Posts

Showing posts from December, 2020

अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं, होगी सख्त कार्रवाई- प्रशिक्षु आईपीएस

Image
भरतपुर. रुदावल पुलिस थाने पर तैनात किए गए प्रशिक्षु आईपीएस सुमित ने गुरुवार शाम सीएलजी सदस्य एवं आंगन संस्था से जुड़ी महिला सदस्यों की बैटक ली। सदस्यों से ग्राम व क्षेत्र की जानकारी कर समस्याओं की जानकारी ली। बैठक में मुख्य रुप से अवैध खनन, जुआ-सट्टा एवं अवैध शराब बिक्री के मामले उठे। जिस पर प्रशिक्षु आईपीएस ने स्पष्ट किया कि अवैध मामलों में लिप्त किसी को बक्शा नहीं जाएगा और किसी भी वैध मामले को छेड़ा नहीं जाएगा। बैठक में महिलाओं ने आंगनबाड़ी केन्द्र खुलवाने, विद्यालय बंद होने पर बच्चों के फालतू घूमने के मामले उठाएं। जिस पर उन्होंने सम्बंधित को अवगत कराकर समस्या का निराकरण कराने का भरोसा दिलाया। सदस्यों ने रुदावल सीएचसी पर मोर्चरी की कमी, हनुमान मंदिर गौरवपथ पर भारी वाहनों का संचालन बंद कराने, बैंक एवं मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने जैसे मुद्दे रखे। जोतरोली के पूर्व सरपंच श्यामसिंह ने अवैध खनन एवं अवैध ब्लास्टिंग से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। जिस पर उन्होंने एक दो दिन में कार्रवाई का भरोसा दिलाया। आईपीएस ने सदस्यों को अपना मोबाइल नम्बर देते हुए क्षेत्र में किसी प्रकार के

नश्तर सी चुभ रही हवा...पारा माइनस @ 2, ठिठुरा रहा विदा ले रहा दिसम्बर

Image
भरतपुर. दिसम्बर की सर्दी लोगों की धूजणी छुड़ा रही है। पारे के जमाव बिंदु की ओर जाने से सर्दी सितम ढाती नजर आ रही है। तेज गलनभरी सर्दी के बीच लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो रहे हैं। तेज सर्दी के बीच लोगों को धूप में भी गलन का एहसास हो रहा है। आलम यह है कि सर्दी से निजात पाने के लिए लोग हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं। सुबह-शाम तेज सर्दी के बीच लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 17.1 एवं न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसे में इस मौसम में जहां फसलों का नुकसान हो सकता है तो सेहत के लिए भी घातक है। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे मौसम में बच्चे व बुजुर्गों की सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिले में बुधवार को भी सर्दी के तेवर खासे तीखे बने रहे। सुबह जागने पर लोगों को बर्फीली सर्दी का एहसास हुआ। ऐसे में लोग घरों में ही कैद रहे। तेज सर्दी के बीच हाइवे पर वाहनों की रफ्तार थमी नजर आ रही है। सुबह हल्की धुंध के बीच वाहन रेंगते हुए लाइट जलाकर निकल रहे हैं। तेज सर्दी में दुपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी का असर बाज

किसान आवाज उठाता है तो उसे खालिस्तानी ठहरा दिया जाता है- चांदना

Image
भरतपुर. रूपवास कस्बे के मेला मैदान में बुधवार को कांग्रेस के १३६वें स्थापना दिवस पर किसान सम्मेलन का आयोजन राज्यमंत्री अशोक चांदना के मुख्यातिथ्य व क्षेत्रीय विधायक अमर सिंह जाटव की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर अभिजीत कुमार, एआईसीसी सदस्य विवेक कटारा, ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, विजय सिंह, मुकेश सूपा, वीर विक्रम परमार, हिरदेश खितौलिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रकेश राजावत, सरपंच अतरसिंह, दीवान, यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मक्खन पहलवान, यूथ ब्लॉक अध्यक्ष नवनीत डागुर, सुरेश राजावत, जय अनंत, सरपंच सुशील चौधरी मौजूद थे। कार्यक्रम में यूथ कार्यकर्ताओं ने मंत्री चांदना का ५१ फीट का साफा बांध व माला पहनाकर स्वागत किया। चांदना ने कहा कि अब देश में किसान बिल का विरोध करने वालों को सरकार खलिस्तानी बता देती है। जिन्हें आप खलिस्तानी बता रहे हो, उस सिख पंथ का इतिहास पता नहीं है। जब जब भारत की धरती को विदेशी आक्राता लूटने आए, तब-तब विदेशी लड़ाकों के सामने सिख पंथ के लोग दीवार बनकर इस देश के लिए खड़े रहे। आज भी जो लोग सीमा पर खड़े हंै, वह भी किसानों के पुत्र हैं। किसान आंदोलन

अब राज्य ने भेजी सिफारिशी चिट्ठी, केंद्र सरकार पर छोड़ा फैसला

Image
भरतपुर. भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण का मामला अब केंद्र सरकार के पाले में पहुंच चुका है, चूंकि राज्य सरकार की ओर से सिफारिशी चिट्ठी केंद्र सरकार को भेज दी गई है। अब आरक्षण का फैसला केंद्र सरकार पर निर्भर है। उल्लेखनीय है कि पिछले करीब तीन वर्ष से जाटों की ओर से केंद्र की सेवाओं में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा था। 25 दिसंबर को महापड़ाव के आह्वान पर जयपुर में हुई वार्ता में तीन मांगों को लेकर सहमति बन गई थी। इसमें केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखने का आश्वासन दिया गया था। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने मंगलवार को भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेमसिंह फौजदार के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल को सिफारिशी पत्र की प्रति सौंपी। राज्य सरकार की ओर से राष्ट्ररय पिछड़ा वर्ग आयोग को भेजे गए पत्र में लिखा है कि राजस्थान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की वर्ष 2017 की रिपोर्ट के आधार पर धौलपुर एवं भरतपुर जिले के जाट जाति वर्ग को 23 अगस्त 2017 को जारी अधिसूचना के तहत राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग की अधिकृत सूची में शामिल किया गया है, लेकिन केन्द्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में धौलपुर ए

निचले स्तर पर अधिकारी नहीं सुनते फरियाद, संभागीय आयुक्त के सामने आए प्रकरण

Image
भरतपुर. जिलास्तरीय व संभागीय स्तरीय जनसुनवाई में हमेशा निचले स्तर पर सुनवाई नहीं होने के कारण प्रकरण सामने आते हैं। यही कारण है कि वहां आमजन की फरियाद सुनने में आनाकानी की जाती है। मंगलवार को संभागीय आयुक्त की जिलास्तरीय मासिक जनसुनवाई में भी ऐसा ही कुछ सामने आया। इस पर उन्होंने ऐसे लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। संभागीय आयुक्त प्रेमचंद बेरवाल ने जनसुनवाई से पूर्व बैठक में कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के शेष तीन माह में सभी विभाग राज्य सरकार की विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों में अधिकतम बजट का उपयोग कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करते हुए आमजन को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। संभागीय आयुक्त ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्लॉक सीएमएचओ अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों का प्रतिमाह नियमित निरीक्षण करें तथा चिकित्सकों, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ को ड्यूटी रोस्टर तैयार कर इसके अनुरूप ही ड्यूटी देने तथा अवकाश लेने के लिए निर्देशित करें। उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को आधार कार्ड से राशन कार्ड की सीडिंग कार्य में गति

यहां ट्रांसफर ऑर्डर पर भारी रसूख का दबाव, रिलीव करने के बाद आदेश ही निरस्त

Image
भरतपुर. राज्य सरकार की ओर से 31 दिसंबर तक तबादलों का समय सीमा निर्धारित करने के बाद अब रसूख के दबाव का खेल भी शुरू हो गया है। मामला इस बार प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय से जुड़ा हुआ है। जहां एक कर्मचारी का तबादला होने के बाद उस जगह दूसरे ने ज्वॉइन भी कर लिया, लेकिन जब बात दबाव की आई तो उसे आदेश को ही निरस्त कर दिया गया। जबकि जानकार अधिकारियों का कहना है कि एक बार रिलीव होने के बाद रिलीव ऑर्डर को निरस्त नहीं किया जा सकता है। अगर उस कर्मचारी वापस वहां तबादला होता है तो वह मामला अलग होता है, परंतु यहां मामला बिल्कुल विपरीत सामने आया है। जानकारी के अनुसार तीन-चार दिन पहले प्रोग्रामर पुष्पेंद्र सिंह पुत्र तालेवर सिंह का स्थानांतरण जिला कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग भरतपुर किया गया था। उनके स्थान पर सहायक प्रोग्रामर बहादुर सिंह को लगाया गया था। बहादुर सिंह ने ज्वॉइन भी कर लिया। आरटीओ राजेश शर्मा ने सोमवार को कार्यमुक्त होने से पहले पुष्पेंद्र सिंह को भी रिलीव कर दिया। इसके बाद वह कार्यभार जिला परिवहन अधिकारी प्रथम सत्यप्रकाश शर्मा को सौंपकर चले गए। इसके बाद डीटीओ प्रथम न

पूंजीपतियों के फायदे के लिए सरकार ने बनाया कृषि कानून...

Image
भरतपुर. केंद्र सरकार ने किसानों के फायदे के लिए नही बल्कि पूंजीपतियों के फायदे के लिए कृषि कानून बनाए हैं। अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक वाजिब अली ने कस्बा नगर में मंगलवार को आयोजित हुए किसान संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए कहा की केंद्र सरकार निष्ठुर हो गई है। पिछले 33 दिन से किसान अपनी मांगो को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। ठंड में किसानों की मौत हो रही है। लेकिन सरकार को किसानों की कोई चिंता नही है। किसानों का हमदर्द बताने बाली केंद्र सरकार आज किसानों से बात भी नही कर रही है। तानाशाही शासन करते हुए केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों को फायदा पहुचाने के लिये कृषि कानून बना दिए। किसान को न्यूतम समर्थन मूल्य का कोई लेना देना नहीं है। केंद्र सरकार ने पिछले छह सालों में तानाशाही शासन किया है। गरीब और गरीब होता चला जा रहा है। विधायक ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब देश का किसान जाग गया है। अब वो पीछे हटने वाला नही है। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी अख्तर हुसैन समेत अन्य मौजूद थे। अवैध गांजा मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार भरतपुर कोतवा

कम्प्यूटर ऑपरेटर ने रिश्वत राशि लेकर भाई को थमाई, एसीबी ने दोनों को पकड़ा

Image
भरतपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार शाम सहायक औषधि नियंत्रण कार्यालय में कार्रवाई कर कम्प्यूटर ऑपरेटर (संविदाकर्मी) को नई मेडिकल दुकान का लाईसेंस जारी करने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी ने रिश्वत राशि अपने भाई को थमा दी, जिस पर एसीबी ने राशि बरामद कर आरोपी के भाई को भी गिरफ्तार किया है। अचानक हुई कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया। एसीबी की टीम बाद में आरोपी व उसके भाई को एसीबी चौकी लेकर रवाना हो गई। लाईसेंस जारी करने की एवज में संविदा कर्मी ने 15 हजार रुपए मांगे थे। एसीबी के एएसपी महेश कुमार मीणा ने बताया कि परिवादी शैलेश कुमार शर्मा पुत्र भूदत्त निवासी भूमिया बुर्ज, लाला मोहल्ला कामां ने एसीबी कार्यालय में मंगलवार को लिखित में शिकायत दी थी। इसमें बताया कि उसके नई मेडिकल दुकान खोलने के लिए लाईसेंस के लिए आवेदन किया था। औषधि नियंत्रण कार्यालय में तैनात नवीन कम्प्यूटर ऑपरेटर नवीन गोयल पुत्र महेश चंद निवासी नदिया मोहल्ला भरतपुर ने ऑनलाइन फाइल तैयार कर कहा कि एसीडी चंद्रप्रकाश मुआयना करेंगे, जिनके लिए तुम्हें 15 हजार रुपए देने होंगे।

किराए पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को आवंटित होगी भूमि

Image
भरतपुर. जिला कलक्टर नथमल डिडेल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण मिशन तहत गठित जिला अभिसरण योजना समिति एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में हुई। बैठक में जिला कलक्टर डिडेल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिक्षा से ड्रॉपआउट हुई बालिकाओं को पुन: शिक्षा से जोड़ें। उन्होंने कहा कि समस्त ब्लॉकों की ऐसी ग्राम पंचायत जिनमें न्यूनतम लिंगानुपात हो, उनका चयन करें। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किराये के भवन में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए मापदण्डानुसार भूमि चिन्हित कर 31 जनवरी तक आवंटन की कार्यवाही पूरी करें। इससे आगामी वर्ष में आंगनबाड़ी भवन के लिए बजट स्वीकृत कराया जा सके। उन्होंने पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों को वन नेशन वन कार्ड अभियान के तहत आधार नामांकन से शेष रहे लोगों का नामांकन कराकर शत-प्रतिशत राशन कार्ड में सीडिंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों का भी भौतिक सत्यापन कर शुद्धिकरण का कार्य भी पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी क्षेत्र की बालिकाओ

विरोध में उतरे भाजपाई, सिमको व सुजानगंगा के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन

Image
भरतपुर. भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा की ओर से राज्य में कांग्रेसनीत गहलोत सरकार के कुशासन व विफल कार्यकाल के संबंध में राज्यपाल के नाम पर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिरधर पटेल ने कहा कि राजस्थान में पिछले दो वर्ष से कांग्रेसनीत गहलोत सरकार पूरी तरह विफल रही है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गिरधारी लाल गुप्ता ने कहा कि सत्तारुढ़ कांग्रेस सरकार की ओर से चुनाव के समय बिजली महंगी नहीं करने का वादा किया था परन्तु आज पूरे देश की तुलना में सबसे ज्यादा महंगी बिजली राजस्थान में है। इसका आम उपभोक्ता व किसानों पर अत्यधिक प्रभाव पड़ रहा है। राज्य में टैक्स की बढ़ोतरी के कारण पेट्रोल व डीजल की दर अन्य राज्यों की तुलना में बहुत ज्यादा है, जिस ओर कांग्रेस सरकार का कोई ध्यान नहीं है। इससे आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ रही है। भरतपुर जिले में पिछले लगभग चार-पांच वर्षों से चल रही चम्बल लिफ्ट परियोजना अभी तक मूर्त रूप में नहीं आ सकी है, इससे भरतपुर जिले का आधे से ज्यादा भाग में आज भी चम्बल का पानी के इन्तजार में प्यासा बैठा है। सीवरेज के कारण भी शहर की आधे से ज

अगर दुबारा जांच की जाए तो तीन गुना हो सकती है पैनल्टी रकम

Image
भरतपुर. नांगल में लंबे समय से हो रही अवैध खनन से पानी निकलने व पैनल्टी की कार्रवाई के बाद अब खुद खनिज विभाग भी सवालों के घेरे में आ खड़ा हुआ है। हालांकि तबादला सूची से स्पष्ट है कि कहीं न कहीं रसूखदार खननमाफिया की कोशिश पूरी तरह से कामयाब नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 26 दिसंबर के अंक में जहां चार साल पहले अवैध खनन की जांच, उसे दबाकर बैठे रहे अफसर शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर खुलासा किया था। हकीकत यह है कि नांगल सहित अन्य खनन क्षेत्र में कई खानों में खनन करते- करते पानी निकल आया है। कई जगह तो बांध का रूप ले लिया है। वहीं नांगल में खानों मे पानी निकलने की खबर के बाद खनन माफिया कचरा डालकर पानी छिपाने का असफल प्रयास करने में जुट गया है। सूत्रों के अनुसार नांगल क्रशर जोन में खानों में पानी निकलने का मामला हो या फिर अवैध खनन माफियाअंों पर दस करोड़ की पेनल्टी का, इसमें समुचित जांच पर सवाल ही उठते रहे हैं। जुर्माना होने से खननमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि अपील में जाने के लिए पहले 25 प्रतिशत राशि जमा करानी पड़ती है। उसके बाद अपील स्वीकार की जाती है। पैनल्टी

मनमानी पर प्रशासन की मेहरबानी और ढह गया शिक्षा का मंदिर

Image
भरतपुर. सिमको परिसर में संचालित शिक्षा का मंदिर आखिर सिमको की सनक के चलते ढह गया। प्रशासन ने भी रिपोर्ट की आड़ में अपनी स्वीकृति की आहूति दे दी, लेकिन स्कूल गिराने से पहले न तो प्रशासन ने असल तथ्यों पर गौर किया और न ही शिक्षा विभाग तक सच पहुंच सका। ऐसे में कई गांवों के होनहारों को मिल रही तालीम में अब 'दूरीÓ की रुकावट आ गई है। खास बात यह है कि स्कूल ढहने तक की प्रक्रिया में हुए पत्र व्यवहार में मरम्मत की मंशा कहीं भी जाहिर नहीं की गई। ऐसे में स्कूल बचाने की मंशा से अधिक उसे गिराने की साजिश नजर आई। सिमको के आवासीय निदेशक ने 18 जून को जिला कलक्टर को पत्र लिखा। इसमें बताया कि कंपनी परिसर में संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के भवन की स्थिति जर्जर है। यह भवन 70 साल पुराने हैं और मरम्मत संभव नहीं है। ऐसे में छात्रों का भवन में पढऩा घातक हो सकता है। जिला प्रशासन ने भी इसमें तत्परता दिखाते हुए अगले ही दिन जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक को शैक्षणिक गुणवत्ता एवं नामांकन तथा अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को जर्जर अवस्था भवन के संबंध में रिपोर्ट देने के लिए समिति गठित कर दी।

अवैध खनन से निकला जमीन से पानी लेकिन अफसरों की आंखों में नहीं

Image
भरतपुर. नांगल में जिस स्थान पर अवैध खनन की जांच करीब चार साल पहले कराई गई थी, वहां अब फिर से अवैध खनन का मामला सामने आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप आया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 26 दिसंबर के अंक में जहां चार साल पहले अवैध खनन की जांच, उसे दबाकर बैठे रहे अफसर शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर खुलासा किया था। हकीकत यह है कि नांगल सहित अन्य खनन क्षेत्र में कई खानों में खनन करते- करते पानी निकल आया है। कई जगह तो बांध का रूप ले लिया है। वहीं नांगल में खानों मे पानी निकलने की खबर के बाद खनन माफिया कचरा डालकर पानी छिपाने का असफल प्रयास करने में जुट गया है। उधर खनिज विभाग के तैनात अधिकारियों मे हड़कंप मचा हुआ है। अवैध खनन की कार्यवाही के बाद पिट नाप कर थाने में खनन माफियाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है। चोरी गए खनिज की पैमाइश कर जुर्माना लगाने का प्रावधान है, लेकिन ऐसा नही होता है। अंदाजे से खनिज सामग्री चोरी दिखा दी जाती है। उसके बाद फिर उसी पिट में खनन चोरी होता रहता है। यह सब खनिज विभाग के तैनात अधिकारी की मिलीभगत का खेल चलता रहता है। इसी के कारण नांगल सहित आस पास के खनन

1971 में पाकिस्तान से जीतकर टैंक लाए थे भरतपुर, तीन जवान हुए थे शहीद

Image
भरतपुर. 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर जीत के 50 वर्ष पूरे होने पर विगत 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में विजय मशाल जलाकर शुरू की थी। इसमें चार मशाल देश के कई शहरों से होकर आर्मी की ओर से ले जाई जा रही है। शनिवार को यह विजय मशाल मथुरा से 10 दिन रहने के बाद भरतपुर के सेवर फोर्ट पहुंची। जहां उसका स्वागत ब्रिगेडियर वयदीश महाजन ने किया और यह मशाल यहां रहेगी। इस दौरान अनेक कार्यक्रम होंगे। पांच जनवरी को अलवर के लिए रवाना होगी। तीन दिसंबर 1971 से शुरू हुआ भारत-पाकिस्तान युद्ध 13 दिन तक चला। इसमें भारत की विजय हुई थी और पाकिस्तान की सेना ने भारत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था और इस युद्ध में जीत की वजह से नए देश बांग्लादेश का निर्माण हुआ था। इस युद्ध के 50 वर्ष पूरे होने पर मथुरा आर्मी यूनिट से विजय मशाल आर्मी यूनिट सेवर फोर्ट पहुंची। भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ष 1971 में हुए युद्ध की एक निशानी आज भी राजस्थान के भरतपुर में स्थित गोवर्धन गेट चौराहे की शान व भारतीय फौज की बहादुरी को बढ़ा रहा है। गोवर्धन गेट चौराहे पर पाकिस्तान का वह टैंक रखा हुआ है इस

आरक्षण पर जाटों ने भरी हुंकार, सरकार ने ऐनवक्त पर मानी बात

Image
भरतपुर. जाटों को ओबीसी में केंद्र में आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 के पास खेरली मोड पर महापड़ाव शुरू किया गया। हालांकि ऐनवक्त पर सरकार से प्राप्त सकारात्मक आश्वासन के बाद समाज के निर्णय लेकर आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया। इसमें तय किया गया कि 28 दिसंबर को राज्य सरकार ने केंद्र को सिफारिशी चि_ी लिखने की बात कही है, अगर ऐसा नहीं होता है तो आगामी निर्णय लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। महापड़ाव में धौलपुर-करौली सांसद मनोज राजौरिया व भरतपुर सांसद रंजीता कोली भी पहुंचे। महापड़ाव में समिति के संयोजक नेमसिंह फौजदार ने कहा कि आरक्षण समाज का हक है। इसको लेकर रहेंगे। समाज ने तय किया कि राजनैतिक पार्टियों को छोड़कर एक मंच पर आकर अपने हक के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। आरक्षण की तीन सूत्रीय मांग को लेकर 18 नवम्बर 2020 को गांव पथैना की जाट महापंचायत के निर्णय के तहत खेड़ली मोड पर महापड़ाव का शुभारम्भ किया गया। इंसमें भरतपुर एवं धौलपुर जिले सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश आदि प्रान्त के जाट समुदाय के लोग शामिल हुए। अब समाज आरक्षण हासिल

अब गांव नहीं सहेंगे नीर की पीर

Image
भरतपुर . बूंद-बूंद पानी के लिए जद्दोजहद करते लोगों के हलक तर करने के लिए सरकार ने अब कमर कस ली है। जिले के हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए सरकारी मंशा के अनुरूप विभाग ने खाका खींच लिया है। हालांकि इसमें थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन जिले के 1426 गांवों को आगामी 4 साल में पीने का भरपूर पानी मुहैया हो सकेगा। इसके लिए गांव-गांव ग्राम जल एवं स्वच्छता मिशन समितियों का गठन किया जा रहा है। कुल राजस्व गांवों में से 934 गांवों में यह कवायद की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने सात दिसंबर के अंक में ये प्यास है बड़ी...सियासत के नीर में जनता पानी-पानी शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर मामले का खुलासा किया था। इसके बाद से लगातार यह मुद्दा उठाया जा रहा है। भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत विभाग इस योजना को अमलीजामा पहनाने में जुट गया है। इसके लिए विभाग ने चार वर्ष का लक्ष्य तय किया है। जिले के गांवों में हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए गठित की गईं समितियों का क्रियान्वयन, निरीक्षण, संचालन एवं संधारण में पूर्ण योगदान रहेगा। खास तौर से परम्परागत जल स्रोतों एवं पानी के उपलब्ध साधनो

नाक तले नाजायज निर्माण, कच्ची खाई में पक्की इमारतें

Image
भरतपुर. शहर के सरकूलर रोड पर चार मंजिला इमारत एक दिन में खड़ी नहीं हुई है। नगर निगम भले ही नोटिस के जरिए वाहवाही बटोरने का प्रयास करे, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि नगर निगम की नाक तले नाजायज निर्माण हुआ है। खास बात यह है कि सरकूलर रोड पर जिस जगह निर्माण हुआ है वह सीएफसीडी (कच्ची खाई क्षेत्र) है। इसके बाद भी अनदेखी के चलते आलीशान इमारत खड़ी हो गई, लेकिन निगम की तंद्रा नहीं टूटी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 25 दिसंबर के अंक में मनमर्जी की नींव पर, मनमाफिक इमारत शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। कच्ची खाई क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का मामला उच्च न्यायालय में चल रहा है। जल भराव एवं जल बहाव क्षेत्र के मामले में गुलाब कोठारी बनाम राज्य सरकार एवं श्रीनाथ बनाम राज्य सरकार के प्रकरण में यह क्षेत्र निर्माण के लिए प्रतिबंधित है। इस क्षेत्र में से अभी अत्रिकमण नहीं हट सका है। अतिक्रमण हटाने का मामला अनाह गेट पुलिया से गणेशजी मंदिर तक बकाया है। इसमें दोनों ओर एप्रोच रोड प्रस्तावित है। वर्ष 2011 में पांच विभागों ने मिलकर यहां अतिक्रमण की सूची तैयार की थी। इसके तहत दोनों ओर

जहां चार साल पहले अवैध खनन की जांच, उसे दबाकर बैठे रहे अफसर

Image
भरतपुर. पहाड़ी के नांगल में जिस स्थान पर अवैध खनन की जांच करीब चार साल पहले कराई गई थी, वहां अब फिर से अवैध खनन का मामला सामने आया है। इस बार प्रकरण इसलिए भी गंभीर है कि उस स्थान पर इतना बड़ा गड्ढा हो गया कि वहां पानी तक निकल आया है। बड़ी बात यह है कि चार साल तक खनिज विभाग के अधिकारियों ने उस स्थान का सर्वे कराकर अवैध खनन का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई तक नहीं की। जबकि चार साल पहले की रिपोर्ट में आसपास स्थित करीब डेढ़ दर्जन स्टोन क्रशर्स की भूमिका को भी इस मामले में संदिग्ध मानते हुए जांच की सिफारिश की गई है। अब मामला सामने आने के बाद इसके लिए जिम्मेदार खनिज विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। जानकारी के अनुसार विभाग के अधिकारियों की मानें तो नांगल में सड़क किनारे एक लीज स्थित है, इस लीज पर लंबे समय से अवैध खनन किया जा रहा है। करीब चार वर्ष पहले शिकायत आने पर उसका निरीक्षण अधिकारियों की टीम ने किया था। इसमें आसपास के स्टोन क्रशर्स की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उच्चस्तरीय जांच की सिफारिश की गई। हालांकि इस तरह के गड्ढे खनन पट्टा संख्या 367 व 162 में भी हैं। अभी एसएमई विजिले

मनमर्जी की नींव पर, मनमाफिक इमारत

Image
भरतपुर . शहर में मनमर्जी की नींव पर मनमाफिक इमारतें खड़ी हो रहीं हैं। आशियानों को आलीशान बनाने की चाह में तमाम कायदों को किनारे किया जा रहा है। शहर के सर्राफा बाजार में तिमंजिला इमारत का मामला अभी सुर्खियों में ही है। इस बीच नगर निगम की नजर एक और चार मंजिला इमारत पर जा टिकी है, जो मनमर्जी की नींव पर खड़ी हो रही है। निगम ने निर्माणकर्ता को नोटिस दिया है। यदि यहां कायदों की पालना नहीं की गई तो कार्रवाई की जाएगी। शहर में सरकूलर रोड पर नीम दरवाजे के समीप एक चार मंजिला इमारत का निर्माण हो रहा है। यह इमारत महेन्द्र एवं महेश पुत्र दाऊदयाल गोयल की बताई गई है। नगर निगम प्रशासन का दावा है कि न तो इस इमारत निर्माण के लिए किसी प्रकार की मंजूरी ली गई है और न ही इसे कन्वर्ट कराया गया है। ऐसे में यह तमाम कायदों को ताक पर रखकर बनाई जा रही है। बिना मंजूरी निर्माण कार्य का मामला गर्माने के बाद अब नगर निगम प्रशासन ने निर्माणकर्ता को नोटिस दे दिया है। साथ ही फोटोग्राफी भी की गई है। खास बात यह है कि निगम का नोटिस पहुंचने के बाद भी इस बिल्डिंग का काम थमा नहीं है। नहीं कराया भूमि परिवर्तन नियमानुसार यदि

नेताजी के दबाव में ढाई महीने चुप रहे अफसर, अब नौ लीजधारकों पर लगाई 10 करोड़ की पैनल्टी

Image
भरतपुर. करीब ढ़ाई महीने गुजरने के बाद खनिज विभाग ने आखिर मान ही लिया कि पहाड़ी के गांव धौलेट में अवैध खनन लंबे समय से चल रहा था। इसमें 10 लीजधारकों पर 10 करोड़ 35 लाख 21 हजार 755 रुपए की पैनल्टी लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि नौ अक्टूबर को धौलेट में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था। खनिज विभाग पर भी आरोप लगाते हुए एक पक्ष ने खान मंत्री से शिकायत की थी, जबकि खनिज विभाग के अधिकारियों का आरोप था कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए यह सबकुछ किया जा रहा है। इसमें कुछ रसूखदार भी शामिल हैं। ऐसे में विभाग ने पहाड़ी थाने में दर्ज रिपोर्ट में खननमाफियाओं के नाम का उल्लेख नहीं किया था। राजस्थान पत्रिका ने इस मामले को लगातार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। तब जाकर खनिज विभाग ने यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार 10 नवंबर 2020 को पहाड़ी के गांव धौलेट में उच्चधिकारियोंके निर्देश पर जांच कराई गई। पट्टाधारियों को 10 नवंबर को नोटिस जारी किए गए। इसके बाद अवैध खनन की गणना के अनुसार राशि वसूली के लिए मंगलवार को मांग कायम करते हुए पैनल्टी लगाई गई है। इसमें ख

गौरवशाली इतिहास...गांव-गांव में मंदिर व अखाड़ा निर्माण का महाराजा सूरजमल ने चलाया था अभियान

Image
भरतपुर. महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस शुक्रवार को किला परिसर स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर मनाया जाएगा। महाराजा सूरजमल एक दूरदर्शी शासक थे। इतिहास में उल्लेख मिलता है कि वह अच्छे शासक के साथ ही वह प्रजा के स्वास्थ्य व सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखते थे। उन्होंने गांव-गांव में मंदिर, अखाड़ा निर्माण का अभियान चलाया था। इसके अलावा अन्य समाजों के लिए भी धार्मिक स्थलों का निर्माण कराते हुए उन्हें बराबर का सम्मान दिया था। कर्नल लॉर्ड लैक ने अपने लेख में लिखा था कि 1805 में ब्रिटिश सेना ने अटलबंध गेट पर जब आक्रमण किया तो अंग्रेजी सेना की ओर से किले पर छोड़े जा रहे तोप के गोले दीवारों को भेद नहीं पा रहे थे। सभी गोले किले के ऊपर चक्र में समा रहे थे। लोहागढ़ और हमारा समाज पुस्तक के लेखक घनश्याम होलकर के अनुसार महाराजा सूरजमल का जन्म उस दौर में हुआ था जब भारत देश के हालात अच्छे नहीं थे। उन्होंने बाल्यकाल में ही सैन्य शिक्षा और शासन प्रबंध की बारीकियों को सीख लिया था। सूरजमल ने अपनी फौज का नए ढंग से विस्तार किया। भरतपुर की सेना के जवानों के मानस में राष्ट्रप्रेम के निर्झर अविरल सदा बहते रहते थे

15 हजार के मोबाइल की जगह पार्सल में निकला पर्स, बेल्ट व एटीएम कवर

Image
भरतपुर. महंगे मोबाइल को सस्ते में देने का झांसा देकर अज्ञात ठगों ने बयाना कस्बे के नगला स्टोर निवासी एक युवक के साथ ठगी कर ली। मामले में रोचक यह है कि जब पोस्टमैन ऑफर के पार्सल को युवक के पास उसके घर लेकर पहुंचा तो युवक ने पोस्टमैन के चेतावनी देने के बावजूद पार्सल को खोल दिया। पार्सल के अंदर मोबाइल फोन की जगह घटिया क्वालिटी के पर्स, बेल्ट व एटीएम कवर के सैट को देखकर युवक का माथा ठनक गया। पोस्टमैन के पार्सल के 48 सौ रुपए मांगने पर युवक भड़क गया और पोस्टमैन के साथ गाली-गलौज करते हुए दुव्र्यवहार कर रुपए देने से इनकार कर दिया। इस पर पोस्टमैन ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ लिखित तहरीर दी। हालांकि बाद में युवक थाने पहुंच गया और पोस्टमैन से माफी मांग कर रिपोर्ट नहीं कराने का अनुरोध करते हुए पार्सल के 48 सौ रुपए जमा करा दिए। इस पर पोस्टमैन अपनी रिपोर्ट वापस ले ली। मामला दरअसल कुछ यूं है कि कस्बे के नगला स्टोर निवासी ताराचंद सैनी ने ऑनलाइन ऑफर के तहत ठगों के झांसे में आकर 15 हजार बाजार मूल्य के एक मोबाइल फोन को 48 सौ रुपए में बुक कराया था। ठगों ने पोस्ट ऑफिस के जरिए पार्सल द्वारा मोबाइल भेजने

निगम ने माना बिल्डिंग असुरक्षित, नहीं हटाया निर्माण तो खुद निगम करेगा कार्रवाई

Image
भरतपुर. शहर के सर्राफा बाजार स्थित तिमंजिला इमारत के मामले में अब नगर निगम ने दुकानों के असल मालिकों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह का समय दिया था। इस अवधि में अगर निर्माण हटा लिया जाता है तो ठीक है, वरना उसके बाद नगर निगम का दस्ता निर्माण हटाएगा। उसका खर्चा भी मालिकों से वसूल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर की शाम दाल व सर्राफा बाजार के बीच एक पुरानी इमारत में तिमंजिला का कार्य चल रहा था। शाम के समय अचानक ईंट का एक पिलर जा गिरा, जो बाजार से निकल रहे रूपवास निवासी साबिल (18) व इरफान (15) जा गिरा। हादसे में साबिल गंभीर रूप से घायल हो गया। पिलर उसके ऊपर गिरने से वह सड़क पर गिर गया। हालांकि अब उसे अस्पताल से भी छुट्टी मिल चुकी है और वह स्वस्थ है। नगर निगम के अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट में माना था कि जिस स्ट्रक्चर पर बिल्डिंग बनी हुई है, वह 150 साल पुरानी है। ऐसे में बिल्डिंग मालिक को तीन दिन में स्ट्रक्चर हटाने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद मालिक की अनुमति के बिना उनके कथित पार्टनरों ने नगर निगम में निर्माण की स्वीकृति के लिए आवेदन कर दिया था। जानकारी के अनुसार जिस दुकान के मालिक दाऊदय

परामर्श सरकारी, उपचार प्राइवेट

Image
भरतपुर. कहने को तो आरबीएम चिकित्सालय संभाग के बड़े अस्पतालों में शुमार है, लेकिन यहां कई विभागों की चिकित्सा व्यवस्था चरमराती नजर आती है। कुछ ऐसा ही हाल फिजियोथैरेपी चिकित्सा व्यवस्था का है। अस्पताल में फिजियोथैरेपी चिकित्सा के नाम पर यहां केवल परामर्श मिल रहा है। फिजियोथैरेपी चिकित्सा के काम आने वाली मशीनें कबाड़ का रूप ले चुकी हैं, लेकिन इसके देखने की जहमत अस्पताल प्रशासन नहीं उठा रहा है। इसी का नतीजा है कि मरीज यहां से बिना उपचार के ही लौट रहे हैं। आलम यह है कि फिजियोथैरेपी के लिए यहां चिकित्सक तो तैनात हैं, लेकिन वह मशीनों के अभाव में उपचार नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में मरीजों को यहां सिर्फ परामर्श मिल रहा है। इसके चलते ऐसे मरीजों को अपना उपचार बाहर निजी चिकित्सालयों में पैसा खर्च कर कराना पड़ रहा है। कोरोना काल से पहले चिकित्सालय में ऊपर की बिल्डिंग में फिजियोथैरेपी सेंटर संचालित किया जा रहा था। इसमें मरीजों को परामर्श और उपचार दोनों मिल रहे थे, लेकिन कोविड-19 के दौरान इस सेंटर को पुराने आउटडोर के कमरा नंबर 19 में शिफ्ट कर दिया है। ऐसे में यह सेंटर महज परामर्श केन्द्र बनकर रह गया

सभागार में दो मंत्री व तीन विधायक गिनाते रहे उपलब्धियां, बाहर दो घंटे इंतजार कर लौटी महिलाएं

Image
भरतपुर. राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बुधवार शाम कलक्ट्रेट सभागार में दो मंत्री व तीन विधायक उपलब्धियों को गिना रहे थे तो बाहर गणेश नगर कॉलोनी की एक दर्जन से अधिक महिलाएं जलभराव व सड़क की समस्या को लेकर नारेबाजी करती रही, लेकिन किसी ने उनकी सुध तक नहीं ली। करीब दो घंटे तक इंतजार करने के बाद महिलाएं वापस लौट गई। गणेश नगर कॉलोनी की महिलाएं स्नेहलता के नेतृत्व में जलभराव, कीचढ़, सड़क, नालियां आदि की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन देने के लिए आई थी। उस समय कलक्ट्रेट सभागार में सरकार की दो साल की उपलब्धियां बताने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें वै से विधायक व राज्यमंत्री भजनलाल जाटव व महिला एवं बाल विकास विभाग, जन अभाव निराकरण, अल्पसंख्यक मामलात व वक्फ विभाग राज्यमंत्री ममता भूपेश, नगर के विधायक वाजिब अली, नदबई विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना, जिला कलक्टर नथमल डिडेल, एसपी डॉ. अमनसिंह कपूर, एडीएम प्रशासन बीना महावर, एडीएम सिटी डॉ. राजेश गोयल, एसडीएम दामोदर, नगर निगम आयुक्त नीलिमा तक्षक समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे। महिलाओं काफी देर तक प्रशासन के खिलाफ नारे

खुद राज्यमंत्री बोले: आवंटित लीज से अधिक क्षेत्र में हो रहा अवैध खनन, बंद कराए प्रशासन

Image
भरतपुर. महिला एवं बाल विकास विभाग, जन अभाव निराकरण, अल्प संख्यक मामलात व वक्फ विभाग राज्यमंत्री ममता भूपेश ने कहा है कि राज्य सरकार ने जन घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, दो वर्ष के अल्प समय में ही उनमें से करीब 55 प्रतिशत वादे पूरे किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार संवेदनशील, जवाबदेह एवं पारदर्शी तरीके से कार्य करते हुए जन घोषणा में आमजन से किए गए वादों को अक्षरश: पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ममता भूपेश, गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव एवं जिला प्रभारी सचिव आनन्द कुमार बुधवार को भरतपुर के जिला कलक्ट्रेट सभागार में सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है, इससे पूरे देश में राजस्थान रोल मॉडल बनकर उभरा है। आर्थिक परिस्थिति विषम होने के बावजूद भी राज्य सरकार ने कोरोना के उपचार में किसी प्रकार

अब डे-केयर कर रहा सेहत की रखवाली

Image
भरतपुर. करवट बदल रहा कोरोना लोगों को फिर डरा रहा है। जरा सी लापरवाही से जिंदगानी पर भारी पड़ रही है। इस बीच चिकित्सा विभाग लोगों की जिंदगी को सुरक्षित करने के तमाम प्रयास कर रहा है। इसके लिए अब आरबीएम अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए डे-केयर सेंटर बनाया गया है। इसमें कोरोना मरीजों को हर रोज तीन से चार घंटे उपचार दिया जा रहा है, जिससे उनकी जिंदगी सलामत रहे। आरबीएम अस्पताल में में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को के लिए कोविड जोन बनाया गया है। इसमें पॉजिटिव मरीजों का उपचार होता है। अस्पताल पहुंचने वाले तमाम मरीजों में से ऐसे मरीजों की छंटनी की जा रही है, जिनके अन्य कोई बीमारी नहीं है। ऐसे मरीजों को डे-केयर सेंटर में रखा जाता है। ऐसे पॉजिटिव मरीजों को इस सेंटर में हर रोज तीन से चार घंटे का उपचार दिया जाता है, जो विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में होता है। इस सेंटर पर ऐसे मरीजों का पांच से सात दिन उपचार होता है। इसके बाद मरीज के स्वस्थ होने पर उन्हें घर भेज दिया जाता है। कमेटी करती है निर्णय अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को पहले कोविड जोन में भर्ती किया जाता है। इसके बाद ऐसे मर

नारी निकेतन में सुविधा शुल्क लेकर कराते हैं लड़कियों की मोबाइल पर बात

Image
भरतपुर. राजकीय बाल संप्रेषण गृह के बाद अब नारी निकेतन का मामला भी विवादों में आ गया है। नारी निकेतन में रह रही लड़कियों ने राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल के सामने आरोप लगाए कि रकम लेकर उनकी परिजनों व जहां चाहते हैं वहां मोबाइल पर बात कराई जाती है। इतना ही नहीं राजकीय बाल संप्रेषण गृह में भी पुलिस को बुलाकर आवासितों के साथ मारपीट की गई। बात यहां पर ही खत्म नहीं होती जिला कलक्टर नथमल डिडेल की ओर से 20 दिन पहले सामने आए शराब पार्टी प्रकरण में सारा स्टाफ बदलने की सिफारिश पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। निरीक्षण की सूचना पर मथुरा गेट थाना पुलिस ने रातों-रात बाल अपराध से संबंधित लेखा-जोखा रखने के लिए रजिस्टर बना लिया। एक ही पेन की लिखावट व नया रजिस्टर होने पर खुद अध्यक्ष ने भी सवाल उठा दिया। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, सदस्य विजेन्द्र सिंह एवं वंदना व्यास ने मंगलवार को सर्किट हाउस में बाल अधिकारों से संबंधित मामलों की जनसुनवाई की तथा मथुरा गेट पुलिस थाने एवं जनाना अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरा

रेलवे अब सूर्य से लेगा ज्यादा शक्ति

Image
भरतपुर. हरित ऊर्जा क्रांति के तहत गैर पारंपरिक माध्यमों से ऊर्जा प्राप्त करने के ठोस प्रयासों के तहत कोटा मंडल ने सोलर पावर प्लांट की योजना को विस्तार दिया है। कोटा के बाद अब मंडल के भरतपुर स्टेशन पर 60 किलोवॉट विद्युत उत्पादन क्षमता प्लांट स्थापित किया है। वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर सामान्य हरीश रंजन के अनुसार, इस प्लांट के लगने से कोटा मंडल को सालाना करीब 4 लाख 40 हजार रुपए की बचत होगी। सोलर प्लांट निर्माता कंपनी के साथ कोटा मंडल ने एक करार किया है। इसके तहत कोटा मंडल के पांच स्थानों पर सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। इसमें कोटा रेलवे स्टेडियम, कोटा वर्कशॉप, कोटा आरओएच डिपो, तुगलकाबाद इलेक्ट्रिक लोको शेड और बारां रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इस सोलर पॉवर प्लांट से रेलवे को 25 साल तक 3 रुपए 47 पैसे प्रति यूनिट से बिजली मिलती रहेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि केवल भरतपुर प्लांट से प्रतिदिन लगभग 240 किलोवॉट बिजली का उत्पादन होगा। सालाना लगभग 87,600 यूनिट बिजली प्राप्त होगी। इस तरह वर्तमान प्रचलित विद्युत दरों के हिसाब से रेलवे को लगभग 7 लाख 45 हजार रुपए वार्षिक की

कोरोना से बचना है तो करना होगा यह काम...

Image
भरतपुर. चिकित्सा के लिए आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग की ओर से कोविड-19 महामारी से पीडि़तों के लिए जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में आयुष पोस्ट कोविड सेंटर का उदघाटन जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने फीता काटकर तथा आयुर्वेद पद्धति के जनक धनवन्तरी भगवान के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने अपने उदबोधन में कहा कि कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद लोगों में जो परेशानियां देखी जा रही हैं उनसे निपटने में सभी पद्धतियों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कोविड-19 में आयुर्वेद विभाग की सेवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल में जब सभी लोग भय और तनाव में थे, उस समय विभाग की ओर से कोरोना वारियर्स आमजन को घर-घर जाकर इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा पिलाया और संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु आमजन को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अतिथियों का स्वागत एवं आभार उप निदेशक डॉ. निरंजन सिंह ने किया। कार्यक्रम समन्वयक एवं यूनिट प्रभारी डॉ. चन्द्रप्रकाश दीक्षित ने आयुष पोस्ट कोविड सेंटर की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस सेंटर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.

एनएच-21 पर सेवर एवं सारस चौराहे पर फ्लाईओवर के प्रस्ताव बनेंगे

Image
भरतपुर. जिला कलक्टर नथमल डिडेल की अध्यक्षता में यातायात प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिला कलक्टर डिडेल ने सेवर चौराहे एवं सारस चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण के प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भिजवाने के निर्देश एनएचआई को दिए। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर विकास न्यास की ओर से रोड लाइट लगाने की अनुमति जारी करने, एनएच पर मापदंड से अधिक होने वाली दुर्घटनाओं के आंकलन पर विभिन्न विभागों की ओर से तैयार की गई सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तकनीकी खामियों को दूर करने तथा एनएच-21 पर निर्धारित स्थल पर सुविधाओं के संकेत लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर अस्थाई अतिक्रमण के कारण बढ़ती दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने या सुव्यवस्थित करने तथा निजी बसों से निर्धारित स्थलों का उपयोग कर यात्री भार उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य बाजारों एवं मुख्य रास्तों पर सुगम यातायात बनाए रखने के लिए पुलिस एवं सम्बन्धित विभागों की ओर से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को नियमित कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के निर्देश दिए तथा क्

पेट्रोल पंप पर डकैती का षड्यंत्र रच रहे बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोचा, छह जने पकड़े

Image
भरतपुर। पुलिस ने थाना उद्योगनगर इलाके में मथुरा-भरतपुर स्टेट हाइवे पर पेट्रोल पंप लूट का षड्यंत्र रच रहे आधा दर्जन बदमाशों को रविवार रात मुठभेड़ के बाद धरदबोचा। बदमाशों ने पुलिस दल पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा। पकड़े बदमाशों में दो जने 5-5 हजार रुपए के इनामी बदमाश हैं। इनके कब्जे से जयपुर से लूटी एक कार, दो बाइक व दो पिस्टल व कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने भरतपुर शहर में पिछले दो माह में दो दर्जन चैन स्नेचिंग की वारदातें करना कबूला है। गिरोह पड़ोसी जिले मथुरा में कई दिनों से सक्रिय था। पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि आपराधिक वारदातों को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से पलवल, अलीगढ़, आगरा व मथुरा में बदमाशों की वारदातों पर नजर रखी जा रही थी। इस दौरान डीएसटी टीम के कांस्टेबल अजब सिंह को सूचना मिली कि भरतपुर शहर व मथुरा में गत दिनों लूट की वारदातों सक्रिय गैंग आगरा, मथुरा व शहर में कोई लूट की वारदात की फिराक में है। रविवार रात सूचना मिली कि वांछित इनामी बदमाश देवराज व प्रमोद फौजी अपने 5-6 अन्य साथियों के साथ थाना उद्योगनगर