Posts

Showing posts from November, 2021

14 साल जतन, 950 बार फेल, फिर रच दिया इतिहास

Image
भरतपुर. जिद, जुनून और जज्बे दिमाग पर ऐसा हावी हुआ कि उसे लोग पागल करार देने लगे, लेकिन धुन के पक्के त्रिलोकी ने जमाने की बातें नहीं सुनने के लिए अपने कान ही बंद कर लिए। भगवान राम सरीखा वनवास भोगकर उसने 14 साल तपस्या की। एक-दो या सैकड़ों बार नहीं बल्कि 950 बार उसकी तपस्या भंग हुई, लेकिन उस पर धुन सवार थी कि वह हवा से इंजन चलाएगा। आखिरकार लंबी साधना के बाद त्रिलोकी ने यह चमत्कार कर दिखाया। अब त्रिलोकी की ओर से बनाया गया इंजन हवा से चल रहा है। बातें बनाने वाले लोग आज उसकी बातें सुनने को लालायित हैं। नगला कौरई लोधा तहसील किरावली जिला आगरा का रहने वाला त्रिलोकी ट्रेक्टर एवं मोटरसाइकिल में पंक्चर लगाने का काम करता है। झोंपड़ी में दुकान चलाने वाले त्रिलोकी को यह भान तक नहीं था कि वह एक दिन आविष्कार का जनक बन जाएगा। एक दिन त्रिलोकी पानी खींचने के इंजन से अपने कम्प्रेशर में हवा भर रहा था। इस दौरा अचानक ही कम्प्रेशर का बाल टूट गया। बाल टूटने से हवा इंजन में भरने लगी और इंजन उल्टा घूमने लग गया। बस यही वह क्षण था जब इसे देखकर त्रिलोकी का दिमाग चकरा गया। इसी समय उसे हवा की ताकत का एहसास हुआ। इस

बूढ़ी आंखों से बहते रहे आंसू, वे बने रहे बेरहम

Image
भरतपुर . बूढ़ी आंखों से झर-झर बहते आंसू उसकी बेबसी को बखूबी बयां कर रहे थे, लेकिन उनकी बेरहमी तनिक भी कम नहीं हुई। बूढ़ी मां के सामने पहले उसके बेटे को पीटा और फिर नवासे की लात-घूंसों से धुनाई कर दी। उनका कुसूर महज इतना था कि उन्होंने नगर निगम के कार्मिकों की शान में गुस्ताखी कर कम पैसों की रसीद काटने की बात कह दी थी। इस पर कार्मिकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी। युवक अभिषेक पुत्र हरी सिंह शहर की राजेन्द्र नगर कॉलोनी में अपने मामा एवं नानी के साथ किराये पर रहता है। अभिषेक का मामा कुंवर सिंह जवाहर नगर स्थित भगत सिंह चौराहे पर सब्जी की ठेल लगता है। अभिषेक सुबह सब्जी मंडी से सब्जी लाने के साथ दिनभर सब्जी बेचकर परिवार के पालन-पोषण में सहारा दे रहा है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे नगर निगम के कार्मिक यहां पहुंचे और ठेल लगाने वाले कुंवर सिंह की रसीद काटने को कहा। इस पर कुंवर सिंह ने तर्क दिया कि उसकी कुछ दिन पहले ही रसीद कटी है, जबकि अन्य ठेल वालों की रसीद नहीं काटी गई। उसने मिन्नत करते हुए कम पैसों की रसीद काटने की बात कही। इसके बाद भी नि

बसपा के कुछ मुनीम समाज में मांगते फिरते हैं चंदा...

Image
भरतपुर. नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी को लेकर बयान देकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। चूंकि जिले के नदबई व नगर से बसपा की टिकट पर ही विधायक चुने गए थे। बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे। मेयर ने कार्यक्रम में कहा कि राजस्थान में जो हमारी शक्ति है, राजनैतिक शक्ति है उसे छीनने के लिए बसपा के यहां पर कुछ मुनीम छोड़ दिए जाते हैं जो कि पूरे समाज में घूमते रहते हैं। कभी किसी के नाम पर पैसा दो तो कभी किसी के नाम पर पैसा दो, मेरी सभी से गुजारिश है मुझे यह बात कहनी तो नहीं चाहिए, क्योंकि इसे राजनीतिक मंच बनाना नहीं चाहता। याद रखिए यह विचाराधारा आप में से बहुत सारे लोगों की है। विकास के लिए पैसे के आवश्यकता होती है। पैसा खजाने में होता है। खजाने की पूंजी सरकार के पास होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर तुम सरकार नहीं बना सकते, सरकार में हिस्सेदारी तय नहीं कर सकते तो यही होगा कि लोगों को चुनाव जिताएं और वो बाद में कांग्रेस के दामन में आ जाएं। इस काम को बाद में करते हैं तो आप पहले ही कर दो। हमें इन्हें यहां प्रस्ताव पूर्वक बाहर फेंकना

एक घंटे में डूबने वाला था शहर, खुद पूर्व महाराजा बृजेंद्र सिंह ने खोला मोरा

Image
भरतपुर. आज भी शहर के बुजुर्ग उस बाढ़ को याद कर सिहर उठते हैं। जब वर्ष 1972 की भयंकर बाढ़ में चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई थी। करीब एक-दो घंटे में जब भरतपुर शहर डूबने वाला था। कलक्टर और प्रशासनिक अधिकारी मायूस होकर नगरवासियों को भगवान भरोसे छोड़ चुके थे। पूर्व महाराजा ने अटलबंध का मोरा अपने हाथों से खोलते हुए शहर को बचाया था। हालांकि बदलते समय के अनुसार अब यह मोरा हो या शहर के जलनिकासी की प्राचीन व्यवस्था, यह सब अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं। वरिष्ठ साहित्यकार रामवीर सिंह वर्मा बताते हैं कि भरतपुर राजवंश के 13वें नरेश पूर्व महाराजा सवाई बृजेंद्र सिंह का जन्म एक दिसंबर 1918 ई. को हुआ था। उनके पिता पूर्व महाराजा कृष्ण सिंह देशभक्त एवं प्रजापालक शासक थे। पूर्व महाराजा बृजेंद्र जैसा धर्म-परायण, सह्रदय, निर्लोभी, सत्यवक्ता एवं दानवीर व्यक्तित्व के धनी थे। शिक्षा के प्रति उनका बेहद लगाव था। उनके संरक्षण में पढ़े अनेकों लोग भारतीय प्रशासनिक सेवा, विदेश सेवा, सेना एवं पुलिस सेवा के उच्चतम पदों पर रहे हैं। इनमें पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह, राजेंद्र शेखर, घासीराम, कर्नल भरत सिंह, कर्नल हुक

ट्रक की चपेट में आने से साईकिल सवार की मौत

Image
भरतपुर. शहर में सूरजपोल चौराहा के पास मंगलवार देर शाम एक ट्रेलर की चपेट में आने से साईकिल सवार के कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साएं स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा और प्रदर्शन किया। सूचना पर थाना प्रभारी रामनाथ सिंह, सीओ शहर सतीश वर्मा मय जाब्ते पहुंचे और समझाइश की। पुलिस ने भीड़ को भीड़ को हटाकर एक तरफ का रास्ता खुलवाया। उधर, पुसिल ने मौके से ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है। कन्नी गुर्जर चौराहे की तरफ से एक साइकिल सवार आरबीएम अस्पताल की ओर जा रहा था। इस दौरान सूरजपोल चौराहा के पास पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मारते हुए उसे कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रेलर को खड़ा कर भाग निकला। घटना को लेकर गुस्साएं लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस जाप्ता मय क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची और गुस्साएं लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला आरबीएम अस्पतला की मोर्चरी में भिजवाया। फर्जकारी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार भरतपुर. थाना मथुरा गेट पुलिस ने फर्जकारी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने

आपस में झड़प, फायरिंग कर भागे तीन आरोपी पकड़े

Image
भरतपुर. थाना उद्योगनगर थाना उद्योगनगर अंतर्गत धौरमुई ऑयल डिपो के पास सोमवार रात तीन युवकों ने मारपीट कर फायरिंग कर दी। अंतर्गत धौरमुई ऑयल डिपो के पास सोमवार रात तीन युवकों ने मारपीट कर फायरिंग कर दी। घटना फायनेंस पर ली कार को लेकर हुई। कुछ लोगों ने किश्त देने के लिए बुलाया था, जहां फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों से झगड़ा हो गया और फायरिंग कर दी। सूचना पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर तीन आरोपी युवकों को धरदबोचा। इनके कब्जे से तीन देशी कट्टा, 5 जिन्दा, 7 खाली कारतूस बरामद कर दो कार व एक बाइक को जब्त किया है। थाना प्रभारी महेन्द्र राठी ने बताया कि सोमवार देर शाम कंट्रोल रूम को सूचन मिली कि धौरमुई ऑयल डिपो के पास तीन युवक मारपीट कर फायरिंग कर रहे हैं। बताया कि धौरमुई ऑयल डिपो के सामने तीन युवक फायरिंग करके एक लाल रंग कार जिस पर दिल्ली नम्बर है वह भाग निकले हैं। नाकाबंदी के दौरान कार आती दिखी, जिसे रुकवा कर चालक से कागजात मांगे तो उसने मना कर दिया। उसने अपना नाम गोपाल उर्फ गोपाली पुत्र अर्जुनसिंह जाट निवासी भगवान गढी श्यामगढ़ी पुलिस इगलास जिला अलीगढ़ यूपी बताया। तलाशी लेने पर कब्जे से 1 द

आगामी छह माह में दिखाई देंगे भरतपुर में विकास के कार्य

Image
भरतपुर. तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सोमवार को नगर विकास न्यास की ओर से पुष्पवाटिका कॉलोनी से गोपाल नगला मोड तक बनने वाली करीब तीन करोड़ 27 लाख रुपए की लागत के सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़क के बनने के बाद करीब आठ कॉलोनियों सहित कई गांवों के लिए आवागमन सुलभ हो सकेगा और आमजन को हो रही परेशानियों से राहत मिल सकेगी। शिलान्यास के बाद हुए समारोह को संबोधित करते हुए तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से भरतपुर के विकास के लिए स्वीकृत किए गए कार्यों के परिणाम आगामी छह माह बाद दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि स्वीकृत सभी कार्यों को तेज गति से कराने और इनमें गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अभियंताओं को चाहिए कि वे निर्माण कार्यों का समय-समय पर पर्यवेक्षण करें ताकि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता बनी रह सके। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि निर्माण कार्यों में कहीं अनियमितता मिली तो संबंधित अधिकारी एवं संवेदक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंन

अब खाकी के खौफ को अपराधियों की खुली चुनौती

Image
भरतपुर . अपराधियों में भय, आमजन में विश्वास की टैग लाइन पुलिस महकमे की जुबानी शान बढ़ाती नजर आ रही है। वारदातों में लगातार इजाफे से अपराधियों में भय कतई नजर नहीं आ रहा है। इसी का नतीजा है कि खाकी के खौफ को चोर खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। इसकी बानगी हर रोज होती वारदातों में साफ नजर आ रही है। इसके चलते आमजन में विश्वास भी कमजोर पड़ता जा रहा है। चोरी के बाद पुलिस के सवालों की लंबी फेहरिस्त के चलते आमजन थाने-चौकियों में जाने से भी कतराता है। वारदात के बाद खुलासा नहीं होना भी आमजन के विश्वास को खूब डगमगा रहा है। इसके बाद भी खाकी सबक लेती नजर नहीं आ रही। जिले में अपराधों का ग्राफ रफ्ता-रफ्ता बढ़ता जा रह है। मेवात में ठगी के मामले हों या शहर में चोरी की वारदात। फायरिंग की घटना हों या मर्डर के केस। पुलिस पर इनका अंकुश नजर नहीं आ रहा है। अपराधियों की निरंकुशता का आलम यह है कि वह पुलिस पर भी फायरिंग करने से नहीं चूक रहे। ऐसे में अपराधों के ग्राफ में गिरावट नहीं आ रही। शहर में हाल ही में हुई मोबाइल चोरी की घटना ने पुलिस के तमाम इंतजामों और गश्त व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। पत्रिका ने हाल

किसान की हत्या मामले में प्रेमी युवक को गिरफ्तार, पे्रमिका जेल में

Image
भरतपुर. रुदावल थाना क्षेत्र के गांव वरौदा में दस दिन पूर्व हुए एक किसान की हत्या के मामले में गिरफ्तार महिला आरोपी के सहयोगी प्रेमी युवक को पुलिस ने रविवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। हत्या का षड्यंत्र रचने वाली महिला को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि गांव वरौदा निवासी मलखानसिंह गुुर्जर का शव १८ नवम्बर की रात खेतों के कच्चे रास्ते में खून से सना मिला था। मृतक के शव को बाद में पेड़ से बांधकर भाग निकले थे। जिस पर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए मृतक के सम्बंध गांव बाबरी निवासी एक महिला से होने पर पूछताछ की। जिस पर महिला ने मलखानसिंह की हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला पूजा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो इस हत्याकांड में गांव के ही देवीसिंह पुत्र शिवदयाल गुर्जर के शामिल होने पर पुलिस ने आरोपी देवीसिंह को रविवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल कराया है। हत्याकाण्ड का खुलासा होने पर आरोपी युवक भाग निकला था। एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल बयाना क्षेत्र के गांव फरसो म

शादी में से लौट रहे युवक की बाइक ओवरटेक में भिड़ी, भाभी की मौत

Image
भरतपुर. धौलपुर मार्ग स्थित नगला शीशम के निकट ओवरटेक करने के दौरान हुई दो बाइकों की टक्कर में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। जिसमें से एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर किया है। बाइक सवार युवक अपनी भामी को शादी में से लेकर वापस घर लौट रहा था। धौलपुर मार्ग पर नगला शीशम के निकट दो बाइकों की भिड़ंत होने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जिस पर मृतका का शव कब्जे में लेकर रूपवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया। वहीं घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार करवाया गया। जिसमें से एक युवक को भरतपुर रैफर किया है। दुर्घटना में घायल लखनपुर रुदावल निवासी सुरेश पुत्र बाबूलाल ने बताया कि वह अपनी भाभी को कौलारी शादी में से लेकर वापस लखनपुर जा रहा था। नगला शीशम के निकट अचानक ही एक मोड से निकलकर आई बाइक से टकरा गए। वहीं दूसरी बाइक पर सवार नगला शीशम निवासी प्रेमपाल पुत्र पप्पू व विष्णु भी घायल हो गए। जिसमें से प्रेमपाल को जिला अस्पताल रैफर किया है। एक ही परिवार के

रसूखदारों की धौंस, बगैर अनुशंसा खुला गया सीज

Image
भरतपुर . रसूखदारों की धौंस के चलते नगर निगम में तमाम कायदे कठघरे में नजर आ रहे हैं। इसकी नजीर एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान की सीज खुलने के मामले में सामने आ रही है। निगम की ओर से महज 50 फुट की गहराई तक व्यावसायिक रूपांतरण किया है, जबकि इसकी लंबाई करीब 100 फीट है। इसमें अतिक्रमण की अनदेखी कर मामले में लीपापोती जैसा मामला सामने आ रहा है। अब इस मामले को लेकर नगर निगम का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है। कोतवाली के पास वासन गेट पर स्थित एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान को नियमों की अनदेखी के चलते तत्कालीन आयुक्त ने सीज किया था। अब वर्तमान आयुक्त की ओर से इस मामले में निदेशक एवं विशिष्ट सचिव स्वायत्त शासन विभाग से सीज खोलने के संबंध में मार्गदर्शन मांगा है। खास बात यह है निदेशालय की अनुशंसा आने से पूर्व ही यह सीज खोल दी गई है। नगर निगम ने अनुशंसा के लिए भेजे गए पत्र में कहा है कि हरिमोहन मित्तल पुत्र स्व. तुलसीराम मित्तल निवासी कोतवाली के पास वासन गेट भरतपुर पर स्थित निर्माणाधीन भवन को बिना भू-उपयोग परिवर्तन तथा बिना निर्माण स्वीकृति के अवैध निर्माण करने पर सात दिसम्बर 2020 को भवन को सील क

प्रमोट होकर पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल, बोले- क्षेत्र में चार चांद लगाना अब उनकी जिम्मेदारी

Image
भरतपुर. कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसे पूरी निष्ठा एवं लगन से निर्वहन करते हुए जनता की सेवा करेंगे। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर वह क्षेत्र के विकास में चार चांद लगाने का प्रयास करेंगे। यह बात वैर विधायक व राज्यमंत्री से केबिनेट मंत्री (पीडब्ल्यूडी) बनने के बाद पहली बार हलैना व भुसावर पहुंचे भजनलाल जाटव ने स्वागत समारोह में कही। केबिनेट मंत्री पद पर प्रमोट होने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री जाटव हलैना-तिलचिवी के पास लालजी महाराज की तपोभूमि एवं श्रीलालजी बाबा मन्दिर पहुंचे। जहां लालजी महाराज की समाधि एवं धुना आदि सन्त व देवी-देवताओं के दर्शन कर माथा टेका और उन्होने राजस्थान की खुशहाली तथा कोरोना महामारी की तृतीय लहर से मानव जीवन सुरक्षा की कामना की। उन्होने बताया कि राजस्थान की धरा पर अनेक सन्त एवं लोकदेवता हुए जिनके प्रति सर्व समाज की आस्थाएं कायम है। जाटव ने बताया कि प्रजा उनकी मालिक है, वह उनका सेवक। जिनकी समस्या का समाधान और क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। प्रजा ने उसे और उन्हें लगातार सात चुनाव जिताए। जिन्होंने उसे दो बार विधायक, पुत्र व पुत्री को

कीमती मोबाइलों को ले उड़े चोर, कमरे में छोड़ गए खाली डिब्बे

Image
भरतपुर. शहर में पाई बाग स्थित आदर्श कॉलोनी में एक किराये के मकान में मोबाइल कंपनी के डिस्टीब्यूटर्स के लाखों रुपए के रखे मोबाइल सैटों को अज्ञात जने चोरी कर ले गए। मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो युवक नजर आए हैं। जो पैकिंग सैटों को डिब्बों में से निकाल कर बैग में डाल कर ले गए। करीब 90 से अधिक मोबाइल सेट और दो स्मार्ट घडिय़ों को अज्ञात जने ले गए। वारदात की जानकारी रविवार शाम को हुई। जिस पर डिस्टीब्यूटर्स मैनेजर ने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। खाली डिब्बे कमरे में बिखरे पड़े हुए थे। पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम बुलाकर आवश्यक साक्ष्य उठाए हैं। उधर, पुलिस संदिग्ध युवकों की तलाश में जुटी है। यहां आदर्शनगर कॉलोनी स्थित सुरेशचंद गुप्ता के मकान को एक मोबाइल कंपनी के स्थानीय डिस्टीब्यूटर्स मैनेजर कृष्णानगर निवासी सुखदेव ने माल रखने के लिए किराये पर ले रखा है। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मकान मालिक के परिजन कालू व राजू गाड़ी में सामान रखने के लिए यहां पहुंचे थे। अंंदर देखा तो ताले टूटे पड़े थे और कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। जिस पर उन्होंने डिस्टीब्यूटर्स मैनेजर को सूचना दी। वारदा

साहब के पास गया रुपया कोई नहीं निकाल सकता, मुझे अलग चाहिए

Image
भरतपुर. जयपुर एसीबी की टीम ने मुखर्जीनगर कॉलोनी स्थित राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े क्षेत्रीय अधिकारी एचआर कसाना व जेईएन राजेश सैनी को शनिवार को मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय कारागार सेवर जेल भेज दिया। पेश करते समय मीडिया कर्मी को देख आरोपी क्षेत्रीय अधिकारी सामान्य दिखे और मास्क को उतार लिया। जबकि जेईएन नजरें झुका कर खड़ा रहा। उधर, एसीबी टीम ने आरओ कसाना के जयपुर और भरतपुर स्थित किराये के मकान का सर्च किया। हालांकि, यहां टीम ने कागजात व अन्य सामान को जब्त किया है। जयपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरोत्तम वर्मा ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के गिरफ्तार किए क्षेत्रीय अधिकारी कसाना व जेईएन सैनी को मजिस्ट्रेट के निवास पर पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। गौरतलब रहे कि एसीबी टीम ने शुक्रवार शाम बंद पड़ी खान के रिन्यूअल एनओजी जारी करने की एवज क्षेत्रीय अधिकारी को 35 हजार रुपए और जेईएन को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था। मामले में भरतपुर निव

अज्ञात वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर, चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत

Image
भरतपुर. डीग कस्बे में गोवर्धन रोड स्थित शमशान मोड पर शनिवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी पर सवार दो जनों की मौत हो गई। मृतक चचेरे भाई थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। उधर, अज्ञात वाहन की जानकारी नहीं हो पाई। मृतक यूपी के मथुरा स्थित एक टाउनशिप से वापस गांव लौट रहे थे। एएसआई भवानी सिंह के अनुसार मृतक प्रेम सिंह (19) पुत्र सुगड़ सिंह बघेल एवं धर्म सिंह (35) पुत्र यादराम बघेल निवासी गांव नगला खोह थाना खोह निवासी हैं। दोनों आपस मं चचेरे भाई थे। मृतकों के चचेरे भाई भूरी सिंह ने बताया कि धर्म सिंह के साले की पत्नी का देहांत होने से वह अपने चचेरे भाई प्रेम सिंह के साथ नगला खोह से स्कूटी पर अपनी ससुराल टाउनशिप मथुरा उत्तरप्रदेश गया हुआ था। शनिवार शाम जब गए स्कूटी से टाउनशिप से मथुरा से अपने गांव नगला खोह लौट रहे थे। शाम करीब सवा 5 बजे गोवर्धन रोड पर कस्बे के गोवर्धन गेट स्थित श्मशान के सामने किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी पर सवार प्रेम सिंह और धर्म सिंह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने डीग चिकित

अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत

Image
डीग (भरतपुर)। कस्बे में गोवर्धन रोड स्थित श्मशान मोड पर शनिवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी पर सवार दो जनों की मौत हो गई। मृतक चचेरे भाई थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। उधर, अज्ञात वाहन की जानकारी नहीं हो पाई। मृतक यूपी के मथुरा स्थित एक टाउनशिप से वापस गांव लौट रहे थे। एएसआई भवानी सिंह के अनुसार मृतक प्रेम सिंह (19) पुत्र सुगड़ सिंह बघेल एवं धर्म सिंह (35) पुत्र यादराम बघेल निवासी गांव नगला खोह थाना खोह निवासी हैं। दोनों आपस मं चचेरे भाई थे। मृतकों के चचेरे भाई भूरी सिंह ने बताया कि धर्म सिंह के साले की पत्नी का देहांत होने से वह अपने चचेरे भाई प्रेम सिंह के साथ नगला खोह से स्कूटी पर अपनी ससुराल टाउनशिप मथुरा उत्तरप्रदेश गया हुआ था। यह भी पढ़ेंः Video: दो युवकों पर पैंथर ने हमला कर किया जख्मी, 9 घंटे की दहशत के बाद पकड़ा गया शनिवार शाम जब गए स्कूटी से टाउनशिप से मथुरा से अपने गांव नगला खोह लौट रहे थे। शाम करीब सवा 5 बजे गोवर्धन रोड पर कस्बे के गोवर्धन गेट स्थित श्मशान के सामने किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से

Video: दो युवकों पर पैंथर ने हमला कर किया जख्मी, 9 घंटे की दहशत के बाद पकड़ा गया

Image
सीकरी (भरतपुर)। कैथवाडा थाना क्षेत्र के गांव डाबक में शनिवार को अचानक घुसे पैंथर से दहशत मच गई। पैंथर ने दो युवकों पर हमला कर जख्मी कर दिया। पैंथर के गांव में घुसने से ग्रामीण घरों से बाहर निकल गए और तलाश में जुट गए। सूचना पर वनकर्मी पहुंचे और बाद में भरतपुर व अलवर से रेस्क्यू टीम पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद उसे सरसों के खेत में ट्रैंक्यूलाइज किया जा सका। पैंथर को बाद में अलवर के सरिस्का अभ्यारण्य भेज दिया। पैंथर के अलवर की तरफ से इलाके में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले भी कुछ साल पहले भी एक पैंथर नगर उपखण्ड में पहुंच गया था। जानकारी के अनुसार गांव डाबक में शनिवार तड़के अचानक पैंथर घुस आया। सुबह करीब साढ़े सात बजे टहलने निकले दो युवकों पर पैंथर ने हमला कर दिया, जिसमें वह जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर गांव में दशहत मच गई। ग्रामीणों ने घायल युवकों को सीकरी अस्पताल भिजवाया, जहां पर उपचार किया गया। गनीमत रही कि हमले के दौरान ग्रामीणों के शोर मचाने से पैंथर युवकों पर हमला कर श्मशान के पास झांडियों में जाकर छिप गया। सूचना पर थानाधिकारी रामनरेश मीणा मय जाब्ते

जागते रहो...क्योंकि रात को सोई रहती है पुलिस, आपकी सुरक्षा आपके भरोसे

Image
भरतपुर. सेवा, सुरक्षा और सहयोग का दम भरने वाली पुलिस की जमीनी हकीकत गुरुवार देर रात देखने को मिली। कस्बे का मुख्य बाजार हो या बिजलीघर चौराहा, हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था। लोगों को सुरक्षा का आभास दिलाने के लिए जगह-जगह पुलिस के बैरिकेड तो लगे थे, लेकिन पुलिसकर्मी कोई नहीं था। राजस्थान पत्रिका की टीम ने रात 12 बजे से दो बजे तक कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना। इसमें जो निष्कर्ष निकला वह यह था कि सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस किसी भी नाके या मुख्य बाजार में नजर नहीं आई। हालांकि रेडक्रॉस सर्किल व कुम्हेर गेट चौराहे पर तीन-तीन पुलिसकर्मी अलाव तापते अवश्य नजर आए। हालांकि एक भी जगह थाने की पुलिस गश्त कहीं भी नजर नहीं आई, लेकिन कोई भी यह पूछने वाला नहीं था कि रात में कहां घूम रहे हो। यानी कि न पुलिस और न आम आदमी। तो क्या...नाम के ही हैं ये चारों मंत्री राजनीति में दबदबा कायम रखने की बात हो या अपराध में, दोनों में ही भरतपुर का नाम प्रदेशभर में सुर्खियों में रहता है। जहां अब तक भरतपुर को तीन मंत्रियों वाले जिले का खिताब मिला हुआ था, अब वह चार मंत्रियों वाले जिले में शामिल हो चुका है। प

जीजा-साले के झगड़े में युवक की गई जान, गोली लगने से मौत

Image
भरतपुर. कामां थाना क्षेत्र के गांव गुडगांव में शुक्रवार शाम किसी बात को लेकर जीजा को धमकाने आए साले के बीच हुई कहासुनी में बीच बचाव करने पहुंचे एक युवक को गोली लगने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने एक जने को मौके से पकड़ लिया जबकि दो अन्य भाग निकले। जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार गांव गुडगांव में शाम को शौकीन पुत्र मोहरम फकीर की पत्नी वसीमा के पीहर पक्ष गांव दौलावास निवासी अलीम पुत्र उमरदीन व उसके दो अन्य साथी जीजा व बहन के मध्य हुई कहासुनी को लेकर जीजा व उसके परिवारी जनों को धमकाने पहुंचे थे। यहां जीजा शौकीन व साले अलीम के मध्य कहासुनी हो गई। गांव गुडगांव निवासी सब्बीर पुत्र मम्मनदीन फकीर बीच-बचाव कराने पहुंचा तो गुस्से में आकर अलीम ने अवैध कट्टे से फायरिंग कर दी। गोली उसकी गर्दन में जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवास सुनकर ग्रामीण पहुंचे और भाग रहे अलीम को लोगों ने पकड़ लिया। जबकि उसके दो अन्य साथी भाग निकले। आरोपी अलीम को ग्रामीणों ने बाद में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, पुलिस ने मृतक शब्बीर के शव को कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ व जेईएन 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े

Image
भरतपुर. भ्र्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने शुक्रवार शाम यहां मुखर्जीनगर कॉलोनी स्थित राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के कार्यालय में क्षेत्रीय अधिकारी एचआर कसाना को 35 हजार और जेईएन को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। रिश्वत पहाड़ी इलाके में बंद पड़ी खान के रिन्यूअल एनओजी जारी करने की एवज ली थी। बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय अधिकारी एनओसी देने के लिए कई दिनों से परिवादी को टकरा रहे थे। अचानक हुई कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के समय कार्यालय में गिने-चुने कर्मचारी ही मौजूद थे। एसीबी इससे पहले करीब चार माह पहले भी कार्रवाई कर चुकी है। उसमें क्षेत्रीय अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ था। जयपुर एसीबी के एएसपी निरोत्तम वर्मा ने बताया कि भरतपुर निवासी त्रिलोकीनाथ शर्मा की पहाड़ी उपखण्ड की ग्राम पंचायत छपरा में खान है। जो बंद पड़ी थी। खान को पुन: चालू करने के लिए परिवादी शर्मा की ओर से करीब दो माह पहले राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय कार्यालय में रिन्यूअल एनओसी के लिए फाइल लगाई थी। जिस पर क्षेत्रीय अधिकारी

भरतपुर की पलकों पर बेसहारा बच्चे

Image
भरतपुर . कैंसर से पिता की मौत और कोरोना से मां की ममता छिनने के बाद बेसहारा हुए चार बच्चों को भरतपुर के भामाशाहों ने पलकों पर बिठाया है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ उनके राशन की व्यवस्था दानदाताओं ने की है। वहीं बच्चों के घर का बिजली का बिल भी भामाशाह भरेंगे। अन्य संस्थाओं ने भी बच्चों की सहायता जारी करने को कहा है। पत्रिका में गुरुवार के अंक में 'कैंसर ने छीना पिता का साया, कोरोना से हार गई मां की ममता शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद दानदाताओं ने बच्चों के घर पहुंचकर उनकी मदद की। अपना घर सेवा समिति की पुरुष इकाई ने दो साल से नहीं भरे गए बिजली के बिल भरने को कहा है। वहीं जिला अग्रवाल महासभा के पदाधिकारी कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने को कहा है। बंशी पहाड़पुर से डॉ. सतीशचंद शर्मा ने बच्चों की अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके खाते में राशि हस्तांतरित की है। खास तौर से इस राशि से स्कूल जाने वाली गुडिया की साइकिल की जरूरत पूरी होगी। स्वास्थ्य मंदिर महिला सेवा इकाई की अध्यक्ष हेमलता सिंह ने बच्चों को हर माह राशन देने की जिम्मेदारी उठाई है। शिवसेना

अगर सड़क निर्माण में संवेदक गड़बड़ी करे तो की जाएगी कार्रवाई

Image
भरतपुर. तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गुरुवार को नगर विकास न्यास की ओर से शहर में करीब आठ करोड़ रुपए की लागत की दो सड़कों के चौड़ाईकरण एवं नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इन सड़कों के बनने के बाद शहर में आवागमन सुलभ हो सकेगा और आमजन को हो रही परेशानियों से राहत मिल सकेगी। इन सड़कों के अलावा नगर निगम क्षेत्र में 30 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण भी शीघ्र शुरू होगा। इससे शहर की करीब सभी सड़कें दुरुस्त हो जाएंगी। शिलान्यास के बाद हुए समारोह में बोलते हुये डॉ. गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अषोक गहलोत ने पहली बार भरतपुर जिले के चार मंत्री बनाकर सबसे बड़ी सौगात दी है सभी मिलकर भरतपुर के विकास को गति दिलाएंगे ताकि भरतपुर जिला विकसित जिलों में शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अभियंताओं को चाहिए कि वे निर्माण कार्यों का समय-समय पर पर्यवेक्षण करें ताकि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता बनी रह सके। उन्होंने कहा कि संवेदकों को चाहिए कि वे निर्धारित समय में निर्माण का कार्य पूरा करें यदि कोई संवेदक समय पर कार्य पूर्ण नहीं करता है तो नगर विकास न्यास की ओर से उसके

एसपी बोले- बजट आने पर कराएंगे भवन की मरम्मत

Image
भरतपुर. जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने गुरुवार को वैर पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मिली खामियां में सुधार करने के निर्देश दिए। एसपी ने मालखाने, मैस, कार्यालय तथा थाने की जर्जर छत आदि का निरीक्षण किया। जिस पर उन्होंने बजट आने पर मरम्मत कराने का भरोसा दिया। पुलिस अधीक्षक विश्नोई ने बताया कि निरीक्षण के दौरान थाने के कामकाज व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वागत कक्ष जिसका 1 जनवरी 2022 को उद्घाटन होना है। उसके निर्माण व उसकी रूपरेखा को लेकर जानकारी ली गई। पुलिस कर्मियों से चर्चा कर क्षेत्र के हालात के बारे में जानकारी ली। थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने थाने के जर्जर हालत और भवन में कुछ खामियां बताई। जिस पर उन्होंने कहा कि बजट आने पर जल्द मरम्मत कराई जाएगी। इस मौके पर सीओ निहाल सिंह भी मौजूद थे। आरोपी प्रेमी युवक का नहीं लगा सुराग, तलाश में कई स्थानों पर दबिश रुदावल थाना क्षेत्र के गांव वरौदा में खेता पर पानी देने गए अधेड़ किसान की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या मामले में गिरफ्तार महिला आरोपी को पुलिस ने कोर्ट म

चटनी बनाने पर आमादा हुआ टमाटर, भाव 70 रुपए किलो

Image
भरतपुर. देव जगने के बाद शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो गया है तो ऐसे में सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं। सब्जियों के बढ़ते दामों ने महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है।इससे मंडी में होने वाली खरीदारी में भी कमी आई है।प्याज के भाव 40 रुपए प्रति किलो व टमाटर 74 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। सब्जियों मंडियों में टमाटर व प्याज के बढ़ते दामों के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सब्जी खरीदने के लिए आ रहे ग्राहक प्याज व टमाटर के भाव सुनकर ही चकित रह जाते हैं। सलाद के रूप में उपयोग किया जाने वाला खीरा 30 रुपए और मूली 20 रुपए किलो के भाव से मिल रही है। इससे सलाद का स्वाद खत्म होने लगा है। वहीं लोग भी महंगी सलाद को कम उपयोग कर रहे हैं। जब सब्जियों के भाव महंगे होते हैं तो गरीब तबके के लोग टमाटर, हरी मिर्च और धनिये की चटनी से रोटियों का आनंद लेते हैं। परिवार के लोगों की थाली में चटनी परोसने के लिए भी कम से कम पाव टमाटर खरीदने पड़ते हैं। वह भी 70 रुपए किलो के भाव मिलते हैं। ऐसे में आमजन की थाली में मिर्च के साथ टमाटर की चटनी भी महंगी पड़ रही है। इनका कहना है ... -सब्जियों

कैंसर ने छीना साया, ममता पर कोरोना की मार

Image
भरतपुर. वक्त के क्रूर हाथों ने उनसे सब कुछ छीन लिया है। पिता का 'सायाÓ कैंसर से सिमट गया तो मां की 'ममताÓ पर भी कोरोना लील गया। अब सहारे के नाम पर दुनियादारी का रहमोकरम ही उनका आसरा है। तंग हालातों ने उसे नन्हीं सी उम्र में समझदारी का सबक तो सिखा दिया है, लेकिन तीन छोटे भाइयों की जिम्मेदारी उस पर बोझ सरीखी बन गई है। हम बात कर रहे हैं मुरली चित्रलोक के पास रहने वाली तूफानी नगला निवासी गुडिय़ा की। गुडिय़ा के पिता वर्ष 2016 में कैंसर की बीमारी के चलते दुनिया को छोड़ गए। परिवार के गुजारे के लिए मां जैसे-तैसे परिवरिश में जुटी थी, लेकिन कोरोना की क्रूरता ने वर्ष 2020 में मां की ममता भी उससे छीन ली। अब गुडिय़ा पर खुद के साथ उसके तीन छोटे भाइयों की परिवरिश की जिम्मेदारी है। घर में आमदनी का कोई जरिया नहीं होने के कारण यह अनाथ बच्चे लोगों के रहम पर पेट पालन कर रहे हैं। उनके घर की बिजली का बिल पिछले दो साल से नहीं भरा गया है। आर्थिक तंगहाली का आलम यह है कि रोशनी के कतरे पर भी तंगी की मार है। गुडिय़ा का कहना है कि उसकी मां की मौत कोरोना से हुई, लेकिन उसे अभी तक इसके लिए सरकार की ओर से क

ओवर टेक कर रुकवाया ट्रक, चालक को बांध बदमाश ले गए ट्रक

Image
भरतपुऱ. कामां.जुरहरा का मार्ग पर जुरहा थाना इलाके में गांव पाई के निकट हथियारबंद बदमाशों ने एक ट्रक को रोककर उसके चालक के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया और उसे गांव नोनेरा स्थित गुडगावा कैनाल के समीप किरावता के जंगल में बंाध कर पटक गए। बदमाश ट्रक व नकदी, मोबाइल को भी लूट कर ले गए। वारदात को लेकर पीडि़त ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जुरहरा थाने में मामला दर्ज कराया है। वहीं, जुरहरा पुलिस को प्रारम्भिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। एएसआई मुकुट सिंह ने बताया कि हरियाणा के पलवल जिले के थाना मुड़कटी के गांव सौध निवासी रविंद्र कुमार पुत्र धर्मवीर जाट मंगलवार रात हरियाणा के सोहना से कोरियन प्लास्टिक वारदाना ट्रक में लादकर जिले के कस्बा डीग की ओर जा रहा था। यहां जुरहरा थाना के गांव पाई के निकट हथियारबन्द बदमाशों ने अपनी कार लगाकर चालक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। बादमाशों ने ट्रक व 1500 रुपए की नकदी, एटीएम कार्ड व मोबाइल लूट लिए और चालक को अपनी नीले रंग की कार में पटक कर गांव नोनेरा के निकट गुडगांवा कैनाल के किरावता के जंगल में पटक कर भाग गए। बुधवार सुबह घूमने जा रहे ग्रामीणों ने उ

नए प्रेमी से बने संबंध, षड्यंत्र रच कर दी पुराने की हत्या

Image
भरतपुर। रुदावल थाना क्षेत्र के गांव वरौदा में पांच दिन पहले खेत पर पानी देने गए किसान का शव यहां लहुलुहान हालत और पेड़ से बंधे मिलने की वारदात का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। प्रकरण प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला। पुलिस ने मामले में मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। जबकि वारदात में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला के मृतक के साथ संबंध थे, लेकिन बाद में उसके संपर्क में एक युवक आ गया। इसके बाद महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व अधेड़ प्रेमी की हत्या कर दी। एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 18 नवम्बर की शाम खेत पर पानी देने के लिए अपने इंजन पर गया मलखान सिंह पुत्र घीसा गुर्जर निवासी वरौदा का शव खून से सना कच्चे रास्ते में पड़ा मिला था। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देकर शव को पेड़ से बांधकर भाग गए। इस सनसनीखेज वारदात को लेकर पुलिस ने घटना स्थल का देर रात और दूसरे दिन थाना प्रभारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में टीम ने बारीकी से जायजा लिया। जांच के दौरान मामले में पुलिस को मृतक के गांव बाबरी में किसी महिला से संबंध होने की

डिप्टी सीएमएचओ से छीने हस्ताक्षर के अधिकार

Image
भरतपुर . राष्ट्रीय कार्यक्रमों का पैसा कार्यालय की सजावट पर खर्च करने का मामला तूल पकडऩे और सीएमएचओ एवं डिप्टी सीएमएचओ में आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच अब सीएमएचओ ने डिप्टी सीएमएचओ के हस्ताक्षर करने के अधिकार छीन लिए हैं। अब सह हस्ताक्षर के लिए सीएमएचओ ने लेखाधिकारी एनआरएचओ को जिम्मेदारी दी है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. असित श्रीवास्त ने तत्कालीन चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष चौधरी ने अपने कार्यालय की विलासिता एवं अपव्यता करने के लिए अपने कार्यालय की साज-सज्जा के लिए सामग्री क्रय की गई थी। इसका भुगतान वर्टिकल प्रोग्राम तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कुष्ठ रोग कार्यक्रम आदि से करने के लिए बिल भुगतान को मेरे पास भेजा। नोडल (वर्टिकल प्रोग्राम) अधिकारी के पद पर होने के नाते चेकों पर संयुक्त रूप से मेरे एवं सीएमएचओ के हस्ताक्षरों की जिम्मेदारी रहती है। यह बजट राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार के लिए होता है। इससे खरीदारी वित्तीय अनियमितता की श्रे

चिरंजीवी योजना का कार्ड दरकिनार, लाखों वसूल रहे निजी अस्पताल

Image
भरतपुर . मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी बीमा योजना की आम आदमी को निशुल्क इलाज मुहैया कराने की मंशा को निजी अस्पताल पलीता लगाने में लगे हैं। योजना में निजी अस्पतालों में इलाज शुरू होने का पता चलने पर लोग निजी अस्पतालों में पहुंचने लगे हैं। शहर में कई अस्पताल ऐसे हैं, जो योजना में शामिल होने के बावजूद पात्र मरीजों का उपचार नहीं कर रहे हैं। कैशलेस इलाज करने में आना-कानी कर रहे हैं। मरीजों से इलाज के रुपए मांगे जा रहे हैं। यह समस्या डेंगू के मरीज बढऩे के बाद ज्यादा सामने आ रही है। निजी अस्पताल गंभीर व चिरंजीवी योजना के योग्य मरीजों का इलाज करने से इनकार कर रहे हैं। यह बात तब और आश्चर्य में डालती है, जब शिकायत के बाद निजी अस्पताल को नोटिस दिए जाते हैं और जिम्मेदारों के कहने पर ही कार्रवाई नहीं की जाती है। बल्कि लाखों रुपए वसूलने का मौखिक लाइसेंस तक थमा दिया जाता है। इतना ही नहीं योजना में शामिल होने के बावजूद कई अस्पताल मरीजों का इलाज नहीं कर रहे हैं। भर्ती के बाद उनसे रुपए वसूले जा रहे हैं। इतना ही नहीं विरोध करने पर मरीजों को डिस्चार्ज तक कर दिया जाता है। इस तरह की शिकायतें मि

घर के बाहर पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Image
भरतपुर. भुसावर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौगेरा के गांव आजानहेड़ा निवासी 38 वर्षीय युवक की मंगलवार को संदिग्धावस्था में मौत हो गई। युवक का घर के बाहर पड़ा मिला। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बाद में मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के दो पत्नी एवं छह बच्चे हैं। घटना को लेकर मृतक की एक पत्नी ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक को रात में उक्त व्यक्ति के अपने साथ बुलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि गांव आजानहेड़ा में एक युवक का शव पड़ा है और जिसकी किसी ने हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। शव गांव के ही 38 वर्षीय युवक संजय कुमार जाटव का था जो उसके घर के बाहर पड़ा था। पुलिस ने कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन व रिश्तेदारों ने संजय की हत्या कर शव घर के सामने फेंकने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने मौके पर जांच की और लोगों से पूछताछ की। उधर, घटना

एटीएम उखाड़ 4 लाख रुपए लूटने वाले मुख्य आरोपी को पकड़ा

Image
भरतपुर. सीकरी थाना क्षेत्र में गुजरात व स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई कर एटीएम को उखाड़कर चार लाख रुपए लूटने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को बाद गुजरात पुलिस साथ लेकर रवाना हो गई। गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर थाना के एएसआई विनोद परमार ने बताया कि गत 14 नवम्बर को अंकलेश्वर में चार लाख बीस हजार रुपए से भरे एटीएम को उखाडऩे का मामला सामने आया। पुलिस ने जानकारी करने पर गुजरात में रह रहे सीकरी थाना के खडखड़ी निवासी सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में एटीएम लूटने के मुख्य आरोपी इरसाद का नाम बताया। इस पर गुजरात पुलिस ने यहां सीकरी पहुंची और जानकारी दी। थाना पुलिस के साथ गोपालगढ़ थाना के गांव पाली में दबिस देकर उसे धरदबोचा। आरोपी को बाद में गुजरात पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दो ट्रेक्टर ट्रॉली पकड़ी रूपवास कस्बे के भरतपुर मार्ग स्थित गहनौली मोड के निकट खनिज विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध रूप से सैंड स्टोन के ब्लॉक ले जा रहे दो ट्रेक्टरों को पकड़ गहनौली चौकी पर खड़ा करवा दिया। फोरमैन प्रदीप वर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह गहनौली चौकी प

बहन को लेने जा रहे सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत

Image
भरतपुर. स्टेट मेगा हाइवे 45 पर गांव समराया के पास रविवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से सीआरपीएफ निरीक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। सीआरपीएफ की टुकड़ी की मौजूदगी में पैतृक गांव गांगरौली में सम्मान के साथ अंत्येष्टि हुई। थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि रविवार रात सूचना मिली कि गांव समराया पेट्रोल पंप के पास एक जने के साथ दुर्घटना हुई है। घायल मौके पर पड़ा है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी वैर पर ले गए पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गंगाराम शर्मा (58) पुत्र प्रभुदयाल निवासी गांगरौली थाना वैर हाल निवासी मकान नंबर 8 7 राजेंद्र नगर थाना मथुरागेट भरतपुर के रूप में हुई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। मृतक के पुत्र नरेश शर्मा ने बताया कि उनके पिताजी गंगाराम शर्मा प्लॉट के मुहूर्त करवाने को लेकर अपनी बहन को लेने गांव किशन बगभ जा रहे थे। जहां उनकी स्कूटी में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। शर्मा 117 बटालियन सीआरपीएफ श्रीनगर में तैनात थे जो छुट्टियों पर गांव आए हुए थे।

ऑनलाइन सेक्स चैट कर शिवसेना विधायक से ऐंठी राशि, पुलिस ने पकड़ा

Image
भरतपुर. ऑनलाइन के जरिए अश्लील चैट कर महाराष्ट्र के सत्ताधारी दल शिवसेना पार्टी के एक विधायक को धमका देकर नकदी ऐंठने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर इलाके से रविवार देर रात एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अश्लील चैट करने के बाद पांच हजार रुपए ऐंठ लिए। इसके धमकाने पर विधायक ने मुंबई की क्राइम ब्रांच में शिकायत दी। जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम भरतपुर पहुंची और स्थानीय सीकरी पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई कर आरोपी को धरदबोचा। आरोपी को मुंबई पुलिस को सुपुर्द किया है। थाना प्रभारी पूरन चंद्र ने बताया कि महाराष्ट्र की साइबर क्राइम ब्रांच के एसआई राहुल खेतरे, एसआई गणेश सिरके, कांस्टेबल दीपक पाडलकर और अनिल वारे अश्लील चैट प्रकरण में यहां थाने पहुंचे। बताया कि गत दिनों मुंबई के कुर्ला से शिवसेना विधायक मंगेश कुडायकर के पास सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो कॉल आया और उसके साथ अश्लील चैट कर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। आरोपी ने विधायक को ब्लैकमेल करने के लिए धमकी देते हुए उससे पांच हजार रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। विधायक ने इसकी शिकायत महाराष्ट्र पुलिस से की। जिस पर प्रकरण की मुंबई

खुद का घर नहीं बसा सकते, पर 100 जोड़ों का बसाया परिवार

Image
भरतपुर. हिंदू शास्त्रों में कन्यादान को महादान बताया गया है। मगर वर्तमान में दहेज प्रथा को बढ़ावा मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग कन्या भ्रूण जैसा महापाप करने पर मजबूर हो गए। जिसे गौ हत्या से भी बड़ा पाप माना गया है। समाज में कन्या भ्रूण हत्या के मामले बढ़ते जा रहे है। इसके फलस्वरूप हमारा समाज पुरुष प्रधान बनकर रह गया है लेकिन इसमें एक समाज ऐसा भी है जो समाज में रहते हुए भी समाज से अलग ही जीवन जीता है, वह है किन्नर समाज। शहर के किन्नर समाज की मुखिया हैं नीतू मौसी जो हर वर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कर सर्व समाज की 10 कन्याओं का विवाह कराती है। इस बार भी 23 नवम्बर को नीतू मौसी 10वां सामूहिक विवाह सम्मेलन पाई बाग स्थित अभिनंदन मैरिज में आयोजित करने जा रही हैं। इस वर्ष के सम्मेलन में आर्थिक तंगी से जूझ रहीं सौ बेटियों के विवाह कराने का उनका संकल्प जिजमानों के सहयोग से पूरा हो जाएगा। हर वर्ष विवाह सम्मेलन में नीतू मौसी सभी जोड़ों को पूरा वैवाहिक सामान दान के रूप में देती है जिसमें सोने-चांदी के आभूषण से लेकर फर्नीचर और कपड़ें होते हैं। शादी के बाद भी रखती है ख्याल पत्रिका की

राजनीति की पिच पर लोहागढ़ का चौंका, भजन की कैबीनेट में एंट्री ने चौंकाया

Image
भरतपुर. प्रदेश कांग्रेस सरकार के बहु प्रतीक्षित मंत्रिमण्डल का पुनर्गठन हो गया है। मंत्रिमण्डल में जिले से अब इतिहास में पहली बार चार मंत्री हो गए हैं। पुनर्गठन में वैर विधायक और राज्यमंत्री रहे भजनलाल जाटव को पदोन्नति मिली है जबकि मेवात इलाके के कामां से विधायक जाहिदा खान की मंत्रिमण्डल में काफी समय बाद वापस एंट्री हुई है। इससे पहले भी वह पिछली अशोक गहलोत सरकार में संसदीय मंत्री रह चुकी हैं। वहीं, डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह मंत्रिमण्डल में वापस बहाली हुई है और उन्हें कैबीनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई है। जबकि डॉ.सुभाष गर्ग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने हुए हैं। जिले के राजनीति इतिहास में यह पहली दफा हुआ कि प्रदेश की किसी भी सरकार में एक साथ चार मंत्री शामिल हुए हैं। अब इन मंत्रियों से जिलेवासियों को खासी उम्मीदें हैं। अब लोगों की नजरें मंत्रियों के पोर्टफोलियो पर टिकी हुई हैं। ऐसे में जिले की आबादी की नजर इन चारों पर टिकी है। राजनीति व प्रशासनिक महकमे में आएगा संतुलन नवीन पुनर्गठन से अब जिले की राजनीति और प्रशासनिक अमले में संतुलन आने की संभावना जताई जा रही है। अभी तक सर

भजनलाल की केबिनेट में एंट्री, जिले से अब मंत्रिमण्डल में चार मंत्री

Image
भरतपुर. आखिरकार प्रदेश सरकार के मंत्रिमण्डल का पुनर्गठन हो गया है। जिले से अब इतिहास में पहली बार सरकार में एक साथ चार मंत्री शामिल हुए हैं। इस पुनर्गठन में वैर विधायक और राज्यमंत्री रहे भजनलाल जाटव को पदोन्नति मिली है जबकि मेवात इलाके के कामां से विधायक जाहिदा खान की मंत्रिमण्डल में वापस एंट्री हुई है। वह पिछली अशोक गहलोत सरकार में संसदीय मंत्री रह चुकी हैं। वहीं, डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह मंत्रिमण्डल में वापस बहाली हुई है और उन्हें केबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई है। जबकि डॉ.सुभाष गर्ग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने हुए हैं। जिले में वर्तमान में डॉ.सुभाष गर्ग को छोड़कर सभी अन्य विधायक कांग्रेस के हैं। जिसमें बसपा से आए नदबई से जोगिन्दर सिंह अवाना व नगर से वाजिब अली शामिल भी शामिल हैं। पुनर्गठन में वैर विधायक भजनलाल जाटव के लिए उनका कद बढ़ाने वाला साबित हुआ है। केबिनेट में एंट्री से उन्हें गहलोत का खासा करीब माना जा रहा है। उधर, मंत्रिमण्डल के नवीन गठन के बाद जिले में समर्थकों में खासा उत्साह है और विकास की सुस्त पड़ी गतिविविधियों के वापस पटरी पर लौटने की उम्मीद है। कोरोन