Posts

Showing posts from January, 2021

पॉजिटिव प्रभुजी भेजीं आरबीएम, अब अपना घर कोरोना फ्री

Image
भरतपुर . अपना घर आश्रम में पिछले करीब पांच माह से कोरोना संक्रमण से जूझ रही महिला तमाम उपचार के बाद भी कोरोना को हरा नहीं सकी है। इसकी प्रमुख वजह में से एक यह भी सामने आई है कि महिला एचआईवी से ग्रसित थीं। ऐसे में वह लगातार कोरोना से ग्रसित रहीं। अब महिला को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद अपना घर आश्रम कोरोना से मुक्त हो गया है। अपना घर की प्रभुजी महिला के अगस्त से लेकर जनवरी तक 32 कोरोना टेस्ट हुए, जो सभी पॉजिटिव आए। ऐसे में चिकित्सकों के लिए यह चुनौती बन गई थी। चिकित्सा विभाग भी इसको लेकर हैरत में था। शुक्रवार सुबह अपना घर पीएचसी के चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार ने महिला के संबंध में पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने उसे आरबीएम भेजने की बात कही। एम्बुलेंस की मदद से महिला को अब आरबीएम में भर्ती करा दिया गया है। अपना घर के संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज ने बताया कि कई विशेषज्ञों की राय में यह सामने आया है कि महिला पहले से ही एचआईवी पॉजिटिव है। ऐसे में यह प्रमुख कारणों में से एक है कि उसका कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हो सका। पहले दिन हो जाते हैं जरूरी टेस्ट, जिनमें एचआईवी भी शामिल ड

भगवान के घर पर भूमाफिया की नजर

Image
भरतपुर. शहर में कीमती जमीनों पर जमी कुदृष्टि से अब धार्मिक स्थल भी महफूज नहीं हो पा रहे हैं। मंदिर श्री हनुमानजी महाराज ब्रह्मचारी बगीची आश्रम की जमीन पर भी कुछ रसूखदार अपनी नजर गढ़ाए हुए हैं। जमीन पर कब्जे की मंशा से हाल ही में आश्रम व मंदिर की नीमदा गेट बाहर नगर सुधार न्यास की ओर से बनाई गई पक्की दीवार को तोड़ दिया। साथ ही फाटक का ताला तोड़ डाला। इसको लेकर पुजारी ने नगर सुधार की सचिव से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए ज्ञापन दिया है। यह ज्ञापन भले ही हाल में ही दिया है। इससे पहले भी कई बार पुजारी गुहार लगा चुका है, लेकिन प्रशासन सुन रहा है न पुलिस। ज्ञापन में पुजारी बुद्धिराम ने कहा है कि मंदिर की आराजी खसरा नंबर 194 नया खसरा नंबर 366 रकबा 9 बीघा का है। पड़ोस में पुराना खसरा नंबर 255 नया खसरा नंबर 413 रकबा 2 बीघा 5 बिस्वा का चक नंबर एक है। इस पर हमेशा से मंदिर की देखरेख व कब्जा रहा है। बगल की खसरा नंबर की जमीन को स्वामित्व वालों ने भूखंड काटकर बेच दिया। इसके बाद नगर विकास न्यास ने आश्रम व बगीची की पोखर के खसरा नंबर की बाउंड्री वर्ष 2017 में कराकर दीवार बना दी। साथ ही दरवाजा

हर वर्ष प्रत्येक परिवार का होगा साढ़े चार लाख रुपए तक का बीमा

Image
भरतपुर. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का नवीन चरण जिले सहित प्रदेश में शनिवार से प्रारंभ हुआ। आमजन को इस योजना के तहत सामान्य बीमारी के लिए 50 हजार एवं गंभीर बीमारी के लिए साढ़े चार लाख रुपए तक का प्रति परिवार प्रति वर्ष बीमा होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बटन दबाकर डिजिटल तरीके से योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने योजना के नए लोगो व साइनबोर्ड का विमोचन किया। इस अवसर पर जिला स्तर से बयाना विधायक अमर सिंह, संभागीय आयुक्त प्रेमचंद बेरवाल, जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल रजत श्रीवास्तव, सीएमएचओ कप्तान सिंह, उप सीएमएचओ असित श्रीवास्तव, पीएमओ संजय कुलश्रेष्ठ डीपीएम कौशल कुमार, सीओआईईसी राममोहन जांगिड़ आदि जुड़े। ऐसे मिलेगा योजना का लाभ सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि योजना में खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थी और आर्थिक एवं सामाजिक आधारित जनगणना (एसईसीसी) सर्वे में चयनित लोग इस योजना में शामिल होंगे। लाभार्थी परिवार की पहचान जन आधार कार्ड के माध्यम से की जाएगी। इन्हें इंपेनल्ड निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने पर निशुल्क उपचार सुवि

अवैध खनन नहीं रुका तो 2 फरवरी से आंदोलन की चेतावनी

Image
भरतपुर. डीग उपखण्ड के आदिबद्री क्षेत्र में चल रहे विनाशकारी खनन के विरोध में ग्राम पसोपा में अनिश्चतकालीन धरना शनिवार को 15वे दिन जारी रहा। ब्रज के धार्मिक पर्वत आदिबद्री की परिक्रमा यात्रा का समापन शनिवार को ग्राम पसोपा में हुआ। जहां बड़ी संख्या में हिन्दू-मुस्लिम ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया गया। 2 फरवरी से प्रशासन के खिलाफ आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी देते हुए नारे लगाए। परिक्रमा यात्री शनिवार को डाबक, कैथवाडा, ओलांदा, झेंझपुरी में जन सभाएं करते हुए अपने आखरी पड़ाव पसोपा पहुंचे। औलन्दा व कैथवाड़ा गांवों में ग्रामवासियों ने यात्रियों का पुष्प वर्षा व पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से ऐलान किया कि ब्रज के पर्वतों पर अब खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खनन मे लिप्त लोगों का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। ककराला के जलाल खान फौजी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण सभी के प्रेरणा पुरुष हैं। आदिबद्री पर्वत हमारी सांस्कृतिक,सामाजिक एवं साम्प्रदायिक एकता का प्रतीक है। वहीं, यात्रा के ग्राम पसोपा में परिक्रमा यात्रा के पहुंचने पर विशाल जनसभा को कई गा

वहां पंजाब से माननीय मुश्किल में, यहां पंजाबी से साहब पशोपेश में

Image
भरतपुर. पंजाब से उठे किसान आंदोलन से जहां माननीय की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। वहीं जिले में पंजाबी भाषा ने एक साहब को उलझा कर रख दिया है। आलम यह है कि वहां माननीय उनकी मंशा नहीं भाप पा रहे हैं। वहीं यहां साहब पंजाबी भाषा का मर्म नहीं समझकर उलझन में हैं। ऐसा ही हास्याहास्पद मामला सामने आया है कुम्हेर उपखंड की ग्राम पंचायत पपरेरा के गांव कुंजी का नगला में। गांव कुंजी का नगला निवासी हिम्मत सिंह की एक सड़क हादसे में वर्ष 2011 में पंजाब के लुधियाना में मौत हो गई थी। उनका बैंक खाता भटावली गांव स्थित एसबीआई बैंक में था। गांव में हिम्मत सिंह के नाम जमीन है। इस जमीन पर उन्होंने मौत से करीब 20 दिन पहले बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड कार्ड के जरिए 54 हजार रुपए का ऋण लिया था, लेकिन इस ऋण की एवज में बैंक की ओर उनका बीमा नहीं किया गया। अब हिम्मत सिंह की मौत के बाद उनकी पत्नी दर्शना रानी ने बीमा नहीं करने पर बैंक के खिलाफ कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए ऋण का 10 प्रतिशत ही बैंक में भरने का आदेश जारी किया है। हिम्मत सिंह की मौत पंजाब में हुई थी। ऐसे में उनका मृत्यु प्रमाण पत्र भी पंजाब से प

भरतपुर स्थापना दिवस पर दिखेगा दीपावली जैसा नजारा, घर-घर जलेंगे दीपक

Image
भरतपुर. जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि भरतपुर स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनसहभागिता जोड़कर भव्य एवं वृहद रूप प्रदान करें। जिला कलक्टर डिडेल ने गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित 288वां भरतपुर स्थापना दिवस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भरतपुर स्थापना दिवस में अवसर पर होने वाले कार्यक्रम गुणवत्ता पूर्ण एवं भरतपुर के इतिहास पर आधारित हों। इससे भावी पीढी को संदेश मिल सके। उन्होंने कहा कि भरतपुर स्थापना दिवस के आयोजन में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा साथ ही इस कार्यक्रम को सरकारी रूप देने के स्थान पर स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं एवं संगठनों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जोडऩे का प्रयास करें साथ ही भरतपुर स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार भी कराएं। उन्होंने 19 फरवरी को महाराजा सूरजमल प्रतिमा पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम के पश्चात स्थानीय विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में मेगा मास्क वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। इसमें विद्यालयी छात्रा-छात्राओं एवं पर्यटन व

डबल शटर काट लाखों के जेवरात चोरी, तिजोरी बची

Image
भरतपुर. बयाना कस्बे में शिवगंज मण्डी रोड स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में गुरुवार रात चार अज्ञात नकाबपोश चोरों ने दुकान की डबल शटर गैस कटर से काट दी। करीब डेढ़ घण्टे तक दुकान में रहकर करीब 10 लाख रुपए मूल्य के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरों ने दुकान के अन्दर करीब लाखों रुपए के आभूषणों से भरी तिजोरी को काटने का भी प्रयास किया लेकिन विफल रहे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में चार संदिग्ध जने वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दिए हैं। घटना गुरुवार-शुक्रवार रात दो बजे से साढ़े तीन बजे तक की है। चोर बोलेरो गाड़ी से आए थे जो उन्होंने दूर खड़ी कर रखी थी। वारदात की जानकारी शुक्रवार सुबह दुकान मालिक को पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी। सूचना पर सीओ अजय कुमार शर्मा और टाउन चौकी प्रभारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मौका मुआयना किया। चोर जाते समय एक लाठी व पानी की केन छोड़ गए। जिन्हें पुलिस ने इन्हें कब्जे में लिया है। जानकारी होने पर नगरपालिका चेयरमैन विनोद कुमार भी मौके पर पहुंच गए। वहीं, व्यापारिक संगठनों के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करते हु

डबल शटर काट लाखों के जेवरात चोरी, तिजोरी बची

Image
भरतपुर. बयाना कस्बे में शिवगंज मण्डी रोड स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में गुरुवार रात चार अज्ञात नकाबपोश चोरों ने दुकान की डबल शटर गैस कटर से काट दी। करीब डेढ़ घण्टे तक दुकान में रहकर करीब 10 लाख रुपए मूल्य के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरों ने दुकान के अन्दर करीब लाखों रुपए के आभूषणों से भरी तिजोरी को काटने का भी प्रयास किया लेकिन विफल रहे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में चार संदिग्ध जने वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दिए हैं। घटना गुरुवार-शुक्रवार रात दो बजे से साढ़े तीन बजे तक की है। चोर बोलेरो गाड़ी से आए थे जो उन्होंने दूर खड़ी कर रखी थी। वारदात की जानकारी शुक्रवार सुबह दुकान मालिक को पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी। सूचना पर सीओ अजय कुमार शर्मा और टाउन चौकी प्रभारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मौका मुआयना किया। चोर जाते समय एक लाठी व पानी की केन छोड़ गए। जिन्हें पुलिस ने इन्हें कब्जे में लिया है। जानकारी होने पर नगरपालिका चेयरमैन विनोद कुमार भी मौके पर पहुंच गए। वहीं, व्यापारिक संगठनों के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करते हु

ऑडिट में रिकवरी नहीं निकालने के लिए मांगी रिश्वत, ग्राम विकास अधिकारी 17 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

Image
भरतपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को डीग में पंचायत समिति क कार्यालय के बाहर एक ग्राम विकास अधिकारी को 17 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कीर्ति कुमार जोशी ग्राम पंचायत सामई के ग्राम विकास अधिकारी पद पर कार्यरत है। उस पर ग्राम पंचायत शीशवाडा का अतिरिक्त चार्ज था। शीशवाडा के तत्कालीन सरपंच प्रतिनिधि देवी सिंह से शिकायत दी थी। आरोप था कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के विकास कार्यों की आडिट सही करवाने तथा कमी और रिकवरी नहीं निकालने की एवज ग्राम विकास अधिकारी रिश्वत की मांग कर रहा था। एसीबी के एएसपी महेश मीणा ने बताया कि शीशवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि देवी सिंह पुत्र रामखिलाड़ी ने भरतपुर में एसीबी कार्यालय शिकायत दी थी। इसमें बताया है कि हाल कार्यवाहक विकास अधिकारी शीशवाड़ा कीर्ति कुमार जोशी उससे 2019-20 के विकास कार्यों में ऑडिट में कमी एवं रिकवरी न निकालने की एवज में 40 हजार रुपए मांग रहा है। जिस पर सत्यापन कराया गया। इस दौरान 27 हजार रुपए में सौदा तय हो गया। इससे पहले 10 हजार रुपए एडवांस दे दिए। शेष 17 हजार रुपए गुरुवार को पंचायत समिति डीग के सामन

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो जनों की मौत

Image
कामां (भरतपुर)। कस्बे में पहाड़ी रोड स्थित देवी गेट के निकट गुरुवार शाम ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर बाइक सवार एक जने की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भरतपुर राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया। उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव पथवारी निवासी जर्मन सिंह पुत्र मौहर सिंह यादव अपना साथी पथवारी निवासी कजौड़ी सिंह पुत्र छोटे लाल यादव के साथ नगर थाने के गांव पालका से रिश्तेदारी में से अपने गांव पथवारी बाइक से लौट रहे थे। पहाड़ी रोड़ स्थित देवी गेट के निकट एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार जर्मन सिंह पुत्र मौहर सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी कजौड़ी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एम्बुलेंस की मदद से कामां अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। हालत नाजुक होने पर से जयपुर रैफर किया, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने मृतक जर्मन के शव का पोस्टमार्टंम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस

चकरा रही चिकित्सा, अपना घर में शारदा की 3 रिपोर्ट भी पॉजिटिव

Image
भरतपुर. अपना घर की प्रभुजी शारदाबाई ने चिकित्सा विभाग को पहले ही उलझा रखा है। इसी दरिम्यान एक और मामला सामने आया है। अपना घर की ही दूसरी प्रभुजी शारदा-सुनीता चार माह में पॉजिटिव-नेगेटिव हो रही हैं। माना जाता है कि एक बार कोरोना खत्म होने के बाद शरीर में एंटी बॉडी बन जाती है, लेकिन शारदा-सुनीता के बार-बार पॉजिटिव होने से चिकित्सा भी चकराती नजर आ रही है। अपना घर में 15 अक्टूबर को आई शारदा-सुनीता पॉजिटिव निकलीं। इसके तीन दिन बाद 18 नवम्बर को इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। आइसोलेशन के दौरान ही इनका दो जनवरी को टेस्ट हुआ तो यह फिर पॉजिटिव आ गईं। इसके बाद सात जनवरी को नेगेटिव भी गईं। हैरत की बात यह है कि 25 जनवरी को इनकी रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। ऐसे में अपना घर प्रशासन सकते में है। चिकित्सा विभाग मानता है कि एक बार कोरोना होने पर ठीक हुए व्यक्ति में एंटी बॉडी बन जाती है। ऐसे में दूसरी बार कोरोना होने की आशंका नहीं रहती है, लेकिन इस केस में यह उल्टा नजर आ रहा है। शारदा के बार-बार पॉजिटिव होने से चिकित्सा विभाग हैरत में है। हालांकि स्थानीय स्तर पर शारदा का उपचार चल रहा है और उसे आइसोलेशन

फिल्मी स्टाइल में मकान में घुसा और गोली मारकर युवती की हत्या, घटना से मचा हड़कंप

Image
भरतपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की मुखर्जीनगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक युवक ने 19 साल की युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी युवक लड़की के घर के पास ही रहता था। हत्या करने के लिए युवक एक मकान से दूसरे पर जाने के लिए सीढ़ी रखकर फिल्मी स्टाइल में पहुंचा और मकान की छत पर पानी की टंकी देखने के लिए गई युवती को आरोपी ने गोली मार दी और भाग निकला। घटना के समय युवती घर पर अकेली थी और माता-पिता सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह में गए हुए थे। अचानक हुई घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। उधर, वारदात के आरोपी युवक सुनील जाट मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि घटना के संबंध में मृतका के पिता शक्ति सिंह पुत्र अमर सिंह राजपूत ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि वह और उसकी पत्नी शिक्षक हैं और 26 जनवरी को सुबह 7 बजे कुम्हेर तहसील के ककड़ा स्थित सरकारी स्कूल के लिए निकल गए। स्कूल पहुंचने पर बड़ी पुत्री कनिष्का ने फोन किया किया छोटी बहन अंकिता को सुनील पुत्र वीरेन्द्र सिंह जाट ने छत पर गोली मार

कम तापमान व कोहरे से लबों की शान की खेती में हो रहा नुकसान

Image
भरतपुर. पान की खेती में किसानों को पानी की कमी और कम तापमान का सामना करना पड़ रहा है, जबकि पिछले साल कोविड-19 के दौरान तालाब सूखे होने के बाद किसानों के लिए समस्या खड़ी हो गई थी, जब वे पत्तियों की बिक्री करने में विफल रहे थे। किसान भान सिंह और उदयभान सिंह ने कहा कि लॉकडाउन ने हमें पत्तियां बेचने से रोक दिया, जबकि वर्तमान में बारिश न होने के कारण हमें पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। कम तापमान और कोहरा फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। वैर का गांव उमरेड दशकों से सुपारी के लिए प्रसिद्ध है, जबकि इस गांव से सुपारी का उपयोग मुगल सम्राट अकबर की ओर से किया जाता था। सुपारी की खेती करने वाले किसानों के अनुसार, अकबर ने हमेशा गांव से ही सुपारी का उपयोग किया था, जहां वह सुपारी की खेती देखने के लिए भी इस गांव में गए थे जो स्वादिष्ट और स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्यवर्धक था। यह गांव कभी तमोली जाति के निवासी के लिए जाना जाता था, जो पान का उत्पादन करता था, लेकिन आजीविका परिवारों को दैनिक मजदूरी की नौकरी की तलाश में गांव से दूसरे शहरों में पलायन करने के लिए मजबूर किया जाता था। तमोली जाति के केवल 15 परि

44 साल बाद साकार होने जा रहा सपना...

Image
भरतपुर. पिछले करीब 44 साल से कच्चा परकोटा की हजारों की आबादी नियमन का इंतजार कर रही है। इस बार गणतंत्र दिवस से पहले उनकी उम्मीदों को पंख लग गए हैं। क्योंकि जहां 22 जनवरी को हुई नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव पारित हो चुका है तो वहीं राज्य सरकार की ओर से स्वायत शासन विभाग के निदेशक की अध्यक्षता में उपसमिति का गठन किया गया है। अब नगर निगम की ओर से प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए स्वायत शासन विभाग के पास भेजा है। ताकि स्वीकृति मिलने के बाद नियमन की कार्रवाई अमल में लाई जा सके। मामला भरतपुर के करीब नौ किमी लम्बे रियासतकालीन कच्चे परकोटे का है। यह परकोटा रियासतकाल में भरतपुर शहर के लिए सुरक्षा की दीवार के रूप में काम आता था। आजादी के बाद से इस पर अतिक्रमण होने शुरू हो गए। और तबकी भरतपुर नगर पालिका या नगर परिषद ये अतिक्रमण होने देती रही। अब यह परकोटा अतिक्रमणों से पूरी तरह पट चुका है। एक प्रकार से अस्तित्व ही खत्म हो चुका है। ऐसे में सरकार ने तय किया कि इन अतिक्रमणों को नियमित कर लोगों को पट्टे जारी किए जाएं। इसके प्रस्ताव बीच-बीच में बनते बिगड़ते रहे। लोगों को परकोटा नियमन संघर्ष समिति का गठन

फिल्मी स्टाइल में मकान में घुसा और गोली मार युवती की हत्या

Image
भरतपुर. शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत मुखर्जीनगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक युवक ने 19 साल की युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी युवक लड़की के घर के पास ही रहता था। हत्या करने के लिए युवक एक मकान से दूसरे पर जाने के लिए लकड़ी की नशैनी रखकर फिल्मी स्टाइल में पहुंचा और मकान की छत पर पानी की टंकी देखने के लिए गई युवती को आरोपी गोली मार दी और भाग निकला। घटना के समय युवती घर पर अकेली थी और माता-पिता सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह में गए हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। प्रारम्भिक जांच में पुलिस ने प्रेस प्रसंग का मामला बताया है। मृतका के परिजनों ने बताया कि अंकिता के माता-पिता कुम्हेर तहसील के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। 26 जनवरी पर होने वाले कार्यक्रम में वह दोनों सुबह करीब 7 बजे स्कूल रवाना हो गए। घर पर अंकिता और उसकी बहन अकेली थी। इस दौरान अंकिता मकान की छत पर पानी की टंकी को देखने के लिए गई, तभी दूसरी छत पर पहले से इंतजार में बैठे युंवक ने अंकिता पर गोली चला दी। जिसके बाद अंकिता चिल्लाई। शोर सुनकर उसकी बहन और एक पड़ोसी महिला छत पर पहु

सड़क हादसे में भाई-बहन समेत चार जनों की मौत, दो बच्चे शामिल

Image
भरतपुर. पहाड़ी-गोपालगढ़ सड़क मार्ग पर मंगलवार शाम कार व बाइक भिन्डत में मौके पर तीन जनों की मौत हो गई जबकि तीन जने गम्भीर रूप से घायल हो गए है। इसमें गंभीर रूप से एक महिला की अलवर में मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक बाइक सवार भाई-बहन और महिला के दो बच्चे थे। जानकारी के अनुसार पहाड़ी के घाटमीका निवासी हासम पुत्र ईसव सीकरी के गांव सिहावली से अपनी बहन वसगरी व उसके दो बच्चों को बाइक पर बैठाकर गांव आ रहा था। पहाड़ी की तरफ से तेज गति से एक कार ने बरखेड़ा के समीप टक्कर मार दी। हादसा इतनाज जबरदस्त था कि कार पलट कर खेत में जा गिरी और बाइक के टुकड़े हो गए। जिसमें मौके पर दो बच्चे फैजान (7) व फायन (3) पुत्र यूनुस व हासम पुत्र इसव की मौत हो गई। बसगरी पत्नी यूनुस सहित कार में सवार जावेद व उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर गोपालगढ़ थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचे और घायल व मृतकों को पहाड़ी सीएचसी में पहुंचाया। इसमें घायल कार सवार जावेद व उसका साथी व बाइक सवार महिला बसगरी का प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। इसमें गंभीर रूप से घायल बसगरी की बाद में अलवर में मौत हो

जिला प्रभारी डॉ.जोशी करेंगे ध्वजारोहण, सरकारी इमारत रोशनी से जगमग

Image
भरतपुर. 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउन्ड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि सरकारी मुख्य सचेतक एवं जिले के प्रभारी डॉ. महेश जोशी मंगलवार सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजरोहण के बाद समारोह में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान धुन वादन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद सुबह 9.05 बजे मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। वहीं, राज्यपाल के संदेश का पठन होगा और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं, दोपहर 1 बजे लोहागढ़ स्टेडियम में जिला प्रशासन बनाम नगर निगम के मध्य क्रिकेट के मैत्री मैच का भी आयोजन होगा। लावारिस वस्तु को न छुएं जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड एवं जिले के अन्तर्गत अन्य तहसील एवं उपखण्ड मुख्यालयों पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्तियों भाग लेंगे। इसको लेकर आम जनता की सुरक्षा के लिए व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समारोह स्थल व उसके आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति एवं लावारिस व आवांछित वस्तु त

गणतंत्र दिवस के बाद बजट में यहां मिलेगी सौगात...

Image
भरतपुर. भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों में किसान संवाद एवं जनसुनवाई कार्यक्रम हुए। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने केन्द्र सरकार की ओर से लाए गए तीन काले कानूनों से होने वाले नुकसानों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को किसानों की मन की बात सुननी चाहिए और इन कानूनों को शीघ्र वापस लेकर किसान हितों को ध्यान में रखते हुए बनाएं। ताकि किसानों का करीब 60 दिनों से चल रहा आंदोलन समाप्त हो सके। किसान संवाद एवं जनसुनवाई कार्यक्रम तमरोली, सहनावली, मोरोली खुर्द, महंगाया एवं नगला हरचंद में हुए। जहां उन्होंने बताया कि कृषि देश के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाता है और सर्वाधिक रोजगार भी प्रदान करता है लेकिन केन्द्र सरकार की ओर से अध्यादेश के माध्यम से लाए गए तीन कानून किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बना देंगे। उन्होंने कहा कि इन कानूनों को वापस लें और नए सिरे से कानून बनाते समय किसान प्रतिनिधियों के सुझावों को भी इनमेें शामिल करें। उन्होंने कहा कि किसानों को सार्वाधिक आपत्ति न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी नहीं मिलने एवं स्टॉक सीमा को समाप्त करने से है।

विधायक बोले- पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाए कृषि कानून

Image
भरतपुर. किसान संवाद कार्यक्रम के तहत गांव करीली में किसान एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन काले कानून पूंजीपतियों के लाभ के लिए बनाए गए हैं। इन कानूनों से किसानों को भारी नुकसान होगा। ग्रामीणों को चाहिए कि वे केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए काले कृषि कानून का विरोध पुरजोर तरीके से करें। विधायक अवाना ने कहा कि अध्यादेश के माध्यम से किसानों को नुकसान पहुंचाने वाले तीन काले कानून केंद्र सरकार द्वारा बनाकर किसानों पर थोपे गए हैं। इन कानूनों को बनाने में भी केन्द्र सरकार ने बड़ी चालाकी से कार्य किया है। जिसमें कृषि कानूनों को कृषि संवर्ग में नहीं बनाकर व्यापार एवं वाणिज्य सूची में बनाया है क्योंकि कृषि राज्यों का विषय है। इन तीनों काले कानूनों में समर्थन मूल्य जारी रखने की कोई गारन्टी नहीं है और स्टॉक सीमा भी समाप्त कर दी है। जिससे जमाखोरी बढ़ेगी और जिसका खामियाजा किसानों के साथ साथ आम लोगों को उठाना पड़ेगा। केन्द्र सरकार ने उद्योगपतियों के 7 लाख करोड़ रुपए के कर्जे माफ कर दिए। लेकिन वाणिज्यिक बैंकों द्वार

चिकित्साकर्मी तापते रहे और मासूम ने दम तोड़ा...

Image
भरतपुर. शहर के जनाना अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा एक बालक अस्पताल प्रशासन की अनदेखी के चलते मौत के मुंह में समां गया। आधे-से पौने घंटे तक इधर-उधर भटकने के बाद भी बच्चे का समय पर उपचार शुरू नहीं हो सका। ऐसे में बच्चे की सांसें थम गईं। कुछ ऐसे ही आरोप लगाते हुए मृतक बालक के परिजनों ने शनिवार को अस्पताल में हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार साढ़े चार साल का बालक आयुष पुत्र दीपचंद जाटव निवासी सूरजपोल शनिवार सुबह अपने घर पर खेल रहा था। खेलते समय अचानक बच्चे के नाक व मुंह से खून आने लगा। इस पर परिजन उसे जनाना अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि यहां बच्चे का समय पर उपचार शुरू नहीं हुआ। इसके चलते उसकी मौत हो गई। मृतक बालक के परिजनों ने आरोप लगाया कि हमने पहले बालक को जनाना अस्पताल में नीचे दिखाया तो यहां मिले चिकित्सक ने तुरंत इमरजेंसी ले जाने के लिए कहा। इस पर हम बालक को ऊपर लेकर गए, लेकिन दस मिनट तक गेट खट-खटाने के बाद भी गेट नहीं खोला गया। काफी देर बाद गेट खोला गया। आरोप है कि हम बाहर चिल्लाते रहे और अंदर कमरे में चार चिकित्साकर्मी हीट

केंद्र सरकार के खिलाफ खुलकर बोले ये मंत्री...

Image
भरतपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शनिवार को भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों में किसान संवाद कार्यक्रम एवं जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार तीन काले कानूनों के माध्यम से किसानों को गुलाम बनाना चाहती है। यदि इन कानूनों को सरकार ने वापस नहीं लिया तो विशेष रूप से छोटे किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। डॉ. गर्ग शनिवार को नगला जट्टा, नगला पूंठिया, बांसी बिरहना, नगला खुश्याल एवं भिरीगंज में हुए किसान संवाद कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। कार्यक्रमों की अध्यक्षता नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने की। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री इन तीनों काले कानूनों के बारे में एक भी शब्द नहीं बोल रहे हैं जबकि इन कानूनों को वापस लेने के लिए किसान पिछले करीब 58 दिनों से सड़कों पर विपरीत मौसमी परिस्थितियों में डेरा डाले हुए हैं। जिनमें से लगभग 80 से अधिक किसानों की मौत भी हो चुकी है। इस सबके बावजूद केन्द्र सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की

लापरवाही की हद: चिकित्साकर्मी हीटर तापते रहे, बाहर बच्चे की थम गईं सांसें

Image
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/ भरतपुर। जनाना अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा बालक अस्पताल प्रशासन की अनदेखी के चलते मौत के मुंह में समां गया। भटकने के बाद भी बच्चे का समय पर उपचार शुरू नहीं हो सका और उसकी सांसें थम गईं। अस्पताल पर आरोप लगाते हुए मृतक बालक के परिजन ने शनिवार को अस्पताल में हंगामा कर दिया। पुलिस ने मामला शांत कराया। साढ़े चार साल का आयुष शनिवार सुबह घर पर खेल रहा था। अचानक उसके नाक व मुंह से खून आने लगा। परिजन उसे जनाना अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि अस्पताल में नीचे मिले चिकित्सक ने तुरंत इमरजेंसी ले जाने के लिए कहा। इस पर हम बालक को ऊपर लेकर गए, लेकिन दस मिनट तक गेट खटखटाने के बाद भी गेट नहीं खोला गया। आरोप है कि हम बाहर चिल्लाते रहे और अंदर कमरे में चार चिकित्साकर्मी हीटर पर हाथ सेंकते रहे। इसके बाद चिकित्सक भी हीटर तापने चले गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि हम बीमार बच्चे को लेकर करीब आधे से पौन घंटे तक लेकर घूमते रहे, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते बालक की मौत हो गई। दावा: तुरंत शुरू किया उपचार उधर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को बता

श्याम के सवाल और दाऊ के जवाबों के बीच सिमटा सदन, हर दखल पर झल्ला उठे महापौर

Image
भरतपुर . कोरोना को मात देने के बाद शुक्रवार को 10 माह बाद शहर की सरकार का सदन महापौर अभिजीत कुमार की अध्यक्षता में साधारण सभा के लिए जुटा। पूरा सदन शहर को आवारा जानवर और बंदरों से मुक्ति की मांग के बीच सदन पार्षद श्यामसुंदर गौड़ और दाऊदयाल शर्मा के सवाल-जवाब और नोंक-झोंक के बीच सिमटा नजर आया। पार्षद की हर 'दखलÓ के बीच एकबारगी महापौर भी झल्ला गए और उन्हें डिस्टर्ब नहीं करने तक की नसीहत दे डाली। इस झल्लाहट के बीच कुछ भाजपा पार्षदों ने एकजुटता से महापौर पर दवाब नहीं बनाने की बात कही। सभा की शुुरुआत बंदरों से मुक्ति दिलाने की मांग से हुई। संजय शुक्ला ने कहा कि पार्टी पॉलिटिक्स से परे लोगों को इस समस्या से निजात मिलनी चाहिए। आवारा जानवरों से लोग चोटिल हो रहे हैं। कई की जान भी जान चुकी है। इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाए। पार्षद मुकेश ने कहा कि जानवर नहीं पकडऩे वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। नगर निगम को जान बूझकर आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। जमादारों को पदोन्नति शीघ्र ही की जाए। निगम ने जो केस जीते हैं, निगम की भूमि व संपत्तियों पर कब्जा लिया जाए। श्यामसुंदर गौड़ ने

अवैध खनन माना...लेकिन चुप्पी में बड़ा राज

Image
भरतपुर/पहाड़ी. गांव गाधानेर के (कोचरा) प्रतिबंधित पहाड़ में अवैध विस्फोट की जानकारी होने के पुष्टि के बाद भी पुलिस आरोपियों की जानकारी जुटाने व कार्रवाही करने में ढिलाई बरत रही है। उधर, खनन माफियाओं ने पहाड़ काट कर हरियाणा में चोरी से पत्थर निकासी व फरारी का रास्ता सुगम कर लिया है। गत माह पहाड़ी पुलिस ने अवैध खनन रोकने के लिए रास्ते काटे थे। सवाल यह है कि आखिर किसने रास्ता भरकर प्रतिबंंिधत पहाड़ में खनन का कारोबार शुरू कर दिया। खनन माफिया ने पहाड़ को आरपार काट कर फरारी का रास्ता सुगम कर लिया है। यदि हरियाणा की तरफ से तो कभी राजस्थान में कार्रवाही तो हरियाणा में छिपने का रास्ता सुगम हो गया है। वहीं खनन माफिया ने हरियाणा में स्थित क्रशरों पर अवैध पत्थर पहुंचाने का लम्बा व कठिन मार्ग नजदीक कर लिया है। सूत्रों की मानें तो अवैध खनन का यह पत्थर हरियाणा सीमा व समीप में लगी क्रशरों पर अधिकांश पत्थर चोरी का जाता है। इसमें कोई क्रशर संचालक से लेकर पुलिस व खनिज विभाग की मिलीभगत सामने आ रहीहै। यह सब खेल रसूखदारों के प्रभाव से जुड़ा हुआ है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 21 जनवरी के अंक में

पिता ने बिलखते हुए लगाई आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार, किया प्रदर्शन

Image
भरतपुर. कुम्हेर थाना क्षेत्र के सरसई गांव के पास सरसों के खेत में तीन दिन पहले मिले 19 वर्षीय युवती की शिनाख्त बुधवार रात हो गई। मृतका भरतपुर शहर थी। पुलिस ने गुरुवार को मृतका साहिबा का कुम्हेर सामुदायिक चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। शव लेकर एम्बुलेंस भरतपुर पहुंचने पर परिजन और अन्य लोगों ने यहां कन्नी गुर्जर चौराहे पर रोक ली और हंगामा कर दिया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। करीब एक घंटे तक हंगामा चला, बाद में मथुरा गेट थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह समेत अन्य ने समझाइश कर मामला शांत कराया। मृतका के पिता कासिम चौराहे के पास ही एक गाड़ी में बाबा का ढाबा नाम से ढाबानुमा दुकान चलाते हैं। मृतका के परिजनों ने बुधवार को मथुरा गेट थाने पहुंच कर युवती के मंगलवार रात से लापता होने की शिकायत करते हुए गुमशुदगी थी। उधर, प्रकरण में देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। परिजनों ने एक निजी स्कूल के शिक्षक और उसके कुछ साथियों पर शक जताया है। कुम्हेर अस्पताल में मृतका के पिता कासिम ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष बिलखते कहा कि हमें इंसाफ चाहिए और दोषियों को सजा मिले। उसक

एक अफसर की चुप्पी चला रही चारागाह के पहाड़ पर अवैध खनन...

Image
भरतपुर. एक बार फिर गाधानेर चारागाह का पहाड़ सुर्खियों में है। यहां अवैध विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद विभाग के दावे पर भी सवाल खड़ा हो गया है। चूंकि चारागाह का यह पहाड़ एक रसूखदार खननमाफिया गिरोह के इशारे पर चलता है। इसमें उनको भी शामिल किया जाता है जो कि यहां कार्रवाई करने का अधिकार रखते हैं। इसलिए कोई भी विभाग या प्रशासन यहां कार्रवाई करने से भी परहेज रखते हैं। गत दिवस खनन माफिया पुलिस के पहुंचने से पूर्व अवैध ब्लास्टिंग कर मौके से फरार हो गए। सोमवार को बडेड को जाने वाले मार्ग को हरियाणा खनन विभाग ने प्रशासन की मौजूदगी में कटवा दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सुबह सूचना मिली की प्रतिदिन की तरह गाधानेर के कोचरा में खनन माफिया अवैध ब्लास्टिंग करने की फिराक में है। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। उससे पूर्व खनन माफिया ब्लास्टिंंग कर भागने मे सफल हो गए। मौके पर पुलिस को ब्लास्टिंग के ***** से निकला पत्थर का बुरादा मिला। जो प्लास्टिक की थैलियों में भरा हुआ था। इसका उपयोग ब्लास्टिंग के समय बारूद भरने के बाद किया जाता है। उधर, हरियाणा के खनन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस, वन विभाग क

अब वार्डों में चलेगा मंत्री का एक्शन प्लान

Image
भरतपुर. तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निगम के वार्ड आठ से 17 तक पार्षदों की बैठक हुई। इसमें पार्षदों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी सर्वे टीम को दें ताकि इसका उपयोग वे सर्वांगीण प्लान में कर सकें। डॉ. गर्ग ने बताया कि भरतपुर शहर में रिंग रोड के बाहर बसी कालोनियों में अधिक समस्याएं हैं जहां सड़क एवं नालियों का निर्माण तथा जलभराव क्षेत्र की समस्या से निजात पाने के लिए नालों का निर्माण कराना जरूरी है। ऐसी स्थिति में सभी वार्ड पार्षदों को चाहिए कि वे आवश्यक सूचनाएं मुहैया कराएं। इससे कोई भी समस्या कार्ययोजना में शामिल होने से वंचित नहीं रह सके। उन्होंने बताया कि कार्ययोजना के बाद इसे ऋण स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भरतपुर के सर्वांगीण विकास की योजना को आगामी बजट घोषणाओं मेें शामिल करा दिया जाएगा। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि कृषि भूमि पर बसी कालोनियों में नगर निगम की ओर से सड़क व रोड लाइट की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि

परदेश से उड़कर पहुंची चिंता, रिपोर्ट नेगेटिव सो अब फिक्र फुर्र

Image
भरतपुर . परदेशी परिंदों की उड़ान यूं तो देशी-विदेशी सैलानियों को खूब सुकून देती है। साथ ही घना की खुशियों को भी 'घणाÓ कर देती है, लेकिन इस बार बर्ड फ्लू की आशंका के बीच हजारों किलोमीटर दूर सुदूर देशों से उड़ान भरकर चिंता यहां तक पहुंच गई, लेकिन सुकून की बात यह है कि पक्षियों की तमाम रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। ऐसे में सैलानियों के साथ पशुपालन विभाग की फिक्र भी फुर्र हो गई है। केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में परिंदों के प्रवास करने से भरतपुर हमेशा हाई अलर्ट पर रहता है। अफ्रीकन देशों से यहां प्रवास करने पहुंचने वाली बार हेडेट गूज को बर्ड फ्लू जैसे रोग का वाहक माना जाता है। ऐसे में पशुपालन विभाग की चिंता लाजिमी थी। ऐसे में घना से नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रथम दृष्टया इनमें कोई रोग नहीं मिला है। ऐसे में विभाग ने राहत की सांस ली है। बार हेडेड पक्षी घना में जगह-जगह फैला हुआ है। ऐसे में यदि इस पक्षी के जरिए रोग फैलता तो पक्षियों की नगरी में बर्ड फ्लू रोग फैलना तय था। ऐसे में हजारों पक्षियों की जान जा सकती थी, लेकिन पशुपालन विभाग का दावा है कि भरतपुर में बर्ड फ्लू रोग जैसा कुछ नही

...कांग्रेस में गुटबाजी और आपसी फूट का जिम्मेदार कौन!

Image
भरतपुर. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के लिए मंगलवार को शहर के एक मैरिज गार्डन में हुए सम्मेलन में जमकर हंगामा हुआ। वैर से विधायक व राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने जैसे ही भाषणा देना शुरू किया तो कुछ कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। राज्यमंत्री जाटव के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। इतना ही नहीं एक कार्यकर्ता ने तो फेंकने के लिए कुर्सी तक उठा ली। हालांकि पूर्व कैबीनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह व अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया। इसके बाद सम्मेलन में पूर्व कैबीनेट मंत्री व डीग-कुम्हेर से विधायक मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पार्टी के नेताओं पर ही भाषण के माध्यम से निशाना साधा। निवर्तमान जिलाध्यक्ष शेरसिंह सूपा की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में पूर्व कैबीनेट मंत्री सिंह ने कहा कि झोली फैलाकर जिनके लिए वोट मांगते हैं, फिर वो जड़ खोदते हैं। कभी भी भेदभाव का समर्थन नहीं किया लेकिन उनके साथ एक दुर्भाग्य रहा है कि जिस जिस व्यक्ति का उन्होंने समर्थन कर ऊंचाई पर पहुंचाया है उसने सदैव उनको धोखा ही दिया है। ऐसे कई विधायक हैं जिनके लिए उन्होंने झोली फैला कर वोट मांगे थे लेकिन वर्तमान में वह वि

सरसों के खेत में मिला युवती का शव, गला घोंटकर की हत्या

Image
भरतपुर. कुम्हेर थाना क्षेत्र धनवाड़ा-कुम्हेर रोड पर गांव सिरसई स्थित सरसों के खेत में मंगलवार को एक बीस वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की जानकारी शौच करने गए ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिस पर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह मय जाब्ते पहुंचे और जांच की। प्रारम्भिक पड़ताल में मालूम हुआ कि युवकी की गला घोंट कर हत्या कर शव को यहां खेत में फेंका गया है। खेत में घसीटने के निशान बने हुए हैं। मृतका की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। उधर, मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम ने पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। वारदात की सूचना एएसपी वंदिता राणा व सीओ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली कि गांव सिरसई स्थित सरसों के खेत ेमें अज्ञात युवती का शव पड़ा है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के गले में चुन्नी बंधी हुई थी और एक पैर में चप्पल थी। संभवतया युवती को घसीटकर खेत में लाया गया और यहां उसे फेंक अज्ञात जने भाग गए। उसकी हत्या पहले ही या बाद में इसकी जानकारी पीएमआर रिपोर्ट आने पर ही हो सकेगी। जिस स्थान से मृतका को घसीट कर ले जाया गया उस

तभी तो...सरपंचजी की अब नहीं गलेगी दाल

Image
भरतपुर. जिले के सरपंचों ने सोमवार को बैठक कर सर्व सम्मति से पंचायतों को वित्तीय अधिकार वापस देने की मांग की। अधिकार वापस नहीं दिए गए तो 21 जनवरी को ग्राम पंचायतों में तालाबंदी की जाएगी। इसके बाद में 28 को प्रदेश भर के सरपंच जयपुर में मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांग रखेंगे। जिले के सरपंचों की सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के बाद सरपंच संघ ने एडीएम को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। सरपंच संघ की बैठक में सरपंचों ने ग्राम पंचायतों को राज वित्त आयोग की दो वर्ष चार किस्तें जारी नहीं करने एवं ग्राम पंचायतों के खोले गए पीडी खातों का विरोध करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ग्राम पंचायतों के ब्याज रहित पीडी खाते खोलकर ग्राम पंचायतों के संवैधानिक वित्तीय अधिकारों को छीन रही है। सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुुुमार ने कहा राज सरकार से सभी सरपंच एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे। सरकार अधिकारों पर अतिक्रमण कर उनके हितों पर कुठाराघात कर रही है। 22 जनवरी को प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे। सरंपच संघ के जिला संयोजक मोहन रारह ने कह

पार्षदजी को विकास से ज्यादा मानदेय की चिंता...वाह री शहरी सरकार

Image
भरतपुर. आखिर करीब एक साल गुजरने के बाद नगर निगम की साधारण सभा की बैठक 22 फरवरी को दोपहर तीन बजे निगम के सभागार में मेयर अभिजीत कुमार की अध्यक्षता में की जाएगी। बैठक के एजेंडा में 13 बिंदुओं को शामिल किया गया है। इसमें सबसे पहला बिंदु पार्षदों का मानदेय छह हजार रुपए करने पर विचार रखा गया है। हालांकि जानकारों का कहना है कि राज्य सरकार के स्तर पर ही पार्षदों के मानदेय बढ़ाने का निर्णय होता है। ऐसे में यह प्रस्ताव बोर्ड से स्वीकृत कराने के बाद राज्य सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। इससे पहले भी पिछले बोर्ड के कार्यकाल में दो बार यह प्रस्ताव लेकर राज्य सरकार के पास भेजा गया था। हालांकि प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं मिल पाई थी। बल्कि खुद राज्य सरकार के स्तर पर ही कुछ मानदेय में बढ़ोतरी की सिफारिश की गई थी। बैठक को लेकर कुछ पार्षदों का कहना है कि सत्ता पक्ष के कुछ पार्षदों के साथ नगर निगम में पिछले कुछ माह पूर्व हुए विवादों को लेकर भी पक्ष रखा जाएगा। ताकि जिन कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी, उनकी जांच की मांग का पक्ष भी रखा जा सके। हालांकि पार्षदों का एक गुट भी पुरजोर ढंग से शांत