Posts

Showing posts from July, 2020

घर से कंिटंग कराने गए युवक का शव रेलवे लाइन पर मिला

Image
भरतपुर. बयाना-हिंडौन रेल मार्ग पर गांव शेरगढ़ के पास शुक्रवार दोपहर एक युवक का संदिग्धावस्था में शव मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर थाना प्रभारी मदनलाल मीणा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की बारीकी से जांच की। युवक सुबह कटिंग कराने के लिए कहकर घर से निकला था। घटना को लेकर परिजनों ने नामजद लोगों पर हत्या का शक जताया है। मामले में मृतक के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि शेरगढ़ गांव के पास रेलवे लाइन के पास शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी। मृतक की पहचान नीरज पुत्र सुरेशचंद शर्मा के रूप में हुई। मृतक के पिता ने बताया कि नीरज सुबह करीब साढ़े 8 बजे कटिंग कराने की कहकर बाजार गया था। दोपहर में सुरेश को पुलिस ने फोन सूचना दी कि उसके पुत्र का शव रेलवे लाइन पर पड़ा है। पिता ने शक जताते हुए कहा कि रामनगर कॉलोनी दमदमा रोड निवासी दिनेश धाकड़, आदर्श नगर निवासी देवीराम, दमदमा रोड निवासी जयशिव, आदर्श नगर निवासी योगेश, उच्चैन था

ईद की तरह बकरीद पर भी नहीं हो सकेगी सामूहिक नमाज, घर पर ही अता करें नमाज

Image
भरतपुर. देशभर में बकरीद एक अगस्त को मनाई जाएगी। ईद उल फितर की तरह ईद उल अजहा भी उसी सादगी से साथ मनाई जाएगी। आम लोगों के लिए मस्जिद के दरवाजे बंद रहेंगे। सामूहिक नमाज अता करने की मंजूरी नहीं दी गई है। सुबह घर पर ही रहकर लोगों को नमाज पढऩा होगा। कोई भी बड़ा आयोजन नहीं होगा। घरों में कुर्बानी के दौरान भी लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साफ-सफाई और नियमों का पालन करने सलाह दी गई है। बकरीद को लेकर शुक्रवार को बाजार में भीड़ नजर आई। मुस्लिम समाज की महिलाओं ने खरीदारी की। जानिए... आखिर क्या है ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व ईद-उल-अजहा यानी कुर्बानी की ईद। इस्लाम धर्म में इस ईद का काफी बड़ा महत्व है। इसे काफी पवित्र और नेक कार्य भी माना जाता है। बताते हैं कि ईद उल अजहा के करीब 70 दिन बाद यह ईद मनाया जाता है। इस्लामिक मान्यता के अनुसार नबी हजरत इब्राहिम (अ.स.) इसी दिन खुदा के हुक्म पर अपने प्यारे बेटे हजरत इस्माइल (अ.स) को खुदा की राह में कुर्बान करने जा रहे थे। अल्लाह के आदेश को मान कर उन्होंने बेटे की कुर्बानी करनी चाही, लेकिन तब अल्लाह ने आसमान से एक दूसरा वन्यप्राणी भेजकर उनके बेटे को जीवन

पूर्व कर्मचारी बोले: जिस कंपनी को अपना माना, उसी ने कर दिया बेघर

Image
भरतपुर. दशकों से चला आ रहा सिमको फैक्ट्री व पूर्व कर्मचारियों के बीच विवाद का मामला अब उलझता जा रहा है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को सिमको बचाओ संघर्ष समिति की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर विस्तार से प्रकरण के बारे में बताया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि सिमको बैगन फैक्ट्री निर्माण के लिए पांच अक्टूबर 1956 की अनुपालना में तत्कालीन जिला कलक्टर की ओर से 29 अक्टूबर 1956 को सैंट्रल इंडिया मशीनरी मैन्यू फैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड के पक्ष में 470 बीघा एक बिस्वा भूमि आवंटित कर 24 सितंबर 1966 को तत्कालीन जिला कलक्टर एवं उद्योग विभाग की ओर से 99 वर्षीय लीज पर 10 शर्तों के साथ लीज डीड निष्पादित कराई गई। अब फैक्ट्री प्रबंधन की आरे से शर्तों की अवहेलना कर जमीन को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। वर्ष 2000 को फैक्ट्री लॉकडाउन हुई थी जो लॉकडाउन 2008 तक रहा है। श्रमिकों को क्षतिपूर्ति मुआवजा न देकर आवश्यक रूप से 1669 श्रमिकों व काफी संख्या में वारिसानों को स्थायी नौकरी देने का वायदा किया गया था। अब तक श्रमिकों को क्षतिपूर्ति का भुगतान नहीं किया गया व न समझौते के अनुसार श्रमिकों को स्थायी सेवा में न

संदिग्ध लोगों की सूचना दे, जिससे समय पर हो कार्रवाई

Image
भरतपुर. उच्चैन थाना परिसर में गुरुवार शाम एएसपी सुरेश खींची के सानिध्य में सीएलसी सदस्यों की बैठक हुई। एएसपी खींची ने कहा कि कोरोना काल में लोगों के पास आर्थिक संकट बढऩे पर चोरियों की आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों पर नजर बनाएं रखे और शीघ्र ही पुलिस को सूचना दें जिससे समय रहते समय पर कार्रवाई हो सके। उन्होंने एमवी एक्ट के नए जुर्माने की जानकारी देते हुए पालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चालक हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें जिससे जीवन सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि ईद और रक्षाबंधन त्यौहार पर भीड़ नहीं करें और कोविड 19 की पालना करने का आह्वान किया। बैठक में पूर्व सरपंच मुरलीधर गुर्जर एवं सेवानिवृत एसआई निहालसिंह ने चौराहों पर वेरीकेटिंग लगाने, कस्बे में बंदरों का आंतक, आवारा गोवंश से निजात दिलााने की मांग की। संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति की दें सूचना मथुरा गेट पुलिस थाने में गुुरुवार को थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें आगामी त्योहारों को लेकर बाजार में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना करने के निर्देश दि

एक ही दिन में निकले 70 कोरोना मरीज, अब तक 56 की हो चुकी मौत

Image
भरतपुर. जिले में गुरुवार को एक ही दिन में 70 कोरोना संक्रमित निकले हैं। इनमें भी सर्वाधिक नगर में 18 मरीज है। अभी तक देर शाम की सूची के अनुसार 56 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 2546 कोरोना संक्रमित रोगी मिले है। जिले में बुधवार देर रात को 51 और गुरुवार की शाम तक 70 नए कोविड-19 संक्रमित रोगी मिले। अब तक 2090 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। गुरुवार शाम तक भरतपुर शहर के नमक कटरा में दो, कोडियान मोहल्ला में एक, केसर विहार में एक, सुभाष नगर में एक, दही वाली गली में एक, गांधी नगर में एक, मुखर्जी नगर में दो, अनिरूद्ध नगर में एक, खिरनी घाट में एक, गोविन्द नगर में एक, तिलक नगर में एक, नारी निकेतन में दो, सेवर जेल में एक, भुसावर में एक, नगर में 18, नदबई में 16, डीग में एक, सेवर में 10, कुम्हेर में चार, कामां में तीन एवं एक मथुरा निवासी कोरोना संक्रमित पाए गए। अच्छी बात यह भी है कि जिले में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 86.50 है, जो कि अन्य हॉटस्पॉट वाले जिलों से अधिक है। कोरोना मरीज बढ़ते हैं कड़ाई, शाम

साहब...जेसीबी आवाज सुनकर सिहर उठते हैं, चार दिन से चूल्हा तक नहीं जलाया

Image
भरतपुर. सिमको प्रबंधन व पूर्व कर्मचारियों के बीच पिछले करीब एक माह से विवाद हो रहा है। अब यह विवाद इतना बढ़ चुका है कि गुरुवार को एक बार फिर क्वार्टरों को तोडऩे के लिए जेसीबी पहुंची तो हंगामा हो गया। पूर्व कर्मचारियों के परिजनों ने सिमको प्रबंधन के अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। एक महिला बिलखते हुए अधिकारियों से बोली कि वे दशकों से यहां इन क्वार्टरों में रह रहे हैं। जेसीबी की आवाज सुनकर ही बच्चे सिहर उठते हैं। चार दिन से चूल्हा तक नहीं जला है। इतनी भीषण गर्मी में भी अंधेरे में ही जीवन यापन कर रहे हैं। विवाद बढ़ता देखकर प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों को तीन अगस्त तक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही तब तक सिमको प्रबंधन को क्वार्टरों में तोड़-फोड़ नहीं करने के लिए भी पाबंद किया गया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे सिमको प्रबंधन की ओर से सिमको लेबर कॉलोनी में क्वार्टरों को तोडऩे के लिए जेसीबी भेजी गई। जेसीबी के पहुंचते ही वहां क्वार्टरों में रहने वाले परिवारों के लोग भी आक्रोशित हो गए। उन्होंने क्वार्टरों में तोड़-फोड़ करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। हंगामा होने क

अवैध देशी शराब के साथ तस्कर पकड़ा, ठेके पर करने जा रहा था सप्लाई

Image
भरतपुर. कुम्हेर पुलिस ने एक शराब तस्कर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कार में अवैध देशी शराब के पव्वे लेकर शराब की अधिकृत दुकान पर सप्लाई करने जा रहा था। एसआई नोहबत सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए हेलक रोड से हरियाणा नम्बर की कार जांच के लिए रुकवाया। तलाशी में कार में देशी शराब के ढाई कर्टन भरे मिले। जिस पर चालक गांव सोनेरा निवासी सोनू को गिरफ्तार किया है। गौरतलब रहे कि इलाके में अवैध शराब का धंधा जोरों से चल रहा है। शराब ठेकों के जरिए अवैध शराब को बेचा जा रहा है। वहीं, आबकारी विभाग की अनदेखी के चलते कस्बे में पहले से ही हथकढ़ शराब भी आसपास के गांवों में सप्लाई की जा रही है। ठेकों से बेच रहे अवैध शराब अधिक मुनाफा कमाने के लिए शराब ठेकेदार अवैध व हथकढ़ शराब की खरीद कर उसे दुकान से महंगे दामों में बेच रहे हैं। इससे शराब खरीदने वाले की जिन्दगी भी दाव पर लगी है। साथ ही राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। गांव-गांव खुली दुकानें नियमों की धज्जियां उठा और अधिकारियों से सांठगांठ कर ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब की जमकर बिक्री हो रही

कामां व डीग में बढ़ा कोरोना मरीजों का ग्राफ, एक ही दिन में जिले में 51 संक्रमित

Image
भरतपुर. जिले में अब नए इलाकों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को एक ही दिन में जिले में 51 कोरोना संक्रमित निकले हैं। इनमें भी कामां व डीग में सर्वाधिक मरीज सामने आए हैं। इन दोनों ही इलाकों में पिछले कुछ दिन से लगातार कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ नए इलाकों में भी कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ रहा है। इसलिए अभी भी वहां लोगो ंको सावधानी रखने की आवश्यकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 2476 कोरोना संक्रमित रोगी मिले है। करीब 2035 से अधिक संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। नगर में चार, बयाना में 10, डीग में 14, कामां में 13, कुम्हेर में चार, रूपवास में चार, नदबई में एक, जनाना हॉस्पिटल में एक कोरोना संक्रमित निकला है। वहीं दूसरी ओर शहर के अनाह गेट पत्थर की टाल के पास निवासी एक व्यक्ति की भी जयपुर में मौत हुई है। बताते हैं कि मृतक करीब एक महीने से बीमार चल रहा था। वह स्वस्थ भी हो गया था, लेकिन किडनी फेल होने के कारण उनकी मौत हो गई। कोरोना के समुचित उपचार के लिए कमेटी की गठित जिले

सिमको के पूर्व कर्मचारी: घर में था मानसिक रोगी भाई, प्रबंधन ने जबरन तोड़ा आवास

Image
भरतपुर. दशकों से भरतपुर में चुनावी मुद्दा बनती रही सिमको कंपनी का मामला एक बार फिर विवादों में है। असल में इसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे को दोषी बताकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बुधवार को भी सिमको के क्वार्टरों को तोडऩे को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। पूर्व कर्मचारियों व ठेकेदार के बीच विवाद हुआ। जिला कलक्टर के आदेश पर एसडीएम संजय गोयल व तहसीलदार सिमको फैक्ट्री पहुंचे, जहां सिमको प्रबंधन से कथित जर्जर क्वार्टरों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि उन क्र्वाटरों में रहने वाले पूर्व कर्मचारियों की ओर से सिमको प्रबंधन के खिलाफ जबरन आवासों को तोडऩे व बकाया वेतन नहीं देने का आरोप लगाते हुए उद्योगनगर थाने में मामला दर्ज कराया जा चुका है। हालांकि यह मुद्दा अब भी सिमको प्रबंधन व प्रशासन के बीच पहेली बना हुआ है। चूंकि कोई भी अधिकारी इस मामले को लेकर स्पष्ट रूप से बोलने के लिए तैयार नहीं है। जबकि खुद सिमको प्रबंधन भी प्रकरण में बात करने से कतरा रहा है। जानकारी के अनुसार 60 साल पहले प्रमुख उद्योग सेंट्रल इंडिया मशीनरी मैन्यू फैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड को राज्य सरकार की ओर से

पिछले साल की तुलना बेटा-बेटी दोनों का ही परिणाम प्रतिशत गिरा, प्रदेश में 17वें से 21वें पायदान पर पहुंचा

Image
भरतपुर. जिले में 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम इस बार पिछले साल की तुलना 0.22 प्रतिशत कम रहा है। हालांकि परिणाम पर प्रभाव छात्र-छात्रा दोनों ही वर्गों पर रहा है। चूंकि छात्रों का परिणाम 0.95 प्रतिशत व छात्राओं का परिणाम 1.18 प्रतिशत कम रहा है। कुल परिणाम की बात करें तो इस बार जिले का परिणाम 78.44 प्रतिशत रहा है। प्रदेश में 10वीं बोर्ड के परिणाम में भरतपुर का स्थान 21वां रहा है। वर्ष 2019 में प्रदेश में 17वां स्थान रहा था। 2017 में 14वां, 2018 में 16वां स्थान रहा था। परीक्षा के लिए 28468 छात्र व 20826 छात्राओं समेत कुल 49294 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 27729 छात्र व 20522 छात्राओं सहित कुल 48251 ने परीक्षा में भाग लिया। प्रथम श्रेणी से 15276, द्वितीय श्रेणी से 16221, तृतीय श्रेणी से 6345 सहित कुल 37846 उत्तीर्ण हुए। परिणाम 78.44 प्रतिशत रहा है। छात्रों का परिणाम प्रथम: 8798 द्वितीय: 912 तृतीय: 3796 कुल: 21717 उत्तीर्ण परिणाम: 78.31 प्रतिशत छात्राओं का परिणाम प्रथम: 6478 द्वितीय: 7101 तृतीय: 2549 कुल: 16132 परिणाम: 78.61 डेढ़ घंटे बाद जाकर खुली बोर्ड की वेबसाइ

किसानों को मिला आर्थिक संबल, रबी 2019-20 के प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम राशि जारी

Image
भरतपुर. जिले के किसानों को राहत प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2019-20 के तहत बीमा कम्पनी की ओर से 55 करोड़ 13 लाख रुपए किसानों के खाते में हस्तान्तरित कर दी गई है। इससे जिले के 44 हजार 965 किसान लाभान्वित हुए हंै। जिले में 6-7 मार्च 2020 को ओलावृष्टि एवं असमय बारिश से किसानों की गेहूं, चना, सरसों की फसल खराब होने से भारी नुकसान हुआ था। किसानों की ओर से बीमा कम्पनी को क्लेम के आवेदन दिए गए थे, इसमें कृषि एवं राजस्व विभाग की ओर से किसानों की सहायता की गई थी। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रबी 2019-20 बीमित फसलों यथा गेहूं व सरसों में हुए ओलावृष्टि से नुकसान की क्लेम राशि एचडीएफसी अर्गो जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी की ओर से तहसीलवार जारी की गई है। गौरतलब है कि रबी 2019-20 में 96729 ऋणी एवं गैर ऋणी किसानों की ओर से फसल का बीमा कराया गया था। इसमें कृषकों की ओर से 6.94 करोड़, राज्य सरकार की ओर से 5.78 करोड़ तथा केन्द्र सरकार की ओर से 5.78 करोड़ कुल 18.5 करोड़ रुपए का प्रीमियम कम्पनी को भुगतान किया गया था। इसमें राज्य सरकार की ओर से एसडीआरए

किसानों को मिला आर्थिक संबल, रबी 2019-20 के प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम राशि जारी

Image
भरतपुर. जिले के किसानों को राहत प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2019-20 के तहत बीमा कम्पनी की ओर से 55 करोड़ 13 लाख रुपए किसानों के खाते में हस्तान्तरित कर दी गई है। इससे जिले के 44 हजार 965 किसान लाभान्वित हुए हंै। जिले में 6-7 मार्च 2020 को ओलावृष्टि एवं असमय बारिश से किसानों की गेहूं, चना, सरसों की फसल खराब होने से भारी नुकसान हुआ था। किसानों की ओर से बीमा कम्पनी को क्लेम के आवेदन दिए गए थे, इसमें कृषि एवं राजस्व विभाग की ओर से किसानों की सहायता की गई थी। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रबी 2019-20 बीमित फसलों यथा गेहूं व सरसों में हुए ओलावृष्टि से नुकसान की क्लेम राशि एचडीएफसी अर्गो जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी की ओर से तहसीलवार जारी की गई है। गौरतलब है कि रबी 2019-20 में 96729 ऋणी एवं गैर ऋणी किसानों की ओर से फसल का बीमा कराया गया था। इसमें कृषकों की ओर से 6.94 करोड़, राज्य सरकार की ओर से 5.78 करोड़ तथा केन्द्र सरकार की ओर से 5.78 करोड़ कुल 18.5 करोड़ रुपए का प्रीमियम कम्पनी को भुगतान किया गया था। इसमें राज्य सरकार की ओर से एसडीआरए

फर्जी आईएएस ने संतरी को हड़काया और स्थानांतरण कराने का रौब झाड़ा

Image
भरतपुर. चिकसाना थाना पुलिस ने फर्जी आईएएस और स्वयं को विदेश मंत्रालय में बताते हुए रविवार रात थाने पर आकर संतरी को हड़काने, स्थानांतरण कराने और थाने में अंदर घुसने से रोकने पर झगड़ा करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में मालूम हुआ कि आरोपी पहले मंत्री का फर्जी पीए बनकर लोगों के साथ ठगी और गलत तरीके से पुलिस एस्कॉर्ट ले चुका है। पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि चिकसाना थाने के कांस्टेबल लक्ष्मनसिंह ने एक तहरीर रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि रविवार रात को वह सन्तरी ड्यटी कर रहा था। रात करीब 11 बजे एक व्यक्ति थाने के गेट पर आया और रोबीले अन्दाज में कहा कि मैं सौरभ कुमार आईएसएस हूं। दिल्ली विदेश मन्त्रालय में पद स्थापित हूं। उसने एएसआई सुरेन्द्र को बुलाने के लिए कहा। साथ ही कहा कि उसने कल ही सुरेन्द्र का स्थानान्तरण थाना चिकसाना से पुलिस लाइन करने के लिए बड़े अधिकारियों से शिकायत की है। जिस पर उसने स्लूट किया और कुर्सी पर बैठने के लिए कहा और एएसआई को बुलाने चला गया। इस दौरान वह थाने में अंदर घुसने लगा जिस पर उससे मना किया। जिस पर उसने धक्का देते हुए उसका गलेबान पकड़ ल

इनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट...

Image
भरतपुर. निजी शिक्षक महासंघ ने सोमवार को जिला कलक्टर व डीईओ को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी ने बताया कि कोरोना बीमारी के संकट दौर में निजी शिक्षक दो जून की रोटी के लिए तरस रहे हैं। मुख्य मांगों में निजी शिक्षकों के वेतन विसंगतियों को दूर करने, अति शीघ्र बकाया और लॉकडाउन वेतन की मांग, उनके वेतन ऑनलाइन बैंक खातों के माध्यम से देने, पीएफ की कटौती, लॉकडाउन की अवधि में किसी भी स्कूल शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया जाए, सभी शिक्षकों को 12 माह का वेतन सुनिश्चित करें, सरकारी अध्यपकों के ट्यूशन पर रोक लगे। प्रदेश सचिव लोकेश पूनिया ने कहा कि यदि हमारी मांगोंको नहीं माना गया तो आंदोलन किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष रामभजन शर्मा ने न्यूनतम वेतन तय किए जाने का मुद्दा उठाया। प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव अनूप वाल्मीकि, बबलू फौजदार कुम्हेर, अजीत सिंह कामां, हरिचरण इंदौलिया उच्चैन, उमेश चंद, भूपेंद्र ठाकुर, बच्चू सिंह रुदावल, नाहर सिंह धाकड़ वैर, विनोद बुटालिया, तरुण कुमार, जितेंद्र सोनी, पुष्पेंद्र सैनी, अर्जुन धाकड़, अजयवीर सिंह, देवेंद्र कुमार, निकेश फौजदार, दौलत राम

बिच्छू गैंग ने की पुलिस पर फायरिंग, तीन बदमाश गिरफ्तार

Image
भरतपुर/कुम्हेर. थाना पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास कर रहे बिच्छू गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार एसआई गौरव को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बे के सरकारी अस्पताल के पास कच्चे तालाब पर बनी बगीची में करीब आधा दर्जन युवक किसी बड़ी वारदात की फिराक में बैठे है। सूचना मिलते ही एसएचओ रघुवीर सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम के साथ जैसे ही कच्चे तालाब पर बनी बगीची के पास पहुंचे औऱ युवको को पकडऩे का प्रयास किया तो तभी युवकों ने पुलिस पर अवैध हथियारों से दो राउंड फायरिंग कर दी। बदमाश युवकों की ओर से पुलिस पर की गई फायरिंग को देखते ही पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मच गया। मौका मिलते ही युवक पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन युवकों को धर दबोचा है जबकि इनके अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। रियासत कालीन कच्चे तालाब पर पुलिस पर हुई फायरिंग के बाद प्रत्यदर्शियों ने बताया कि एक युवक तो तालाब में कूद गया तथा अन्य दो जने झाडिय़ों का फायदा लेते हुए पुलिस को चकमा देकर भाग गए जबकि पुलिस ने तीन युवकों को पीछा कर पकड़ लिया। उल्लेखनीय है कि बिच्छू गैंग

देख ऐसे चलता है कट्टा, सिर में गोली लगने से नाबालिग की मौत

Image
भरतपुर. थाना मथुरा गेट स्थित एक होटल के पास सोमवार सुबह खेल-खेल में अचानक गोली चलने से एक नाबालिग की मौत से लोग दंग रह गए। गोली चलाने वाला भी नाबालिग बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे निरुद्ध किया है। हालांकि, घटना के बाद देशी कट्टा नहीं मिला है, उसे कोई शख्स ले गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। उधर, पुलिस ने मृतक बच्चे का शव कब्जे में लेकर उसे जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बताया जा रहा है कि मथुरा गेट थाने के पास सुबह बंद नंद होटल के पास नाबालिग देव (11) जयपाल सिंह राठौर निवासी रसाला मोहल्ला व उसका साथी विकास उर्फ विक्कू (12) पुत्र महावीर निवासी नंद होटल के पास बैठे हुए थे। इसमें विकास के पास देशी कट्टा था, जिसे वह अपने दोस्त देव को दिखा रहा था। विकास बता रहा था कि देख कट्टा ऐसे चलता था, इस दौरान अचानक कट्टा चल गया। गोली नाबालिग देव के सिर पर जा लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। आवाज सुनकर राहगीर व आसपास के दुकान पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच विकास को कब्जे में लिया। जबकि मृतक देव के शव को जिला आरबीएम अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मौके पर तलाश किया लेकिन उस

कर्जा चुकाने के लिए मुनीम ने की थी गोदाम में चोरी

Image
भरतपुर. थाना उद्योगनगर इलाके में गत दिनों एक सीमेंट गोदाम से ट्रेक्टर समेत चोरी हुए अन्य सामान की वारदात का खुलासा किया है। वारदात को गोदाम के मुनीम ने ही अंजाम दिया था। पूछताछ में मालूम हुआ कि गलत संगत की वजह से उस पर काफी कर्जा हो गया था जिसे चुकता करने के लिए उसने वारदात का षड्यंत्र रचा। सीओ सतीश वर्मा ने बताया कि गत 23-24 जुलाई की रात खेमकरण तिराहे पर स्थित सीमेंट के गोदाम से अज्ञात जना ट्रेक्टर, लेपटॉप, प्रिंटर, इन्वर्टर, बैटरी, मोबाइल कागजात व 2250 रुपए चोरी कर ले गया था। जांच करते हुए मामले में पुलिस ने गोदाम के मुनीम शिव कुमार पुत्र मुरारीलाल निवासी बांदीकुई जिला दौसा को गिरफ्तार कर चोरी का सामान व ट्रेक्टर इत्यादि सामान बरामद किया है। अलवर के सीमेंट व्यवसायी अनिल कुमार जैन ने लॉकडाउन से कुछ पहले भरतपुर में खेमकरण तिराहा पर अंबुजा सीमेंट का गोदाम शुरू कर अपने पुराने विश्वासपात्र मुनीम शिव कुमार को गोदाम की देखरेख व हिसाब-किताब के लिए लगाया था। जिसने शराब व गलत संगत की लत के कारण काफी कर्जा कर लिया और मालिक ने हिसाब मांगा तो उसने गोदाम में से लेपटॉप, प्रिंटर, इन्वर्टर व बैटरी

रसूख के दबाव में छह माह से अटकी नाले पर संचालित नौ स्टोन क्रशरों के खिलाफ कार्रवाई

Image
भरतपुर/पहाड़ी. नांगल में जलबहाव एरिया में संचालित करीब नौ स्टोन क्रशरों के खिलाफ छह माह में सिर्फ रसूख के दबाव में कार्रवाई नहीं हो सकी है। अब यह मामले में अवमानना को लेकर शिकायत की गई है। सवाल यह भी है कि ज्यादातर अधिकारी इस आदेश के प्राप्त होने से इंकार करते रहे। अब शिकायत पहुंची है तो उसका अध्ययन कराने का दावा किया जा रहा है। यह पहला मामला नहीं है कि जब जलबहाव क्षेत्र में अतिक्रमण का मामला उठा है। इससे पहले भी नांगल में सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर स्टोन क्रशर संचालित करने का मामला सामने आया था, लेकिन रसूख के दबाव में उस समय भी कार्रवाई नहीं हो सकी। पुराने मामले पर नजर डालें तो सामने आता है कि वर्ष 2014 में तत्कालीन एसडीएम शैलेष सुराणा ने नागल क्रशर जोन मेे धौलेट के खसरा नंबर 142 व 232 गैरमुमकिन नाले की जांच में सात क्रशरों की ओर से अतिक्रमण करना पाया था। जिन्हें मौके पर नाले को अवरुद्ध कर दिया था। उसके बाद तत्कालीन तहसीलदार महावीर प्रसाद ने जीपीएस से पैमाइस कराने के बाद करीब 6-7 बिस्बा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण स्वीकार किया था। अतिक्रमण हटाने के भी आदेश दिए गए, लेकिन तत्कालीन हल्का प

एक ही ठेकेदार ने दो बार लगाया फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र, मेरठ नगर निगम का फिर इंकार

Image
भरतपुर. नगर निगम में जिस ठेकेदार के खिलाफ फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाकर ठेका लेने का खुलासा हुआ था। उस ठेकेदार ने दूसरी बार भी मेरठ नगर निगम का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगा दिया। अब नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार की ओर से 17 जुलाई को ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने व कानूनी कार्रवाई के लिए सचिव को पत्र लिखा गया। हालांकि पत्र लिखने के नौ दिन बाद भी कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकी है। हालांकि पड़ताल करने पर यह भी सामने आया है कि 13 जुलाई को आयुक्त ने एक वर्ष के लिए उक्त ठेकेदार को नगर निगम की निविदा प्रक्रिया भाग लेने के लिए वंचित कर दिया है। जानकारी के अनुसार बंदर पकडऩे का कार्य कराने के लिए नौ जनवरी 2020 को निविदा जारी की गई। इसमें 20 लाख रुपए की लागत से शहर के अंदर बंदरों को पकडऩे का कार्य कराना तय किया गया था। इस टेंडर की प्रमुख शर्त में बंदर पकडऩे का दो वर्ष का अनुभव अनिवार्य था। ऑनलाइन आमंत्रित निविदा में फर्म एनएस सर्विस की ओर से अपनी बोली प्रेषित की गई। इसके साथ एक वर्ष का अनुभव हिमांशु चौधरी के नाम से मेरठ नगर निगम का बताया गया। जो कि मेरठ नगर निगम के नाम से जारी अनुभव प्रमा

तीन बार बदला प्रदर्शन का स्थान, भाजपा की खिलाफत में भी दो धड़ों में बंटे नजर आए कांग्रेसी

Image
भरतपुर. प्रदेश में हो रही कांग्रेस की गुटबाजी का असर अब जिले में देखने को मिल रहा है। जहां कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सुबह से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलता रहा तो खुद प्रदर्शन और बैठक के दौरान कांग्रेस का एक धड़ा नजर ही नहीं आया। बल्कि कार्यकर्ता भी विधायक व मंत्री के गुट के रूप में बंटते नजर आए। बैठक में राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी भी समर्थन करने पहुंच गए। पिछले दो सप्ताह के दौरान ऐसा दूसरी बार है कि इस राजनैतिक दल ने मुख्यमंत्री अशोक व कांग्रेस का समर्थन किया है। पहले प्रदर्शन का स्थान सुबह साढ़े 10 बजे कलक्ट्रेट के सामने तय किया गया था। उसके बाद बिजलीघर चौराहे पर निर्धारित किया गया। इसके बाद ऐनवक्त पर एक होटल में बैठक कर राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से एक होटल में बैठक की गई। बैठक में वक्ताओं ने राजस्थान के राज्यपाल से मांग की कि राजस्थान की कांग्रेस अशोक गहलोत की सरकार जिसको पूर्ण बहुमत प्राप्त है। सरकार के मंत्री मण्डल की ओर से विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति चाही गई है लेकिन संवैधानिक पद पर होने के उपरा

पीछा करने पर वाहन चोरों ने पुलिस पर की फायरिंग, दो गाड़ी की बरामद

Image
भरतपुर. शहर में शुक्रवार देर दात बदमाशों ने अलग-अलग स्थानों से पूर्व पार्षद और एक सरपंच की स्कार्पियो गाड़ी चोरी कर ले गए। पार्षद के जगाने पर उसने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने आगरा रोड पर नाकाबंदी कराई। बदमाश नाकाबंदी को तोड़ते हुए स्कार्पियो गाड़ी को लेकर भाग गए जबकि वारदात में इस्तमाल की एक लाल रंग की कार डिवाइडर से टकरा कर रुक गई लेकिन बदमाश निकले। पुलिस ने गाडिय़ों का पीछा किया जिस पर राजस्थान बॉर्डर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिस पर बदमाश एक गाड़ी को छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने दूसरी गाड़ी का रातभर पीछा किया। जिस पर यूपी के फिरोजाबाद रोड पर गाड़ी लेकर भाग रहा बदमाश एक दूसरी गाड़ी से जा टकराया। मौके पर पहुुंची पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा। आरोपी यूपी पुलिस की गिरफ्त में है। पकड़ा आरोपी बाडमेर का बताया जा रहा है। पूर्व पार्षद प्रेमपाल सिंह ने बताया कि उनकी सफेद रंग की स्काॢपयो गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी। रात करीब 2.30 बजे वह शौच करने उठे थे। अचानक उन्हें गाड़ी की आवाज सुनाई दी जिस पर नीचे आए तो अज्ञात जना उनकी गाड़ी को चोरी कर ले गया। बदमाश एक लाल

अवैध वसूली प्रकरण पर प्रशासन ने पल्ला झाड़ा, पुलिस ही करेगी जांच

Image
भरतपुर/पहाड़ी. नांगल क्रशर जोन में रास्ते में पानी का छिड़काव व सड़क की मरम्मत कराने के नाम पर हो रही अवैध वसूली के मामले में अब प्रशासनिक अधिकारी भी पल्ला झाड़ रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगर रास्ता रोका जाता है तो प्रशासन कार्रवाई कर सकता है, लेकिन जब मामला थाने में पहुंच चुका है तो पुलिस को ही जांच कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही एसीबी को भी सूचना देनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 21 जुलाई के अंक में रास्ते के नाम पर माफिया कर वाहनों से अवैध वसूली शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले का खुलासा किया था। इधर, अवैध खनन व खंडित अधिशुल्क ठेका क्षेत्रों से आ रही शिकायतों के बाद खनि कार्यदेशक भीमसिंह को वहां से हटाकर अन्यत्र भेजा गया है। साथ ही एसएमई की ओर से भी एमई को पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा है कि तहसील पहाड़ी व नगर में प्रभावशील खनन पट्टों से निर्गमित खनिज मैसेनरी स्टोन का अधिक अधिशुल्क ठेका प्रभावी नहीं होने के कारण अवैध खनन की रोकथाम व निर्गमन की प्रभावी रोकथाम के लिए राजस्व अपवंचन को रोकने के लिए क्या प्रयास किए गए हैं, उनसे अवगत कराएं। साथ ही इन क्षेत्र

एक और कोरोना मरीज की मौत, एक ही दिन में निकले 29 संक्रमित

Image
भरतपुर. जयपुर में भर्ती बयाना निवासी कोरोना मरीज की मौत हो गई। वहां पर ही वृद्धा का अंतिम संस्कार किया गया। अब तक 49 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि मौत के दो से तीन दिन बाद सूची अपडेट हो रही है। साथ ही एक ही दिन 29 कोरोना संक्रमित निकले हैं। इससे अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी 2331 पर पहुंच चुका है। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह चौधरी ने बताया कि सूची के अनुसार बयाना में आठ, कुम्हेर में दो, डीग व नदबई में एक-एक, रूपवास में तीन, सेवर में पांच, रणजीत नगर, सुभाष नगर, सिटी में दो-दो, बृजनगर, पुष्पवाटिका व गिर्राज कॉलोनी में एक-एक केस निकला है। इसी प्रकार बयाना के कार्यवाहक चिकित्सा प्रभारी डॉ. हेमेन्द्र बंसल ने बताया कि सुभाष चौक निवासी 80 वर्षीय वृद्ध बीपी व डायबिटीज सहित दूसरी कई बीमारियों से पीडि़त थे। परिजनों ने उपचार के लिए जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां कोरोना जांच में वह कोरोना संक्रमित निकले। शुक्रवार देर शाम वृद्ध ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कामां व भुसावर से लिए सर्वाधिक सैंपल शनिवार को मेडिकल टीम की ओर से शहर के अलावा कामां व भुसावर से सर्वाधिक सैंप

भरतपुर रेंज को मिले 18 नए एसआई

Image
भरतपुर. यहां रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को सहायक पुलिस उपनिरीक्षक से उप निरीक्षक पद के लिए रेंज की विभागीय परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शारीरिक परीक्षा के साथ शाम को साक्षात्कार का आयोजन हुआ। परिणाम के रात घोषित कर दिया। परीक्षा रेंज के कुल 18 पदों पर थी। एएसपी (मुख्यालय) डॉ.मूलसिंह राणा ने बताया कि एएसआई से एसआई पद की परीक्षा में रेंज से सफल 56 अभ्यर्थियों को आमांत्रित किया गया था। जिसमें से 9 अनुपस्थित रहे। कुल 47 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा बोर्ड चेयरमैन रेंज आईजी संजीब कुमार नर्जरी व सदस्य डीआईजी विकास कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप सिंह कपूर की देखरेख में हुई। इससे पहले सुबह के समय अभ्यर्थियों की पुलिस लाइन मैदान पर शारीरिक परीक्षा हुई। इसके अलावा फुट प्रिंट, हथियार की जानकारी ली गई। दोपहर बाद अभ्यर्थियों को बोर्ड ने आईजी कार्यालय साक्षात्कार के लिए आमांत्रित किया। ये बने डबल स्टार एसआई पद की परीक्षा का रात में परिणाम घोषित कर दिया। इसमें एसआई पद पर अभ्यर्थी सुमेर सिंह, मोहन सिंह, हेमराज, जगदीशचंद, सुरेशचंद, बृजेन्द्र सिंह, सूर्यवीर सिंह, रणधीर

पानी का छिड़काव व सड़क मरम्मत के नाम पर हो रही अवैध वसूली

Image
भरतपुर/पहाड़ी. नांगल क्रशर जोन में रास्ते के रख-रखाव व पानी का छिड़काव करने के नाम पर हो रही अवैध वसूली के विरोध में अब आमजन भी उतर आया है। क्षेत्रवासियों ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर ओवरलोडिंग व रास्ते के रख-रखाव के नाम पर हो रही अवैध वसूली के विरोध में ज्ञापन दिया। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 24 जुलाई के अंक में रास्ता सरकारी और वसूली खननमाफिया कर रहा रहा, 250 रुपए नहीं देने पर दिखाते हैं कार्रवाई का डर शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। हालांकि अभी पुलिस, प्रशासन, खनिज विभाग व परिवहन के अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि प्रकरण का खुलासा होने के बाद एसोसिएशन ने विरोध कर रहे क्रशर संचालकों को समझा कर मामला शांत करा दिया है। साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के सामने बयान भी दिलवा दिए हैं, लेकिन अब मामला खुद एसोसिएशन की ओर से जारी पत्रों के कारण विवादों में उलझा हुआ है। इसमें खुद एसोसिएशन ने ही अवैध वसूली का जिक्र करते हुए राशि की मांग क्रशर संचालकों से की है। जो कि सोशल मीडिया पर

अब बारिश के दौरान बिजली के खंभों में करंट का नहीं रहेगा खतरा

Image
भरतपुर. मानसून को देखते हुए करंट से बचाव के लिए कई कदम उठाए जा रहे है। इस दौरान खुले पैनल को बन्द करने, ट्रांसफार्मर की फेसिंग व खतरे वाले इलाकों में विद्युत तंत्र का ठीक करने के काम किए जा रहे हैं। बीईएसएल के सीओओ जयन्त राय चौधरी ने बताया कि शहर में खतरे वाले इलाकों के ट्रांसफार्मरों के पास से झाडिय़ां हटाने के साथ चारों ओर लगाई गई फेसिंग की मरम्मत की जा रही है। उन्होंने बताया कि तारों के आसपास से पेड़ों की छंटाई की जा रही है। बिजली के तार आपस में नहीं टकराए, इसके लिए सेपरेटर लगाए जा रहे है। कम्पनी ने विद्युत तंत्र को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त चार टीमें फील्ड में तैनात की है पैनल कवर चोरी होने से परेशानी शहर में बिजली के पैनल कवर चोरी की बढती समस्या से बिजली कम्पनी बीईएसएल परेशान है। शहर में कई बाद पैनलों में नए कवर लगाए जा चुके हैं। कुछ दिनों में कवर चोरी हो जाते है। चौधरी ने आम नागरिकों से पैनल कवर चोरी रोकने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पैनल खुले रहने से बिजली का करंट लगने का खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि मानसून को देखते हुए कम्पनी ने एक बार फिर खुले पड़े सभी पैनलो

रास्ता सरकारी और वसूली खननमाफिया कर रहा रहा, 250 रुपए नहीं देने पर दिखाते हैं कार्रवाई का डर

Image
भरतपुर/पहाड़ी. नांगल क्रशर जोन में भले ही रास्ता राजस्व रिकॉर्ड में सरकारी है, लेकिन यहां सारे नियम खननमाफिया गिरोह के ही चलते हैं। अब सरकारी रास्ते से वाहनों को निकलने के लिए 250 रुपए की अवैध वसूली का मामला पुलिस तक जा पहुंचा है। हालांकि कार्रवाई के नाम पर अब भी कुछ नहीं हो सका है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 21 जुलाई के अंक में रास्ते के नाम पर माफिया कर वाहनों से अवैध वसूली शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले का खुलासा किया था। इसके बाद रसूखदारों व संबंधित एसोसिएशन के रसूखदार एवं संबंधित विभागों के लिप्त अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।एक पीडि़त ने मिट्टी-धूल से आमजन को परेशानी व 200-250 रुपए अवैध वसूली के बाद भी रास्ते में छिड़काव व मरम्मत नहीं करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार पहाड़ी के नांगल क्रशर जोन में खननमाफिया व क्रशर एसोसिएशन की ओर से रास्ता मरम्मत व पानी का छिड़काव कराने के नाम पर प्रति वाहन 250 रुपए वसूल किए जा रहे हैं। जबकि कुछ क्रशर संचालकों का आरोप है कि रास्ता मरम्मत के नाम पर पूर्व में ही प्रति क्रशर राशि वसूल की गई थी। इसके बाद भी नि

दो दुकानों में चोरी का प्रयास, दुकान मालिक के पुत्र के जगाने पर भाग निकले चोर

Image
भरतपुर. बयाना कस्बे में चोर पुलिस को सीधे चुनौती दे रहे हैं। बुधवारा रात चीनी गोदाम से कट्टे व पालिका के वाटर कूलर से मोटर चोरी की घटना के बाद गुरुवार रात चोरों ने उसी चीनी गोदाम से कुछ दूरी पर दो दुकानों में चोरी का प्रयास किया। लेकिन वह वारदात करने में विफल रहे। दुकानदार बनवारी ने बताया कि रात को अज्ञात चोरों ने दुकान की शटर का ताला तोड़ दिया। वहीं पास में सतीश की दुकान के ताले को तोड़ते समय सतीश के पुत्र विशाल के जागने पर चोर भाग गए। घटना करीब रात 2 बजे की बताई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी बनी हुई है। उधर, चीनी गोदाम संचालक लव सिंघल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बयाना व्यापार महासंघ के अध्यक्ष विनोद सिघल ने चोरी की वारदातों को लेकर कहा कि बाजार में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से रात्रि गश्त को दुरस्त करने, खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने की मांग की है। सिलिकोसिस पीडि़त की मौत बयाना क्षेत्र के गांव मुर्रकी निवासी सिलिकोसिस पीडि़त की मंगलवार शाम को मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम

ईंट प्लांट से दो ट्रेक्टर व हल चोरी, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

Image
भरतपुर. रारह कस्बा स्थित रेलवे ओवरब्रिज समीप इंटरलॉकिंग ईंट प्लांट से मंगलवार रात अज्ञात जने दो टे्रक्टर व हल चोरी कर ले गए। वारदात की जानकारी बुधवार सुबह प्लांट पर श्रमिकों के आने पर हुई। वाहन चोरी की वारदात ने इलाके की पुलिस गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। जबकि मथुरा रोड पर कुछ दिन ने चौबीस घंटे की नाकाबंदी चल रही है, उसके बाद भी वाहन चोरी की वारदात ने सवाल खड़े कर दिए हैं। ईंट प्लांट मालिक वीरी चौधरी ने बताया कि मंगलवार को दिन में हल लगे फार्म ट्रेक्टर से खेत को जोतकर परिजन आए थे। उसको प्लांट में स्थित टीन शेड में खड़ा कर दिया। यहां पर पहले से एक और ट्रेक्टर खड़ा था। उसने बताया कि सुबह प्लांट में पर काम करने आए श्रमिकों को ट्रेक्टर नहीं दिखे। जिस पर परिजनों को सूचना दी। पहले लगा कि कोई परिजन तो नहीं ले गया। जानकारी करने पर सभी ने इनकार किया। जिस पर वह मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। बताया जा रहा है कि चोर दीवार फांद कर अंदर घुसे और फाटक के अंदर लगे ताले को तोड़ कर उसके बाद प्लांट में खड़े दोनों ट्रेक्टर, ईंट ले जाने का ट्राला व एक हल को चोरी कर ले गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर

राजा मानसिंह हत्याकांड के सभी 11 दोषियों को आजीवन कारावास

Image
भरतपुर. डीग के स्व. राजा मानसिंह की हत्या में दोषी पाए गए 11 पुलिसकर्मियों को बुधवार को फैसला सुनाया गया। मथुरा की जिला जज साधना रानी ठाकुर ने सभी पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दोषियों पर फैसला सुनाने के बाद राजा मानसिंह का परिवार वहां मौजूद रहा। राजा मानसिंह की पुत्री कृष्णेंद्र कौर उर्फ दीपा सिंह अपने परिजनों के साथ बुधवार को फैसला सुनने के लिए पहुंचीं। बता दें कि मंगलवार को भरतपुर के राजा मानसिंह और दो अन्य की हत्या के मामले में 11 पुलिसकर्मियों को दोषी करार दिया गया था। 21 फरवरी 1985 को हुए इस बहुचर्चित हत्याकांड की सुनवाई के दौरान 1708 तारीखें पड़ीं और 25 जिला जज बदल गए। कोर्ट के फैसले पर विस्तार से एक नजर... मंगलवार को कोर्ट ने 11 आरोपितों को दोषी करार दिया था। राजा मान सिंह हत्याकांड में आठ बार फाइनल बहस हो गई थी और 19 जज भी बदल चुके थे। राजा के खिलाफ मंच और हेलीकॉप्टर तोडऩे के मामले में सीबीआइ ने एफआर लगा दी थी। 17 सौ से अधिक तारीखें भी पड़ी, जबकि अनुमान के मुताबिक मुकदमे में आरोपित बनाए गए 18 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में 15 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च भी हुआ

कला संकाय: 13 साल में पहली बार टूटा रिकॉर्ड, 4.85 प्रतिशत बढ़ा परिणाम

Image
भरतपुर. 12वीं कला संकाय के परिणाम में भरतपुर ने 13 साल में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ा है। चूंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि कला संकाय के परिणाम में एक साल में ही 4.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अब तक 12 साल का परिणाम 79 से 90 प्रतिशत के बीच ही आता रहा है। इस बार जिले का परिणाम 91.72 प्रतिशत रहा है। साथ ही छात्रों का परिणाम पिछले साल की तुलना 4.44 प्रतिशत और छात्राओं का परिणाम 5.20 प्रतिशत बढ़ा है। इस बार प्रदेश में 13वें पायदान पर भरतपुर रहा है। जबकि 2017 में आठवां, 2018 में 16वां व 2019 में था कला वर्ग के परिणाम में प्रदेश में 24वां स्थान था। जानकारी के अनुसार 12वीं कला संकाय में 13363 छात्र व 12418 छात्राओं समेत कुल 25781 ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इनमें से 13 हजार 46 छात्र व 12293 छात्रा समेत कुल 25339 परीक्षा में शामिल हुए। प्रथम श्रेणी से 5738, द्वितीय श्रेणी से 5410, तृतीय श्रेणी से 514, एक छात्र उत्तीर्ण हुआ, कुल 11663 छात्र उत्तीर्ण हुए। परिणाम 89.40 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार प्रथम श्रेणी से 7158 छात्रा प्रथम, 4005 द्वितीय श्रेणी, 414 तृतीय श्रेणी, दो पास हुई, कुल 11579 छात्राएं उ

मेट लेता है 200 रुपए और कनिष्ठ अभियंता पेट्रोल डलवाने के लिए मांगता है पैसे

Image
भरतपुर. डीग उपखण्ड की ग्राम पंचायत दांतलोठी के ग्रामीणों ने मंगलवार को पंचायत समिति कार्यालय में मनरेगा मेट व कनिष्ठ अभियंता पर श्रमिकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। विकास अधिकारी डॉ.दिपाली शर्मा के समक्ष अपने बयान दर्ज कराते हुए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेकिन विकास अधिकारी के निर्देश के बाद भी कनिष्ठ अभियंता के मौके पर उपस्थित होने से विकास अधिकारी ने फिलहाल उन्हें इस मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत दांतलोठी में मेटों द्वारा मनरेगा में काम देने के नाम पर श्रमिकों से 100 से 200 रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। तथा कनिष्ठ अभियंता भी बाइक में पेट्रोल डलवाने के नाम पर उनसे मेट के माध्यम से पैसे मांगता हैं। आरोप है कि जब भी वह मनरेगा में काम मांगने मेट जाते हैं तो उसका कहना है कि ऊपर तक पैसा देना पड़ता है इसलिए पैसा दोगे तभी आपको काम मिलेगा। ग्रामीणों का आरोप था कि मेट व कनिष्ठ अभियंता और सरपंच द्वारा मिलीभगत कर मनरेगा कार्योंं में जमकर धांधली की जा रही है। ज

गुडगांवा कैनाल में पानी नहीं आने से सूखने लगी फसल, हरियाणा सरकार समझौते की नहीं कर रही पालना

Image
भरतपुर. कामां तहसील क्षेत्र के गांवों के लिए जीवनदायिनी कही जाने वाली गुडगांवा कैनाल में पिछले एक महीने से हरियाणा की ओर से गुडगांवा कैनाल मे यमुना जल समझौते का पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। गुडगांवा कैनाल में पानी नहीं आने से कामां क्षेत्र के किसानों के खेतों में खड़ी फसल सूखने लगी है। कई बार सरकार से पानी छुड़वाने की भी मांग की गई है। लेकिन हर बार हरियाणा प्रशासन ठेंगा दिखा देता है। रविवार को गांव सहेड़ा, सतवास, पथवारी भट्टकी, नगला बनचरिया, नगला जालिम, नगला बलदेव, ऐंचवाडा सहित दर्जनों गांवों के नाराज किसानों ने भाजपा नेता जवाहर सिंह बेढम की अध्यक्षता में पथवारी मोड पर पंचायत की। किसानों ने सरकार के रवैये के खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि गुडगांवा कैनाल में यमुना जल समझौते का पानी नहीं आने से किसान सड़कों पर है और आंदोलन करने को मजबूर है। सरकार को किसानों व आमजन की जरा भी परवाह नहीं है और किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए किसानों को पानी नहीं मिल रहा है। साथ भी बरसात भी नहीं हो रही है। जिसके चलते किसानों की फसल सूख रही है किसानों ने बताया कि यदि जल्द ही गुडगा