Posts

Showing posts from October, 2020

भरतपुर: आंदोलन को लेकर बयाना इलाके में हाई अलर्ट, 3 हजार सुरक्षा बल तैनात

Image
बयाना। बैकलॉग व प्रक्रियाधीन भर्तियों में आरक्षण समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार से गुर्जर समाज के प्रस्तावित आंदोलन को देखते हुए बयाना सर्किल हाई अलर्ट पर है। बयाना कस्बा समेत आसपास के रेलवे स्टेशनों पर पुलिस बल व आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं, रेंज आईजी संजीब नार्जरी व जिला कलक्टर डॉ.नथमल डिडेल ने बयाना पहुंच कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया और साथ ही आंदोलन स्थल पीलुपुरा में जानकारी ली। आरक्षण संघर्ष समिति के मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में गुर्जर समाज के लोग रविवार सुबह 10 बजे से पीलूपुरा कारबारी स्थल से आंदोलन का आगाज करेंगे। उधर, नहरा क्षेत्र के गुर्जर समाज के 41 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार दोपहर जयपुर सचिवालय में मंत्रिमंडलीय उपसमिति के साथ समाज की मांगों को लेकर वार्ता की। हांलाकि वार्ता के परिणाम की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन जिला कलक्टर डिडेल ने सरकार के साथ हुई वार्ता को सकारात्मक बताया है। वहीं, बयाना उपखण्ड में आंदोलन को देखते हुए करीब तीन हजार पुलिस कर्मी व अधिकारी तैनात किए हैं। इसमें आरपीएफ के 90 जवान शामिल हैं। जिन्हें

लॉकडाउन के बाद पान की खेती बर्बाद लेकिन सीमा ने नहीं मानी हार

Image
भरतपुर. लवों की शान कहलाने वाले पान की खेती कभी तमौली परिवारों की आर्थिक समृद्धी का प्रतीक रही थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद इस खेती ने इन परिवारों को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है। बयाना पंचायत समिति क्षेत्र के खरैरी गांव की रहने वाली सीमा ने तो पान की खेती में इतनी मेहनत की कि परिवार की गरीबी को काफी हद तक दूर कर दिया। जब सीमा शादी होकर गांव में आई तो पूरा परिवार पान की खेती में जुटा रहता और परम्परागत तरीके से पान की बेलों में पानी देने, बीमारियों की रोकथाम के लिए साधारण तरीके अपनाना जैसे कार्य करता था, लेकिन जब सीमा ने पानी देने के परंपरागत तरीकों में बदलाव किया तो मेहनत भी घट गई और समय पर पान की बेलों को पानी मिलने लगा। इसके अलावा रोगों की रोकथाम के लिए परम्परागत तरीकों को छोड़कर मशीन से कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव शुरू किया और पान की पैकिंग के लिए भी नए तरीके अपनाए। इससे कम लागत में अधिक मुनाफा मिलने लगा। यद्यपि सीमा अधिक पढी लिखी नहीं और पीहर में भी पान की खेती का काम होता था लेकिन उसने सुसराल आकर नए तरीके अपनाने शुरू किए। पान की खेती के लिए स्थानीय बीजों के स्थान पर मध्यप्रदेश

सियासी घमासान: गुट को मजबूत बनाने एक-दूसरे के पार्षदों को तोड़ रहे विरोधी व समर्थक

Image
भरतपुर. शहरी सरकार में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब दोनों गुट को खुद को मजबूत बनाने की कोशिश में एक-दूसरे गुट के पार्षदों को तोड़कर समर्थन की कोशिश में जुटे हैं। इतना ही नहीं अब पार्षदों के घर-घर जाकर उन्हें मनाने की मुहिम भी शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को भी पार्षदों के दोनों गुट रणनीति बनाने में जुटे रहे। एक गुट ने बैठक कर दो नवंबर को आयुक्त के निलंबन की मांग को लेकर राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का पुतला जलाने का निर्णय लिया तो वहीं मनोनीत पार्षदों ने बैठक कर मेयर की कार्यप्रणाली की निंदा करते हुए आयुक्त का समर्थन किया। उल्लेखनीय है कि पिछले करीब पांच महीने से नगर निगम अखाड़ा बना हुआ है। मेयर व आयुक्त के बीच विवाद चल रहा है तो वहीं पार्षद नरेश जाटव ने पिछले दिनों आयुक्त नीलिमा तक्षक के खिलाफ जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज कराया था तो वहीं आयुक्त ने पार्षद नरेश जाटव समेत तीन के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया था। नगर निगम के मनोनीत पार्षदों की बैठक हुई। इसमें सभी ने एक मत के साथ महापौर के संरक्षण में चल रही कार्यवाई व उनकी कार्यशैली की जमकर निन्दा की।

गुर्जर आरक्षण: सरकार से वार्ता के लिए 41 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल जयपुर रवाना

Image
बयाना। प्रस्तावित गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर शुक्रवार दोपहर कस्बे के डाक बंगला परिसर में नहरा क्षेत्र के गुर्जर समाज की बैठक हुई। समाज के पंच—पटेलों ने मांगों को लेकर एक बार जयपुर जाकर सरकार से वार्ता करने का निर्णय लिया। पंच-पटेलों ने कहा कि अगर सरकार बिना आंदोलन के ही समाज की मांगों को मान लेती है तो ठीक है। वरना 1 नवम्बर से पीलूपुरा से ही आंदोलन की शुरुआत होगी। इसके बाद पंच—पटेलों ने जयपुर जाने के लिए 41 सदस्यीय कमेटी भी गठित की। देर शाम प्रतिनिधिमण्डल जयपुर के लिए रवाना हो गया। पंच-पटेलों का कहना था कि उन्होंने कर्नल बैंसला की सहमति के बाद वार्ता के लिए जयपुर जाने का निर्णय लिया है। उधर, कर्नल बैंसला का कहना है कि फोन तो आया था लेकिन मैंने फिलहाल कोई सहमति नहीं दी है। बैठक के बाद गुर्जर नेता श्रीराम बैंसला, यादराम मौरोली, दीवान शेरगढ़ आदि ने बताया कि आरक्षण आंदोलन के मसले को लेकर शुक्रवार को 80 गांव नहरा क्षेत्र के पंच-पटेलों की बैठक हुई है। बैठक में पंच—पटेलों ने कोरोना महामारी, त्योहारी सीजन व आगामी दिनों में शादी-विवाहों के सीजन व गांवों में खेतीवाडी के काम को देखते हुए मां

मिठाई दीपावली पर खांएगे, घटिया है या नहीं बाद में पता चलेगा

Image
भरतपुर. राज्य सरकार की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन यह बात जानकर आश्चर्य होगा कि आप जो मिठाई अब खरीद कर खा रहे हैं, वह असली है या नकली, इस बात का पता आपको दीपावली के बाद ही चल सकता है। क्योंकि विभाग के लचर नियम व कार्यशैली के कारण आज तक यहां स्थित लैब ही शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में खाद्य विभाग की ओर से नमूनों को जांच के लिए अलवर भेजा जाता है। जहां से करीब 15 से 20 दिन में रिपोर्ट आती है। यही कारण है कि जानकारी के अभाव में बड़ी मात्रा में खराब मिठाइयां भी लोग खा जाते हैं। बाजार से खरीदकर लाई गई इस मिठाई पर न तो कहीं गुणवत्ता युक्त मिठाई को टैग लगा होता है और न ही मिठाई की दुकान पर कोई गारंटी कार्ड। भरोसा किया जा सकता है तो सिर्फ खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से लिए गए सैंपल और उसकी जांच रिपोर्ट पर। जो कार्रवाई भी त्यौहार के सात दिन शेष रहने तक नहीं की जा सकी है और अब सैंपलिंग होती भी है तो रिपोर्ट आएगी 20 दिन बाद यानि दीपावली के बाद। दीपावली के मद्देनजर भारी मात्रा में मावा और अन्य सामग्री शहर समेत जिलेभर में पहुंचना शुरू हो गई है। अनेक गोदामों में मिठाइयां तैया

पार्षदों के एक गुट का आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन, धमकाने की शिकायत पर दो पार्षद पाबंद

Image
भरतपुर. नगर निगम में मेयर व आयुक्त के बीच चल रही खींचतान के बीच जहां किसी न किसी प्रकरण को लेकर यू-नोट का दौर जारी है तो वहीं पार्षदों के एक गुट ने आयुक्त के विरोध में निगम के सामने ही विरोध-प्रदर्शन कर पुतला जलाया। इतने में ही पार्षदों के दूसरे गुट के नगर निगम में पहुंचने पर विवाद की आशंका बन गई। इस पर मौके पर पुलिस बल पहुंचा। जबकि आयुक्त नीलिमा तक्षक के खिलाफ जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज कराने वाले पार्षद नरेश जाटव ने एसपी डॉ. अमनदीप कूपर से दो पार्षद संजय शुक्ला व सतीश सोगरवाल पर राजीनामा का दबाव बनाने व धमकाने का आरोप लगाया। इस पर एसपी ने संबंधित थाना प्रभारियों को संबंधित दोनों पार्षदों को पाबंद करने के लिए लिखा है। आयुक्त के विरोध में पार्षदों का एक गुट किशोर सैनी के नेतृत्व में दोपहर को नगर निगम के सामने पहुंचा। जहां आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया गया। पार्षद देवेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मुकेश कुमार पप्पू ने कहा कि स्थानीय एक नेता की सह पर निगम में भ्रष्टाचार व तानाशाही के चलते य

साल के 365 दिन में से 60 दिन शुद्ध लिए युद्ध, मतलब बाकी दिन खाते रहें अशुद्ध

Image
भरतपुर. जिले में राज्य सरकार के आदेश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासनिक टीम की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अभियान की हकीकत खुद विभाग के आंकड़े ही बता रहे हैं कि साल के 365 दिन में से सिर्फ 60 दिन यह अभियान चलाया जाता है। होली, दीपावली, रक्षाबंधन पर ही शुद्ध के लिए युद्ध लड़ा जाता है, मतलब यह है कि क्या इन्हीं दिनों में की कार्रवाई से बाजार में सभी खाद्य पदार्थ शुद्ध मिलते रहते हैं या मिलावटखोरों को बाकी दिन मिलावट की छूट रहती है। नियमों की उलझन के कारण यह अभियान मजाक बना रहता है। उल्लेखनीय है कि हाल में ही दीपावली पर्व को देखते हुए राज्य सरकार ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का आगाज किया है। जानकारी के अनुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत यह अभियान पिछले पांच सालों में दीपावली, होली, रक्षाबंधन, ग्रीष्म ऋतु में खाद्य विभाग की ओर से चलाया जाता है। इसके अलावा कुछ विशेष दिनों में भी यह अभियान चलाया जाता है। इस वर्ष कोरोना की वजह से यह अभियान ग्रीष्मकालीन ऋतु में नहीं चलाया गया। दीपावली पर 20 दिन, होली पर 15 दिन, रक्षाबंधन पर 10 दिन, ग्रीष्म ऋतु मे

अब मेयर बोले: चौपाटी बनाने को मंत्री व आयुक्त निरीक्षण कर रहे, मुझे पूछा तक नहीं

Image
भरतपुर. विवादों में उलझी शहरी सरकार के दफ्तर में बुधवार को करीब एक घंटे तक सियासी ड्रामा चला। ड्रामा निगम के अधिकारी-कर्मचारियों से लेकर शहर की जनता ने भी देखा, लेकिन इसका हल कोई नहीं निकला। आयुक्त नीलिमा तक्षक के समर्थन में पार्षदों के एक गुट ने 45 पार्षदों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन जिला कलक्टर व एसपी के नाम देकर धारा तीन के मुकदमे को आयुक्त पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिए झूठा मुकदमा करना बताया। इससे पहले पार्षदों का यह गुट एक रिसोर्ट में बैठक करने के बाद नगर निगम में मेयर के पास पहुंचा। जहां काफी देर तक दोनों के बीच बातचीत हुई। इसमें मेयर अभिजीत कुमार ने नगर निगम की ओर से चौपाटी बनाई जा रही है। आयुक्त के साथ स्थान का निरीक्षण किया जा रहा है, लेकिन मेरे नगर निगम में बैठे होने के बाद भी पूछा तक नहीं जा रहा है। आखिर संवैधानिक पद पर होने व पार्षदों की ओर से चुनने के बाद भी ऐसा करना उचित है क्या। पार्षदों के गुट के पहुंचने के बाद निगम सभागार में ही बैठक की गई। पार्षदों ने कहा कि नगर निगम को लेकर जो कुछ भी चल रहा है। वह शहर व निगम के हित में नहीं है। ऐसे में इस प्रकरण में समझौता कर विवाद

प्रोफेसर ने जिला कलक्टर के विरुद्ध किया क्षतिपूर्ति का वाद दायर

Image
भरतपुर. एमएसजे कॉलेज के प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा ने जिला कलक्टर के विरुद्ध आदेश 7 नियम 1 सिविल प्रक्रिया संहिता ए 1908 के तहत पांच लाख एक सौ रुपए की क्षतिपूर्ति का वाद किया है। इसके लिए 33 हजार 400 रुपए की कोर्ट फीस जमा कराई गई है। यह दावा जरिए अधिवक्ता देवेन्द्र पाल सिंह की ओर से जिला जज एवं सत्र न्यायधीश की अदालत में पेश किया गया। इसमें दो नवम्बर की तलबी जारी की गई है। प्रो. अरविन्द वर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव 2020 के दौरान एक साधारण प्रकृति के वाट्सअप मैसेज पर जिला कलक्टर ने व्यक्तिगत तानाशाही में नियमों की घोर अवहेलना करते हुए अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाते हुए उन्हें 16 जनवरी 2020 को जिला कलक्टर की हैसियत से निलंबित कर दिया था। जबकि प्रो. वर्मा निलंबन से पूर्व ही जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से कार्यमुक्त कर दिए गए थे। यही नहीं जिला कलक्टर को सेवा नियमों के मुताबिक किसी भी अन्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी या अधिकारी को निलंबित करने का अधिकार ही प्राप्त नहीं है। जिला कलक्टर ने चुनाव आचार संहिता की समाप्ति 30 जनवरी 2020 के बाद सात फरवरी 2020 को जिला निर्वाचन अधिकारी की हैस

आयुक्त ने जांच को भेजी फाइल, एसीबी का बगैर परिवाद दर्ज हुए जांच से इंकार

Image
भरतपुर. नगर निगम में मेयर व आयुक्त के बीच चल रहे विवाद के बीच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से जांच का मामला भी नियमों में उलझ कर रह गया है। चूंकि एसीबी ने कहा है कि जब उनके यहां कोई परिवाद दर्ज नहीं होता है तो उसकी जांच नहीं की जा सकती है। परिवाद दर्ज होने के बाद से ही किसी प्रकरण की जांच की जा सकती है। ऐसे में अब भी दोनों के बीच विवाद की स्थिति जस की तस बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि इस विवाद के बीच जहां मेयर अभिजीत कुमार ने 14 प्रकरणों में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए यू-नोट बनाकर आयुक्त के पास भेजा था तो वहीं आयुक्त ने कहा था कि वह अगले सप्ताह तक इन सभी प्रकरणों की फाइल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पास भेज देंगे। नगर निगम आयुक्त नीलिमा तक्षक ने मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधीक्षक के नाम पत्र के साथ संबंधित फाइलों का बस्ता बनाकर भेजा। जहां कर्मचारी जब बस्ता लेकर पहुंचा तो एसीबी के अधिकारियों ने उसे लेने से इंकार कर दिया। ऐसे में इस प्रकरण की जानकारी एसीबी के उच्च अधिकारियों को भी दी गई, लेकिन बस्ता लेने पर सहमति नहीं बन सकी। कुछ देर तक बातचीत के बाद भी कोई सहमति नहीं बनी तो

गुर्जर आंदोलन की तैयारियों को लेकर खुद विजय बैंसला ने किया गांवों का दौरा

Image
बयाना। आगामी एक नवंबर से प्रस्तावित गुर्जर आंदोलन को लेकर गुर्जर समाज की ओर से इलाके में तैयारियां शुरू हो गई हैं। गुर्जर आरक्षण आंदोलन सघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी बैंसला के पुत्र विजय बैंसला ने तैयारियां का सोमवार को इलाके के गांवों में दौराकर जायजा लिया। अभी तक के आंदोलन में व्यवस्थाओं में सहयोग करने वाले बयाना के नहरा क्षेत्र के गांवों में बैंसला खुद जाकर पंच-पटेलों से बातचीत कर अंदरखाने आंदोलन होने की दिशा में तैयारियों में जुट गए हैं। उधर, गुर्जर नेताओं की तैयारियों को लेकर पुलिस-प्रशासन लगातार इन पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, पुलिस का खुफिया तंत्र भी इलाके में सक्रिय हो गया है। सोमवार को बयाना-हिंडौन सिकंदरा मोड पर पंच-पटेलों से बातचीत करने आए विजय बैंसला ने मीडिया से बातचीत में दावा ठोकते हुए कहा कि राज्य सरकार मुगालते में न रहे, मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन होना तय है। क्योंकि आंदोलन की घोषणा अकेले कर्नल बैंसला ने नहीं बल्कि 17 अक्टूबर की पंचायत में 84 गांवों के पंच-पटेलों के सामूहिक राय-मशविरे के आधार पर की गई है। source https://www.patrika.com/bharatpur-news/prepar

पुरानी कार्रवाई पर वाहवाही, बाकी इलाकों में अवैध खनन जारी

Image
भरतपुर. जिले के छोटे से इलाके में अवैध खनन बंद कराकर खनिज विभाग के अधिकारी किस तरह वाहवाही लूट रहे हैं, इसका ताजा मामला सोमवार को सामने आया। जब खनिज विभाग के एमई तेजपाल गुप्ता ने 23 दिन पुरानी कार्रवाई पर ही वाहवाही लूटने का दावा किया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 25 अक्टूबर के अंक में खनन माफिया का ऐसा राज...पुलिस, खनिज विभाग व प्रशासनिक तंत्र रोकने में नाकाम शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले का खुलासा किया था। चूंकि प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित केंद्रीय विशेषाधिकार प्राप्त सीईसी भी निरीक्षण कर रही है। ऐसे में सीईसी के सामने भी सच आ चुका है। साथ ही खबर प्रकाशित होने के बाद एसएमई ने एमई को नोटिस जारी किया था। अब खनि अभियंता तेजपाल गुप्ता ने बताया कि पंचायत समिति कुम्हेर के ग्राम धनवाड़ा में खान विभाग की ओर से जनवरी माह में एमएसटीसी पर ई-ऑक्शन के माध्यम से तीन प्लॉटों की बिड खोली गई। इन बिडों में लीजधारकों की ओर से प्लॉट संख्या 37 में 52 हजार रुपए, प्लॉट संख्या 38 एवं 39 में 62 हजार 200 रुपए की राशि जमा कराई गई है। इस खनन क्षेत्र में तीन अक्टूबर को अवैध रूप से खनन कर

राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने पूछा कब होगा सीवरेज प्रोजेक्ट पूरा तो बगलें झांकने लगे अधिकारी

Image
भरतपुर. शहर की सबसे बड़ी समस्या बनते जा रहे सीवरेज प्रोजेक्ट को लेकर जब सोमवार को नगर सुधार न्यास में हुई बैठक में तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने अधिकारियों से सवाल किया तो ज्यादातर अधिकारी बगलें झांकने लगे। ऐसे में एक अधिकारी ने जबाव दिया कि जनवरी माह तक कार्य पूरा हो जाएगा। हालांकि यह जबाव सिर्फ आश्वासन जैसा ही था। ऐसे में राज्यमंत्री ने सीवरेज की समस्या को लेकर नाराजगी व्यक्त की एवं प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि भरतपुर में पिछले लंबे समय से सीवरेज का काम चल रहा है लेकिन समय अवधि पूर्ण होने के बावजूद भी अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है और सीवरेज खुदाई के नाम पर शहर की सड़कों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। बैठक में राज्य मंत्री गर्ग ने कहा कि किसी भी शहर की खूबसूरती में वहां की सड़कों की एक बड़ी भूमिका होती है लेकिन बात करें भरतपुर की तो यहां सीवरेज खुदाई के नाम पर नई सड़कों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। हाल ही में नई बनी शहर की कृष्णा नगर कॉलोनी, अछनेरा रोड, कलक्ट्रेट रोड की सूरत सीवरेज की खुदाई ने बिगाड़

विक्रेताओं का पता था सैंपल लेने आएंगे अफसर, मिठाइयां गायब कर बैठे रहे

Image
भरतपुर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में त्यौहारी सीजन को देखते हुए 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान सोमवार को शुरू हुआ। खास बात यह रही कि शहर समेत जिले के ज्यादातर स्थानों पर पुरानी विभागीय परंपरा के अनुसार सैंपल लेकर खानापूर्ति की गई। इतना ही नहीं ज्यादातर विक्रेताओं ने मिठाइयां ही गायब कर दी। ताकि सैंपल लेने आई टीम को बहाना बनाकर वापस भेजा जा सके। जबकि कुछ ने क्वालिटी रखते हुए बनी मिठाइयों के सैंपल दिए। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से त्यौहारों के अवसर पर बढ़ती बिकवाली एवं उपभोक्ता संरक्षण को मद्देनजर रखते हुए मिलावटखोरी के विरूद्ध 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विशेष रूप से दूध, मावा, पनीर एवं अन्य दुग्ध उत्पाद, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखे मेवे, मसाले, बांट एवं माप की जांच की जाएगी। अभियान की सफलता के लिए उनकी अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। समिति में संयोजक अतिरिक्त जिला कलक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षक, जिला रसद अधिकारी प्रथम/द्वितीय भरतपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,

मेयर: थर्ड पार्टी से कराई जाए पांच लाख रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों की जांच

Image
भरतपुर. नगर निगम में पार्षद के साथ कथित अभद्रता के बाद बढ़ता जा रहा विवाद अब भी शांत नहीं हो सका है। जहां कुछ पार्षद हर दिन बैठक कर व ज्ञापन देकर विरोध व्यक्त कर रहे हैं तो वहीं मेयर व आयुक्त के बीच चल रही खींचतान का भी असर देखा जा रहा है। सोमवार को मेयर अभिजीत कुमार ने आयुक्त के पास एक और यू-नोट भेज दिया। इससे जहां ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं इस यू-नोट को ठेकेदार के बयान के विरोध में देखा जा रहा है। चूंकि एक दिन पहले ही नगर निगम ठेकेदार संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र शर्मा व महासचिव महेश चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मेयर के आरोप का विरोध व्यक्त किया था। उल्लेखनीय है कि पार्षद नरेश जाटव ने आयुक्त पर अभद्रता करने व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने की तहरीर मथुरा गेट थाने में दी थी। जबकि आयुक्त ने पार्षद नरेश जाटव, पार्षद रेनू गौरावर के पुत्र व सुधांशु गौड़ के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट दी थी। हालांकि देर शाम पार्षद नरेश जाटव की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया, लेकिन आयुक्त के परिवाद को जांच में रखा गया है। इसके बाद जहां आयुक्त ने एसीबी से जांच कराने के लिए हां

कपड़ों की बची कतरन से बनाई स्कर्ट, किसान पिता का सहारा बनी संगीता

Image
भरतपुर. बयाना के दहगांवा की युवती संगीता की सफलता की कहानी भी प्रेरणा से कम नहीं है। क्योंकि भले ही उसने छोटा प्रयोग कर सफलता प्राप्त की है, लेकिन उसके इस प्रयोग ने सफलता के साथ ही उसे नई पहचान भी दी है। संगीता ने जब किसान पिता की स्थिति को देखा तो सिलाई के माध्यम से ही कुछ नया करने का संकल्प लिया। ऐसे में उसने कपड़ों की बची हुई कतरन से स्कर्ट बनाना सीखा। उन्हीं स्कर्ट पर विशेष कारीगरी कर उन्हें जब मार्केट में भेजा तो वो काफी पसंद की गई। जयपुर में उसकी बनाई दो डिजायनों को बड़े व्यापारियों ने भी खासा पसंद किया है। यह महिला स्वरोजगार की पहल का ही प्रमाण है कि अब वह खुद ही इस काम को आगे बढ़ा रही है। दहगांवा की संगीता स्नातक तक पढ़ाई कर चुकी है। अधिकतर समय घर पर ही रहकर घर के काम करती थी। पिता खेती करते थे तथा आमदनी बहुत ज्यादा अच्छी नहीं थी। अतिरिक्त पढाई का व्यय उठाना पिता के लिए संभव नहीं हो पा रहा था। वर्ष २०१८ में परिधान उत्पादन प्रशिक्षण केंद्र बयाना से तीन माह का प्रशिक्षण लिया। उसके बाद छह से आठ माह तक स्कर्ट व शर्ट बनाने का कार्य किया। इसमें २५० से ३०० रुपए प्रतिदिन कमाने के बा

निभाई कुश्ती की परंपरा, बाल पहलवानों ने दिखाए दावपेंच

Image
भरतपुर. जिला कलक्टर नथमल डिडेल की ओर से रविवार को लोहागढ स्टेडियम स्थित कुश्ती एकेडमी के अखाड़े का विधिवत पूजन कर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया गया। दशहरा पर्व के अवसर पर जहां हर वर्ष श्री जसवन्त प्रदर्शनी का आयोजन होता रहा है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते प्रदर्शनी का आयोजन नहीं हो सका। रविवार को दशहरा के अवसर पर जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने महाराजा सूरजमल कुश्ती स्टेडियम स्थित कुश्ती एकेडमी के बाल पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए अखाड़े का विधिवत पूजन कर पहलवान अनिरूद्व सिनसिनी व विक्रम तथा बालिका वर्ग में भूमिका कुन्तल व पारीक की कुश्ती के दावपेंच देखे। जिला कलक्टर ने उन्हें भरतपुर जिला कुश्ती संघ की ओर से पुरस्कार भी प्रदान किए। उन्होंने स्टेडियम में अखाड़ा स्थल सहित अन्य स्थलों का अवलोकन भी किया। इस पर उन्होंने अव्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने वहां उपस्थित लगभग 700 खिलाडिय़ों एवं आमजन को कोरोना के बचाव से संबंधित शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि कोरोना के बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन आंदोलन कार्यक्

भाजपा कार्यालय करीब एक साल में दो बार शिलान्यास

Image
भरतपुर. भारतीय जनता पार्टी के काली बगीची स्थित पेट्रोल पम्प के पीछे स्वर्ण जयन्ती नगर में निमार्णाधीन भाजपा कार्यालय का भूमि पूजन व शिलान्यास भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने वर्चुअल माध्यम से किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं ने निमार्णाधीन भवन की शुद्धि के लिए हवन व पूजा अर्चना की। वर्चुअल के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि सम्पूर्ण राजस्थान के 33 जिलों में इस तरह के पार्टी के कार्यालय का निर्माण कराना प्रस्तावित है, कुछ जिलों में भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुके है। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने वर्चुअल के माध्यम से कहा कि कार्यकर्ता, कार्यकारिणी, कोष, कार्यालय व कार्यक्रम इन पांच बिन्दुओं से मिलकर पार्टी का निर्माण होता है। इससे कार्यकर्ता में संस्कार विकसित होते है व पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता का बोध होता है। पार्टी के लाखों कार्यकर्ता जो सपना देखते थे वह अब पूरा होने जा रहा है। प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भरतपुर जिले में पार्टी के कार्यालय की आवश्यकता थी, जोकि अब पूरी होने जा रही है। इससे पार

यहां खननमाफिया का ऐसा राज...पुलिस, खनिज विभाग व प्रशासनिक तंत्र से लेकर हर कोई रोकने में नाकाम

Image
पहाड़ी/रुदावल. जिले के बयाना, पहाड़ी, भुसावर, रूपवास समेत अन्य इलाकों में खननमाफिया का नेटवर्क इतना हावी हो चुका है कि पुलिस, खनिज विभाग व प्रशासनिक तंत्र भी उसे तोड़ पाने में फेल साबित हो चुका है। यही कारण है कि इनके गठजोड़ से ही यह नेटवर्क अब हर माह सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि पहुंचा रहा है। सरकारी कागजों में जिन लीजों को निरस्त किया जा चुका है, उन्हें भी खननमाफिया गिरोह समाप्त करने में जुटा हुआ है। कितने ही स्थानों पर पहाड़ गायब होते दिख रहे हैं। जबकि ऑफिसों में बैठे अफसरों को अवैध खनन नजर ही नहीं आता है। पहाड़ी इलाके में धड़ल्ले से चल रहे हैं अवैध खनन का मामला किसी से छिपा नहीं है। रसूखदारों के प्रभाव और मिलीभगत के साए में पनप रहे इस अवैध कारोबार की जड़ खोदने में खनिज विभाग से लेकर प्रशासन और पुलिस अब तक पंगु साबित हुए हैं। दिखावे के लिए कार्रवाई शुरू से की जाती रही हैं, थानों में मुकदमे भी दर्ज हुए लेकिन कभी इस पर लगाम लग नहीं सकी। अगर यह कहा जाए कि अवैध खनन पर कभी लगाम लगाने के लिए वास्तव में काम ही नहीं किया गया तो यह कोई झूठ नहीं होगा। सिस्टम की मूक स्वीकृति ने इ

नगर निगम: हालात देखकर मेयर ने बैठक की वीडियोग्राफी कराने का रखा एजेंडा में प्रस्ताव

Image
भरतपुर. नगर निगम में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब साधारण सभा की बैठक पर भी संकट के बादल मंडराते दिखाई दे रहे हैं। चूंकि जहां तक प्रस्ताव की बात है तो वह अभी सवाल-जबाव में सिमटा हुआ है। ऐसे में नया मामला यह भी सामने आ रहा है कि मेयर अभिजीत कुमार को कुछ दिन पहले से ही बैठक में विवाद की आशंका लग रही थी, ऐसे में उन्होंने आयुक्त के पास कुछ बिंदुओं को लेकर जो एजेंडा पूरी जानकारी वापस देने के लिए भेजा था, उसमें ही एक प्रस्ताव यह भी रखा था कि बोर्ड बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई एवं पार्षदों की डिमांड के अनुसार उनको सीडी भी उपलब्ध कराई जाए। चूंकि नगर निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि पार्षदों को बैठक की रिकॉर्डिंग की सीडी उपलब्ध कराने की भी अभिशंषा की गई है। उल्लेखनीय है कि इस विवाद के बीच जहां मेयर अभिजीत कुमार ने 14 प्रकरणों में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए यू-नोट बनाकर आयुक्त के पास भेजा था तो वहीं आयुक्त ने कहा था कि वह अगले सप्ताह तक इन सभी प्रकरणों की फाइल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पास भेज देंगे। जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को नगर निगम की आयुक्त नीलिमा तक्षक की ओर से मेयर

एक नवम्बर से प्रस्तावित गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर राजस्थान सरकार अलर्ट

Image
भरतपुर। Gurjar Agitation: एक नवम्बर को प्रस्तावित गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर राज्य सरकार अलर्ट हो गई है। सरकार के दो सीनियर आइपीएस अधिकारी एडीजी विजीलेंस बीजू जॉर्ज जोसफ व डीआइजी इंटेलीजेंस हैदरअली जैदी शनिवार को बयाना पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों सहित गुर्जर समाज के पंच-पटेलों से प्रस्तावित आंदोलन को लेकर चर्चा की और अपना फीडबैक तैयार किया। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने गत 17 अक्टूबर को बयाना के अड्डा गांव में आयोजित महापंचायत में समाज के लोगों के बीच यह ऐलान किया था कि सरकार ने मांगें नहीं मानी तो एक नवम्बर से राजस्थान में जाम होगा। गुर्जर समाज फिर से पटरी व सड़क पर नजर आएगा। इस बीच आइएएस नीरज के. पवन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बैंसला समेत 33 नामजद व अन्य के खिलाफ कोविड महामारी एक्ट के तहत बयाना थाने में तीसरे दिन मुकदमा दर्ज किया गया। इससे गुर्जर समाज के लोगों में रोष है। समाज अपराध समान दण्ड के तहत कुछ मंत्रियों-विधायकों के खिलाफ कोविड 19 के उल्लंघन की एफआइआर दर्ज कराने की मांग को लेकर भरतपुर जिला कलक्टर समेत राज्यपाल को ज्ञापन सौंप चुके हैं। s

टेबल पर सर्जरी, दवा के नाम पर सिर्फ दुआ

Image
भरतपुर . गंभीर बीमारी से जूझते मूक पशुओं की पीर यहां पर्वती सरीखी नजर आती है। वजह, न तो यहां पशुओं के लिए पर्याप्त दवाओं का इंतजाम है और न ही ऑपरेशन करने के लिए पर्याप्त संसाधन। ऐसे में संभाग के रामजीलाल गुप्ता राजकीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय पहुंचने वाले पशुपालकों को खासी दिक्कतें हो रही हैं। भरतपुर से पशुपालन मंत्री भी रहे चुके हैं, फिर भी चिकित्सालय के हालात नहीं बदले हैं। पशु चिकित्सालय में 60 से 70 बीमार पशुओं की ओपीडी रहती है। इनके लिए यहां दवाओं का टोटा बना हुआ है। खास बात यह है कि गंभीर बीमार पशुओं की बेहतरी के लिए यहां ऑपरेशन जैसी सुविधाएं सिर्फ कामचलाऊ हैं। यहां पशुओं की सर्जरी महज टेबल पर की जाती है। इसके लिए अलग से थियेटर जैसी सुविधाएं नहीं हैं। सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन के लिए पर्याप्त संसाधन भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में सर्जरी करने वाले चिकित्सकों को खासी परेशानी होती है। कई बार कहने के बाद भी व्यवस्थाओं में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है। ऐसे में यहां पहुंचने वाले पशुपालक सरकार को कोसते नजर आते हैं। आलम यह है कि यदि कोई पशु गंभीर रूप से बीमार हो जाए तो विशेष परिस्थतियों

पति करता था मजदूरी, आठवीं पास लक्ष्मी ने संभाली घर की कमान

Image
भरतपुर. लक्ष्मी भी उन्हीं स्वावलंबी व मेहनती महिलाओं में से एक है, जिन्होंने समाज के ताने सुनने के बाद भी मेहनत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मेहनत के दम पर एक दिन परिवार की आर्थिक हालत सुधारने में मुकाम हासिल किया। उनके पति ने भी इस मुहिम भरपूर योगदान दिया। पति मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे, लेकिन उससे गुजारा करना मुश्किल हो रहा था। एक दिन पत्नी लक्ष्मी ने आठवीं पास होने के बाद भी कोई खुद का रोजगार करने का निर्णय लिया। पति नेमीचंद सैनी का हौंसला बढाते हुए पूरा योगदान दिया। पहाड़ी के गांव सतवाड़ी निवासी लक्ष्मी सैनी पत्नी नेमीचंद का परिवार बहुत ही गरीब था। नेमीचंद मजदूरी का कार्य करते थे। उनके परिवार में पांच सदस्य हैं। इनमें दो बच्चे भी हैं। एक संस्था से 25 हजार रुपए ऋण लेकर स्वयं के 50 हजार रुपए लगाकर जनरल स्टोर की दुकान खोली। सच्ची लगन व मेहनत से काम गति पकड़ गया। इनकी आर्थिक स्थिति में बदलाव शुरू हो गया। साथ में इन्होंने सब्जी बेचने का कार्य प्रारंभ कर दिया। लक्ष्मी की आमदनी में निरंतर बदलाव आया तो एक संस्था के सहयोग से 50 हजार रुपए ऋण एचएफएचआई लेकर एवं स्वयं के दो लाख रु

11 माह पहले खो चुकी थी याददाश्त, अब अपना घर ने परिवार से मिलाया

Image
भरतपुर. 11 माह पहले परिवार से बिछड़ी मानसिक विमंदित गुड्डी को आखिर दुबारा परिवार मिल ही गया। हालांकि पत्नी को खोने के गम में पति की मौत हो गई। गुड्डी की हालत भी अपना घर आश्रम में रहकर सुधरी है। वह आश्रम में आने पर कुछ भी नहीं बता पा रही थी, लेकिन अब उसने घर का पता बताया तो अपना घर आश्रम प्रबंधन ने उसके परिवार से मिलाया। बताते हैं कि ना तन पर पूरे कपड़े थे और ना ही याददाश्त सही थी, न घर का पता बता पा रही थी और ना ही खुद का नाम। 11 महीने पहले उत्तर प्रदेश के हाथरस शहर की पुलिस ने मानसिक विमंदित गर्भवती गुड्डी को अपना घर आश्रम पहुंचाया था। अपना घर आश्रम ने न केवल गुड्डी को आश्रय दिया, बल्कि उचित उपचार और देखभाल से वह स्वस्थ भी हो गई। अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज ने बताया कि जिस समय गुड्डी अपना घर आश्रम में आई थी, उस समय वह पांच माह की गर्भवती थी। गुड्डी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए उसका नियमित रूप से उपचार चला और लगातार देखभाल की गई। मार्च 2020 में गुड्डी ने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी का नामकरण गौरांगी भी अपना घर आश्रम में ही किया गया। गुड्डी का नियमित रूप से उपचा

हाइ-वे पर बुलेटप्रूफ नाकाबंदी, बॉर्डर पर बजरी माफिया को मुंहतोड़ जवाब की तैयारी

Image
भरतपुर. मध्यप्रदेश से लगे से पड़ोसी जिले धौलपुर से हो रहे अवैध बजरी परिवहन को रोकने के लिए धौलपुर-भरतपुर मार्ग स्थित बॉर्डर के गांव घाटौली के पास पुलिस ने बजरी माफिया से दो-दो हाथ करने की रणनीति बना ली है। गत दिनों लगाए नाकाबंदी प्वाइंट पर बजरी माफिया की फायरिंग का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए यहां पर बुलेटप्रूफ केबिन लगाए गए हैं जिससे फायरिंग के समय पुलिस कर्मी बचाव के साथ सामना करते हुए माफिया को जवाब दे सकें। जिले में इस तरह की यह पहली नाकाबंदी प्वाइंट है जहां पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है। जिले में बजरी परिवहन का यह मुख्य रास्ता है। हालांकि, नाकाबंदी प्वाइंट के बाद से बजरी माफिया ने रास्ता बदल दिया है। वह दूसरे रास्तों से निकल रहे हैं। थाना प्रभारी हुकम सिंह शेखावत ने बताया कि बैरिकेट्स को बजरी माफिया टक्कर मार कर तोडते हुए भाग जाते थे। साथ ही पुलिस पर आए दिन फायरिंग करने से भी नहीं चूकते थे। इन्हें रोकने के लिए सड़क पर पत्थर के ब्लॉक रखे गए हैं, जिससे रफ्तार धीमी हो सके। साथ ही फायरिंग के दौरान जवाब देने के लिए बुलेटप्रूफ केबिन लगाई गई हैं। जिससे

नगर निगम में रार: पार्षदों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर की आयुक्त को एपीओ करने की मांग

Image
भरतपुर. नगर निगम में आयुक्त व मेयर व बीच विवाद के बाद पार्षद के साथ कथित अभद्रता का मामला अभी शांत नहीं हो सका है। यही कारण है कि अभी तक मथुरा गेट थाने में दोनों पक्षों की ओर से परिवाद देने के बाद भी उन्हें जांच में रखा गया है। हालांकि एसएचओ की ओर से शुक्रवार देर शाम तक परिवादों की जांच का दावा किया जाता रहा। जबकि पार्षद से अभद्रता के मामले में कुछ पार्षदों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर आयुक्त को एपीओ कराने की मांग रखी। उल्लेखनीय है कि इस विवाद के बीच जहां मेयर अभिजीत कुमार ने 14 प्रकरणों में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए यू-नोट बनाकर आयुक्त के पास भेजा है तो वहीं आयुक्त ने कहा है कि वह अगले सप्ताह तक इन सभी प्रकरणों की फाइल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पास भेज देंगे। ऐसे में इस मामले की शिकायत सीएमएओ तक की गई है। साथ ही एक पक्ष ने पिछले दो माह के अंतराल के दस्तावेजों का रिकॉर्ड भी डीएलबी भेजा है। वहीं दूसरी ओर से एक और मामले को लेकर नगर निगम में गहमागहमी बनी रही। इसमें सामने आया है कि मेयर ने यू-नोट में जिस निजी शिक्षण संस्थान की एनओसी की जांच का प्रकरण रखा है। उसके ही मामले में बत

सांड के हमले की आशंका से में कुएं में गिरा बालक, साढ़े तीन घंटे बाद एसडीआरएफ ने निकाला शव

Image
भरतपुर. वैर कस्बा स्थित मेगा हाइवे संख्या 45 पर गुरुवार रात करीब सात बजे सांड के हमले की आशंका से एक आठ वर्षीय बालक का पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा। दो अन्य बच्चों ने परिजनों को सूचना दी जिस पर मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। दो घंटे की मशक्कत के बाद भी बालक को बाहर नहीं निकाला जा सका। दमकलकर्मी और भरतपुर से पहुंची एसडीएफआर की टीम ने प्रयास कर रात करीब 10.30 बजे बालक का शव निकाल लिया। उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी पंकज पुत्र रामचंद्र कोली अपने दो अन्य साथियों के साथ टेसू लेकर घरों पर जा रहे थे। यहां मेगा हाइवे पार करते समय एक सांड के हमले की आशंका को देखते हुए बालक पंकज घबरा गया और वह मेगा हाइवे के बीच में बने कुए के पास चला गया और अचानक पैर फिसलने से उसमें जा गिरा। यह देख उसके साथियों ने परिजनों को सूचना दी। जिस पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे निकालने का प्रयास शुरू किया। सूचना पर सांसद रंजीता कोली मौके पर पहुंच गई और जिला कलक्टर नथमल डिडेल को सूचना दी। जिस पर रात में भरत

एसीएमएचओ को एपीओ करने वाले सीएमएचओ भी खुद एपीओ

Image
भरतपुर. चिकित्सा महकमे में सीएमएचओ व एसीएमएचओ के बीच चल रही लड़ाई के बाद अब दोनों को ही एपीओ कर दिया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ग्रुप-दो विभाग एवं पंचायतीराज (चिकित्सा) विभाग के शासन उप सचिव संजय कुमार ने सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह चौधरी व अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) को एपीओ किया है। इसके अलावा डॉ. लक्ष्मण सिंह उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अपने पद के कार्य के साथ-साथ सीएमएचओ पद का अतिरिक्त कार्य आगामी आदेश तक संपादित करेंगे। आदेश में कहा है कि जिले में पदस्थापित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. मनीष चौधरी की ओर से चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने के बजाय लड़ाई, आपसी षड्यंत्र के कारण जिले में नकारात्मक माहौल उत्पन्न करने की इनकी कार्यशैली के कारण चिकित्सा सेवाओं में किसी प्रकार का सुधार नहीं होने तथा प्रशासनिक कारणों से डॉ. कप्तान सिंह एवं मनीष चौधरी को तुरंत प्रभाव से निदेशालय में आदेशों की प्रतीक्षा में किया जाता है। उल्लेखनीय है कि 18 अक्टूबर को राजस

भाजपा: राजनैतिक संरक्षण से मिल रहा है अपराध को बढ़ावा

Image
भरतपुर. भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस महानिरीक्षक संजीव कुमार नर्जरी से मुलाकात कर भरतपुर जिला व शहर में बढ़ती हुई अपराध की घटनाओं को रोकने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पुलिस महानिरीक्षक को बताया कि विगत 15 दिनों से जिले में अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ा है। दिन दहाड़े फायरिंग की घटनाएं हो रही है। गौतस्करों का हौंसला बुलन्द है। वे लग्जरी गाडिय़ों में गौवंश को भर कर बेखौफ ले जा रहे है। इन दिनों साइबर क्राइम भी खूब बढ़ा है। पिछले दिनों रिटायर्ड डीजे धर्मसिंह मीना के साथ एक लाख की ठगी की घटना घटित हुई, दक्षिण प्रान्त के डीजी स्तर के अधिकारी के साथ ऑनलाइन ठगी हुई थी। एक अध्यापक से एक लाख 84 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला जगजाहिर है। जिले के मेवात क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार की घटनाएं निरन्तर बढ़ रही है। हाल ही में कैथवाड़ा में नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार की रिपोर्ट पीडि़ता के पिता ने थाने में दर्ज कराई है। इन दिनों जिले में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं निरन्तर बढ़ती जा रही है। इन सभी आपराधिक घटनाओं को राजनैतिक संरक्षण

अब आयुक्त व पार्षद के बीच का विवाद थाने तक पहुंचा

Image
भरतपुर. एक बार फिर नगर निगम में बड़ा विवाद सामने आया है। बुधवार को आयुक्त नीलिमा तक्षक व वार्ड नंबर 37 के पार्षद नरेश जाटव के बीच विवाद हो गया। दोनों की ओर से मथुरा गेट थाने में तहरीर भेजी गई है। प्रकरण की जानकारी स्वायत्त शासन विभाग को भी दी गई है। मामले को लेकर कुछ पार्षद भी मथुरा गेट थाने पहुंचे, जहां मामला दर्ज नहीं करने पर विरोध व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर पार्षद नरेश जाटव व उनके साथ कुछ पार्षद मथुरा गेट थाने पहुंचे। जहां एसएचओ को घटना के संबंध में जानकारी दी। इससे पहले सूचना एसपी डॉ. अमनदीप सिंह कपूर को भी दी गई है। काफी देर तक घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने लिखित में परिवाद लिया। जब पार्षद ने एफआइआर की प्रति मांगी तो पुलिस ने नियमानुसार जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज करने की बात कही। इसको लेकर मौके पर ही मौजूद पार्षदों ने विरोध व्यक्त किया। हालांकि इसके कुछ देर बाद ही आयुक्त नीलिमा तक्षक ने भी राजकार्य में बाधा का आरोप लगाते हुए मथुरा गेट थाने में परिवाद भेज दिया। उस परिवाद को भी फिलहाल जांच में रखा गया है। पार्षद ने परिवाद में यह लिखा... वार्ड नंबर 37 क