Posts

Showing posts from August, 2021

शहर में अपराधी मस्त पुलिस पस्त जनता त्रस्त

Image
भरतपुर. अपराधी मस्त, पुलिस पस्त, जनता त्रस्त, इन दिनों शहर समेत जिले के हालात ऐसे ही हैं। अपराधियों के जेहन से पुलिस का खौफ निकल चुका है। शहर में चोरों के हौसले इतने बुलन्द है कि बीती रात्रि चार स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर आसानी से माल ले जाने में भी सफल हो गए। जानकारी के अनुसार मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित मोरी चार बाग में झूलेलाल मन्दिर के गेट का ताला तोड़कर दानपात्र से हजारों रुपए ले गए। पुजारी लाखन ने बताया कि दानपात्र से श्रद्धालुओं के दान किए हजारों रुपए व साउंड सिस्टम चोरी हुआ है। सुबह मंदिर खोलने पर चोरी की जानकारी हुई। इसी तरह रामेश्वर की चक्की के गेट के ताले तोड़कर आटा तोलने के बाट और दुकान की ड्रोज से 950 रुपए ले गए। शहर के कोतवाली थाना के वासन गेट पर दीपक प्रोविजन स्टोर की शटर के ताले तोड़कर शटर की नीचे से घुसकर हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। दुकान मालिक मुकेश खंडेलवाल ने बताया कि रात करीब दो बजे शटर के नीचे से एक चोर घुसा। दूसरा चोर बाहर खड़ा हो गया। एक चोर दूसरे को सामान देता गया। करीब 45 हजार रुपए का सामान चोरी कर ले गए। घटना सीसीटीवी फुटेज में

मतदाताओं को लुभाने का प्रयास, कार में लेकर पहुंचे शराब बांटने

Image
भरतपुर. पंचायतीराज चुनाव में उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर तरीके से वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहा है। ऐसी ही एक घटना नदबई उपखंड क्षेत्र के गांव खेड़ी देवी सिंह में सोमवार देर रात हुई। जिसमें ग्रामीणों द्वारा चुनाव में शराब बांटने की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने 90 पव्वे देशी शराब सहित गुजरात नंबर की गाड़ी को जब्त किया है। दूसरे पक्ष के लोगों के पहुंचने ने कार सवार ने शराब फेंकना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर दिया। जबकि चालक भाग गया। एएसआई राकेश कुमार ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पंचायती राज चुनाव में शराब बांटने की ग्रामीणों के द्वारा की गई शिकायत के बाद सोमवार देर रात पुलिस ने मौके पर पहुंची और गाड़ी में रखी हुई 90 पव्वा शराब को गाड़ी सहित जब्त किया है। ।लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। मतदाता 78 उम्मीदवारों में से आज चुनेंगे अपना जनप्रतिनिधि उच्चैन. नवसृजित उच्चैन पंचायत समिति में पहली बार बुधवार को होने जा रहे पंचायती राज के सदस्य चुनावों के लिए तृतीय चरण के मंगलवार को चुनाव प्रचार का शोक थम गया। बुधवार को पंचायत स

कान्हा के जन्म पर जयकारों से गंूज उठा बिहारीजी मंदिर

Image
भरतपुर. कान्हा का जन्म मनाने के लिए सुबह से ही भक्त व आमजन उत्साहित दिखा। शाम के समय शहर के मंदिरों में दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ रही। किला स्थित प्रसिद्ध बिहारीजी मंदिर में भी सुबह से दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही और यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। मंदिर में कान्हा के जन्म होने तक भजनों की बहार रही और रात 11.30 बजे जन्म की तैयारियों की गई। मंदिर पुजारी ने बिहारीजी की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराया और विशेष पोशाक पहनाई और रात 12 बजते ही उनके जन्म के साथ मंदिर में जयकारे गूंज उठे। विशेष पूजा-अर्चना की गई और श्रद्धालुओं ने जन्म की एक-दूसरे को बधाई दी। उधर, नदबई क्षेत्र में विगत लंबे समय से कोरोना के कारण देवस्थानों पर फैला हुआ सन्नाटा सोमवार को कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व पर मुस्कुराता हुआ दिखाई दिया। कान्हा के जन्म दिवस पर कस्बा स्थित राम मंदिर, वनखंडी मंदिर, कुमरगढ़ा मन्दिर एवं लड्डू गोपाल मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों पर प्रभु श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया। यहां मंदिरों में रंग बिरंगी रोशनी के साथ श्रद्धालुओं की आस्था की भव्यता प्रभु का यशोगान करती नजर आ

नहाते समय पैर फिसलने से दो युवकों की डूबने से मौत

Image
भरतपुर. डीग क्षेत्र के ब्रज के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल आदि बद्री धाम में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित मेले पर कुण्ड में स्नान करते समय पैर फिसलने दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना से दोनों परिवारों में हाहाकर मच गया। जन्माष्टमी पर्व खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस के अनुसार कुण्ड में डूबने से मृतक दीपक (18) वर्ष पुत्र स्व. गंगाराम कुम्हार और विष्णु (17) पुत्र स्व. मदन लाल कुम्हार निवासी कुम्हार मोहल्ला खोह हैं। दोनों सोमवार सुबह करीब 11 बजे जन्माष्टमी के अवसर पर बद्रीनाथ के दर्शन करने आदि बद्री धाम गए थे। उनके साथ गए पड़ोसी तीसरे युवक वीरू सक्सेना ने बताया कि वह तीनों बद्री नारायण के दर्शन करने के बाद कुण्ड में स्नान करने लगे। कई और लोग भी कुण्ड पर थे। विष्णु और दीपक को तैरना नहीं आता था। नहाने के के दौरान कुण्ड में बनी सीढिय़ों पर से पैर फिसल से दोनों कुंड के गहरे पानी में डूब गए। उसके शोर मचाने पर मौजूद लोगों ने मशक्कत कर दोनों युवकों बाहर निकाला। तब तक दीपक ने दम तोड़ दिया जबकि विष्णु को गंभीर हालत में परिजन उपचार के लिए डीग अस्पताल लेकर आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। हैड क

माधुरी से मां की धुरी बन कहलाईं यशोदा

Image
भरतपुर . मां के रूप में उन्होंने भले ही कोख से कोई कान्हा नहीं जन्मा है, लेकिन उनका दुलार यशोदा से कतई कमतर नहीं है। जननी मां तो सीमित संतानों पर ही अपना लाड लुटाती है, लेकिन यशोदा मां के रूप में वह ममता की छांव देने में वट वृक्ष सरीखी हो गई हैं। हम बात कर रहे हैं मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन की संचालक डॉ. माधुरी भारद्वाज का। आज डॉ. माधुरी सैकड़ों लावारिस और दीन-हीनों बच्चों की यशोदा मां बनकर उन पर कान्हा सरीखा प्यार लुटा रही हैं। डॉ. माधुरी यशोदा मां की महिमा को और विराट करती नजर आ रही हैं। डॉ. माधुरी मानती हैं कि मुझे यह नेमत 'ठाकुरजीÓ ने बख्शी है। दुनिया में आने वाले हर बच्चे के खाने-दाने का इंतजाम ईश्वर करते हैं। यह मेरी खुशनसीबी है कि कुछ बच्चों के पालन-पोषण का मौका उन्होंने मुझे दिया है। मदर टेरेसा से जीवन से प्रेरणा लेने वाली डॉ. माधुरी के मन में शुरू से ही दीन-हीनों की सेवा का जज्बा था। इस सेवा को वह ईश्वर की सेवा मानती हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए जिंदगी जीने की ठानी है। इस पथ पर वह निरंतर अग्रसर हैं। आज अपना घर में रह रहे सैकड़ों बच्च

ब्रजवासी पर्वतों को खनन मुक्त कराने की लेंगे सामूहिक प्रतीज्ञा

Image
भरतपुर. आदिबद्री और कंकाचल पर्वत पर हो रहे खनन के विरोध में गांव पसोपा में जारी धरने के 226 दिन रविवार को 21वे दिन बृषभान शरण बाबा, परशुराम बाबा, बंगाली बाबा, रघुनाथ दास बाबा एवं चन्नी भगत क्रमिक अनशन पर बैठे। साधु-संतों ने आंदोलन के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत रविवार को डीग क्षेत्र के बडेसरा, नरैना, मबई, पांन्होरी आदि गांवों में जाकर संपर्क कर लोगों को सदस्यता दिलाई। गांव बरौली डहर में संरक्षण समिति के संरक्षक गोपी गुर्जर के नेतृत्व में सभा का आयोजन किया। यहां लोगों को ब्रजभूमि, ब्रज की पौराणिक संपदा, पर्वतों और संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई गई। पृर्व विधायक गुर्जर ने ब्रज के हर वर्ग के लोगों से जब तक ब्रज की पौराणिक संपदा एवं ब्रज के दोनों आराध्य पर्वत पूर्ण तरह सुरक्षित नहीं हो जाते हैं तब तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का बहिष्कार कर अपना विरोध प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री व उनके सचिवों से निर्णायक बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं। लेकिन यदि शीघ्र ही बैठक संपन्न होकर दोनों पर्वतों के संरक्षण का मार्ग प्रशस्

हाइवे पर भिड़े तीन वाहन, कार सवार दंपती बची

Image
भरतपुर. जयपुर-आगरा हाइवे-21 स्थित गांव हन्तरा के पास आवारा जानवरों के बचाव में एक साथ तीन वापस आपस में भिड़ गए। हादसे में कार सवार एक दंपती बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद चल रहे वाहन को लेकर चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार सांय करीब 4 बजे तेज गति से जाते हुए ट्रेलर के सामने गायों का झुंड आने से अचानक उनको बचाने के प्रयास में ट्रेलर के पीछे से आ रही कार ट्रेलर में घुस गई। पीछे से डंपर ने कार में टक्कर मार दी। जिसमें कार व डंपर क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं ट्रेलर का चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। डहरा मोड चौकी पुलिस मौके पर पहुचंी औ क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया। वही ग्रामीणों की सूचना पर एनएचएआई की सुरक्षा टीम घटना के दो घन्टे बाद भी नहीं पहुंची। जिसको लेकर वाहन के चालक एवं ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। पुलिस के अनुसार जयपुर हाइवे के गांव हन्तरा के पास हादसे की सूचना मिली। जिस पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची जहां दो वाहन क्षतिग्रस्त मिले। हादसा आवारा जानवर के बचाव में हुआ और एक साथ तीन वाहन टकराए। सबसे आगे चल रहे अज्ञात वाहन को उसका चालक लेकर भाग गया। हादसे में क

जिस ट्रक से हुआ हादसा, वह पुलिस के सामने से ही निकला

Image
भरतपुर. तीन दिन पहले हाईवे पर बंसल पेट्रोल पंप के सामने जिस ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत हुई थी, उसका चालक ट्रक को आसानी से उसी दिन आगरा ले जाने में सफल हो गया। पुलिस ने नाकाबंदी का दावा कर इतिश्री करती रही। अब मामला सामने आया है कि जिस ट्रक को पुलिस उसी दिन से तलाश करना बता रही है, वह पुलिस के सामने से ही आसानी से निकलने में सफल हो गया। ऐसे में पुलिस की सजगता व कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त को आगरा रोड पर बंसल पेट्रोल पंप के सामने रात्रि को एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर मैनेजर टीपी श्रीवास्तव (45) एवं गोपालगढ़ निवासी बीमा कंपनी के रिलेशनशिप मैनेजर प्रदीप मित्तल की मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार होकर एक ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। टीपी श्रीवास्तव की पत्नी दूसरी बाइक पर बैठी थी। हादसे के दौरान वह भी चोटिल हो गईं थी। मृतक प्रदीप के चाचा राकेश मित्तल की ओर से सेवर थाने में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया था कि गुरुवार रात्रि करीब 9.30 से 10 बजे के बीच मेरा भतीजा प्रदीप मित्तल बाइक से एक रेस्टोरेंट से खान

पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में किया फ्लैग मार्च, बिना भय के करें मतदान

Image
भरतपुर. जिले में द्वितीय चरण में पंचायत समिति एवं जिला परिषद के लिए रविवार को होने वाले मतदान के लिए शनिवार को प्रशासन द्वारा क्षेत्र के सभी बूथों पर विशेष बंदोबस्त किए गए और पुलिस बल ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। कैथवाडा थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि क्षेत्र के सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन द्वारा विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस ने कैथवाडा तथा आसपास के गांवों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की। कहा कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा फर्जी मतदान, उत्पात मचाना आदि गतिविधियों को अंजाम दिया गया तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के कैथवाडा, धर्मशाला, डाबक तथा गढीझीलपट्टी जैसे अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है। इसी तरह डीग क्षेत्र में शनिवार को सीओ मदनलाल जैफ के नेतृत्व में पुलिस बल ने उपखण्ड में फ्लैग मार्च कर लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया। थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि पुलिस की 21 मोबाइल टीम, 8 सुपरवाइजर और आरएसी के 80 जवानों ने कस्बे से बहज, कोरेर, कासो

खुद मांगा दोहरा दुलार, फिर दर्द दे गया बेशुमार

Image
भरतपुर. रक्षाबंधन के दिन उनके आंगन में खुशियां नाच रही थीं। बहन अपने भाई की कलाई पर प्यार सजाने को आतुर थी तो भाई भी बहन पर दुलार लुटाने को लालायित था। अबकी बार भाई ने बहन से खास सौगात मांगी थी। हर बार बहन अपने भाई की कलाई पर एक राखी बांधती थी, लेकिन इस बार भाई ने दो राखी बंधवाने की जिद की। ऐसे में बहन ने भाई की कलाई पर दोहरा प्यार सजाया, लेकिन किसी को यह इल्म भी नहीं था उसने इन दो राखियों में जिंदगी भर का प्यार समेट लिया है और यह दो राखियां उसकी कलाई पर बंधी आखिरी राखियां होंगी। यह बताते-बताते बहन ऋतु की आंसू से झर-झर आंसू बह गए। वहीं मां तो बेटे की मौत से मूरत ही बनकर रह गई। हम बात कर रहे हैं गोपालगढ़ निवासी प्रदीप (27) पुत्र सत्यप्रकाश की। प्रदीप घर की आंखों का तारा तो था ही। पड़ोसियों का भी वह लाडला था। उसका हंसमुख और मिलनसार स्वभाव हर आंख को नम कर गया। बहन ऋतुु अग्रवाल ने बताया कि रक्षा बंधन के त्योहार पर उसकी खुशियों का ठिकाना नहीं था। हर बार मैं उसके एक राखी बांधती थी, लेकिन उसने इस बार दो राखी बंधवाकर 200 रुपए भेंट के रूप में दिए। ऋतु की जुबां यह बताते हुए खामोश हो जाती है।

मिसेज राजस्थान कांटेस्ट में भरतपुर की अभिलाषा बनी विजेता

Image
भरतपुर. जयपुर में गत दिनों आयोजित हुई मिसेज राजस्थान कांटेस्ट में भरतपुर निवासी अभिलाषा सिंह पत्नी कुलदीप चौधरी ने पर्सनालिटी से नवाजा गया। यह प्रतियोगिता 14 से 20 अगस्त तक हुई। इसमें प्रदेशभर से 800 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें ग्रांड फिनाले में 20 पहुंची। प्रतियोगिता ऑन लाइन हुई थी। कांटेस्ट में आयोजक योगेश मिश्रा व निमीषा मिश्रा ने उन्हें क्राउन व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यहां भरतपुर पहुंचने पर विजेता अभिलाषा का यहां कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित मोनालिसा सैलून पर हेयर स्टाइलिस्ट सीमा सोलंकी व मेकअप आर्टिस्ट संदीप सिंह ने बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। विजेता अभिलाषा ने बताया कि इस फील्ड में उनका मार्गदर्शन और उत्साह बढ़ाने का पूरा श्रेय मेकअप आर्टिस्ट संदीप सिंह को दिया। अभिलाषा ने बताया कि आगरा में गत वर्ष हुए मल्लिका ए ताज में भी विनर रही थी। उन्होंने बताया कि भरतपुर में साल 2019 में हुई सेमिनार में उन्हें चुना गया था। उन्होंने अभिभावकों को युवती व महिलाओं को उनकी मनचाही फील्ड में बढ़ाने में मदद करनी चाहिए। इसमें उनके पति कुलदीप ने काफी सहयोग किया। कानून व्यवस्था को लेकर

सूने मकान में से चोर ले गए लाखों के जेवरात

Image
भरतपुर. डीग कस्बे के कंस मोहल्ला स्थित एक सूने मकान का अज्ञात जने ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर और नगद 50 हजार रुपए चुरा कर ले गए। घटना को लेकर लोगों में नाराजगी है। थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि कंस मोहल्ला निवासी संजय पुत्र स्व. नत्थी लाल वैश्य ने शुक्रवार को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बीमार मां इलाज के लिए 24 अगस्त से जयपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। गुरुवार गुरुवार रात अज्ञात चोर उसके मकान के गेट व अंदर के कमरों के ताले तोड़कर लाखों रुपए मूल्य के जेवरात और 50 हजार रुपए चोरी कर ले गए। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने फोन कर चोरी की सूचना दी जानकारी दी। जिस पर वह गोविंदगढ़ से घर पहुंचे। मकान में देखा तो अंदर सभी ताले टूटे हुए थे और कमरों में रखे संदूक और आलमारियों का सामान बाहर बिखरा पड़ा था। दो शातिर वाहन चोर पकड़े, 5 बाइक बरामद खोह थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 5 बाइक बरामद की हैं। थाना प्रभारी धारा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोनक पुत्र इस्लाम मेव और शहरूउद्दीन उर्फ शहरु पुत्र गुज्जी मेव रुंध खोह थाना खोह के निवासी है। पुलि

शहीद राकेश की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब, हरेक आंख हुई नम

Image
भरतपुर. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव हथैनी निवासी राकेश कुमार फौजदार की पार्थिव देह शुक्रवार को गांव पहुंची। यहां अंतिम विदाई देने के लिए भारी संख्या जनसमूह उमड़ पड़ा और हरेक की आंखें नम दिखीं। शहीद हवलदार राकेश तीन राजपूताना राइफल्स में श्रीनगर में तैनात थे। गांव में सैनिक सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई। बड़े पुत्र तस्यम ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी। इस मौके पर पुलिस व सेना के जवानों ने सलामी गारद व मातमी धुन बजा सलामी दी। इससे पहले शहीद राकेश गुर्जर की अंतिम यात्रा में आसपास के कई गांवों के सैकड़ों की तादाद में लोग, सैनिक व अधिकारी शामिल हुए। भीड़ अंतिम विदाई में लोग जब तक सूरज चांद रहेगा राकेश तेरा नाम रहेगा जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इससे पहले शहीद राकेश की पार्थिव देह दिल्ली से पैतृक गांव हथैनी पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। शहीद की वीरांगना सूरजमुखी, बच्चे और परिजन बिलख पड़े और परिजन शहीद की देह से लिपट कर गए। यह दृश्य देख आसपास लोगों की आंखे नम हो गई और ग्रामीणों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया। शहीद को चिकित्स

मरम्मत स्वीकृति लेकर पक्की दुकान का किया निर्माण

Image
भरतपुर. देवस्थान विभाग के तहत आने वाले सैकड़ों मन्दिर ऐसे है जिनके नाम अपार सम्पदा और जमीन है। ऐसे में देवस्थान विभाग की ओर से उन जमीनों और उनके तहत बनी दुकानों कों न कुछ किराये पर लोगों को दे दिया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विभाग की आय बढ़ाना था लेकिन दूसरे रास्ते से विभागीय अधिकारियों ने मोटी रकम कमाने के चलते इन किरायेदारों से मिलकर अवैध रूप से पक्का निर्माण कराने की मौन स्वीकृति जारी कर दी। देवस्थान के मन्दिर केवल जिले में ही ना होकर पूरे प्रदेश और पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी स्थापित है इन्हीं में से एक है शहर के बीचों बीच स्थित गंगा मन्दिर जो विभागीय दस्तावेजों में करीब कई एकड़ में फैला हुआ है। जिसके तहत चौबुर्जा, गंगा मन्दिर, लोहा बाजार और बुद्ध की हाट का भी क्षेत्र शामिल है। इस मन्दिर के तहत रियासतकाल से ही सैकड़ों दुकानें शामिल है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में चौबुर्जा स्थित गणेश मंदिर का सामने आया है जहां देवस्थान विभाग की ओर से कई दशकों से दुकान कर रहे एक दुकानदार को विभाग ने टीन शेड बदलवाने की स्वीकृति जारी की थी लेकिन दुकानदार ने विभागीय अधिकारियों से सांठगाठ कर टीन शेड

बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, पीछे आ रही पत्नी चोटिल

Image
भरतपुर. जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के पास गुरुवार रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, पीछे स्कूटी पर आ रही एक मृतक की पत्नी व एक युवक गिरने से चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना मथुरा गेट पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बाइक सवार आगरा रोड स्थित एक होटल में बीमा कंपनी की बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार आगरा रोड स्थित एक होटल से रात करीब साढ़े दस बजे बाइक सवार गोपालगढ़ मोहल्ला निवासी प्रदीप मित्तल पुत्र सत्यप्रकाश व टीवी श्रीवास्तव तथा स्कूटी पर टीवी श्रीवास्तव की पत्नी व एक अन्य देवेन्द्र कुमार शहर की तरफ लौट रहे थे। हाइवे स्थित बंसल पेट्रोल पंप के पास पीछे से एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार भाग निकला। दुर्घटना देख लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिस पर बाइक सवार दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को स

भरतपुर निवासी सैनिक श्रीनगर में शहीद, आज पहुंचेगी पार्थिव देह

Image
भरतपुर. श्रीनगर में 3 राजपूताना राइफल्स में तैनात गांव हथैनी निवासी हवलदार राकेश कुमार फौजदार ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। उनके निधन की खबर लिने से गांव में शोक की लहर छा गई। राकेश कुमार की पार्थिव देह शुक्रवार को उनके पैतृक गांव हथैनी पहुंचेगा। जहां सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। यहां तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग पहुंच कर उन्हें पुष्प चक्र अर्पित करेंगे। सैनिक राकेश रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर वापस ड्यूटी पर लौटे थे। जानकारी के अनुसार गांव हथैनी निवासी सैनिक राकेश कुमार श्रीनगर में 3 आरआर में तैनात थे। 25 अगस्त को छोटे भाई मुकेश के पास सैन्य अधिकारियों का फोन आया। उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान राकेश की तबीयत खराब हो गई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं। इसके कुछ देर बाद राकेश के निधन की सूचना मिली। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी कर्नल केवीएस ठेंनुआ ने बताया कि सैनिक राकेश कुमार श्रीनगर में तैनात थे, जहां पेट्रोलिंग के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, बाद में उनका निधन हो गया। गुरुवार सुबह बटालियन की तरफ से परिजनों को सूचना दी गई। राकेश की

जनाना अस्पताल और ऐसा हाल...

Image
भरतपुर. संभाग के जनाना अस्पताल की सारी चिकित्सा व्यवस्थाएं उस समय बौनी साबित हो गई, जब एक 45 दिन की मासूम बच्ची को अस्पताल में उचित उपचार और बेड नहीं मिल पाया। गंभीर रूप से बीमार बच्ची को पीआईसीयू में बेड उपलब्ध नहीं हो पाया। बाद में जब नर्सिंग स्टाफ ने जैसे तैसे करके उसे पीआईसीयू में भर्ती किया तो परिजनों को चिकित्सक के दुव्र्यवहार का भी सामना करना पड़ा। आखिर में परेशान परिजन मासूम बच्ची को रैफर करा के उपचार के लिए जयपुर रवाना हो गए। जिले के बयाना क्षेत्र के नगला मेघ सिंह निवासी भागेश पत्नी तेज सिंह की 45 दिन की मासूम बच्ची की तबियत बिगडऩे पर उसे बुधवार को जनाना अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीआईसीयू में भर्ती कराने की सलाह दी, लेकिन जब परिजन बच्ची को लेकर पीआईसीयू में भर्ती कराने पहुंचे तो वहां के सभी छह बेड फुल थे। ऐसे में नर्सिंग स्टाफ ने बच्ची की गंभीर हालत होने पर भी उसे सामान्य शिशु वार्ड में भर्ती कर दिया। बाद में परिजनों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए नर्सिंग स्टाफ से गुहार लगाई तो नर्सिंग स्टाफ ने पीआईसीयू में ही मासूम बी

टैम्पो में ट्रक ने मारी टक्कर, मां-बेटे समेत 3 की मौत

Image
भरतपुर. धौलपुर-भरतपुर मार्ग पर थाना रूपवास अंतर्गत गहनोली मोड स्थित जंगी का नगला के पास ट्रक ने टैम्पो में टक्कर मार दी। हादसे में टैम्पो सवार दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने जिला आरबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में मां-बेटे भी शामिल हैं। हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। ये लोग धौलपुर की ओर से आ रहे थे। जानकारी के अनुसार धौलपुर जिले के सरकन खेड़ा निवासी लोग एक टैम्पों से बयाना थाना क्षेत्र में झार पीर बाबा के दर्शन कर वापस धौलपुर लौट रहे थे। बातया जा रहा है कि रूपवास थाना क्षेत्र में धौलपुर-भरतपुर हाइवे संख्या 123 स्थित गहलोनी मोड के पास जंगी का नगला पर ट्रक से भिड़ंत हो गई। जबरजस्त हादसे में टैम्पो सवार धौलपुर निवासी मृतक राजनदेवी पत्नी रमेश व उसका पुत्र वीरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ओमप्रकाश ने जिला आरबीएम अस्पताल मेें दम तोड़ दिया। हादसे में हरि पुत्र नत्थू लाल, मुन्ना पुत्र नत्थीलाल, वीरेन्द्र पुत्र रमेश, भागीरथ पुत्र नत्थूलाल, दीपू पुत्र मुन्नालाल, पवन पुत्र रोहतन आदि घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना रूपवास पुलिस ने ग्रा

जात कर के लौट रहे लोगों से भरे टैंपो को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत, 14 घायल

Image
भरतपुर। जिले के बयाना क्षेत्र में कासदेव बाबा की जात करके धौलपुर के लिए लौट रहे लोगों से भरे टैंपो को खानवा के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। घायलों को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात ढाई बजे धौलपुर के खेड़ा सरकन के करीब 17 लोग बयाना क्षेत्र से कासदेव बाबा की जात करके टैंपो में सवार होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रूपवास से खानवा जाने वाले रास्ते में जंगी का नगला के एक तेज रफ्तार ट्रक ने टैंपो को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टेंपो रोड पर ही पलट गया और लोगों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायलों को टैंपो से बाहर निकाला, साथ ही पुलिस को सूचना दी। दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान एक और अन्य की मौत हो गई। दुर्घटना में वीरेंद्र पुत्र रमेश, ओमप्रकाश पुत्र उछाराम और राजन देवी पत्नी रमेश की मौत ही गई। सभी 14 अन्य घायलों का

बस को बैक करते समय पीछे खड़े श्रद्धालु की मौत

Image
भरतपुर. वैर थाना क्षेत्र के गांव जहाज मे स्थित कारिस देव के दर्शन करने आए एक जने की बस के टायर के नीचे आने से मौत हो गई। मृतक यूपी के झांसी का निवासी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने हादसे परिजनों को सूचना दी है। मृतक का गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि बुधवार देर शाम वैर-बल्लभगढ़ रोड पर भुसावर थाना इलाके में जहाज मोड पर एक बस को बैक करने के दौरान बस के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे से मौके पर भीड़ जमा हो गई। बाद में मृतक की शिनाख्त मृतक यूपी के झांसी निवासी ध्रुव पुत्र छत्तर सिंह गुर्जर के रूप में हुई। जो कारिस देव के दर्शन करने आया था। सूचना पर वैर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में शव को रखवा दिया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम कार्यवाही करवाई जाएगी। परिजनों को सूचना कर दी गई है। जिनके आने पर पोस्टमार्टम कार्यवाही करवाई जाएगी। पुलिस ने बस को जब्त किया है। यूपी व एमपी से पहुंचे कारिस देव के दर्शन करने श्रद्धालु वैर थाना इलाके के ग

12 लाख 91 हजार वोटर चुनेंगे 37 जिला परिषद् सदस्य

Image
भरतपुर. पंचायती राज (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) आम चुनाव 2021 के तहत जिला परिषद सदस्य के लिए होने वाले निर्वाचन में 12 लाख 91 हजार 406 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 37 जिला परिषद् सदस्यों का चुनाव करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में जिला परिषद सदस्यों के मतदान में 6 लाख 92 हजार 746 पुरुष, पांच लाख 98 हजार 657 महिलाएं एवं तीन तृतीय ***** के मतदाता मतदान में भाग लेंगे। प्रथम चरण में 4 लाख 41 हजार 351 मतदाता मतदान करेंगे।पंचायती राज (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) आम चुनाव 2021 के तहत पंचायत समिति सदस्य के लिए होने वाले निर्वाचन के प्रथम चरण में 4 लाख 41 हजार 351 मतदाता हैं। इनमें पंचायत समिति बयाना में एक लाख 57 हजार 632 मतदाताओं में से 85 हजार 487 पुरुष, 72 हजार 143 महिलाएं एवं दो तृतीय ***** मतदाता हैं। पंचायत समिति भुसावर में 88 हजार 736 मतदाताओं में से 47 हजार 445 पुरुष एवं 41 हजार 291 महिला मतदाता हैं। पंचायत समिति वैर में 84 हजार 983 मतदाताओं में से 45 हजार 384 पुरुष, 39 हजार 599 महिला मतदाता हैं। पंचायत समिति रूपवास में एक लाख 10 हज

एटीएम मशीन को काटकर बदमाश ले गए 1.12 लाख रुपए

Image
भरतपुर. कामां कस्बे में अम्बेडकर सर्किल स्थित निजी कंपनी के एटीएम को सोमवार रात बदमाश दुकान के शटर क ताला तोड़ और मशीन को काटकर उसमें से 1.12 लाख रुपए ले उड़े। बदमाश गाड़ी से पहुंचे थे। जबकि अम्बेडकर सर्किल से पुलिस थाना करीब दो सौ मीटर की दूरी पर है। निजी कंपनी के इस एटीएम को बदमाशों ने एक साल बाद दूसरी दफा निशाना बनाया है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम गठित कर मेवात क्षेत्र में भेजी गई हैं। पुलिस को वारदात में मेवात के गिरोहों पर शक है। वहीं, पुलिस ने घटना को लेकर निजी कंपनी के कर्मचारी की मिलीभगत का भी अंदेशा जताया। सोमवार को एटीएम मशीन में डेढ़ लाख रुपए डाले गए थे और केवल 39 हजार की निकासी हुई है। पुलिस को वारदात में कामां व हरियाणा के फिरोजपुर इलाके के बदमाशों पर शक है। कस्बे के अम्बेडकर सर्किल स्थित एक दुकान में टाटा इंटिकेश का एटीएम लगा हुआ है। देर रात अज्ञात बदमाशों ने पहले शटर का ताला तोड़ा और अंदर पहुंच कर गैस कटर से मशीन को काट कर टे्र में रखे करीब 1.12 लाख रुपए निकाल कर भाग गए। घटना को लेकर एटीएम के सुपरवाईजर गोपाल प्रसाद पुत्र सुगनचंद कलार निवासी राधाकृष्ण

सावधान! अब बीएसएनएल की सिम की केवाइसी के नाम पर ठगी

Image
भरतपुर. शहर समेत जिलेभर में लोगों के पास ऐसे ही मैसेज व कॉल इन दिनों आ रहे हैं। लोग सिम बंद होने की आशंका के चलते बीएसएनएल कार्यालय तक जाकर शिकायत कर रहे हैं। वहां उन्हें फर्जी कॉल व मैसेज होना बताया जा रहा है, लेकिन बीएसएनएल की ओर से उसे रोकने को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे ऐसे ठगों को पकड़ा जा सके। वे केवल लोगों को सतर्क करने का कह रहे हैं। इससे वे ठगी से बच सके। गनीमत सिर्फ इतनी है कि अभी तक इस तरह के मैसेज या कॉल से किसी के खाते से रुपए निकलने का मामला सामने नहीं आया है। इन मैसेज व कॉल में उपभोक्ता की पर्सनल जानकारी मांगने के साथ ही एक एप इंस्टॉल करने का भी कहा जा रहा है। इसके लिए लिंक भी भेजा जा रहा है। मैसेज में तो उपभोक्ताओं को उसके फर्जी होने का भी पता नहीं लग रहा है। इसमें उपभोक्ता से एटीएम नंबर व ओटीपी भी मांगे जा रहे हैं। हकीकत यह है कि अगर आप जागरूक और सावधान नहीं हैं तो ठगों के जाल से नहीं बच सकते हैं। ठगों ने ऑनलाइन ठगी का नया-नया तरीका निकाला है। प्रोफेशनल लोगों, कर्मचारियों व अधिकारियों को झांसा देकर इनके अकाउंट से लाखों रुपए निकाले जा रहे हैं। प्

सरकारी अस्पताल और खून का दलाल...

Image
भरतपुर. संभाग का सबसे बड़ा आरबीएम अस्पताल में में खून की दलाली करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। सोमवार को एक बार फिर खून का सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जनाना अस्पताल में एक प्रसूता को एक यूनिट रक्त उपलब्ध कराने के लिए आरोपी ने परिजनों से 3500 रुपए में सौदा किया, लेकिन आरोपी जैसे ही ब्लड बैंक में रक्तदान के बदले ब्लड लेने के लिए पहुंचा तो चिकित्सकों की पूछताछ में आरोपी हड़बड़ा गया और कर्मचारियों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। रूपवास निवासी जवाली की पत्नी रेखा ने 11 अगस्त को पुत्री को जन्म दिया, लेकिन रक्त की कमी के चलते 21 अगस्त को परिजनों ने रेखा को एक यूनिट रक्त चढ़वा दिया। बावजूद इसके जब रेखा का स्वास्थ्य ठीक नहीं हुआ तो उसे सोमवार को परिजन जनाना अस्पताल लेकर आए। जनाना अस्पताल के चिकित्सकों ने परिजनों से कहा कि प्रसूता रेखा के रक्त की कमी है और इसे एक यूनिट रक्त चढ़ाना पड़ेगा। रेखा के पति जवाली ने बताया कि चिकित्सक से हुई बातचीत वहां पास में बैठा हुआ एक व्यक्ति सुन रहा था। वह व्यक्ति प्रसूता के परिजन जवाली से आकर मिला और 4000 रुपए में एक यूनिट रक्त उपलब्ध कराने की बात कही,

आरोपी को छोडऩे पर हंगामा, ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों से की मारपीट

Image
भरतपुर. बयाना थाना क्षेत्र के कलसाडा से सोगी की रस्म के बाद रविवार रात को वापस सूरौठ के गांव खीपकापुरा जाते समय लूट की घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर पकड़े आरोपियों में से एक आरोपी को छोडऩे का आरोप लगाते हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने कलसाडा चौकी का घेराव कर लिया और इंचार्ज और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर दी। करीब एक घंटे तक हुए हंगामे के बाद सीओ अजय शर्मा व कोतवाली प्रभारी पूरन मीणा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की समझाइश कर मामला शांत कराया। वारदात को लेकर पीडि़त पक्ष के सुदेश व चौकी प्रभारी महेश ने मामला दर्ज कराया गया है। हालांकि पुलिस ने लूट की घटना में शामिल एक आरोपी को हिरासत में लिया है। करौली के गांव खीपकापुरा निवासी योजन सिंह जाट ने बताया कि रक्षाबंधन पर सोगी रस्म आयगी के लिए वह रविवार को बड़े भाई सुदेश, रिश्तेदार तोरनसिंह व एक अन्य दोस्त के साथ गांव कलसाडा आया था। रात में लौटते समय दो बाइक सवारों ने रोक लिया और नकदी व जेवरात लूट ले गए। सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए और आरोपी गजानंद व रामअवतार को पकड़ कर चौकी पुलिस को सौंप दिया। आरोप है कि पुलिस ने एक जने को छ

सर्वार्थ सिद्धि योग में जन्म लेंगे यशोदा के नंदलाल

Image
भरतपुर. भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन 30 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन मंदिरों में धार्मिक आयोजन होंगे। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। जन्माष्टमी इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग में आ रही है। पं. मनु मुदगल ने बताया कि जन्माष्टमी पर कई वर्षों के बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बना है। श्रीमदभागवत पुराण के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्र कृष्ण अष्टमी तिथि, बुधवार, रोहिणी नक्षत्र एवं वृष राशि में मध्य रात्रि में हुआ था। शास्त्रों में कहा गया है कि जन्माष्टमी के अवसर पर छह तत्वों का एक साथ मिलना बहुत दुर्लभ होता है। ये छह तत्व हैं। भाद्र कृष्ण पक्ष, अर्धरात्रि कालीन अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र, वृष राशि में चंद्रमा, इनके साथ सोमवार या बुधवार का होना। इस बार ऐसा संयोग बना है कि ये सभी तत्व 30 अगस्त को मौजूद रहेंगे। इस दिन सोमवार है, सुबह से अष्टमी तिथि व्याप्त है जो रात में दो बजकर दो मिनट तक अष्टमी रहेगी। इसी रात नवमी तिथि भी लग जा रही है। चंद्रमा वृष राशि में मौजूद है। इन सभी संयोगों के साथ रोहिणी नक्षत्र भी 30 अगस्त को मौजूद रहेगा। ऐसे में इन संयोगों को ल

सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती व छह माह के बच्चे की मौत

Image
भरतपुर. रूपवास कस्बे में भरतपुर-धौलपुर मार्ग स्थित बाइपास पर रविवार शाम भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती व छह माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार कार से हुआ। दुर्घटना के समय बाइक कुछ दूरी तक घसीटते हुए चली गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार का बंपर व बोनट टूट गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर रूपवास अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल था और लोग उन्हें सांत्वना दे रहे थे। पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में बबलू (26) पुत्र कमल सिंह, पत्नी आरती (24) एवं छह माह का पुत्र कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बबलू अपनी ससुराल मोतीराम का नगला थाना सैंपऊ जिला धौलपुर से शाम को करीब चार बजे बाइक से पत्नी आरती व पुत्र कार्तिक के साथ गांव बंदरौली थाना फतेहपुर सीकरी जिला आगरा लौट रहा था। यहां कस्बे के पास भरतपुर-धौलपुर बाइपास मार्ग पर भरतपुर की की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद बाइक बंपर से कुछ दूरी तक घसीटतेह हुए च

भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दंपती व छह माह के बच्चे की हादसे में मौत

Image
रूपवास (भरतपुर)। कस्बे में भरतपुर-धौलपुर मार्ग स्थित बाइपास पर रविवार शाम भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती व छह माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार कार से हुआ। दुर्घटना के समय बाइक कुछ दूरी तक घसीटते हुए चली गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार का बंपर व बोनट टूट गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर रूपवास अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल था और लोग उन्हें सांत्वना दे रहे थे। पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में बबलू (26) पुत्र कमल सिंह, पत्नी आरती (24) एवं छह माह का पुत्र कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बबलू अपनी ससुराल मोतीराम का नगला थाना सैंपऊ जिला धौलपुर से शाम को करीब चार बजे बाइक से पत्नी आरती व पुत्र कार्तिक के साथ गांव बंदरौली थाना फतेहपुर सीकरी जिला आगरा लौट रहा था। यहां कस्बे के पास भरतपुर-धौलपुर बाइपास मार्ग पर भरतपुर की की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद बाइक बंपर से कुछ दूरी तक घसीटतेह हु

झुलसे तन से रिस रही बेपरवाही, आंखों का सूखा पानी

Image
भरतपुर. अग्निजनित हादसों के बाद आरबीएम पहुंचने वाले मरीजों को यहां व्यवस्थाएं और झुलसा रही हैं। ऐसी जिंदगियों का इलाज यहां खतरे के बीच होता नजर आ रहा है। जली अवस्था में पहुंचने वाले मरीजों को यहां ऑपरेशन के बाद उपचार कराने वाले मरीजों के साथ रहना पड़ रहा है। इससे यहां इन्फेक्शन फैलने का खतरा पनप रहा है। ऐसे में जान जोखिम में डालकर मरीज यहां उपचार कराने केा विवश हो रहे हैं, लेकिन व्यवस्था सुधार के लिए कोई प्रयास नजर नहीं आ रहे। आरबीएम अस्पताल की चौथी मंजिल पर करीब डेढ़ माह पहले ही जली अवस्था में आने वाले मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। खास बात यह है कि यह वार्ड बर्न मरीजों के लिए स्पेशल नहीं बनाकर अन्य मरीजों के साथ जोड़ दिया है। चौथी मंजिल पर बनाए गए वार्ड में बी यूनिट बर्न मरीजों को दे दी है। अब यहां बर्न मरीजों के साथ ऑपरेशन के बाद रहने वाले मरीज भी भर्ती हो रहे हैं। इसके अलावा मेडिकल संबंधी तथा ईएनटी वाले मरीज भी भर्ती हो रहे हैं। इससे यहां संक्रमण का अंदेशा बना हुआ है। इसको लेकर मरीज भी चिकित्सकों को कई बार आगाह कर चुके हैं, लेकिन अब तक नतीजा सिफर ही रहा है। जानकारों की मानें तो

अलवर से चोरी कार नाकाबंदी में पकड़ी, आरोपी से हथियार बरामद

Image
भरतपुर. सीकरी पुलिस ने शुक्रवार रात नाकाबंदी में एक चोरी की कार समेत एक जने को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उसके पास एक अवैध हथियार व कारतूस जब्त किए। आरोपी ने कार को अलवर से एक व्यक्ति को झांसा देकर चुरा ले गया था। थानाधिकारी पूरन चन्द ने बताया कि 20 अगस्त की रात को अलवर कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक बदमाश कार को लेकर सीकरी क्षेत्र में कई तरफ भागा है। जिस पर सीकरी पुलिस ने गांव जट्टवास के पास नाकाबंदी कराई। यहां सामने से एक संदिग्ध कार आती दिखी, जिस पर उसे रुकवाया गया। तलाशी लेने पर चालक के पास अवैध हथियार 315 बोर देशी कट्टा तथा दो कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आरोपी राहुल पुत्र इसराइल मेव निवासी अलघानी थाना सीकरी को गिरफ्तार किया है। गौरतलब रहे कि आरोपी के खिलाफ अलवर के अरावली विहार थाने में गाड़ी मालिक आसिफ पुत्र शरफू खान मेव निवासी सिरमौली थाना सदर अलवर ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी ने नौकरी का झांसा देकर उसकी गाड़ी और दस हजार रुपए नगद तथा एक मोबाइल को धोखे से ले गया था। मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जेल भेजा हलैना. थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर म

कुलीनों तक पहुंची 'रार, कैसे होगा बेड़ा पार

Image
भरतपुर. टिकट वितरण में कांग्रेस की किरकिरी के बाद अब 'रारÓ कुलीनों का कुनबा कही जाने वाली भाजपा तक पहुंच गई है। यह 'रारÓ भाजपा की वैतरणी पार करने में रोड़ा नजर आ रही है। टिकट वितरण को लेकर वायरल हुए एक ऑडियो में दो मंडल अध्यक्षों की बातचीत ने टिकट वितरण में कथित भ्रष्टाचार पर मुहर लगा दी है। एक कार्यकर्ता को टिकट मिला और सिंबल जमा हो गया। इसके बाद उसके टिकट पर कैंची चल गई। इससे यह रार और गहरा गई है। इस तरह की शिकायत प्रदेश मुख्यालय तक भी पहुंच गई हैं। ऑडियो क्लिप में भाजपा के दो मंडल अध्यक्षों की हुई बातचीत में बिना पैनल बने ही पैसे के लेन-देन के आरोप लगे हैं। इसमें टिकट की दौड़ में शामिल रहे एक मंडल अध्यक्ष की ओर से होटल में खाने-पीने के खर्चे के रूप में 5500 रुपए अदा भी किए गए। इसको लेकर एक मंडल अध्यक्ष ने पार्टी के ही कुछ लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप मढ़े हैं। कार्यकर्ताओं ने खुले रूप से मुख्यालय भेजी शिकायत में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए टिकट वितरण में 50 हजार से एक लाख रुपए लेने तक के आरोप लगाए हैं। हालांकि अभी प्रदेश मुख्यालय की ओर से कोई एक्शन नहीं लिय

खुलासा: मुख्य सरगना की निशानदेही पर 8 किलो 6 सौ ग्राम चांदी के आभूषण बरामद

Image
भरतपुर. बयाना कस्बे की शिवगंज मंडी स्थित गायत्री ज्वैलर्स चोरी के चर्चित मामले में रिमांड पर चल रहे मास्टरमाइंड की निशानदेही से 8 किलो 6 सौ ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह ने बताया कि दुकान संचालक अनिल कुमार वैश्य ने गत 29 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में करीब 10 लाख के सोने-चांदी के आभूषण चोरी होना बताया था। वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थी। जिसमें चोरों ने गैस कटर की सहायता से चोरी की थी। गैस कटर की नली फटने और तिजूरी के गेट के नही कटने से और बड़ी वारदात होने से टल गई थी। पुलिस ने दुकान के वारदात में शामिल समंदर गुर्जर को गत 6 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद 9 फरवरी को नौकर मुकेश सैनी को धरदबोचा। वहीं, पुलिस ने 16 अगस्त को वारदात का मुख्य सरगना रामअवतार गुर्जर को गिरफ्तार किया। आरोपी को रिमाण्ड पर लेकर उससे पूछताछ की। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गए 8 किलो 6 सौ ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए हंै। कोतवाली प्रभारी मीणा ने बताया कि चांदी जैसी धातु की दो मूर्ति पूर्व में बरामद की जा चुकी है। चोरी की बाइक सहित एक गिरफ्तार रूपवास. पु

रक्षाबंधन पर नहीं रहेगा भद्रा का साया, पूरे दिन बांधी जा सकेगी राखी

Image
भरतपुर. भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व 22 अगस्त को मनेगा। इस दिन भद्रा नहीं होने से पूरे दिन पर्व रहेगा। ज्योतिषियों के अनुसार 474 साल बाद गजकेसरी योग और धनिष्ठा नक्षत्र में रक्षाबंधन पर्व आया है। इस दिन शुभ फल देने वाले ग्रह योग रहेंगे। लोक जीवन में यह भाई-बहन का त्योहार है। शास्त्रीय परंपरा में इसमें रक्षासूत्र का बंधन होता है। यह रक्षासूत्र पहनने वाले की रक्षा के लिए होता है, न कि पहनाने वाले की रक्षा के लिए। पं. मनु मुदगल ने बताया कि रक्षाबंधन पर भद्राकाल और राहुकाल का विशेष ध्यान रखा जाता है। भद्राकाल और राहुकाल में राखी नहीं बांधी जाती है, क्योंकि इन काल में शुभ कार्य वर्जित हैं। इस बार राखी पर भद्रा नहीं है। भद्रा काल 23 अगस्त सुबह 05.34 से 06.12 तक होगा और 22 अगस्त को पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी। भद्रा के बारे में कहा जाता है कि रावण ने भद्रा मुहूर्त में ही बहन से राखी बंधवा ली थी। एक साल बाद उसके कुल समेत सबका विनाश हो गया। शास्त्रों के अनुसार भद्रा शनि देव की बहन है। जिन्हें ब्रह्माजी से शाप मिला था कि जो भी इस मुहूर्त में शुभ कार्य करेगा, वह अशुभ माना जाएगा। प

विवाहिता ने की खुदकुशी, ससुरालीजनों ने बनाया दूसरे से संबंध बनाने का दबाव

Image
भरतपुर. रूपवास थाना क्षेत्र के गांव नगला पहलवार में विवाहिता ने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतकों के परिजनों ने ससुराली जनों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि संतान के लिए वह लोग उसे दूसरे लोगों के साथ संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर उसे कुएं में धक्का देकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया कि बयाना के नगला स्टोर निवासी लक्ष्मण पुत्र विसना ने मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि बुधवार रात करीब 7.30 पर गांव नगला पहलवान में उसकी पुत्री प्रीति को उसके पति जीतेंद्र, ससुर विजय सिंह, सास लक्ष्मी देवी, देवर बंटू, चचिया ससुर गोविंद जाटव एवं सुंदर निवासी नरी पुरा थाना बसेड़ी ने एक राय होकर पुत्री को कुएं में धक्का देकर मार दिया। ससुरालीजन उसे कई दिन से परेशान और दहेज की मांग कर रहे थे। यह लोग गोविंद व विजय सिंह से संबंध बनाने का दबाव बनाते और मारपीट करते थे। प्रीति की छोटी बहन पूनम को भी धमकाते व उससे मारपीट करते थे। उनके शरीर पर चोट के निशान हैं। आरोप है कि इन लोगों ने षड्यंत्र कर हत्या करने के लिए घर से कुछ दूरी पर कुआं पर ले गए। कहने लग

तबादलों के बाद डीपीसी हुई तो फिर खाली रह जाएंगे शिक्षकों के पद

Image
भरतपुर. करीब 10 साल बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले करने के राज्य सरकार के फैसले से शिक्षकों में खुशी है। इसके साथ ही दूसरी समस्या भी है कि अभी तक डीपीसी नहीं की गई है। ऐसे में अगर तबादलों के बाद डीपीसी होती है तो पदोन्नत शिक्षकों के संबंधित स्कूलों से जाने के बाद फिर पद खाली रह जाएंगे। भरतपुर समेत छह जिलों में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव होने की वजह से सरकार ने अब 15 सितंबर तक तबादलों को छूट देने का निर्णय लिया है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों की मांग को देखते हुए शिक्षा विभाग ने तबादले करने की पूरी तैयारी कर ली है। ज्ञात रहे कि शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी की ओर से इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें बताया कि 18 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तृतीय श्रेणी शिक्षक 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। ऑफलाइन आवेदन किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे। नेताओं के यहां तबादला अर्जी का दरबार जिले में ज्यादातर विधायक व मंत्रियों के क्षेत्र में आने की सूचना मिलते ही उनके यहां तबादला कराने के इच्छुक शिक्षक आ जाते हैं। हालांकि

चुनाव में बंटने के लिए हो रही थी तैयार, संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर हथकढ़ शराब की 15 भट्टियां की नष्ट

Image
भरतपुर. कुम्हेर थाना पुलिस एवं आबकारी विभाग ने यहां छापर मोहल्ला, पीली पोखर धोबी घाट पर अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही कर 15 अवैध शराब बनाने की भट्टियां, 10 हजार लीटर वॉश को नष्ट कर 70 लीटर हथकढ़ शराब व एक बाइक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। अवैध शराब पंचायत चुनाव में चोरी छिपे बांटने के लिए तैयार करना बताया जा रहा है। हालांकि, यह इलाका अवैध हथकढ़ शराब बनाने के लिए लम्बे समय से बदनाम रहा है और पुलिस और आबकारी विभाग यहां सैकड़ों दफा कार्रवाई करने के बाद इस अवैध कारोबार को बंद नहीं करवा सके हैं। जिला आबकारी निरोधक दल ज्ञान प्रकाश मीणा के मार्गदर्शन में थाना अधिकारी हवा सिंह ने मय जाब्ता क्यूआरटी मय आबकारी दस्ते की संयुक्त कार्यवाही की। कार्रवाई में मौके पर हथकढ़ शराब की 15 भट्टियों व शराब बनाने के उपकरण एवं 10 हजार लीटर वाश को नष्ट किया गया। पुलिस ने मौके से आरोपी राम सिंह पुत्र संतोख सिंह रायसिख निवासी छापर मोहल्ला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की है। इसी तरह एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध हथ

उधार में गुटखा नहीं देने पर दो दुकानदारों को मारी गोली, मचा हड़कंप

Image
सीकरी/नगर। नगर कस्बे के इंद्रा सर्किल पर एक युवक ने दो दुकानदारों को दिनदहाड़े देशी कट्टे से फायरिंग कर दी। इसमें दो दुकानदार घायल हो गए। जिन्हें कस्बे की सीएचसी पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को अलवर रैफर कर दिया गया। नगर कस्बे में इस हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए भारी भीड़ एकत्रित हो गई। आरोपी युवक ने कट्टे को खुद की कनपटी पर रखकर करीब आधा घण्टे तक ड्रामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइस कर बड़ी मुश्किल से युवक को पकड़ा। जानकारी के अनुसार इंद्रा सर्किल पर शहनाज हेयर सैलून के संचालक आरोपी इमरान ने सुबह करीब 11 बजे पड़ोसी दुकानदार से उधार गुटखा मांगा, लेकिन पुराना लेनदेन सही नहीं होने के कारण दुकानदार ने आरोपी को उधार देने से मना कर दिया। इस पर आरोपी अपने चाचा शौकीन पुत्र पूरन व दादा पूरन पुत्र श्यामलाल तथा दुकान पर कार्य करने बाले कलवा पुत्र छाजू को लेकर दुकानदार से झगड़ा करने पहुंच गया तथा दुकानदार के साथ मारपीट की। इस पर पुलिस ने आरोपी के चाचा व दादा के साथ एक अन्य को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इमरान भाग निकला, लेकिन शाम करीब साढ़े चार बजे

आए दिन हो रही वारदात, पुलिस का सिर्फ एक ही जवाब...जांच जारी है

Image
भरतपुर/डीग. कस्बे में आए दिन चोरी की वारदातों के बाद भी पुलिस का ध्यान नहीं है। पुलिस पर अपराधी भारी पड़ रहे हैं। महाश्री मोहल्ला में मकान का ताला तोड़कर करीब 20 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नगदी चुरा कर ले जाने की घटना और चोरी की लगातार हो रही वारदातों को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल विधायक विश्वेंद्र सिंह से मिला और चोरियों का पता लगाकर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की। व्यापारियों ने विधायक सिंह को बताया कि डीग कस्बे के माहेश्वरी मोहल्ला निवासी इंदर गोयल पुत्र गोवर्धन गोयल ने अपने परिवार के साथ खाटू श्याम दर्शन करने गया हुआ था। शनिवार की रात्रि में चोर उसके मकान का ताला तोड़कर घुसे। कमरे की आलमारी का ताला तोड़कर करीब 187 ग्राम सोना, इसमें सोने की चार चूड़ी, दो कड़े, एक जंजीर, एक सेट, चार जोड़ी कानों की बाली, एक काटा, पांच अंगूठी एवं करीब नौ किलो 350 ग्राम चांदी, एक लाख 75 हजार रुपए नगद चुराकर ले गए। सुबह जब मकान के गेट का ताला टूटा देखा तो पड़ोसियों को चोरी का पता लगा। इसकी सूचना उन्होंने फोन से मकान मालिक को दी। अब तक हो चुकी हैं ये व

बसपा प्रत्याशी का पर्चा निरस्त होने पर हंगामा, एसएचओ से मारपीट

Image
भरतपुर/उच्चैन. नवगठित उच्चैन पंचायत समिति के चुनाव में मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे वार्ड नम्बर 13 से बसपा के प्रत्यासी शीशराम पुत्र भैरोंसिह गुर्जर निवासी अघापुर का निर्वाचन अधिकारी अखिलेश दीपल ने निरस्त कर दिया। इसको लेकर तहसील परिसर में हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रत्याशी सहित उसके समर्थकों को समझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन प्रत्याशी सहित उसके परिजनों ने पुलिस के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने प्रत्याशी को हिरासत में लिया है। नदबई सीओ अनूपसिंह यादव, लखनपुर थाना प्रभारी मय जाब्ता के पहुंचे। थानाप्रभारी श्रवण पाठक ने बताया कि बसपा प्रत्याशी शीशराम अजमेर जेल में प्रहरी पद से बर्खास्त चल रहा था। जहां निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव नियमानुसर प्रत्याशी का आवेदन निरस्त कर दिया। इस पर प्रत्याशी सहित अन्य सात-आठ लोग तहसील परिसर में कहने लगे कि पुलिस ने हमारा आवेदन निरस्त कराया है। इस पर प्रत्याशी व उसकी पत्नी ने मारपीट करना शुरू कर दिया। थानाप्रभारी पाठक ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके साथ शीशराम ने मुक्कों से गर्दन में चोट पहुंचाई एवं उसके भाई बंशराम ने बैज एवं चश्मा छीन लिया

जेब में नहीं थे पैसे, फॉर्म भरने से किया मना तो चाय वाले से उधार लेकर दी रिश्वत

Image
-हाल में ही आरबीएम अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए डॉ. अनिल गुप्ता का मामला प्रदेशभर में सुर्खियों में छाया रहा, लेकिन असल में एक और सच यह है कि जिले के सबसे बड़े जनाना व संभाग के सबसे बड़े आरबीएम अस्पताल को भ्रष्टाचार की दीमक लग चुकी है, यहां डॉक्टर ही नहीं अधीनस्थ कर्मचारी भी भ्रष्टाचार के रूप में मरीजों का खून चूसने में लगे हैं, ऐसी ही दो कहानियां पीडि़तों की जुबानी... साहब...साढ़े तीन महीने से काट रहा हूं चक्कर, हर बार रिश्वत भरतपुर. नदबई के लखनपुर थाने के गांव सहायपुर निवासी कप्तान सिंह की पत्नी संजना को प्रसव के लिए 28 अप्रेल को जनाना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों ही दिव्यांग हैं। 29 अप्रेल को संजना ने बेटी को जन्म दिया। कप्तान सिंह ने बताया कि वह जैसे तैसे कर परिवार का गुजारा करता है। बीपीएल श्रेणी में आने के बाद भी अस्पताल में उस पर कोई तरस नहीं किया गया। बेटी के जन्म से पहले 520 रुपए के इंजेक्शन मंगवाए, लेकिन इंजेक्शन कोई काम नहीं आए। इसके बाद भी उन्हें वापस करने से इंकार कर दिया। बेटी के जन्म के तुरंत बाद महिला कर्मचारी ने दो हजार रुपए