Posts

Showing posts from August, 2020

नगर निगम: कांग्रेस का बोर्ड बने नौ माह गुजरे पर भाजपा नहीं बना सकी नेता प्रतिपक्ष

Image
भरतपुर. नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनने के नौ माह गुजरने के बाद भी भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष तक तय नहीं किया जा सका है। यही कारण है कि निगम की साधारण सभा की बैठकों में सत्ता पक्ष को मुद्दों को लेकर घेरने में विपक्ष अब तक कमजोर ही रहा है। अब नगर निगम में मेयर व आयुक्त के बीच विवाद की शुरुआत होते ही नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग भी भाजपा में मुखर हो चुकी है। पिछले दिनों नगर निगम में चल रही खींचतान को लेकर जब ज्ञापन देने की बात सामने आई तो कुछ पार्षदों ने संगठन के सामने नेता प्रतिपक्ष का चयन करने की भी मांग उठाई। ऐसे में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व भरतपुर संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच ने जिलाध्यक्ष से नेता प्रतिपक्ष के चयन प्रक्रिया पूरी कराने को कहा। हालांकि अब भी इस प्रक्रिया में देरी हो सकती है। क्योंकि नेता प्रतिपक्ष का चयन पार्षद का चुनाव जीतकर आए उन 22 पार्षदों के लिए अहम रहेगा, जो कि नौ माह से इस पद पर चयन की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार नगर निगम के चुनाव नवंबर 2019 में हुए थे। 26 नवंबर को मेयर व 27 नवंबर को डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ था। इस बार नगर निगम में 65

कार्रवाई या मजाक...शाम छह बजे भेजी सूची, अब आज नोटिस देने का बहाना

Image
भरतपुर. जिले के पहाड़ी, बयाना व भुसाव इलाके में फर्जी ई-रवन्ना जारी करने व ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के बाद भी ओवरलोड खनिज सामग्री का परिवहन करने के मामले में अब जिला कलक्टर नथमल डिडेल हरकत में आए हैं। सोमवार को उन्होंने दोनों ही विभागों के अधिकारियों को बुलाकर क्लास ली। करीब एक घंटे की बैठक में जिला कलक्टर ने साफ कहा कि ओवरलोड माल ले जाने वाले के साथ ही संबंधित स्टोन क्रशर्स संचालकों को पहले पाबंद करने व फिर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रत्येक सात दिन में दोनों ही विभागों से ओवरलोड व अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई की भी रिपोर्ट ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 29 अगस्त के अंक में 'जिस गाड़ी से शहर में होता है एंटी लार्वा का छिड़काव, उसके नाम से जारी हो गया ई-रवन्ना शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले का खुलासा किया था। हकीकत यह है कि पिछले छह दिन से यह मामला सुर्खियों में है। इसके बाद भी दोनों ही विभागों के अधिकारी रसूख के दबाव व मिलीभगत के चलते कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। जब प्रकरण में बात की तो परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शाम छह बजे सूची आई है। इ

आरोपियों को लाते समय पुलिस पर हमला, कांस्टेबल घायल, गाड़ी क्षतिग्रस्त

Image
भरतपुर. ओएलएक्स के जरिए ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाते समय भूतका गांव के पास तिराहा पर महिला समेत अन्य लोगों ने पुलिस गाड़ी को घेर लिया और पथराव कर दिया। परिजन व अन्य लोगों ने आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस पर लाठी-डंडों से किए हमले व पत्थर में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। घटना में पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बाद में जैसे-तैसे बचाकर थाने पहुंची और घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पकड़े आरोपियों कब्जे से सात मोबाइल, ग्यारह एटीएम व बैंक पासबुक समेत अन्य सामान बरामद किया है। खास बात ये है कि पकड़े गए दो युवक कॉलेज में पढ़ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आसान तरीके से पैसे मिलने के लालच में यह युवक कमीशन पर ऑनलाइन ठगी की वारदातें कराने वाले एक गिरोह में शामिल हो गए। बताया जा रहा है कि यह करीब 80 से 100 लोगों को अभी तक अपना शिकार बना चुके हैं। थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि रविवार को गश्त के दौरान सीकरी थाना प्रभारी सुनील कुमार मय जाब्ते गांव मूंडिया में ढबावली के रास्ते में मिले। यहां से ठगी के मामले म

अब भी जनरेट हो रहे 55 से 60 टन तक के ई-रवन्ना, पत्र भेजकर भूले अधिकारी

Image
भरतपुर. ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का मामला अब भी परिवहन विभाग व खनि विभाग के बीच उलझा हुआ है। जहां एक विभाग पत्र भेजकर इतिश्री कर चुका है तो दूसरा विभाग जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ चुका है। यह पहला मामला नहीं है कि जब अधिकारी ओवरलोड के खिलाफ कार्रवाई करने के पीछे एक-दूसरे को तर्क दे रहे हैं। इससे पहले भी यह मामला रसूख के दबाव में उलझा ही रहता है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 29 अगस्त के अंक में 'जिस गाड़ी से शहर में होता है एंटी लार्वा का छिड़काव, उसके नाम से जारी हो गया ई-रवन्नाÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले का खुलासा किया था। हकीकत यह है कि खनन क्षेत्रों में स्थित स्टोन क्रशर संचालकों की ओर से फर्जी ई-रवन्ना जनरेट कर ओवरलोड माल भरा जा रहा है। इसकी सूची भी परिवहन विभाग के पास पहुंच चुकी है। विभाग ने खनिज विभाग को ऐसे स्टोन क्रशरों की सूची भेजने के लिए भी पत्र लिखा है, लेकिन अभी यह सूची भी विभाग को नहीं मिल पाई है। जानकारी के अनुसार वाहन में माल लादने के बाद ई-रवन्ना काटा जाता है। जैसे ही ई-रवन्ना काटने की प्रक्रिया शुरू होती है तभी ई-रवन्ना का सॉफ्टवेयर वाहन-

कंजौली आरओबी ऐसा...सड़क से लोहे के सरिया तक निकले, दीवारों में भी दरारें

Image
भरतपुर. सात साल में ही कंजौली रेलवे लाइन पर बना आरओबी क्षतिग्रस्त हो चुका है। सड़क में से लोहे के सरिया ही बाहर नहीं निकले हैं, बल्कि दीवारों में भी दरारें आ चुकी है। इस आरओबी से होकर आए दिन जिले के सभी विधायक, दोनो मंत्री, सांसद, संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर समेत तमाम पार्टियों के नेता व बड़े अधिकारी निकलते हैं, जो कि हर दिन कोई न मुद्दा उठाते रहते हैं, लेकिन जानकर आश्चर्य होगा कि एक भी नेता या अफसर ने इस आरओबी की हालत देखकर सुधार की बात तो दूर किसी बैठक में इसे उठाना तक उचित नहीं समझा है। यह कहना मुमकिन होगा कि कहीं न कहीं आरओबी के सच को स्वीकार करने से भी राजनेता व अधिकारी डर रहे हैं। भरतपुर-डीग मार्ग स्थित कंजौली लाइन पर बना आरओबी संख्या-244 बी निर्माण के बाद से ही बार-बार मरम्मत के कारण चल रहा है। पुल के ऊपर रेलवे एरिया की सड़क में लोहे के सरिया निकल आए हैं। जो टायरों को खराब कर रहे हैं। आरएसआरडीसी ने इसका निर्माण जैन कंस्ट्रक्शन अजमेर एवं सतेंदर कुमार तिवारी ग्वालियर से कराया था। 24 सितंबर 2007 में 1490 लाख रुपए का कार्य आदेश जारी हुआ था। कंपनी ने 11 अक्टूबर 2008 को इसका निर्मा

पुलिस नाकाबंदी बनी मजाक, कामां में फिर से लूट

Image
भरतपुर. कामां क्षेत्र में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक दिन शांति रहने के बाद रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने फिर से लूट की वारदात को अंजाम दिया। ये वारदात उस समय हुई जब इलाके में खासी नाकाबंदी चल रही है। रविवार शाम गांव बरौलीधाऊ के बांध के निकट बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को घेर लिया और डंडों से मारपीट कर उसे लहूलुहान कर बेहोशी की हालत में खेत में पटक गए। जाते समय बदमाश उसकी नकदी व मोबाइल लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार कामा थाने के गांव पालडी निवासी इकबाल पुत्र हाकम मेव शाम को अपनी बाइक पर सवार होकर कैथवाडा थाना के गांव झेंझपुरी अपनी बहन को लेने जा रहा था। इसी दौरान उसे गांव बरौलीधाऊ के बांध दो बाइक सवार बदमाशों ने घेर किया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। लाठी-डंडों से पिटाई से बाइक सवार युवक इकबाल मेव बेहोश हो गया। इसके बाद बाइक सवार बदमाश घायल युवक की जेब में रखे करीब 12 सौ रूपए व एक मोबाइल लूट कर फरार हो गए। जाते समय युवक को बदमाश खेत में फेंक गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए कामां अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने नाकाबंदी कर बदम

नगर निगम में छिड़ी बड़ी रार...नहीं निकला कोई सार

Image
भरतपुर. नगर निगम में मेयर व आयुक्त के बीच चल रहे विवाद के बाद अब भाजपा के पार्षदों ने मेयर को लेकर विरोध व्यक्त किया है। पार्षदों ने जिला कलक्टर नथमल डिडेल को ज्ञापन देकर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। इधर, मेयर अभिजीत कुमार ने बयान जारी किया है कि यह सभी आरोप साजिश का हिस्सा हैं। मेरे नौ माह के कार्यकाल व पूर्व के भाजपा के बोर्ड के पांच साल के कार्यकाल की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो या न्यायिक जांच कराने की स्वीकृति देने के लिए तैयार हूं। उल्लेखनीय है कि नगर निगम में पिछले करीब तीन माह से विवाद की स्थिति बनी हुई है। कभी मेयर तो कभी आयुक्त के विरोध में अलग-अलग गुट ज्ञापन दे रहे हैं। विवाद का निस्तारण कराने के लिए भी अधिकारी व मंत्री स्तर पर कोशिश की गई है, लेकिन समाधान अभी तक नहीं निकल सका है। बड़ों की इस लड़ाई में शहर में विकास की हालत खराब हो रही है। भाजपा पार्षद शिवानी दायमा, रामवीर सिंह, कपिल फौजदार, सुधा शर्मा, प्रताप मानु, दिलकेश कुमारी, नरेश कुमार, नरेंद्र सिंह, विमलेश, पंकज गोयल, मनीषा चौहान, कलुआराम मीना, श्यामसुंदर गौड़, सुमन प्रेमपाल, विष्णु मित्तल, पुष्पा गुर्जर, भ

बिजली बिलों की दोहरी मार के विरोध में भाजपा करेगी आंदोलन

Image
भरतपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व भरतपुर संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत शनिवार को हुई प्रेसवार्ता में कहा कि कोरोनाकाल में चार महीने के बिजली बिल माफ करने, फ्यूल चार्ज और स्थाई शुल्क वापस लेने, बढ़ी हुई दरें वापस लेने, फर्जी वीसीआर बंद करने, किसानों की सब्सिडी शुरू करने की लगातार राज्य सरकार से मांग की जा रही है। देशभर में सबसे महंगी बिजली राजस्थान में है, इससे जनता के जेब पर दोहरी मार पड़ रही है। कांग्रेस सरकार से जनता पूछ रही है कि कब होगा न्याय? विधानसभा चुनाव 2018 के चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान की जनता के सामने एक नारा दिया था, ''अब होगा न्याय'', आज 20 माह बाद प्रदेश की जनता विफल कांग्रेस की सरकार से पूछ रही है कि '' कब होगा न्याय''? कांग्रेस ने 2018 के अपने घोषणा पत्र में सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी का वादा किया था, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 दिन में कर्जा माफ करने को कहा था। वादाखिलाफी करने वाली कांग्रेस सरकार से प्रदेश के किसान पूछ रहे ह

भरतपुर के साइकिल राइडर्स ने इंडिया गेट पर लहराया तिरंगा

Image
भरतपुर. साइकिल राइड टू गोल्डन ट्राएंगल के तहत भरतपुर शहर के पांच साइकिल राइडर्स का दल शनिवार को जयपुर से दिल्ली पहुंचा। जहां इंडिया गेट पर तिरंगा लहराया। अब यह दल आगरा के लिए रवाना होगा। रविवार को आगरा के बाद भरतपुर के लिए रवाना होगा। निजी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. जगवीर सिंह ने बताया कि राज्य व केंद्र सरकार से हाईवे पर साइकिल ट्रेक की मांग करते हुए 750 किलोमीटर की साइकिल राइड पूरी करने का निर्णय लिया है। वह तीन के अंदर यह राइड पूरी करेंगे। भरतपुर से शुक्रवार तड़के दो बजे दल ने यह सफर शुरू किया। वह इसी दिन जयपुर भी पहुंच गए। जहां से दिल्ली के लिए कूच किया। अब आगरा के लिए रवाना हुए हैं। डॉ. जगवीर सिंह ने बताया कि उनके साथ देखरेख के लिए रिषीपाल सिंह व विश्वेंद्र सिंह सहायक हैं। जबकि दल में कश्मीर से कन्याकुमारी की राइड पूरी करने वाले भरतपुर फ्लायर्स के योगेश बंसल, 15 अगस्त पर नौ घंटे 56 मिनट में 302 किमी राइड करने वाले हरीश कुमार, जिला परिषद् के परियोजना अधिकारी विनयमित्र, नृपेश सोलंकी कॉपरेटिव विभाग हैं। इधर, 26 अगस्त को पूरी की 30 हजार किमी की साइकिल यात्रा भरतपुर साइकिल क्लब के अध्यक

बदमाशों के हत्या करने के विरोध में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, 5 घंटे रहा जाम

Image
भरतपुर. बदमाशों के लूट करने के लिए एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या के विरोध में शनिवार सुबह कस्बे में पहाड़ी बस स्टैण्ड चौराहे पर गुस्साएं लोगों ने सर्वसमाज सर्घष समिति के संयोजक पूर्व सरपंच रामस्वरूप सिंह के नेतृत्व में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। जाम से कामां, नगर-फिरोजपुर झिरका, जुरहरा मार्गों पर आवगमन ठप हो गया। जिससे वाहनों की लम्बी कतार लग गई। काफी देर तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश चली और पुलिस के शीघ्र बदमाशों के पकडऩे के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। करीब पांच घंटे बाद जाम खुल सका। उधर, वारदात को लेकर मृतक के साले ने अज्ञात ेजनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बाद में मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब रहे कि शुक्रवार देर शाम चौराहे पर लूट के इरादे से बदमाशों ने बाइक सवार जीजा-साले को रोका और फायरिंग कर दी। जिसमें डीग निवासी जीजा प्रभुदयाल सैनी की गोली लगने से मौत हो गई जबकि ***** चेतराम घायल हो गया था। वारदात के बदमाश मौके से भाग निकले। वहीं, वारदात के बाद भी पुलिस लापरवाही नजर आई और वारदात स्थ

अब बैठक को लेकर गतिरोध, मेयर की टिप्पणी के बाद आयुक्त ने भेजा जबाव

Image
भरतपुर. पिछले तीन माह से नगर निगम के मेयर व आयुक्त के बीच चल रहे विवाद के बीच अब नगर निगम की साधारण सभा की बैठक पर भी गतिरोध बना हुआ है। चूंकि 17 अगस्त भाजपा के कुछ पार्षदों की ओर से नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर साधारण सभा की बैठक बुलाने की मांग की गई थी। इसके बाद ज्ञापन से संबंधित यह मामला मेयर के पास पहुंचा था। इसमें मेयर ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना व कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए संबंधित नियमों की पालना की स्थिति स्थान सुनिश्चित करने के संबंधित में लिखा था। अब आयुक्त ने भी जबाव भेजा है कि सीमित अधिकारी-कर्मचारी रखते हुए सभागार में भी बैठक कराई जा सकती है। इसके अलावा यूआईटी ऑडिटोरियम में भी बैठक हो सकती है। जानकारी के अनुसार नगर निगम के कांग्रेस बोर्ड की अभी तक सिर्फ दो ही बैठक हुई हैं। इसमें पहली बैठक 27 दिसंबर 2019 को हुई थी। जो कि सिर्फ परिचय और स्वागत में ही निकल गई थी। इसके बाद 10 फरवरी 2020 को हुई बैठक में बजट के अलावा कुछ मुद्दों पर मंथन हुआ था। कोरोनाकाल के बीच चार महीने तक कोई बैठक नहीं हो सकी। ऐसे में पार्षदों की ओर से लगातार बैठक बुलाने की मांग की जा रही है। चू

लूट के लिए बदमाशों ने की फायरिंग, एक की मौत

Image
भरतपुर. पहाड़ी-सीकरी मार्ग पर शुक्रवार देर शाम बस स्टैण्ड चौराहे के समीप लूट के इरादे से दो बदमाशों ने ताबड़ तोड़ फायरिंग कर अलग-अलग बाइकों पर जा रहे जीजा-साले गम्भीर रूप से घायल कर दिया। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पहाड़ी सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां जीजा को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल का उपचार चल रहा है। उधर, घटना के बाद बदमाश बाइक से भाग निकले। उधर, वारदात के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, डीग एएसपी बुगलाल मीणा, सीओ डीग व नगर ने पहाड़ी अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसर गांव बरखेड़ा निवासी चेतराम पुत्र इन्दर सैनी पहाड़ी थाने के समीप ई- मित्र की दुकान चलाता है। उससे मिलने उसका जीजा डीग निवासी प्रभुदयाल (३२) पुत्र प्रतीम मिलने आया। शाम करीब सात बजे दुकान बंद कर चेतराम व जीजा प्रभुदयाल अलग-अलग बाइकों से बरखेड़ा की तरफ जा रहे थे। यहां बस स्टैण्ड चौराहे के समीप मूर्तिकारो की दुकानों के समीप दो बदमाश बाइक पर आए और आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे जीजा प्रभुदयाल गंम्भीर रूप से घायल होकर गिर गया। बदमाश

ऐसा शातिर अंदाज...चोरी हो चुके वाहनों को ही बेचकर कमाए 10 करोड़ रुपए

Image
भरतपुर/भुसावर. दो सगे भाइयों ने गिरोह बनाकर फाइनेंस कंपनियों के माध्यम से डाउन पेमेंट पर करीब 80 से अधिक वाहन खरीद कर बेच दिया। इन वाहनों की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी गई है। दोनों भाई लंबे समय से गिरोह बनाकर भरतपुर, करौली, अलवर, दौसा समेत विभिन्न जिलों में इस तरह का क्राइम कर रहे थे। पुलिस काफी समय से इनकी तलाश में जुटी हुई थी। आरोपी इतने शातिर हैं कि वह हर बार नए दस्तावेजों के आधार पर फर्जीवाड़ा करते थे। पुलिस ने वाहक क्रय-विक्रय कर उन्हें खुर्द-बुर्द कर फाइनेंस कम्पनियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ भुसावर, अलवर, दौसा एवं करौली समेत प्रदेश के कई जिलों में धोखाधड़ी के मामले भी दर्ज हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी करीब 10-11 जेसीबी मशीन, 40 ट्रैक्टर एवं 20 बोलेरो गाड़ी समेत अन्य वाहन फाइनेंस कंपनियों के जरिए डाउन पेमेंट पर खरीद कर उन्हें बेच चुके हैं। थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी व मुख्य सरगना पैण्डका निवासी दलवीर सिंह गु

निगम प्रशासन व मेयर का विवाद जस का तस, ठेकेदार संघ ने भेजा सीएम को पत्र

Image
भरतपुर. नगर निगम के मेयर व आयुक्त के बीच चल रहा विवाद अब भी समाप्त नहीं हो सका है। अब नगर निगम ठेकेदार संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर आरोप लगाया है कि मेयर की ओर से मात्र संवेदकों के भुगतान की फाइलों को लंबित कर अनावश्यक आक्षेप लगाकर भुगतान बाधित किया जा रहा है। जबकि मेयर ने बयान जारी किया है कि किसी भी ठेकेदार का भुगतान नहीं रोका गया है। एक भी फाइल उनके पास लंबित नहीं है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम के मेयर व निगम प्रशासन के बीच पिछले कुछ माह से विवाद की स्थिति बनी हुई है। जहां कलक्टर की पहल पर समझाइश के दौरान मेयर संबंधित अधिकारी का तबादला नहीं होने तक बात मानने से इंकार कर चुके हैं तो आयुक्त का दावा है कि उनके पास कलक्टर का न तो फोन आया और न उनसे इस बारे में कोई बात की गई है। नगर निगम ठेकेदार संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र शर्मा व महासचिव महेश चौधरी ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में कहा है कि मेयर ने कोषालय व बैंकों में जाकर भुगतान रुकवाए हैं। पत्र लिखकर यह भी कहा गया है कि उनके हस्ताक्षरों के बिना किसी भी संवेदक का कोई भी भुगतान नहीं किया जाए। जबकि कर्मचारी आदि के भुगतान नहीं रोके

अफसरों के पास है ओवरलोड वाहनों के साक्ष्य, फिर भी साधी चुप्पी

Image
भरतपुर. भले ही राज्य सरकार की ओर से कितने भी सॉफ्टवेयर बनाकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का प्रयास किया जाए, लेकिन यह सब बगैर अधिकारियों की स्वीकृति के फेल होकर रह जाता है। यही कारण है कि एक माह के अंदर खुद परिवहन विभाग के पास 230 ओवरलोड वाहनों के साक्ष्य आ चुके हैं। इसमें से ज्यादातर वाहनों के रजिस्ट्रेशन स्थानीय या अन्य जिलों के हैं। हालांकि ओवरलोड वाहन सर्वाधिक बयाना, भुसावर, रूपवास व पहाड़ी के खनन क्षेत्रों के बताए गए हैं। ऐसे में अब विभाग ने इन सभी वाहन मालिकों को नोटिस भेजकर कार्रवाई शुरू की है। विभागीय अफसरों के अनुसार वाहन में माल लादने के बाद ई-रवन्ना काटा जाता है। जैसे ही ई-रवन्ना काटने की प्रक्रिया शुरू होती है तभी ई-रवन्ना का सॉफ्टवेयर वाहन-4 से इंटरलिंक होने के कारण लोडिंग वाहन का रिकॉर्ड मिलान करता है। यदि गाड़ी में तय क्षमता से अधिक माल भरा गया है तो तुरंत वाहन-4 सॉफ्टवेयर से संबंधित वाहन के स्वामी का चालान काट देता है। इसके बाद गाड़ी प्रदेश अथवा देश के जिस भी जिले के परिवहन कार्यालय में पंजीकृत होगी और परमिट जारी किया होगा, ई-चालान सीधे उस कार्यालय में पहुंच जाएग

फायनेंस कंपनियों को करोड़ों की चपत लगाने वाले गिरोह के दो सदस्य पकड़े

Image
भरतपुर. भुसावर थाना ने वाहक क्रय-विक्रय कर उन्हें खुर्द-बुर्द कर फायनेंस कम्पनियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ भुसावर, अलवर, दौसा, करौली समेत प्रदेश के कई जिलों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। आरोपी बेहद शातिर है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी करीब 10-11 जेसीबी मशीन, 40 ट्रेक्टर, 20 बोलेरो गाड़ी समेत अन्य वाहन फायनेंस कंपनियों के जरिए डाउन पेमेंट पर खरीद कर उन्हें बेच चुके हैं। थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि पुलिस थाने पर वाहनों को खुर्द बुर्द कर वाहन चोरी की झूठी रिपोट दर्ज कराकर बीमा कम्पनी से बीमा राशि उठाने के कई मामले दर्ज हुए थे। मामले की गंभीरता को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप सिंह कपूर ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए और धरपकड़ के लिए भुसावर व डीएसटी की टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आरोपियों तलाश में गांव पैण्डका समेत कई स्थानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी भाग निकलते थे। जिस पर पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ाई और 26 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र के गांव पैण

खेत जोतने को लेकर विवाद, फायरिंग में दो जने घायल

Image
भरतपुर. गढ़ीबाजना थाना क्षेत्र के गांव खेरीडांग में जमीन को जोतने गए कुवरसिंह पक्ष से नाराज होकर दूसरे पक्ष ने बुधवार शाम को फायरिंग कर दी। वारदात में कुवरसिंह पक्ष के दो जने घायल हो गए। घायलों को बयाना के अस्पताल भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। घायलों के परिजनों ने बताया कि वह दोपहर बाद अपने खेत को जोतने गए थे। खेत के पास बने आरोपियों के घर से लज्जाराम, केदार, राजेश, लेखराज, रामकुमार, लखन, देशराज, जीतेन्द्र आदि हाथों में बंदूक, पचफेरा आदि आधा दर्जन हथियार लेकर लेकर आए और आते ही फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग में सियाराम पुत्र रामसिंह गुर्जर निवासी टमकोली थाना मासलपुर व देवीसिंह पुत्र चरनसिंह गुर्जर निवासी खेरीडांग घायल हो गए। घायलों को बयाना के अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार घायलों में सियाराम को पेट तथा देवीसिंह के पैरों में छर्रे लगे हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रैफर कर दिया। इस घटना को लेकर गांव में दहशत है। उधर, थाना प्रभारी महावीरसिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस

हत्या के लिए पत्नी ने भेजा शॉर्पशूटर, पुलिस ने पकड़ा

Image
भरतपुर. आपसी विवाद के चलते पत्नी ने पति की हत्या करवाने के लिए शॉर्पशूटर भेजने का मामला सामने आया है। शॉर्पशूटर घर में घुस गया लेकिन परिजनों ने उसे कमरे में बंद कर दिया और मौके पर पहुंची थाना अटलबंध पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े आरोपी ने सुपारी देकर हत्या करवाने के लिए भेजना स्वीकारा है। थाना प्रभारी हुकम ङ्क्षसह शेखावत ने बताया कि बापूनगर निवासी प्रद्युम्न कुमार पुत्र भूपाल सिंह जाट ने सोमवार को सूचना दी कि एक बदमाश उनके घर में घुस आया है और उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिस पर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। परिजनों ने उसे कमरे में बंद कर दिया था। पूछताछ में आरोपी स्वयं का नाम आशीष पुत्र सुशील निवासी टूला सादपुर थाना समसाबाद जिला आगरा बताया। तलाशी में उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर मय तीन जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में उसने प्रद्युम्न की हत्या करने के लिए उसकी पत्नी नीतू सिंह द्वारा सुपारी देकर भेजना बताया। जानकारी में आया कि प्रद्युम्न की अपनी पत्नी के साथ मुकदमा चल रहा है जिसको लेकर आपस में रंजिश बनी

तीन साल में शुरू नहीं हो पाई आगरा-जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन, अब कोरोना ने थामी रफ्तार

Image
भरतपुर. यात्रियों की सहूलियत के लिए रेल मंत्रालय ने करीब तीन साल पहले आगरा-जयपुर रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन को लेकर प्रक्रिया शुरु की गई थी। इतना ही नहीं आगरा-बांदीकुई के बीच इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य पूर्ण होने पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का ट्रायल भी हो गया। लेकिन, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए लॉक डाउन में बांदीकुई से जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य ठप हो गया। अब तीन साल बाद भी आगरा-जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरु नहीं होने से दैनिक यात्रियों की उम्मीद धूमिल होती नजर जा रही। आगरा-बांदीकुई के बीच दो अलग-अलग चरण में राशि स्वीकृत कर निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। बाद में बांदीकुई-जयपुर के बीच दो अलग-अलग चरण में कार्य शुरू हुआ। लेकिन, कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर देश में हुए लॉक डाउन के चलते बस्सी से जयपुर के बीच निर्माण कार्य अटक गया। बांदीकुई-बस्सी के बीच कार्य पूर्ण बांदीकुई जंक्शन से जयपुर के बीच दो अलग-अलग चरण में इलेक्ट्रिक कार्य होना है। जिसमें पहले चरण में बांदीकुई से बस्सी एवं दूसरे चरण में बस्सी से जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक कार्य पूरा होना शामिल है

आठ साल के बच्चे की सर्पदंश से मौत के बाद चलता रहा अंधविश्वास का खेल

Image
भरतपुर. आरबीएम अस्पताल में सर्पदंश से आठ वर्षीय बच्चे की मौत के बाद करीब दो घंटे तक अंधविश्वास का खेल चलता रहा। आरबीएम अस्पताल पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी व तमाम डॉक्टर भी यह तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने भी उन्हें समझाने की कोशिश तक नहीं की। जानकारी के अनुसार मडरपुर ग्राम पंचायत के सरपंच बच्चू सिंह ने बताया की एक आठ वर्षीय बच्चा आयुष पुत्र विश्राम नानी के घर आया हुआ था। शनिवार को नानी के साथ खेतों पर चारा लेने के लिए गया था जहां उसको किसी सर्प ने काट लिया। इसके बाद गांव में ही सर्प दंश की दवा उसको पिला दी गई, लेकिन रविवार को बच्चा बेहोश होकर गिर पड़ा तो उसे आरबीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया मगर परिजनों को फिर भी उम्मीद थी की जादू मंतर से शायद उनका मृत बच्चा जिन्दा हो जाएगा। इसलिए उन्होंने किसी भोपे से फोन पर संपर्क किया। तब मोर्चरी के बाहर मृत बच्चे के कान पर फोन लगाकर भोपा ने उसके कान में मंतर सुनाए, मगर फिर भी बच्चे में किसी भी तरह की कोई हलचल ना होने के बाद परिजन निराश नजर आए। करीब दो घंटे तक यह खेल

बृज विवि की तरह अन्य में लागू किया जाएगा सेफ कैम्पस टास्क फोर्स का गठन

Image
भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के 9वें स्थापना दिवस पर रविवार को चक सकीतरा कुम्हेर स्थित नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं विश्वविद्यालय में प्रस्तावित संविधान पार्क का शिलान्यास राज्यपाल कलराज मिश्र ने ऑनलाइन किया। कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि इस विश्वविद्यालय का यह नवीन भवन पूरे ब्रज क्षेत्र के लिए गौरवशाली सिद्ध होगा। विश्वविद्यालय का भवन अपनी पवित्रता के लिए जाना जाता है। ऐसे में गुरुजन अपने विद्यार्थियों को समाज व राष्ट्र के प्रति एक उत्तरदायी नागरिक के रूप में तैयार करें। इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान, भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की शुरुआत करने की घोषणा की। साथ ही दो डिप्लोमा कार्यक्रम राजस्थान का इतिहास, भूगोल एवं स्ंास्कृति व फूड प्रोसेसिंग एवं बेकरी में डिप्लोमा के शुरुआत की भी घोषणाएं की गई। विश्वविद्यालय के 9वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की ओर से सेफ कैम्पस टास्क फोर्स के गठन किए जाने की सराहना करते हुए अन्य विश्वविद्यालयों में भी इसे लागू किए जाने की भी बात

43 कोरोना संक्रमित निकले, अब सुबह सात से शाम सात बजे तक खुलेंगे बाजार

Image
भरतपुर. अब जिले में शनिवार व रविवार को छोड़कर बाजार सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खुल सकेंगे। हालांकि पूर्व की तरह शनिवार व रविवार को लॉकडाउन जारी रहेगा। इसके अलावा रविवार को 43 कोरोना संक्रमित और निकले हैं। इसमें भी सर्वाधिक कोरोना केस भुसावर में 25 निकले हैं। जिला कलक्टर नथमल डिडेल की ओर से जारी आदेश में कहा है कि जिले में प्रति सप्ताह शनिवार व रविवार का संपूर्ण लॉकडाउन घोषित करते हुए चार अगस्त 2020 को सप्ताह के शेष दिनों में वाणियक गतिविधियों के लिए बाजार खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया था। उक्त समय में संशोधन करते हुए बाजार खुलने का समय सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक किया गया है। शेष शर्त, सावधानियां व प्रतिबंध पूर्व के अनुसार लागू रहेंगे। इसी प्रकार जिले में 43 कोरोना संक्रमित निकले हैं। 3600 हो गई है। रिकवर केस 3080 हो चुके हैं। एक्टिव केस 450, कोविड केयर सेंटर्स पर 180, आरबीएम अस्पताल में 52 कोरोना मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा अभी तक मौत का आंकड़ा 70 बताया गया है। बयाना में पांच, भुसावर में 25, कुम्हेर में दो, रूपवास में एक, नगर में एक, सेवर में च

आखिर मंत्री ने क्यों कहा...अपराधियों से मिली है स्थानीय पुलिस

Image
भरतपुर. शहर में पिछले कुछ समय से बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मेडिकल कॉलेज में हुई बैठक में बयान दिया। उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से सभी अधिकारियों के सामने कहना चाहूंगा कि स्थानीय पुलिस अपराधियों से मिली हुई है। आज भी दो एसपी के नाम मुझे बहुत अच्छी तरह से याद रहते हैं। उन्होंने कहा कि भरतपुर, धौलपुर, करौली का क्राइम कुछ अलग तरह का है। यहां की तुलना सीकर, चूरू, झुंझुनूं से नहीं की जा सकती है। तत्कालीन एसपी विकास कुमार व राहुल प्रकाश के नाम आज भी याद किए जाते रहे हैं। यहां कुछ स्वतंत्र तरीके का क्राइम अधिक होता है। अखबार पढ़ रहा था तो पता चला कि भरतपुर एकदम चोरी की वारदात बढ़ रही है। शहर में दुकानों व कॉलोनियों में ताले टूटने की वारदात हो रही हैं। उन्होंने एसपी डॉ. अमनदीप कपूर से कहा कि आप एक बार देख लें। अगले दो महीने में आप भी सबकुछ जान जाएंगे। स्थानीय पुलिस मिली हुई है और गांवों में कुछ लोग उनके एजेंट बने हुए हैं। राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने एसपी को निर्देश दिए कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में एंट्री प्वॉइंट्स पर नाइटविजन सीसीट

एलएलएम का एक वर्षीय पाठ्यक्रम बंद, दो डिप्लोमा कोर्स के साथ कई नए पाठ्यक्रम होंगे शुरू

Image
भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की ओर से हुई एकेडिमक काउंसलि की बैठक में कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते विद्यार्थियों के दूसरी वर्ष में प्रमोशन के साथ ही नए डिप्लोमा कोर्सेज को लेकर निर्णय लिए गए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके एस धाकरे ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इस बार विश्वविद्यालय कई नए पाठ्यक्रम शुरू करेगा। नए पाठ्यक्रमों में राजस्थान संस्कृति एवं गृह विज्ञान में दो डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। यह डिप्लोमा पाठ्यक्रम छह-छह महीने की अवधि के होंगे। इसके अलावा रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर, बी लिब और बीपीएस के पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे। इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए एकेडमिक काउंसिल की अनुमति ले ली गई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रमोशन एवं परीक्षा परिणाम जारी करने संबंधी उपरोक्त सभी निर्णय केवल सत्र 2019-20 की शेष रही परीक्षाओं पर ही लागू होंगे। अगर कोई विद्यार्थी प्रमोशन से परीक्षा परिणाम जारी करने के उक्त प्रावधानों के बाद जारी परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होता है तो उसे स्थिति सामान्य होने प

केन्द्रीय कारागार में मिले चार मोबाइल, गैंगस्टर लॉरेंस की बैरक भी खंगाली

Image
भरतपुर. फिल्म अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रचने के मामले में हरियाणा पुलिस के गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के शॉर्पशूटर समेत चार जनों की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस सतर्क हो गई है। मिले इनपुट के आधार पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार देर शाम केन्द्रीय कारागार सेवर का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने अलग-अलग बैरकों से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस संबंध में थाना सेवर में रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को सेवर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को लेकर मिले इनपुट के बाद देर शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) डॉ.मूलसिंह राणा व अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजेश गोयल, सीओ शहर समेत भारी पुलिस जाब्ते के साथ केन्द्रीय कारागार पहुंचे और प्रत्येक बैरक की तलाशी ली। जांच के दौरान पुलिस को अलग-अलग बैरकों से चार मोबाइल मिले हैं। इस संबंध सेवर थाना पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इससे पहले भी पुलिस जांच के दौरान लॉरेंस के पास से मोबाइल बरामद कर चुकी है। हालांकि, टीम के पहुंचने पर उसने मोबाइल को दीवार पर फेंक कर तोड़ दिया

मालगोदाम यार्ड में प्रदूषण को लेकर सुधार करने का दिया भरोसा

Image
भरतपुर. जबलपुर जोन के रेल महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को मथुरा-कोटा लाइन का विण्डो ट्रेलरिंग निरीक्षण किया। जीएम भरतपुर स्टेशन पहुंचे और रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था और पुराने माल गोदाम का निरीक्षण किया। यहां पर सीमेंट रैक की लोडिंग व अनलोडिंग के दौरान होने वाले प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। इसको लेकर सुधार किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को इससे परेशानी नहीं हो। जीएम सिंह सुबह करीब नौ बजे स्पेशल ट्रेन से मथुरा की तरफ से भरतपुर पहुंचे। यहां पर उनका करीब चालीस मिनट का निरीक्षण था। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक ओपी मीणा समेत अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने स्टेशन की सफाई व्यवस्था और बाहर सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान रेलवे व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद वह पुराने माल गोदाम यार्ड में पहुंचे और लोडिंग समेत अन्य की जानकारी ली। यहां पर क्लिंकर संबंधित लोडिंग-अनलोडिंग को लेकर हुई शिकायतों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। गौरतलब रहे कि सिमको के पास माल

शहर में हुई झमाझम बरसात, गर्मी से राहत

Image
भरतपुर. शहर में गुरुवार दोपहर हुई बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली। शहर में करीब आधा घंटे झमाझम बारिश हुई, जिससे कई निचले इलाकों में पानी भर गया। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। उधर, कामां क्षेत्र में चार घंटे बरसात हुई जिससे कस्बे की हरिजन बस्ती, पक्की तलैया, बड़ा मोहल्ला सहित अन्य निचली बस्तियों में पानी भर गया। वहीं, बरसात के चलते लेवड़ा में दो वर्ष पूर्व निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की दीवारें भरभराकर जा गिरी। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व नवीन अस्पताल का निर्माण हुआ था। निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते अस्पताल के कमरों में दरारें आ गई थी जिसकी वापस मरम्मत कराई गई थी। गुरुवार को हुई बरसात के चलते अस्पताल एक तरफ की दीवार टूट कर गिर गई है। वहीं, कस्बे के हरिजन बस्ती स्थित मकानों में दो-दो फीट पानी भर गया। यहां हरिजन बस्ती के लोगों ने नगर पालिका से पंपसेट लगवा कर पानी को निकलवाने की मांग की है। बारिश से दीवार ढही, राहगीर बाल-बाल बचे रूपवास कस्बे के टाउन पोस्ट ऑफिस वाली गली में तेज बरसात के दौरान एक दीवार ढह गई। जिससे गली में से गुजर रहे र

मेडिकल कॉलेज में अब प्लाज्मा थैरेपी से किया जाएगा कोरोना मरीजों का इलाज

Image
भरतपुर. अब जल्द ही मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों का प्लाज्मा थैरेपी से इलाज किया जा सकेगा। यह जिलेवासियों के अच्छी खबर है कि अब गंभीर मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी से इलाज कराने के लिए जयपुर, दिल्ली या अन्य राज्यों के अस्पतालों में नहीं जाना पड़़ेगा। चूंकि पिछले कुछ माह के दौरान सामने आया है कि गंभीर कोरोना मरीजों के उपचार में प्लाज्मा थैरेपी कारगर साबित हुई है। प्लाज्मा थेरेपी में ऐसे लोगों से रक्त लिया जाएगा जो कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। कोरोना से ठीक हुए उन्हीं लोगों का सैंपल लिया जाएगा, जिन्हें हाइपरटेंशन, मधुमेह व कोई अन्य बीमारियां नहीं होगी। एक व्यक्ति से 300 से 500 मिलीलीटर प्लाज्मा लिया जाएगा। ऐसे व्यक्ति के रक्त से प्लाज्मा लेकर नए मरीज को देने पर डोनर के रक्त में मौजूद एंटीबॉडी मरीज के शरीर में मौजूद वायरस को न्यूट्रलाइज कर देगी। इस विधि में आधुनिक टेक्नोलॉजी युक्त मशीन से डोनर के शरीर में मौजूद खून से प्लाज्मा बाहर आता है और रेड ब्लड सेल (आरबीसी) व व्हाइट ब्लड सेल (डब्ल्यूबीसी) मरीज के शरीर में वापस चले जाते हैं, जिसे प्लाज्मा फेरेसिस कहा जाता है। इधर, आरब

126 साल बाद ऐसा योग...गणेश चतुर्थी पर सूर्य सिंह व मेष राशि में होंगे मंगल

Image
भरतपुर. इस बार 22 अगस्त को गणेशोत्सव की शुरुआत हो रही है। इस साल गणेश चतुर्थी पर सूर्य सिंह राशि में रहेंगे और मंगल मेष राशि में रहेगा। गणेश उत्सव की शुरुआत में सूर्य-मंगल का यह योग 126 साल पहले बना था। बताते हंै कि 1893 में पहली बार बालगंगाधर तिलक ने 10 दिवसीय गणेश उत्सव सार्वजनिक रूप से मनाने की शुरुआत की थी। उस समय भी सूर्य अपनी सिंह राशि में और मंगल खुद की मेष राशि में स्थित था। इस बार 126 साल बाद ऐसा हो रहा है जब गणेश उत्सव पर सूर्य और मंगल अपनी-अपनी स्वामित्व वाली राशि में रहेंगे और घर-घर गणपति विराजेंगे। इस बार गणेश उत्सव पर चार ग्रह सूर्य सिंह राशि में, मंगल मेष में, गुरु धनु में और शनि मकर में रहेगा। ये चारों ग्रह अपनी-अपनी स्वामित्व वाली राशियों में रहेंगे। इन ग्रह योगों में गणेश उत्सव की शुरूआत भारत के लिए शुभ रहने वाली है। सभी ग्रहों की अनुकूलता और स्वतंत्र भारत की राशि कर्क के लिए समय श्रेष्ठ रहेगा। गुरु धनु में होने से यह संयोग ओर भी बेहतर बनेगा। व्यापार उन्नति करेगा और विश्व में देश का वर्चस्व बढ़ेगा। कामवन शोध संस्थान के निदेशक डॉ. रमेशचंद्र मिश्र ने बताया कि गणेशोत्स

स्वच्छता सर्वे में भरतपुर की रैंकिंग सुधरी: 279 से 249वें स्थान पर पहुंची भरतपुर की स्वच्छता रैंकिंग, प्रदेश में 11वां स्थान

Image
भरतपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भरतपुर नगर निगम को देश में 249वीं और प्रदेश में 11वीं रैंक मिली है। जबकि वर्ष 2019 में देशभर में 279वीं व प्रदेश में 14वीं रैंक आई थी। पिछले चार स्वच्छता सर्वेक्षणों की बात करें तो इस बार का परिणाम बेहतर रहा है। भरतपुर की वर्ष 2016 में 395वीं रैंक थी। वर्ष 2017 में हम पिछड़कर 434 वीं रैंक पर पहुंच गए। वर्ष 2018 में फिर कुछ सुधार हुआ और 259 वीं रैंक पर आ गए थे। जबकि वर्ष 2019 में 279वीं रैंक आई है। राज्य स्तर पर वर्ष 2018 में 16वीं और वर्ष 2019 में 14वीं रैंक आई थी। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2016 से स्वच्छता सर्वेक्षण का आयोजन किया जाता है। इसमें आबादी के हिसाब से विभिन्न कैटेगरी में रैंक निर्धारित की जाती है। बेहतर रैंक लाने वाले शहरी निकायों को प्रधानमंत्री की ओर से सम्मानित किया जाता है। साथ ही स्वच्छता रैंक बेहतर लाने की कोशिश के साथ शहरों की सफाई व्यवस्था में भी सुधार होता है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सिटीजन फीडबैक के आधार पर रैंक भले ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का परिणाम अब आया है, लेकिन 2021 के सर्व

शुरुआती केसों में नींद न आना बड़ी परेशानी थी, अब परिवार की ज्यादा चिंता

Image
भरतपुर. जिले में अब करीब 3400 कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद भले ही चिंता का विषय है, लेकिन सावधानी रखी जाए तो इससे बचना मुश्किल नहीं है। कोरोना के मरीजों को कई स्टेज पर संघर्ष करना पड़ता है। ऐसा जिले में मिले अब तक 200 कोरोना केसों में 188 केसों की हुई काउंसिलिंग में सामने आया है। सभी केसों में व्यक्ति या महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फोन आने का तनाव सबसे ज्यादा लगा। बताते हैं कि अस्पताल के स्तर पर ही कुछ मरीजों से जब बात की गई तो कुछ रोचक बातें निकल सामने आई। केस नंबर एक छुट्टी मिलने के बाद लगा जैसे दूसरा जन्म मिल गया -एक गांव के 34 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना हराने के बाद बताया कि आरबीएम अस्पताल में एडमिट होने के बाद दो बार टेस्ट हुआ। 13 मई 2020 को देर रात छुट्टी दे दी गई, छुट्टी मिलने के बाद जब देर रात घर पहुंचे तो गली में सभी सगे संबंधी इंतजार कर रहे थे, ऐसा लगा मानो कि आपका दोबारा जन्म हुआ है वह सब आपके स्वागत के लिए खड़े हैं। मेरा मानना है अगर आपके परिवार आपके मित्रगण और सगे संबंधी आपके साथ खड़े हो इस बीमारी में तो आपको बहुत बल मिलता है। केस नंबर दो मरीजों के पास बार

कोरोना की जांच कराने से अब डर रहे लोग, अस्पताल में भर्ती नहीं होना चाहते संदिग्ध

Image
भरतपुर. जिले में कोरोना की दस्तक को चार महीने से अधिक हो चुके हैं, बावजूद अब भी लक्षण वाले संदिग्ध मरीज तक जांच कराने से डर रहे हैं। इस डर के पीछे रिपोर्ट पॉजिटिव आने की आशंका तो रहती ही है, सैंपल व उपचार से जुड़ी व्यवस्थाएं भी हैं। यही कारण है कि कई लोग लक्षण आने के बाद तीन-चारदिन बाद तक जांच व सैंपल कराने नहीं पहुंच रहे हैं। सर्दी-जुखाम, बुखार होने पर कोरोना संक्रमित होने की आशंका बन जाती है। ऐसी स्थिति में चिकित्सकों का कहना है कि संदिग्ध मरीज को बिना देर किए संबंधित सेंटर पहुंच कर अपनी जांच और जरुरत पडऩे पर सैंपल टेस्ट कराना चाहिए। चार महीने में हर कोई जांच व सैंपल के महत्व को समझ चुका है बावजूद अब भी कई मामलों में मरीज शुरुआती दो-चार दिन तक अस्पताल जाने से बचते हैं। वे अपने स्तर पर ही प्रयास करते हैं कि संभवत: उन्हें कोरोना न होकर आम सर्दी जुखाम ही है। जब स्वास्थ्य में नहीं होता या और बिगडऩे लगता है तो फिर वह अस्पताल पहुंचता है। ऐसे में मरीज के स्वास्थ्य पर तो प्रतिकूल असर पड़ता ही है, साथ ही करीबियों पर खतरा बढ़ जाता है। कोरोना को लेकर लोगों की मनोस्थिति जानने से सामने आया है

गौरव पथ का 2 साल पहले शिलान्यास, फिर भी कीचड़ में होकर निकल रहे ग्रामीण

Image
भरतपुर. बयाना क्षेत्र के गांव हरनगर में दो साल पहले गौरवपथ के निर्माण के लिए पूर्व विधायक के द्वारा शिलान्यास किया गया था लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। ग्रामीण व राहगीर जलभराव व कीचड़ में से होकर निकलने पर मजबूर हैं। गौरवपथ पर गंदे पानी भराव से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निमाण नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार की ओर से काम नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन बाइक सवार व पैदल निकलने वाले लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन का इस समस्या की ओर ध्यान नहीं होने से बरसात के दिनों में लोगों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया है कि गंदे पानी भराव की समस्या वाला रास्ता गौरव पथ है। इस गौरव पथ का पूर्व विधायक बच्चूसिंह बंशीवाल द्वारा शिलान्यास गत 24 सितंबर 2018 को किया गया था। इसके निर्माण पर 60 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते अभी तक इस गौरव पथ का निर्माण नहीं हो सका है। सरपंच नरसीलाल ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को करीब तीन

भोजनालय व्यापार संघ ने दिया एडीएम को ज्ञापन, समय बदलाव की मांग

Image
भरतपुर. भोजनालय व्यापार संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला व्यापार महासंघ के शहर अध्यक्ष भगवानदास बंसल के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बीना महावर से मुलाकात कर जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में भोजनालय का समय पूर्व में निर्धारित समय सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक को बदलकर प्रात: 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक करने की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल में संघ के अध्यक्ष नत्थी सिह डागुर, चौबुर्जा व्यापार मण्डल के विपुल शर्मा, पार्षद चंदा पण्डा, पार्षद मुकेश कुमार पप्पू, महामंत्री हरनाम सिंह आदि मौजूद थे। होटल संचालक को हवालात में बंद करने का विरोध जिला रेडीमेड गारमेन्टस एण्ड होजरी एसोसिएशन की बैठक स्थानीय लक्ष्मन मंदिर पर हुई। बैठक की अध्यक्षता भगवानदास बंसल ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए बंसल ने कहा कि गत दिनों चौबुर्जा स्थित भोजनालय संचालक राजू पण्डा के साथ हुए प्रशासनिक अत्याचार की घोर निन्दा की और शीघ्र ही व्यापार संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों से वार्ता कर एक संघर्ष समिति बनाकर इस मामले को प्रदेश स्तर पर पहुंचाकर आन्दोलनात्मक किया जाएगा। महासचिव बंटू भाई ने कहा कि व्यापार संघ जब