Posts

Showing posts from September, 2020

मरीज को लगा दिया खाली ऑक्सीजन सिलेण्डर, आईसीयू वार्ड में कांस्टेबल ने तोड़ा दम

Image
भरतपुर. जिला आरबीएम अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही ने गंभीर रूप से बीमार मरीज पुलिस कांस्टेबल की जान ले ली। बीमार कांस्टेबल को उसके परिजन बुधवार तड़के अस्पताल लेकर आए। सांस लेने में हो रही तकलीफ पर उन्हें ऑक्सीजन सिलेण्डर लगाया लेकिन वह खाली निकला। इसी तरह दूसरा भी खाली निकला, जिस पर तीसरे सिलेण्डर में कुछ ऑक्सीजन थी। तबीयत बिगडऩे पर करीब एक घंटे बाद चिकित्सक वार्ड में पहुंचा, हालत गंभीर होने पर आईसीयू में शिफ्ट करने के कुछ मिनट बाद ही बीमार कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया। घटना से गुस्साएं परिजन व ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में चिकित्सक व बरती लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया। मृतक पुलिस लाइन में कंट्रोल रूम पर तैनात था। मृतक की कोविड-19 की जांच के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, अस्पताल प्रशासन ने मामले से अनभिज्ञता जताई और फिर कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो जांच करा कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतक कांस्टेबल का पुलिस सम्मान के साथ पैतृक गांव में दाह-संस्कार हुआ। सेवर थाना अंतर्गत गंव कसौदा निवासी कांस्टेबल पुरुषोत्तम (49) पुत्र परभाती दो-तीन से बीमार चल रहा था। जिस पर वह दवा ले रहे थे। मंगलवार

मृत्युभोज में दूषित भोजन से 60 से अधिक बीमार, आधा दर्जन अस्पताल में भर्ती

Image
भरतपुर. मृत्युभोज पर लगी रोक के बाद भी भुसावर थाना क्षेत्र के गांव ग्राम पंचायत सैंदली के बन्ध का नगला में मृत्यु भोज का आयोजन किया गया। दूषित भोजन करने से करीब 60 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। कार्यक्रम की प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई और ना ही सोशल डिस्टेंस की पालना की गई। उल्टी-दस्त के शिकार लोगों को सरकारी अस्पताल समेत निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। भुसावर के अस्पताल में आधा दर्जन ही बीमार पहुंचे। जबकि कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छ्ट्टी दे दी। ग्राम पंचायत सैंदली के गांव बन्ध का नगला सैंदली निवासी भजनलाल सैनी के पिता फैलीराम के निधन हो जाने पर मंगलवार को मृत्यु भोज का कार्यक्रम था। इसमें में बड़ी संख्या में मृतक के परिजन, रिश्तेदार एवं गांव के लोग शामिल हुए। मृत्यु भोज में बनी दावत खाने से कुछ देर बाद 60 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। बीमार हुए लोगों को कस्वा भुसावर के आधा दर्जन निजी चिकित्सक तथा राजकीय अस्पताल में उपचार को भर्ती कराया। जिन्हे उपचार के बाद घर भेज दिया। सामुदायिक अस्पताल भुसावर के प्रभारी डॉ.दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि ग

बड़ी सोच और लघु उद्योग से बछामदी की मीरा ने पाया मुकाम

Image
भरतपुर. साधारण सी पढ़ी लिखी सेवर के बछामदी गांव की मीरा ने जब से रेडीमेड कपड़े विक्रय का कार्य गांव में शुरू किया तो उसकी आमदनी से परिवार की तस्वीर बदल गई है अन्यथा मेहनत मजदूरी से उसका परिवार बड़ी मुश्किल से गुजारा कर रहा था। मीरा आज रेडीमेड वस्त्र बनाकर बेच रही है साथ ही पशुपालन का काम कर प्रतिमाह आसानी से 20 हजार रुपए कमा रही है। मीरा का पति वेदप्रकाश वाहन चलाने का काम करता है इस कार्य से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा था किन्तु वर्ष 2002 में एक संस्था की ओर से गठित किए गए महिला स्वयं सहायता समूह में मीरा को शामिल कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया और कार्य शुरू कराने के लिए राष्ट्रीय महिला कोष से 15 हजार रुपए का ऋण दिया जिस पर मीरा ने अपनी और राशि मिलाकर भैंस खरीदी और दूध विक्रय कर परिवार की आय में भागीदार बन गई। दूध विक्रय के बाद भी मीरा ने आगे बढने के लिए सिलाई कार्य का प्रशिक्षण लिया और गांव में ही रेडीमेड वस्त्र बनाने का कार्य प्रारम्भ किया। इस कार्य के लिए संस्था ने 25 हजार रुपए की सहायता प्रदान की। इस राशि से मीरा ने सिलाई मशीनें व अन्य सामान खरीदा तथा पूरी लगन के साथ काम करने

सिमको की जमीन को फ्री होल्ड कराने व हड़पने की बात सिर्फ एक गिरोह का भ्रम

Image
भरतपुर. पिछले करीब पांच महीने से सिमको वैगन फैक्ट्री प्रकरण को लेकर विवाद हो रहा है। सिमको बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का आरोप है कि सिमको प्रबंधन जमीन को हड़पने के लिए क्वार्टर व स्कूल भवन में तोडफ़ोड़ कर चुका है। खेल मैदान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। हाल में ही भाजपा ने भी सिमको विवाद में एंट्री की है। हालांकि भाजपा की एंट्री इस विवाद में अचानक हुई है। मामला लंबे समय से विवादों में है। ऐसे में शहर की जनता भी इस प्रकरण को लेकर असमंजस में है कि आखिर होना क्या है, क्योंकि एक पक्ष यह है कि सिमको प्रबंधन आरोपों का जबाव देने के लिए अभी तक आगे नहीं आया है, जबकि दूसरा पक्ष दस्तावेजों का दावा कर सवाल उठा रहा है। ऐसे में जब तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग से पत्रिका ने इस प्रकरण पर बात की तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह एक गिरोह है, जो कि भ्रम फैलाने का काम कर रहा है। आगामी समय में इन्हें जबाव मिल जाएगा। क्योंकि सिमको को आवंटित जमीन कभी खुर्दबुर्द नहीं हो सकती है। चूंकि उसे उद्योग के रूप में ही उपयोग किया जा सकता है। ऐसे में यह भ्रम फैलाना सिर्फ एक गिरोह

लड़की की आईडी से की अश्लील चैट, वीडियो बनाकर हड़पे पैसे

Image
भरतपुर. नगर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर लड़की की फर्जी आईडी से अश्लील चैट कर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नकदी हड़पने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीसरा साथी फरार है। इनके कब्जे से पांच मोबाइल बरामद किए हैं। थाना प्रभारी हरीनारायण ने बताया कि थाने पर तैनात हैड कांस्टेबल जयसिंह ने मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें गांव कुतकपुर थाना नगर निवासी विनोद पुत्र सुखलाल जाटव बगैराह 3 जनों के खिलाफ सोशल मीडिया पर पर ऑनलाइन अश्लील चैट कर लोगों से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने खाते में रुपये डलवाने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच करते हुए गांव कुतुकपुर में दबिश दी। पुलिस ने नामजद आरोपी विनोद पुत्र सुखलाल जाटव को पकड़ लिया जबकि साथी युवक मोहित पुत्र महेश कुम्हार दो मोबाइलों को खेतों में फेंक कर भाग गया। पकड़े आरोपी ने पूछताछ में लड़की के नाम ऑनलाइन अश्लील चैट करते थे और उसकी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगते थे। बदनामी के डर से लोग ऑनलाइन ट्रांर्जेक्शन कर देते थे। ऑनलाइन पैसा राजेश पुत्र करणसिंह गुर्जर निवासी चिरावल माली के खाते में आता है। राजे

गांव की सरकार में महिलाओं का दबदबा, 17 में से 14 ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच

Image
भरतपुर/कामां. पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में सोमवार को हुए मतदान के बाद देर रात चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए। एक-दो स्थानों पर छिटपुट विवाद की स्थिति हुई, लेकिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा होने के कारण शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। रोचक बात यह है कि 17 में से 14 ग्राम पंचायतों में महिलाओं का कब्जा रहा है। मतदान केन्द्र के अन्दर मतदाताओं को मास्क लगाकर ही प्रवेश दिया गया। मतदान के प्रारम्भिक दो घंटों में 20.25 प्रतिशत ही मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे 44.10 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे 75.35 प्रतिशत रहा। शाम 5.30 बजे मतदान समाप्ति तक मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान करते हुए 87.40 प्रतिशत मतदान किया। जिला कलक्टर नथमल डिडेल व एसपी डॉ. अमनदीप कपूर ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। गढ़ीझीलपट्टी से राहिला 484 वोट, कनवाड़ा में लक्ष्मी देवी 85, पाई से नीरज 50 वोट, विलग से कम्मो बेगम 1048 वोट, सोनोखर में फूलवती 131, बौलखेड़ा से रामवती 91 वोट, नौनेरा में संता 869 वोट, बामनी में अकीला 78 वोट, खेड़ली गुमानी में चहाना 22 वोट, सतवास में बृजलाल 171 वोट, जुरहरी में पूजा 238, नौगांवा में रसीलन

पांच साल तक कहां सोती रही भाजपा, अब उनकी साजिश से हो रहा अकारण विरोध: सुभाष गर्ग

Image
भरतपुर. तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि सिमको वैगन फैक्ट्री आने वाले समय में नए रूप में नजर आएगी। कंपनी नए प्रोजेक्ट पर काम रही है। आवंटित जमीन को भला कोई कैसे खुदबुर्द कर सकता है। अब कमेटी बनाकर जांच का दावा करने वाली भाजपा 2013 में सरकार बनने के बाद कहां सोती रही। अब उनकी साजिश से ही अकारण विरोध किया जा रहा है। डॉ. गर्ग सोमवार को लुपिन फाउण्डेशन की ओर से होटल कदम्बकुंज में आयोजित नियोनेटल रेस्पीरेटर मशीन वितरण एवं चिकित्सा कर्मियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सकारात्मक माहौल बनाने से ही विकास संभव है। मेरा दावा है कि सिमको को आवंटित जमीन को खुर्दबुर्द करने का जो आरोप लगाया जा रहा है वह कोरा झूठ है। आखिर आवंटित जमीन को ऐसे खुर्दबुर्द कौन कर सकता है। मेरे कार्यकाल में एक इंच जमीन भी खुर्दबुर्द नहीं होगी। जल्द ही कुछ नया नजर आएगा। इससे शहर की जनता को भी लाभ मिलेगा। भाजपा ने इस विवाद में एंट्री कर सिर्फ दिखावा किया है। अगर विकास चाहते हैं तो सकारात्मक माहौल तैयार करें। डॉ. गर्ग ने लुपिन फाउण्डेशन की

खजाने के लालच में किले में अज्ञात जनों ने कर डाली खुदाई, वीडियो वारयल होने पर हुई जानकारी

Image
भरतपुर. बयाना थाना क्षेत्र में पहाड़ पर बने ऐतिहासिक किला स्थित तुलसी महल में अज्ञात जनों ने खजाने के लालच में खुदाई कर दी। फर्श पर खोदने से यहां गड्ढे हो गए। घटना की जानकारी सोमवार को तुलसी महल में हुई खुदाई के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर हुई। किले में बने शिव मंदिर में सोमवार को शिवभक्त गए हुए थे। यहां तुलसी महल में ताजा खुदाई के निशान देखेने पर वह चौक गए। खुदाई के फोटो व वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल कर दिए। उधर, घटना की पुरातत्व विभाग को अभी तक जानकारी नहीं हो पाई है। घटना विश्व पर्यटन दिवस वाले दिन की बताई जा रही है। गौरतलब रहे कि किले की देखरेख व सुरक्षा की जिम्मेदारी पुरातत्व विभाग की है और यहां कर्मचारी भी लगाए हुए हैं। इस घटना को लेकर पुरातत्व विभाग चुप्पी साधे हुए हैं। इस किले को लेकर इतिहासकारों ने भी खजाने का उल्लेख किया है। जिसके लालच में यहां पर अज्ञात जने पहले भी खुदाई कर चुके हैं। नपा पार्षद जितेन्द्र पटेल ने बताया कि किले के तुलसी महल में ताजा खुदाई का मामला सामने आया है। गंभीर बात ये है कि यह खुदाई विश्व पर्यटन दिवस के दिन रविवार को करने की संभावन

हथियारबंद बदमाशों ने महंत को बनाया बंधक, जेवरात व नकदी की चोरी

Image
भरतपुर. कामां कस्बा में तीर्थराज विमलकुण्ड स्थित प्राचीन चामुंडा माता मंदिर में रविवार देर रात अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने मन्दिर महंत को बंधक बना चामुंडा माता का शृंगार सहित सोने-चांदी जेवरात व नकदी को चोरी कर ले गए। जाते समय बदमाश महंत को धमका कर भाग गए। पुलिस को वारदात की सूचना सोमवार सुबह मिली, जिस पर बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। मंदिर के महंत गोविंददास ने बताया कि हथियारबंद पांच-छह हथियारबंद अज्ञात जने मंदिर में घुस आए और बंधक बनाते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बदमाशों ने मन्दिर परिसर में बने कमरे की कुंदी को तोड़कर अन्दर प्रवेश किया और उसमें बने एक और कमरे की किबाड़ तोड़कर उसमें रखे संदूक में से माता का शृंगार, चांदी का छत्र, मुकुट सहित करीब चार सौ ग्राम चांदी, सोने की चेन, अंगूठी, पचास हजार रुपए, एक मुखी रुद्राक्ष, दो मुरली आदि सामान को चोरी कर ले गए। वारदात की सूचना पर पुलिस ने सोमवार सुबह मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली और बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। मंदिर में पहले भी दो बार चोरी की वारदात हो चुकी है। भरतपुर बंद का प्रस्ताव भेजा,

सादा वर्दी में आई हरियाणा पुलिस से मारपीट, बचाव में की फायरिंग

Image
भरतपुर. सादा वर्दी में पहाड़ी थाना क्षेत्र से रविवार देर शाम डंपर को जब्त कर ले जा रही हरियाणा पुलिस से ग्रामीण डंपर छुड़ा ले गए। ग्रामीणों ने सादा वर्दी और हथियारबंद लोगों को बदमाश समझकर घेर लिया और बंधक बना लिया। सूचना पर पहाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर हरियाणा के ताबडू थाना पुलिसकर्मियों को लेकर थाने आई। इस दौरान हरियाणा पुलिस के फायरिंग करने की भी सूचना है। हालांकि, हरियाणा पुलिस ने फायरिंग से इनकार किया है। लेकिन ग्रामीणों ने तीन चले हुए कारतूस पुलिस को सौंप हैं। जानकरी के अनुसार पहाडी थाने के गांव सावलेर निवासी समसू नामक व्यक्ति ने एक साल पहले हरियाणा के सलम्बा गांव से एक डम्पर को ९ लाख ५० हजार रुपए में खरीदा था। जिसका बिक्री नामा अख्तर नामक व्यक्ति ने किया। बाद मे पता चला यह डम्पर रसीद नामक व्यक्ति का है। जिसमें कुछ रकम बकाया रह गई थी। इस मामले को लेकर ताबडू पुलिस कर्मी सीआई के साथ सादा वर्दी में पहाडी थाना क्षेत्र के गांव मंगूसका, सावलेर व सोमका आदि स्थानों पर डम्पर की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक स्थान से चालक सहित डम्पर को कब्जे में ले लिया और हरियाणा

एटीएम उखाडऩे का प्रयास, ग्राहक के आने पर भाग निकले बदमाश

Image
भरतपुर. शहर के गोवर्धन गेट के पास शनिवार रात कुछ बदमाशों ने यहां लगी एटीएम मशीन को उखाडऩे का प्रयास किया। लेकिन लोगों की आवाजाही होने पर अज्ञात जने मौके से भाग निकले। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। थाना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। अज्ञात जनों ने एटीएम की उखाडऩे से पहले यहां लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। उधर, पुलिस ने रविवार सुबह बैंक को सूचना दी जिस पर मैकेनिक ने पहुंचकर एटीएम की जांच की। इसमें कुछ संदिग्ध एटीएम से छेड़छाड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गोवर्धन गेट के पास रहने वाले दीपक गोयल ने बताया कि वह शनिवार रात करीब 12 बजे अपने मित्र के साथ गोवर्धन गेट स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से नकदी निकालने आए थे। यहां एक गाड़ी खडी थी जिसमें कुछ नकाबपोश बैठे थे। हम एटीएम में अंदर जाते तभी एटीएम में से दो और नकाबपोश बाहर दौड़कर निकले और गाड़ी में बैठ कर भाग गए। अज्ञात जनों के हाथ में हथियार जैसा कुछ नजर आ रहा था। बाद में अंदर देखा तो एटीएम से छेड़छाड़ की गई थी। दूसरे लोगों को घटना की

खेत से कंटीले तार हटाने पर दो पक्ष भिड़े, हुई फायरिंग

Image
भरतपुर. थाना गढ़ीबाजना इलाके के गांव जैसोरा में रविवार को खेत की डोल पर लगे काटों की बाड को हटाने पर चरनसिंह व हरभान पक्ष के बीच मारपीट व फायरिंग हो गई। झगड़े में दोनों पक्षों के चार जने घायल हो गए। घायलों को बयाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की बात से इनकार किया है। जबकि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग के आरोप लगाए हैं। दोनों पक्षों के बीच पहले से ही मनमुटाव होने की बात भी सामने आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी महावीरसिंह ने बताया कि चरनसिंह व हरभान पक्षों के बीच पहले से ही मनमुटाव चल रहा है। रविवार को चरनसिंह हरभान के खेत में डोल से कांटों की लगी बाड को हटाकर निकलने के बाद डोल पर वापस नहीं लगाने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। मामे ने तूल पकड़ लिया और मारपीट हो गई। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की भी खबर है। इस दौरान चरनसिंह पक्ष के महेन्द्र व गुड्डी तथा हरभान पक्ष के गिरंध व उदयभा

आज कामां की 17 पंचायतों में कोरोना को हराकर 49 हजार वोटर चुनेंगे सरपंच

Image
भरतपुर. जिले के कामां पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में सोमवार को 49 हजार 181 मतदाता सरपंच चुनेंगे। कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने भी कहा है कि वहां के वोटर कोरोना को हराकर सरपंच चुनेंगे। रविवार को महारानी श्री जया कॉलेज परिसर से पंचायतीराज संस्थाओं (पंच एवं सरपंच) पद के आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण में पंचायत समिति कामां की 17 ग्राम पंचायतों हेतु मतदान दलों की रवानगी से पूर्व मतदानकर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान सम्बोधित किया। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण का मतदान सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक तथा उसके तत्काल पश्चात मतगणना सम्पन्न होगी। पंचायत समिति कामां 17 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनावों में 49 हजार 181 मतदाता मतदान करेंगे, इनमें 26 हजार 388 पुरुष तथा 22 हजार 792 महिला मतदाता शामिल हैं। ऐंचवाड़ा में चार, अकाता में आठ, बामनी में पांच, भंडारा में छह, बौलखेड़ा में सात, झीलपट्टी में पांच, जुरहरी में छह, कनवाड़ा में तीन, खेड़ली गुमानी में छह, लेवडा में तीन, नौंगावा में आठ, नौनेरा में छह, पाई

वोटर से बोला बीएलओ...पांच साल दबाकर कमाई करना, बनवा दूंगा मैट

Image
भरतपुर. जिले के कामां व नगर पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित सरपंच व पंच पद के चुनाव को लेकर अब विवाद भी सामने आ रहे हैं। शनिवार को एक बीएलओ का ऑडियो वायरल होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी नथमल डिडेल ने उसे निलंबित कर दिया है। मामला ग्राम पंचायत सौनोखर के सरपंच पद के चुनाव से जुड़ा हुआ था। जहां बीएलओ की ओर से एक मतदाता को फोन कर प्रलोभन दिया जा रहा था। ग्राम पंचायत सौनोखर में गुरीरा, दांदेड़ा, सबलगढ़ गांव शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी नथमल डिडेल ने राजस्थान असैनिक सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए शिवराम यादव, अध्यापक (बीएलओ), राउमावि सोनोखर को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया है। निलम्बन काल में यादव का मुख्यालय उपखण्ड अधिकारी कार्यालय भरतपुर रहेगा एवं निलम्बन अवधि में नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। बीएलओ यादव को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, कामां की ओर से पंचायत चुनाव (सितम्बर-अक्टूबर) 2020 में नियंत्रण कक्ष पर कार्यरत चुनाव संबंधी गतिविधि में भाग लेने एवं ऑडियो कंटेंट के आधार पर प्रथम दृष्टया आच

नए बिल से दूर होंगे उपभोक्ताओं के भ्रम, सभी सूचनाएं होगी उपलब्ध

Image
भरतपुर. बीईएसएल ने बिजली के बिल की गणना को लेकर उपभोक्ताओं में हो रही भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए नई पहल के तहत बिल का नया प्रारूप तैयार किया है। नए बिल में उपभोक्ता अपने बिजली के उपयोग के साथ विभिन्न शुल्कों के बारे में स्पष्ट रूप से समझ सकेंगे। नए बिलों का वितरण शुरू कर दिया गया है। बिल राशि ऑनलाइन जमा कराने के लिए पहली बार बिल में बार कोड भी दिया गया है। बीईएसएल के सीओओ जयन्त राय चौधरी ने बताया कि बिल के नए प्रारूप में अब बिजली के उपयोग की गणना विस्तृत रूप से की गई है। अब इस बिल में उपभोक्ताओं को राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग की ओर से जारी यूनिट स्लेब के अनुसार बिजली उपयोग की गणना व राशि अलग-अलग बताई गई है। इससे उपभोक्ताओं को यह जानकारी मिल सकेगी कि उसके बिजली उपयोग की गणना किस तरह की गई है। इसी तरह स्थाई शुल्क की गणना के लिए यह जानकारी दी गई है कि उपभोक्ता ने पिछले साल मासिक औसत कितना बिजली उपयोग किया। चूंकि स्थाई शुल्क की गणना पिछले साल के मासिक औसत उपयोग के आधार पर की जाती है। फ्यूल चार्ज कब का व कितना लिया जा रहा है, इसकी जानकारी भी बिल में दर्शाई गई है। विद्युत शुल्क

केन्द्रीय कारागार में फिर से मिले 6 मोबाइल फोन व चार्जर

Image
भरतपुर. केन्द्रीय कारागार सेवर में मोबाइल व प्रतिबंधित सामग्री थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर जांच में यहां बैरक के पास 6 मोबाइल व चार्जर समेत अन्य सामान मिला। पुलिस ने सामान को जब्त कर मुकदमा दर्ज किया है। इन दिनों सेवर पुलिस केन्द्रीय कारागार में आएदिन मिल रहे मोबाइल की घटनाओं को लेकर खासी सतर्क बनी हुई है। थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि एसपी डॉ.अमनदीप सिंह कपूर ने जेल पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए हैं। इसी के तहत शुक्रवार को जेल प्रशासन से संदिग्ध सामग्री मिलने की सूचना मिली। जिस पर वह जेल पहुंचे और कारागार की तलाशी ली। बताया कि उपकारापाल गिर्राजप्रसाद व महा मुख्य प्रहरी अजय सिंह कारागार के वार्ड संख्या 13 के पास डण्डा राउण्ड ले रहे थे। इस दौरान हरे रंग के जुर्राब के तीन बण्डल पड़े मिले थे, जिन्हें कब्जे में लिया। जांच करने पर जुर्राब में 6 मोबाइल, डबल सिम, 5 चार्जर व 5 ईयर फोन को जब्त किया है। मामले में दी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सरपंच प्रत्याशी के समर्थन में बीएलओ का ऑडियो वायरल कामां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सौनोखर में सरपंच पद प्रत्याशी के समर्थन

चरित्र पर संदेह के चलते की हत्या, पुलिस चौकी पर जाकर बोला- मैंने पत्नी को मार डाला

Image
भरतपुर. थाना उद्योगनगर अंतर्गत गांव गुनसारा में शनिवार सुबह एक व्यक्ति ने पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी बाइक से गांव की पुलिस चौकी पर पहुंचा और पुलिस स्टाफ से बोला, उसने पत्नी की हत्या कर दी है और शव कमरे में पड़ा है। यह सुनकर एक बारगी स्टाफ चौक गया। चौकी पुलिस ने थाने पर सूचना दी और आरोपी को हिरासत में लेकर घटना स्थल की जांच की। आरोपी के घर पर उसकी पत्नी मृत पड़ी मिली जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। घटना की सूचना पर पीहर पक्ष के लोग अस्पताल पहुंच गए लेकिन शाम तक मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। मृतका की छोटी बहन भी इस घर में देवर के लिए ब्याही है। देवर फौज में है। वारदात के समय मृतका के दोनों बच्चे घर पर ही थे लेकिन परिजनों ने लोगों से बात करने से रोक दिया। उधर, ससुराल पक्ष के लोगों ने मृतका को दिमागी रूप से कमजोर और आएदिन झगड़ा करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार गांव गुनसारा निवासी छीतर सिंह जाट पुत्र मेहन्दीलाल का सुबह के समय घर पर पत्नी दीपा (34) से किसी बात को लेकर झगड़ा हो

सेवर जेल में हिस्ट्रीशीटर के इशारे में मैस में मिलता है होटल का खाना

Image
भरतपुर. पिछले करीब दो साल से विवादों के कारण सुर्खियों में आए सेवर केंद्रीय कारागार में अब नया खुलासा हुआ है। जेल में मोटी रकम लेकर बंदियों को सुविधाएं देने के दर्जनों मामले सामने आने के बाद अब पता चला है कि जेल में मैस का ठेका भी एक हिस्ट्रीशीटर को दिया गया है। इस मैस में होटल में मिलने वाली तमाम सब्जियां व हाई प्रोफाइल खाना महंगे दामों में आसानी से दिया जाता है। यह खुद उपकारापाल उपकारागृह बेंगू हाल अटैचमेंट केंद्रीय कारागृह भंवरसिंह कानावत ने दावा किया है। उल्लेखनीय है कि करीब तीन-चार महीने से सेवर जेल में कभी अवैध वसूली को लेकर बंदी से मारपीट तो कभी बंदियों को नशीला पदार्थ पहुंचाने के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले एक मामला बंदियों को मोबाइल से लेकर हर सामान महंगे दामों में उपलब्ध कराने का मामला भी सामने आया था। इस पर प्रकरण की जांच भी कराई गई थी। स्वैच्छिक सेवानिवृति के आवेदन में यह लिखा... यह खुद उपकारापाल उपकारागृह बेंगू हाल अटैचमेंट केंद्रीय कारागृह भंवरसिंह कानावत ने स्वैच्छिक सेवानिवृत के आदेश प्रदान करने के लिए भी महानिदेशक एवं महानिरीक्षक कारागार राजस्थान को आवेदन क

चालक और लोहागढ़ डिपो के मुख्य प्रबंधक को 10 हजार की रिश्वत लेेते पकड़ा

Image
भरतपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार दोपहर लोहागढ़ डिपो के मुख्य प्रबंधक और उसके बोलेरो चालक को रंगे हाथ दस हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। रिश्वत राशि डिपो के परिचालक से उसे अलवर-भरतपुर मार्ग से नहीं हटाने और बस की चैकिंग नहीं करने की एवज में ली थी। रिश्वत की राशि मुख्य प्रबंधक के गाड़ी चालक ने ली थी और राशि लेकर वह गाड़ी में सवार हो रहा था, इस दौरान एसीबी ने कार्रवाई कर गाड़ी में सवार मुख्य प्रबंधक और चालक को पकड़ कर रिश्वत राशि बरामद कर ली। एसीबी दोनों को पूछताछ के लिए डिपो के सामने अटलबंध पुलिस थाने ले गई। अचानक हुई कार्रवाई से रोडवेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। एसीबी एएसपी महेश मीणा ने बताया कि लोहागढ़ डिपो के परिचालक परिवादी विजय कुमार सैन निवासी लादिया मोहल्ला अलवर ने 24 सितम्बर को एसीबी चौकी पर शिकायत दी थी। जिसमें लोहागढ़ डिपो के मुख्य प्रबंधक भंवरअली निवासी लाम्बा थाना बगड जिला झुन्झूनू के अपने चालक बेगराज जाट निवासी गांधीबड़ी जिला हनुमानगढ़ के जरिए अलवर-भरतपुर रुट पर चलने और फ्लाइंग द्वारा गाड़ी की जांच नहीं करने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग

अवैध बजरी का भण्डारण करने पर तीन जने गिरफ्तार, मची खलबली

Image
भरतपुर. सेवर थाना पुलिस ने अवैध बजरी का भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही भारी मात्रा अवैध बजरी भी जब्त की है। अवैध बजरी चंबल की बताई जा रही है। गौरतलब रहे कि पत्रिका लगातार अवैध बजरी परिवहन और स्टॉक करने को लेकर खबरें प्रकाशित कर रहा है। लगातार खबरों के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में दिखा और भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार पुलिस ने अब अवैध बजरी का भंडारण करने वालों पर भी नकेल कसना शुरू कर दिया है। चंबल से अवैध तरीके से लाई जा रही बजरी और उसका भंडारण करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ गुरुवार को सेवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में अवैध तरीके से स्टॉक कर रखी गई बजरी को भी जब्त किया है। थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि जिले में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इसके तहत गुरुवार को खान विभाग के साथ मिलकर शहर की बाबा बिल्डिंग मैटेरियल, हरि बिल्डिंग मैटेरियल और ओम बिल्डिंग मैटेरियल पर छापामार कार्रवाई की गई। जहां चम्बल बजरी का भारी मात्रा में अवैध भंडारण प

नगर में 17 ग्राम पंचायतों में 142 प्रत्याशी मैदान में डटे, प्रथम चरण में कामां में होगा मतदान

Image
भरतपुर. पंचायतीराज संस्थाएं पंच एवं सरपंच पद पर आम चुनाव 2020 के द्वितीय चरण में पंचायत समिति नगर की 17 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए बुधवार को 142 नाम निर्देशन पत्र भरे गए। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत नथमल डिडेल ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के लिए आरओ एवं एआरओ की ओर से बुधवार को 17 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 142 नामांकन पत्र भरे गए। उन्होंने बताया कि मानौता कलां में नौ, मुंढेरा में 12, आलमशाह में 10, उड़कीदल्ला में 13, ककराला में पांच, रायपुर सुकेती में छह, बेर्रू में 10, जयश्री में चार, पुनाय में सात, नांगल में पांच, डाबक में सात, बेला में 11, सिंहावली में आठ, तेस्की में 18, बांसबुर्जा में चार, खोहरी में नौ, जलालपुर में चार प्रत्याशी मैदान में रहे हैं। प्रथम चरण की पंचायत समिति कामां 17 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनावों में 49 हजार 181 मतदाता मतदान करेंगे इनमें 26 हजार 388 पुरूष तथा 22 हजार 792 महिला मतदाता शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी नथमल डिडेल ने बताया कि ग्राम पंचायत ऐंचवाडा में तीन हजार 552 मतदाताओं में से 1 हजार 932 पुरुष तथा एक हजार 620 महिला मतदाता, ग्

ब्लेकमेलर कौन...भरतपुर के नाम से काम लेकर कोलकाता में क्यों करा रहे वैगन निर्माण

Image
भरतपुर. पिछले दिनों राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की ओर से सिमको बचाओ संघर्ष समिति के आंदोलन को लेकर ब्लेकमेलर कहने के मामले के बाद अब पदाधिकारियों ने बुधवार को निशाना साधा है। समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉफ्रेंस कर आरोप लगाया कि मंत्री को चाहिए कि वह नाम लेकर ब्लेकमेलर का नाम उजागर करें। इसके लिए लक्ष्मण मंदिर पर वह आम जनता के बीच बैठक करने को भी तैयार है, अन्यथा माफी मांगी जाए। जिन्हें वह ब्लेकमेलर कह रहे हैं वो सभी आमजन के बीच सिमको के मामले को लेकर साक्ष्यों के साथ बहस करने को भी तैयार है। सामाजिक कार्यकर्ता गिरधारी तिवारी ने कहा कि यह जानना चाहते हैं कि जब फैक्ट्री को चलाना चाहते हैं तो सिमको के दोनों स्कूलों के भवनों को जर्जर बताकर क्यों तोड़ा गया। स्कूल के खेल मैदान को क्यों जगह-जगह से खोदा गया। क्वार्टरों को क्यों तोड़ा गया। फैक्ट्री में से स्थानीय मजदूरों को क्यों निकाला गया। ब्लेकमेलर तो यहां के तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी हैं तैनात किए गए हैं। सिमको के पूर्व मजदूरों का भुगतान क्यों नहीं किया गया। पांच मार्च 2008 के समझौते के अनुसार 2008 से लेकर 2020 तक 1758 मजदूरों को

बाजरे के खेत में मिला महिला का शव, सिर और धड़ अलग-अलग पड़े थे

Image
भरतपुर। जिले के बयाना थाना क्षेत्र में बाजरे के खेत में एक महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई। खेत में मृतका का सिर और धड़ अलग-अलग जगह व कपड़े इधर-उधर पड़े थे। मृतका की पहचान भुसावर थाने के दीवली गांव निवासी अंगूरी के रूप में हुई है। बृहस्पतिवार सुबह भरतपुर स्टेट हाईवे पर सालाबाद-अगावली गांव के बीच स्थित खेत में बाजरा काटने पहुंचे लोगों ने शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां लोगों की भीड़ जमा थी। पुलिस ने खेत में जाकर देखा तो एक महिला का शव पड़ा था जो कि पूरी तरह खराब हो चुका था। उसका शव और धड़ अलग-अलग था। जांच के दौरान पुलिस को महिला के शव के पास कपड़ों में एक बैंक पासबुक मिली, जिसमें अंगूरी निवासी दीवली, पति का नाम कुंदन लिखा हुआ था। उसी के आधार पर महिला की पहचान हुई। पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला की किसी दूसरी जगह हत्या कर शव यहां फेंका गया है। पुलिस ने बताया कि मृतका की तीन लड़कियों का विवाह बयाना थाना क्षेत्र के गांव मिलकपुर में हुआ है। करीब 7 से 8 दिन पहले महिला अपनी बेटियों के यहां मिलने आई थी। source https://www.patrika.co

हथकढ़ शराब की फैक्ट्रियों पर कार्रवाई, हजारों लीटर शराब व वॉश की नष्ट

Image
भरतपुर. जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव सहसन व बमनवाडी के जंगल में अवैध तरीके से संचालित हथकढ़ शराब की दो फैक्ट्रियों पर पुलिस ने कामां सीओ प्रदीप यादव के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई अवैध शराब बरामद की है। इसके अलावा वॉश व भट्टियों को नष्ट कराया। हालांकि, मौके से आरोपी भाग निकले। उधर, गोपालगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध शराब के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब के खिलाफ पंचायत चुनाव को लेकर कार्रवाई मानी जा रही है। जिलेभर में एक साथ की गई है। सीओ प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि कई दिनों से जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव सहसन व बमनवाडी के जंगलों में अवैध हथकढ़ शराब निर्माण की फैक्ट्रियों संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। बुधवार को सूचना मिली कि गांव सहसन निवासी कुछ अवैध हथकढ़ शराब मापिुया सहसन व बमनवाडी में खेतों की तरफ अवैध हथकढ़ शराब निर्माण की फैक्ट्रियों में भारी मात्रा में शराब का निर्माण कर रहे हैं। सूचना पर सर्किल पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान आरोपी खड़ी ज्वार-बाजरे की फसल का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने मौके से करीब एक हजार लीटर निर्मित शराब व दो हज

दो बाइक और कार की भिड़ंत में एक की मौत, 8 घायल

Image
भरतपुर. भरतपुर रोड स्थित उच्चैन थाना अंतर्गत गांव नगला तोती के पास मंगवार रात दो बाइक और एक कार की भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के बाद जिला अस्पताल रैफर किया है। घटना में एक ही परिवार के छह जने शामिल हैं। इसमें तीन बच्चे शामिल हैं। हादसे की सूचना पर सीओ बयाना खींवसिंह राठौर व थाना प्रभारी रामचंद मीणा अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। हादसे में घायल संदीप निवासी गांव कोटी खेडा ने बताया कि वह अपने पिता बहादुरसिंह जो दिल्ली से भरतपुर आए थे। उन्हें बाइक से लेकर भरतपुर से गांवआ रहा था। रास्ते में गांव नगला तोती के पास उसकी बाइक से आगे एक बाइक चल रही थी। इस दौरान सामने बयाना की तरफ से आ रही एक कार से साइड लेते समय बाइक से जा भिड़ी और बाद में कार उसकी बाइक से भी टकरा कर पलट गई। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में दूसरी बाइक पर सवार भोला जाट निवासी बछामदी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पिता-पुत्र बाबूललाल व संदीप जाटव निवासी कोटी खेड़ा थाना रूदावल एवं कार सवार बहादुर, मोहित (6), दीपा, मोहनी (8), हिमांशु जाटव (4) निवासी मार्गोर

डकैती का षड्यंत्र रचते लादेन गैंग के 5 सदस्य दबोचे, एक भाग निकला

Image
भरतपुर. पुलिस ने डीग थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर डकैती का षड्यंत रच रहे विक्रम उर्फ लादेन गैंग के पांच सक्रिय सदस्यों को सोमवार रात धरदबोचा। इनके कब्जे से पुलिस ने तीन कट्टे, दस कारतूस व दो बाइक बरामद की हैं। एसपी ने बताया कि डकैती की रकम से गिरोह ऑटोमैटिक हथियार खरीद कर नामी व्यक्ति से रंगदारी वसूलने की फिराक में थे। लेकिन वारदात करने से पहले ही पांच बदमाश पकड़े गए जबकि एक साथी भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पकड़े दो बदमाश विमलेश व राहुल अलवर जिले के दो विधायकों पर फायरिंग करने के मामले जेल जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि डीग थाने के एसआई निरंजन कुमार सोमवार को गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि धाउ पेट्रोल पम्प से करीब 500 मीटर आगे नगर रोड पर एक खाली मकान के सामने दो बाइकें खड़ी हैं। मकान के बांयी ओर पेडों के पीछे खाली खेत में छिपकर कुछ बदमाश लूट का षडय़ंत्र रच रहे हैं। जिस पर पुलिस मौक्े पर पुलिस तो मकान के पास दो बाइक खड़े दिखाए दिए। मौके पर पहुंच कर देखा तो कुछ लोग बात कर थे। जिसमें एक व्यक्ति ने कहा कि विमलेश व सुनील पे

अब ड्रोन सर्वे से पता चलेगी शहर की हकीकत, उड्डयन विभाग ने दी एनओसी

Image
भरतपुर. अब शहर में कहां क्या समस्या है और किस पोल की लाइट खराब पड़ी है, किस सड़क की स्थिति खराब है, कहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है, यह सब जानकारी सिर्फ एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाएंगी। क्योंकि नागरिक उड्डयन मंत्रालय व नागरिक उड्डयन विभाग दोनों की ओर से नगर निगम को ड्रोन सर्वे कराने के लिए एनओसी जारी कर दी गई है। इसके लिए ज्योग्राफिकल इन्फॉरमेशन सिस्टम (जीआईएस) से मैपिंग की तैयारी की गई है। जयपुर की एक फर्म याशी कंसलटेंसी को ड्रोन सर्वे करने के लिए अधिकृत किया गया था।इस पर करीब 27 लाख रुपए खर्च होंगे। देश के तमाम शहरों का जीआईएस आधारित डवलपमेंट प्लान बना चुकी यह कंपनी ड्रोन सर्वे कर नगर निगम की ओर से उपलब्ध कराए गए डाटा के आधार पर अपडेट देगी। इसके लिए नगर नगर निगम ने टेंडर कर कार्यादेश भी कुछ माह पहले जारी किए थे। नगर निगम के पास उपग्रह-आधारित नेविगेशन प्रणाली ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) या फिर गूगल मैप्स उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन इस सर्वे का काम पूरा होने के बाद यह सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी। सर्वे को लेकर भरतपुर में आयुध डिपो होने के कारण स्वीकृति की आवश्यकता थी, जो कि अब जारी हो चुकी

लॉकडाउन में बिगड़ी परिवार की आर्थिक हालत, कमाने निकल गया था 15 वर्षीय रेहान

Image
भरतपुर. प्रतापनगर कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय रेहान शर्मा के लापता होने की कहानी ने हर आदमी को झकझोर कर रख दिया। क्योंकि वह लॉकडाउन के कारण घर की आर्थिक हालत खराब होने पर कमाने के लिए ही घर छोड़कर निकल गया था। वह मथुरा में एक ढाबे पर कैश काउंटर संभाल रहा था। यहां उसका वेतन भी पांच हजार रुपए प्रतिमाह व रहना-खाना तय हुआ था। उसके परिजन तलाश कर रहे थे। सोमवार को रेहान के फूफा हरगोविंद मिश्रा उसकी तलाश करते हुए वहां पहुंच गए। उल्लेखनीय है कि कोतवाली थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी रिपोर्ट में मनोज कुमार शर्मा पुत्र रामशरण शर्मा निवासी प्रताप कॉलोनी ने बताया था कि पांच सितंबर को दोपहर करीब एक बजे उसका बेटा रेहान घर से निकल गया था। फुटेज में वह कुम्हेर गेट से ऑटो से रेलवे स्टेशन से पहुंचना पाया गया था। इस प्रकरण को लेकर राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भी एसपी को निर्देश दिए थे। साथ ही व्यापार महासंघ ने भी ज्ञापन दिए थे। दोपहर करीब तीन बजे बालक रेहान शर्मा को साथ लेकर उसके फूफा हरगोविंद मिश्रा प्रताप नगर कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचे। जहां बेटे को देखकर उसकी मां सीमा शर्मा व पिता मनोज शर्मा, बहन जान्हव

अपह्रत पूर्व सरपंच को पुलिस ने किया दस्तयाब, सड़क पर छोड़ गए आरोपी

Image
भरतपुर. दो दिन पहले अपहरण हुए सीकरी थाना क्षेत्र के गांव सिंहावली के पूर्व सरपंच आविद को आखिरकार पुलिस ने सोमवार रात दस्तयाब कर लिया। पुलिस उसे रात करीब नौ बजे सीकरी थाने लेकर पहुंची। सूत्रों के अनुसार आविद को परिजनों के बताए जा रहे स्थान सहसन से ही दस्तयाब किया है। हालांकि, पुलिस इस मामले में अभी ज्यादा बोलने से कतरा रही है। इससे पहले दूसरे दिन भी पूर्व सरपंच के परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस थाने के गेट पर धरना देकर थाने का घेराव करने की चेतावनी दी थी। गौरतलब रहे कि पुलिस आपसी रिश्तेदारी में हुए विवाद के चलते उसे ले जाना बता रही थी। जबकि परिजन इसको पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल नहीं हो, इसकी वजह से अपहरण करने का आरोप लगाया है। मामले में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। गौरतलब है कि 19 सितंबर की रात करीब आठ बजे गांव किशनपुरा से प्रचार कर लौट रहे गांव सिंहावली निवासी पूर्व सरपंच आविद खान का कुछ हथियार बन्द लोग अपहरण कर ले गए थे। एएसपी डीग बुगलाल मीणा ने बताया कि सर्किल पुलिस जाब्ते के साथ गांव सहसन में दबिश दी। जिस पर आरोपी उसे सड़क पर छोड़कर भाग गए। पूर्व सरपंच आविद ने आरोप लगाया कि हाकम, ल

बजरी माफिया ने थाना प्रभारी व पुलिस जीप पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास, फायरिंग कर किया बचाव

Image
भरतपुर. धौलपुर-रूपवास मार्ग स्थित गांव नगला शीशम के निकट बजरी माफिया ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी। सोमवार सुबह पुलिस ने बॉर्डर के पास बैरिकेटिंग लगाकर बजरी माफिया को रोकना चाहा। लेकिन बजरी माफिया के लोगों ने थाना प्रभारी हुकम सिंह शेखावत व पुलिस जीप पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने बचाव में फायरिंग कर स्वयं की जान बचाई। इसके बाद बजरी माफिया के लोग ट्रेक्टर-ट्रॉली दौड़ते और फायरिंग करते हुए दूसरी तरफ भाग गए और आगे जाकर बजरी सड़क पर फैला कर वापस धौलपुर की तरफ निकल गए। उधर, शाम को बयाना सीओ ने इलाके का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार अलसुबह करीब ५ बजे पुलिस को जानकारी मिली कि धौलपुर की ओर कुछ बजरी माफिया के लोग ट्रेक्टर-ट्रॉली में अवैध चंबल बजरी लादकर भरतपुर की ओर जा रहे हैं। रूपवास मार्ग स्थित घाटौली के निकट नगला शीशम पर पुलिस ने नाकाबंदी की। नाकाबंदी देख बजरी लदे ४ ट्रेक्टर ट्रॉली गांव कारई की ओर मुड़ गए। जिस पर थाना प्रभारी ने घाटौली चौकी प्रभारी अमीरचंद व जाब्ते को बाइक से ट्रेक्टर ट्रॉलियों का पीछा करने के लिए कहा। साथ ही दूसरे रास्तों पर नाकाबंदी कर दी। पीछा क

कुछ ब्लेकमेलर डरा धमका कर बंद कराना चाहते हैं सिमको फैक्ट्री

Image
भरतपुर. पिछले करीब दो महीने जिस सिमको वैगन फैक्ट्री को लेकर आए दिन विवाद हो रहा था, उस मामले को लेकर पहली बार तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बयान दिया। रविवार को खुद के निवास पर जनसुनवाई के दौरान एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि अगर कोई भी औद्योगिक इकाई बंद हो जाती है तो उसको आवंटित भूमि का अधिग्रहण सरकार की ओर से कर लिया जाता है। जिस तरह डालमिया डेयरी का हुआ है। स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कुछ ब्लेकमेलर भरतपुर के औद्योगिक व व्यापार के वातावरण को खत्म करना चाहते हैं, प्रदूषित करना चाहते हैं। जिस तरह सिमको, डालमिया डेयरी बंद हो गई। उसको लेकर यही प्रयास है कि यही सिमको प्रबंधन नई यूनिट बनाए, यहां पर ही निवेश करे, लेकिन कुछ ब्लेकमेलर डराकर, धमका कर, अनावश्यक चीजों को लेकर हल्ला मचा रहे हैं, उनका मकसद है कि किसी भी तरह से यह फैक्ट्री बंद हो जाए। मैं यह भी बता देना चाहता हूं कि चाहे मुझे कोई भी राजनैतिक कीमत चुकानी पड़ जाए, मेरा प्रयास रहेगा कि सिमको का जो भी मालिक है वह यहां पर और फैक्ट्री लगाए। औद्योगिक वातावरण बने, जो बेरोजगार युवा घूम रहे हैं

देर से ही सही पर घना में आया 485 एमसीएफटी पानी, विंटर सीजन बचा

Image
भरतपुर. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के लिए किसी समय पर पांचना का पानी जीवनदायनी से कम नहंी होता था लेकिन अब उसकी भूमिका गोवर्धन कैनाल ने संभाल ली है। जल संकट से गुजर रहे विश्व प्रसिद्ध पक्षियों की दुनिया घना को गोवर्धन कैनाल ने फिर से राहत दी है। कैनाल अभी तक करीब 485 एमसीएफटी से अधिक पानी मिल चुका है जो घना के लिए किसी अमृत से कम नहीं है। हालांकि, अभी भी कैनाल से पानी की आवाक जारी है और इसके 550 से अधिक आने की संभावना है। जो कि पार्क की प्रति सीजन की जरुरत के मुताबिक है। उद्यान को हर साल विंटर सीजन के लिए करीब 550 एमसीएफटी पानी की आवश्यकता होती है। लेकिन इस बार मानसून के दगा दे जाने से घना में पानी का संकट बना हुआ था। थोड़ा बहुत जो पानी वन्यजीव के लिए मिल रहा था वह चंबल लिफ्ट परियोजना से था। लेकिन अगस्त के अंतिम दिनों में एनसीआर इलाके में हुई बरसात का घना को लाभ मिला है। एनसीआर में बरसात होने से गोवर्धन कैनाल में पानी आ गया, जो घना पहुंचा। हालांकि, अधिकारी पानी को देरी से आना बता रहे हैं लेकिन उसके बाद भी आगामी विंटर सीजन को बचाए रखने के लिए यह बेहद जरुरी था। बीच में पानी की कमी के चल

ग्रामीणों के शोर मचाने पर भाग निकले बदमाश, जाते समय छोड़ गए कार

Image
भरतपुर. पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव गाजूका में शनिवार रात उमर नामक व्यक्ति के घर वारदात की फिराक में कुछ हथियारबंद बदमाश घुस आए। लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह भाग निकले। सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से भागे अज्ञात जनों में से एक को धरदबोचा। पकड़े शख्स से पुलिस ने एक अवैध ३१५ बोर का कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किए है। वहीं, बदमाश भागते समय अपनी कार को भी छोड़ गए जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है। पकड़े आरोपी ने बकरी चोरी करने के लिए आना बताया है। जानकारी के अनुसार चालक सहित पांच हथियारबंद बदमाश बीती रात कार से गाजूका मार्ग स्थित उमर के घर में वारदात करने की फिराक में थे। इस दौरान गांव के कुछ लोग कटी लकडिय़ां घर ला रहे थे। उनके शोर मचाने पर बदमाश कार में बैठ गंगोरा की ओर भाग निकले। ग्रामीणों ने पीछा कर बदमाशों को गंगोरा में घेर लिया। ग्रामीणों की पूछताछ में बदमाशों ने अपने आस-पास के गांवों में रिश्तेदारी होने का विश्वास दिलाया। इस बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले चार बदमाश चकमा देकर भाग निकले। जबकि पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से खोह थाने के गांव करमूका भिय

पुलिस को नहीं व्यापारियों की परवाह, विरोध में किया प्रदर्शन

Image
भरतपुर. पिछले करीब एक माह से व्यापारियों की ओर से पुलिस के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। इसके बाद अभी तक कोई परिणाम नहीं निकल सका है। जिला व्यापार महासंघ संघर्ष समिति की ओर से आंदोलन के तहत शनिवार को चौबुर्जा चौराहे पर पुलिस का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में चौबुर्जा स्थित ढाबा मालिक को कोतवाली थाने के हवालात में अद्र्धनग्न अवस्था में बंद करने, उद्योगनगर थाने में सिमको नेताओं के साथ अभद्रता करने व रेहान शर्मा अपहरण केस में पुलिस के कोई कार्रवाई नहीं होने पर रोष व्यक्त किया गया। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल, संघर्ष समिति संयोजक भगवानदास बंसल, समाजसेवी गिरधारी तिवारी के नेतृत्व में व्यापारियों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए। जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि व्यापारियेां को आन्दोलन शुरू किए कई दिन बीत गए हैं लेकिन प्रशासन व पुलिस के सिर पर जूं तक नहीं रेंग रही है। गिरधारी तिवारी ने कहा कि भरतपुर में पुलिस व प्रशासन ने जो अनैतिक व्यवहार आमजन के साथ किया है वह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सिमको संघर्ष समिति के सदस्यों

जहां पौधारोपण कर खनन रोकने का दावा, वहां धड़ल्ले होता मिला अवैध खनन

Image
भरतपुर/पहाड़ी. वन विभाग के अधिकारियों का हर बार बड़ा झूठ पकड़ा जा रहा है। जहां वन विभाग की ओर से पौधारोपण करने व रास्तों को काटने के साथ ही खाई खोदकर अवैध खनन रोकने का दावा किया था, अब उन्हीं स्थानों पर विभाग झूठा साबित हो रहा है। बृजांचल के वन संरक्षित पहाड़ों पर वन विभाग के रिकार्ड में लाखों रुपए की लागत से पौधारोपण दिखा रखा है, लेकिन मौके पर शनिवार को सुनेहरा के पहाड़ में अवैध खनन होता मिला है। इसकी शिकायत हरिबोल बाबा ने कामां दौरे पर आए जिला कलेक्टर डॉ. नथमल डिडेल से फोन पर की तो लिखित में मुख्यमंत्री के नाम उपखण्डाधिकारी पहाड़ी को शिकायती पत्र सौंपा है। कामां में वन विभाग सुनेहरा के प्रतिबंधित पहाड़ में गत वर्ष पौधारोपण करना बता रहा है वहीं खनन रोकने के लिए मौके पर खोदी गई खाई, कटे रास्ते मौके पर अवैध खनन नहीं होने का दावा कर रहा है। वहीं शनिवार को निजी वन सुरक्षा दल के मौके पर पहुंचने पर खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। दल को देखकर खनन माफिया खनन के पत्थरों को मौके पर पटक कर फरार हो गए। खनन माफियाओं ने मौके पर काटे गए रास्तों को भरकर दुरस्त कर दिया है। इसमें से खनन से भरे वाहनो

दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते फर्जी अभ्यर्थी व सहयोगी पकड़ा, 1.50 लाख में हुआ था सौदा

Image
भरतपुर. पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड (तृतीय) की शनिवार दोपहर हुई परीक्षा में एसओजी व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर फर्जी अभ्यर्थी व उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। फर्जी अभ्यर्थी के बारे में एसओजी के पास पहले से इनपुट था जिस पर सीओ (शहर) सतीश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने परीक्षा समाप्त होने के बाद कार्रवाई कर सेंटर से फर्जी अभ्यर्थी व उसके सहयोगी को पकड़ लिया। पुलिस दोनों को कोतवाली थाने ले गई, जहां पर एसओजी पूछताछ करने में जुटी है। सीओ वर्मा ने बताया कि जयपुर एसओजी से सूचना मिली कि शहर में पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड तृतीय की परीक्षा में एक फर्जी अभ्यर्थी दूसरे के स्थान पर परीक्षा में शामिल हो रहा है। जिस पर एसओजी के सीआई पुष्पेन्द्र सिंह, कोतवाली प्रभारी कैलाश, प्रशिक्षु एएसपी सुमित ने मय पुलिस टीम के साथ शहर में परीक्षा केन्द्रों को खंगाला। पहले आदर्श मंदिर स्कूल के परीक्षा केन्द्र पर होने की जानकारी पर जांच की लेकिन वह कोई नहीं मिला। इसके बाद शहर के नमक कटारा स्थित सुरजीत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक परीक्षार्थी पर शक हुआ। परीक्षा शुरू होने की वजह से टीम ने कार्