Posts

Showing posts from February, 2021

खनन के विरोध में आंदोलनकारी 5 को कलक्ट्रेट का करेंगे घेराव

Image
भरतपुर. ब्रज के दिव्य पर्वतों पर हो रहे खनन के विरुद्ध चल रहे धरने के 44 दिन गुजर जाने के बाद भी आंदोलन को लेकर सरकार और प्रशासन की उदासीनता व उपेक्षा के चलते रविवार को धरना स्थल पर आंदोलन से जुड़े प्रमुख संगठन व जनप्रतिनिधियों की महत्त्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रशासन के खिलाफ व सरकार को चेताने के लिए आगामी 5 मार्च को बड़ी तादाद में भरतपुर पहुंचकर जिला कलक्टर के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक व संरक्षण समिति के संरक्षक गोपी गुर्जर ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि प्रशासन पर आन्दोलन का कोई दवाब नहीं है। तभी जिस आदिबद्री पर्वत की सुरक्षा के लिए हम विगत 10 वर्षों से संघर्ष कर रहे है व पिछले 45 दिनों से स्थानीय ग्रामवासी व साधु संत धरने पर बैठे हैं। उस हमारी आस्था के केंद्र को पूर्णरूप से खत्म करने के लिए खनन विभाग व प्रशासन माफियों के हाथों बिककर नए खनन पट्टे देने में लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि रविवार की आंदोलनकारियों की अहम बैठक में आगामी 5 मार्च को प्रशासन को आंदोलन की धमक अनुभव कराने के लिए जिला कलक

दो जनवरी को जन्मदिन पर पिता ने दिलाई साइकिल, अब मां के सामने ही बेटे ने तोड़ा दम

Image
भरतपुर. शहर के गांधीनगर कॉलोनी के पास पत्थरों से भरी तेज गति से आ रही ट्रेक्टर-ट्रॉली ने शुक्रवार शाम एक पांच वर्षीय बालक को कुचल दिया। इससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। आंखों के सामने ही बेटे का क्षत-विक्षत शव देखकर मां भी बेहोश हो गई। मां दोनों भाई-बहन को बाजार से चप्पल दिलाने गई थी। घटना से आक्रोशित लोगों ने हीरादास-सेवर मार्ग को जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार गांधी नगर कॉलोनी निवासी गौरव सिंह उर्फ कन्नू पुत्र जनक सिंह (5) शाम को मां निधि सिंह व सात वर्षीय बहन गार्गी सिंह के साथ सेवर में चप्पल खरीदने गया था। जहां से दोनों भाई-बहन को चप्पल दिलाने के बाद मां उन्हें लेकर ऑटो में बैठे गई। गांधीनगर के पास ऑटो से उतरने के बाद वह किराए के रुपए दे रही थी कि अचानक पास में ही खड़े बेटे गौरव को तेज गति से आ रही पत्थरों से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। हादसा इतना वीभत्स था कि बालक के सिर के दो टुकड़े तक हो गए। हादसा देख मां बेहोश हो गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जहां मां के होश में आने के बाद उसे घर पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। हाला

यूआईटी ने भी माना...स्कीम नंबर 13 की योजना बाधित होने से सक्रिय हो रहा भूमाफिया गिरोह

Image
भरतपुर. संभाग की सबसे बड़ी आवासीय योजना स्कीम नंबर 13 का मामला पिछले लंबे समय से कागजों में ही चल रहा है। कभी एनओसी की अड़चन तो कभी विवाद के कारण यह मामला बाधित हो रहा है। अब नगर सुधार न्यास की सचिव नीलिमा तक्षक ने गुरुवार को अधिकारियों की बैठक लेकर योजना को प्रगति दिए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सामने आया कि योजना संख्या 13 में किसानों से भूमि वर्ष 2013 में अवाप्त की गई थी। अवाप्ति के बाद उक्त भूमि किसानों की ओर से न तो कृषि उपयोग में ली गई न किसानों को मुआवजा ही प्राप्त हुआ। इसके कारण न्यास की छवि आमजन में धूमिल हो रही है। न्याय को राजस्व की हानि हो रही है। योजना के समय पर क्रियान्वयन नहीं होने के कारण शहर में भू-माफियाओं को बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही अनियमित एवं अनियोजित विकास बढ़ रहा है। किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिलने व कृषि कार्य से वंचित होने के कारण न्यास कार्यालय में आए दिन धरने प्रदर्शन हो रहे हैं। योजना में वर्ष 2013 में अवाप्ति के बाद ले-आउट प्लान वर्ष 2018 में संशोधित होकर अनुमोदित किया गया। इसमें लॉटरी से भूखंड आवंटन के लिए भी आवेदन पत्र लिए गए। योजना की वन एवं

एक्शन प्लान: 40 फीट की होगी सीएफसीडी कवर ड्रेन, दोनों ओर 20-20 फीट की बनेगी सड़क

Image
भरतपुर. राज्य सरकार की ओर से शहरी ड्रेनेज सिस्टम के लिए 200 करोड़ रुपए की बजट में घोषणा के साथ ही नगर निगम ने एक्शन प्लान बनाकर काम शुरू कर दिया है। निगम ने सिटी फ्लड कंट्रोल ड्रेन (सीएफसीडी) को लेकर तारीख के हिसाब से भी कार्य प्रस्तावित किया है। अतिक्रमणों को लेकर भी एक्सपर्ट से बात की गई है। ताकि काम शुरू होने के बाद अगर कोई परेशानी आए तो प्रशासनिक स्तर पर गठित टीम की ओर से सख्ती से निपटा जा सके। अगर सबकुछ प्रस्तावित योजना के अनुसार हुआ तो संभवतया 15 मार्च तक सीएफसीडी निर्माण की निविदा जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 15 मई तक कार्य आदेश जारी किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने सिटी फ्लड कंट्रोल ड्रेन (सीएफसीडी) का मुद्दा वर्ष 2005 से ही लगातार उठाया था। 12 फरवरी 2021 को राजस्थान पत्रिका के संवाद सेतु में भी यह मुद्दा पुरजोर ढंग से उठाया गया था। 19 अगस्त 2011 को राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित मर गया रामगढ़ बंधा समाचार पर हाइकोर्ट ने स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेकर उसे याचिका मानते हुए सुनवाई की। इसमें राज्य सरकार से जवाब मांगा। पत्रिका के मुद्दे के कारण ही अब तक के विधायकों न

सीएफसीडी के लिए 16 साल आंदोलन, अब सरकार ने दी 200 करोड़ रुपए की स्वीकृति

Image
भरतपुर. सिटी फ्लड कंट्रोल ड्रेन के लिए भरतपुर ने 16 साल तक सरकार के खिलाफ न्यायालय में लड़ाई लड़ी, आखिर इस लड़ाई में जीत हुई। राज्य सरकार ने बजट में सिटी फ्लड कंट्रोल ड्रेन के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान कर दिया है। साथ ही करीब 10 से 15 करोड़ रुपए शहरी सड़कों के लिए भी व्यय होंगे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने सिटी फ्लड कंट्रोल ड्रेन (सीएफसीडी) का मुद्दा वर्ष 2005 से ही लगातार उठाया था। 12 फरवरी 2021 को राजस्थान पत्रिका के संवाद सेतु में भी यह मुद्दा पुरजोर ढंग से उठाया गया था। पत्रिका के मुद्दे के कारण ही अब तक के विधायकों ने इसे विधानसभा में उठाया। अब जाकर इस बड़ी समस्या से राहत मिलने की उम्मीद बंधी है। भरतपुर शहर के जल निकासी तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए मास्टर ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जाएगा। इस परियोजना पर करीब 200 करोड़ रुपए व्यय किया जाएगा। वर्तमान में अगर बाढ़ आए तो शहर का जलमग्न होना स्वाभिक है। अतिक्रमणों से इतनी बदतर स्थिति हो चुकी है सीएफसीडी की। गौर करें तो वर्ष 2004 में हाई कोर्ट की जोधपुर पीठ ने अब्दुल रहमान बनाम राजस्थान राज्य के जलाशयों के बारे में निर्णय द

राजे की यात्रा और पार्टी में खींचतान...

Image
भरतपुर. सात मार्च को प्रस्तावित पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा को लेकर अब तैयारियां शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के एक गुट ने बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की गई तो दूसरी बैठक अन्य स्थान पर हुई। जहां प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को पार्टी की आगामी योजनाओं व रीति नीतियों के बारे में बताया गया। भारतीय जनता पार्टी का पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण शिविर सांसद व जिला प्रभारी रामचरण बोहरा, जिलाध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह व जिला प्रशिक्षण प्रभारी रामकिशन मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में होटल सोनार हवेली में हुआ। शिविर में पार्टी के 10 विषयों पर प्रशिक्षण वक्ताओं की ओर से उन वक्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया जो मण्डल स्तर पर प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। भाजपा का इतिहास व विकास विषय पर पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप राजावत, 2014 के बाद भारत की राजनीति मे आया बदलाव विषय पर जवाहर बेढ़म, आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा संयोजक प्रशिक्षण कार्यशाला अनिल लोहिया, व्यक्तित्व विकास पर भगवान दास शर्मा, समाज के समक्ष चुौतियां बिषय पर राधा भारद्वाज, पिछले छह सालों में हुए अंतोदयी

इंदौर के सफाई मॉडल पर फोकस करेगा निगम, एक्सपर्ट ने दिए शहर को स्वच्छ रखने के सुझाव

Image
भरतपुर. नगर निगम की ओर से सफाई के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के प्रयासों के तहत मंगलवार को एक दिवसीय जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के लिए नगर पालिका निगम इंदौर में सफाई प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जावेद वारसी नगर निगम महापौर व आयुक्त के विशेष आमंत्रित करने पर आए। वारसी ने बताया कि नगर निगम इंदौर की लगभग 26 लाख आबादी का शहर है। इसको 85 वार्डों एवं 19 जोनों में बांटा गया है। 500 से अधिक घर-घर कचरा संग्रहण वाहनों से प्रतिदिन शत प्रतिशत सूखा-गीला कचरा अलग-अलग एकत्र कर आधुनिक ट्रांसफर स्टेशन से होते हुए प्रसंस्करण के लिए विभिन्न संयंत्रों तक भेजा जाता है। इससे बायोगैस, खाद व अन्य बायोफ्यूल बनाए जा रहे है। शहर में ठोस-कचरा उत्पन्नकर्ता की ओर से स्वयं के स्तर पर गीले कचरे का प्रसंस्करण किया जा रहा है। इससे लैंडफिल साइट पर जाने वाले कचरे की मात्रा भी कम होती है एवं स्थानीय स्तर पर लोगोंकी ओर से कचरे का प्रसंस्करण किया जा रहा है। नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार ने कहा कि इंदौर शहर से आए विशेषज्ञ का कीमती समय निकालकर नगर निगम भरतपुर पधारने पर स्वागत करते है एवं भ

साहब...अतिक्रमणकारी एडीएम मैडम का रिश्तेदार...इसलिए अफसर शांत

Image
भरतपुर. संभागीय आयुक्त प्रेमचंद बेरवाल की मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई जनसुनवाई में आश्चर्यचकित करने वाला मामला सामने आया। गांव बरौलीछार से आई महिला ललितेश कुमारी ने सभी अधिकारियों के सामने कहा कि साहब हमारे रास्ते पर पड़ोसी अर्जुन कोली ने अतिक्रमण कर रखा है। वह कहता है कि एडीएम बीना महावर उनकी साली है। इसलिए कोई भी अतिक्रमण नहीं हटवा सकता है। मौके पर ही बैठी एडीएम प्रशासन बीना महावर ने कहा कि ऐसे किसी भी अधिकारी का नाम लेना गलत है। एसडीएम से जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी। संभागीय आयुक्त बेरवाल ने जनसुनवाई के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं 181 पर दर्ज प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में निस्तारित करें। जनसुनवाई के दौरान पंचायत समिति कुम्हेर के ग्राम पला निवासी गौरीशंकर की ओर से ओलावृष्टि में हुए फसल खराबे का मुआवजा दिलाने की मांग पर संभागीय आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम उवार निवासी घनश्याम मीना ने ग्राम में बंद पड़े आरओ एवं टंकी में पानी नहीं होने की शिकायत की। पंचायत समिति नदब

मार्च के बाद दिया जाएगा 320 आवंटियों को आवासों का कब्जा

Image
भरतपुर. आर्थिक रूप से कमजोर और निर्धन तबके को सरकारी राहत के रूप में मार्च माह या उसके तुरंत बाद ईडब्ल्यूएस आवास का कब्जा मिल जाएगा। यूआईटी ने लॉटरी के माध्यम से शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर ऐसे तबके के लोगों को फ्लेट उपलब्ध कराए हैं। इन्हें फरवरी-मार्च माह में लोगों को सुपुर्द करना था, लेकिन कुछ काम पूरा होना बाकी है। नगर सुधार न्यास की सचिव नीलिमा तक्षक ने सोमवार को निरीक्षण किया। राज्य सरकार की अर्फोडबिल हाउसिंग पॉलिसी के तहत श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर में निर्माणाधीन ईडब्ल्यूएस क्र्वाटर का संयुक्त निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लिए एसपीएम नगर में 1058.25 लाख रुपए की लागत से 320 ईडब्ल्यूएस क्र्वाटरों का निर्माण कराया जा रहा है। सचिव तक्षक ने आवंटियों को मार्च माह में क्वार्टरों को रहने योग्य बनाकर अतिशीघ्र कब्जा देने के निर्देश दिए। साथ ही 12 दुकानों को भी नीलामी करने के लिए कहा। निरीक्षण में अधिशाषी अभियंता दुर्गाप्रसाद शर्मा, कनिष्ठ अभियंता अनूप सिंह मौजूद थे। प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 294 स्क्वायर फीट इन फ्लैटों का

वसुंधरा की धार्मिक यात्रा पर सियासी घमासान, करीब छह हजार लोगों का बनेगा भोजन

Image
भरतपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा से पहले अब सियासी घमासान भी शुरू हो गया है। उनके समर्थित पूर्व विधायक विजय बंसल ने तो सोमवार को यहां तक बयान दिया कि भाजपा में कोई मनभेद या मतभेद नहीं है। सीएम पद का चेहरा वसुंधरा राजे ही है। आगामी चुनाव में भाजपा उनके ही नेतृत्व में सरकार बनाएगी। इधर, आठ मार्च को प्रस्तावित वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। कार्यक्रम के अनुसार वे हेलीकॉप्टर से उत्तरप्रदेश के गोवर्धन स्थित गांव कौंथरा पहुंचेंगी। जहां निजी वाहन से पूंछरी में पूजा अर्चना करेंगी। श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद दानघाटी समेत अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगी। इसके बाद डीग के आदिबद्री धाम जाएंगी। जहां पांच से छह हजार लोगों की भोजन व्यवस्था की गई है। जहां धार्मिक यात्रा के रूप में ही वे कार्यकर्ताओं के साथ आठ मार्च को अपना जन्मदिन मनाएंगी। भीड़ जुटाने का जिम्मा भी राजे समर्थित भाजपा के पूर्व विधायकों को ही सौंपा गया है। आगामी दो-तीन दिन के अंदर पूर्व सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान वरिष्ठ नेताओं के साथ आकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंग

यह संभावना नहीं है बल्कि कच्चा परकोटा के निवासियों के मिलेंगे पट्टे

Image
भरतपुर. कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति की ओर से रविवार को एक मैरिज होम में कार्यक्रम किया गया। चांदपोल गेट से गोवर्धन गेट क्षेत्र के परकोटा वासियों की आम सभा में मुख्य अतिथि रहे नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार ने एक बार पुन: दोहराया कि ये महज संभावना नहीं अपितु सुनिश्चित सच्चाई है कि नियमन अभियान कामयाब होगा। उन्होंने कहा कि आपके नियमन पट्टे आपकी महत्वपूर्ण जरुरत हैं लेकिन शहर की आर्थिक गतिविधियों के विकास वर्धक के रूप में मेरे लिए दायित्वपूर्ण स्वार्थ है। इसे हर हाल में 2021 में ही पूरा किया जाना है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए प्रदेश भर में 15 लाख पट्टे दिए जाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है। सरकार की ओर से किए गए इस लक्ष्य निर्धारण के तहत परकोटावासियों को पट्टे सौंपे जाने में कोई व्यवधान नजर नहीं आता। आमसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्रनाथ गुप्ता ने जनसमस्याओं के समाधान के वैधानिक सरलीकरण के लिए जनता व प्रशासनिक प्रक्रिया के बीच गतिरोध समाप्ति हेतु चारसूत्री फार्मूला पेश किया। सिम्मको के पूर्व प्रबन्धक एवं एडवोकेट आरएन तिवारी ने

इनसे सीखिए...हर दिन तीन हजार प्रभुजी की सेवा में व्यय होते हैं सिर्फ चार लाख रुपए

Image
भरतपुर. अपनाघर आश्रम का मैनेजमेंट हम सभी को सीख देता है। क्योंकि यहां कितने कम खर्च में अधिक से अधिक प्रभुजी की सेवा होती है। यहां हर दिन तीन हजार प्रभुजी की सेवा पर चार लाख रुपए प्रतिदिन व्यय होते हैं। मतलब एक प्रभुजी की सेवा पर हर माह 2070 व्यय होता है। इसमें कपड़ा, खाना, दवाई समेत सभी व्यय शामिल होते हैं। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग डॉ. गर्ग ने रविवार को अपनाघर आश्रम के नवनिर्मित प्रभु संकल्प भवन के लोकार्पण के बाद आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि अपनाघर आश्रम के पदाधिकारियों एवं संचालकों को गरीबों की सेवा के लिए ईश्वर का दूत बनाकर भेजा है और आज इन सबके सहयोग से पीडि़त व्यक्ति को समय पर भोजन, दवाई, आवास जैसी व्यवस्थाएं प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान जो चुनौतियां इस आश्रम को मिली उसे आश्रम के संचालकों ने अवसर में बदल दिया। बिना कुछ प्राप्ति की आशा से निराश्रितों की जो सेवा आश्रम में की जा रही है उसे देखकर राज्य सरकार ने भी आश्रम के साथ मिलकर सहयोग करने का मानस बनाया है और स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस आश्रम क

नाबालिग से मारपीट का सोशल मीडिया पर डाला वीडियो, पुलिस ने दो जने पकड़े

Image
भरतपुर. सेवर थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी दो जनों को गिरफ्तार किया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसको लेकर पीडि़ता की मां ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर 20 फरवरी को एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक नाबालिग के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे थे। मामले को एसपी देवेन्द्र कुमार ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने जांच कर पीडि़त नाबालिग की पहचान गांव मलाह निवासी निशु के रूप में की। मामले में बालक मां कुशमा देवी पत्नी रमेश ने जानकारी दी। पुलिस ने वीडियो की जांच करते हुए मामले में आरोपी लक्ष्मण सिंह पुत्र दीपा ठाकुर व लाला सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया है। बालिका की जयपुर में इलाज के दौरान मौत कामां. जिला आरबीएम में लापरवाही के चलते कामां थाने के गांव सुनहरा निवासी एक 16 वर्षीय बालिका ने शुक्रवार को जयपुर में दम तोड़ दिया। इस खबर से गांव में मातम छाया हुआ है। ग्र्रामीणों ने चिकित्सकों के खिलाफ रोष जताया। जानकारी के अनुसार कामां तहसील के गांव सुनहरा निवासी भ

तमंचे पर डिस्को...महिला डांसरों के साथ डांस करते हुए देशी कट्टे से होती रही फायरिंग

Image
भरतपुर. पहाड़ी उपखंड के गांव गढ़ीझीलपट्टी में शनिवार देर रात एक शादी समारोह में घंटों तक डीजे पर महिला डांसरों के साथ युवकों ने डांस करते हुए देशी कट्टे से फायरिंग की। वहां मौजूद सैकड़ों लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। मामला वीडियो के माध्यम से वायरल हुआ तो पुलिस भी छानबीन में जुट हुई। अब दो युवकों की पहचान की गई है। हालांकि यह पहला मामला नहीं है कि जब मेवात में किसी शादी में हर्ष फायरिंग की गई है। इससे पहले भी हर्ष फायरिंग जान तक जा चुकी है। जानकारी के अनुसार कैथवाड़ा थाने के गांव गढ़ीझीलपट्टी निवासी छोटल्ली मेव के पुत्र असलूप की रविवार को शादी होनी थी। शादी की खुशी में शनिवार देर रात को गांव में डांस पार्टी का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें हरियाणा की महिला डांसरों को डांस करने के लिए बुलाया गया था। देर रात तक चली इस डांस पार्टी में डीजे की धुनों पर महिलाओं के साथ युवा भी जमकर थिरके तो कुछ युवाओं ने महिला डांसरो पर नोट लुटाते हुए अवैध हथियारों से फायरिंग कर जश्न मनाया। गनीमत यह रही कि डांस पार्टी में हुई फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। वहीं गांव गढ़ीझीलपट

वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा को लेकर तैयारियां, आदिबद्री में कर सकती है आठ मार्च को रात्रि विश्राम

Image
भरतपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आठ मार्च को भरतपुर के बृज में स्थित धार्मिक स्थलों पर जन्मदिन मनाना तय माना जा रहा है। इसको लेकर वसुंधरा गुट ने तैयारी भी शुरू कर दी है। शनिवार को भी पूर्व सार्वजनिक निर्माण मंत्री व वसुंधरा राजे के करीबी यूनुस खान ने चार वरिष्ठ नेताओं के साथ कुछ धार्मिक स्थलों का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की है। इसमें आदिब्रदी धाम में एक दिन ठहरने की व्यवस्था का भी जायजा लिया गया है। हालांकि इस गोपनीय दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वसुंधरा राजे गुट के भी नेता व पदाधिकारी इंकार करते रहे, लेकिन जब आदिब्रदी के महंत बाबा शिवराम दास से बात की तो उन्होंने इतना ही कहा कि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री यूनुस खान के अलावा शेखावत समेत चार नेता आए थे, इन्होंने आठ मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की यात्रा के कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं के अदिबद्री में आने की बात कही। वहीं भाजपा के ही कुछ नेता इससे पहले भी बृज के धार्मिक स्थलों का दौरा कर यात्रा की तैयारियों की जानकारी ले चुके हैं। जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने जन्मदि

दो दिन पहले मां से कहा था चिंता मत कर जल्द आऊंगा पर घर आया जवान का शव

Image
भरतपुर. जिले के नगर के गांव पीराका निवासी भारतीय सेना की यूनिट तीन राजपूताना राइफल में कार्यरत हवलदार दाताराम जाट 28 जनवरी को छुट्टियां काटकर गया था। दो दिन पहले ही मां सिंगारी देवी से फोन पर बात करते हुए कहा था कि मां यहां सबकुछ ठीक है। खतरे वाली कोई बात नहीं है। चिंता मत कर जल्द दुबारा आऊंगा, लेकिन जवान का शव ही घर आया है। उसी दिन उसने मां को कुछ रुपए भी खाते में भेजे थे। जयपुर के पास निवारू में रहे रहे भरतपुर के पीराका गांव निवासी भारतीय सेना की यूनिट 3 राजपूतना राइफल में कार्यरत हवलदार दाताराम जाट (45) का जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी के पास सैन्य गतिविधि के दौरान अपना फर्ज निभाते हुए निधन हो गय। उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। निवारू गांव स्थित शिवम बिहार चतुर्थ प्लॉट संख्या-20 में शहीद हुए दाताराम पिछले करीब आठ साल से पत्नी व बच्चों के साथ रह रहे थे और अभी गत माह 28 जनवरी छुट्टियां काट कर ड्यूटी पर गए थे। हवलदार दाताराम के निधन की सूचना परिजनों को उनके साथी विरेन्द्र सिंह शेखावत के माध्यम से परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया और मृतक की पत्नी व बच्चे बेसुध हो गए। 3-राज

जाट आरक्षण: अब केंद्रीय ओबीसी आयोग की टीम करेगी गांवों का निरीक्षण

Image
भरतपुर. भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण देने का मामले को लेकर अब कार्रवाई आगे बढ़ रही है। यही कारण है कि पिछले लंबे समय से आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे समाज की मेहनत भी रंग लाने वाली है। अब इस माह या मार्च माह के प्रथम सप्ताह में केंद्रीय ओबीसी आयोग की एक टीम भरतपुर व धौलपुर के कुछ गांवों का निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाएगी। ताकि राजस्थान राज्य ओबीसी आयोग की रिपोर्ट के आधार पर निरीक्षण कर दूसरी फाइनल रिपोर्ट तैयार कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्रालय को सिफारिश कर भेजी जा सके। इसके बाद मंत्रालय की ओर से प्रस्ताव बनाकर लोकसभा को भेजा जाएगा। ताकि उसे पारित कराया जा सके। जानकारी के अनुसार राजस्थान में 33 जिले हैं इनमें 31 जिलों के जाटों को केंद्र में आरक्षण का लाभ प्राप्त है लेकिन भरतपुर-धौलपुर जिलों के जाटों को केंद्र में आरक्षण से वंचित रखा गया है। इसके अलावा इन दोनों जिलों के जाटों को 2015 में राज्य में भी आरक्षण से वंचित कर दिया था, लेकिन सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर वापस 2017 में इन दोनों जिलों के जाटों को राज्य में आरक्षण का लाभ प्राप्त हुआ और उसके बाद अब केंद्र सरकार में आर

भरतपुर स्थापना दिवस: कार्यक्रम में दिखी ऐसी झलक

Image
भरतपुर. लोहागढ़ विकास परिषद के तत्वावधान में भरतपुर के 288वें स्थापना दिवस समारोह के सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को संस्थापक महाराजा सूरजमल की अश्वारोही प्रतिमा पर भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलक्टर नथमल डिडेल आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी स्मृति को नमन किया। रात्रि में विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में सांस्कृतिक संध्या के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यातायात चौराहा स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद मुख्य शाखा एवं फोर्टी की भरतपुर इकाई की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। एडीएम (शहर) केके गोयल, नगर निगम की प्रथम पदेन महापौर सुमन कोली, भरतपुर जिला कुश्ती संघ के सचिव चुन्नी कप्तान, भारत विकास परिषद के संरक्षक कृष्ण कुमार, लोहागढ़ विकास परिषद के अध्यक्ष गुलाब बत्रा, कोषाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, जिला समन्वयक योगेश शर्मा, कार्यक्रम संयोजक अनुराग गर्ग, सुरेश चतुर्वेदी आदि ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। अपने सम्बोधन में पुलिस महानिरीक्षक खमेसरा ने भरतपुर के स्थापना दिवस पर शहरवासियों को बधाई देते हुए सामा

जाट आरक्षण: अब केन्द्रीय ओबीसी आयोग की टीम करेगी गांवों का निरीक्षण

Image
भरतपुर। भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण देने के मामले को लेकर अब कार्रवाई आगे बढ़ रही है। यही कारण है कि पिछले लंबे समय से आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे समाज की मेहनत भी रंग लाने वाली है। अब इस माह या मार्च माह के प्रथम सप्ताह में केन्द्रीय ओबीसी आयोग की एक टीम भरतपुर व धौलपुर के कुछ गांवों का निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाएगी। ताकि राजस्थान राज्य ओबीसी आयोग की रिपोर्ट के आधार पर निरीक्षण कर दूसरी फाइनल रिपोर्ट तैयार कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्रालय को सिफारिश कर भेजी जा सके। इसके बाद मंत्रालय की ओर से प्रस्ताव बनाकर लोकसभा को भेजा जाएगा। ताकि उसे पारित कराया जा सके। जानकारी के अनुसार राजस्थान में 33 जिले हैं। इनमें 31 जिलों के जाटों को केन्द्र में आरक्षण का लाभ प्राप्त है, लेकिन भरतपुर-धौलपुर जिलों के जाटों को केन्द्र में आरक्षण से वंचित रखा गया है। इसके अलावा इन दोनों जिलों के जाटों को 2015 में राज्य में भी आरक्षण से वंचित कर दिया था, लेकिन सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर वापस 2017 में इन दोनों जिलों के जाटों को राज्य में आरक्षण का लाभ प्राप्त हुआ और उसके बाद अब केन्द्र सरकार

साधु-संतों के साथ मिलकर लड़ेंगे बृज के पर्वतों को बचाने की लड़ाई

Image
भरतपुर/डीग. आदिबद्री व कनकांचल पर्वत पर हो रहे खनन के विरोध में 34 दिन से आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि अभी तक आंदोलन का कोई हल नहीं निकल सका है। गांव पसोपा में गुरुवार को हुई किसान पंचायत में निर्णय लिया गया कि अगर एक माह के अंदर रोक नहीं लगाई गई तो देशभर में आंदोलन किया जाएगा। किसान संगठनों के वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने ब्रज के पर्वतों को अविलम्ब खनन मुक्त कराने का प्रस्ताव पारित कर राजस्थान सरकार की ओर से शीघ्र कार्यवाही न किए जाने पर आर पार की लड़ाई का एलान किया। किसान नेताओं का कहना था कि पिछले 20 वर्षों से समूचे ब्रज क्षेत्र का साधु-समाज व ग्रामीण कनकांचल एवं आदिबद्री पर्वतों को पूर्ण रूप से खनन मुक्त कराने के लिए संघर्षरत है। वर्ष 2009 में लम्बे संघर्ष के बाद तत्कालीन राज्य सरकार ने डीग व कामां तहसील में पड़ रहे पर्वतों को खनन मुक्त कर संरक्षित वन क्षेत्र घोषित किया था लेकिन नगर व पहाड़ी तहसील में पड़ रहे इन्हीं पर्वतों के हिस्से को त्रुटि वश छोड़ दिया था । तब से स्थानीय ग्रामवासी व समाज इनकी रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है। कितने ही प्रदर्शन व आंदो

पहले लापरवाही ने दिया दर्द, अब बदइंतजामी की सही पीर

Image
भरतपुर . संभाग के सबसे बड़े अस्पताल का तमगा लेकर बैठे आरबीएम में अव्यवस्थाओं से जूझते मरीजों की मुश्किल बढ़ती ही जा रही है। पहले लापरवाही का दर्द झेल चुकी एक किशोरी को गुरुवार को आरबीएम की बदइंतजामी की पीर सहनी पड़ी। गंभीर हालत में अस्पताल पहुंची किशोरी को इलाज नहीं मिलने पर परिजन उसे जयपुर इलाज के लिए ले गए। यह तो एक बानगी मात्र है। इससे पहले भी यहां की अव्यवस्थाएं खूब उजागर हुई हैं। जानकारी के मुताबिक भावना (16) पुत्री सुखवीर निवासी सुनहरा कामां को करीब दो-ढाई माह पहले एक श्वान ने काट लिया था। इस पर उसका स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया। परिजनों का कहना है कि किशोरी को टीका लगवाने के साथ देशी उपचार भी कराया गया। बुधवार शाम को किशोरी की तबियत अचानक बिगड़ गई। किशोरी को उल्टी होने के बाद सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इस पर परिजन उसे कामां अस्पताल लेकर पहुंचे। गंभीर हालत में उसे कामां से भरतपुर रैफर कर दिया गया। गुरुवार सुबह परिजन किशोरी को लेकर आरबीएम लाए। किशोरी के भाई सोनू ने आरोप लगाया कि गंभीर हालत में किशोरी को काफी देर तक कोई देखने तक नहीं आया। काफी मिन्नतें करने के बाद भी उसका

12.50 पर लगी कुंडी तो बिफरे पड़े मरीज

Image
भरतपुर . जनाना अस्पताल में सोनोग्राफी कक्ष के सामने जुटती भीड़ मरीजों की मुश्किल बढ़ाती नजर आ रही है। बुधवार को दोपहर 12.50 बजे सोनोग्राफी कक्ष की कुंडी लगने पर लंबे समय से कतार में खड़े कुछ मरीज बिफर पड़े। शोर-शराबा सुनकर स्टाफ भी बाहर निकल आया। ऐसे में मरीजों को समझाकर मामला शांत कराया। मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत होने वाली जांचों के लिए अस्पताल प्रशासन ने वर्तमान में सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक सोनोग्राफी कराने का समय तय कर रखा है। बुधवार को कुछ मरीज कतार में खड़े थे। ठीक दोपहर 12.50 यहां तैनात कार्मिकों ने रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए और कमरे की कुंडी लगा दी। इस पर घंटों से कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे कुछ मरीज बिफर पड़े और अस्पताल प्रशासन पर मरीजों की अनदेखी का आरोप लगाया। मरीजों का आरोप था कि अस्पताल प्रशासन तय समय से पहले सोनोग्राफी बंद कर देता है। इससे यहां दूरदराज से आने वाली महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सोनोग्राफी तय समय से पहले बंद होने पर मरीजों ने खासी नाराजगी जाहिर की। वहीं इस संबंध में सोनाग्राफी कर रहे चिकित्सक डॉ. भुवनेश्वर शर

प्रिंसीपल के कार्यालय पर जड़ दिया ताला, पुलिस ने की समझाइश

Image
भरतपुर. रूपवास कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में लेक्चरर नहीं लगाए जाने को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक कृष्णा जाट के नेतृत्व में विरोध करते हुए प्रिंसीपल कार्यालय पर तालाबंदी की गई। सूचना पर एसआई सुगन मीणा को मौके पर पहुंचे और समझाइश कर ताला खुलवाया। बताया जा रहा है कि बुधवार को एबीवीपी कार्यकर्ता राजकीय महाविद्यालय पहुंच गए। जहां किसी भी शिक्षक के नहीं मिलने पर इन्होंने प्रिंसीपल डॉ. रविन्द्र कुमार के कार्यालय पर तालाबंदी कर दी। जानकारी मिलने पर तहसीलदार अल्का श्रीवास्तव ने थाना प्रभारी भोजाराम को अवगत कराया। जिस पर पुलिस ने पहुंच समझाइश की। जाट ने बताया कि महाविद्यालय में ५ विषय इसी सत्र २०२०-२१ में शुरु किए गए है। जिसमें राज. विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, इतिहास व लोक प्रशासन है। इन विषयों को पढ़ाने के लिए कोई भी शिक्षक नहीं है। जिससे कक्षाएं शुरु नहीं हो सकी हंै। महाविद्यालय में कार्यालय कार्य के लिए भी कोई लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं है। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप पोर्टल भी अभी तक शुरु नहीं हो पाया है। जिससे को भी छात्र-छात्रा स्कॉलरशि

पांच वर्ष तक बच्चों की मौत में निमोनिया मुख्य वजह, सावधानी भी जरूरी

Image
भरतपुर. राज्य में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में मृत्यु के कारणों में से निमोनिया एक मुख्य वजह है। निमोनिया से शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए प्रदेशभर में निमोनिया नहीं तो, जीवन सही थीम पर आधारित सांस (सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन प्लान टू न्यूट्रलाइस निमोनिया सक्सेसफु ल्ली) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान सरकार के अनुसार प्रदेश में प्रतिवर्ष लगभग एक लाख 82 हजार बच्चे निमोनिया से संक्रमित हो जाते हैं। इनमें से नौ हजार 200 बच्चों की मृत्यु हो जाती है। निमोनिया से बच्चों की सुरक्षा के लिए पहले छह माह में शिशु को केवल स्तनपान करवाने, छह माह बाद पूरक पोषाहार देने तथा विटामिन ए की खुराक देने, निमोनिया से बचाव के लिए बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाने, साबुन से हाथ धुलवाने, स्वच्छता तथा घरेलू स्तर पर प्रदूषण को कम करके किया जा सकता है। आरसीएचओ डॉ. अमर सिह सैनी ने बताया कि निमोनिया फेफड़ों में होने वाला संक्रमण है, जो कि बच्चों में सर्वाधिक होने वाला संक्रमण है। सांस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक स्तर के अधिकारी

पटवारियों की बस्ताबंदी, कास्तकारों के काम में मंदी

Image
भरतपुर. 15 जनवरी से प्रदेश भर के पटवारियों ने अतिरिक्त पटवार मंडलों का काम बंद कर रखा है। उन पटवार मंडलों के राजस्व दस्तावेजों के बस्ते तहसीलों में जमा करा दिए हैं। ऐसे में किसान जमा बंदी, गिरदावरी, नामांतरण, म्यूटेशन जैसे काम नहीं करा पा रहे हैं। अतिरिक्त पटवार घरों पर ताले लटके हुए हैं। एक तरह से अघोषित हड़ताल चल रही है। प्रतियोगी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। वे विभिन्न प्रमाण पत्र नहीं बनवा पा रहे हैं। स्थानीय अधिकारी भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। पटवारी अपनी मांगों को लेकर अतिरिक्त काम छोड़ चुके हैं और इसका समाधान सरकार स्तर से ही संभव है। ऐसे में अधिकारी भी मजबूर है। जिले में 579 पटवार मंडल है। 244 पटवार मंडलों के बस्ते तहसील कार्यालयों में जमा करा रखे हैं। इन दिनों राज्य सरकार की ओर से आयोजित विभिन्न भर्तियों के आवेदन भरे जा रहे हैं। इसमें ईडब्लूएस, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास आदि की आवश्यकता रहती है। इससे आवेदन भरने में युवाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये हैं पटवारियों की मांग पटवारी आंदोलन के रूप में हर दिन कोई न कोई कार्यक्

अब आंदोलन ने रोकी रोडवेज की राह, रोज हो रहा 90 हजार रुपए का नुकसान

Image
भरतपुर. कोरोना के कहर को थामने के लिए लगे लॉकडाउन से हुए नुकसान से अभी रोडवेज प्रशासन उबरा भी नहीं है। अब किसान आंदोलन ने रोडवेज की राह रोककर उसका बेड़ा गर्क कर दिया है। रोडवेज संचालन पर ब्रेक लगने से लोहागढ़ डिपो को प्रतिदिन करीब 90 हजार रुपए का नुकसान हो रहा है। दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर चलने वाले रोडवेज आंदोलन की वजह से नहीं चल पा रही हैं। लोहागढ़ डिपो में करीब 67 बसें हैं। इनमें से कई बसें विभिन्न रूटों पर दिल्ली-चंडीगढ़ जाती हैं, लेकिन केन्द्र सरकार की ओर से पारित तीन कृषि बिलों को रद्द करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन पर बैठे किसानों ने हरियाणा के सिंधु बॉर्डर हाईवे पर पड़ाव डाल दिया है। यह जाम करीब 56 दिन से जारी है। इससे दिल्ली-चंड़ीगढ़ रूट पर चलने वाली लोहागढ़ डिपो की बसों के पहिये घटना की आशंका को लेकर थम गए हैं। ऐसे में जहां दिल्ली-चंड़ीगढ़ रूट पर चलने वाले यात्री परेशान हैं। वहीं डिपो को प्रतिदिन करीब 90 हजार रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस स्थिति में डिपो को दो माह में करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इससे पहले 22 मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन

राज्यमंत्री के साथ मंच पर बैठना पड़ा एसडीएम को भारी

Image
भरतपुर. एक दिन पूर्व गांव पीपला में हुई राष्ट्रीय लोकदल व कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किसान पंचायत के मंच पर एसडीएम दामोदर सिंह के बैठने का मामला तूल पकड़ रहा है। ऐसे में जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने उन्हें नोटिस देकर जबाव मांगा है। उल्लेखनीय है कि कामां में भी कांग्रेस के ऐसे ही एक कार्यक्रम में वहां प्रशासनिक मुखिया व पुलिस के मुखिया के नेताओं के साथ कुर्सी लगाकर बैठने का वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन इस मामले में रसूख के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, लेकिन इस बार मामला बढ़ता देख नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को गांव पीपला में किसान पंचायत का आयोजन किया गया था। इसमें राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी व राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग मुख्य वक्ता थे। उनके साथ ही एसडीएम दामोदर सिंह भी वहां बैठे हुए थे। यह मामला सामने आने के बाद विपक्षियों ने भी शिकायत कर दी। ऐसे में उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। नियम यह...राजनैतिक सभा में सिर्फ कानून व्यवस्था संभालते हैं बताते हैं कि अगर किसी भी स्थान पर राजनैतिक सभा या ऐसे किसी कार्यक्रम का आयोजन

बृज के पर्वतों पर खनन के विरोध में 18 फरवरी को पसोपा में जुटेंगे किसान

Image
भरतपुर/डीग. आदिबद्री व कनकांचल पर्वतीय क्षेत्र में हो रहे विनाशकारी खनन के विरोध में गांव पसोपा में 16 जनवरी से चल रहे अनिश्चतकालीन धरने के 30वें दिन रविवार को धरना स्थल पर आयोजित भागवत कथा के माध्यम से ब्रज के पर्वतों की रक्षा को लेकर जनजागरण किया गया। बाल साध्वी गौरी देवी ने भागवत कथा के दूसरे दिन अपार जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्य पर्वतों की रक्षा का संकल्प ब्रज के मूर्धन्य संतों ने लिया है उनका संकल्प अवश्य पूरा होगा। क्योंकि महापुरुषों में जो सामथ्र्य होती है वह भगवान में भी नहीं। उन्होंने कहा कि यहां जो ये ब्रजवासियों का जनसैलाब एकत्रित होरहा है इससे भी सिद्ध हो गया है कि प्रभु भक्तों व ब्रज वासियों की भावना का आदर अवश्य करेंगे। इस मौके पर सरपंच विजय सिंह व सरपंच सुल्तान सिंह ने आंदोलन के आगे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 18 फरवरी को ब्रज के पर्वतों की रक्षा के लिए विशेष किसान पंचायत का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इसमें किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह व अन्य राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ

बाइक तिरंगा यात्रा निकाल युवाओं ने शहीद जीतराम को किया याद, दी श्रद्धांजलि

Image
भरतपुर. पुलवामा हमले में शहीद हुए नगर तहसील के गांव सुन्दरावली निवासी जीतराम गृर्जर के दूसरे बलिदान दिवस पर कस्बे से शहीद स्थल तक बाइक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। शंखनाद फाउंडेशन संस्था के प्रदेशाध्यक्ष वेद प्रकाश पटेल ने बताया कि शहीद जीतराम केे बलिदान दिवस पर कस्बा नगर के राममंदिर से शहीद स्मारक तक बाइक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा का कस्बे में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शहीद स्मारक पहुंचकर शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दो वर्ष बीत जाने के बाद भी कस्बे के कॉलेज का नाम शहीद के नाम से नही हो पाया है। इस दौरान घनश्याम मित्तलए नवरत्नी कोली, पुष्कर राणा, सौरभ सैनी आदि मौजूद थे। इसी तरह वैर क्षेत्र के गांव सरसेना में शाम को कैंडल मार्च निकालकर युवाओं ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। मार्च जुगल किशोर मंदिर से शुरू होकर शहीद मेघ सिंह स्मृति स्थल पहुंच कर समाप्त हुआ। इसमें बच्चे, किशोर, युवा एवं बुजुर्गों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया। वहीं, पुलवामा हमले के दो साल होने पर रविवार को वैर में स