पुत्री जूली की शादी के लिए हरियाणा के नारनौल जा रहे थे। पिकअप में 13 लोग सवार थे। शवों को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी है। हादसे की वजह पिकअप चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। डीग पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ ने बताया कि पिकअप-ट्रक भिड़ंत में मौके पर पिकअप सवार घनेन्द्र (33) पुत्र प्रभुदयाल निवासी टिकरी तहसील महुरानीपुर जिला झांसी, उमादेवी (30) पत्नी मुलायम हेरवाल निवासी निवाडी तथा जमुना प्रसाद (56) पुत्र लाडली निवासी मजरा जिला निवाडी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल नरेंद्र उर्फ प्रवेंद्र (22) पुत्र बलराम की जिला आरबीएम अस्पताल में मौ

भरतपुर में सड़क हादसा: ट्रक-पिकअप भिड़ंत में महिला समेत चार की मौत, 7 घायल

Image
भरतपुर। डीग-नगर सड़क मार्ग पर रविवार सुबह करीब सवा 6 बजे गिट्टी से भरे ट्रक और पिकअप में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए। इनमें 5 जनों की हालत गंभीर है। दो घायलों को जिला अस्पताल से जयपुर रैफर किया है। अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे का शिकार एक ही परिवार के सदस्य हैं। घायल उत्तरप्रदेश के झांसी जिले से पुत्री जूली की शादी के लिए हरियाणा के नारनौल जा रहे थे। पिकअप में 13 लोग सवार थे। शवों को मोर्चरी में रखवा कर परिजन को सूचना दी है। हादसे की वजह पिकअप चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। डीग पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ ने बताया कि पिकअप-ट्रक भिड़ंत में मौके पर पिकअप सवार घनेन्द्र (33) पुत्र प्रभुदयाल निवासी टिकरी तहसील महुरानीपुर जिला झांसी, उमादेवी (30) पत्नी मुलायम हेरवाल निवासी निवाडी तथा जमुना प्रसाद (56) पुत्र लाडली निवासी मजरा जिला निवाडी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल नरेंद्र उर्फ प्रवेंद्र (22) पुत्र बलराम की जिला आरबीएम अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने तीन शवों को डीग और एक अन्य के शव क

शर्मनाक...नहीं मिली व्हील चेयर, बूढ़े कंधों ने दिया पति को सहारा

Image
भरतपुर . आरबीएम अस्पताल की व्यवस्थाएं पूरी तरह पटरी पर लौटती नजर नहीं आ रही हैं। शनिवार को एक वृद्धा व्हील चेयर के अभाव में अपने बीमार पति को कंधे का सहारा देकर दो मंजिला इमारत से उतारकर लाई, लेकिन उसे न तो व्हील चेयर की सुविधा मिली और न ही ट्रॉली पुलर का सहारा। ऐसे में वह अस्पताल प्रशासन को कोसती नजर आई। शहर के जवाहर नगर निवासी सुराज शनिवार को अपने बीमार पति को अस्पताल लाई थी। यहां दूसरी मंजिल पर उसने पति अजय शर्मा की डायलसिस कराई। इसके बाद उसे यहां न तो पति को नीचे लाने के लिए व्हील चेयर मिली और न ही उसे ट्रॉली पुलर मिले। ऐसे में वह कंधों के सहारे अपने पति को नीचे लेकर आई। तमाम शिकायतों के बाद भी अस्पताल की व्यवस्थाएं अभी पूरी तरह सुधार में नहीं आ रही हैं। ऐसे में मरीज एवं उनके परिजनों को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले ट्रॉली पुलर और स्ट्रेचर की कमी के चलते मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। पत्रिका में लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद व्यवस्थाओं में कुछ सुधार हुआ, लेकिन अभी पूरी तरह व्यवस्था नहीं सुधर सकी हैं। ऐसे में हर रोज मरीजों को परेशानी से दो

भाजपा पार्षद बोले: जनता के लिए काला वर्ष रहेगा मेयर का एक वर्ष का कार्यकाल

Image
भरतपुर. नगर निगम का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा पार्षदों ने शनिवार को दाता गणेश हनुमान मंदिर पर सद्बुद्धि यज्ञ किया। पार्षद ने आरोप लगाया कि मेयर अभिजीत कुमार का एक वर्ष का कार्यकाल जनता के लिए काला वर्ष के रूप में रहा। इसके लिए एक सद्बुद्धि यज्ञ वेदपाठी पंडित ने कराया। पार्षदों ने कहा कि नगर निगम के बोर्ड को बने हुए एक वर्ष व्यतीत हो चुका है। मेयर अभिजीत कुमार ने पदभार ग्रहण करते समय कहा था कि उनके 25 वर्ष देखें अब हमारे पांच वर्ष देखो, छह माह के अंदर शहर की आवारा गोवंश/सांडों से मुक्ति का वायदा किया, 100 दिवसीय कार्य योजना में कच्चे परकोटे के पट्टे देने का वायदा किया, भरतपुर शहर को स्मार्ट सिटी की तरह विकसित करना ऐसे अनेक वायदे जनता से किए गए, लेकिन पदभार ग्रहण करने के बाद मेयर ने नगर निगम की पहली साधारण सभा की बैठक में भारी भरकम एजेन्डा प्रस्तुत कर बैठक आहूत की। इसमें जनहित के कम व कमाऊ बिन्दु ज्यादा थे। एजेन्डे में आवारा गोवंश पकडऩे का बिन्दु ही नदारद था जिसके बारे में मेयर ने पदभार ग्रहण करते ही वायदा किया था जिसे पार्षदों की विशेष मांग पर अलग से जोड़ा गया। पहली साध

नव व शेष रहे मतदाताओं के नाम जोडऩे को चलेगा विशेष अभियान

Image
भरतपुर. जिले में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाकर मतदाता सूची से शेष रहे मतदाताओं के नाम जोड़े जाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि इस संक्षिप्त विशेष अभियान के तहत 20 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे। इसके लिए सभी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 20 नवम्बर 2020 से 21 दिसम्बर 2020 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 29 नवम्बर एवं छह दिसम्बर को बीएलओ सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर दावे एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए हैं कि वे मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संदर्भ में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिए ग

टिकट वितरण के साथ ही बगावत के सुर मुखर, अब बागियों को मनाने की कोशिश

Image
भरतपुर. भाजपा व कांग्रेस की ओर से जिले की आठ नगरपालिकाओं में शुक्रवार शाम प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई। हालांकि कुछ स्थानों पर कांग्रेस की सूची को लेकर उलझन की स्थिति बनी रही। भाजपा ने 255 वार्डों में से 116 में सहमति नहीं बनने व कार्यकर्ताओं के आमने-सामने चुनाव में खड़े होने के कारण प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। जबकि कामां, नदबई व वैर में बगावत के सुर भी मुखर नजर आए। चूंकि भाजपा में भी कुछ स्थानोंपर जनप्रतिनिधियों के समर्थकों को लेकर टिकट नहीं मिलने से नाराजगी जाहिर की गई। कामां में एक जनप्रतिनिधि ने टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वीडियो जारी कर दिया। हालांकि अब पार्टी की ओर से बागियों को मनाने की कोशिश भी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होने के कारण 616 प्रत्याशियों ने 763 नामांकन पत्र दाखिल किए। अब तक 1589 प्रत्याशी 1948 नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। बयाना में 292, भुसावर में 167, डीग में 211, कामां में 200, कुम्हेर में 137, नदबई में 190, नगर में 296 व वैर में 186 प्रत्याशी नामांकन पत्र भर चुके हैं। अब नामांकन पत्रों की संवीक्षा एक दिसम्बर

घर के पास कुएं में मिला विवाहिता का शव, ससुरालीजन फरार

Image
भरतपुर. भुसावर थाना क्षेत्र के गांव रामनगर में शुक्रवार को एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मृतका का शव कुएं में पड़ा। घटना के बाद से आरोपी ससुरालीजन फरार हैं। घटना को लेकर मृतका के पिता ने दामाद समेत सात जनों के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करा शव पीहर पक्ष को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मृतका रीना पत्नी विश्वेन्द्र सिंह जाट के पिता भगवान सिंह निवासी गांव बाजना थाना हिण्डौन जिला करौली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि भुसावर थाने के गांव रामनगर में विश्वेंद्र पुत्र मान सिंह के साथ साल 2013 में उसकी पुत्री रीना की शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजना विवाहिता पुत्री के साथ मारपीट किया करते थे। शुक्रवार को उसकी मारपीट कर हत्या कर दी। मृतका का शव पास के सौ फुट गहरे में कुएं में पड़ा मिला। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी जयराजकृष्ण व सीओ निहाल सिंह, एसडीएम मय जाब्तेमौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस ने मृतका के शव को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर न

आठ निकायों के 255 वार्डों में 975 प्रत्याशी भर चुके नामांकन, आज अंतिम दिन

Image
भरतपुर. जिले की आठ नगरपालिकाओं के 255 वार्डों के सदस्य पद के लिए गुरुवार तक 975 प्रत्याशी 1185 नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। अब शुक्रवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन रहेगा। इसके बाद एक दिसंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अभी तक सर्वाधिक प्रत्याशी बयाना व सबसे कम प्रत्याशी कुम्हेर नगरपालिका में निकलकर सामने आए हैं। हालांकि अभी नामांकन पत्र वापस लेने का भी अवसर रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नथमल डिडेल ने बताया कि सदस्य पद के लिए लोकसूचना 23 नवम्बर को जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इसमें अभी तक बयाना में 201, भुसावर में 108, डीग में 121, कामां 107, कुम्हेर 86, नदबई में 98, नगर में 129, वैर में 125 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 नवम्बर तक प्रत्येक दिन सुबह 10.30 से दोपहर तीन बजे तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा एक दिसम्बर, नामांकन वापस लेने की तिथि तीन दिसम्बर, चुनाव चिन्हों का आवंटन चार दिसम्बर निर्धारित की गई है। सदस्य के लिए मतदान 11 दिसम्बर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक सम्पन्न हो

डरिए...दो दिन में चार को लील गया कोरोना, अगर नहीं संभले तो बढ़ सकता है संक्रमितों का आंकड़ा

Image
भरतपुर. अब जिलेवासियों को डरने के साथ कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की जरुरत है। जिले में दो दिन अंदर चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े सात हजार तक पहुुंच चुका है। गुरुवार को जिलेभर में 60 कोरोना संक्रमित निकले हैं। जबकि शहर के एक बड़े व्यापारी की मां का भी कोरोना के चलते मौत हो गई। एक दिन पहले ही इसी परिवार में एक व्यापारी की भी मौत हुई थी। जबकि गत दिवस ही बयाना में दो संक्रमितों की मौत हुई थी। इस तरह दो दिन के भीतर कोरोना संक्रमित चार जनों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार कोरोना से मौत व संक्रमितों का आंकड़ा बढऩे के बाद भी शहर समेत जिलेभर में जागरुकता की कमी देखी जा रही है। हालांकि प्रशासन की ओर से गठित टीमों की ओर से बगैर मास्क निकलने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। इसके बाद भी लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं। इधर, जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि संक्रमित रोगियों के सम्पर्

दबाव बढ़ता देख बैकफुट पर आया प्रशासन, सुनीता को दी 32 हजार रुपए की सहायता

Image
भरतपुर. राजस्थान पत्रिका के आठ दिन के अभियान के बाद आखिर सुनीता को जीत मिल पाई है। दबाव बढ़ता देख बैकफुट पर आए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने आनन-फानन में जांच का दावा कर इतिश्री करते हुए महिला सुनीता को 32 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। इसमें लुपिन संस्था का योगदान सबसे अहम रहा। लुपिन संस्था ने 11 हजार रुपए का चेक व स्टाफ ने 10 हजार रुपए की सहायता दी है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 18 नवम्बर के अंक में शर्मनाक प्लास्टर चढ़ा कर कह दिया बाहर कराओ ऑपरेशन शीर्षक से खबर प्रकाशित की। इसके बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और पीडि़ता महिला की सुनीता की खोज-खबर ली, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला, लेकिन पत्रिका ने तलाश कर महिला से बात कर अस्पताल प्रबंधन के झूठ को उजागर किया था, साथ ही आरबीएम अस्पताल प्रशासन की ओर से बनाई गई झूठी रिपोर्ट का सच भी सामने लाया गया था। जानकारी के अनुसार जिला कलक्टर नथमल डिडेल के निर्देश के बाद बुधवार सुबह सीएमएचओ डॉ. लक्ष्मण सिंह ने पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर प्रवीण कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त कर भेजा। जहां पिछले कई दिन से लगातार जघीना गेट स्

सावधान...कोरोना से दो और मौत, एक ही दिन में निकले 99 संक्रमित

Image
भरतपुर. पिछले 10 दिन से जिस प्रकार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है उस हिसाब से हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। ऐसे में अब और भी अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। चूंकि एक ही दिन में बुधवार को जहां कोरोना से जिले के दो व्यापारियों का निधन हो गया तो एक साथ 99 कोरोना संक्रमित भी निकले हैं। ऐसे में आमजन को चाहिए कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क पहन कर ही बाहर निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जानकारी के अनुसार बुधवार को जिलेभर में 99 कोरोना संक्रमित निकले हैं। ऐसे में अब कुल संक्रमितों की संख्या 7363 हो चुकी है तो 6882 स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा अब तक 102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। शहर के एक बड़े उद्योगपति परिवार के व्यापारी पिछले करीब 13 दिन से जयपुर के अस्पताल में भर्ती थे। जहां उनका शाम पांच बजे निधन हो गया। इसी प्रकार बयाना कस्बे में एक 51 वर्षीय इलेक्ट्रिकल व्यवसायी की मौत का मामला सामने आया है। मृतक कोरोना पॉजिटिव था। कस्बा निवासी न्यायिक कर्मचारी ने बताया कि उनके ताऊजी का पुत्र 51 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव थे। जिनका जयपुर आरयूएचएस में इलाज चल रहा था मंगलवार को उ

सावधान...कोरोना से दो और मौत, एक ही दिन में निकले 99 संक्रमित

Image
भरतपुर. पिछले 10 दिन से जिस प्रकार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है उस हिसाब से हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। ऐसे में अब और भी अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। चूंकि एक ही दिन में बुधवार को जहां कोरोना से जिले के दो व्यापारियों का निधन हो गया तो एक साथ 99 कोरोना संक्रमित भी निकले हैं। ऐसे में आमजन को चाहिए कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क पहन कर ही बाहर निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जानकारी के अनुसार बुधवार को जिलेभर में 99 कोरोना संक्रमित निकले हैं। ऐसे में अब कुल संक्रमितों की संख्या 7363 हो चुकी है तो 6882 स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा अब तक 102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। शहर के एक बड़े उद्योगपति परिवार के व्यापारी पिछले करीब 13 दिन से जयपुर के अस्पताल में भर्ती थे। जहां उनका शाम पांच बजे निधन हो गया। इसी प्रकार बयाना कस्बे में एक 51 वर्षीय इलेक्ट्रिकल व्यवसायी की मौत का मामला सामने आया है। मृतक कोरोना पॉजिटिव था। कस्बा निवासी न्यायिक कर्मचारी ने बताया कि उनके ताऊजी का पुत्र 51 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव थे। जिनका जयपुर आरयूएचएस में इलाज चल रहा था मंगलवार को उ

सहायता राशि के बहाने सुनीता पर अस्पताल प्रबंधन डाल रहा बयान बदलने का दबाव

Image
भरतपुर. आरबीएम अस्पताल प्रशासन खुद की कमियों को छिपाने के लिए किस हद तक जा सकता है, इसका एक ताजा मामला अब फिर सामने आया है। अस्पताल से जांच के नाम पर पहुंचे दो कर्मचारियों ने लापरवाही का शिकार हुई महिला सुनीता पर न सिर्फ बयान बदलने का दबाव बनाया, बल्कि खुद नौकरी पर खतरा बताते हुए उसे सहायता राशि देने का लोभ भी दिया है। हालांकि जिला कलक्टर भी चार बार सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दे चुके हैं। ऐसे में अचानक दो कर्मचारियों का सुनीता के पास जाकर सहायता राशि के बहाने पर बयान बदलने का दबाव बनाना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। दोनों कर्मचारियों ने महिला के बयान का एक वीडियो भी बनाया है। हालांकि महिला ने कहा कि अस्पताल प्रशासन से आए दो कर्मचारियों ने करीब 20-25 मिनट तक बात की। घटना की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उसके बाद कहा कि अस्पताल में इलाज के दौरान 10 हजार रुपए मांगने की बात को बयान से हटा दें। बेवजह किसी की नौकरी पर बात आएगी। सहायता राशि दिलाने का भी आश्वासन दिया, लेकिन एक रुपया भी सहायता नहीं दी गई है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 18 नवम्बर के अंक में 'शर्मनाक प्लास्टर चढ़ा क

बगैर स्वीकृति लिए स्कीम नंबर 13 के आवेदन, अब राज्यमंत्री ने जताई नाराजगी

Image
भरतपुर. संभाग की सबसे बड़ी आवासीय योजना स्कीम नंबर 13 फुटबॉल बनी हुई है। कभी चुनावी समय पर इसे लांच कर दिया जाता है तो कभी इसे कुछ कारण बताकर रोक दिया जाता है। हकीकत यह है कि यह योजना शहर की जनता के लिए राजनीति का अखाड़ा बनकर रह गई है। बताते हैं कि पूर्व में वाइल्ड लाइफ की स्वीकृति के बिना ही आवेदन लिए गए थे। उस समय स्वीकृति को लेकर भी दावा किया गया था। अब मंगलवार को भरतपुर शहर की विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे तो इस योजना का भी मुद्दा उठ गया। ऐसे में उन्होंने आरबीएम चिकित्सालय के पास नगर विकास न्यास की स्कीम 10 को चिकित्सालय विस्तार के लिए आरक्षित रखने के निर्देश दिए और कहा कि न्यास के अधिकारी इस पर गम्भीरता से विचार करें। बैठक में नगर विकास न्यास की स्कीम 13 की भूमि को बिना स्वीकृति के अवाप्त करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्कीम की खामियों को शीघ्र दूर करें ताकि इस स्कीम में प्लाटों का आवंटन किया जा सके। राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सी

जाट आरक्षण आंदोलन: अब महापंचायत की जगह होंगी नुक्क्कड़ सभाएं

Image
भरतपुर. भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान ओबीसी वर्ग में केन्द्र में भरतपुर-धौलपुर जिले के जाटों को आरक्षण की मांग के मामले में कहा कि जाट समाज आंदोलन का बिगुल बजाएगा। इन दिनों कोरोना के बढ़ रहे हैं। इसके चलते धारा 144 लागू कर दी है। जाट समाज कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार के साथ है। ऐसे में समाज के पंच-पटेलों ने सर्वसम्मति से जाट महापंचायतों को फिलहाल स्थगित कर दिया है। अब महापंचायतों की जगह नुक्कड़ सभाएं होंगी। फौजदार ने कहा कि पथैना में 18 नवंबर को हुई महापंचायत में सरकार को 15 दिन का समय दिया था, लेकिन अब कोरोना की वजह से जाट समाज सरकार को 20 दिन का समय दे रहा है। यदि सरकार ने जाटों कि मांग पूरी नहीं की तो 20 दिनों के अंदर जाट समाज आंदोलन का बिगुल बजा देगा। फौजदार ने कहा कि आंदोलन की घोषणा की जा चुकी है। आंदोलन बड़े स्तर पर किया जाएगा। जाट समाज धौलपुर-करौली सांसद डॉ. मनोज राजोरिया का शुक्रिया अदा करता है, जिन्होंने जाटों को आरक्षण के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। प्रदेश के सभी सांसद इस पक्ष में आएं। उन्

शादी में नहीं बजेगा डीजे, सिर्फ 10 बाजा वालों को दी स्वीकृति

Image
भरतपुर. जिले में अगले 15 दिन के अंदर सैकड़ों की संख्या में शादियां होगी, ऐसे में जिला कलक्टर ने बैंड बाजा को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। बारात-निकासी भी समारोह स्थल के बाहर कुछ देरी पर ही निकाल सकेंगे। साथ ही इसमें बैंड-ट्रॉली को शामिल नहीं किया जाएगा। सिर्फ 10 बाजा वालों को ही स्वीकृति मिल सकेगी। इसके लिए भी शाम छह बजे से रात नौ बजे तक का समय रहेगा। इसमें कोई भी लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। समारोह स्थल पर डीजे बजाने की स्वीकृति नहीं दी गई है। वहीं जिले में सोमवार को 90 कोरोना संक्रमित और निकले हैं। जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार शादी-समारोह के कारोबार से जुड़े बैंड वादक, डीजे संचालक, घोड़ी-बग्गी एवं लाइट वाले आदि लोगों ने सोमवार को पार्षद कपिल फौज्दार के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर शादी समारोह में बैंड-डीजे आदि बजाने की अनुमति मांगी। भरतपुर बैंड यूनियन संघ के अध्यक्ष मनमोहन सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते हमारा व्यापार बिल्कुल ठप हो गया है। लोगों को शादी-समारोह में काम नहीं मिलने से घर चलाना मुश्किल हो रहा है। सोनी ने कहा कि राजस्था

खान-पान की अनदेखी बढ़ा रही कुपोषण

Image
भरतपुर . बच्चों के खान-पान के प्रति फिक्रमंद नहीं रहने वाले अभिभावकों को इसकी खासी कीमत चुकानी पड़ रही है। नौनिहालों के खान-पान में लापरवाही उन्हें कुपोषित बना रही है। आलम यह है कि हर साल सौ से डेढ़ सौ बच्चे अति कुपोषण का शिकार होकर जनाना अस्पताल के एमटीएस वार्ड में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि वार्ड में बेहतर उपचार और खास पोषण से वह सेहतमंद बन रहे हैं, लेकिन नौनिहालों के खान-पान पर खास ध्यान देने से बच्चों को कुपोषण से मुक्त बनाया जा सकता है। देश भर के बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से राजस्थान से पोषण मिशन की शुरुआत की गई थी। बच्चों के खास खान-पान का ध्यान रखने की जिम्मेदारी भी आंगनबाड़ी केन्द्रों की तय की गई थी। इसके बाद भी बच्चे अभी भी कुपोषण की जद में आ रहे हैं। हालांकि उपचार और बेहतर पोषण की बदौलत मृत्यु दर न्यून है, लेकिन यदि पहले से ही ऐसे बच्चों के पोषण का ध्यान रखा जाए तो इससे काफी हद तक बचा जा सकता है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज शर्मा बताते हैं कि छह माह तक के बच्चे को मां का दूध जरूर पिलाना चाहिए। मां के दूध से बच्चे को पूर्ण पोषण मिल जात

रेलवे रिजर्व, रोडवेज में भारी भीड़

Image
भरतपुर . रेलवे में सिर्फ रिजर्वेशन से ही यात्री सफर कर रहे हैं। ऐसे में रोडवेज में यात्रियों की रेलमपेल बढ़ गई है। दीपावली का त्योहार मनाने अपने घर आए लोग अब लौटने लगे हैं। ऐसे में रोडवेज में यात्री भार यकायक बढ़ गया है। आलम यह है कि रोडवेज प्रबंधन राजधानी दिल्ली एवं जयपुर के लिए अतिरिक्त बसें भेज रहा है। ऐसे में रोडवेज का मुनाफा भी बढ़ गया है। मार्च माह में लॉकडाउन लगने के बाद रोडवेज के चक्कर थम गए थे, जो अब रफ्ता-रफ्ता रफ्तार पकडऩे लगे हैं। हालांकि कोरोना का असर अब भी सफर पर साफ नजर आ रहा है, लेकिन त्योहारी सीजन ने अब रोडवेज को राहत दी है। रोडवेज प्रशासन का कहना है कि त्योहार पर लोग अपने घर दीपावली मनाने आए थे, जो अब वापस अपनी कार्यस्थली लौट रहे हैं। रेलवे में महज लोग रिजर्वेशन से ही सफर कर पा रहे हैं। ऐसे में रेलवे में जल्दी से लोगों को सीट नहीं मिल पा रही है। इसके चलते यात्रियों ने सुकून भरे सफर के लिए अब रोडवेज को चुना है। खास तौर से दिल्ली एवं जयपुर जाने के लिए यात्री भार इन दिनों खूब निकल रहा है। 6 से 8 बसें लगाईं अतिरिक्त लोहागढ़ डिपो के यातायात प्रबंधक योगेन्द्र सिंह बता

सर्वे, समीकरण व सहमति के आधार पर दिया जाएगा भाजपा का टिकट

Image
भरतपुर. भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिले की आठ नगरपालिकाओं में 255 वार्डों में सर्वे, समीकरण व सहमति के आधार पर टिकट देकर प्रत्याशियों को उतारा जाएगा। संभावना है कि 30 नवंबर से पहले तक सभी वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि इसी बीच सभी वार्डों व नगरपालिकाओं में जिताऊ व दमदार प्रत्याशियों को लेकर सर्वे भी कराया जा रहा है। ताकि प्रत्याशियों की मजबूती की जानकारी की जा सके। भाजपा के संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, जिला प्रभारी एवं सांसद रामचरण बोहरा के मुख्य अतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सम्भाग प्रभारी मुकेश दाधीच ने कहा कि हम कार्यकर्ता को टिकट सर्वे, समीकरण, सहमति के आधार पर देगें। हम देखेंगे की जिस कार्यकर्ता को हम टिकट दे रहे है उसका सर्वे में नाम आता है कि नहीं सभी लोगों की सहमति है कि नहीं और उस वार्ड के समीकरण उस कार्यकर्ता की जीत के बनते है कि नहीं। कोविड के समय प्रधानमंत्री की ओर से गरीब जनता के खाते में 1500 रुपए डाले गए पिछले 6 माह से सिलेण्डर पहुंच रहे है। राशन पहुंच रहा है एवं कां

नवाचार: वर-वधु पक्ष को टिफिन में देंगे भोजन, दोनों पक्ष के सिर्फ दो-दो लोग बुलाएंगे

Image
भरतपुर. कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते इस बार सभी तरह के सामूहिक कार्यक्रम या तो हो नहीं रहे हैं या फिर उनमें पूरी तरह से बदलाव कर दिया गया है। ऐसे में कुछ संस्थाएं ऐसी भी हैं जो इन विपरीत परिस्थितियों के बाद भी जरुरतमंद परिवार की बेटियों की शादी कराने का जिम्मा उठा रही हैं। ऐसी ही एक संस्था जयश्री बांकेबिहारी सेवा समिति भी यह जिम्मा पिछले नौ साल से उठा रही है। इस बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए संस्था ने 11 जोड़ों का विवाह कराने का निर्णय लिया है। संस्था का निर्णय है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए कार्यक्रम कराया जाएगा। जय श्री बांके बिहारी सेवा समिति की बैठक रविवार को हुई। इसमें 13 दिसंबर को की जाने वाली निर्धन सर्वजातीय बेटियों के विवाह की तैयारी के बारे में चर्चा की गई। इस बार समिति की ओर से कोविड-19 को देखते हुए सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही विवाह सम्पन्न कराए जाएंगे। वर और वधू पक्ष की तरफ से मात्र दो -दो व्यक्तियों को ही आमंत्रित किया जाएगा। सामूहिक भोज का आयोजन भी नहीं होगा। वर वधु पक्ष को स्टील के टिफिन में ही भोजन प्रसादी दी जाएगी। सभी व्यक्तिय

प्रत्येक मैरिज गार्डन संचालक को लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे, प्रशासन करेगा जांच

Image
भरतपुर. शादियों का सीजन व बाजारों में भीड़-भाड़ खतरे से कम नहीं है। यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि मात्र 22 दिन के अंदर जिले में 1224 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और छह मरीजों की मौत हो चुकी है। अब प्रशासन भी स्पष्ट कर चुका है कि लोग घर से निकलें तो मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अन्यथा जुर्माना व कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें। इसके अलावा अब शहर समेत जिलेभर में प्रत्येक विवाह स्थल संचालक को सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे। साथ ही प्रत्येक शादी का रिकॉर्ड रखना होगा। ताकि प्रशासन की ओर से गठित टीम किसी भी दिन आकर उसकी जांच कर सके। अगर शादी में 100 से अधिक लोग शामिल मिलते हैं तो वर-वधु पक्ष के साथ मैरिज होम संचालक की जिम्मेदारी भी तय की गई है। ऐसा मिलने पर विवाह स्थल को भी सीज किया जा सकता है। इसको लेकर जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। साथ ही सख्ती बरतने के भी निर्देश दिए हैं। इस आदेश से सिर्फ रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, अस्पताल, बैंक, पोस्ट ऑफिस, सार्वजनिक कार्यालयों, स्कूल व कॉलेजों के परीक्षा कक्षों को छूट रहेगी। यह आदेश शनिवार

सुनीता की मदद को उठे हाथ, प्रशासनिक सहायता का इंतजार

Image
भरतपुर. सरकारी बदइंतजामी की पीर सह चुकी सुनीता के मर्ज को अब भी तंगहाली और बढ़ा रही है। यह सच है कि इस प्रकरण में आरबीएम अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही व प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा वह भुगत रही है, लेकिन अब कुछ स्वयंसेवी संगठनों ने भी महिला की सुध ली है। हालांकि यह भी आश्चर्य है कि तमाम स्वयंसेवी संगठन समाजसेवी संस्थाओं में से सिर्फ एक संगठन ने अभी तक महिला की सुध लेकर उसे जरुरत का सामान दिया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 18 नवम्बर के अंक में 'शर्मनाक प्लास्टर चढ़ा कर कह दिया बाहर कराओ ऑपरेशनÓ शीर्षक से खबर प्रकाशित की। इसके बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और पीडि़ता महिला की सुनीता की खोज-खबर ली, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला, लेकिन पत्रिका ने तलाश कर महिला से बात कर अस्पताल प्रबंधन के झूठ को उजागर किया था। स्वास्थ्य मंदिर संस्थान ने टीम भेजकर हाल-चाल जाना व गरीब परिवार की मदद की। टीम की सदस्य डॉ. सोनिया शर्मा ने कहा की सुनीता खेड़ली कस्बे की है। इसका दायां पैर टूटा हुआ है। पैर टूटने के कारण परेशानी हो रही थी। इस पर डॉ. सोनिया ने उन्हें दवाइयां दी व घर का राशन, कम्बल व

अब तंगहाली बढ़ा रही सुनीता का मर्ज

Image
भरतपुर. सरकारी बदइंतजामी की पीर सह चुकी सुनीता के मर्ज को अब तंगहाली और बढ़ा रही है। निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराने के बाद अब उसके पास घर जाने लायक भी पैसे नहीं बचे हैं। ऐसे में उसने टोल प्लाजा के पास एक कबाडऩुमा कमरे में पनाह ली है। यहां सुनीता अपनी मासूम बेटी के साथ तंगहाली में रह रही है। सरकारी सिस्टम की पीड़ा झेल चुकी सुनीता के पास भामाशाहों की मदद भी नहीं पहुंची है। वहीं दूसरी ओर जिला कलक्टर नथमल डिडेल के सामने मामला सामने आने के बाद उन्होंने कार्यवाहक पीएमओ से प्रकरण की दुबारा रिपोर्ट मांगी है। साथ ही पत्रिका से भी महिला की मदद के लिए पता आदि की जानकारी प्राप्त की है। सुनीता ने हाल ही निजी अस्पताल में टूटे पैर का ऑपरेशन कराया है। इसमें करीब 25 हजार रुपए से अधिक का खर्चा आया है। चिकित्सक ने उसे छह दिन बाद फिर से अस्पताल बुलाया है। सुनीता को घर पहुंचाने के एवज में टैक्सी चालक ने भाड़े के 1500 रुपए मांगे थे, जो उसके पास नहीं थे। ऐसे में उसने यहीं रुकने का फैसला किया। अब वह लुधावई टोल के पास रह रही है ताकि चिकित्सक को यहीं रहकर दिखा सके और पैसों का इंतजाम होने के बाद अपने घर जा सक

अब तंगहाली बढ़ा रही सुनीता का मर्ज

Image
भरतपुर. सरकारी बदइंतजामी की पीर सह चुकी सुनीता के मर्ज को अब तंगहाली और बढ़ा रही है। निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराने के बाद अब उसके पास घर जाने लायक भी पैसे नहीं बचे हैं। ऐसे में उसने टोल प्लाजा के पास एक कबाडऩुमा कमरे में पनाह ली है। यहां सुनीता अपनी मासूम बेटी के साथ तंगहाली में रह रही है। सरकारी सिस्टम की पीड़ा झेल चुकी सुनीता के पास भामाशाहों की मदद भी नहीं पहुंची है। वहीं दूसरी ओर जिला कलक्टर नथमल डिडेल के सामने मामला सामने आने के बाद उन्होंने कार्यवाहक पीएमओ से प्रकरण की दुबारा रिपोर्ट मांगी है। साथ ही पत्रिका से भी महिला की मदद के लिए पता आदि की जानकारी प्राप्त की है। सुनीता ने हाल ही निजी अस्पताल में टूटे पैर का ऑपरेशन कराया है। इसमें करीब 25 हजार रुपए से अधिक का खर्चा आया है। चिकित्सक ने उसे छह दिन बाद फिर से अस्पताल बुलाया है। सुनीता को घर पहुंचाने के एवज में टैक्सी चालक ने भाड़े के 1500 रुपए मांगे थे, जो उसके पास नहीं थे। ऐसे में उसने यहीं रुकने का फैसला किया। अब वह लुधावई टोल के पास रह रही है ताकि चिकित्सक को यहीं रहकर दिखा सके और पैसों का इंतजाम होने के बाद अपने घर जा सक

आठ नगरपालिकाओं में करीब डेढ़ लाख मतदाता चुनेंगे 255 वार्ड पार्षद

Image
भरतपुर. जिले की आठ नगरपालिकाओं में एक लाख 56 हजार 234 मतदाता 255 वार्डों में पार्षद चुनेंगे। इसमें 82 हजार 679 पुरुष मतदाता व 73 हजार 550 महिला व पांच अन्य मतदाता भी शामिल हैं। हालांकि अभी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना बाकी है। मतदान के लिए ईवीएम का उपयोग किया जाएगा। कुल 312 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। कामां नगरपालिका में 24 हजार 793 मतदाता, डीग नगरपालिका में 30 हजार 891 मतदाता, नगरपालिका नगर में 17 हजार 670, कुम्हेर नगरपालिका में 16 हजार 909, नदबई नगरपालिका में 17 हजार 494, भुसावर नगरपालिका में 14 हजार 33, नगरपालिका वैर में 13 हजार 776, नगरपालिका बयाना में 27 हजार 654 मतदाता हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी नथमल डिडेल की ओर से सभी नगरपालिकाओं में उपखंड अधिकारियों को आचार संहिता की पालना कराने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। नगरपालिका चुनावों को लेकर शुक्रवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीना महावर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले की आठ नगर पालिकाओं बयाना, भुसावर, डीग, कामां, कुम्हेर, नदबई, नगर तथा वैर के कुल 255 वार्डों के सदस्यों

निर्धारित नियमों के अनुसार ही मिलता है शहीद का दर्जा

Image
भरतपुर. पिछले कुछ दिन से शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर हुए विवादों को देखते हुए अब जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने नियमों का उल्लेख करते हुए स्थिति स्पष्ट की है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत कर्नल केवीएस ठैनुआ ने स्पष्ट किया है कि सैनिक अथवा अद्र्धसैनिकों की मृत्यु होने पर उन्हें शहीद का दर्जा तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से प्रदत्त सुविधाएं उन शहीद सैनिकों के आश्रितों को दी जाती हैं जिनकी मृत्यु युद्ध के दौरान दुश्मन, उग्रवादी, नक्सलियों के साथ संघर्ष या उनके खिलाफ सेना की कार्रवाई करते समय हुई हो। सैनिक की मृत्यु होने पर शहीद का दर्जा प्रदान करने के लिए बैटल केज्युअलटी (मृत्यु) प्रमाण पत्र आर्मी हेडक्वाटर्स तथा अद्र्धसैनिक की मृत्यु होने पर सम्बंधित पैरामिलिट्री फोर्सेज के अभिलेख कार्यालय की ओर से ऑपरेशन केज्युअलटी प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि बैटल केज्युअलटी अथवा ऑपरेशन केज्युअलटी प्रमाण पत्र मिलने पर ही केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले कारगिल पैकेज के परिलाभ प्रदान किए जाते हैं तथा शहीद का दर्जा व गार्ड ऑफ ऑनर के

कृष्णा नगर में आधा दर्जन मकानों की रैकी कर एक में घुसे बदमाश, जगार होने पर भागे

Image
भरतपुर. शहर में पुलिस की गश्त व्यवस्था कितनी मजबूत है इस बात का अंदाजा बुधवार रात करीब सवा 11 बजे शहर के पॉश इलाके कृष्णा नगर कॉलोनी में चोरी का प्रयास करने की वारदात से लगाया जा सकता है। सूचना के करीब आधा घंटे बाद मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाश एक मकान में घुसे थे, जबकि आधा दर्जन से अधिक मकानों की रैकी कर चुके थे। पड़ोसियों के जागने व सर्विलांस इंजीनियर प्रितेश गर्ग की हिम्मत देखकर बदमाश भागने में सफल हो गए। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। इसमें साफ तौर पर बदमाश रैकी करते दिखाई दे रहे हैं। प्रकरण को लेकर कृष्णा नगर निवासी विनोद सिंह ने मथुरा गेट थाने में तहरीर भी पेश की है। जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े 11 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी में मकान नंबर 9 ए के सामने आकर बाइक सवार दो युवक आकर रुके। जिनकी उम्र 25 से 30 वर्ष थी। इनमें से एक युवक मकान के अंदर घुसा, लेकिन अचानक जगार होने के कारण वापस आ गया। इस दौरान प्रितेश गर्ग ने जब उनको टोका तो युवकों ने पानी मांगा। ऐसे में गर्ग डंडा लेकर आए तो बाइक सवार युवक भागने में सफल हो गए। इस मकान के अलावा बाइक सवार दोनों युवक आधा द

पैर कटने के डर से छोड़ा अस्पताल, गहने गिरवी रख निजी अस्पताल में कराया ऑपरेशन

Image
भरतपुर. सुनीता की 'सिसकियों पर संक्रमण का संकट बताकर अस्पताल प्रशासन भले ही सरकार को सफाई पेश कर दे, लेकिन सुनीता के घावों ने अस्पताल की चादर को और मैला कर दिया है। आरबीएम में बदइंतजामी का शिकार हुई सुनीता ने अपने गहने गिरवी रखकर निजी अस्पताल में टूटे पैर का ऑपरेशन कराया है। खास बात यह है कि अस्पताल में सुनवाई नहीं होने और पैर कटने के डर से सुनीता अस्पताल छोडऩे को विवश हुई। महिला की पीड़ा संबंधी खबर पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित की। पत्रिका ने 18 नवम्बर के अंक में 'शर्मनाक प्लास्टर चढ़ा कर कह दिया बाहर कराओ ऑपरेशन शीर्षक से खबर प्रकाशित की। इसके बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और पीडि़ता महिला की सुनीता की खोज-खबर ली, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला, लेकिन पत्रिका ने तलाश कर महिला से बात की। करीब छह दिन पूर्व खेरली के पास सड़क हादसे में सुनीता को पैर में गंभीर चोट लगी। वह उपचार कराने आरबीएम अस्पताल आई, लेकिन उसे यहां उपचार के दौरान बदइंतजामी की पीर सहनी पड़ी। पत्रिका की पहल पर उसे फिर से वार्ड में तो भर्ती कर लिया गया, लेकिन इलाज उस तक नहीं पहुंच सका। उपचार नहीं मिलने और अस

गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ भाजपा में हो रही साजिश

Image
भरतपुर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया ऊल जुलूल बयान दे रहे हैं, यह उनकी और भाजपा की पुरानी आदत है। सही बात तो यह है कि कटारिया के खिलाफ भाजपा में इन दिनों साजिश चल रही है और उन्हें नेता प्रतिपक्ष पद से हटाने की पूरी तैयारी है। प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की माता प्रेमवती देवी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे। पांच मंत्रियों ने यहां आकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डॉ. सुभाष गर्ग के घर पहुंच कर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने गुलाबचंद कटारिया के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार को राज्य की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है इसलिए सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले भी सरकार गिराने के प्रयास कर चुकी है लेकिन मध्य प्रदेश व कर्नाटक की तरह राजस्थान में उसके मंसूबे पूरे नहीं हो पाएंगे। जाट आंदोलन की आहट को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसी भी वर्ग की समस्या के समाध

बेटी की शादी में नहीं कराएंगे पूरे गांव को भोज, जरुरतमंदों की करेंगे मदद

Image
भरतपुर. जाटव समाज ने आखिर सामाजिक कुरीतियों का निवारण करने के लिए अनूठी पहल की है। वार्ड नंबर एक स्थित गांव कमलपुरा में समाज ने निर्णय लिया है कि अब बेटी की शादी में पूरे गांव को भोजन कराने की प्रथा को बंद कराया जाएगा। इसके लिए समाज में जन-जागरण अभियान भी चलाया जाएगा। साथ ही शहर व जिले के अन्य इलाकों में भी इस पहल को शुरू करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले करीब दो साल से विभिन्न समाजों की ओर से मृत्युभोज व बेटियों की शादी में पूरे गांव को भोजन कराने की परंपरा का बहिष्कार किया जा रहा है। इसी कड़ी में गांव कमलपुरा में यह निर्णय लिया गया है। समाज के युवाओं का तर्क है कि इन परंपराओं को समाप्त करने के लिए समाज के वयोवृद्ध नागरिकों को भी जागरूक किया गया है। ताकि ऐसी प्रथाओं को समाप्त करने से इसमें व्यय होने वाली राशि का उपयोग परिवार के उत्थान के साथ-साथ समाज के जरुरतमंद वर्ग के हित में लगाया जा सके। जानकारी के अनुसार गांव कमलपुरा वार्ड नंबर एक में पंचायत बुलाई गई। इनमें कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। पंचायत में लड़कियों के विवाह में भोजन व्यवस्था को खत्म करने पर म