Posts

Showing posts from June, 2020

घोंट दिए खुद के अरमान, ताकि सलामत रहे आपकी जान

Image
भरतपुर . कोरोना महामारी ने हर किसी की खुशी को काफूर कर दिया, लेकिन धरती के भगवान देश की मुस्कान को बचाए रखने के लिए योद्धा की तरह लड़े। इसी का नतीजा है कि हम कोरोना को पटकनी देने में बहुत हद तक कामयाब रहे हैं। डॉक्टर्स की दिलेरी की वजह से अब हम जीत की ओर अग्रसर हैं। 'अपनोंÓ से दूर रहकर खुद के अरमानों का गला घोंटकर हमारे डॉक्टर योद्धा जनता की जान की सलामती के लिए दिन-रात जुटे रहे। इस सबके सुखद परिणाम सामने हैं। पत्रिका ने डॉक्टर्स-डे की पूर्व संध्या पर खतरे के बीच रहकर लोगों की जान बचाने वाले कुछ चिकित्सकों की दिनचर्या जानी तो इनकी सेवा का नया रूप निकलकर सामने आया। सेवा के जज्बे ने निकाल दिया डर कोरोना काल के शुरुआत क्षण डरावने थे। शुरुआती दिनों में परिवार को लेकर चिंता भी हुई, लेकिन हजारों लोगों की जान बचाने का भार कंधों पर था। ऐसे में डर को भगाना ही लाजिमी समझा। अंतत: डर के आगे जीत होती है। हम यह जंग जीतने में कामयाब हुए हैं। लंबे समय तक किट में रहने के कारण कई-कई घंटे लघुशंका भी नहीं जा पाते थे। किट में हवा नहीं लगने के कारण उसी में पसीने से लथपथ रहते थे, लेकिन मन में एक ही ध

इकलौते भाई की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद साथी पुलिसकर्मियों ने निभाया भाई का धर्म

Image
भरतपुर/रुदावल . पांच बहनों के इकलौते भाई की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद सवाईमाधोपुर जिले की पुलिस ने मृतक पुलिसकर्मी की बहन की शादी कर अनूठी मिसाल पेश की है। हादसे में दिवंगत हुए साथी की बहन की मंगलवार को कस्बे में हुई। इस शादी में पुलिसकर्मियों की ओर से निभाए गए धर्म की खासी चर्चा रही। जानकारी के अनुसार 19 जून को रूपवास थाना क्षेत्र के नगला पूठियां के निकट कार एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार कस्बा निवासी रामेन्द्र सक्सैना पुत्र लौहरे सक्सैना की मौत हो गई। मृतक सवाईमाधोपुर कोतवाली थाने पर कांस्टेबल था। मृतक पुलिसकर्मी पांच बहनों का इकलौता भाई होने के साथ ही पिता के निधन के बाद वह घर का मुखिया था। चार बहनों की शादी के बाद सबसे छोटी बहन साधना की 30 जून को होने वाली शादी के लिए अपनी अन्य बहनों की ससुराल निमंत्रण देने के लिए जाते समय हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद पुलिसकर्मी साथी उसके घर आए तो परिवार में कोई जिम्मेदार नहीं होने की जानकारी मिली। साथी पुलिसकर्मी प्रेम सिनसिनी ने बताया कि मृतक रामेन्द्र ने बहन की शादी करने के लिए छह लाख रुपए का लोन लेने के लिए आवेदन किया था। वह अपनी छ

...मानो आसमां से हो रही हो टिड्डियों की बरसात, इस साल रखनी होगी सावधानी

Image
भरतपुर. कोरोना के साथ-साथ टिड्डी दल से निपटना भी चुनौती बन गया हैै, क्योंकि टिड्डी दल हरियाली का दुश्मन है। टिड्डी से फसल को नुकसान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक टिड्डी दल एक स्क्वेयर किलोमीटर में तीस करोड़ के घनत्व में होता है और एक टिड्डी अपने शरीर के वजन के बराबर भोजन करती है। कृषि वैज्ञानिक बताते हैं कि टिड्डियों के एक दल में करोडों टिड्डियां होती हैं और जिस इलाके में जाती हैं हरियाली को नष्ट कर देती हैं। ऐसे में खरीफ सीजन की बुआई शुरू होने से पहले गहराते टिड्डियों के खतरे ने कृषि विभाग को हरकत में ला दिया है। चिंता की बात यह भी है कि पिछले दो दिन के अंदर करौली जिले से टिड्डियों के दल ने भरतपुर जिले में दस्तक दी है। तीन लोकेशन से टिड्डियां आने के बाद अलवर जिले की ओर गई हैं। कृषि विभाग का मानना है कि इस साल सतर्कता रखने की आवश्यकता है। क्योंकि टिड्डियों के और भी दल आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार भारत के पश्चिमी तट पर राजस्थान के अलावा गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों भी टिड्डी का प्रकोप है। क

फायरगाड़ी के सायरन बजाकर केवलादेव से भगाया टिड्डियों का दल

Image
भरतपुर. शहर के साथ टिड्डियां का दल केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में भी घुस गया। सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घना से टिड्डियों को नगर निगम की अग्निशमन वाहन मंगाकर उनके सायरन बजाकर भगाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद टिड्डियों के दल को पार्क की सीमा से बाहर निकाला जा सका। घना निदेशक मोहित गुप्ता ने बताया कि टिड्डी के दल के पार्क में घुसने की तुरंत जिला प्रशासन को सूचना दी। टिड्डियों को भगाने के लिए अग्निशमन के वाहनों को मुख्य गेट से बेरियर तक तेज सायरन के साथ चलाया। बाद में टिड्डियां को दल घना से बाहर निकल गया। उन्होंने कहा कि ट्ड्डिी का दल घना में डेरा जमा लेता तो बाद में आसपास के किसानों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता था। इस मौके पर एडीएम शहर व एसडीएम भी घना पहुंच गए और जानकारी ली। टिड्डी दल को देख किसानों के होश उड़े नदबई क्षेत्र में टिड्डियों के दल को आसमान में मंडराते देख एक बारगी लोग दंग रह गए। वहीं, टिड्डियों को देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई। उन्हें खरीफ फसला को नुकसान पहुंचने का डर सता रहा है। नदबई. आसमान में छाया टिड्

शर्मनाक... वो दर्द से कराहती रही, नहीं पसीजे भगवान

Image
भरतपुर . कोरोना ने हर किसी को आहत किया है, लेकिन कोरोना के खौफ की आड़ में अस्पताल प्रशासन की अनदेखी सामान्य मरीजों की पीर को खूब बढ़ा रही है। मंगलवार को आरबीएम अस्पताल के बाहर ऐसी ही कराह लोगों को सालती रही, लेकिन धरती के भगवान इस पीर के बीच भी नहीं पसीजे। आरबीएम चिकित्सालय में मंगलवार को सविता (20) पुत्री हरी निवासी तुहिया पेट दर्द से कराहती हुई अस्पताल पहुंची। सविता कमरा नंबर 105 में ओपीडी पहुंची तो यहां मिले चिकित्सक ने पर्चे पर कुछ लिखकर दे दिया। सविता के भाई अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि जब वह उस पर्चा को लेकर दवा काउंटर पर गया तो उसे बताया कि पर्चे पर कोई दवा नहीं लिखी है। अनिल का आरोप है कि इसके बाद वह अपनी बहन सविता तो लेकर दोबारा ओपीडी गया तो चिकित्सक ने उसे यहां से दुत्कार कर भगा दिया और कहा कि यहां कोई इलाज नहीं होगा। दवा लिख दी है। भर्ती नहीं करेंगे। अनिल का आरोप है कि जब सविता ने तेज दर्द होने की बात कहते हुए और मिन्नतें की तो दोनों को चिकित्सक ने फटकार कर कमरे से बाहर निकलवा दिया। इसके बाद सविता गेट के बाहर पड़ी गिट्टियों पर आकर दर्द से कराहती हुई लेट गई। करीब चार घंटे त

तरकारी ने खाया ताव, धनिया हुआ धनाढ्य का

Image
भरतपुर . लॉकडाउन में सस्ती सब्जी का लुत्फ उठा चुके लोगों को अब पिछले एक सप्ताह में सब्जी के भावों में आए उछाल ने चौंका दिया है। तरकारी के ताव खाने से लोगों को दो वक्त की सब्जी खरीदना खासा महंगा लग रहा है। खास बात यह है कि धनिया के बेतहाशा बढ़े दामों की वजह ये इसकी पहुंच अब केवल धनाढ्य घरों तक ही नजर आ रही है। भडल्या नवमीं पर शादी समारोह की अधिकता एवं पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी की वजह से जहां सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं प्रमुख वजह स्थानीय सब्जी का मंडी में नहीं पहुंचना है। फल-सब्जी मंडी संघ के उपाध्यक्ष पिंटू उसरानी ने बताया कि पहले स्थानीय सब्जियां सहज रूप से मंडी में आ रही थीं। ऐसे में सब्जी के भाव कम थे, लेकिन अब बारिश का मौसम शुरू होते ही स्थानीय सब्जियां खत्म हो गई हैं। अब ज्यादातर सब्जियां बाहर से पहुंच रही हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद भाड़ा भी बढ़ा है। ऐसे में सब्जियों के भाव आसमान छूते नजर आ रह हैं। टमाटर-धनिया रिकॉर्ड भाव पर पूर्व में स्थानीय स्तर पर सहज रूप से उपलब्ध हो रहे टमाटर और धनिया अब बाहर से आ रहे हैं। ऐसे में इनके भाव

तरकारी ने खाया ताव, धनिया हुआ धनाढ्य का

Image
भरतपुर . लॉकडाउन में सस्ती सब्जी का लुत्फ उठा चुके लोगों को अब पिछले एक सप्ताह में सब्जी के भावों में आए उछाल ने चौंका दिया है। तरकारी के ताव खाने से लोगों को दो वक्त की सब्जी खरीदना खासा महंगा लग रहा है। खास बात यह है कि धनिया के बेतहाशा बढ़े दामों की वजह ये इसकी पहुंच अब केवल धनाढ्य घरों तक ही नजर आ रही है। भडल्या नवमीं पर शादी समारोह की अधिकता एवं पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी की वजह से जहां सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं प्रमुख वजह स्थानीय सब्जी का मंडी में नहीं पहुंचना है। फल-सब्जी मंडी संघ के उपाध्यक्ष पिंटू उसरानी ने बताया कि पहले स्थानीय सब्जियां सहज रूप से मंडी में आ रही थीं। ऐसे में सब्जी के भाव कम थे, लेकिन अब बारिश का मौसम शुरू होते ही स्थानीय सब्जियां खत्म हो गई हैं। अब ज्यादातर सब्जियां बाहर से पहुंच रही हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद भाड़ा भी बढ़ा है। ऐसे में सब्जियों के भाव आसमान छूते नजर आ रह हैं। टमाटर-धनिया रिकॉर्ड भाव पर पूर्व में स्थानीय स्तर पर सहज रूप से उपलब्ध हो रहे टमाटर और धनिया अब बाहर से आ रहे हैं। ऐसे में इनके भाव

सामने आया अनोखा मामला, रंगे हाथ पकड़े जाने पर रिश्वत राशि और रिकॉर्डर लेकर भाग निकला कांस्टेबल

Image
भरतपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार रात सीकरी पुलिस थाने के एक कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। लेकिन आरोपी कांस्टेबल बाद में रिश्वत की राशि और रिकॉर्डर को लेकर भाग गए। एसीबी की टीम आरोपी कांस्टेबल को तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार सीकरी पुलिस थाने के कांस्टेबल दुलीचंद ने मारपीट के मामले में एक व्यक्ति से तीस हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने एसीबी में शिकायत की। एसीबी ने आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई, जिस पर पीड़ित की ओर से रात में कांस्टेबल दुलीचंद जाटव को रिश्वत राशि दी। इस बीच एसीबी टीम ने कांस्टेबल को रिश्वत राशि के साथ पकड़ लिया। लेकिन इस दौरान आरोपी कांस्टेबल एसीबी टीम को चकमा देकर थाने से भाग निकला। आरोपी रिश्वत राशि और रिकॉर्डर भी ले गया। इससे एसीबी टीम के हाथ-पैर फूल गए और वह आारोपी कस्बे में तलाश लेकिन कोई पता नहीं चला। source https://www.patrika.com/bharatpur-news/bharatpur-constable-caught-red-handed-taking-bribe-6233275/

पूछताछ परेड में थाना प्रभारियों ने माना आते थे दलाल के फोन

Image
भरतपुर. रेंज के पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक लक्ष्मण गौड के नाम पर रिश्वत लेने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडीजी दिनेश एमएन ने सोमवार को जिले के थाना प्रभारियों से कई घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुछ थाना प्रभारियों ने दलाल प्रमोद शर्मा के फोन उनके पास आने की बात स्वीकारी है। साथ में लंच थाना प्रभारियों के लंच करने की भी खबरें हैं। पूछताछ यहां रिजर्व पुलिस लाइन स्थित अन्वेषण भवन में हुई। इससे पहले एसीबी एडीजी धौलपुर से इस प्रकरण में जांच करने के बाद भरतपुर पहुंचे। उन्होंने भरतपुर एसपी हैदरअली जैदी से भी अलग से मुलाकात कर मामले में जानकारी ली। इससे पहले प्रकरण में दो दिन एसीबी की टीम जांच अधिकारी पृथ्वीराज मीणा के नेतृत्व में शिकायतकर्ता थाना उद्योगनगर प्रभारी सीपी चौधरी से पूछताछ कर और डीआइजी के निवास पर तैनात स्टाफ का रिकॉर्ड ले चुकी है। गौरतलब रहे कि रेंज डीआइजी के नाम पर जयपुर निवासी प्रमोद शर्मा ने थाना उद्योगनगर एसएचओ को रेंज डीआइजी का संरक्षण बनाए रखने की एवज में पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था। हाई-वे पर टोल से एसएसओ निकलवाते थे दलाल की गा

दलाल प्रमोद की डीआइजी निवास पर हुई थी कोरोना जांच

Image
भरतपुर. रेंज के पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक लक्ष्मण गौड के नाम पर रिश्वत लेने के मामले में जांच कर रही भष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने दूसरे दिन रविवार को डीआइजी निवास पर तैनात संतरी और अन्य पुलिसकर्मियों के हाजिरी रजिस्टर की जांच की और प्रमाणित कॉपी रिकॉर्ड में ली है। इसके अलावा डीआइजी की सरकारी गाडिय़ों की लॉगबुक भी एसीबी ने मांगी है। एसीबी ने डीआइजी के निवास पर स्टाफ जिसमें कांस्टेबल चालक व सुरक्षाकर्मियों के मोबाइल नम्बर लिए हैं। उधर, सामने आया कि दलाल प्रमोद शर्मा की भरतपुर में ही डीआइजी के परिवार के साथ कोरोना संक्रमण की जांच लिए सैम्पल लिया गया था। इससे दलाल व डीआइजी के परिवार से उनकी नजदीकियों का खुलासा होता है। गौरतलब रहे कि रेंज डीआइजी के नाम पर जयपुर निवासी प्रमोद शर्मा ने थाना उद्योगनगर एसएचओ को डीआइजी का संरक्षण बनाए रखने की एवज में पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था। सूत्रों के अनुसार एसीबी की टीम अब दलाल प्रमोद शर्मा को जल्द पीसी रिमाण्ड पर पूछताछ के लिए ले सकती है। माना जा रहा है कि उसके बाद डीआइजी समेत आवास पर तैनात संतरी व अन्य स्टाफ को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर

पहले वैट और अब रोजाना बढ़ रहे दामों से गिरी पेट्रोप पंपों की बिक्री

Image
भरतपुर . पेट्रोल-डीजल के दामों में प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी ने उत्तरप्रदेश से सटे पेट्रोप पंप संचालकों की हालत पतली कर दी है। दामों में भारी अंतर की वजह से ग्राहक कुछ किलोमीटर बॉर्डर पार कर डीजल-पेट्रोल डलवाने यूपी सीमा में जा रहा है। इससे इन पेट्रोप पंपों की बिक्री में भारी गिरावट आई है। देश में संभवतया वर्तमान में सबसे अधिक दाम पर पेट्रोल-डीजल राजस्थान में बिक रहा है। वैट दरों से पहले ही पेट्रोल पंप संचालकों को मुश्किल में डाल रखा था अब रही-सही कसर कोरोना वायरस से वाहनों की कम हुई आवाजाही ने कर दी। जिले में आगरा व मथुरा की सीमा से लगे पेट्रोल पंपों की बिक्री में 70 फीसदी की गिरावट आई है। इन पंप संचालकों को पड़ोसी प्रदेशों में सस्ते मिल रहे पेट्र्रोल-डीजल से जूझना पड़ रहा है। यूपी में राजस्थान से कम वैट होने से यहां पर डीजल में करीब 9.8 0 और पेट्रोल में 6 रुपए प्रति लीटर का अंतर आ रहा है। प्रदेश में 11 माह में 9 फीसदी बढ़ा वैट प्रदेश में पेट्र्रोल-डीजल पर 11 माह में वैट 9 फीसदी बढ़ चुका है। इससे पहले राज्य सरकार ने जुलाई माह में भी 4 फीसदी टैक्स की बढ़ोतरी की थी। लॉक डाउन के बीच च

तेल उद्योग बना तारणहार, कोरोना में भी नहीं कटी रोजगार की डोर

Image
भरतपुर . कोरोना के कहर ने भले ही हर उद्योग को आहत कर दिया हो, लेकिन भरतपुर के तेल की धार कोरोना का कहर भी कम नहीं कर सका है। मजदूरों के लिए भी यह उद्योग संजीवनी सरीखा ही साबित हुआ है। वजह, इस उद्योग से जुड़े मजदूरों के करीब पांच हजार परिवारों को यहां कोरोना काल में भी बराबर रोजगार मिला है। कोरोना संकट की इस घड़ी में भी यह उद्योग भरतपुर के श्रमिक वर्ग के लिए वरदान के समान रहा है। भरतपुर की सरसों के तेल की सुगंध देश भर की रसोई महकती हैं। खास तौर से बिहार, बंगाल, आसाम, झारखंड एवं त्रिपुरा में यहां के तेल की खास डिमांड रहती है। खाद्य वस्तुओं में शुमार तेल आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में आता है। ऐसे में कोरोना के समय भी सरकारी गााइडलाइन के मुताबिक तेल उद्योग बराबर चलता रहा। इसका नतीजा यह हुआ कि यहां के मजदूर अपने परिवार का पालन-पोषण सहज रूप से करते रहे। साथ ही कर्टन, टिन एवं ट्रांसपोर्ट उद्योग से जुड़े लोगों को भी इस उद्योग ने खूब राहत बख्शी। ऐसे में इस कारोबार से जुड़े मजदूरों के सामने इस उद्योग ने रोजी-रोटी का संकट खड़ा नहीं होने दिया। ऐसे में यह उद्योग भरतपुर जिले के लिए 'जीवन रेखाÓ

एसीबी ने उद्योगनगर एसएचओ से की घंटे पूछताछ, रिकॉर्ड किया जब्त

Image
भरतपुर. रेंज पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मण गौड़ के नाम पर पांच लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में जयपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार को थाना उद्योगनगर प्रभारी सीपी चौधरी समेत एक अन्य से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए। टीम ने थाने से रोजनामचा समेत अन्य रिकॉर्ड को कब्जे में लिया है। उधर, टीम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से भी डीआइजी के बंगले पर लगी गार्ड के संबंध में भी जानकारी ली। माना जा रहा है कि एसीबी जल्द डीआइजी के निवास पर लगे पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर सकत है। गौरतलब रहे कि रेंज डीआइजी के नाम पर जयपुर निवासी प्रमोद शर्मा ने थाना उद्योगनगर एसएचओ को डीआइजी का संरक्षण बनाए रखने की एवज में पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि प्रकरण में उद्योगनगर प्रभारी चौधरी से पुलिस थाने पर मामले में गहन पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा रोजनामचा समेत अन्य रिकॉर्ड को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से डीआइजी निवास पर किस-किस गार्ड की ड्यूटी रहती है, इसका भी रिकॉर्ड लिया है। उन

धौलपुर में जल्द शुरू होगा बृज विवि का सैटेलाइट ऑफिस

Image
भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आर के एस धाकरे शुक्रवार को धौलपुर जिले के विभिन्न राजकीय कॉलेजों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की प्राथमिकताओं में छात्रहित सर्वोपरि है। इसी तथ्य को ध्यान को रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना संकट काल में सेफ कैम्पस टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यह टास्क फोर्स छात्रहित को ध्यान में रखते हुए एक विशेष एसओपी तैयार करेगी। जिससे छात्रों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि धौलपुर जिले के छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए धौलपुर में विश्वविद्यालय का सैटेलाइट ऑफिस खोलने जा रहा है। इस कार्यालय में सप्ताह में एक दिन उप सहायक रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी बैठकर छात्रों की समस्याओं की सुनवाई कर उनका मौके पर ही समाधान करेंगे। इस दौरान राजाखेड़ा विधायक तथा बृज विश्वविद्यालय के प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य रोहित बौहरा ने कहा कि उन्होंने धौलपुर के छात्रों के हित को देखते हुए धौलपुर जिला मुख्यालय पर विश्वविद्यालय का सैटेलाइट ऑफिस खोलने का आग्रह किया था। बौहरा ने क

22 संक्रमित और निकले, 1083 मरीज हो चुके स्वस्थ

Image
भरतपुर. जिले में कोरोना के 22 केस शुक्रवार को और सामने आए हैं। साथ ही अच्छी खबर यह भी है कि अब तक 1083 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 1453 कोरोना संक्रमित रोगी मिले है। गुरुवार को 22 कोविड-19 संक्रमित रोगी मिले हैं। अब तक 1083 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी जिले के कोविड केयर सेंटर्स में 113 मरीज भर्ती हैं जो शीघ्र ही स्वस्थ होने पर घर भेज दिए जाएंगे। जिला आरबीएम अस्पताल में 40 मरीज भर्ती हैं। गुरुवार को कुम्हेर में दो, सेवर, नदबई एवं रूपवास में चार-चार, कृष्णा नगर, यदुराज नगर, शिव नगर एवं सुभाष नगर में दो-दो कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। पुलिसकर्मियों ने रैली निकाल कर दिया कोरोना से बचाव का संदेश भरतपुर. कोविड-19 जागरुकता अभियान के तहत छठवें दिन शुक्रवार को जागरुकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिले में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं ऑटो स्टैंड पर पंफलेट, स्टीकर, तथा अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया। जिला कलक्टर नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी एवं एडीएम (शहर) डॉ. र

पहले मौसम, अब लॉक डाउन से करोड़ों की फसल चौपट

Image
भरतपुर. जिले के बयाना व वैर इलाके में पान की फसल करने वाले किसान इन दिनों मायूस हैं। पहले बरसात ने उनकी फसल को खासा नुकसान पहुंचाया और अब लॉक डाउन की वजह से मण्डियां बंद होने से फसल नहीं बिक पा रही है। इससे किसानों को मोटा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस इलाका का पान मशहूर हैं और वह उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत सरहद पार पाकिस्तान व बांग्लादेश तक निर्यात होता है। लगातार दो बार से फसल के हो रहे नुकसान से किसानों को संकट में डाल दिया है। गर्मी की वजह से इन दिनों फसल को बचाना किसानों के लिए ढेड़ी खीर साबित हो रहा है। उनका कहना है कि फसल जल्द मण्डी में नहीं पहुंची तो इलाके के काश्तकारों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। आपको बता दें बयाना व वैर क्षेत्र के 400 किसान यह फसल करते हैं और एक सीजन में करीब 10 से 12 करोड़ से अधिक का मुनाफा होता है। पहले पाले व बरसात ने बिगाड़ दी थी फसल बयाना इलाके में दिसम्ब व जनवरी माह में बरसात और पाले ने पानी की फसल को खासा नुकसान पहुंचाया था। गांव बागरैन के किसानों ने बताया कि बीते साल दिसम्बर और इस साल की शुरुआत जनवरी माह में सर्दी में भारी कोहरे व पाले से फ

तीन माह के बिजली बिल माफ करे सरकार, जिले में होगा बड़ा आंदोलन

Image
भरतपुर. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी के नेतृत्व में किला स्थित शहीद स्मारक पर मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से बिजली बिल माफ नहीं करने के विरोध में धरना दिया गया। साथ ही धरने का आरम्भ जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण समाज के हर वर्ग पर गहरा प्रभाव पड़ा है। लोगों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। ऐसे में दिहाड़ी मजदूर, रेहड़ी वाले, छोटे दुकानदार जैसे निम्न तबके के लोगों को परिवार चलाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अब ऊपर से बिजली के बढे हुए बिलों ने कोढ में खाज का काम किया है। भाजपा जिला महामंत्री शिवराज तमरौली ने कहा कि राज्य सरकार व बिजली कम्पनी की मिलीभगत से आमजन स्वयं को ठगा-सा महसूस कर रहा है। कोरोना महामारी के प्रकोप एवं बढे हुए बिजली बिलों ने जनता में त्राहि-त्राहि मचा दी है। सरकार से हमारी मांग है कि शीघ्र ही बिजली बिल माफ करने के आदेश जारी करे अन्यथा सरकार के खिलाफ पुरजोर विरोध का मोर्चा खोला

बैठक से 10 मिनट पहले भेजी मेयर को सूचना, चुनिंदा पार्षद को ही भेजा बुलावा

Image
भरतपुर. शहरी सरकार का दफ्तर अब राजनीति का दंगल बनता जा रहा है। हर दिन कोई न कोई विवाद यहां सामने आ ही जाता है। अब मंगलवार को एक और मामला सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में हुई बैठक से जुड़ा हुआ है। बताते हैं कि इस बैठक में चुनिंदा पार्षदों को ही बुलाया गया। मेयर को ही बैठक से 10 मिनट पहले बैठक के संबंध में पत्र भेजा गया। इससे नाराज मेयर बैठक में ही नहीं पहुंचे। इतना ही नहीं डिप्टी मेयर को भी इस बैठक को लेकर कोई सूचना नहीं भेजी गई। नगर निगम सभागार में संभागीय श्रम आयुक्त की अध्यक्षता में कार्यरत स्थायी एवं अस्थायी सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए बैठक हुई। बैठक में अस्थायी सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी का समय पर भुगतान, अस्थायी सफाई कर्मचारियों के पीएफ एवं ईएसआई राशि कटौती का नियमित रूप से जमा करने, अस्थायी सफाई कर्मचारी के वेतन का भुगतान सरल एवं सुगम तरीके से सीधे बैंक के माध्यम से किए जाने, सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ एवं सुरक्षा की बेहतरी के प्रभावी उपायों पर विचार, सफाई कर्मचारियों के सामाजिक स्तर को विकसित करने पर विचार आदि पर चर्

कचौरी विक्रेता और परिवार के 7 सदस्य निकले कोरोना संक्रमित, नदबई थाने का ASI भी आया चपेट में

Image
भरतपुर। भरतपुर में कोरेाना कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार सुबह जिले में 14 नए कोरोना रोगी मिले। नए रोगियों के साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1372 तक पहुंच गया है। नदबई थाने पहुंचा कोरोना संक्रमण जिले में वर्तमान में 379 एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। 225 प्रवासियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। कामां थाने के बाद कोरोना नदबई थाना पहुंचा गया है। यहां एक एएसआई कोरोना पॉजिटिव आया है। उसे जिला आरबीएम अस्पताल में किया क्वारंटाइन किया गया है। एएसआई के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नदबई पुलिस थाने के अन्य स्टाफ के सैंलप लिए गए हैं। पॉजिटिव आने के बाद दो दिन से दुकान बंद थी इससे पहले सोमवार को शहर में नगर निगम के पास समोसा-कचौरी विक्रेता व उसके परिवार के सात सदस्य कोरोना संक्रमित निकले हैं। हालांकि खुद विक्रेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो दिन से दुकान बंद थी। गुलाल कुंड निवासी इस दुकानदार के परिवार के सात सदस्य कोरेाना संक्रमित निकले हैं। भरतपुर में सोमवार को 24 मरीज कोरोना संक्रमित निकले। इनमें सेवर समेत शहर के ही 14 कोरोना पॉजिटिव

वन विभाग ने हटवाया अतिक्रमण, खफा होकर पालिका ने खड़े करवाए कचरे भरे वाहन

Image
भरतपुर. बयाना नगरपालिका की ओर से मदान इलाके मे निर्माणाधीन पार्क, सड़क व श्मशान समेत कचरा नष्ट करने को बनाई इमारत की जमीन वन विभाग ने अतिक्रमण मनाते हुए सोमवार को कार्रवाई कर हटवा दिया। जेसीबी मशीन से निर्माण कार्य को तुड़वा दिया। इससे खफा होकर पालिका अधिकारियों ने रेंज कार्यालय के सामने कचरे से लदे वाहनों को खड़ा करवा दिया, जिससे वन कर्मियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। इस दौरान श्मशान को नहीं तोड़ा गया है। वन अधिकारी ने बताया कि जमीन वन विभाग की है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के वार्ता करने के बाद श्मशान पर निर्णय लिया जाएगा। खाली कराई गई अतिक्रमण वाली जमीन पर वन विभाग बरसात होने के बाद पौधारोपण करेगी। सहायक वन संरक्षक अभिषेक शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान नगर पालिका बयाना ने बयाना रेंज के बयाना पहाड़ (अ) के खसरा नंबर 3062 व 2779 में अवैध तरीके से सड़क निर्माण एवं टिन शेड का निर्माण करा दिया। इसको लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा नगर पालिका बयाना को नोटिस भी भेजा। वन विभाग की ओर से मदान इलाके का सीमाज्ञान करवाया था। गतिरोध के चलते राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रू

अफसरों का कारनामा: दो लाख खर्च कर पहले सार्वजनिक शौचालय बनाया, अब निजूल की जगह बताकर तोडऩे की तैयारी

Image
भरतपुर/पहाड़ी. भ्रष्टाचार के कारण जिलेभर में सुर्खियों में रही पहाड़ी पंचायत समिति के दो तकनीकी सहायक हाल ही में एसीबी के हत्थे चढ़ चुके हैं। अभी ये मामले ठंडे भी नहीं हुए थे कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत पहाड़ी में बीज गोदाम के समीप नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय की जमीन को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। अफसरों ने पहले जिस जमीन पर शौचालय बनाने की स्वीकृति जारी कर दी। जब करीब 1.84 लाख रुपए खर्च कर आमजन को शौचालय बनाकर खड़ा कर दिया गया है। अब इसे तोडऩे की तैयारी शुरू कर दी गई। तर्क दिया जा रहा है कि शौचालय का निर्माण जिस जमीन पर हुआ, वह निजूल की सम्पत्ति है, जो सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन आती है, ऐसे में यहां ग्राम पंचायत शौचालय का निर्माण नहीं कर सकती। इस पूरी कागजी उठापटक में अफसरों को आइना दिखाने वाले पहाड़ी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी पर निलंबन की गाज भी गिर चुकी है, उसका दोष केवल यह था कि निर्माण के बाद शौचालय तोडऩे के आदेश देने वाले अफसरों को उसने निर्माण में खर्च हुई राशि की क्षतिपूर्ति के लिए न्यायालय तक जाने के लिए चेता दिया था। जिला स्वच्छता मिशन जिला परिष

चंबल प्रोजेक्ट के कार्य में कंपनी कर रही लापरवाही, जांच के बाद हो सकती है ब्लैक लिस्ट

Image
भरतपुर. चंबल परियोजना की धीमी गति व कंपनी की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुई बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चंबल परियोजना का कार्य बहुत मंद गति से चल रहा है। हैंडपंप लगाने वाली कंपनी भी 10 प्रतिशत काम भी अभी तक पूरा नहीं कर सकी है। अगर कंपनियां लापरवाही बरत रही है कि उनके खिलाफ ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई भी होनी चाहिए। जिन क्षेत्रों में कोरोना के पॉजिटिव रोगी मिले हैं उनमें लगाए गए कफ्र्यू की सख्ती से पालना कराएं तथा कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए आरबीएम एवं कोरोना केयर सेन्टर में चिकित्सा अधिकारियों एवं दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही उनके मनोरंजन एवं खेलकूद की व्यवस्था भी करें इससे उनको इन संस्थाओं में बंदिश महसूस न हो और उनकी रिकवरी रेट में इजाफा हो सके। उन्होंने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि वे राजीव गांधी सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत कार्यालयों पर सचिव, पटवारी, विद्युत एवं पेयजल विभाग के एईएन, जेईएन सहित अन्य

बगैर मुकदमा दर्ज किए जुर्माना वसूल कर अवैध खनन में जब्त दोनों डंपरों को छोड़ा

Image
भरतपुर/पहाड़ी. आखिर खनिज विभाग पर खननमाफिया के रसूख का दबाव साबित हो गया। क्योंकि अवैध खनन सामग्री से भरे जिन दो डंपरों पर 12 जून को ही मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए था, उस कार्रवाई को एक सप्ताह तक उन्हें बचाने के लिए ही टाला जाता रहा। खनिज विभाग के अधिकारियों ने रसूख के दबाव में आकर मुकदमा ही दर्ज नहीं कराया। ऐसे में उन्हें सिर्फ एक लाख 14 हजार रुपए जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया। जबकि प्रशासनिक एवं खनिज विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर से इस प्रकरण को लेकर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए गए थे। ऐसे में इस प्रकरण की शिकायत खान मंत्री के अलावा प्रमुख शासन सचिव से भी की गई है। उल्लेखनीय है कि 12 जून को पुलिस व खनिज विभाग ने नांगल व धौलेट मे अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त कार्रवाही की थी। इसमें पांच डंपर व दो पोकलेन मशीनों को जब्त किया गया था। इसमें तीन खाली डंपरों को कार्रवाही में दिखाते हुए खनि कार्यदेशक भीम सिंह ने 48 घंटे बाद दो अलग-अलग एफआइआर पहाड़ी थाने मे दर्ज कराई थी। इसमें दो खनन सामग्री से भरे दो डंपरों को रसूखात निभाने के लिए पुलिस को सुर्पुद कर दिया गया था। जिन्हें बाद मे पैनल्टी देकर छो

660 रोगी हुए स्वस्थ, 34 और कोरोना संक्रमित निकले

Image
भरतपुर. जिले में अब तक 660 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि शनिवार को 34 कोरोना संक्रमित और निकले हैं। ऐसे में जिले में अब तक 1279 संक्रमित मिल चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह चौधरी ने बताया कि भरतपुर शहर के कुम्हेर गेट में एक, नई मण्डी में एक, नीम दा गेट में दो, कृष्णा नगर में एक, बासन गेट में एक, अटलबंध में एक, बुद्ध की हाट में पांच, अजीत नगर में एक, विजय नगर में एक, सूरजपोल में एक, एसपीएम नगर में एक, राजेन्द्र नगर में एक, खेरापति मोहल्ला में एक, तेजसिंह नगर में एक, कस्बा कुम्हेर में तीन, नया गांव बयाना में एक, नदबई में तीन, जघीना में चार, महुआ में एक, रूपवास में तीन कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना प्रभावित कस्बा बयाना के विभिन्न क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाया उपखण्ड मजिस्ट्रेट बयाना सुनील आर्य ने आदेश जारी कर कस्बा बयाना के केनेरा बैंक परिसर एवं जगदीश पुत्र रामचरन व सीताराम पुत्र लक्खीराम के मकानों को शामिल करते हुए बीच वाली गली को, बक्सरिया गली में शशि पुत्र रामस्वरूप तिवाडी के मकान से खैमचंद पुत्र रामस्वरूप शर्मा के दोनों तरफ की आबादी, अग्रवाल धर्मशाला के पीछे बत्त

660 रोगी हुए स्वस्थ, 34 और कोरोना संक्रमित निकले

Image
भरतपुर. जिले में अब तक 660 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि शनिवार को 34 कोरोना संक्रमित और निकले हैं। ऐसे में जिले में अब तक 1279 संक्रमित मिल चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह चौधरी ने बताया कि भरतपुर शहर के कुम्हेर गेट में एक, नई मण्डी में एक, नीम दा गेट में दो, कृष्णा नगर में एक, बासन गेट में एक, अटलबंध में एक, बुद्ध की हाट में पांच, अजीत नगर में एक, विजय नगर में एक, सूरजपोल में एक, एसपीएम नगर में एक, राजेन्द्र नगर में एक, खेरापति मोहल्ला में एक, तेजसिंह नगर में एक, कस्बा कुम्हेर में तीन, नया गांव बयाना में एक, नदबई में तीन, जघीना में चार, महुआ में एक, रूपवास में तीन कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना प्रभावित कस्बा बयाना के विभिन्न क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाया उपखण्ड मजिस्ट्रेट बयाना सुनील आर्य ने आदेश जारी कर कस्बा बयाना के केनेरा बैंक परिसर एवं जगदीश पुत्र रामचरन व सीताराम पुत्र लक्खीराम के मकानों को शामिल करते हुए बीच वाली गली को, बक्सरिया गली में शशि पुत्र रामस्वरूप तिवाडी के मकान से खैमचंद पुत्र रामस्वरूप शर्मा के दोनों तरफ की आबादी, अग्रवाल धर्मशाला के पीछे बत्त

कॉल डिटेल खंगाली, 48 घंटे बाद भी नहीं लगा युवक का सुराग

Image
भरतपुर. शहर के मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित लक्ष्मी नगर के लापता युवक का 48 घंटे गुजरने के बाद भी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। इसके साथ ही परिजनों की चिंता भी बढऩे लगी हैं। क्योंकि परिजनों ने रिश्तेदारों के अलावा करीबियों व उसके दोस्तों के यहां भी पूछताछ की है, परंतु यह तक मालूम नहीं चल पाया है कि आखिरी बार उसकी किससे बात हुई है। उल्लेखनीय है कि आकाश चौधरी पुत्र नरेंद्र कुमार जाट निवासी लक्ष्मी नगर आरएसी गेट के पास 18 जून को तड़के चार बजे घूमने के लिए निकला था, परंतु वापस नहीं लौटा। लापता युवक तीन बहनों का इकलौता भाई है। मथुरा गेट थाने के एसएचओ राजेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस की ओर से युवक की तलाश की जा रही है। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल व लोकेशन भी ट्रेस कराई जा रही है। ताकि उसका कुछ भी पता लगाया जा सके। मां बोली...बेटा अब लौट आओ, हमें तुम्हारी जरुरत है युवक के लापता होने के बाद से ही परिजन घर में ही ठाकुरजी के सामने बैठकर उसके सकुशल लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं। मां रेखा बार-बार सिर्फ इतना कह रही है कि बेटा अब लौट आओ, हमें तुम्हारी बहुत जरुरत है। लापता युवक इकलौता बे

भरतपुर में 34 कोरोना संक्रमित और निकले...

Image
भरतपुर. भले ही कोरोना संक्रमितों के मामलों को देखते हुए भरतपुर प्रदेश में तीसरे स्थान पर बना हुआ है, लेकिन अब भी केस लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को दो और कोरोना संक्रमितों की जयपुर के अस्पताल में मौत हो गई थी। इससे अब तक मृतकों की संख्या 27 हो चुकी है। शनिवार को 34 कोरोना संक्रमित और निकले हैं। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह चौधरी ने बताया कि तूफानी मोहल्ला में तीन, अनाह गेट में दो, कृष्णा नगर में एक, कम्पनी बाग में एक, आनन्द नगर में एक, इंदिरा नगर में तीन, मथुरा गेट में एक, नीम दा गेट में दो, बुद्ध की हाट में दो, टीएम हॉस्पीटल में एक, विजय नगर में एक, सर्राफा गली में सात, पुलिस लाइन में एक, सुभाष कॉलोनी में एक, पुराने डाकघर के पीछे एक, बजरंग नगर में एक, न्यू आदर्श नगर में एक, शहर भरतपुर में एक, रुदावल में 10, डीग में एक, जाटौली रथभान में एक, पीर नगर में एक, बछामदी में तीन, कमला नगर कुम्हेर में एक, गूदड़ी मोहल्ला में एक, नदबई में चार, बयाना में 4 कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। कुम्हेर उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव दो जनों

पापा की डांट से नाराज होकर घर से निकला युवक, देर रात तक नहीं लगा सुराग

Image
भरतपुर. पिता के डांट लगाने से नाराज युवक गुरुवार तड़के साढ़े चार बजे घर से दौड़ लगाने के बहाने निकल गया। जब सुबह सात बजे तक भी युवक घर नहीं आया तो परिजन भी सकते में आ गए। काफी तलाश करने के बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया तो मथुरा गेट थाने में शिकायत की गई। युवक का एनडीए में चयन हो चुका है, वह प्रतिदिन दौड़ लगाने जाता था। पढ़ाई में भी बहुत होशियार था। जानकारी के अनुसार आकाश चौधरी पुत्र नरेंद्र कुमार जाट निवासी लक्ष्मी नगर आरएसी गेट के पास तड़के चार बजे घूमने के लिए निकला था, परंतु वापस नहीं लौटा। परिजनों ने जानकार व रिश्तेदारों से जानकारी की तो वहां भी कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने बताया कि परिवार में ऐसी कोई बात भी नहीं हुई थी। रात को सभी परिजन घर पर ही बैठकर बात कर रहे थे कि किसी बात को लेकर पिता ने उसे थोड़ा सा डांट दिया था। ऐसे में शक है कि शायद इसी बात से नाराज होकर वह घर से निकल गया है। मां-बाप के नहीं थम रहे आंसू, तीन बहनों का इकलौता भाई आकाश का सुराग नहीं लगने के कारण उसके परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। सभी परिजन सुबह से देर रात तक ठाकुरजी के सामने बैठकर उसके सलामत घर लौटन

अगर प्रताडि़त हो गए तो सुशांत सिंह की तरह क्यों नहीं मर जाते...

Image
भरतपुर. नगर निगम के ही एक कनिष्ठ लेखाकार ने मेयर अभिजीत कुमार को ज्ञापन देकर नगर निगम आयुक्त की ओर से आदेश के विपरीत स्थानांतरण का आरोप लगाते हुए प्रताडि़त करने की शिकायत की है। इतना ही नहीं कनिष्ठ लेखाकार ने यह भी आरोप लगाया है कि जब वह आयुक्त के पास इस संबंध में आयुक्त को पत्र भी दिया गया था। उस समय आयुक्त ने कहा कि अगर आप प्रताडि़त हो रहे हैं तो सुशांत सिंह राजपूत की तरह क्यों नहीं मर जाते। अब इस मामले को लेकर भी नगर निगम में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि अभी इस प्रकरण को लेकर नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी बोलने से कतरा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मामला पिछले कुछ दिन से चल रहा था, लेकिन इसकी लिखित में शिकायत नहीं की गई थी। आयुक्त से शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं हुआ तो अब मेयर के पास प्रकरण की शिकायत की गई है। इतना ही नहीं इस प्रकरण को लेकर एक नहीं बल्कि दो दिन में दो पत्र मेयर को दिए गए हैं। कार्यवाहक कनिष्ठ लेखाकार चंद्रशेखर शर्मा ने पत्र में कहा है कि उन्हें निदेशालय स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान जयपुर के आदेश क्रमांक 29 अगस्त 2019 की ओर से कार्यवाहक कनिष्ठ लेखाकार के रूप में का

किसान कार्ड जारी करने में आवेदक नहीं होना चाहिए परेशान

Image
भरतपुर. जिला कलक्टर नथमल डिडेल की अध्यक्षता में पीएनबी मंडल कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा एवं बैंकर्स सलाहकार समिति की तिमाही बैठक का अयोजन किया गया। बैठक में वर्ष 2019-20 की चतुर्थ तिमाही की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने सभी बैंक अधिकारियों को अधिक से अधिक लोन देकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के लक्ष्य पूर्ण करने तथा प्रत्येक कृषक को प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसान कार्ड जारी करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने वार्षिक साख योजना को प्राथमिकता क्षेत्र, कृषि, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग सहित खुदरा व्यापारियों को लोन दिए जाने के निर्धारित लक्ष्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के पिछड़े क्षेत्रों एवं समाज के गरीब वर्ग को बैंक सेवा के माध्यम से जोड़कर लाभान्वित कराएं। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि कृषि कार्ड के तहत न केवल जमीन संबंधी ऋण अपितु डेयरी व मत्स्य पालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड दें। बैठक में अग्रणी जिला प्रबन्धक कैप्टन रवीन्द्र पाण्डेय ने बिन्दुवार समीक्षा करते हुए बताया कि जिले में बैंकों ने राष्ट्रीय स्तर पर

अब अनुभव प्रमाण पत्र के साथ देना होगा उसका कार्य आदेश

Image
भरतपुर. नगर निगम की प्रत्येक शाखा में अब किसी भी ठेका की प्रक्रिया में ठेकेदार को हिस्सा लेने पर अनुभव प्रमाण पत्र के साथ कार्य आदेश भी संलग्न करना होगा। इसकी जांच संबंधित शाखा व कमेटी की ओर से की जाएगी। साथ ही संबंधित फर्म, संस्था से भी अनुभव प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 17 जून के अंक में जिस ठेकेदार पर बंदर पकडऩे का जिम्मा, उसका अनुभव प्रमाण पत्र ही निकला फर्जी शीर्षक से समाचार ्प्रकाशित कर मामले का खुलासा किया था। इसके बाद बुधवार को आयुक्त नीलिमा तक्षक ने एक आदेश निकाला है। जानकारी के अनुसार बंदर पकडऩे का कार्य कराने के लिए नौ जनवरी 2020 को निविदा जारी की गई। इसमें 20 लाख रुपए की लागत से शहर के अंदर बंदरों को पकडऩे का कार्य कराना तय किया गया था। इस टेंडर की प्रमुख शर्त में बंदर पकडऩे का दो वर्ष अनुभव अनिवार्य था। ऑनलाइन आमंत्रित निविदा में फर्म एनएस सर्विस की ओर से अपनी बोली प्रेषित की गई। इसके साथ एक वर्ष का अनुभव हिमांशु चौधरी के नाम से मेरठ नगर निगम का बताया गया। जो कि मेरठ नगर निगम के नाम से जारी अनुभव प्रमाण पत्र में 2016-17 में