Posts

Showing posts from March, 2021

वाह री सरकार...जहां ते करोडऩ की कमाई है वहां पै हू विकास के काजन में कंजूसी

Image
भरतपुर. जहां से सरकार के कोष में करोड़ों रुपए की कमाई होती है, वहां पर विकास कार्यों में भी सरकार और प्रशासन कंजूसी बरतने में पीछे नहीं है। राज्य के प्रत्येक जिले में डिस्ट्रिक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की स्थापना की गई है। इसमें खनिज विभाग की ओर से प्रत्येक लीजधारी से उसकी रॉयल्टी का का 10 प्रतिशत राशि फंड में कराई जाती है। फंड में करोड़ों रुपए जमा है, लेकिन इस राशि का उपयोग विकास कार्यों में नहीं किया जा रहा है। बताते हैं कि पहली बार एक अप्रेल को दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट सभागार में गर्वनिंग काउसिंल डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता सरकारी मुख्य सचेतक एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी करेंगे जानकारी के अनुसार प्रत्येक जिले में डीएमएफटी की प्रबंध समिति में जिला कलक्टर को अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा इसमें खनन अभियंता को सदस्य सचिव, उप वन संरक्षक, कोषाधिकारी, लोक निर्माण विभाग का कार्यपालक अभियंता, सीएमएचओ की ओर से नामित चिकित्सा अधिकारी, राज्य प्रदूषण मंडल का प्रतिनिधि, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कृषि विभाग

साहब की मेहरबानियां...राशन के खेल में कमीशन की फैल रही बेल

Image
भरतपुर. रसद विभाग ने तमाम विभागीय कायदों को ताक पर रखकर मनमर्जी का अटैचमेंट करने का मामला सामने आया है। विभागीय मेहरबानी के चलते एक-एक डीलर को अटैचमेंट के नाम पर तीन-तीन दुकान संचालित करने को दे दी हैं। विभाग की इस कार्यप्रणाली पर अब सवाल उठ रहे हैं। इसमें कमीशनखोरी का भी खेल छिपा हो सकता है। जानकारी के अनुसार विभिन्न कारणों के चलते रिक्त हुईं राशन की दुकानों को दूसरे डीलरों को अटैचमेंट करने का प्रावधान है, लेकिन नियमानुसार एक डीलर को अधिकतम एक ही दुकान अटैचमेंट के लिए दी जा सकती है। वह भी तीन किलोमीटर के दायरे में होनी चाहिए। अब रसद विभाग ने कई डीलरों को दुकान छह-छह किलोमीटर के दायरे में भी दे दी हैं। कई डीलरों को एक से अधिक दुकानें भी अटैचमेंट के नाम पर दे दी हैं। हाल ही में रसद विभाग की ओर से छह माह या अधिक की अटेचमेंट की अवधि पूर्ण कर लेने वाले उचित मूल्य दुकानदारों को क्षेत्रीय प्रवर्तन अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर नवीन वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, इसमें कायदे ताक पर नजर आ रहे हैं। क्या है अटैचमेंट जिले में रिक्त, निलंबित, अवकाश व कार्य असमर्थता के चलते छोड़ी गई उच

खेत पर खाना देने गए किशोर का शव रेलवे लाइन के पास मिला, हत्या की आशंका

Image
भरतपुर. डीग कस्बे से करीब एक किमी स्थित अलवर-मथुरा रेलवे लाइन के पास बुधवार को झाडिय़ों में एक 17 वर्षीय युवक का शव पड़ा है। पिता ने उसके पुत्र की हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रेफरल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है । पुलिस के अनुसार डीग से नगला मोती के रास्ते पर रेलवे लाइन के पास बुधवार की देर शाम कुवरपाल 17 वर्ष पुत्र विजय सिंह बिज्जू लोधा निवासी लोधा पाड़ा गोवर्धन गेट डीग झाडिय़ों में मृत अवस्था में मिला है। सूचना मिलने पर एएसपी मुख्यालय वंदिता राणा, एएसपी बुग लाल मीणा, सीओ मदनलाल जैफ, थाना प्रभारी रघुवीर सिंह, टाउन चौकी प्रभारी अजय यादव मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को रेफरल चिकित्सालय लाकर मोर्चरी में रखवाया। उधर, मृतक के पिता विजय सिंह के अनुसार उसका पुत्र कुमारपाल मंगलवार की सुबह 10 बजे घर से खेत पर खाना देकर निकला था जो शाम तक घर नहीं लौटा। उसके बाद से ही घर के सभी लोग उसकी तलाश कर रहे थे जिसकी बुधवार की शाम रेलवे लाइन के पास शव मिला। उन्होंने हत्या कर शव रेलवे लाइन के पास फेंकने का आरोप है। ब्रेक लगाने से रोडवेज बस ट

कॉलेज ने की 91 लाख की खरीद, प्राचार्य को भेजा रिकवरी नोटिस

Image
भरतपुर . राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पिछले दिनों कॉलेज प्रबंधन की ओर से की गई 91 लाख रुपए से अधिक की खरीद पर राजकीय परियोजना क्रियान्वयन यूनिट ने सवाल खड़े कर दिए हैं। यूनिट ने खरीद को गलत ठहराते हुए कॉलेज प्राचार्य को रिकवरी का नोटिस भेजा है। उधर कॉलेज प्राचार्य ने यूनिट की ओर से भेजे गए नोटिस को गलत ठहराते हुए नियमानुसार खरीद करने का दावा करते हुए नोटिस का जवाब देने की बात कही है। पिछले दिनों राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में विभिन्न प्रयोगशालाओं के उपकरण, प्लांटेशन व अन्य शाखाओं के उपकरणों की खरीद की गई। इसकी कुल कीमत 91 लाख 35 हजार 208 रुपए थी। इस पूरी खरीद को राजकीय परियोजना क्रियान्वयन यूनिट ने गैर स्वीकार्य व्यय (नॉन एडमिसेबल एक्सपेंडिचर) माना है। इसको लेकर यूनिट की ओर से प्राचार्य को नोटिस भेजा गया है। राजकीय परियोजना क्रियान्वयन यूनिट ने इस पूरी खरीद को गलत ठहराते हुए कॉलेज प्राचार्य को रिकवरी नोटिस भेजा है। खरीद सही, भेज रहे जवाब कॉलेज प्राचार्य डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि राजकीय परियोजना क्रियान्वयन यूनिट की ओर से भेजा गया रिकवरी नोटिस गलत है। गुप्ता का दावा है कि उन्होंने न

जाति और धर्म के नाम पर कभी राजनीति नहीं की, कुछ लोग उगा रहे विकास के नाम धन

Image
भरतपुर. पंचायत समिति कुम्हेर में सरपंच संघ द्वारा डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्रसिंह के मुख्य आतिथ्य में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। विशिष्ट अतिथि अनिरूद्ध सिंह थे। समारोह के दौरान क्षेत्र के सरपंच व आमजन ने स्वागत किया। विधायक सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने जाति एवं धर्म के नाम पर कभी राजनीति नहीं की। आगे भी क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने 37 साल के राजनीतिक जीवन में कभी भी अपने लिए राजनीति नहीं की बल्कि जनता के लिए कार्य किया है। उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.शैलेशसिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग राजखानदान व उनके ऊपर अनर्गल बातें कर जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं। इनकी हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे जैसी हो गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र और जिले की जनता जानती है कि इन लोगों ने किस तरह से विकास के नाम पर धन एकत्रित किया है। अनर्गल बातें करने वाले इन नेताओं को जनता जवाब देना भी जानती है। पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अनेकों विकास की योजनाएं संचालित हो रही हैं आगे भी अनेकों योजनाएं चलती रहेगी। कार

बयाना: इतिहास है साक्षी...हुआ था श्रीकृष्ण व महादेव के बीच युद्ध

Image
भरतपुर/बयाना. यह बात सुनने में भले ही विचित्र लगे किंतु इतिहास के पन्ने इस बात के साक्षी हैं कि एक समय बयाना (शोणितपुर )की रणभूमि पर द्वारकेश श्री कृष्ण और देवों के देव महादेव के मध्य भयंकर युद्ध हुआ था। इसमें दोनों ओर से हजारों योद्धाओं ने वीरगति प्राप्त की थी। इस ऐतिहासिक प्राचीन घटना के बारे में ग्रंथों में उल्लेख किया गया है। इतिहासकार घनश्याम होलकर ने बताया कि इतिहास के पन्नों में कहा जाता है कि शंकर के परम भक्त बाणासुर ने अपने बल से तत्कालीन राजा-महाराजाओं को परास्त कर दिया था। उसने शोणितपुर नामक नगर की स्थापना कर अपनी राजधानी के रूप में विकसित किया था। समय प्रारब्ध दोष से गर्वित बाणासुर भगवान शिव से बोला कि हे महादेव आपने मुझे जो यह हजार भुजाएं दी हैं इन्हें में लेकर क्या करूं? युद्ध के बिना इन पर्वत समान भुजाओं का होना व्यर्थ है। उसनेे कहा कि मैंने यम, कुबेर, इंद्र, वरुण सभी को जीत लिया है। ऐसा सुनकर शिवजी बोले कि वह समय शीघ्र आएगा जब तेरी पर्वताकार भुजाएं मंदकार की लकड़ी के समान कटकर पृथ्वी पर गिरेंगी। कहते हैं कि बनना बिगडऩा सब ईश्वर की लीला होती है। पौराणिक ग्रंथों के अन

नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब लदी बोलेरो छोड़ भागे, 50 पेटी की बरामद

Image
भरतपुर. गढ़ीबाजना थाना पुलिस ने शुक्रवार रात बयाना-बाडी स्टेट हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ी बोलेरो गाड़ी में से अवैध देशी शराब की 50 पेटियां जब्त की हैं। जबकि आरोपी भाग निकले। थाना प्रभारी रामचंद्र मीणा ने बताया कि मासलपुर की ओर से एक बोलेरो गाड़ी कोड़ापूरा होते हुए कोट से यूपी की ओर जाने की सूचना मिली। जिस पर रात में बयाना बाड़ी स्टेट हाइवे के कोट तिराहे पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान मासलपुर की ओर से एक बोलेरो गाड़ीअ आती दिखी। जिसे रुकवाने का प्रयास किया। पुलिस ने देख गाड़ी सवार बैककर भागने भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर रोकने को कहा। जिस पर आरोपी चालक अशोक गुर्जर, ओमपाल पुजारी और हीरा सिंह गुर्जर निवासी बांगर्रा एवं इनके साथ एक अन्य आरोपी भी था जो गाड़ी छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। गाड़ी की तलाश में उसमें 50 पेटी अवैध देसी शराब की मिली। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बिजली का तार टूटने से गेहूं की फसल जली उच्चैन क्षेत्र गांव बसेरी में बिजली का तार टूटने से खेत में खड़ी तीन बीघा गेहंू की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास

करीब 132 वर्ष के इतिहास दूसरी बार नहीं लगेगा झील का बाड़ा में मेला

Image
भरतपुर. करीब 132 वर्ष के इतिहास में दूसरी बार ऐसा होगा कि बयाना के पास स्थित कैलादेवी झील का बाड़ा में मेला नहीं लग पाएगा। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते ऐसा निर्णय लिया गया है। चूंकि वर्ष 2020 में भी लॉकडाउन के कारण चैत्र नवरात्र व कोरोना संक्रमण की आशंका के कारण अक्टूबर माह में शारदीय नवरात्र में लगने वाला मेला निरस्त कर दिया गया था। यहां नवरात्र के दौरान 15 दिवसीय मेला लगता रहा है। करौली के कैलादेवी मंदिर की तरह ही यहां पर भी देशभर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। इस साल चैत्र नवरात्र 13 अप्रेल से शुरू हो रहे हंै, जो कि नौ दिन तक चलेंगे। 22 अप्रेल को इसका समापन होगा। इसी प्रकार ब्रह्मबाद में शीतला माता का मेला आठ अप्रेल को प्रस्तावित था, लेकिन इस मेले को प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि मेला निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में अगर कोई भी भंडारे या पांडाल लगाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस बारे में स्थानीय प्रशासन ने भी पालना कराने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। अनौखा है झील का बाड़ा का इतिहास वरिष्ठ साहित्यकार रामव

घर के बाहर सो रहे दादी-पोते पर हमला, बदमाश ले गए कुंडल खींचकर

Image
भरतपुर. बयाना कस्बे में भीमनगर इलाके में गुरुवार रात घर के बाहर सो रहे दादी-पोता से मारपीट कर बदमाश वृद्धा के कानों से सोने के कुंडल खींचने के साथ ही एक मोबाइल छीनकर भाग गए। वारदात रात करीब 2 बजे की है। विरोध करने पर बदमाशों ने पोते के सिर पर धारदार हथियार की चोट मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान पुलिस गश्त की गाड़ी की आवाज सुन कर आरोपी भाग गए। दादी-पोते के शोर करने पर घर के अंदर सो रहे परिजन बाहर आए। जिस पर दोनों को बयाना अस्पताल ले गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जानकारी ली। कस्बे के भरतपुर रोड पर जीएसएस के सामने विशंभर धाकड़ का मकान है। रात में रोजाना की तरह विशम्भर की मां 80 वर्षीय शारदा देवी पत्नी भूरी सिंह व पुत्र 12 वर्षीय रोहित रोजाना की तरह घर के बाहर बने टीन शेड में अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे। करीब 2.30 बजे दो अज्ञात जने और चादर हटाकर मारपीट करना शुरू कर दी। बदमाशों ने शारदा देवी के कानों में पहने हुए सोने के कुंडलों को खींच लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे दादी-पोता दोनों घायल हो गए। शोर सुनकर परिजन घर के बाहर आए और खून से ल

बॉक्सिंग का जुनून: दो बार चोटलगने पर कोमा में रही लेकिन नहीं मानी हार

Image
भरतपुर. बॉक्सिंग के लिए इतना जुनून हर किसी में बमुश्किल ही देखने को मिलता है। इसमें मनीषा चाहर की कहानी भी प्रेरणा से कम नहीं है। दो बार प्रशिक्षण के दौरान चोटलगने पर वह करीब 10 से भी अधिक दिन तक बेहोश रही, लेकिन कभी हार नहीं मानी। मेहनत ही सफलता की कुंजी है यह कहावत सत्य है कि कोई भी व्यक्ति मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। यह कहना है राजस्थान पुलिस की बॉक्सिंग कोच मनीषा चाहर का। मनीषा वर्ष 2008 में सामान्य परीक्षा पास कर पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुई। उन्होंने अपने स्कूल के समय में कभी कोई स्पोट्र्स नहीं किया। इनके पति सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र रहे एवं नेशनल स्तर के बॉक्सिंग खिलाड़ी रहे हैं और वर्तमान में आगरा में शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं। वर्ष 2010 में शादी के बाद मनीषा ने पति राकेश चाहर से प्रेरणा लेकर बॉक्सिंग खेल के अभ्यास में पूरी लगन व मेहनत से जुट गई। उनके पति ही उनके प्रारम्भिक प्रशिक्षक तथा बॉक्सिंग कोच रहे हैं। उन्होंने पति से ही बॉक्सिंग का प्रशिक्षण लिया है। दो बच्चों की देखभाल करने के साथ बॉक्सिंग खेल का अभ्यास करना जैसा कठि

8 वर्षीय बालिका के विरोध करने पर गला घोंट की हत्या, शव बोरिंग में डाला

Image
भरतपुर. जिले के एक ग्रामीण थाना क्षेत्र में एक स्थान के समीप जंगल में बनी बोरिंग में गुरुवार को एक आठ वर्षीय बालिका का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। बालिका बुधवार शाम से लापता थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बालिका को ले जाना और हत्या कर शव बोरिंग में डालना कबूला है। हालांकि, पुलिस ने बलात्कार की पुष्टि करने से बच रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बलात्कार करने का प्रयास किया लेकिन विरोध होने पर उसने गला दबाकर हत्या कर शव बोरिंग में डाल कर भाग गया। पुलिस का कहना है पीएमआर रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इससे पहले गुरुवार को पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और जानकारी ली। शव के कुईया में फंसने से मौके पर एसडीआरएफ व फॉरेंसिंक टीम को बुलाया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद बालिका के शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने बालिका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार रात को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि उसकी कक्षा तीन में पढऩे वाली 8 वर्षीय पुत्री जो बुधवार शाम करीब 7 बजे टॉफी व ग

करीब 600 वर्ष से फसल कटाई से पहले परंपरा निभा रहे खुटैलपट्टी के किसान

Image
भरतपुर/सौंख. रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाय पर वचन न जाई। भगवान कृष्ण की नगर में रघुकुल जुड़ी इस परंपरा का सामान्य से किसान पिछले 600 वर्षों से निभा रहे है। एक संत को दिए वचन को पूरा करने के लिए आज भी खुटैलपट्टी के किसान खेतों में हंसिया चलाकर सबसे पहले संत के मंदिर में गेहंू की बाली अर्पित करते है। इसके बाद फसल की कटान शुरू होती है। 365 गांवों के किसान सात पीढिय़ों से यह परंपरा निभा रहे है। कस्बा के निकट गोवर्धन तहसील का गांव हटीपा, जहां के शंकेश्वर महादेव मंदिर पर 600 वर्ष पूर्व निवासी करने वाले नागा संत हटीपा से जुड़ी रोचक किवदंती है। ग्रामीणों के अनुसार तक एक नागा संत हटीपा बाबा इस स्थान पर आए। उस समय यहां घना वन था। उन्होनें यहां शंकेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना की और यहीं पर पूजा करने आते थे और संत हटीपा का आशीर्वाद लेते थे। उस समय शंकेश्वर महादेव मंदिर के नाम पर 36 एकड़ भूमि भी थी। इस पर संत हटीपा के शिष्य खेता व बागवानी करते थे। किवदंती के अनुसार महाशिवरात्रि के पर्व पर खुटैलपट्टी से कुछ लोग संत हटीपा और उनके शिष्य महीपाल व धूनीपाल के साथ गांग स्नान करने और शंकेश्वर महादेव

पांच बजे होना था बंद, तीन बजे ही अस्पताल बंद कर घर पहुंच गया स्टाफ

Image
भरतपुर. शहर में अटलबंध स्थित राजकीय सैटेलाइट अस्पताल को हाल में ही कोविड-19 बैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था। इसका बंद करने का समय शाम को पांच बजे था, लेकिन अस्पताल का सारा स्टाफ दोपहर तीन बजे ही अस्पताल में ताला लगाकर घर चला गया। शिकायत मिलने पर जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने निरीक्षण किया तो उन्होंने जमकर लताड़ लगाई। साथ ही अस्पताल प्रभारी डॉ. गौरव कपूर व एक अन्य एएनएम के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार जिला कलक्टर दोपहर तीन बजे अस्पताल पहुंचे तो ताला लगाकर देखकर आश्चर्य में पड़ गए। उनके आने की सूचना पाकर अस्पताल प्रभारी समेत अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा। ताला लगा होने के साथ ही स्टाफ का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं होने पर जिला कलक्टर नाराज हो गए। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों सहित सभी स्टाफ नहीं होने पर सीएमएचओ को पूरे मामले से अवगत कराया। बाद में अस्पताल पहुंचे सैटेलाइट हॉस्पिटल के इंचार्ज गौरव कपूर अस्पताल पहुंचे तो कलक्टर की नाराजगी बढ़ गई। उन्होंने इंचार्ज डॉ. कपूर को खरी खोटी सुनाई। इस दौरान कलक्टर ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में बैक्सीनेशन जैसे कार्य में अस्पताल स

नाबालिग का अपहरण कर 31 घंटे तक अलग-अलग जगह बलात्कार

Image
भरतपुर। जिले में चौदह वर्षीय नाबालिग बालिका का अपहरण कर तीन लोगों ने उसे डरा-धमका कर 31 घन्टे अपने साथ रखा और इस दौरान कई बार उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। बाद में एक जने ने अपने भाई को वहां फोन कर बुलाया और नाबालिग को उसके घर छोडऩे की कह तीनों भाग गए। चौथा आरोपी नाबालिग को गांव में छोड़कर भाग निकला। पीडि़ता के पिता ने शनिवार की रात्रि में दो नामजद व दो अन्य के खिलाफ अपहरण कर ले जाने व सामूहिक बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडि़ता का रविवार को मेडिकल मुआयना कराया है। उधर, पुलिस ने आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बालिका बुधवार की रात्रि करीब 9 बजे पोखर पर शौच के लिए गई थी। आरोप है कि पहले से मौजूद तीन लोगों ने उसकी पुत्री को पकड़ लिया और उसका मुंह बांधकर उठाकर करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में ले गए। यहां खेत में तीनों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। बुधवार व गुरुवार की रात्रि तक उसे अपने साथ रखा और इस दौरान कई बार उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। शुक्रवार की अलसुबह एक आरोपी ने अपने भाई को फोन कर वहां बुलाया और उसकी पुत्री को

मुश्किल हो रहा था बच्चों को पढ़ाना, मुड्डा बनाना सीखकर निभाई भागीदारी

Image
भरतपुर. किसी महिला को उचित प्रशिक्षण देकर उसका सफल मार्गदर्शन किया जाए तो वह निश्चय ही अपने कार्य को बेहतर ढंग से अंजाम दे सकती है। ऐसा ही कर दिखाया साक्षर इन्दिरा ने, इसने मुड्डा बनाने का प्रशिक्षण लिया और आज अपनी मेहनत व लगन से प्रतिमाह 15 हजार रुपए कमा रही है। परिवार की आय में भागीदार बनने से घर में सम्मान बढ़ा है और उसने अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाना प्रारंभ कर दिया है। रूपवास पंचायत समिति क्षेत्र के चक नगला बीजा निवासी इन्दिरा गांव की अन्य महिलाओं की तरह घरेलू काम-काम के अलावा खेतों पर मजदूरी करने जाती और उसका पति मुकेश भी मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था लेकिन बच्चों की पढ़ाई एवं अन्य कार्य करना दूभर हो रहा था। जीवन का चक्र बड़ी मुश्किल से चल रहा था। इसी बीच लुपिन फाउंडेशन में गांव चक नगला बीजा में मुड्डा निर्माण का प्रशिक्षण शिविर लगाया। इस गांव में अधिकांश लोग मुड्डा निर्माण का कार्य करते थे लेकिन नवीन डिजाइन एवं आधुनिक बनावट का समावेश नहीं होने की वजह से इनका विक्रय मूल्य बहुत कम मिल पाता था। लुपिन की ओर से आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में इन्दिरा ने भी भाग लिया और

दिल्ली के सुमित पहलवान ने जीता भरतपुर केसरी का खिताब

Image
भरतपुर. 40वां लोहागढ केसरी अर्जुन अवार्डी भरतपुर केसरी सुमित पहलवान, छत्रपाल अखाड़ा देहली ने जीता कुमार का खिताब, लक्ष्य दिल्ली किशोर का खिताब संजू करौली व बसंत का खिताब श्यामवीर परमदरा ने जीता। सभी खिताब विजेता उप विजेता पहलवानों को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डीग-कुम्हेर के विधायक विश्वेन्द्र सिंह व कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई, विशिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई, विशिष्ठ अतिथि सीताराम गुप्ता व फोर्टी के अध्यक्ष अनुराग गर्ग ने किया। मुख्य अतिथि व अध्यक्ष का सम्मान सीताराम गुप्ता, चुन्नी कप्तान ने साफा, माला व स्मृति चिन्ह देकर किया व दोनों अतिथियों ने सभी पहलवानों को अनुशासन में रहकर आगे बढने का आह्वान किया व खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया। निर्णायक सत्य प्रकाश लुहाच, सुमित दिल्ली, धर्मेन्द्र दिल्ली, तेजेन्द्र लाला, गंगा सिंह, भगवान सिंह, अर्जुन सिंह ने किया। सहयोग लाखन पहलवान, हाथी, दरब सिंह ने किया। संचालन चुन्नी कप्तान ने किया। पुलिस व्यवस्था एसएचओ विशम्भर सिंह मथुरा गेट ने संभाली। लोहागढ केसरी प्रथम सुमित दिल्ली को

गाड़ी नंबर हो तो बताएं, उसके पास रसीद थी, आप ऑफिस के सिस्टम को समझें

Image
भरतपुर/पहाड़ी. कामां-पहाड़ी से खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहनों का मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जहां एक व्यक्ति के विरोध करने पर परिवहन अधिकारी से बातचीत भी हुई है। इसमें अधिकारी ने कहा कि आप ऑफिस के सिस्टम को समझें। हम नोटिस भेज चुके हैं। शुक्रवार रात्रि को कामां कोसी चौराहे पर परिवहन विभाग की गाड़ी में बैठे एक अधिकारी के सामने से ओवरलोड डंपर निकल रहे थे। कामां के समाज सेवी विजय मिश्रा ने ओवालोडिंग की गाडिय़ां दिखाते हुए कार्रवाही के लिए कहा तो अधिकारी ने कहा कि स्थानीय गाडिय़ों से सिर्फ टैक्स देखा जाता है। ओवरलोडिंग परिपाटी के तहत चल रही है। कार्यवाही के उच्चाधिकारियों का आदेश नहीं है। दूसरा एक ऑडियो एक ट्रक मालिक की पुलिस की ओर से गाड़ी रोकने पर ओवरलोडिंग के टोकन वितरण करने से जुड़ी वायरल हुई है। हालांकि परिवहन विभाग कार्रवाही करने का दावा कर रहा है लेकिन ओवलोडिंग नहीं रुकने की बात पर संसाधन का अभाव बता कर पल्ला झाड़ रहा है। हकीकत यह है कि कामां में रसूखदार के दबाव में एक ग्रुप बनाकर हर माह अलग-अलग नाम से टोकन छपवाकर ओवलोडिंग कराने के लिए 12-14 हजार रुपए के कूपन बेचे जा रहे

अश्लील चैट व ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो जने पकड़े

Image
भरतपुर. खोह थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो जनों को अश्लील चैट और आन लाइन के जरिए लोगों से ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पकड़े आरोपी कई लोगों के साथ वारदात कर रुपए ऐंठ चुके हैं। थाना प्रभारी हरीमन मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित तारीफ पुत्र रज्जी उर्फ रुजदार मेव निवासी गढ़ी मेवात थाना खोह एवं शाहरुफ पुत्र रज्जी उर्फ रुजदार मेव निवासी गढ़ी मेवात थाना खोह के निवासी है। थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि गांव गढ़ी मेवात से हिगोटा को जाने वाली सड़क पर मस्जिद के पास दो लड़के खड़े हैं। जिसके मोबाइल में अश्लील चैट से संबंधित लड़कियों के वीडियो व पार्टी को ब्लैकमेल करने की चैटिंग, पार्टियों से रुपए ऐंठने की चैटिंग एवं ओएलएक्स पर वाहन बेचने के विज्ञापन, वाहन की फोटो एआरसी सहित ठगी से संबंधित चैटिंग स्क्रीनशॉट आदि उपलब्ध हैं। जिस पर पुलिस ने मौके पर आरोपियों को धरदबोचा। तरीका एवं वारदात पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति मोबाइल में लड़कियों के न्यूड होकर गंदी हरकतें करते हुए की वीडियो रखते हैं। दूसरे फोन

रिपोर्ट दर्ज कराने चौकी पहुंची बलात्कार पीडि़ता तो पुलिस ने कहा उच्च अधिकारी से लेकर आओ आदेश

Image
भरतपुर. जिले के एक थाना इलाके में बलात्कार के प्रयास की घटना के बाद जब दिव्यांग महिला रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस चौकी पहुंची तो पुलिस ने उच्च अधिकारियों से आदेश लाने के लिए कह दिया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पीडि़ता ने मुकदमा दर्ज नहीं होने पर एसपी देवेंद्र विश्नोई को ज्ञापन देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। तब जाकर एसपी के आदेश पर मामला दर्ज हो सका। पुलिस के अनुसार दर्ज कराई रिपोर्ट में पीडि़ता ने बताया है कि वह दिव्यांग महिला है व उसका पति मजदूरी का कार्य करता है। एक मार्च को पति के पेशाब में जलन की समस्या होने पर दिखाने के लिए भरतपुर आ रहे थे। महिला साइकिल पर थी और उसका पति पैदल-पैदल बच्चे को लेकर चल रहा था। अचानक रास्ते में शिवसिंह, रविंद्रपाल, मनवीर कार से उतरे और अभद्र भाषा व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता करने लगे। रविंद्रपाल ने अवैध हथियार निकाल कर डराया। महिला को आरोपी उठाकर खेतों में ले गए। जहां बलात्कार का प्रयास किया गया। शोरगुल सुनकर उसका पति भी भागता हुआ वहां पहुंच गया। ऐसे में आरोपी पति को देखकर कार में बैठकर भाग गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने

सात समंदर पार भी हैं गफरुद्दीन की भपंग के कद्रदान

Image
भरतपुर. हिन्दुस्तान भर में उनके हुनर के दीवाने हैं तो सात समंदर पार भी उनकी कला के कद्रदान बहुतेरे हैं। विरासत में मिली इस कला को वह पीढ़ी दर पीढ़ी देना चाहते हैं, इससे हमारे देश और जिले की कला को यूं ही मान-सम्मान मिलता रहे। हम बात कर रहे हैं अंतरराष्ट्रीय भपंक वादक गफरुद्दीन मेवाती जोगी की। जोगी अपनी इस अनोखी कला का प्रदर्शन कई देशों में कर चुके हैं। मेवाती वाद्ययंत्र भपंग लौकी के तुम्बे से बनाया जाता है और एक विशेष प्रकार का प्लास्टिक का तार तुम्बे में पिरोकर इस वाद्य यंत्र को तैयार किया जाता है और कोहनी में दबाकर अंगुलियों से इसे बजाया जाता है। गफरुद्दीन के मेवाती भाषा के भपंग पर गाये गए कई लोकगीत खासे लोकप्रिय हैं। इसमें गिर्राज महाराज पर गाया गीत पुजगो गिरधारी काफी पसंद किया गया है। इसके अलावा मेवाती गीत जमीला तेरो नखरों पुनिया से न्याल्यो और माया पर बेईमानी एवं मत करियो मेरा राजा या काया को अभिमान आदि लोकगीत खासे लोकप्रिय हैं। गफरुद्दीन मुख्य रूप से महादेवजी का ब्यावला, पांडुओं का कड़ा (महाभारत), ब्रज के लोक गीत एवं श्रीकृष्ण के भजन गाते हैं। अब फाल्गुनी बयार में वह होली के ग

स्थानीय व राज्यस्तरीय लोक कलाकरों को देंगे बृज होली महोत्सव में प्राथमिकता

Image
भरतपुर. इस बार बृज होली महोत्सव में स्थानीय एवं राज्यस्तरीय लोक कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। 24 व 25 मार्च को भरतपुर, डीग व कामां में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर डिडेल गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में पर्यटन विभाग की ओर से ब्रज होली महोत्सव 2021 के आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्रज होली महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में क्षेत्रीय व राज्यस्तरीय लोक कलाकारों को प्राथमिकता दें इससे स्थानीय लोगों को राज्य के विभिन्न भागों की लोक विधाओं एवं संस्कृति के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने डीग पुलिस के थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि जलमहलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में होने वाले भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व्यवस्था के साथ ही कोरोना महामारी मद्देनजर रखते हुए दर्शकों को मास्क की अनिवार्यता, थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था रखें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि बिना मास्क के कोई भी

जल जीवन मिशन में 81 गांवों में घर-घर पहुंचेगा 81 करोड़ 32 लाख से पानी

Image
भरतपुर. भरतपुर विधान सभा क्षेत्र के सभी 81 गांवों में मीठा एवं शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 81 करोड़ 32 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि इस स्वीकृत राशि से घरों में नलों से पेयजल मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बछामदी के गांव बछामदी के लिए एक करोड़ 84 लाख 46 हजार, नगला कसौटा के लिए 40 लाख 12 हजार, इकरन ग्राम पंचायत के गांव इकरन के लिए दो करोड़ 13 लाख 96 हजार, पिडयानी के लिए 48 लाख 2 हजार, समसपुर खुर्द के लिए 42 लाख 96 हजार, पीपला ग्राम पंचायत के गांव पीपला के लिए दो करोड़ 17 लाख 8 हजार, महचौली के लिए 67 लाख 47 हजार, ग्राम पंचायत बिलौठी के गांव बिलौठी के लिए एक करोड़ 32 लाख 45 हजार, सैंथरा के लिए 61 लाख 17 हजार, नगला बिलौठी के लिए 67 लाख 74 हजार रुपए की राशि पेयजल उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृत की गई है। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि ग्राम पंचायत फुलवारा के गांव फुलवारा के लिए एक करोड़ आठ लाख 77 हजार, नगला हाथीपुरा के लिए 53 लाख 61 हजार, नगला गुलाबी के लिए 5

निर्माण कार्यों को मनरेगा से जोडऩे से हो सकेंगे अधिक कार्य

Image
भरतपुर. जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे संवेदनशील होकर कार्य करें ताकि योजनाओं के अभिष्ट परिणाम ग्रामीणों को शीघ्र मिल सकें। डॉ. गर्ग ने निर्देश दिए कि अधिकांश योजनाओं को मनरेगा से जोड़ें। इससे निर्माण कार्यों में श्रम की राशि मनरेगा से और शेष राशि संबंधित योजना के मद से व्यय हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर स्वीकृत राशि से अधिक कार्य कराए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निरन्तर पर्यवेक्षण करें और दोषी पाए जाने वाले कार्मिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक ग्राम पंचायत को मॉडल के रूप मेें विकसित करें ताकि अन्य ग्राम पंचायत भी इस आधार पर विकसित हो सकें। उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओं में प्राप्त होने वाले मदों को सभी पंचायत समितियों में समान रूप से स्वीकृत करें। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री ने स्वच्छता भ

वृंदावन कुंभ में महंत व महामंडलेश्वरों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख, खनन बंद कराने का किया आग्रह

Image
भरतपुर. डीग क्षेत्र के गांव पसोपा में कनकाचल व आदिबद्री पर्वत पर हो रहे खनन के विरोध में चल रहे धरने के 59 वे दिन सोमवार को पसोपा, अलीपुर, ककराला, कोलडी, उदयपुरी, पालका आदि गांवों में महापड़ाव के समितियां का गठन किया गया। वहीं आदिबद्री मंदिर पर भी दर्शनार्थियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर पर्वत पर हो रहे खनन के विरोध में प्रदर्शन किया। मान मंदिर के अध्यक्ष राधाकांत शास्त्री व संत ब्रजदास के नेतृत्व में साधुओं की एक टोली ने वृंदावन कुंभ में स्थित सभी खालसा, अखाड़ा व शिविरों में व्यक्तिगत रूप से जाकर सभी महंत, महामंडलेश्वर, साधु व मठाधीशों से भेंट की एवं उनको ब्रज के पर्वतों पर चल खनन के विरोध में प्रस्तावित आगामी महापड़ाव की जानकारी दी। शास्त्री ने बताया है कि वृंदावन कुंभ में पधारे लगभग सभी श्रीमहंत, महामंडलेश्वरों एवं उपस्थित जगतगुरु ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पत्र पर हस्ताक्षर कर उनसे अविलंब ब्रज के परम आराध्य पर्वत आदिबद्री व कनकाचल को खननमुक्त करने का आग्रह किया है। महामंडलेश्वर श्रीसांवरिया बाबा ने कहा है कि ब्रजभूमि केवल वैष्णव संप्रदाय की नहीं अपितु हमारे सनातन धर्म के

यहां दबंगों के दम पर खनन माफिया की दहशत, खाकी के साए में चल रहा खेल

Image
भरतपुर/पहाड़ी. उपखण्ड में दबंगों के दम पर अवैध खनन माफियाओं का आंतक दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है। प्रशासन पर रसूखदार व राजनेताओं के दबाव का असर साफ दिखाई दे रहा है। इसके कारण दबंगों का आंतक परवान पर है। क्रशर जोन में वैध लीज धारकों एवं क्रशर संचालकों को कारोबार करने में अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है। स्थानीय दबंगों और खान, क्रशर संचालकों के बीच आए दिन झगड़े में फायरिंग होना आम बात हो गई है। उसके बाद झूठे मुकदमे दर्ज कराकर दबाव बनाने का खेल जारी होता है। व्यापारी या तो तंग होकर समझौता करता है या फिर पलायन को मजबूर हो जाता है। ऐसा ही मामला गत दिनों छपरा में क्रशर संचालक व मोठूका में वैध लीज धारकों व ग्रामीणो के बीच उपजा था। इसमें परस्पर फायरिंग आदि के मुकदमे दर्ज कराए गए। एक एसएचओ उजागर कर चुके हैं भ्रष्टाचार पिछले कुछ माह पूर्व एक तत्कालीन एसएचओ की ओर से क्रशर संचालक से रंगदारी वसूलने व मारपीट कर लूटपाट करने के मामले में आरोपियों के थाने में हंगामा करने पर उन्हें शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया था। इसको लेकर आरोपी पक्ष ने जमकर हंगामा किया था। इसके

ड्रोन सर्वे से तय मानक अनुसार ही बनेंगी सड़क

Image
भरतपुर. तकनीकी एवं संस्कृत षिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि भरतपुर शहर के विकास में सभी वर्गों, जातियों, धर्मों एवं राजनैतिक दलों के सभी लोगों का सहयोग आवश्यक है तभी विकास को अपेक्षित गति मिल सकेगी। इस कार्य में वार्ड पार्षदों की भी अहम भूमिका रहेगी। डॉ. गर्ग शनिवार को एक मैरिज होम में पार्षदों की ओर से आयोजित सार्वजनिक अभिनन्दन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर में जलभराव एवं गंदे पानी की निकासी और बेहतर सड़कें व नालियां बनाने के लिए इस बार राज्य सरकार ने बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इस राशि का समुचित उपयोग हो इसके लिए सभी पार्षदों को जागरूक एवं सहयोगात्मक रवैया रखकर कार्य करना होगा। शहर की सीएफसीडी को पक्की कराने के साथ ही सड़कों व नालियों का निर्माण भी ड्रोन सर्वे से तय किए गए मानकों के अनुसार कराए जाएंगे। डॉ. गर्ग ने बताया कि आगामी दो अक्टूबर से राज्य सरकार की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू किया जा रहा है इसमें कृषि भूमि के नियमन का कार्य किया जाएगा और शहरवासियों को पट्टे दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी ग

सरसों के बिगड़े भाव, किसानों ने खाया ताव

Image
भरतपुर . अच्छी आवक और अच्छे भावों से किसानों की किस्मत चमका रही सरसों के भाव बिगडऩे से शनिवार को किसान ताव खा गए। ऐसे में मंडी में हंगामा हो गया। बड़ी संख्या में किसान भावों को लेकर मंडी प्रशासन से उलझते रहे। सूचना पर पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह एवं चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाकर मामला शांत कराया। दोपहर से शुरू हुआ हंगामा शाम तक चलता रहा। नई मंडी स्थित सरसों मंडी में शनिवार सुबह बड़ी संख्या में किसान सरसों की फसल बेचने पहुंचे। सुबह कुछ व्यापारियों ने सरसों के भाव 5385 रुपए तक लगा दिए। यहां कुछ व्यापारी महज 600 कट्टा खरीदकर मंडी से चलते बने। ऐसे में मंडी में सरसों के भाव बिगड़ गए। अन्य व्यापारी किसानों से 5300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से ही सरसों खरीद पर अड़े थे, जबकि किसान सरसों के भाव 5385 रुपए लेने पर आमादा थे। इसको लेकर मंडी प्रशासन और किसान आमने-सामने हो गए। व्यापारियों की ओर से 5385 रुपए के हिसाब से सरसों नहीं खरीदने पर किसानों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पूर्व मंत्री एवं राज्यमंत्री मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया। साथ ही मौके

पत्नी को कुएं में धक्का देने की पुलिस को दी सूचना, पुलिस पहुंची तो नशे में मिला आरोपी

Image
भरतपुर. लखनपुर थाना अंतर्गत गांव नगला बंजारा के निवासी एक युवक को नशे की हालत में 100 नंबर पर फोन कर पत्नी को कुएं में धक्का देकर मारने की झूठी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी पंजाब सिंह ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4 बजे क्यूएसटी कंट्रोल रूम भरतपुर से सूचना मिली कि नगला बंजारा जहांगीरपुर निवासी व्यक्ति द्वारा 100 नंबर पर सूचना दी कि उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर उसे कुएं में धक्का दे दिया है। जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। सूचना पर एएसआई जितेंद्र कुमार मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। जिस पर एक व्यक्ति गुस्से में घर से बाहर निकला और कहने लगा कि उसकी पत्नी लकड़ी काटने गई है। मैंने अपने लड़के की पिटाई कर दी है। जब उक्त व्यक्ति से बात-चीत की गई तो वह नशे में मिला। पुलिस को बेवजह परेशान कर झूठी सूचना देने के आरोप में आरोपी ऊदल पुत्र राजेंद्र बंजारा निवासी नगला बंजारा जहांगीरपुर को गिरफ्तार किया गया है। कुम्हेर में किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर लगाया जाम कुम्हेर. कस्बे में सौंख रोड पर स्थित अनाज मंडी में आढ़तियों के खिलाफ किसानों का ग

बेजुबान कौन...निगम की अनदेखी ने निगला गोवंश का निवाला!

Image
भरतपुर. श्वानों का शिकार बन रहे गाय और बछड़े नंदी गौशाला में भूख-प्यास के चलते भी जिंदगी की जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। नगर निगम की अनदेखी गोवंश का निवाला तक निगल गई है। इकरन स्थित नंदीशाला में निगम ने सूखा भूसा और हरे चारे का टेंडर किया था, लेकिन भूसे के नाम पर यहां महज बाजरे की कड़बी पहुंच रही है, इसे गोवंश नहीं खा रहा है और भूखा रहने पर विवश है, लेकिन निगम प्रशासन को इसे देखने की फुर्सत नहीं मिल रही। नगर निगम ने नंदीशाला में गोवंश के लिए सूखा एवं हरा चारा सप्लाई करने के आदेश जारी किए थे। निगम ने टेंडर की शर्तों में साफ लिखा था कि चारा सप्लाई से पूर्व गुणवत्ता की जांच निगम के सक्षम अधिकारी से कराई जानी होगी, लेकिन संभवतया आज तक जांच नहीं हुई। यदि जांच होती तो गौशाला में बाजरे की कड़बी पहुंचती ही नहीं। इसी अनदेखी का नतीजा यह है कि नंदीशाला में गोवंश भूख-प्यास से बेहाल है। खास बात यह है कि सूखा भूसा एवं हरे चारे की दर भी निगम ने पृथक-पृथक तय की, लेकिन यहां महज कड़बी ही मिली। गौशाला के बीचोंबीच लगा ढेर इसकी कहानी कहता नजर आ रहा है। इस कड़बी को खाना तो दूर गोवंश इसमें मुंह तक नहीं मा

देखिए...जिंदा गौवंश की कब्रगाह

Image
भरतपुर. नगर निगम की नींद का खामियाजा मूक प्राणियों को जान देकर चुकाना पड़ रहा है। आवारा श्वान यहां जिंदा बछड़ों को खा रहे हैं। वहीं घायल गाय भी इनका शिकार बन रही हैं। शेष बची गाय और बछड़ों को यहां न तो पीने को पर्याप्त पानी है और न ही खाने को चारा। ऐसे में नगर निगम के अधीन गांव इकरन में संचालित नंदी गौशाला गायों के लिए कब्रगाह साबित होती नजर आ रही है। यह आरोप गौसेवकों ने भी गुरुवार को लगाए। हालांकि गुरुवार को ही गौशाला का हाल देखने पहुंचे महापौर अभिजीत कुमार एवं आयुक्त डॉ. राजेश गोयल ने जल्द व्यवस्थाओं में सुधार का आश्वासन दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि गौशाला की बाउंड्री छोटी है और इस पर तारबंदी ठीक तरह से नहीं हो रही है। ऐसे में आवारा श्वान इस दीवार को फांदकर अंदर घुस आते हैं और छोटे बछड़ों को मारकर खा जाते हैं। साथ ही बीमार एवं घायल ऐसी गाय जो चलने-फिरने में अक्षम हो जाती हैं, उनको भी श्वान आसानी से अपना शिकार बना रहे हैं। पूर्व सरपंच बुद्धाराम ने आरोप लगाया है कि गौशाला की बदतर स्थिति नगर निगम की अनदेखी के चलते हो रही है। श्वानों के झुंड के झुंड गौशाला में सहज ही बछड़ों का शिकार कर

बिना परखे खोला सेंटर, अब संक्रमण का खतरा

Image
भरतपुर. चिकित्सा विभाग एवं सरकार यूं तो लोगों की जान महफूज करने के लिए नित-नए कोरोना वैक्सीन सेंटर खोलकर लोगों को राहत देने का जतन कर रहे हैं, लेकिन इस जल्दबाजी में विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला शहर में सैटेलाइट हॉस्पिटल में सामने आया है। इस अस्पताल को वैक्सीन सेंटर तो बना दिया है, लेकिन यहां वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। ऐसे में यहां संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर के लिए तीन कमरों की आवश्यकता होती है। इसमें एक वेटिंग हॉल, दूसरा वैक्सीनेशन सेंटर एवं तीसरा ऑब्जर्वेशन रूम होता है, लेकिन यहां वैक्सीन लगाने के लिए महज एक ही कमरा दिया गया है। ऐसे में गाइड लाइन की पालना नहीं होने के साथ लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा मंडराता नजर आ रहा है। इस संबंध में लोगों ने जिला प्रशासन को शिकायत भी की है, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है। लोगों का आरोप है कि पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण मरीज एवं यहां तैनात स्टाफ एक-दूसरे से सटकर बैठ रहा है। वैक्सीन के बाद लोगों क

फल-सब्जियों से बने ऑर्गेनिक अबीर गुलाल से मनेगी होली, त्वचा को भी नहीं पहुंचेगा नुकसान

Image
भरतपुर. रंगों के बिना होली का मजा अधूरा होता है लेकिन ये रंग आपके शरीर व जीवन को बदरंग न कर दें इसीलिए भरतपुर में फल-सब्जियों से बने ऑर्गेनिक अबीर गुलाल की बाहर दिखाई दे रही है। एक संस्था ने नगर निगम की पहल पर शहर की महिलाओं को फल व सब्जियों से ऑर्गेनिक हर्बल अबीर गुलाल बनाना सिखाया है। स्वर्ग संस्था ने महिलाओं को सिडबी के सहयोग से विशेषकर होली के त्योहार को देखते हुए ऑर्गेनिक हर्बल गुलाल बनाने की ट्रेनिंग दी। इसमें महिलाओं ने भी उत्साह से भाग लेकर इस बार ऑर्गेनिक हर्बल गुलाल से अपने परिवार के संग होली खेलने और इसे व्यापार के रूप में तैयार कर बाजार को ऑर्गेनिक हर्बल गुलाल के रूप में नया विकल्प दिया है। इससे स्वस्थ होली खेली जाए तथा महिलाओं को भी आर्थिक संबल मिले। जानकारी के अनुसार नगर निगम के आयुक्त डॉ. राजेश गोयल ने दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वर्ग संस्था भरतपुर की ओर से संचालित किए जा रहे शहरी आजीविका केन्द्र से बनाए जा रहे गाय के गोबर से बने उत्पाद और फल सब्जियों से बने ऑर्गेनिक हर्बल गुलाल को देखकर महिलाओं को सिडबी के सहयोग से ट्रेनिंग दिलवाई। उनक

121 साल के 'भगवान' 5 साल से राशन पर उठा रहे केरोसिन

Image
रुदावल (भरतपुर)। आम आदमी को जहां अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए काफी जद्दोहद करनी पड़ती है। वहीं रूपवास पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रुदावल में भगवान के दो मंदिरों के नाम से राशनकार्ड जारी हैं। दोनों ही राशनकार्ड में भगवान स्वयं मुखिया हैं और फोटो के स्थान पर भी मंदिर के फोटो लगे हैं। इनमें भगवान की उम्र भी दर्शाई हुई है। राजस्थान सरकार के पोर्टल पर इसकी जानकारी की तो यह मामला सामने आया। दोनों ही राशनकार्ड पर पांच साल में करीब 31 लीटर केरोसिन का उठाव दर्शाया हुआ है। केस एक: मंदिर का अता-पता नहीं: राशनकार्ड संख्या 007529200691 खाद्य विभाग की ओर से जारी है। यह राशनकार्ड मंदिर मुरली मनोहर रुदावल के नाम से जारी है। इसमें राशन कार्ड में उपभोक्ता स्वयं मुरली मनोहर हैं, जिनकी आयु भी 121 साल है। इस राशनकार्ड पर 30 दिसम्बर 2016 को साढ़े 11 लीटर केरोसिन उठाया गया है। यह मंदिर कहां है। इसकी आमजन को कोई जानकारी नहीं है। इस राशनकार्ड पर राधा-कृष्ण का फोटो लगा हुआ है। केस दो: लगा है प्रतिमा का फोटो: राशनकार्ड संख्या 007529200580 है। इसमें उपभोक्ता का नाम श्री ढंढार वाले हनुमानजी हैं। इस राशनकार्