Posts

Showing posts from June, 2021

पैसे को लेकर कहासुनी, देशी कट्टा चलने से युवक घायल

Image
भरतपुर. पहाड़ी थाने के गांव कनवाडी में अवैध हथियार से एक युवक घायल हो गया। उसे पहाड़ी सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। हालांकि, मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि हथियार वैध या अवैध इसकी जानकारी की जा रही है। ग्र्रामीणों के अनुसार गांव में एक दुकान पर दो युवक ओएलक्स एप पर कुछ कर रहे थे। पैसे को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि दूसरे युवक पर देशी कट्टा था। जिसके चलने से सरफराज नाम का युवक घायल हो गया। पेट्रोल पंप से चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार भरतपुर. सेवर थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप से चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि लोकेन्द्र सिंह उर्फ लोकू पुत्र राजेन्द्र जाट निवासी सहयोगनगर ने गत 24 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बहनेरा मोड के पास पिछले कई माह से बंद पड़े पेट्रोल पंप से ऑटो वेशन सिस्टम की 8 बैटरी, फ्रीज, एसी, गैस सिलेण्डर, एलईडी चोरी करने ले जाने की बात कही। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए अर्जुन सिंह उर्फ अजय पुत्र प्रेम सिंह निवासी चौदह महादेव गली मोरीचार

यूपी की गैंग को पांच-पांच हजार रुपए बेची जा रही भरतपुर से चोरी की बाइक

Image
भरतपुर. राजस्थान का वाहन चोर गिरोह जिले से बाइक चुराने के बाद उन्हें उत्तरप्रदेश के गिरोह को सप्लाई कर रहा है। राजस्थान का गिरोह मात्र चार से पांच हजार रुपए में बाइक बेच रहा है। जहां वो ही बाइक सात से आठ हजार रुपए में बेची जा रही है। खुद उत्तरप्रदेश के गोवर्धन थाना पुलिस ने इसका खुलासा किया है। साथ ही कामां से चुराई एक बाइक बरामद कर कुम्हेर व दौसा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को गोवर्धन पुलिस को सूचना मिली कि बंबा जमुनावता राधाकुंड बाइपास की ओर चोरी की बाइक को लेकर चोर आ रहे हैं। इस पर कार्यवाही करते हुए दोनों अलग-अलग बाइक पर आ रहे युवकों को रोकने का प्रयास किया तो भागने की फिराक में थे। इनमें से एक की बाइक फिसल गई और दूसरे को भी पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम श्याम सुंदर उर्फ खुर्रा पुत्र समय सिंह निवासी साबौरा थाना कुम्हेर जिला भरतपुर व योगेश पुत्र रामफल सैनी निवासी रसीलपुर थाना महवा जिला दौसा राजस्थान बताया है। इनके पास से चोरी की सफेद रंग की अपाचे जो कि भरतपुर नंबर की प्लेट लगी है जबकि दूसरी एचएफ डीलक्स बाइक मथुरा नंबर की प्लेट व एक इनवर्

मेहरबानी से मजबूत हुई बुनियाद, कार्रवाई सिफर

Image
भरतपुर . शहर के हीरादास बस स्टैण्ड के सामने खादी ग्रामोद्योग समिति की ओर से निर्मित 30 दुकानों की बुनियाद नगर निगम की मेहरबानी से मजबूत हो गई है। ऐसे में तमाम शिकायतें भी बेअसर साबित हुई हैं। खास बात यह है कि प्रथम दृष्टया इस निर्माण को अवैध माना गया है। फिर भी इन्हें हटाने के बजाय लंबे समय से पत्र व्यवहार का ही खेल चल रहा है। टालमटोल की प्रवृति ने इस निर्माण को ठोस आधार सा दे दिया है। अब भी सिर्फ कागज दौड़ रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ होता नजर नहीं आ रहा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 11 जनवरी 2021 17 साल से सिसक रही शिकायत, निगम से फाइल ही गायब शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले का खुलासा किया था। तब से ही यह मामला सुर्खियां बटोर रहा है। खास बात यह है कि इससे पहले 61 दुकानों को जिला प्रशासन अवैध निर्माण मानकर तोड़ चुका है, लेकिन अब 30 दुकानों के मामले में ठोस कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही। जिला सतर्कता समिति में इस प्रकरण की शिकायत वर्ष 2003 में दर्ज हुई। समिति ने मामले की जांच के आदेश नगरपरिषद को दिए। जांच में खादी ग्रामोद्योग समिति के संचालकों को नगरपरिषद की बिना अ

मुफलिसी के बीच मुसीबत, जोखिम में जान

Image
भरतपुर. मुफलिसी के बीच महामारी की मार से लाखन की जिंदगी बच तो गई है, लेकिन अब अगले दो माह तक ऑक्सीजन की दरकार ने परिवार के सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। जयपुर के एसएमएस में भर्ती लाखन को चिकित्सक सुरक्षा के लिहाज से छुट्टी दे रहे हैं। साथ ही उन्हें करीब दो माह तक ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर पर रखने की नसीहत भी दे रहे हैं, लेकिन आर्थिक रूप से तंग परिवार के पास कन्सन्ट्रेटर की व्यवस्था नहीं हैं। ऐसे में यह परिवार छुट्टी कराने को लेकर उलझन में है। मजूदरी करने वाले गांव चिचाना निवासी लाखन सिंह (58) को अप्रेल माह में कोराना हुआ। इसके बाद उन्हें शहर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब एक माह तक भर्ती रखने के बाद उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया। अब वह 18 मई से एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं। अब उनकी कोरोना सहित अन्य रिपोर्ट नेगेटिव आ गई हैं, लेकिन उन्हें फिलहाल आईसीयू में रखा हुआ है, जो ऑक्सीजन पर निर्भर हैं। लाखन सिंह के पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि फिलहाल उनके पिता को ऑक्सीजन मास्क लगा रखा है। एमएमएस के चिकित्सकों ने ट्रीटमेंट बंद कर उन्हें घर ले जाने कहा है। चिकित्सकों का

3 लाख रुपए की सहायता दिलवाने की एवज में मांगी रिश्वत, 21 हजार लेते पकड़ा

Image
भरतपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने मंगलवार को यहां रूपवास में सहायक खनिज अभियंता खान एवं भू विज्ञान विभाग कार्यालय में कार्रवाई कर वरिष्ठ सहायक लखन सिंह सैनी को रंगे हाथ 21 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रिश्वत राशि सिलिकोसिस सहायता राशि तीन लाख रुपए दिलवाने की एवज में मंागी थी। एसीबी के एएसपी महेश मीणा ने बताया कि बयाना तहसील के गांव नगला छीतरिया निवासी दिनेश चंद पुत्र शिव सिंह जाटव ने कार्यालय में परिवाद दिया था। इसमें बताया कि उसके पिता शिव सिंह सिलिकोसिस पीडि़त हैं। सरकार की ओर से सिलिकोसिस पीडि़त को ३ लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है। उक्त राशि को दिलवाने के लिए रूपवास कस्बा स्थित सहायक खनिज अभियंता खान एवं भू विज्ञान विभाग कार्यालय में पदस्थापित वरिष्ठ सहायक लखन सिंह सैनी निवासी ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के पीछे, बुद्ध विहार अलवर ने सहायता राशि का १५ प्रतिशत कमीशन की मांग की। जिस पर २८ जून को सत्यापन के दौरान लखन सिंह ३० हजार रुपए लेने पर राजी हो गया। मौके पर ९ हजार रुपए परिवादी से ले लिए। बाकी शेष राशि २९ जून को देना तय हुआ। मंगलवार को परिवादी ने कार

सावधान! शहर की कॉलोनियों में पानी के मीटर चुराने वाला गिरोह सक्रिय

Image
भरतपुर. शहर में पानी के मीटर चुराने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। पिछले कुछ दिन के अंतराल में करीब दो दर्जन से अधिक पानी के मीटर चोरी होने के मामले सामने आए हैं। रविवार रात शहर के सूरजमल नगर में पानी के मीटर की चोरी का मामला सामने आया। इसमें दो युवक एक मकान से बिजली मीटर चोरी कर जाते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार वीरेंद्र कुमार सक्सैना पुत्र श्यामलाल सक्सैना निवासी सूरजमल नगर ने मथुरागेट थाने के एसएचओ को दिए परिवाद में कहा है कि केंद्रीय विद्यालय के पास उसके मकान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से मीटर लगा हुआ था। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार 27 जून की रात दो बच्चे आए और एक ने मीटर चुराया। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिन से शहर की विभिन्न कॉलोनियों में मीटर चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। इसमें एक ही गिरोह के मीटर चोरी करने की बात सामने आ रही है। वो ही मीटर चोरी हो रहे हैं, जो कि घर के बाहर लगे हुए हैं। पिछले कुछ दिन पूर्व अनिरुद्ध नगर व रणजीत नगर के एक इलाके में मीटर चोरी के मामले सामने आए थे। 20 हजार उपभोक्ताओं को मीटर का इंतजार भरतपुर शहर में पीएचईडी के करीब 35 हजार 562 उपभोक

10 दिन में गैर अनुमोदित कॉलोनियों का कराया जाएगा ड्रोन से सर्वे

Image
भरतपुर. अगले करीब 10 दिन के अंदर शहर की गैर अनुमोदित कॉलोनियों का सर्वे कराया जाएगा। अगर आवश्यकता पड़ती है तो निजी कंपनी के माध्यम से ड्रोन सर्वे भी कराया जा सकता है। ताकि नाले-नालियों का लेवल सही पता चल सके। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सोमवार को नगर विकास न्यास की ओर से कराए जा रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा करते हुए सभी अभियंताओं को निर्देश दिए कि शहर की गैर अनुमोदित कॉलोनियों का सर्वे आगामी 10 दिवसों में पूरा करें ताकि इन कॉलोनियों में प्राथमिकता एवं बजट उपलब्धता के आधार पर विकास के कार्य प्रारंभ कराए जा सकें। डॉ. गर्ग ने न्यास सचिव एवं एडीएम शहर केके गोयल को निर्देश दिए कि प्रशासन शहरों के संग चलने वाले अभियान की पूर्व तैयारी पूरी कर लें ताकि इस अभियान के दौरान अधिकाधिक लोगों को पट्टे जारी हो सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्वे के कार्य में निजी कम्पनी की ओर से किए गए ड्रोन सर्वे का भी उपयोग करें ताकि शहर की कॉलोनियों के गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई जाने वाली नाले व नालियों के लेवल सही हों। रणजीत नगर में स्थित ईएसआई की खण्डर डिस्पेंसरी भवन की भूमि आ

कम कृषि बिजली कनेक्शन देने पर कलक्टर नाराज, एसई को नोटिस

Image
भरतपुर. बिजली निगम की ओर से जिले में इस बार भी बहुत कम कृषि बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। ऐसे में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बिजली निगम के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही एसई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय विभागीय समन्वय समिति की अध्यक्षता करते हुए सभी अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिलिकोसिस पीडि़तों के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण कराएं। उन्होंने सीएमएचओ को वैक्सीनेशन की उपलब्धता के आधार पर प्रथम व द्वितीय डोज के टीकाकरण के लिए साइटें लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि जनाना अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का कार्य तथा शौचालय लीकेजों की मरम्मत कराएं। उन्होंने डीईओ को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था नहीं है ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार कर भिजवाएं। इससे विद्यालयों में शौचालयों की समस्याओं का स्थाई समाधान हो सके। उ

गोपालगढ़ थानेदार के सामने महिला रीडर ने ली 1.50 लाख की रिश्वत, मांगे थे 10 लाख

Image
भरतपुर. अलवर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार शाम जिले के गोपालगढ़ थाने पर कार्रवाई कर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह जाट व महिला रीडर सोनिया जाट को रंगे हाथ डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते धरदबोचा। जिले में कोरोना काल में रिश्वत की इतनी बड़ी राशि के साथ पकड़े जाने का यह पहला मामला है। हालांकि, इससे पूर्व एक कांस्टेबल को एसीबी ने पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ जारी थी। रिश्वत राशि रीडर सोनिया ने क्वार्टर पर ली। उस समय थाना प्रभारी सुरेन्द्र वहां मौजूद थे। रिश्वत राशि एक प्रकरण में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और परिवारी की मदद करने की एवज में ली थी। एसीबी की कार्रवाई से थाने पर हड़कंप मच गया और आसपास के लोग भी जानकारी करने पहुंच गए। एसीबी ने परिवादी को गोपनीय रखा है। सूत्रों के अनुसार मामला इलाके के बिजासना क्रशर पर हाल में दो पक्षों में हुई मारपीट से जुड़ा होना बताया जा रहा है। एसीबी के एएसपी विजय सिंह ने बताया कि गोपनीय परिवादी से फैदी पुत्र खानू से गोपालगढ़ थाने पर एक मुकदमा संख्या 129/2021 गत 18 जून को दर्ज करवाया गया था।

अवैध बजरी: सुबह घर से बाहर निकलने में लगता है डर

Image
भरतपुर. चंबल की बजरी के माफिया व पुलिस के बीच चल रहा तस्करी का खेल अब भी खुलेआम जारी है। जिन मार्गों से होकर धौलपुर से भरतपुर तक चंबल की बजरी पहुंच रही है, उन्हीं थाना इलाकों में पुलिस की नाक के नीचे से बजरी की तस्करी अब भी बेखौफ चल रही है। बजरी माफिया के हौंसले बुलंद और पुलिस माफिया पर कार्रवाई करने के बजाय दूर भाग रही है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 24 जून के अंक में 'टेंशन मत लो...पुलिस का हर महीने करते हैं हिसाब, थाने के सामने से निकलकर घर पहुंचा देंगे बजरीÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले का खुलासा किया था। पत्रिका में लगातार बजरी माफिया व पुलिस की सांठगांठ का खुलासा कर रहा है। शहर के एमएसजे कॉलेज के पास स्थित गीता कॉलोनी विकास समिति की बैठक रविवार को महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कॉलोनी से होकर अवैध बजरी व गौवंश से भरे वाहन आए दिन निकल रहे हैं। तेज गति से निकल रहे इन वाहनों से आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसलिए नरेंद्र सिंह मकान के पास गार्डर लगाकर खुद ही ऐसे वाहनों को रोकने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि कई बार प

कार्डियो रोगियों के लिए 3.5 करोड़ रुपए से बनेगी कैथलैब

Image
भरतपुर. आरबीएम एवं जनाना चिकित्सालयों में 640 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता के लगाए जाने वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांटों का रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग एवं सांसद रंजीता कोली ने शिलान्यास किया। इन जनरेशन प्लांटों के लग जाने के बाद दोनों चिकित्सालयों को प्रतिदिन 730 ऑक्सीजन सिलेण्डर मिलने शुरू हो जाएंगे। वर्तमान में आरबीएम चिकित्सालय में 90 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट कार्यरत है। शिलान्यास के बाद हुए समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन एवं रेमडीसीवर इन्जेक्शनों की उपलब्धता की आई समस्या को देखते हुए मेडिकल इन्फ्रास्ट्रेक्चर को मजबूत करने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत आरबीएम एवं जनाना चिकित्सालयों के लिए नगर निगम , नगर विकास न्यास एवं राज्य सरकार के सहयोग से 640 सिलेण्डर प्रतिदिन ऑक्सीजन जनरेशन प्लांटों निर्माण का कार्य शुरू किया गया है ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर का मुकाबला किया जा सके। उन्होंने कहा कि ये जनरेशन प्लांट ज

तीन साल से फुटबॉल बना हुआ है शहर का जोनल प्लान

Image
भरतपुर. शहर का जोनल प्लान पिछले तीन साल से फुटबॉल बना हुआ है। खुद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग दो बार जोनल प्लान को लेकर निर्देशित कर चुके हैं। मास्टर प्लान बनने के बाद 121 दिन में ही जोनल प्लान तैयार होना था। यही कारण है कि इससे कृषि भूमि पर बसी आवासीय कॉलोनियों में नियमन नहीं हो पा रहा है। लैंड यूज चेंज समेत कई कार्य अटके हुए हैं। आवेदक पिछले लंबे समय से यूआईटी के चक्कर काट रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नए आदेश के अनुसार ऐसी अनधिकृत कॉलोनियां या क्षेत्र जिनके ले-आउट प्लान अनुमोदित नहीं है, उनका नियमन उस क्षेत्र का जोनल डवलपमेंट प्लान तैयार कर विधिक प्रक्रिया के अनुसार अधिसूचित होने के बाद ही जोनल डवलपमेंट प्लान में प्रस्तावित सुविधाओं आदि की सुनिश्चितता करते हुए किया जाएगा। जानकारी के अनुसार वर्ष 2004 से चल रहे गुलाब कोठारी प्रकरण में उच्च न्यायालय मामले की सुनवाई के दौरान एक स्थगन आदेश जारी कर चुका है। इसमें कहा गया है कि जब तक किसी शहर या जमीन का जोनल एवं सेक्टर प्लान बनकर पास नहीं हो जाता है तब तक इस प्रकार की किसी भी जमीन पर आवेदक को पट्टा जारी नहीं किया जा सकता है। यहां यह बात साफ ह

शहीद की प्रतिमा लगाने पर विवाद, सरपंच ने रुकवाया कार्य

Image
भरतपुर. रारह गांव में रविवार को शहीद स्थल रानी वाले बाग पर शहीद वीरेन्द्र सिंह की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर विवाद हो गया। मौके पर पहुंचे किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह व उनकी पत्नी ग्राम पंचायत सरपंच कुसुम ने बिना एनओजी और भूमि आवंटन के बगैर पंचायत की जमीन पर प्रतिमा लगाने पर एतराज जताया और कार्य को रुकवा दिया। इस दौरान शहीद की वीरांगना सुमन देवी व परिजनों से जिलाध्यक्ष व सरपंच का विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया है। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया। दोनों पक्षों को पाबंद कराया। वहीं, सरपंच की ओर से मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार रारह निवासी वीरेंद्र सिंह 9 जून 2004 में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। शहीद वीरेंद्र का सैनिक सम्मान के साथ रानी वाले बाग में दाह संस्कार हुआ था। करीब 17 साल बाद जब गांव रारह में शहीद स्थल रानी वाले बाग पर वीरांगना सुमन देवी एवं ग्रामीणों ने मूर्ति स्थापित के लिए पहुंचे। जिस पर शनिवार को विवाद हो गया। सरपंच कुसुम सिंह और उनके पति भाजपा किसान मोर्चा

सेहत की रखवाली को आयुर्वेद के सहारे सरकार

Image
भरतपुर . कोरोना काल में मौत से जूझती जिंदगियों की तड़प देख चुकी सरकार अब सेहत की रखवाली के लिए आयुर्वेद के पुराने नुस्खे अपनाने की राह पर है। इसके लिए वन विभाग की ओर से घर-घर औषधि योजना शुरू कर औषधीय पौधों की पौधशालाएं खोलकर तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा व कालमेघ आदि के पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे लोग इनकी महत्ता जानकार अपनी सेहत को तंदरुस्त रख सकें। राज्य सरकार ने इस योजना के लिए कुल 210 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। वर्ष 2021-22 के लिए 31.40 करोड़ का वित्तीय बजट आवंटित किया है। योजना के क्रियान्वयन के लिए वन विभाग नोडल विभाग होगा। यह योजना वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए लागू की जा रही है। इन पांच वर्षों में करीब 1 करोड़ 26 लाख परिवारों को लाभान्वित किया जाना तय किया है। प्रत्येक परिवार को चार प्रकार की औषधीय प्रजातियों तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा एवं कालमेघ के दो-दो पौधे अर्थात कुल 8 पौधे थैलियों में इस वर्ष सहित कुल पांच वर्षों में तीन बार वन विभाग की पौधशालाओं से निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। लोगों के स्वास्थ्य पर फोकस सरकार इस योजना को लागू करने के पीछे लोगों का स्वास्थ्य बेहतर कर

दो शहरों का भ्रमण कर पार्षद जानेंगे कंपनी की सफाई व्यवस्था

Image
भरतपुर. साढ़े 19 करोड़ रुपए की सफाई व्यवस्था की जिस डीपीआर को लेकर हंगामा हो रहा है। अब उसका अंतिम निर्णय पार्षदों के दूसरे शहरों की सफाई व्यवस्था देखने के बाद ही निर्णय हो सकेगा। फिलहाल तीन महीने तक शहर की सफाई व्यवस्था पूर्ववत चलती रहेगी। उल्लेखनीय है कि नगर निगम की 25 जून को हुई बैठक में एजेंडा में प्रस्ताव संख्या 69 पर भरतपुर शहर की चयनित मुख्य सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग, डोर टू डोर कचरा संग्रह और परिवहन कार्य एवं 40 वार्डों की मैनुअल स्वीपिंग की डीपीआर स्वीकृति करने एवं उक्त कार्य पर तीन वर्षों में होने वाले 60.46 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार को शामिल किया गया था। इसको लेकर पार्षदों ने जमकर विरोध किया था। सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए गठित कमेटी में मेयर अलावा 19 पार्षद शामिल किए जाएंगे। इसमें कांग्रेस, भाजपा, बसपा व निर्दलीय पार्षदों को भी शामिल किया जाएगा। ताकि चारों समूह के पार्षदों की राय रिपोर्ट में शामिल की जा सके। सोमवार को कमेटी का गठन कर वरिष्ठ पार्षदों की बैठक में भ्रमण के लिए शहर का चयन किया जाएगा। निगम ने जानकारी की है कि मध्यप्रदेश

सांसद की फर्जी फेसबुक पेज बनाकर परिचित व दोस्तों से मांगे पैसे

Image
भरतपुर. क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली का अज्ञात जने ने फर्जी फेसबुक पेज बनाकर परिचित व दोस्तों से पैसे मांगे, जिस पर एक व्यक्ति ने सांसद कोली को फोन कर कहा, कि मैडम बताए पैसे कहां पर भिजवाने है। यह सुनकर वह चौक गईं। जिस पर फर्जी आईडी बनाने की जानकारी हुई। सांसद ने मामले में शुक्रवार को नई दिल्ली के साउथ एवेन्यू में रिपोर्ट दी है। आरोपी ने सांसद को बीमार और अस्पताल में भर्ती होना बताते हुए राशि की मांगी थी। सासंद के निजी पीए दीपक ने बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने गुरुवार रात सांसद कोली के फेसबुक पेज की फर्जी आईडी तैयार कर रात करीब 11 बजे परिचित व दोस्तों को मैसेज किए। इसमें उसने सासंद कोली बीमार बताते हुए अस्पताल में भर्ती बताया और तुरंत पैसे भेजने की मांग की। जिस पर कुछ लोगों ने पैसे भिजवाने का संदेश किया। जिस पर उसने गूगल या फोन पे करने की डिमाण्ड की। इसमें अलवर निवासी व्यक्ति ने उक्त शख्स से कहा कि वह पहुंचा देते हैं, पता बताओ। जिस पर उन्होंने ऑनलाइन ट्रांसर्फर करने के लिए कहा। इस बीच शुक्रवार को एक परिचित मैसेज देख कर सीधे सांसद कोली को फोन कर कहा कि आप पता बता दो पैसे कहां पर भिजवाने

बेरीकेड्स तोड़कर भागा गोवंश लदा ट्रक, वाहन अड़ा खडा़ देख भाग निकले तस्कर

Image
भरतपुर. यहां मथुरा बाइपास से यूपी की तरफ शनिवार तड़के एक ट्रक में तस्कर चोरी छिपे गोवंश ले जा रहे थे। सूचना पर उद्योगनगर पुलिस ने पीछा किया, जिस पर ट्रक चालक बेरीकेड्स तोड़कर भाग निकला। पुलिस ने रारह चौकी पर एक वाहन अड़ा खड़ा करवा दिया, जिस पर तस्कर ट्रक को रास्ते में छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उसमें निर्दयतापूर्ण तरीके से 23 गोवंश बंधे मिले और ट्रक से 20 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की है। थाना प्रभारी महेन्द्र राठी ने बताया कि एएसआई हरिओम शर्मा को तड़के मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में चोरीछिपे गोवंश यूपी ले जाया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने एक स्थान पर नाकाबंदी कराई। पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक तेज रफ्तार में आता देख उसे रोकने का इशारा दिया। जिस पर गोतस्कर नाकाबंदी तोड़कर ट्रक को भगा ले गए। जिस पर पुलिस ने रारह चौकी पर नाकाबंदी की और एक वाहन को आड़ा खड़ा करवा दिया। गोतस्करों ने रास्ता अवरोध देख ट्रक को वापस घुमाने क प्रयास किया लेकिन ट्रक नहीं मुडऩे पर तस्कर ट्रक को मौके पर छोड़कर खेतों में भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उसमें 14 गाय व 9 सांड नि

पहले बुकिंग, फिर पुलिस के सामने से निकलकर डालते हैं बजरी

Image
भरतपुर. अवैध बजरी परिवहन से जुड़ा माफिया लगातार पुलिस पर हमलावर हो गया है। पुलिस ज्यादातर मामलों में केवल बैकफुट पर नजर आ रही है। कुछ मामलों को छोड़कर पुलिस बजरी माफिया से सीधे तौर पर उलझने से बच रही है। इसी वजह पुलिस के आला अधिकारी बजरी निकासी को खनन विभाग से जुड़ा मानते हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कार्रवाई के लिए पुलिस, खनन, वन और प्रशासन की संयुक्त टीम गठित की गई है। लेकिन अभी तक बजरी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। पुलिस सीधे तौर पर बजरी के खिलाफ कार्रवाई करने से बचना चाहती है। उधर, खनन विभाग हर दफा जाब्ते का रोना रोकर बच निकलता है। पत्रिका की खबरों के बाद पूर्व में तत्कालीन जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने खनन विभाग को निर्देश दिए थे। जिस पर विभाग के अधिकारी आगरा-जयपुर रोड पर मलाह पुलिया से आगे बिक रही बजरी को जांच करने पहुंचे लेकिन अधिकारियों का कहना है कि चंबल की बजरी कौनसी इसकी पहचान कैसे होगी। इस जवाब के टीम वापस लौट आई। ऊंचा नगला से सेवर तक रहती है आवाजाही धौलपुर से आनी वाली चंबल की अवैध बजरी लदे ट्रेक्टर-ट्रॉली यहां रूपवास रोड से ऊंचा नगला

आठ माह से सउदी अरब में बंधक बने विश्राम को मिला आराम

Image
भरतपुर. सउदी अरब में करीब आठ माह से बंधक विश्राम जाटव शुक्रवार को अपने नदबई के गांव कटारा पहुंचे। इससे पहले भरतपुर के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। वे परिवार से मिलकर भावुक हुए। अमानवीय यातनाओं को याद कर रोने लगे। संकटग्रस्त भारतीयों की सहायता के लिए कार्य करने वाले राजस्थान के कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा सुबह विश्राम जाटव को लेकर भरतपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव अभिषेक तिवारी, जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लोकपाल सिंह, सुरेन्द्र कश्यप, देवेश चौधरी आदि ने स्वदेश वापसी पर विश्राम जाटव व चर्मेश शर्मा का भरतपुर रेलवे स्टेशन पर माल्यार्पण कर स्वागत किया। अपनी आपबीती बताते हुए विश्राम जाटव ने बताया कि कि सउदी अरब के यंबू शहर में पिछले आठ माह से उन्हें व बून्दी जिले के मित्र को बंधक बना रखा था।अ मानवीय यातनाओं को यादकर विश्राम जाटव के आंसू आ गए। जाटव ने कहा कि वहां खाना-पीना तक नहीं देते थे। वे आठ माह से दूसरे कर्मचारियों को दिए जाने वाले खाने में से बचा कुचा खाकर अपना जीवन चला रहे थे। जाटव ने बताया कि एक पैर में बीमारी ह

अगर किसानों के साथ हुआ धोखा तो दूंगा इस्तीफा

Image
भरतपुर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से बनाए गए तीनों नए कृषि कानून अन्नदाता की रीढ़ को मजबूत कर 21वीं सदी के उज्जवल भारत की नींव रखेंगे। केवल कुछ निजी स्वार्थ से बंधे हुए लोगों की ओर से भारत के सीधे-साधे किसानों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है जो कभी सफल नहीं होगा क्योंकि देश की जनता यह समझ चुकी है कि कौन अपना हित साधना चाहता है और कौन जनहित में काम करना चाहता है। अगर किसानों के साथ धोखा होता है तो इस्तीफा दे दूंगा। वे गुरुवार को सर्किट हाउस में हुई प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने प्रदेश में हाल ही आपराधिक घटनाओं में हुई बढ़ोतरी के मुद्दे पर गहलोत सरकार को घेरा। कृषि राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि शांत प्रदेश के रूप में अपनी पहचान रखने वाला राजस्थान अब अपराध और अराजकता का अड्डा बन रहा है। यहां आए दिन हत्या, बलात्कार व डकैती जैसी घटनाएं सामने आ रही हैंं, जिनसे राज्य की छवि धूमिल हो रही है। कांग्रेस के कुशासन ने देश के सबसे शांत प्रदेश को आज अपराधों में सिरमौर बना दिया है। इनके राज में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, जनप्रति

50 बीघा जमीन पर बना कचरे का पहाड़

Image
भरतपुर. नगर निगम की मनमर्जी ने एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का सुकून छीन लिया है। अब उनकी आजीविका पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मक्खी-मच्छरों से जहां घरों में रहना दुश्वार हो रहा है। वहीं किसानों की करीब 100 बीघा जमीन पर फसल की जगह पॉलिथिन एवं अन्य कचरा बर्बादी के निशां के तौर पर दिख रहा है। आलम यह है कि नौंह गांव में करीब 50 बीघा जमीन पर कचरे का पहाड़ बनकर खड़ा हो गया है। नगर निगम की ओर से नौंह गांव में बनाए गए कचरा घर में प्रतिदिन टनों कचरा डाला जा रहा है। प्रत्येक वार्ड से एक टेम्पो कचरा लेकर नौंह गांव पहुंच रहा है। वहीं कई ट्रॉलियां भी यहां प्रतिदिन कचरा खाली करती हैं। कचरा निस्तारण के नाम पर यहां बाउंड्री वॉल तक नहीं है। ऐसे में यह कचरा उड़कर खेतों में पहुंच रहा है। अब कचरा घर के अलावा खेतों में भी कचरे के निशां ही नजर आ रहे हैं, लेकिन किसानों की पीड़ा की ओर से नगर निगम प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। हां कागजों में जरूर निगम लोगों को अब भी सपना दिखा रहा है, लेकिन हकीकत में किसानों बर्बाद होती जमीन के कारण आंसू बहाने पर विवश हैं। दांव पर लगी है लोगों की सेहत कचरा घर में

बजट की सफाई: 11 करोड़ से साढ़े 19 करोड़ रुपए पहुंच जाएगा शहर की सफाई का सालाना खर्च

Image
भरतपुर. कोरोनाकाल व बजट की कमी के बीच अब नगर निगम की ओर से शहर की सफाई व्यवस्था पर दोगुना बजट व्यय किया जाएगा। विपक्षी पार्षदों के भी सफाई, सनातन धर्म स्कूल, एजेंडा आदि को लेकर हंगामा करने के आसार है। चूंकि भाजपा पार्षदों की ओर से पिछली बैठक के निर्णय को लेकर स्वायत शासन विभाग के निदेशक से शिकायत की जा चुकी है। इसको लेकर मेयर व आयुक्त को नोटिस भी जारी हो चुके हैं। नगर निगम की बैठक शुक्रवार को दोपहर दो बजे निगम सभागार में की जाएगी। छह और पार्षदों के मनोनीत होने के बाद अब सभागार में अतिरिक्त कुर्सियां भी लगाई गई हैं। ताकि 77 पार्षदों के अलावा अधिकारी-कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था हो सके। बैठक के एजेंडा में प्रस्ताव संख्या 69 पर भरतपुर शहर की चयनित मुख्य सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग, डोर टू डोर कचरा संग्रह और परिवहन कार्य एवं 40 वार्डों की मैनुअल स्वीपिंग की डीपीआर स्वीकृति करने एवं उक्त कार्य पर तीन वर्षों में होने वाले 60.46 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार को शामिल किया गया है। इस प्रस्ताव को लेकर पार्षदों में विरोध के स्वर मुखर हो रहे हैं। बताते हैं कि वित्ती

प्रति कट्टे के हिसाब से मांगी रिश्वत, एफसीआई के दो कर्मचारी 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़े

Image
भरतपुर। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) आगार पर गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कार्रवाई कर एफसीआई के सहायक श्रेणी प्रथम कर्मचारी विनोद कुमार कश्यप व प्रबंधक गुण नियंत्रण मुन्नूलाल मौर्य को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इसमें विनोद से 80 हजार और मुन्नूलाल से 20 हजार रुपए बरामद किए हैं। रिश्वत एक फर्म से गेहूं के गोदाम में जमा कराए प्रति कट्टे के हिसाब से मांगी थी। फर्म ने 91 हजार कट्टे जमा कराए थे जिसकी रसीद देने के लिए एक लाख रुपए बतौर कमीशन मांगे थे। एसीबी एएसपी महेश मीणा ने बताया कि बाईपास रोड खेरागढ़ आगरा निवासी आदित्य अग्रवाल की महावीर ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्म है। जिसके पास रूपवास कस्बे की अनाज मण्डी में गेहूं की हैण्डलिंग एवं परिवहन का कार्य है। जो भारतीय खाद्य निगम अलवर द्वारा दिया गया है। एफसीआई भरतपुर आगार द्वारा अनाज मण्डी रूपवास में 91000 हजार कट्टे दिए गए थे। उक्त कट्टों की तुलाई करवा कर फर्म द्वारा परिवहन करवाकर एफसीआई आगार भरतपुर पहुंचाने थे। जिस पर फर्म ने उक्त 91 हजार कट्टो को एफसीआई आगार भरतपुर में जमा करवा दिया। गत शुक्रवार परिवादी आद

टेंशन मत लेना...पुलिस का हर महीने हिसाब करते हैं, सामने से होकर घर तक चंबल बजरी पहुंचेगी

Image
विनोद कुमार शर्मा/धर्मेंद्र चौधरी भरतपुर. सर्वोच्च व उच्च न्यायालय ने भले ही नदी-नालों से बजरी खनन पर रोक लगा रखी है लेकिन फिर भी जिले में चोरी-छिपे बजरी का परिवहन जारी है। जिले में यह बजरी धौलपुर, सवाईमाधोपुर व दौसा की ओर से परिवहन कर लाई जा रही है। इसका अंदाजा इससे सहज ही लगाया जा सकता है कि बजरी खनन पर रोक के बाद से ही धौलपुर से चंबल की बजरी आसानी से आ रही है। पत्रिका टीम ने बुधवार को जब पड़ताल की सच निकल कर सामने आया। चिकसाना थाना इलाके में स्थित ऊंचा नगला पुलिस चौकी से महज करीब दो किलोमीटर की दूरी पर अघापुर के पास चंबल की बजरी से भरी 30 से अधिक ट्रेक्टर-ट्रॉलियां खड़ी हुई थी। एक ट्रेक्टर चालक के पास जाकर बजरी का भाव पूछा तो कहा कि आज जल्दी गांव जाना है इसलिए मात्र 9500 रुपए में खाली कर दूंगा। पत्रिका रिपोर्ट ने जब उससे पूछा कि रास्ते में पुलिस वगैराह तो नहीं पकड़ेगी और पकड़ेगी तो उसकी जिम्मेदारी आपकी होगी तो चालक बोला कि अकेला चिकसाना थाना ही नहीं धौलपुर से लेकर भरतपुर तक यूपी-राजस्थान के साथ करीब सात थाने और इतनी ही पुलिस चौकियां पड़ती है। जब वहां कोई नहीं रोकता तो यहां कोई क्

खाद का सपना दिखाकर लगा दी खाज

Image
भरतपुर. नौंह गांव में कचरा संयंत्र प्लांट लगाने से पहले नगर निगम ने लोगों को सपना दिखाया था कि यहां मशीनें लगाकर इस कचरे से खाद बनाई जाएगी, जो गांव के किसानों को दी जाएगी। इससे उनकी भूमि उपजाऊ हो सकेगी, लेकिन किसानों को खाद तो नहीं मिल सका, लेकिन कचरा घर कोढ़ में खाज बन गया है। गंदगी के बीच यहां लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि 23 जून के अंक में इतिहास मिटाने पर आमादा शहरी सरकार शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले का खुलासा किया था। कचरा घर में बिना बाउंड्री के खुले में फेंका जा रहा है। कचरे का निस्तारण करने वाली मशीनें भी खाक हो चुकी हैं। ऐसे में यहां लोगों का रहना तक दुश्वार हो गया है। लोगों का कहना है कि गांव में बने कचरे के पहाड़ में मक्खी-मच्छरों का बसेरा हो गया है। इसके चलते आसपास के गांवों में इनको प्रकोप बहुत ज्यादा है। लोगों का कहना है कि मक्खियों के चलते लोगों का घर में रहना मुश्किल हो रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा है। क्षेत्रीय पार्षद रामेश्वर सैनी भी लगातार इस मुद्दे को नगर निगम की बोर्ड बैठकों में उठा रहे हैं, लेकिन हर बार उन

इतिहास मिटाने पर आमादा शहर की सरकार

Image
भरतपुर. नौंह गांव का नाम जुबां पर आते ही जेहन में पुरानी सभ्यता हिलोरे मारती है, लेकिन अब सभ्यता यह सड़ांध के बीच खतरे में है। नौंह गांव की प्राचीन सभ्यता से नगर निगम का कोई वास्ता नजर नहीं आ रहा है। अब नई पहचान की बात करें तो नौंह का नाम कचरा घर के रूप में सामने आ रह है। नगर निगम गांव के इतिहास को मिटाने पर ही आमादा नजर आ रही है। यही वजह है कि लोगों की वर्षों की पुकार के बाद उनकी सुनवाई नहीं हो रही। नगर निगम ने नौंह गांव में करीब 50 बीघा भूमि पर कचरा घर बना दिया है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों मन कचरा फेंका जा रहा है। इससे यहां खिलखिलाते खेत अब मुस्कुराना भूल गए हैं तो लोगों का मक्खी-मच्छरों से जीना दुश्वार हो रहा है। आलम यह है कि निगम प्रशासन की मेहरबानी से किसानों के बिना बोए ही खेतों में पॉलिथिन के रूप में जहर खुद-ब-खुद उजप रहा है। नौंह स्थित कचरा प्लांट गांव में वर्ष 2004 से संचालित है। शुरुआत कुछ दिन तक यह ठीक चला और यहां कचरा निस्तारण के लिए मशीनरी भी स्थापित कर दी गईं, लेकिन अब यह मशीनरी जमीदोंज सी नजर आ रही हैं। नगर निगम ने कचरे से खाद बनाकर गांव वालों को उपलब्ध कराने का दावा किय

बॉक्सिंग का जुनून ऐसा...प्रशिक्षण देकर छह खिलाडिय़ों को बनाया सरकारी अधिकारी-कर्मचारी

Image
भरतपुर. वैसे तो जिले में हर खेल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। पहलवानी व बॉक्सिंग को लेकर भी खासा उत्साह देखने को मिलता है। भरतपुर बॉक्सिंग संघ सचिव डॉ. राकेश चाहर का भी संघर्ष कम नहीं है। चाहर ने सैनिक स्कूल चित्तौढगढ में अध्ययन के दौरान बॉक्सिंग खेल में भाग लिया वो लगातार चार बार सैनिक स्कूल चित्तौडगढ के बेस्ट बॉक्सर रहे। स्कूली शिक्षा के पश्चात् वर्ष 1999 में उन्होंने भरतपुर में बॉक्सिंग खेल को चालू किया। वर्ष 2000 से 2006 तक लगातार सात बार ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में राजस्थान विश्वविद्यालय एवं आगरा विश्वविद्यालय (डॉ. बीआर अम्बेडकर विवि) का बतौर कप्तान प्रतिनिधित्व किया। ये दोनों विश्वविद्यालयों के बेस्ट बॉक्सर भी रहे। भरतपुर में बॉक्सिंग के क्षेत्र में शुरुआती समय में सुविधाएं, उपकरण एवं संसाधन नगण्य थे। अपने स्तर पर खेल उपकरण एवं सामग्री पॉकेट से बचाकर नए-नए खिलाडिय़ों को एमएसजे कॉलेज में प्रशिक्षण देते रहे। इसके परिणामस्वरूप बॉक्सिंग खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेले और ऑल इण्डिया पुलिस में भी मेडल जीतने में सफल रहे। सत्र 2007-08 में इन्होंने बतौर अंग्रेज

सरकारी खजाने को खुरच रही कार्मिकों की कारिस्तानी

Image
भरतपुर. सरकारी खजाने को खोखला करने में सरकारी कारिंदों की कारिस्तानी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ताजा मामले में सीकरी की कई ग्राम पंचायतों में ऐसे लोग वृद्धावस्था पेंशन उठा रहे हैं, जो अभी दस्तावेजों के लिहाज से वृद्ध नहीं हुए हैं, लेकिन पेंशन लेने में उन्होंने उम्रदराजों को भी पीछे छोड़ दिया है। यह सब ग्राम पंचायतों में लगे सरकारी कारिंदों की मेहरबानी से संभव हुआ है।वृद्धावस्था पेंशन के लिए सरकारी दस्तावेजों में मतदाता पहचान पत्र अहम है। पहचान पत्र में दर्ज जन्मतिथि के आधार पर ही वृद्धावस्था पेंशन बनने का प्रावधान है, लेकिन यदि सरकारी कर्मचारियों की मेहरबानी हो जाए और उन तक 'भेंटÓ पहुंच जाए तो युवा भी वृद्ध बनकर पेंशन लेने के हकदार हो जाते हैं, जबकि असल में बुजुर्ग लाठी टेकते हुए सरकारी दहलीज के चक्कर लगाते नजर आते हैं। खास बात यह है कि यह सब अधिकारियों की नाक के नीचे हो रहा है। फिर भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही। सीकरी क्षेत्रों में ऐसे ढेरों उदाहरण हैं, जिनमें असल पात्र बुजुर्ग तो पेंशन के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं, लेकिन अपात्रों के खाते में हर माह पेंशन पहु

पहाड़ी पुलिस का गौतस्करों को खुला साथ!

Image
भरतपुर. पहाड़ी के कठोल गांव से बरामद की गई एक आयशर केंट्रा के पहाड़ी थाना परिसर से गायब होने के मामले सामने आने के बाद महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी रही। राजनीतिक रसूख का दबाव पुलिस पर इतना है कि इतनी बड़ी खामी की जांच के संबंध में आला अफसरों के मुंह से दो आखर बाहर नहीं निकल रहे। सब मुंह में दही जमाकर तमाशा देख रहे हैं। यही वजह है कि पहाड़ी थाने की पुलिस अपने कारनामे पर पर्दा डालने में जुटी हुई है। थाने के एसएचओ का दावा है कि वो इस तरह का कोई वाहन थाने लाए ही नहीं। फिर गायब होने की बात कहां से आ गई। गौरतलब है कि 21 जून के अंक में राजस्थान पत्रिका ने तस्करों से जब्त केंट्रा थाने से गायब, पुलिस ने इसकी जगह दिखाया मिनी ट्रक का चालान शीर्षक से खबर प्रकाशित कर पहाड़ी थाने में चल रहे अपराध के गठजोड़ का खुलासा किया था। खबर में बताया था कि पुलिस ने किस तरह 10 जून की रात कठोल गांव से बरामद की गई एक आयशर केंट्रा को अगले दिन टाटा 407 का चालान बनाकर छोड़ दिया था। खबर प्रकाशन के साथ ही पुलिस का मेवात में एक और कारनामा जगजाहिर हो गया, लेकिन पुलिस है कि अभी भी अपना दामन साफ बताने की हरसंभव कोशिश म

पेंशनरों की पीड़ा पर भंडार का मल्हम

Image
-राजधानी के चिकित्सकों की दवा छोड़कर बाकी अन्य दवाएं कराई उपलब्ध भरतपुर. पेंशनरों की पीड़ा पर सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड ने मल्हम लगाने की ठान ली है। इसके लिए सभी जरूरी दवाएं भंडार की दुकानों पर उपलब्ध कराने को प्रयास तेज कर दिए हैं। हाल ही में कुछ दवाएं भंडार की दुकानों पर बढ़ाई भी गई हैं, जिससे बुजुर्गों को एनएसी एवं यहां-वहां चक्कर लगाने के झंझट से मुक्ति मिल सके। भरतपुर सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड का दावा है कि कुछ पेंशनरों की दिल्ली, जयपुर एवं आगरा के डॉक्टरों की दवाएं चल रही हैं, जो स्थानीय स्तर पर उपलब्ध नहीं हो पाती हैं। बाकी अन्य सभी सामान्य बीमारियों की दवा दुकानों पर उपलब्ध करा दी गई हैं। अमूमन सभी दवाओं की उपलब्धता के लिए भंडार को करीब 1 करोड़ रुपए प्रतिमाह की जरूरत महसूस हो रही है, इसमें से फिलहाल 80 से 90 लाख रुपए तक का इंतजाम हो रहा है। ऐसे में पेंशनरों को ज्यादातर दवाएं भंडार की दुकान से दिलाई जा रही हैं। भंडार का कहना है कि फिलहाल कोष कार्यालय में 3 करोड़ 99 लाख रुपए के बिल पेंडिंग हैं, जबकि पेंशनरों के ही करीब 55 लाख रुपए के बिल तैयार कर कोष कार्यालय भेजे जा

सीवरेज की गड़बड़ी पर मंत्रीजी के बोल...

Image
भरतपुर. शहर में सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत करीब 152 करोड़ रुपए से अधिक का बजट खर्च हो चुका है, लेकिन इस प्रोजेक्ट की बड़ी खामियां अब सामने आ रही है। कुछ स्थानों पर लाइन का लेवल सही नहीं है तो कहीं लाइन ही नहीं डाली गई है। प्रथम फेज में हुई गड़बडिय़ां चतुर्थ फेज के लिए भी बड़ी परेशानी बन सकती है। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कलक्ट्रेट सभागार में हुई सीवरेज स्टेयरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आरयूआईडीपी की ओर से भरतपुर शहर के लिए चतुर्थ फेज में 125 करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृत वेस्ट वाटर सिस्टम का निर्माण किए जाने से पूर्व प्रथम चरण के तहत डाली गई सीवरेज लाइन में रही कमियों की पूर्ति करने के साथ ही यह सुनिश्चित करें कि उनकी पुनरावृति न हो। उन्होंने कहा कि कामां, डीग, रूपवास एवं बयाना के लिए स्वीकृत सीवरेज लाइनों का कार्य शुरू करने से पूर्व क्षेत्रीय विधायकों से सम्पर्क कर उनकी राय भी जान लें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त एवं जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि वे पूर्व में सीवरेज के लिए तैयार की गयी डीपीआर एवं ड्रेनेज सिस्टम के लिए तैयार कराई गयी डीपीआ