Posts

Showing posts from September, 2021

कचरे से लगी एचपीसीएल की पाइप लाइन में आग, मची भगदड़!

Image
भरतपुर. हरियाणा के रेवाड़ी से यूपी के कानपुर जा रही हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरर्पोरेशन लिमिटेड की पाइप लाइन में यहां शहर से लगे गांव मोरोली कलां के पास ऑयल लीक होने पर गुरुवार को हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना पर पेट्रोलियम कंपनी की टीम, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। हालांकि, यह घटनाक्रम कंपनी की ओर से की गई मॉक ड्रिल का हिस्सा था, जिससे बाद में अधिकारियों ने राहत की सांस ली। गांव मोरोना कलां के पास गुरुवार को कानपुर जा रही ऑयल कंपनी की पाइप लाइन से तेल रिसाव और आग लगने पर नियंत्रण पाने का मॉक ड्रिल का किया गया। इस मौके पर कंपनी के वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक राम रतन सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि रात के समय कंपनी द्वारा कोई कार्य नहीं किया जाता है। अगर कोई कार्य करते दिखे को पुलिस और कंपनी के टोल फ्री नम्बर पर सूचना दें। उन्होंने इस दौरान बचाव की आवश्यक जानकारी दी। गौरतलब रहे कि भरतपुर जिले में ऑयल कंपनियां समय-समय पर लाइन और गैस लाइन की सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल करती हैं। यह मॉकड्रिक कई बार औचक होती हैं और किसी को भी कानों कान तक

जाम में फंसी प्रसूता, सड़क पर हुई डिलेवरी

Image
भरतपुर. भुसावर कस्बे में भुसावर-हिंडौन सड़क मार्ग पर पथकर नाके पर कुछ ग्रामीणों ने अधिक कर राशि वसूलने के विरोध में जाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि एक ट्रेक्टर चालक और नाके पर बैठे व्यक्ति के बीच पथकर टैक्स को लेकर विवाद हो गया। नाके पर बैठे व्यक्तियों ने पशुओं का चारा ले जा रहे युवक की लाठी डंडों से मारपीट कर दी। घटना की सूचना ग्रामीण व पीडि़त युवक के परिजनों ने नाके पर जाम विरोध जताया। उधर, जाम के दौरान एक प्रसूता फंस गई और तबीयत बिगडऩे पर उसकी सड़क पर ही डिलेवरी हो गई। बाद में जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया है। गौरतलब रहे कि भुसावर नगर पालिका खनिज सामग्री लेकर जाने वाले वाहनों से पथकर वसलूती है। जिसके लिए नगर पालिका ठेका दे रखा है। आरोप है कि नवीन ठेकेदार के लोग मनमर्जी से अधिक पथकर वसूल रहे हैं। इसमें दूसरे वाहनों से भी पथकर ले रहे हैं। जबकि यह ठेका केवल खनिज सामग्री के लिए है। गुरुवार को कारवान निवासी युवक सुरेश पशुओं का चारा लेकर भुसावर की तरफ जा रहा था। यहां पथकर नाके पर उसे रोक लिया और कर मांगा। सुरेश ने बताया की पशुओं के चारे पर कोई टैक्स नहीं दिया जाता। इस पर नाके

60 करोड़ के जिस ठेका पर पांच महीने से हंगामा, वह 31 पार्षदों के समर्थन से पारित

Image
भरतपुर. शहर में 60.46 करोड़ रुपए की नई सफाई व्यवस्था निजी कंपनी को देने की स्वीकृति को लेकर पिछले करीब पांच महीने से भी अधिक समय से विवाद हो रहा था, वह तीन घंटे की बैठक में 31 पार्षदों के समर्थन से पारित हो गया। बैठक में वोटिंग के माध्यम से 18 पार्षदों ने इस व्यवस्था का विरोध किया। हालांकि समर्थन के पीछे बैठक में 15 पार्षदों की अनुपस्थिति में ही असल कहानी छिपी हुई है। ज्ञात रहे कि 25 जून 2021 को हुई नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव संख्या 69 पर भरतपुर शहर की चयनित मुख्य सडक़ों की मैकेनिकल स्वीपिंग, डोर टू डोर कचरा संग्रह और परिवहन कार्य एवं 40 वार्डों की मैनुअल स्वीपिंग की डीपीआर स्वीकृति करने एवं उक्त कार्य पर तीन वर्षों में होने वाले 60.46 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार को शामिल किया गया था। पार्षदों के विरोध के बाद अब दुबारा से बुधवार को हुई बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया।बैठक में पार्षद संजय शुक्ला ने शहर में बंदर पकडऩे में फर्जीवाड़ा करने व पकड़े बिना सत्यापन करने की बात कही। शुक्ला ने कहा कि बंदरों की समस्या का मुद्दा हर बैठक में उठाया जा रहा है। इसके बाद भी स

सैन्यकर्मी समेत कई के साथ की ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने दबोचा

Image
भरतपुर. कैथवाडा थाना पुलिस ने बुधवार को ऑनलाइन सामान बेचने का विज्ञापन देकर ठगी करने के मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। कब्जे से एक बाइक भी जब्त की है। उसके मोबाइल से फर्जी तरीके से गए सामान की फोटो और अन्य कागजात मिले। आरोपी दो सैन्य कर्मियों को झांसा देकर सामान बेच चुका है। थानाधिकारी राम नरेश मीणा ने बताया कि ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। बुधवार को एएसआई विश्वामित्र के नेतृत्व में पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति कैथवाडा की तरफ से बाइक पर आ रहा है जो कि ऑनलाइन ठगी का काम करता है। सूचना पर थाने के सामने नाकाबंदी की गई तो एक व्यक्ति बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया जो कि पुलिस को देखकर भागने लगा इस पर पुलिस ने उसे भाग कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सप्पी पुत्र लल्लू मेव निवासी लाडलाका थाना कामां होना बताया। उस व्यक्ति से जब बाइक के बारे में पूछताछ की गई तो उसने कागजात नहीं मिले। इसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब में एक मोबाइल मिला। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह मोबाइल उसने किसी अनजान आद

जामताड़ा के बाद मेवात ऑनलाइन ठगी का बना नया हॉट स्पॉट

Image
भरतपुर. जिले के मेवात इलाके में बढ़ती साइबर अपराध घटनाओं को लेकर बुधवार को जयपुर एसओजी के डीआइजी डॉ.शरद कविराज कामां पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी में जामताड़ा के बाद देश में मेवात को ठगी की वारदात का हॉट स्पॉट गढ़ के रूप में चिह्नित किया है। मेवात क्षेत्र का कुछ हिस्सा राजस्थान, हरियाणा तथा उत्तरप्रदेश से जुड़ा है। इसको लेकर संयुक्त टीमों का गठन किया गया है। बढ़ते इस अपराध पर रोक के लिए जरुरी ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान उनके साथ एसपी देवेंद्र विश्नोई समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीआइजी ने पहाड़ी व जुरहरा थाने का भी जायजा लिया। डीआइजी डॉ. कविराज ने कहा कि मेवात इलाके में साइबर क्राइम को रोकने में जो भी पुलिस के समक्ष समस्याएं आ रही हैं उनके बारे में जानकारी की जा रही है। साथ ही साइबर अपराध को रोकने के लिए मजबूत कदम उठाने को लेकर योजना बना रहे हैं। साइबर क्राइम पर लगात लगाने के लिए भरतपुर पुलिस जल्द ही प्रभावी कदम उठाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही जिले में साइबर क्राइम को रोकने के लिए यहां साइबर थाना स्थापित किया जाएगा। पुलिस के लिए जो भी तकनीकी समस्या आ रही है उसे जल्द दूर किय

पत्नी प्रधान, बैठक में पति की जुबान

Image
भरतपुर . जिले में सत्ता के शिखर पर बैठी कांग्रेस की राजनीति अब धौंस तक जा पहुंची है। इसकी नजीर सोमवार को सेवर पंचायत समिति सभागार में हुई बैठक में देखने को मिली। यहां प्रधान शकुंतला सिंह खामोशी अख्त्यिार किए रहीं। वहीं बैठक को उनके पार्षद पति सतीश सोगरवाल संबोधित करते नजर आए। खास बात यह है कि यह सब मौजूद अधिकारियों की नाक के नीचे हुआ, लेकिन सब मूकदर्शक ही बने रहे। सेवर पंचायत समिति सभागार में प्रधान शकुन्तला सतीश सोगरवाल की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक में बिजली, पानी और सड़क जैसी समस्याओं पर चर्चा की गई, लेकिन बैठक में अधिकारियों की मौजूदगी में प्रधान पति सतीश सोगरवार माइक लेकर अधिकारियों को संबोधित करते नजर आए, लेकिन किसी ने उन्हें टोकने तक की जहमत नहीं उठाई। अधिकारियों की मौन स्वीकृति के चलते आधी आबादी भले ही आरक्षण की बदौलत पदों पर काबिज हो गई हैं, लेकिन दबदबा अभी भी पुरुषों का ही देखने को मिल रहा है। जिला परिषद से लेकर ग्राम पंचायतों की बैठकों में महिला जनप्रतिनिधियों की जगह उनके पति या अन्य परिजन धौंस के बलबूते पंचायती करते नजर आ रहे हैं। अधिकारी भले ही जुबानी तौ

पत्नी प्रधान, बैठक में पति की जुबान

Image
भरतपुर . जिले में सत्ता के शिखर पर बैठी कांग्रेस की राजनीति अब धौंस तक जा पहुंची है। इसकी नजीर सोमवार को सेवर पंचायत समिति सभागार में हुई बैठक में देखने को मिली। यहां प्रधान शकुंतला सिंह खामोशी अख्त्यिार किए रहीं। वहीं बैठक को उनके पार्षद पति सतीश सोगरवाल संबोधित करते नजर आए। खास बात यह है कि यह सब मौजूद अधिकारियों की नाक के नीचे हुआ, लेकिन सब मूकदर्शक ही बने रहे। सेवर पंचायत समिति सभागार में प्रधान शकुन्तला सतीश सोगरवाल की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक में बिजली, पानी और सड़क जैसी समस्याओं पर चर्चा की गई, लेकिन बैठक में अधिकारियों की मौजूदगी में प्रधान पति सतीश सोगरवार माइक लेकर अधिकारियों को संबोधित करते नजर आए, लेकिन किसी ने उन्हें टोकने तक की जहमत नहीं उठाई। अधिकारियों की मौन स्वीकृति के चलते आधी आबादी भले ही आरक्षण की बदौलत पदों पर काबिज हो गई हैं, लेकिन दबदबा अभी भी पुरुषों का ही देखने को मिल रहा है। जिला परिषद से लेकर ग्राम पंचायतों की बैठकों में महिला जनप्रतिनिधियों की जगह उनके पति या अन्य परिजन धौंस के बलबूते पंचायती करते नजर आ रहे हैं। अधिकारी भले ही जुबानी तौ

सफाई का बहाने सध रहे हितों पर निशाने

Image
भरतपुर. पिछले करीब 15 साल में सफाई ठेका को लेकर दर्जनों विवाद हुए हैं। इस बार विवाद की कहानी सियासी विरोध के पीछे छिपी है। नई सफाई व्यवस्था का निर्णय बुधवार को नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में होगा, लेकिन उससे मेयर गुट व विरोधी पार्षद गुट ने एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मेयर गुट ने प्रस्ताव को स्वीकृत कराने के लिए वोटिंग कराने की तैयारी कर ली है तो विरोध गुट ने मेयर गुट की योजना को फेल करने की। हालांकि इन दोनों गुटों की लड़ाई में नुकसान शहर की जनता का ही होना है। नया ठेका होता है तो विरोधी गुट उसके खिलाफ रहेगा और नहीं होता है तो वर्षों से विवाद के दम पर चल रहे पुराना ठेका विवादों में रहेगा। ऐसे में तीन साल का साढ़े 60 करोड़ रुपए का सफाई ठेका सियासी मायने में भी खास है। अब नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव संख्या 77 में इसे शामिल किया है। जानकारी के अनुसार 25 जून 2021 को हुई नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव संख्या 69 पर भरतपुर शहर की चयनित मुख्य सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग, डोर टू डोर कचरा संग्रह और परिवहन कार्य एवं 40 वार्डों की मैनुअल स्वीपिंग की डीपीआर स्वीकृति करने एवं उक्त का

पत्नी गई थी मायके, युवक ने फंदा लगा की खुदकुशी

Image
भरतपुर. रूपवास क्षेत्र के गांव घाटौली में मंगलवार देर शाम को एक युवक ने कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवा कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया। थाना प्रभारी सुगन मीणा ने बताया कि देर शाम के समय सूचना मिली कि एक युवक ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली है। जिस पर वह मौके पर पहुंचे। गांव घाटौली में युवक अवधेश (36) पुत्र भगवान सिंह जाटव का शव घर के कमरे में पंखे से लटका मिला। जिस पर शव को कब्जे में लेकर उसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान मृतक अवधेश के ताऊ के लड़के ओमवीर ने बताया कि अवधेश की मां व भाई बहन रेवाडी में मजदूरी करने के लिए गए हुए है। मृतक की पत्नी भी दो माह पूर्व अपने मायके चली गई थी। बताया कि मंगलवार दोपहर से कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर झांक कर देखा तो अवधेश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सवा साल बाद पकड़ा गया ट्रेक्टर चालक की हत्या में शामिल आरोपी भरतपुर. सवा साल पहले सड़क दुर्घटना की रंजिश में हुए झगड़े में ट्रेक्टर चालक की हत्या करने के मामले में गढ़ी बाजना पुलिस ने मंगलवार एक आरोपी ऋषि कुमार क

सवा साल बाद पकड़ा गया ट्रेक्टर चालक की हत्या में शामिल आरोपी

Image
भरतपुर. सवा साल पहले सड़क दुर्घटना की रंजिश में हुए झगड़े में ट्रेक्टर चालक की हत्या करने के मामले में गढ़ी बाजना पुलिस ने मंगलवार एक आरोपी ऋषि कुमार को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि गत 18 मई 2020 को धौलपुर जिला के बाड़ी सदर थाना अंतर्गत गांव कुआं खेड़ा अमोल का पुरा निवासी गब्बर सिंह गुर्जर अपने ट्रेक्टर में चंबल रेता भरकर गांव नगला तुला में खाली करने आया था। रेता खाली कर जब गब्बर ट्रेक्टर को वापस ला रहा था, तभी गांव नगला तुला में उसके ट्रेक्टर व गांव के एक युवक की बाइक में टक्कर हो गई। इस बात से नाराज होकर गांव नगला तुला के बबलू विष्णु, ओमवीर, लवकुश तथा गांव सामरी के शिवराज, उदयभान आदि ने गब्बर को गांव सामरी के निकट ट्रेक्टर समेत घेर लिया। आरोपियों ने लाठी.डंडों, फरसा से गब्बर के ऊपर हमला कर दिया। इससे गब्बर की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी उसके ट्रेक्टर को लेकर रुदावल पुलिस चौकी के पास छोड़ गए। घटना को लेकर मृतक गब्बर के बाबा अजब सिंह ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने अनुसंधान के बाद मामले में 8 जनों को दोषी मानते हुए चालान पेश किया। मामले

मुरादों की दुकान’ देगी प्रभुजी को मुस्कान

Image
भरतपुर. अपनों से बिछडक़र उनके दिल के अरमां आंसुओं में भीग गए हैं। वह ‘अपनों’ की याद भी बिसरा चुके हैं। बस उनकी स्मृति में कुछ है तो वह है ‘अपना घर’। ऐसे चेहरों पर मुस्कान सजाने के ‘अपना घर’ बहुतेरे जतन कर रहा है। इसी कड़ी में अपना घर ने ऐसे प्रभुजी की मन की मुराद पूरी करने के लिए ‘प्रभुजी कैफेटेरिया’ खोलने का निश्चय किया है। इसमें प्रभुजी अपने मन का खाना खा सकेंगे। प्रभु कैफेटेरिया खुलने का काम अब जल्द शुरू होगा।अपना घर में यूं तो प्रभुजी के लिए चाय-नाश्ता, भोजन एवं दवा अपना घर की ओर से प्रतिदिन मिलता है, लेकिन यदि किसी प्रभुजी का मन कुछ अलग खाने का होता है तो वह कैफेटेरिया के माध्यम से अपने मन की मुराद पूरी कर सकेगा। अमूमन ऐसे प्रभुजी को दाल-चपाती, चावल के अलावा फल भी मुहैया कराए जाते हैं, लेकिन इससे इतर कुछ खाने की इच्छा यदि एक प्रभुजी की होती है तो उसके लिए यह व्यवस्था मुमकिन नहीं हो पाती। वजह, सभी का खाना एक साथ बनता है। ऐसे में कई बार प्रभुजी मन मारकर रह जाते हैं। प्रभुजी अपने मन की चीज खाकर खुशी महसूस कर सकें। इसके लिए अपना घर प्रशासन ने यह कैफेटेरिया खोलने का निर्णय किया है। ज

सफाई ठेका: करार पर रार, नई व्यवस्था पर पुराने का ‘पलटवार’

Image
भरतपुर. शहर की नई सफाई व्यवस्था को लेकर अब दुबारा से हलचल शुरू हो गई है। अब बात नया ठेका कराने या नहीं कराने वाले पार्षदों के दो गुटों से जुड़ गई है। पार्षदों का एक गुट नई व्यवस्था के विरोध में आ गया है तो दूसरा गुट साधारण सभा की बैठक से पहले कुछ भी बोलने से कतरा रहा है। अब 29 सितंबर को प्रस्तावित नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में सभी सात बिंदुओं के साथ ही नई सफाई व्यवस्था का प्रस्ताव रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि नगर निगम की ओर से जून माह में हुई बैठक के एजेंडा में प्रस्ताव संख्या 69 पर भरतपुर शहर की चयनित मुख्य सडक़ों की मैकेनिकल स्वीपिंग, डोर टू डोर कचरा संग्रह और परिवहन कार्य एवं 40 वार्डों की मैनुअल स्वीपिंग की डीपीआर स्वीकृति करने एवं उक्त कार्य पर तीन वर्षों में होने वाले 60.46 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार को शामिल किया गया था। इसमें तय हुआ था कि विरोध करने वाले पार्षदों के साथ एक कमेटी बनेगी। जो कि संबंधित शहर का भ्रमण कर रिपोर्ट देगी। चंडीगढ़ भ्रमण को लेकर भी खूब विरोध हुआ। अंत में मेयर समेत 23 पार्षदों का समूह भ्रमण पर भी गया था। हर बार विवाद, कमीशनख

अधिकारी रहे परीक्षा में व्यस्त, पीछे से चोर सरकारी कार्यालय से उड़े लाखों का सामान

Image
भरतपुर. नदबई पंचायत समिति के पीछे स्थित महिला एवं बाल विकास परियोजना के कार्यालय में रविवार रात अज्ञात जने ताला तोड़कर कंप्यूटर एलइडी, सीपीयू, लेजर प्रिंटर एवं वाईफाई समेत लाखों रुपए के उपकरण चोरी कर ले गए। वारदात को लेकर अधिकारी कमल सिंह मीणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि रविवार 26 सितंबर को रात्रि करीब 8 बजे वह रीट परीक्षा कार्य में एसडीएम कार्यालय नदबई पर व्यस्त थे। उसी समय कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल शर्मा द्वारा कार्यालय के ताले खुले होने की जानकारी फोन द्वारा उन्हें दी गई। जानकारी पर पहुंचे संबंधित अधिकारियों सहित नदबई थाना अधिकारी बनी सिंह गुर्जर ने जाब्ता सहित मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। कार्यालय के मुख्य चैनल गेट पर लगे हुए ताले सहित कंप्यूटर कक्ष में लगे हुए लोहे के पुख्ता गेट की चद्द टूटी हुई थी। तथा कंप्यूटर कक्ष के कार्यालय का पूरा कंप्यूटर सिस्टम गायब मिला। जांच में कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में रखे हुए तीन कंप्यूटर एलइडी, तीन सीपीयू, एक लेजर प्रिंटर, दो की बोर्ड, एक माउस तथा तीन वाईफाई रीडर को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। रास

सोशल मीडिया पर टिप्पणी, दो पक्षों में फायरिंग, एक दर्जन घायल

Image
भरतपुर. कामां थाना क्षेत्र के गांव लाडलाका में सोमवार देर शाम को सोशल मीडिया पर महिला की पोस्ट पर टीका टिप्पणी करने पर दो पक्षोंं में फायरिंग व पथराव हो गया। जिसमें दोनो पक्षों के एक दर्जन महिला-पुरुष घायल हो गए। जिन्हें कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां नौ जनों को गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर यिा। वहीं, गांव में तनाव के चलते पुलिस जाब्ता तैनात किया है। सीओ प्रदीप यादव ने बताया कि देर सांय को गांव लाडलाका में फेसबुक पर महिला की पोस्ट पर गलत कमेन्ट करने को लेकर कहासुनी के बाद ईशु पुत्र चांद सिंह मेव व ईसरा पुत्र इस्ताक मेव के पक्षों में फायरिंग व पथराव हो गया। जिसमें ईशु पुत्र चांद सिंह, सरीफन पत्नी ईशव, बातूनी पत्नी ईशु, हाकम पुत्र नसीरा, इंताज पुत्र ईशु, ईशव पुत्र चांद सिंह, वकील पुत्र ईशु मेव तथा दूसरे पक्ष ईसरा पुत्र इस्ताक, सरफू पुत्र हाकम, तारीफ पुत्र अय्यूब, मरीयम पत्नी हाकम व आयशा पत्नी तारिफ मेव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों प्राथमिक उपचार के बाद ईशु, हाकम, इंताज, ईशव, वकील,सरफू, तारि

इस बार आठ दिन के होंगे नवरात्र, डोली पर आएगी मातारानी

Image
भरतपुर. नवरात्र इस बार गुरुवार सात अक्टूबर से शुरू होंगे। माता रानी इस बार डोली में बैठकर आएगी। अंचल में देवी माता के नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र पर्व का विशेष महत्व होता है। पंचांग के अनुसार नौ दिनों का यह उत्सव सात अक्टूबर तक चलेगा। इस बार नवरात्र में चतुर्थी तिथि क्षय होने के कारण नवरात्र नौ की बजाय आठ दिन के होंगे। बाजार में धनवर्षा होगी। वाहनों, गहनों की खरीदारी होगी। देवी पुराण के अनुसार नौ शक्तियों के मिलन को नवरात्र कहा जाता है। जो एक साल में चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ के महीनों में चार बार आते हैं। बसंत ऋतु में होने वाले चैत्र या बासंती नवरात्र कहा जाता है। जबकि शरद ऋतु व आश्विन मास में आने वाले नवरात्र को शारदीय कहा जाता है। बाकी दो यानि गुप्त नवरात्र माघ और आषाढ़ में आते हैं। इस दौरान मां दुर्गा को 10 महाविद्याओं की साधना होती है। पं. मनु मुदगल ने बताया कि नवरात्र में घटस्थापना/कलश स्थापना का मुहूर्त इस बार सिर्फ अभिजीत मुहूर्त ही रहेगा। अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11.52 बजे से 12.38 बजे तक है। इस बीच घट स्थापना कर देवी की पूजा अर्चना ज्योत, कलश स्थापना करनी चाहिए। आश्विन शुक्

रीट परीक्षा: दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते मुन्ना भाई पकड़ा

Image
भरतपुर. रूपवास कस्बे में रीट परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक के संदेह होने पर पहुंची पुलिस की जांच करने पर एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है। पकड़ा आरोपी धौलपुर जिले का निवासी है। वह सवाईमाधोपुर जिले के मूल परीक्षार्थी के स्थान पर पेपर देने आया था। एक घंटे में पेपर कर लेने पर केन्द्राधीक्षक को उस पर शक हुआ, जिससे भेद खुल गया। थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया कि कस्बे के नवीन शिक्षण संस्थान में रीट के परीक्षा केन्द्र पर द्वितीय पारी की परीक्षा का 2 बजकर 30 मिनट से आयोजन हुआ। परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक प्रधानाचार्य महेश बाबू को एक घंटे में ही पेपर कर लेने के बाद आराम से बैठे हुए परीक्षार्थी पर संदेह हुआ। जिस पर केन्द्राधीक्षक ने परीक्षार्थी से उसके पास मौजूद दस्तावेजों का निरीक्षण किया। जिस पर उसका संदेह बढ़ गया। शक गहराने पर केन्द्राधीक्षक ने इसकी जानकारी सीबीईओ सुरेश परमार को दी। जिन्हौने इसके बारे में उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा व थानाधिकारी भोजाराम को अवगत करवाया। जिस पर थानाधिकारी जाप्ते के साथ परीक्षा केन्द्र पर पहुंच गए। पुलिस ने सख्ती से परीक्षार्थी से पूछताछ की। जिस पर उसने अपना ना

नौकरी का झांसा दे राशि हड़पने वाला सरकारी शिक्षक पकड़ा, मांगे थे 10 लाख रुपए

Image
भरतपुर. रीट परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में नौकरी का झांसा देकर परीक्षार्थियों से राशि हड़पने के मामले में पुलिस ने सरगना सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुम्हेर क्षेत्र में एक संदिग्ध परीक्षार्थियों से संपर्क कर रीट परीक्षा का पेपर पास कराने का झांसा दे रहा है। जिस पर पुलिस ने डिकॉय ऑपरेशन कर एएसआई को सादा कपड़े में उक्त व्यक्ति के पास एक लाख रुपए मनोरंजन बैंक के नोट देकर भेजा। उक्त व्यक्ति ने परीक्षा के लिए दस लाख रुपए की मांग की, जिस पर दो लाख एडवांस मांगे। सादा कपड़े में भेजे पुलिसकर्मी ने फिलहाल एक लाख रुपए उसे दिए। इशारा पाते ही दूसरी टीम ने उसे धरदबोचा। उसके बाद से तीन मोबाइल मिले। इसमें एक मोबाइल में कई परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड व अन्य जानकारी मिली। उसने बताया कि वह उसके साथी परीक्षार्थियों को नौकरी का झांसा देकर पैसे ऐंठते हैं। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि कुम्हेर इलाके में रविवार को एक शख्स द्वारा रीट परीक्षा में पास कराने की सूचना मिली। जिस पर कुम्हेर थाने के एएसआई राजपाल सिंह व नौहबत सिंह, परीक्षार्थियों के

चोरों ने एक रात में चार दुकानों में की चोरी, डेढ़ लाख रुपए के वस्त्र व 6 एलईडी पार

Image
भरतपुर. हलैना कस्बे में शुक्रवार रात चोरों ने एक साथ चार दुकानों में हाथ साफ किया। चोर इन दुकानों में से लाखों रुपए के वस्त्र खाद्य सामग्री व इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर ले गए। साथ में सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। खास बात ये है कि बाजार में चौकीदार व गश्त होने के बाद भी चोर वारदात कर निकल गए। घटना की जानकारी शनिवार सुबह हुई। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। संदिग्धों की जानकारी के लिए सीसीटीवी कैमरों आदि से जानकारी जुटाई जा रही है। मामले को लेकर पुलिस थाना में दुकानदारों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार हलैना के बड़े बाजार स्थित अनिल वस्त्र भंडार गोविंद परचून राजू इलेक्ट्रॉनिक्स व भीम फौजदार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो चोरी होने की जानकारी हुई। जिस पर पुलिस को सूचना दी। जानकारी के अनुसार बड़ा बाजार में अनिल वस्त्र भंडार की दुकान से तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की 10 जोड़ी लहंगा चुन्नी, 10 लाचा 30 साड़ी व 12 हजार रुपए। इसी तरह राजू इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से 45 हजार की 6 एलईडी, 35 सौ के सात फोन रिसीवर, 4 हजार रुपए के दो होम थिएटर, 5 ग्राहकों के रिपेयरिंग कीए ह

इम्तिहान का महाकुंभ आज, इंतजाम चौकस

Image
भरतपुर . रीट के इम्तिहान का महाकुंभ रविवार को होगा। यह दिन परीक्षार्थियों के साथ प्रशासन के इंतजामों का भी इम्तिहान है। जिले में 49 हजार परीक्षार्थी 'गुरुजी बनने की ख्वाहिश लेकर परीक्षा देंगे। वहीं प्रशासन के इंतजामों की भी कड़ी परीक्षा होगी। हालांकि प्रशासन ने चौकस इंतजामों का दावा किया है, लेकिन असल इम्तिहान परीक्षा छूटने के बाद परीक्षाथियों को गंतव्य तक रवाना करने का है। शनिवार को विभिन्न स्थानों से परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया। इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाएं बेहतर नजर आईं।जिले में परीक्षा के लिए 99 केन्द्र बनाए हैं। शनिवार को पहली पारी में परीक्षा देने वाले ज्यादातर परीक्षार्थी पहुंच गए। इनके आने का सिलसिला देर रात्रि तक चलता रहा। इसके लिए रोडवेज बस स्टैण्ड के साथ नुमाइश मैदान पर बोर्ड लगाकर विद्यार्थियों को सहूलियत दी गई। बोर्ड पर सेंटर के नाम सहित नजदीकी होटल, धर्मशाला का नाम भी अंकित किया गया। साथ ही ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी का मोबाइल नंबर लिखा गया। ऐसे में जैसे ही विद्यार्थी बस स्टैण्ड पर पहुंचे तो उन्हें दूसरी बस से संबंधित जगह के लिए रवाननी दे दी गई। इस व्यवस्था

आरोपी को पकडऩे गए पुलिस दल पर हमला, पुलिसकर्मी समेत कई चोटिल

Image
भरतपुर. गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लाडमका में शुक्रवार सुबह आरोपी इजरत अली पुत्र शौकत को पकडऩे गई पुलिस से एक परिवार के लोग उलझ गए। जिस पर दोनों में लाठी-डंडे व पत्थर चल गए। इसमें पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिसकर्मी समेत महिलाएं चोटिल हो गई। पुलिस ने मामले में राजकार्य में बाधा पहुचाने का मामला दर्ज कर आरोपी के भाई को गिरफ्तार किया है। थाने में बीते साल एक मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें गांव लाडमका निवासी इजरत अली पुत्र शौकत पर पत्नी की हत्या करने का आरोप था। मामला ससुरालीजनों ने दर्ज कराया था। बाद में आरोपी ने इस्तगासे जरिए इसी मामले में दूसरे लोगों पर आरोप लगाते मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने जांच में इजरत को आरोपी माना। जिस पर वह उसे गिरफ्तार करने गांव लाडमका पहुंची। जहां पर आरोपी के परिजनों ने विरोध किया और पुलिस से भिड़ गए। जिसमें दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और पथराव हो गया। पुलिस ने बाद में मामले में आरोपी के भाई को शांतिभंग में गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। उधर, लाडमका निवासी शौकत का आरोप है कि उसका पुत्र आसिफ ने भाजपा के टिकट पर कांग्रेस प्रत्याशी साजिद के खिलाफ पंचायत सम

रिक्शा चालक की मौत, घना गेट बंद कर परिजनों ने किया प्रदर्शन

Image
भरतपुर. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य द्वार पर शुक्रवार सुबह कुछ लोग मृतक रिक्शा चालक का शव लेकर पहुंच गए और यहां रखकर प्रदर्शन किया। बाद में मुख्य गेट को बंद कर दिया। हंगामा बढऩे पर पुलिस व घना प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश की लेकिन बात नहीं बनी। जिस पर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने समझाइश की और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। मृतक घना में कई सालों से रिक्शा चला रहा था। जानकारी के अनुसार गांव घासौला निवासी रिक्शा चालक हरदेव (50) पुत्र करकली जाटव गुरुवार को घना में पर्यटक को लेकर अंदर गया था। बताया जा रहा है कि वह घूमाकर यहां स्टैण्ड पर आया तो उसकी तबीयत खराब हो गई। कुछ देर बाद उसने खून की उल्टियां शुरू कर दी। जिस पर अन्य रिक्शा चालकों ने परिजनों को सूचना दी। जिस पर रिक्शा चालक को पुत्र सुनील पहुंचा और पिता को बाद में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया। जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना को लेकर शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे ग्रामीण पहुंच गए और फिर परिजन मृतक हरदेव का शव लेकर आ गए और घना गेट पर शव कर प्रदर्शन किया। परिजनों ने घना प्रश

केन्द्र तक पहुंचने का इम्तिहान...

Image
भरतपुर . माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इतिहास की अब तक सबसे बड़ी परीक्षा मानी जा रही अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की लिखित परीक्षा भले ही रविवार को होगी, लेकिन परीक्षार्थियों का असल इम्तिहान इससे पहले शनिवार से ही शुरू हो जाएगा। जिले में 49 हजार परीक्षार्थी विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। ऐसे में विद्यार्थियों के साथ प्रशासनिक इंतजामों का इम्तिहान भी कड़ा नजर आ रहा है। जिले से ऐसे परीक्षार्थी भी हैं, जिन्हें 200 से 300 किमी तक का सफर कर परीक्षा देने जाना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें एक दिन पहले ही गंतव्य के लिए रवाना होना है। मुख्यालय पर पहुंचने के बाद भी ऐसे कई सेंटर हैं, जो मुख्यालय से भी दूर हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों को 24 घंटे पहले घर छोड़कर गंतव्य के लिए रवाना होना होगा। ऐसे में तय कि विद्यार्थियों की आवाजाही शनिवार को खूब रहेगी। ऐसे में विशेष परेशानी महिला परीक्षार्थियों को होगी, जिनके साथ परिवार का एक सदस्य भी जाएगा। जिला प्रशासन ने धर्मशाला, मैरिज होम व होटल आदि में परीक्षार्थियों के ठहरने के साथ भोजन के इंतजाम का दावा भामाशाहों की मदद से करने का दावा किया है। साथ ही कई स्वयं

शराब माफिया ने आबकारी दल की गाड़ी फूंकी, भाग निकले कर्मचारी

Image
भरतपुर. सीकरी थाना क्षेत्र के गांव घमूड़की में गुरुवार को अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई गए आबकारी दस्ते पर माफिया ने हमला कर दिया। सरकारी वाहन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। अचानक हुई घटना से अफरा-तफरी मच गई और जाब्ते ने मिट्टी व पानी डालकर आग पर काबू पाया। घटना के समय जाब्ते बाहर की तरफ से जिससे वह बाल-बाल बच गए। उधर, घटना को लेकर आबकारी विभाग की ओर से नामजद मामला दर्ज कराया गया है। वहीं, आरोपियों की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। आबकारी विभाग के प्रहराधिकारी विजय कुमार जाब्ते के साथ इलाके के गांव घमूड़की में अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गए थे। आबकारी जाब्ते ने यहां हथकढ़ शराब के खिलाफ करने के बाद मौके पर बूडली के हल्का पटवारी को बुलाकर मौका पर्चा कार्रवाई कर रहे थे। गाड़ी को खड़ा कर रखा था जबकि जाब्ते बाहर कार्रवाई करने में लगा था। इस बीच अचानक गाड़ी पर पेट्रोल डाल किसी ने आग लगा दी। आग की लपटें देख जाब्ता गाड़ी की तरफ दौड़ कर भाग और बुझाने का प्रयास किया। जाब्ते ने मिट्टी व पानी डाल कर आग पर काबू पाया। घटना में गाड़ी पीछे का हिस्सा और टायर आदि जल गए। प्रहराधिकारी ने

पहले बहन को खोया, अब हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दर-दर की खा रहा ठोकर

Image
भरतपुर. दो महीने पहले दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या कर के बाद आत्महत्या का रूप देकर कृत्य को छिपाने वाले मृतका के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उसका भाई दर-दर की ठोकर खा रहा है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। उसने ससुराल वालों पर उसकी छोटी बहन को भी प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पुलिस भी आरोपियों को गिरफ्तार करने में रुचि नहीं दिखा रही है जबकि पीडि़त पुलिस थाने के चक्कर लगाकर परेशान हो गया। पुलिस पीडि़त को थाने से फटकार कर भगा देती है। पीडि़त पुष्पेंद्र कुमार ने परेशान होकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कराने की गुहार लगाई है। सुपर मार्केट के सामने रहने वाले पुष्पेंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में बताया कि वर्ष 2013 में उन्होंने दो बहनों की शादी सामूहिक विवाह सम्मलेन में उच्चैन के मदरियापुरा निवासी रामस्वरूप के पुत्र सुन्दर और भूरा के साथ की थी। धार्मिक रीति रिवाज से शादी कर दोनों बहनों को ससुराल के लिए विदा कर दिया था। कुछ दिन तो सब ठीक ठाक चलता रहा, लेकिन बाद में उसकी बहनों के ससुरालजन दहेज की मांग करने लगे और मांग पूरी नही

अतिथि देवो भव: बाहर से आएंगे करीब 28 हजार, स्वागत को आतुर लोहागढ़

Image
भरतपुर. भरतपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) परीक्षा २६ सितंबर को होने जा रही है। परीक्षा के लिए अन्य जिलों से भी अभ्यर्थियों के पहुंचने से सीमित व्यवस्थाओं के बीच इंतजामात प्रशासन के लिए भी चुनौती है। दरअसल जिला मुख्यालय पर सीमित होटल व ठहरने की व्यवस्था है। बाहर से करीब 27 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। जबकि स्थानीय अभ्यर्थी 23 हजार अभ्यर्थी रहेंगे। 199 केंद्रों पर कुल 51 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से २६ सितंबर को रीट परीक्षा हो रही है। इसमें सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक लेवल टू कक्षा छह से आठ तक के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। वहीं दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक लेवल वन कक्षा एक से पांच के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। प्रथम पारी में सुबह साढ़े नौ बजे तथा द्वितीय पारी में दो बजे उपरांत किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को ३० मिनट पूर्व ही परीक्षा केंद्र में दाखिला लेना होगा। परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से केंद्रीय नियंत्रण २२ सितंबर से सक्रिय हो गया है। यह २७ सितंबर की रात्रि 10 बजे तक कार्यरत

डीआरआई टीम ने पकड़ा करोड़ों रुपए का गांजा, दो आरोपी पकड़े

Image
भरतपुर. थाना उद्योगनगर इलाके गांव जघीना से डीआरआई टीम ने बुधवार दोपहर एक मकान के बाहर टैम्पो में करोड़ों रुपए के गांजे को ठिकाने लगाने से पहले धर लिया। टीम ने दो जनों को हिरासत में लिया और उनसे थाने लाकर कई घंटे कड़ी पूछताछ की। शाम करीब छह बजे टीम आरोपी और जब्त गांजे को लेकर जयपुर रवाना हो गई। गांजा एक व्यक्ति के मकान में छिपाकर रखा था। जानकारी के अनुसार डीआरआई जयपुर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना उद्योगनगर के गांव जघीना में करोड़ों के गांजे का स्टॉक जमा कर रखा और तस्कर उसे शिफ्ट करने जा रहे हैं। जिस पर डीआरआई टीम भरतपुर पहुंची और स्थानीय थाना पुलिस को बिना सूचना दिए बुधवार को गांव जघीना स्थित कामेश्वर के मकान के बाहर खड़े टैम्पो को पकड़ लिया। टैम्पो में सफेद प्लास्टिक बोरों की जांच की तो उसमें मादक पदार्थ गांजा भरा मिला। जिस पर टीम ने उसे जब्त कर एक आरोपी धनेश निवासी बरसो को भी हिरासत में ले लिया। दोनों को टीम लेकर उद्योगनगर थाने पहुंच गई और कई घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार करोड़ों रुपए के गांजे को जयपुर समेत अन्य स्थानों पर सप्लाई करने की फिराक में थे। इसमें मादक पदार्थ काम

टोंक एएसपी से मदद के बहाने की अश्लील चैट, आरोपी पकड़ा

Image
भरतपुर. सोशल मीडिया पर टोंक जिले के एएसपी को दोस्त बनाकर बात करने तथा उसके बाद अश्लील चैट बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ठगी करने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी पूरन चन्द ने बताया कि टोंक जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ अश्लील चैट कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में गांव द्वारिकापुर सुकेती निवासी तौहिद उर्फ पटवारी पुत्र उम्मर मेव को गिरफ्तार कर आरोपी को टोंक पुलिस के सुपुर्द किया है। टोंक जिले के कोतवाली थाना के एएसआई गोपाललाल ने बताया कि जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हुमांयू कबीर खान से आरोपी ने महिला बनकर फेसबुक पर फ्रेण्ड होने की बात कही। आरोपी ने एएसपी से पुलिस में होने पर मदद लेने की बात कही। आरोपी ने महिला बनकर पुलिस से आपसी गृह क्लेश होने की बात कर पुलिस की मदद मांगी और फोन काटकर वापस वीडियो कॉल पर अश्लीलता की। जिस पर पुलिस द्वारा मोबाइल नम्बर की लोकेशन ट्रेस की गई। जांच में मोबाइल की लोकेशन जिले के मेवात क्षेत्र में मिली। जिस पर टोंक से पुलिस की टीम भरतपुर भेजी गई। लोकेशन मिलने पर सीकरी थाना, कैथवाड़ा थानाधिकारी रामनरेश मीणा, गोपालगढ़

रेलवे लाइन के पास खड़ी ट्रॉलियों से नहीं दिखी ट्रेन, फुटेज आया सामने !

Image
भरतपुर. नदबई कस्बे के बंद पड़े खांगरी फाटक पर सोमवार सुबह छात्रावास से विद्यालय पढऩे के लिए जाते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आने से हुई राजकीय आवासीय छात्रावास की दो छात्राओं की मौत के मामले में संबंधित हॉस्टल प्रशासन एवं विभाग के आला अधिकारियों द्वारा बताई बातों के अगले ही दिन मंगलवार को घटना के समय की लगभग 8 मिनट का वायरल सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में केवल दोनों छात्राएं प्रतिबंधित क्षेत्र रेलवे लाइन को पार कर जाती हुई दिखाई दे रही हैं। जबकि उनके साथ संबंधित छात्रावास प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद नहीं है। साथ ही रेलवे लाइन के समीप खड़े हुए बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन प्रतिबंधित होने के बाद भी रोजाना खड़े रहते हैं जो कि घटना के समय उक्त स्थान पर खड़े हुए थे। जिनके कारण ही छात्राएं पटरी पर आने वाली ट्रेन का आभास नहीं कर पाई और हादसे का शिकार हो गई। सवाल यह उठता है कि इस हादसे के लिए संबंधित प्रशासन किसे दोषी मानकर कार्रवाई करता है। कस्बे में चारों तरफ खड़े रहते हैं बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली कस्बे के चारों तरफ रोड पर खड़े हुए बजरी से भरे हुए ट्र

हाइवे पर पलटा ट्रेलर, चालक की दबने से मौत

Image
भरतपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर-आगरा मार्ग गांव बेरी के पास मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रेलर पलट गया। चपेट में आया एक थ्री व्हीलर ऑटो नीचे दब गया। हादसे में ऑटो चालक की मौके पर दबने से मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस एवं हाइवे टोल कर्मी मौके पर पहुंचे और ट्रेलर हटवाने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेलर नहीं हट पाया। नीचे दबे ऑटो चालक को मुश्किल से बाहर निकालवा कर शव मोर्चरी में रखवाया। हादसे के दौरान हाइवे पर वाहनों का लम्बा जाम लग गया। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बेरी के पास दोपहर करीब तीन बजे जयपुर से भरतपुर की ओर जा रहे एक ट्रेलर के सामने कट में से थ्री व्हीलर ऑटो रिक्शा के सामने आने से बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर पलट गया। ट्रेलर के नीचे ऑटो दब गया। जिसमें गांव छौंकरवाड़ा निवासी चालक खेम सिंह पुत्र मोहना जाट की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस व हाइवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ऑटो चालक को निकालने का प्रयास हुआ। ट्रेलर के नीचे दबे ऑटो एवं चालक के शव को निकालने क

रीट: 375 बसों की व्यवस्था, नुमाइश मैदान में बनेगा अस्थायी स्टैंड

Image
भरतपुर. अब तक की सबसे बड़ी रीट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भरतपुर जिले के ज्यादातर अभ्यर्थी दौसा व जयपुर परीक्षा देने जाएंगे। जबकि 26 हजार 161 अभ्यर्थी बाहर से यहां आएंगे। एक ही दिन में दो पारियों में होने वाली परीक्षा में नकल रोकना बड़ी चुनौती है, लेकिन इसके लिए पहली बार परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा ऐसा पहली बार है जब किसी एक परीक्षा के लिए लगातार 11 दिन तक अभ्यर्थियों के सेंटर तक आने-जाने के लिए रोडवेज बस में यात्रा निशुल्क की गई है। इधर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में आ रही परेशानी को देखते हुए अभ्यर्थी के आवेदन फार्म नंबर के लिए वेबसाइट पर लिंक डाला है। इसके माध्यम से अब जिन अभ्यर्थियों के आवेदन फार्म गुम हो गए हैं, वो भी आसानी से फॉर्म नंबर अपलोड करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। रीट के प्रवेश पत्र के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से चार वेबसाइट पर लिंक दिए गए थे, लेकिन उसी दिन अभ्यर्थी के आवेदन फार्म का ऑप्शन हटा दिया। इसके बाद जिन अभ्यर्थियों के आवेदन फार्म नहीं मिल रहे हैं।

सात साल के मासूम की कर दी थी निर्मम हत्या, अब मिला न्याय

Image
भरतपुर. न्यायालय विशिष्ठ न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट मामलाता की पीठासीन अधिकारी गिरिजा भारद्वाज ने सोमवार को सेवर के गांव बरसो के एक बालक का अपहरण कर हत्या करने के मामले में दोनों आरोपियों को आजीवन कारवास की सजा सुनाई है। मामला करीब साढ़े पांच साल पुराना है। आरोपियों ने सात वर्षीय बालक की बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी थी। परिवादी के अधिवक्ता उदयवीर कसाना ने बताया कि 18 फरवरी 2016 को परिवादी पप्पू ने सेवर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी चार संतान अजय, सपना, पिंटू हैं। कपिल की हत्या हो गई थी। 18 फरवरी की घटना से पहले करीब एक सालभर पहले तूफान आया था। परिवादी की पत्नी श्मशान भूमि में बकरी चरा रही थी। तेज अंधड़ से टीन शैड परिवादी की पत्नी पर आकर गिर गया। इसमें उसकी पत्नाी गुड्डी देवी की मौत हो गई। मुख्यमंत्री सहायता कोष से परिवादी व उसके बच्चों को चार लाख रुपए मिले थ। इस रकम का आरोपियों को पता था। रविकरण पुत्र रघुनंदन व तहसीलदार ने सहायता राशि की रकम परिवादी के खाते में दर्ज कराई थी और परिवादी का बैंक खाता भी खुलवाया था। उनकी नजर रकम पर थी। दोनों ने झोंपड़ी में आकर कपिल का अपहरण कर लिया। स

अब बैडमिंटन में भी लोहागढ़ का नाम रोशन कर सकेंगे खिलाड़ी

Image
भरतपुर. अब लोहागढ़ के खिलाड़ी बैडमिंटन में भी नाम रोशन कर सकेंगे। जिला क्लब संस्थान के परिसर के बैडमिंटन हॉल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दो बुडन पीवीसी मैटिंग कोर्टों का लोकार्पण जिला कलक्टर एवं जिला क्लब संस्थान के अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में रविवार को किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार के मध्य मैत्री मैच खेला गया। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण से क्षेत्रीय खिलाडिय़ों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धा के मानकों के अनुसार खेलने का मौका मिलेगा। इससे भरतपुर जिले का नाम राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन होगा। उन्होंने खिलाडिय़ों से आग्रह किया कि वे खेलने के साथ ही इस धरोहर के रख-रखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने भरतपुर जिला क्लब संस्थान में स्क्वैश कोर्ट के आधुनिकीकरण एवं पुनर्निमाण के लिए 10 लाख रुपए की सहयोग राशि नगर विकास न्यास के माध्यम से स्वीकृत करने की घोषणा की। इसके साथ ही अन्य विकास कार्यों

विद्युत तारों की चपेट में आने से भतीजे की मौत, चाचा झुलसा

Image
भरतपुर. यहां किला स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम के पास एक मकान के निर्माण कार्य के दौरान सामने से निकल रही विद्युत केबिल की चपेट में आने से दो श्रमिक झुलस गए। इन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां एक श्रमिक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, घटना से गुस्साएं परिजन व मोहल्ले के लोगों ने मृतक का शव कोतवाली चौराहे पर रखकर प्रदर्शन किया। करीब तीन घंटे चले हंगामा के बाद मौके पर पहुंचे नगर निगम मेयर अभिजीत कुमार व एसडीएम देवेन्द्र कुमार परमार ने समझाइश की और पीडि़त परिवार को सहायता रािश उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। जिस पर शाम को मामला शंात हुआ और परिजन शव उठाने को तैयार हुए। उधर, घटना को लेकर मृतक के भाई विनोद जाटव ने थाना मथुरा गेट में रिपोर्ट दी है। जानकारी के अनुसार किला स्थित नर्सिंग होम के पास रामेश्वर खण्डेलवाल के मकान के सामने की दीवार पर बल्ली लगाकर प्लास्टर का कार्य चल रहा था। यहां श्रमिक दिगम्बर जाटव पुत्र हरीशंकर निवासी बड़ा मोहल्ला कमला रोड व उसका चाचा विजय सिंह (50) पुत्र मुरारी कार्य कर रहे थे। अचानक सामने से निकल रही विद्युत केबल की चपेट में आने से दोनो