Posts

Showing posts from April, 2022

8 बच्चों की मां ने पति के साथ जाने से किया इनकार

Image
भरतपुर. कैथवाड़ा पुलिस ने 58 वर्षीय वृद्ध प्रेमी के साथ गई एक 45 वर्षीय विवाहिता को दस्तयाब कर कामां न्यायालय में पेश किया। जहां उसने स्वेच्छा से अपने प्रेमी के साथ जीवन यापन करने की बात कही है। जिस पर विवाहिता अपने प्रेमी साहुन के भाई मुनफेद के साथ चली गई। जबकि विवाहिता के आठ बच्चे हैं। वहीं जिस प्रेमी के साथ विवाहिता गई है उसके भी पहले से चार बच्चे हैं। थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि गांव नीमला निवासी फकरू पुत्र इसराइल फकीर ने 23 अप्रेल को मामला दर्ज कराया था। उसकी पत्नी सहुनी को बहला फुसलाकर गांव का ही साहुन पुत्र फिरोजा सहित उसके परिवारी जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस ने विवाहिता की तलाश करते हुए उसे कैथवाड़ा थाना क्षेत्र से ही दस्तयाब कर कामां मुंसिफ न्यायालय की मजिस्ट्रेट अंकिता बैनीवाल के समक्ष पेश किया। जहां विवाहिता ने अपने 58 वर्षीय प्रेमी साहुन के साथ जाने की इच्छा जाहिर की। विवाहिता को पुलिस के प्रेमी साहुन के भाई मुनफेद के हवाले कर दिया। भागते समय पिकअप पलटी कैथवाडा थाना पुलिस ने दो पिकअप गाडिय़ों में चोरीछिपे ले जा रहे गोवंश को तस्करों के चंगुल

गोवंश ले जाते पिकअप पलटी, भाग निकले तस्कर

Image
भरतपुर. कैथवाडा थाना पुलिस ने दो पिकअप गाडिय़ों में चोरीछिपे ले जा रहे गोवंश को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। पुलिस को देख भागने के दौरान एक पिकअप पलट गई। इस दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि मुखबिर से 29 अप्रेल को सूचना मिली कि गोतस्कर नांगल के कच्चे रास्ते से भुआपुर गढ़ी होते हरियाणा की ओर से दो पिकअप गाडिय़ों में गोवंश लादकर तस्कर ले जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने अलघानी का बास खोहरा के पास पुलिस जीप को देख कर पिकअप चालक ब्रेकर से भागने लगा। इस बीच एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया। इस दौरान पिकअप सवार तस्कर निकल कर भाग निकले। पुलिस ने दोनों गाडिय़ों से निर्दयतापूर्ण तरके से बंधे जीवित 9 गोवंश व एक मृत गाय को मुक्त कराया। पुलिस ने जयश्री गोशाला छुड़वाया जबकि वाहनों को जब्त किया है। लालच देकर विद्यार्थियों के अपहरण करने का प्रयास कामां क्षेत्र के गांव धिलावटी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बाहर लगे हैडपम्प पर पानी पी रहे कुछ स्कूली बच्चों को साधु संतों के वेशभूषा में आए पैसों को प्रलोभन देकर अपहरण करने

चिंता न करें, आप सभी युवा नई नीति देखकर जरूर खुश होंगे

Image
भरतपुर. राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा शुक्रवार को भरतपुर दौरे पर रहे। इस दौरान सीताराम लाम्बा ने युवा बोर्ड की ओर से आयोजित संभाग स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम में संभाग के सभी जिलों से आए करीब 200 युवाओं से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम में लाम्बा ने राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व युवाओं के लिए बनाई जाने वाली नवीन युवा नीति को लेकर खुलकर चर्चा की। युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए सीताराम लाम्बा ने कहा कि देश के मौजूदा माहौल में युवा क्या सोच रखते हैं यह जानने के लिए हमने यह युवा संवाद कार्यक्रम रखा है। प्रदेश के युवाओं के लिए कैसी युवा नीति होनी चाहिए। यह जानने के लिए मैं खुद यहां आपके बीच आया हूं ताकि प्रदेश के युवाओं को एक अच्छी नीति मिल सके। नई युवा नीति को देखकर आप खुश होंगे कि आपकी ओर से दिए गए सुझाव नवीन युवा नीति में होंगे। देश के मौजूदा माहौल पर चिंता व्यक्त करते हुए लाम्बा ने कहा कि देश का युवा आज किस दिशा में जा रहा है यह हमें समझना चाहिए। देश के युवाओं में सांप्रदायिकता की एक लाइन खींचने की आज कोशिश की जा रही है इसे हमें समझने की आवश्

पंचायत का शर्मनाक निर्णय...मृत्युभोज में शामिल नहीं होने पर हुक्का-पानी बंद, 21 हजार रुपए जुर्माना

Image
भरतपुर. कामां तहसील क्षेत्र के गांव नौनेरा में एक परिवार का हुक्का पानी बंद व 21 हजार रुपए जुर्माना करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं, पीडि़त परिवार ने संभगीय आयुक्त व उपखण्ड अधिकारी सहित जुरहरा थाना प्रभारी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। इधर, स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को झूठा बताया है। गांव नौनेरा निवासी मोहन पुत्र कुवर सैन जाट ने शिकायत पत्र में बताया कि गत 15 अप्रेल को गांव नौनेरा निवासी जीतराम पुद्ध रामजीलाल जाट का निधन हो गया था। गत 20 अप्रेल को जीतराम के घर पर मृत्यु भोज का आयोजन करवाने के लिए गांव के श्यामचरण गौतम ने गांव के ग्रामीणों की एकत्रित कर किया। जिसमें मृतक जीतराम के पुत्रों ने कहा कि गांव के मोहन पुत्र कुवर सैन जाट व उसका परिवार हमारे मृत्यु भोज में शामिल नहीं हो रहा है। उनको कैसे भी करके राजी किया जाए। इसके बाद 20 अप्रेल की सांय को गांव के श्यामचरण गौतम अपने साथ के ही लोगों को लेकर आया। मृत्यु भोज में शामिल होने की बात कही। जिसपर उन्होंने मृत्यु भोज में शामिल नहीं होने के साथ साथ प्रशासन से मृत्यु भोज की शिकायत करने की बात कहीं। इसी बात पर म

अब हर माह तीन दिन उपखंड, ग्राम व जिलास्तर पर होगी जनसुनवाई

Image
भरतपुर. पिछले लंबे समय से सामने आ रही जिलास्तरीय जनसुनवाई में स्थानीय स्तर के परिवादों की समस्या का निराकरण करने के लिए जिला कलक्टर आलोक रंजन ने नईपहल की है। अब हर माह तीन दिन पहले से तीसरे गुरुवार तक तीन स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। हालांकि यह जनसुनवाईकार्यक्रम कोरोनाकाल से पहले भी निर्धारित था, लेकिन उसके बाद से ही स्थगित किया हुआ था। इससे स्थानीय स्तर के परिवादों का वहां के अधिकारियों की ओर से निस्तारण किया जा सकेगा। अगर स्थानीय स्तर पर निस्तारण नहीं होता हैतो उन परिवादों की सुनवाई जिलास्तरीय जनसुनवाईमें की जा सकेगी। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि जिले में जनसुनवाई की व्यवस्था तीन स्तरों पर निर्धारित की गई है। इसके तहत प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को अवकाश होने की स्थिति में आगामी कार्यदिवस में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, गिरदावर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा विभाग के कार्मिकों की ओर से उपस्थित रहकर आमजन की

वेतन नहीं मिलने से यहां तीन कार्मिक कर चुके सुसाइड, क्योंकि...

Image
भरतपुर. राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ की ओर से लंबे समय से चली आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया गया। साथ ही आरोप लगाया कि पिछले एक साल से ग्राम सेवा सहकारी समिति के कार्मिकों को वेतन नहीं मिल रहा है। इससे कर्मचारी सुसाइड कर रहे हैं। ज्ञापन में कहा है कि संगठन की ओर से लगातार मांग की जा रही हैं कि प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में नियुक्त कार्मिको की स्क्रीनिंग करते हुए नियोक्ता निर्धारण तथा वेतन विसंगतियों को लेकर लगातार पत्र व्यवहार के माध्यम से अवगत कराया जा रहा हैं। राजस्थान प्रदेश की समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों में नियुक्त कार्मिको की स्क्रीनिंग से स्थाईकरण करते हुए स्क्रीनिंग में लगाई गई समिति की लाभ हानि की शर्त को हटाया जाए। कार्मिको का नियोक्ता निर्धारण करते हुए बैंक कर्मचारी अथवा राज्य कर्मचारी बनाया जाए। समितियों में नियुक्त कार्मिको को मजबूत करने के लिए वेतन विसंगतियों में सुधार किया जाए। इससे प्रत्येक माह की निश्चित दिनांक को कार्मिकों को वेतन भुगतान हो सके। आर्थिक सहायता के लिए प्रबंधकीय अनुदान हेतु

सावधान...नहीं छोड़ें सूना मकान, गए थे इलाज कराने, लौटे तो सूने मकान से लाखों रुपए का माल पार

Image
भरतपुर. शहर के मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित प्रिंस नगर कॉलोनी में एक परिवार को सूना मकान छोड़कर जाना उस वक्त भारी पड़ गया, जब बदमाशों ने इसका फायदा उठाकर सूने मकान से लाखों रुपए का माल गायब कर लिया। घटना गुरुवार शाम सात बजे से रात नौ बजे के बीच की है। चूंकि इसी दिन सुबह ही परिवार महिला का इलाज कराने के लिए दिल्ली गया था। जहां से वापस आने पर उन्हें चोरी का पता चला। जानकारी के अनुसार प्रिंसनगर कॉलोनी में अनिल कुमार मीणा का मकान है। वह सुबह अपनी मां को लेकर इलाज कराने के लिए दिल्ली लेकर गए हुए थे। जहां से वह रात करीब नौ बजे घर लौटे। मुख्य गेट का दरवाजा खोल अंदर घुसे तो एक अन्य गेट की कुन्दी टूटी पड़ी थी। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में देखा तो आलमारी खुली थी और सामान चोरी था। अनिल ने बताया कि बदमाशों ने एक आलमारी तोड़कर उसमें रखे करीब सवा लाख रुपए और जेवरात चोरी कर ले गए। करीब तीन लाख रुपए की चोरी होना बताया जा रहा है। चोरों ने दूसरी अलमारी भी खोली थी। पीडि़त ने बाद में मथुरा गेट पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। रात को ही घटना क

पानी के लिए हा-हाकार, महिलाओं ने जलदाय कार्यालय पर फोड़े मटके

Image
भरतपुर. डीग उपखंड के गांव नारायना कटता के वाशिंदों ने भीषण गर्मी के दौरान गांव में पीने के पानी समस्या को लेकर गुरुवार को जलदाय विभाग के कार्यालय पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार को चंबल के पानी की आपूर्ति सुचारु कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप था कि चंबल परियोजना के अधिकारियों की लापरवाही के चलते पहाड़ताल पर बनी चंबल की टंकी पर नियुक्त कार्मिक की मनमानी के चलते डेढ़ किलोमीटर उनके गांव नरायना कटता में पानी की आपूर्ति में लापरवाही की जा रही है। जिसके चलते ग्रामीणों को सात सौ रुपए में टैंकरों से पानी डलवाना पड़ रहा है। जबकि उसी टंकी से ढाई किलोमीटर दूर गांव रामबाग के लिए प्रेशर से पानी दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वह उक्त मामले में जलदाय विभाग व चम्बल के अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का हल नहीं हो सका है। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ईशु नारंग का कहना है कि चंबल परियोजना के सहायक अभियंता कमल सिंह मीणा द्वारा पहाड़ताल स्थित चंबल की टंकी पर नियुक्त आरोपी ऑपरेटर को हटाकर उसके स्थान पर दूसरे कार्

विधायक जाहिदा के ससुर ने कर रखा हैं मंदिरों की जमीन पर कब्जा

Image
भरतपुर/कामां. कामां क्षेत्र में भ्रष्टाचार, राजनीतिक संरक्षण में पनपता अपराध, आए दिन बलात्कार की घटनाएं, दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला। भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, जिलाध्यक्ष डॉ.शैलेश सिंह व जवाहर सिंह बेढ़म कामां पहुंचे और क्षेत्र के वर्तमान हालातों पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री जाहिदा खान पर जमकर बरसे और गंभीर आरोप लगाए। शर्मा ने आरोप लगाया कि विधायक के दलाल थानों पर बैठे रहते हैं यदि कोई अपराध को लेकर मुकदमा दर्ज कराने जाता है तो उन्हें एफआईआर दर्ज कराने से रोका जाता है। जिससे कामां क्षेत्र में अपराध दिनोंदिन बढ़ रहा है और अपराधियों के हौसले बुलंद बने हुए हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि के ही लोग पहाड़ी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री का परिवहन कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। प्रदेश महामंत्री ने विधायक के पति जलीस खान पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि यह

एसी कमरों से निकलें अफसर तो पता चले सड़कों की हालत

Image
भरतपुर. किसी स्थान के लिए संभाग का दर्जा मिलना गौरव की बात होती है। मगर दर्जे के साथ संभाग जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराना सरकार का काम है। भरतपुर को संभाग का दर्जा मिले लंबा समय हो गया, मगर शहर के हालात आज भी गांव से बदतर है। यहां होने वाले विकास कार्यों की कछुआ चाल ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। शहर की मुख्य सड़कों को देखकर लगता है कि यह किसी गांव की सड़क है। गली-मोहल्लों में तो स्थिति और भी खराब है। हां, इतना विकास जरूर हुआ है कि यदि किसी नेता या बड़े सरकारी अफसर के आगमन की सूचना हो तो यहां की सड़के रातों-रात बन जाती हैं। मगर आश्चर्य की बात है कि लंबे समय से खराब पड़ी हीरादास से सरसों अनुसंधान तक करीब दो किलोमीटर की सड़क बनने का नाम ही नहीं ले रही। इससे जिम्मेदारों की शिथिल कार्यप्रणाली का पता लगाया जा सकता है। हकीकत यह है कि जिला प्रशासन हो या नगर निगम व यूआईटी के अधिकारी-कर्मचारी। खराब सड़कों की हालत देखने के लिए वह भीषम गर्मी के बीच एसी कमरों से निकलने में कतरा रहे हैं। ऐसे में खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। डामर के स्थान पर बन रही सीसी पहले यह सड़क डामर की थी। मगर अब इसे

जनसुनवाई के लिए भी दो घंटे तक इंतजार की परीक्षा...

Image
भरतपुर. कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की ओर से बैठक व जनसुनवाई का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया था। जनसुनवाई के लिए जिलेभर से आए परिवादी निर्धारित समय पर ही एकत्रित हो गए। जहां उन्होंने पूछा तो बताया गया कि संभागीय आयुक्त बैठक ले रहे हैं। ऐसे में करीब दो घंटे परिवादियों को जनसुनवाई का इंतजार करना पड़ा। गर्मी से जब परिवादी अधिक परेशान हो गए तो उन्होंने शोरगुल करना शुरू कर दिया। जब इसकी सूचना संभागीय आयुक्त को दी गई तो उन्होंने तुरंत ही जनसुनवाई शुरू कराई। ऐसे में वहां मौजूद कर्मचारियों को भी परिवादियों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। संभागीय आयुक्त वर्मा ने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत स्वीकृत पेयजल परियोजनाओं को तत्काल शुरू कराएं। इससे आगामी गर्मी के मौसम में योजना का लाभ दिया जा सके साथ ही लक्ष्यों में उपलब्धि अर्जित हो सके। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार की ओर से

शर्मनाक: यहां गायों को नोंच-नोंच कर खाते मिले कौआ

Image
भरतपुर. जिले के सबसे बड़ी नंदीशाला की हालत अब खुद नगर निगम से गठित कमेटी के सामने भी आ गई। जहां भूख व प्यास से गाय बेदम सी पड़ी हुई थी। जिंदा व बीमार गायों को कौआ नोंच रहे थे। खुद कमेटी में शामिल पदाधिकारी इस हालत को देखकर हैरान हो गए। गर निगम की ओर से संचालित नंदी गौशाला में कमेटी के अध्यक्ष नगर निगम के उपमहापौर गिरीश चौधरी के नेतृत्व में नंदी गौशाला पहुंचकर निरीक्षण किया। उल्लेखनीय हैकि राजस्थान पत्रिका ने नौ अप्रेल के अंक में हे कान्हा...इकरन की नंदी गौशाला बन रही गायों की कब्रगाह , तड़प कर हर रोज 10 से 12 गौवंश की मौत शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले का खुलासा किया था। इस मौके पर उपमेयर ने देखा गायों की संवेदक की ओर से घटिया चारे की सप्लाई होने के कारण गोवंश की मृत्यु हो रही है। वहां मौजूद पशु चिकित्सकों से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया गाय को भरपूर चारा पानी नहीं मिलने के कारण मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है। इस पर कमेटी अध्यक्ष ने चिंता व्यक्त की। नंदी गौशाला में संवेदक की ओर से लगाए गए कर्मचारी मौके पर नींद अवस्था में मिले कर्मचारियों उपस्थित रजिस्टर चेक किया तो रजिस्

समितियों पर उलझन में छिपा है मेयर का गणित

Image
भरतपुर. बोर्ड चाहे भाजपा का हो या कांग्रेस का...नगर निगम में समितियों को लेकर गुटबाजी हमेशा होती रही है। यही कारण है कि नगर निगम की साधारण सभा की करीब आठ बैठक भी हो चुकी है और दो साल का समय भी गुजर चुका है, लेकिन समितियों का गठन अभी तक नहीं हो पाया है। इसके पीछे भी प्रमुख समितियों का अध्यक्ष बनाने को लेकर गुटबाजी की बात सामने आ रही है। हालांकि कुछ माह पहले बैठक में मुद्दा उठने पर मेयर ने भी कहा था कि नगर निगम में अब चुने हुए पार्षदों में से ही बेहतर काम करने वालों को समितियों का मुखिया बनाने के लिए काम किया जा रहा है। हकीकत यह है कि नगर निगम में कभी आयुक्त से मेयर का विवाद तो कभी मेयर से पार्षदों का विवाद तो कभी सफाई ठेका विवाद के कारण समिति की बात ज्यादातर जुबानी बनकर ही रह गई। खुद कांग्रेस का बोर्ड भी समिति गठन को लेकर पूरे दो साल चुप ही नजर आया है। पुराना इतिहास उठाकर देखें तो संगठन व महापौर की सलाह से ही समितियों का गठन किया गया है। सत्तापक्ष व विपक्षी पार्टी के पार्षदों की मंशा है कि समितियां जल्द बनें, ताकि चुने हुए पार्षद भी बिना समय गंवाए जिस समिति में आएंगे उसमें काम करना शु

जलदाय विभाग कार्यालय में आग लगने से मचा हड़कंप, दर्जनों सीमेंट पाइपों को पहुंचा नुकसान

Image
भरतपुर. बयाना कस्बे के जलदाय विभाग कार्यालय परिसर में जमा कचरे के ढेर में सोमवार को अज्ञात कारणो ंसे आग लग गई। देखे-देखते आग फैल गई। जिसके चलते वहां लगे करीब आधा दर्जन सूखे पेड़ों ने आग पकड़ ली। जिसके चलते कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। पहले तो कार्यालय के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर जब आग नहीं बूझी तो दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग कार्यालय परिसर में कचरा पड़ा था जिसमें किसी अज्ञात जने ने आग लगा दी। आग ने भीषण रूप ले लिया। जिस पर कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियो ने आग पर पानी डालकर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग नहीं बुझी। जिस पर दमकल को सूचना दी। दमकल ने आग पर करीब आधे घन्टे में काबू पाया। इस आग की चपेट में आने से कार्यालय परिसर में रखे सीमेन्ट के दर्जन भर से अधिक पाइप चटक गए। मदरियापुरा में 13 छप्परपोश घर जले, दो भैसों की मौत उच्चैन पंचायत समिति के गांव मदरियापुरा में दोपहर में शान्ति जाटव के छप्परपोश घर में शॅार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसकी लपटों ने अन्य 12 छप्परपोश घरों को अपनी चपेट में

...पहले ऑपरेशन में नहीं रुका खून बहना, दूसरा करते ही मौत, हंगामा

Image
भरतपुर. शहर के एक निजी अस्पताल में शनिवार सुबह उस समय बड़ा हंगामा हो गया, जब अस्पताल में उपचार के दौरान कुम्हेर की एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। साथ ही काफी कहासुनी भी हुई। हालांकि शहर के पांच थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को संभाला। अभी आरोपों को लेकर विरोधाभास की स्थिति बनी हुई है। जहां अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि डॉक्टरों ने समय के अनुसार उस समय जो उचित था, वह महिला का जीवन बचाने के लिए किया। बाकी महिला की हालत खराब हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार कुम्हेर के हेलक गेट निवासी विमलेश सैनी पत्नी मोतीलाल सैनी (32) को कुछ दिन से पेट दर्द की शिकायत हो रही थी। इसलिए उसका पति 21 अप्रेल को पत्नी को मुखर्जी नगर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में दिखाने के लिए लाया। जहां डॉक्टरों ने सोनोग्राफी कराने के बाद उसके पेट में पथरी बताते हुए ऑपरेशन कराने की सलाह दी। ऑपरेशन कराने के लिए स्वीकृति देने पर वहां उसी दिन राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से दूरबीन से ऑपरेशन किया गया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के

अब एक-दूसरे को भ्रष्ट बताने में जुटे मंत्री, जिला प्रमुख और कहानी...

Image
कार्रवाई अधिकारियों पर, फिर क्यों बौखला रही हैं मंत्री - जगत सिंह - पत्रकारों से बात करते समय बोले जिलाप्रमुख भरतपुर . पीएम आवास योजना में घोटाले का मुद्दा हमने सदन में पहले उठाया और इसकी जांच रिपोर्ट सांसद को पेश की। सांसद के इस मामले को संसद में उठाने के बाद गृह मंत्री की ओर से गठित की गई समिति ने जांच कर 12 अधिकारियों को निलंबित किया। यह जांच 2014 से चल रही थी। अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होने से कामां विधायक एवं राज्यमंत्री जाहिदा खान बौखला रही हैं। इससे साबित होता है कि उनकी अधिकारियों से मिलीभगत है। यह आरोप शुक्रवार को जिलाप्रमुख जगत सिंह ने लगाए। सिंह कलक्ट्रेट में पत्रकारों से बात कर रहे थे। जिलाप्रमुख जगत सिंह ने कहा कि वर्तमान विधायक कामां एवं मंत्री पता नहीं किस दुनिया में रहती हैं। वहां भ्रष्टाचार फैला है। अवैध खनन, सरपंच-ठेकेदारों से वसूली एवं थानों से वसूली किसी से छिपी नहीं है। जगत सिंह ने दावा किया कि इससे पहले पांच साल में भाजपा की सरकार में एक भी घोटाला एवं अवैध काम नहीं हुआ। जगत सिंह ने कहा कि अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होने से जाहिदा खान क्यों तिलमिलाई हुई है

आज भी आठ हजार किसानों को इसलिए नकदी का इंतजार...

Image
भरतपुर. अब बैंकों के माध्यम से बिना किसी गारंटी के किसान क्रेडिट कार्ड के तहत एक लाख साठ हजार रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। बैंकों ने दावा किया है कि अब ऋण लेने की प्रक्रिया को पहले से भी और सरल कर दिया है। इससे किसानों को अब कोई परेशानी नहीं आएगी। बल्कि उन्हें आवेदन करने के बाद समय पर ऋण की स्वीकृति भी जारी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोरोनाकाल के आंकड़ों पर नजर डालें तो किसानों ने जितने आवेदन किए थे, उनमें से आधे से कम को भी ऋण नहीं मिल सका है। अब एक बार फिर से संबंधित बैंक व नाबार्ड ने यह प्रक्रिया शुरू कर ऋण स्वीकृति का दावा किया है। किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान का शुभारम्भ एडीएम प्रशासन बीना महावर एवं एडीएम शहर रघुनाथ खटीक की ओर से शुक्रवार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता कर किया गया। एडीएम महावर ने कहा कि जिले के किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित कृषकों को जोड़कर बैंकों के माध्यम से बिना किसी गारंटी के केसीसी के तहत एक लाख 60 हजार रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि केसीसी के माध्यम से ऋ ण प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बना

जिला प्रमुख की खुद के बेटे पर इतनी मेहरबानी...

Image
भरतपुर. कलक्ट्रेट सभागार में हुई जिला परिषद् की साधारण सभा की बैठक में जमकर मखौल उड़ाया गया। जहां जिला प्रमुख जगत सिंह ने सिर्फ सदस्यों को ही बैठक में उपस्थित होने की अनुमति बात कही तो वहीं उनके पुत्र का बैठक से बाहर न जाना बड़ा सवाल खड़ा कर गया। हालांकि आश्चर्य की बात यह है कि नियमों के नाम पर चूक और खुद को छूट देने के इतनी बड़ी बात पर वहां मौजूद जिला परिषद् सीईओ, एडीएम प्रशासन से लेकर जिले के सभी बड़े अधिकारी मौन बने रहे। जबकि उनके पुत्र का बैठक में उपस्थित रहना भी नियमों के खिलाफ था। हालांकि सदस्यों के निकलने के बाद जिला प्रमुख के पुत्र सदस्यों के पीछे वाली दीर्घा में लगी कुर्सी पर जाकर बैठ गए। हुआ यूं कि बैठक की शुरुआत में जिलाप्रमुख सिंह ने सदन में सिर्फ सदस्यों को बैठने की अनुमति की बात कही। अन्य को जिलाप्रमुख के चेम्बर में जाने को कहा। इस पर सीईओ ने भी इसका समर्थन करते हुए सदस्यों के साथ आए परिजनों से बाहर जाने को कहा। खास बात यह थी कि जिस समय जिला प्रमुख अन्य लोगों को बाहर जाने की बात कह रहे थे, उस सयम उनका बेटा उप जिला प्रमुख की कुर्सी पर बैठा था। बाद में जिलाप्रमुख के निजी

नहीं सुनी समस्या तो महिलाएं चढ़ गई पेयजल टंकी पर, मचा हड़कंप

Image
भरतपुर. भुसावर उपखंड की ग्राम पंचायत पथैना में नियमित जल सप्लाई नहीं होने से गुस्साई महिलाओं ने शुक्रवार को पेयजल टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया। सूचना पर वैर से जलदाय विभाग के सहायक अभियंता करन मीना और तहसीलदार सुरेंद्र सिंह तथा खेड़ली मोड़ पुलिस चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाइश की। अधिकारियों ने जलदाय विभाग के ठेकेदार के व्यक्ति के मौके पर बुलाया और गांव में अधूरी पड़ी पाइप लाइन को पूरा करने के अलावा गांव में बिना ज्वाइंट के पड़ी लाइन को जोड़ कर नियमित सप्लाई करने के निर्देश दिए। जिस पर महिलाएं नीचे उतरने पर राजी हुई। महिलाओं ने बताया कि गांव में जलदाय विभाग की ओर से पानी की पाइप लाइन अधूरी पड़ी हुई हैं। जिनका अभी तक मिलान जलदाय विभाग के ठेकेदार की ओर से नहीं किया है। गांव में जलदाय विभाग की ओर से नियमित पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जिसके कारण गांव में पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन कुम्हेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार उम्मेद सिंह को सौं

नींद में थे यात्री, अचानक तेज धमाका और मच गई चीख-पुकार

Image
भरतपुर. आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के तीन बजे उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब नींद में सोए यात्री अचानक तेज धमाके की आवाज से जागे और खुद को जिंदगी बचाने के लिए रास्ता तक नहीं सूझ रहा था। हालांकि गनीमत रही कि हादसे में यात्रियों को ज्यादा चोट नहीं पहुंची है, लेकिन चालक की मौत हो गई। हुआ यूं कि तूड़ी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली से टकरा कर एक स्लीपर कोच बस पलट गई। दुर्घटना में बस के चालक की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। यात्रियों ने बताया कि स्लीपर कोच बस उत्तर प्रदेश के उरई से जयपुर जा रही थी। इसी दौरान अलसुबह करीब तीन बजे आगरा-जयपुर हाईवे पर जटौली घना के पास आगे चल रहे तूड़ी से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली से बस टकरा गई। बस हिचकोले खाती फिर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीखपुकार मच गई। यात्रियों ने एक दूसरे की मदद कर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी। करीब 20 से अधिक घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां क

लालच में गवाए 1.10 लाख रुपए, थमा गए कागजी नोट

Image
भरतपुर. कोतवाली थाना अंतर्गत रणजीतनगर स्थित जिंदल हॉस्पिटल के पास गुरुवार दोपहर दो बाइक सवार बदमाशों के हथियार दिखाकर एक युवक से 1 लाख 10 हजार रुपए लूटने की घटना जांच के बाद देर शाम को झूठी निकली। युवक को दो जने लालच देकर उससे 1.10 लाख रुपए ले गए और छह लाख के कागजी नोट थमा गए। जिसमें केवल ऊपर व नीचे ही दो हजार रुपए का असली नोट लगा हुआ था। जिसके के साथ ठगी हुई वह युवक मथुरा बाइपास स्थित एक होटल में मुनीम का कार्य करता है। जानकारी के अनुसार दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि जिंदल हॉस्पिटल के पास लूट की घटना हुई है। जिस पर कोतवाली पुलिस व सीओ सतीश वर्मा मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। यहां मिले युवक रिंकेश ने दो बाइक सवारों के उसकी बाइक को रोक उससे 1.10 लाख रुपए लूट कर ले जाना बताया। वह होटल मालिक अनिल सिंह के कहने पर नई मण्डी स्थित पीएनबी शाखा से नकदी निकाल कर ला रहा था। सूचना पर एएसपी (मुख्यालय) चंद्रप्रकाश शर्मा व सीओ शहर ने घटना स्थल पर जांच की। पुलिस ने बैंक और अन्य स्थानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें मुनीम रिंकेश पीएनबी से पैसों का लेन-देन करता नजर आ रहा है। लेकिन उसके साथ कोई घ

98 लाख की पुलिया से जुड़ेंगे दीनदयाल नगर व बसंत बिहार

Image
भरतपुर. शहर के बसंत विहार व दीनदयाल नगर कॉलोनी की आबादी को जल्द ही आवागमन के लिए आठ किलोमीटर का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। नगर सुधार न्यास की ओर से करीब 98 लाख 60 हजार रुपए की लागत से सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। बुधवार को हुई ट्रस्ट की बैठक में इसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों ने बताया कि छह अप्रेल को नगर निगम आयुक्त ने अवगत कराया कि बसंत विहार व दीनदयाल नगर कॉलोनी के मध्य सिंचाई विभाग की नहर होने के कारण उक्त दोनों कॉलोनी वासियों को करीब पांच से आठ किलोमीटर घूमकर शहर में आने के लिए मुख्य सड़क पर आना-जाना पड़ता है। बसंत विहार कॉलोनी की आबादी करीब दो हजार व्यक्ति एवं दीनदयाल नगर की आबादी करीब 2500 व्यक्ति है। कॉलोनी वालों की ओर से नगर निगम में पुलिया निर्माण के लिए कई बार परिवार दिए गए हैं। बसंत विहार एवं दीनदयाल नगर वासियों के आवागमन को सुगम करने के लिए पुलिया निर्माण को निर्देशित किया गया था। सिंचाई विभाग से तकनीका मांगा गया था, इसमें एक तकमीका टू-लेन ब्रिज के ल

दर्द में डूबे हैं नौटंकी कलाकार के स्वर

Image
भरतपुर. नौटंकी...और भरतपुर का नाम आते ही कामां निवासी मास्टर गिर्राज प्रसाद और मनोहरलाल की जोड़ी का ख्याल आता है। नौटंकी के उत्तर भारत में नामी कलाकार थे। हाल में ही भरतपुर जिले के सामई खेड़ा गांव निवासी नौटंकी कलाकार रामदयाल शर्मा को पद्मश्री पुरस्कार दिया गया। जिले के लिए गौरव की बात है, लेकिन नौटंकी कलाकारों का दर्द किसी से छिपा नहीं है। क्योंकि राज्य हो या केंद्र सरकार, किसी ने इस विधा को बनाए रखने के कोई प्रयास नहीं किए। -ब्रज क्षेत्र की सुप्रसिद्ध लोक विधा नौटंकी को देश भर में पहचान दिलाने वाले उत्तर भारत के हास्य कलाकार ग्राम हताना (मथुरा) उप्र निवासी चौधरी धर्मपाल (86) ने बालउम्र से ही रामलीला में अभिनय कर नौटंकी विधा को अपने पिता स्व. आला सिंह व उस्ताद स्व. हरिचन्द मिढ़कौला नुहूं (हरियाणा) से सीखा। जीवन का प्रथम मंचन 12 वर्ष की बाल उम्र में पैगाम उत्तरप्रदेश में राजा हरिश्चन्द नौटंकी में रोहताश के पात्र के रूप में किया। पैगाम ग्राम से ही नौटंकी विधा का पैगाम पूरे देश में प्रोग्रामों के जरिए इस कदर किया कि आज 86 वर्ष की वयोवृद्ध अवस्था में पूर्ण जोश व उत्साह के साथ सम्पूर्ण

अब दूसरे पक्ष ने लगाया प्रताडि़त करने का आरोप, गांव में पुलिस बल तैनात

Image
भरतपुर. कुम्हेर क्षेत्र के गांव सैह बिजली चोरी रोकने के बाद अम्बेडकर जयंती शोभायात्रा के दौरान डीजे पर अश्लील गाने और दूसरे पक्ष की महिलाओं से गाली गलौच करने के बाद हुए पथराव के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है। वहीं, एक पक्ष की ओर से मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर किए प्रदर्शन के बाद माहौल गर्मागया है। जिसको देखते ऐतियातन के तौर पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं गुर्जर समाज के लोगों ने प्रशासन पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। समाज के लोगों ने केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को पत्र लिखकर शिकायत की है। इसमें उन्होंने निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। ्रगौरतलब रहे कि गांव सैह गत 3 अप्रेल को बिजली चोरी को लेकर रामजीलाल जाटव और गुर्जर समाज के लोगों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें एक पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं, अम्बेडकर जयंती पर बिना अनुमति के गांव निकल रही शोभायात्रा के दौरान बज रहे डीजे पर अशलील गाने और गुर्जर समाज की महिलाओं के साथ गाली गलौच करने और पत्थर फेंकने की घटना सामने आई। जिसमें सरपंच की गाड़ी का शीशा टूट गया और कुछ लोग चोटिल हो गए। वहीं, मंगलव

इंडिया गोट टेलेंट: मनुराज-दिव्यांश की बांसुरी की तान पर झूमा इंडिया

Image
भरतपुर . एक टीवी चैनल पर प्रसारित इंडिया गोट टेलेंट में भरतपुरी बांसुरी की धुन पर मुंबई झूम उठा। वहीं लोग जयपुरी जलवे के भी कायल हुए। शो में भरतपुर के मनुराज और जयपुर के दिव्यांश की जोड़ी विनर रही है। दोनों ने सात प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए विनर का खिताब अपने नाम किया। रविवार को निर्णायकों ने उन्हें विजयी घोषित किया। भरतपुर निवासी मनुराज और जयपुर निवासी दिव्यांश कचोलिया ने बीट बॉक्सिंग एवं बांसुरी के अद्भुत संगम के जरिए इंडिया गोट टेलेंट में अपने हुनर का लोहा मनवाया। दोनों प्रतिभाओं ने शो जीतने के साथ निर्णायकों का दिल भी जीता। पहले यह जोड़ी टॉप टेन में शुमार हुई। भरतपुर में गोपालगढ़ निवासी मनुराज सिंह राजपूत बांसुरी वादक हैं, जो अनेकों कार्यक्रम दे चुके हैं। मनुराज ने बताया कि प्रतिभागियों के बीच कड़े कॉम्पटीशन के बीच जजों ने उनके हुनर को खूब सराहा। इसका नतीजा यह रहा कि मनुराज एवं दिव्यांश की जोड़ी को हर शो में स्पेशल कमेंट मिला। शो में जज के रूप में गायक बादशाह, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एवं किरन खेर तथा गीतकार मनोज मुंतशिर रहे। शो में प्रस्तुति देने के दौरान कलाकार वोट मांगने भरतप

सांसद को पता नहीं कि भाजपा शासन का है घोटाला, सीधे पूर्व विधायक को जाता था पैसा

Image
भरतपुर. पिछले दिनों सुर्खियों में आए प्रधानमंत्री आवास घोटाले को लेकर वहां की क्षेत्रीय विधायक व शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान ने भाजपा सांसद के साथ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घोटाला भाजपा सरकार के काल का है। इसमें सीधा पैसा पूर्व विधायक के पास जाता था। उल्लेखनीय है कि हाल में ही भाजपा सांसद ने दावा किया था कि उनकी शिकायत पर ही कामां-पहाड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सर्किट हाउस में हुई जनसुनवाई के बाद जाहिदा खान ने कहा कि सभी धर्म समान हैं। सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए। चाहे अजान की बात हो या फिर हनुमान चालीसा की। उन्होंने कहा कि यह फिजूल की लड़ाई है। किसी को किसी से कम्पेयर नहीं करना चाहिए। खुद के रमजान में बिजली सप्लाई बाधित नहीं करने के ऊर्जा मंत्री को लिखे पत्र पर सफाई देते हुए कहा कि मैं जब से विधायक हूं तब से हर बार माइनॉरिटी की नेता होने के नाते पत्र लिखती आई हूं। इस बार रामनवमी भी रमजान के साथ आई। मुझे पत्र में इस त्योहार का भी जिक्र करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सांसद को शायद यह जानकारी नहीं

दो पक्षों में विवाद के बाद इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात

Image
भरतपुर. रुदावल थाना क्षेत्र के गांव महलपुर चूरा में रविवार देर शाम दो पक्षों में हुए संघर्ष ने दूसरे दिन तनाव की स्थिति पैदा कर दी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व प्रशासन भी मुस्तैद दिखा और सोमवार को पुलिस व प्रशासन की उच्चाधिकारियों के साथ ही भारी तादाद में पुलिस जाप्ता गांव पहुंच गया और शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए क्षेत्र में ही तैनात रहा। मामला अम्बेडकर जयन्ती निकाले जाने के दौरान डीजे पर रसिया बजाने को लेकर बताया जा रहा है। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए और दोनों ही पक्षों से वार्ता कर समझाइश की और शान्ति बनाए रखने की अपील की। जानकारी के अनुसार अम्बेडकर जयन्ती निकाले जाने को लेकर गांव महलपुर चूरा में डीजे पर रसिया बजाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। इस कहासुनी के बाद रविवार शाम दोनों ही पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें दोनों ही पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और आगजनी की घटना भी हुई। प्रशासन ने समझाइश मामला शान्त करा दिया था। इस घटना को लेकर दूसरे दिन सोमवार को भीम आर्मी के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और गांव में लगे बोर्ड को तोडऩे

एसीबी मुख्यालय पहुंचा नपा प्रकरण, जांच में निकला करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा

Image
भरतपुर/कामां. नगर पालिका की ओर से किए गए विकास कार्यो में करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा सूचना अधिकार के तहत सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से मांगी गई ऑडिट जांच रिपोर्ट में सामने आया है। जिस पर नगर पालिका प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी को दो सौ पांच पन्नों की ऑडिट जांच देकर इसमें शामिल नगर पालिका के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भ्रष्ट्राचार का मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक को दिए गए पत्र में बताया कि ऑडिट जांच अंकेक्षण दल की ओर से नगर पालिका कामां के वार्षिक प्राप्ति एंव भुगतान लेखों का अंकेक्षण संस्था की रोकड़ पुस्तिका के मूल अभिलेखों के आधार पर किया गया। इसमें अंकेक्षण ऑडिट जांच दल की ओर से तत्कालीन नगर पालिकाध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, लिपिक एंव लेखाधिकारी की ओर से नियम विरुद्ध तरीके से पद का दुरुपयोग करते हुए बिना कार्य किए हुए नियम विरूद्ध तरीके से संवेदकों का भुगतान कर गबन करन

नाले में गाड़ी फंसने पर गोवंश छोड़ भागे तस्कर

Image
भरतपुर. जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव बमनवाडी से पुलिस ने बुधवार को गोवंशों को पिकअप से हरियाणा ले जाते पकड़ा है। गाड़ी से पुलिस ने सात गोवंशों को बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि दो अन्य भाग निकले। थाना प्रभारी सन्तोष शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर सूचना मिली कि बमनवाडी होकर एक पिकअप में गोवंश को भरकर हरियाणा ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और नाकाबन्दी कराई। कुछ देर बाद एक पिकअप आती दिखी। पुलिस को देख चालक पिकअप को वापस मोडऩे लगा। जिस पर गाड़ी नाले में फंस गई। जिस पर तीन जने उतर कर भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर एक जने को धरदबोचा। पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें 6 गाय व 1 सांड रस्सियों से बांधे मिले। जिन्हें मुक्त करा बादीपुर गोशाला छुड़़वाया है। साथ ही 10 लीटर हथगढ़ शराब बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी इकराम पुत्र हरीश निवासी उटावड हरियाणा है। जबकि उटावड निवासी बूडी पुत्र उमर व साबिर पुत्र हारून भाग निकले। जमीन पर कब्जे के विवाद में लाठी भाटा जंग, पांच जने घायल बयाना पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मौरौली में गुरुवार को दो पक्षों में जमीन पर कब्जा करने को लेकर खूनी संघ